सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे चंबा के अमन ठाकुर युगांडा पूर्वी अफ्रीका में दिखाएंगे अपना हुनर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने। प्रदेश के लिए गर्व की बात।

 अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे चंबा के अमन ठाकुर   युगांडा पूर्वी अफ्रीका में दिखाएंगे अपना हुनर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने। प्रदेश के लिए गर्व की बात।  चंबा। जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी अमन शर्मा का चयन अंतरराष्ट्रीय पैरा  बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए युगांडा पूर्वी अफ्रीका के लिए हुआ है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक युगांडा की राजधानी कंपाला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक वह महासचिव अजय शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि अमन के चयन होने से जिला चंबा में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। अमन ठाकुर चंबा के रूनेगा गांव लुडू पंचायत के रहने वाले है। उनके पिता शिमला में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज में कार्यरत है। अमन जब 18 वर्ष का था  तब खेलते खेलते गिर गया था।  जिसके कारण उसके पैर में गहरी चोटे आ गई जिसके कारण पीजीआई में उसका मेजर ऑपरेशन करना पड़ा। और 2 साल बेड रेस्ट के बाद अमन ने दोबारा से बैडमिंटन खेलना शुरू किया और आज वो अंत

*रेड क्रॉस सोसाइटी चम्बा व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा सिविल अस्पताल बाथरी में रक्त दान शिवर का आयोजन

*रेड क्रॉस सोसाइटी चम्बा व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा सिविल अस्पताल बाथरी में  रक्त दान शिवर का आयोजन  *रेड क्रॉस सोसाइटी चम्बा व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा सिविल अस्पताल बाथरी में  रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया जिसमे  बाथरी , देवीदेहरा , बग्गी , डलहौज़ी , बनीखेत , गोली , दरड़ा , पुखरी , नागली , पद्दर के लोगो ने रक्तदान  किया इस रक्तदान शिविर  में 58 लोगो ने  रक्त दान किया जिसमे विशेष तोर पर 4 महिलाओ ने रक्त दान किया |  इस सफल रक्तदान शिविर के लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया  ने सचिव रेड क्रॉस चंबा नीना सहगल , योगेश कुमार लैब टेक्नीशियन, सोनू,  चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी डॉ. पुनीत पराशर , ब्लड बैंक चम्बा की टीम सुनील , काका, अंकिता, प्रदीप, हिमांशु, सुरेश , प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्य हरी पंडित , अंजलि , दिलावर व् सभी रक्तदाताओ का आभार व् धन्यवाद् किया |*

देहरा से कमलेश ठाकुर को भारी बहुमत :- राजीव राणा देहरा के विकास मे लगेंगे चार चाँद

देहरा से कमलेश ठाकुर को भारी बहुमत :- राजीव राणा   देहरा के विकास मे लगेंगे चार चाँद  कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व प्रभारी देहरा विधानसभा राजीव राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के लिये बीहन वार्ड मे नुक्कड़ सभा द्वारा व डोर टू डोर वोट मांगे, राजीव राणा ने कहा कि देहरा की जनता का अपनी बेटी कमलेश ठाकुर के प्रति प्यार और जो आस्था जताई है, उसे देख कर ये पुख्ता हो चूका है, कि देहरा से प्रत्याशी कमलेश ठाकुर भारी बहुमत से विजयी होंगे। राजीव राणा ने कहा कि एक तरफ जहाँ आम जनता की सरकार सुख की सरकार के जनहित के कार्य हों जैसे ओल्ड पेंशन योजना, प्यारी बहना सम्मान निधि 1500 ₹ की, आपदा मे 4500 करोड़, और यहीं नहीं देहरा को एस पी जिला करना, करोडो की लागत का चिड़िया घर, आदि का काम ये साबित करता है कि ये कांग्रेस की सुक्खू सरकार आम जनमानस की सरकार है,और प्रत्याशी कमेटी कमलेश ठाकुर की जीत के उपरांत देहरा के विकास मे चार चाँद लगेंगे लेकिन अगर देहरा की ही बात करें तो आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर होशियार सिंह को जनता ने पांच बर्ष चुन कर भेजा था, लेकिन उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के चलते देहर

पंचायत प्रधान की गुंडागर्दी के आगे विभाग भी हुआ लाचार

 पंचायत प्रधान की गुंडागर्दी के आगे विभाग भी  हुआ लाचार   मामला ग्राम पंचायत लोहारा का है। दिसंबर 2020 में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे। जिसमें प्रधान पद के जो उम्मीदवार थे सभी ने अपने,अपने शपथ  पत्र में चुनाव आयोग को लिखित में दीया था । कि हम में से किसी ने भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं किया है। लेकिन  उस वक्त जो प्रधान पद के उम्मीदवार चुने गए । पन्नालाल पुत्र स्वर्गीय  साऊणु राम  ने 30 ,40 साल पहले ही मुहाल रिंज में सरकारी भूमि खसरा नंबर 309 पर अवैध कब्जा करके इस पर रिहाईसी मकान और दुकान बना रखी है ।जिसका पन्नालाल ने अपने शपथ पत्र में कोई जिक्र नहीं किया है और चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देकर गुमराह किया गया । इसी दौरान इसकी कंप्लेंट वकायदा तहसील दार बल्ह को श्यामलाल और अन्य पांच लोगों द्वारा  की गई थी। लेकिन इनको क्या पता की हम फिजूल में सर खफा रहें हैं।क्योंकि पन्ना लाल का रसूख इतना है की S .D.M. तहसीलदार, कानून गो पटवारी सब प्रधान के आगे पानी भरते हैं जिसका जीता जागता प्रमाण आपके सामने है। खैर खबर पुरी पढ़ लो तभी सचाई का पता लगाया जा सकता है।  ,,और इस पर कार्यवाही करते हुए तहस

लेबर कोड निरस्त करने के लिए 17 जुलाई को मंडी में होगा प्रदर्शन आंगनवाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा, निर्माण, रेहड़ी फहड़ी मजदूरों की मांगों बारे देंगे मांगपत्र

 लेबर कोड निरस्त करने के लिए 17 जुलाई को मंडी में होगा प्रदर्शन आंगनवाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा, निर्माण, रेहड़ी फहड़ी मजदूरों की मांगों बारे देंगे मांगपत्र मंडी अजय सूर्या :- सीटू मंडी ज़िला कमेटी की बैठक आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई राज्य महासचिव प्रेम गौतम विशेष तौर पर शामिल हुए।राज्य महासचिव ने कहा कि भाजपा ने जो चार सौ पार का नारा दिया था उसे पीछे धकेलने में किसानों व मज़दूरों ने अहम भूमिका निभाई है और एनडीए को मुश्किल से बहुमत के लिए सीटें जुटानी पड़ीउनकी साम्प्रदायिक नीति को भी नकारा है ।लेक़िन फ़िर भी केंद्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  सत्ताशीन हुई सरकार ने अपनी सौ दिनों की प्राथमिकताओं में श्रम कानूनों को समाप्त करके चार श्रम सहिंताओं को लागू करने का भी निर्णय लिया है जिसके ख़िलाफ़ सीटू ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई को सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे और इन श्रम सहिंताओं को निरस्त करने की मांग की जाएगी।इस आह्वान पर मंडी में भी विरो

सेवानिवृत्ति आपसे विदाई समारोह में श्री राम सिंह उपनिदेशक के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

 सेवानिवृत्ति आपसे विदाई समारोह में श्री राम सिंह उपनिदेशक के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड   कुल्लू अजय सूर्या :- नेहरू युवा केन्द्र केलंग, लाहौल स्पीति से उपनिदेशक श्री राम सिंह जी का सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहले सभी राज्यों के अधिकारियों से ऑनलाइन माध्यम से वार्तालाप किया गया । जिसमें सभी ने सेवानिवृति आपसे शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात पूर्व राज्य निदेशक हिमाचल प्रदेश श्री सैमसन मसीह जी, पूर्व राज्य निदेशक जम्मू कश्मीर श्री विक्रम सिंह गिल एवं  उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू  डॉ  लाल सिंह और अन्य सभी ने श्री राम सिंह जी को लाहौली टोपी, खतग व समृति चिह्न  से सम्मानित किया । तथा गांव के सभी प्रिय जनों व विभागीय अधिकारियों ने श्री रामसिंह जी को खतग पहनाकर सम्मानित किया । इसके बाद श्री राम सिंह जी ने विदाई स्पीच दी और सभी को इमोशनल कर दिया।

*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एक बार फिर प्रश्नों के घेरे में: अविनाश* *विश्वविद्यालय में सामान्य विषय की परीक्षा में को नहीं बताया गया सिटिंग प्लेन : अभाविप* *विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा से पहले मानसिक रूप से किया प्रताड़ित : अविनाश*

*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एक बार फिर प्रश्नों के घेरे में: अविनाश* *विश्वविद्यालय में सामान्य विषय की परीक्षा में को नहीं बताया गया सिटिंग प्लेन : अभाविप* *विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा से पहले मानसिक रूप से किया प्रताड़ित : अविनाश* ______________________________________________ *तिथि : 29/06/2024*        अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल  प्रदेश विश्वविद्यालय  इकाई मंत्री अविनाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसी के संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई ने  कहा की विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चली हैं और विश्वविद्यालय के  परीक्षा संचालन शाखा की  आए दिन अनेक खामियां देखने को मिल रही हैं, मुख्य परीक्षा नियंत्रक भी इस विषय पर कोई सुध नहीं लेते। आज भी विश्वविद्यालय में  जेनरिक विषय की परीक्षा थी जिसमे लगभग 500 से 550 तक छात्रों ने भाग लिया। परंतु परीक्षा से पूर्व जब परीक्षार्थी परीक्षा

*कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न* *जाईका परियोजना के 29 अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण*

 *कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न* *जाईका परियोजना के 29 अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण* सुंदरनगर, 29 जून 2024। एचoपीoसीo डीoपीo (फेज-II) जाईका -ओo डीo ऐo, हमीरपुर जिला हमीरपुर द्वारा प्रायोजित  “पोषक अनाजों की खेती के माध्यम से खाद्य विविधीकरण और पोषण सुधार” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में किया गया।  कार्यक्रम के समन्वयक डॉo भारत भूषण ने बताया कि कार्यक्रम में 29 कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जाईका परियोजना में कार्यरत जिला मंडी, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, उना, शिमला ब बिलासपुर से आए हुए कृषि अधिकारियों ने भाग लियाI  प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉo प्राची ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इन्हें बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ पोषक अनाज पोषण सुधार में तथा आधुनिकतम जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के प्रबंधन में एक कारगर भोजन हैI  कार्यक्रम में डॉo भारत

*देश प्रदेश के वेटरन्स सैनिकों से बिनम्र निवदेन कि एक मंच पर भारतीय जवान किसान पार्टी का साथ दें व सहयोग और समर्थन करें- वैटरन बालक राम शर्मा*

 *देश प्रदेश के वेटरन्स सैनिकों से बिनम्र निवदेन कि एक मंच पर भारतीय जवान किसान पार्टी का साथ दें व सहयोग और समर्थन करें- वैटरन बालक राम शर्मा* *ज़रा याद करो कुर्बानी*  *जरा आंख में भर लो पानी*  *सैनिक हैं देश की ढाल और दिवार* *सबकी एक ही कहानी* *सैनिक ही होते हैं सर्वोच्च बलिदानी*  *जयहिंद जयहिंद जयहिंद*    *बिलासपुर 29 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में अपना संदेश देते हुए देश प्रदेश के वेटरन्स सैनिकों से बिनम्र निवदेन है कि अपनी समसयाओं और वैलफेयर सम्बन्धित अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एकजुट होकर सहयोग व समर्थन करें ताकि हम सब मिलकर एकजुट होकर संख्याबल के साथ अपनी ताक़त का ऐहसास करवाते हुए हमारे साथ हो रहे अन्याय भेदभाव और अन्य समस्याओं जैसे जमींनी झगड़े व सैनिक परिवारों के साथ हुए अत्याचार उनके अपनी आवाज बुलंद की जा सके मणिपुर में सैनिक फैमली से हुए जघन्य कांड या कई अन्य राज्यों में रेप केस जैसे जघन्य अपराधों का सामना करने के लिए

आज बिजली रहेगी गुल

 आज बिजली रहेगी गुल  गोहर(राकेश)सभी उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि  विद्युत उप मंडल गोहर के अंतर्गत चैल चौक,गणेश चौक, कैटलोग, Chachyot,मंडोगलु, नौ ग्राओ, नाउन ,कोट,पठान,चरखा, movi seri, फंगयार, चौकडी, स्यांज, घंयारी, बुराहटा, बस्सी, हैंडोचा, काशन, गढवार, बोन्धर, टिल्ली,बागा,कोटला 28.06.2024 को इन सभी क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे  तक एच टी लाइन का रखरखाव  व पेड़ो की कांट छांट के कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।। यह जानकारी  विद्युत उपमंडल गोहर के सहायक अभियंता ई 0हरीश शर्मा ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की ।।

पार्वती नदी के किनारे सेल्फी लेते पर्यटक महिला का पाँव फिसलने से मौत

 पार्वती नदी के किनारे सेल्फी लेते पर्यटक महिला का पाँव फिसलने से मौत  कुल्लू अजय सूर्या :- जिला कुल्लू की मनिकर्ण घाटी के कटागला में पार्बती नदी में एक महिला पर्यटक बहने का मामला सामने आया है। आजकल ब्यास व पार्वती नदी में फोटो खींचने के लिए सैलानी अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामले में मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन समय करीब 6.30 बजे शाम, पुलिस चौकी मनीकर्ण से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला पर्यटक कटागला के पास पार्वती नदी के किनारे फोटो लेते समय अचानक पांव फिसलने के कारण नदी में गिरकर बह गई। जिसकी तलाश जारी थी। जिसे आज पुलिस, रैस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों द्वारा मृतक महिला के पति अजय निवारण की मौजूदगी में सुमा-रोपा के पास पार्वती नदी के किनारे उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी शिनाख्त अजय निवारण द्वारा अपनी पत्नी कविता के रूप में की गई है। मृतक महिला की पहचान कविता पत्नी अजय निवारण नि

*जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प -डॉ प्राची*

 *जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प -डॉ प्राची* सुंदरनगर, 26 जून 2024। कृषि प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में एच०पी० डी० पी० जायका ओ० डी० ऐ० हमीरपुर द्वारा प्रायोजित " पोषक अनाजों की खेती के माध्यम से खाद्य विविधीकरण और पोषण सुधार" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में जायका परियोजना में कार्यरत जिला मंडी, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, चंबा, उना, शिमला ब बिलासपुर से आए हुए कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषि प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉ० प्राची ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इन्हें बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ पोषक अनाज पोषण सुधार में तथा आधुनिकतम जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के प्रबंधन में एक कारगर भोजन है। डॉ हितेन्दर वाइस प्रिंसिपल द्वारा मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों से भी अवगत करवायाI कार्यक्रम में डॉ० भारत भूषण व डॉ० नरेश द्वारा हिमाच

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथन के खंड स्टेट कन्या अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथन के खंड स्टेट कन्या अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कुल्लू अजय सूर्या :- शिक्षक खंड नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाथन में मंगलवार को अंडर 14 छात्र वर्ग की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन भूतपूर्व एडीपीओ राज्य प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश श्री मनोहर लाल ठाकुर के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शेर जीवन का अभी अंग है तथा खेलों के द्वारा विद्यार्थियों का शारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक विकास होता है उन्होंने अपने कहा कि खेल विद्यार्थियों को अनुशासित करने में हम भूमिका निभाते हैं | विजय प्रतिभागियों  को बधाई देने के साथ-साथ उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भविष्य में हिम्मत न हारने वह कड़ी मेहनत करने की सलाह दी | इस अवसर पर उन्होंने विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक बनते जिसमें वॉलीबॉल के प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली व द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगत सुख कबड्डी में प्रथम स्थान पर कटराई स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक प

दिव्यांगों के लिए मसीहा बन रहा डीईआईसी , कुल्लू “ प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के लिए वरदान बन रही थेरेपी सेवाएँ

 “दिव्यांगों   के लिए मसीहा बन रहा डीईआईसी , कुल्लू “ प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के लिए वरदान बन रही थेरेपी सेवाएँ  कुल्लू अजय सूर्या :- क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) में  दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दी जाने बाली थेरेपी सेवाएँ बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही है,जहाँ 0- 8 बर्ष के शारीरिक, मानसिक , भौतिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों को विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाएँ दी जा रही है  । डॉ. रेखा ठाकुर प्रभारी-जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र , कुल्लू  ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन की एक योजना है जिसके अंतर्गत  जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल मे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र चलाया जा रहा है जो कि  संफिया फ़ाउंडेशन एवं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का सांझा प्रयास  है । उन्होने बताया कि वर्तमान मे लगभग 76 बच्चे   जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी), कुल्लू मे थेरेपी के लिए पंजीकृत हुये हैं ओर लगभग 25 से 26 बच्चे  विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी

युवाओं का वार हमें दो रोज़गार- राम नाम का बंद करो प्रचार-प्रसार- बालक राम शर्मा

 युवाओं का वार हमें दो रोज़गार- राम नाम का बंद करो प्रचार-प्रसार- बालक राम शर्मा       बिलासपुर 26 भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि देश में युवाओं के भविष्य को अंधकारमय कर दिया रोज़गार खत्म कर दिये प्राईवेट सैक्टर को बढ़ावा देकर अमीरों व धन्नासेठों को बढ़ावा देकर आम गरीब लोगों को कमज़ोर करने का एक केंद्र की मजबूत सरकार ने किया जिसके कारण आज देश प्रदेश का युवा रोज़गार की मांग कर रहा है रोज़गार के नाम पर युवाओं से या उनके परिवारों से करोड़ों रुपए इकट्ठे कर लिये जाते हैं और बाद में भ्रष्टचार को बढ़ावा देकर पेपर लीक करवाये जाते है ऐसा कई बार हो चुका है लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं फिर लीपा-पोती को लिए कठोर कार्रवाई करने के लिए मज़बूरवश अश्वासन देते हैं बाद में कुछ नहीं होता जो देश हित में नहीं ये लोक तंत्र को कमज़ोर करना और तानाशाही राज करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर खरीद फरोख्त करके या अपनों तंत्र अस्त्

साईबर ठगी के ठग नए नए तरिके अपना रहे उपभोगता रहे साबधान - सुरेश कुमार

 साईबर ठगी के ठग नए नए तरिके अपना रहे उपभोगता रहे साबधान - सुरेश कुमार   रिवालसर अजय सूर्या :- साईबर ठगी में ठग आजकल नये नये तरीके अपना रहे हैं, उपभोक्ता अगर सावधान नहीं हुआ तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। सी सी आई डी के राज्य अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि ठग नकली के बी सी के कर्मचारी बता कर लोगों को ईनाम जीतने की बात कहते हैं व उन्हें अपने विश्वास में ले लेते हैं। जिसके बाद वे उन्हें लालच देकर अपने खाते में टैक्स की रकम डालने कि बात कहते हैं। जैसे ही उपभोक्ता रकम खाते में डालते हैं,ठग अपना फोन बंद कर देते हैं। लोगों की ईमानदारी का पैसा लूट जाते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है।

प्रज़ापिता ब्रह्मकुमारिज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसरमें मनाया गया प्रमुख प्रशासिका ( मम्मा ) का स्मृति दिवस्

 प्रज़ापिता ब्रह्मकुमारिज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसरमें मनाया गया प्रमुख प्रशासिका ( मम्मा ) का स्मृति दिवस्            प्रजापिता ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया मम्मा का स्मृति दिवस् । कार्यक्रम  में सभी भाई-बहनों ने मम्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।२४ जून १९६५ को मम्मा ने अपने इस नश्वर शरीर को दिया था।       जब-जब संसार में दिव्यता की कमी, धर्म की ग्लानि, समाज में अन्याय, अत्याचार, चरित्र में गिरावट व विश्व में अशांति के बीज पनपने लगते हैं, तब-तब इन समस्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए किसी महान विभूति का जन्म होता है। इन्हीं में से एक महान विभूति थीं-जगदम्बा सरस्वती (मम्मा): इसका बचपन का नाम राधे था।      मम्मा सर्व गुणों की खान और मानवीय मूल्यों की विशेषताओं से सम्पन्न थीं। मम्मा ने कभी किसी को मौखिक शिक्षा नहीं दी बल्कि अपने प्रैक्टीकल जीवन से प्रेरणा दी। इसी से दूसरे के जीवन में परिवर्तन आ जाता था। मम्मा का व्यक्तित्व बहुत ही शक्तिशाली था। उन्होंने ऐसी स्थिति प्राप्त कर ली थी कि उनकी मात्र एक दृष्टि से सामने वाली आत्मा का मन पवित्र और शांत हो जाता था। सामने चाहे

आगजनी घटना में बेघर हुए बुजुर्गों को कार सेवा दल संस्था की ओर से सौंपी गई घरेलू सामग्री।

 आगजनी घटना में बेघर हुए बुजुर्गों को कार सेवा दल संस्था की ओर से सौंपी गई घरेलू सामग्री।  (कुल्लू) ठाकुरु राम गांव मशीना सैंज के रहने वाले हैं। परिवार में 70 वर्षीय ठाकुरु राम और उसकी बहन 75 वर्षीय धनी देवी रहती है। कुछ समय पहले किसी इनके घर में आग लग गई थी। जिस कारण इनका पूरा घर जल की राख हो गया। दोनों भाई+बहन बुजुर्ग है। घर का कोई भी समान नहीं बचा पाए। प्रशासन से ₹5000 और एक तिरपाल की मदद की गई है। अभी परिवार तरिपाल के नीचे टेंट बनाकर रह रहा हैं ठाकुरु के रिश्तेदारी से कार सेवादल संस्था से संपर्क साधा गया। उन्होंने बताया कि घर में दो ही बुजुर्ग रहते हैं, और उनके पास अभी रहने और घर के लिए कोई सामान भी नहीं बचा है। इसलिए वह चाहते हो कि संस्था द्वारा उन्हें घरेलू सामान दिया जाए। संस्था द्वारा उनकी समस्या को सुनते हुए उन्हें कार्यालय में बुलाया गया और कार्यवाही होने के पश्चात उन्हें घर का घरेलू सामान जैसे गद्दे, तलाई, कंबल, रजाई, किचन के लिए सारे बर्तन, ट्रक, राशन बॉक्स, वॉटर कैंपर और अन्य जरूरी सामान संस्था के सेवादार द्वारा दिया गया। इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदी

*लारजी डैम से सिल्ट निकालने को खोले जाएंगे गेट* *30 जून तथा पहली जुलाई को नदी किनारे न जाएं लोग*

 *लारजी डैम से सिल्ट निकालने को खोले जाएंगे गेट*  *30 जून तथा  पहली जुलाई को नदी किनारे न जाएं लोग* *मंडी, 25 जून।* लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा  30 जून सुबह 6 बजे से पहली जुलाई सुबह 6 बजे तक डैम में जमा सिल्ट की निकासी करने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान लारजी बांध से लेकर पंडोह बांध तक ब्यास नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति न जाए ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो सके।

*26 जून को 2 बजे से बिजली बंद रहेगी*

 *26 जून को 2 बजे से बिजली बंद रहेगी* *मंडी, 25 जून ।* 132/66/33/11 केवी सब-स्टेशन बिजनी की जरूरी मरम्मत के कारण 26 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी सब स्टेशन मंडी की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी । यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक नरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस कारण सन्यारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो-अंब, पैलस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, रवि नगर, महाजन बाजार,हॉस्पिटल रोड़, सुहड़ा, गणपति रोड़, मीट मार्केट, मोती बाजार, लोअर समखेतर  , टाउन हॉल, रामनगर, टारना, पुलघराट, इंदिरा मार्केट, डीसी ऑफिस, कोर्ट परिसर, चौबाटा बाजार, पडल तथा साथ लगते क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे । उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।

26 जून को मनाया जाएगा नशीली दवाओं एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस

 26 जून को मनाया जाएगा नशीली दवाओं एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस   मंडी अजय सूर्या :- "युवा बचाओ - भविष्य बचाओ"* के व्यापक नारे के साथ "नशीली दवाओं के उपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस" 26 जून को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा पूरे प्रदेश मे मनाया जा रहा है । जिला इकाई मंडी द्वारा सरकाघाट, मंडी व करसोग में  26 जून को इस दिवस के अवसर पर नशे के खिलाफ कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर अधिवेशन आयोजित किये जायेंगे। इन अधिवेशनों में विभिन्न विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवक मण्डल एवं अन्य संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। जो नशे जैसी भयंकर बुराई के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए हम सबको एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का प्रयास है की  इन अधिवेशनों के माध्यम से एक व्यापक मंच बनाकर आने वाले समय में युवाओं में बढ़ते नशे से बचाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर संयुक्त रूप से प्रयास किये जायेंगे।

सरकाघाट के आधे उपमंडल में कल नहीं आएगा पानी बिजली कट के कारण काण्डापतन ब्यास दरिया से नहीं लिफ्ट हो पाएगा पानी

 सरकाघाट के आधे उपमंडल में कल नहीं आएगा पानी बिजली कट के कारण  काण्डापतन ब्यास दरिया से नहीं लिफ्ट हो पाएगा पानी सरकाघाट अजय सूर्या  पहले ही पेयजल समस्या से जूझ रहे सरकाघाट शहर और उपमंडल की करीब दो दर्जन पंचायतों के लिए बुधवार को पानी नहीं मिल पाएगा क्योंकि बुधवार को धर्मपुर क्षेत्र के मुख्य पेयजल स्रोत में विद्युत कट होने के कारण वहां से संचालित होने वाली आधा दर्जन उठाओ पेयजल योजनाएं बंद रहेगी  जल शक्ति विभाग के अनुसार आज  बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण उठाऊ पेयजल योजना सरकाघाट,  परसदा हवाणी,  बैरा भदरोता,  बीड पट्टा समसौह व सरकाघाट क्षेत्र में अधिकतर पंचायतों के लिए पेयजल आपूर्ति 26 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। उपरोक्त सभी परियोजनाओं के लिए पेयजल धर्मपुर क्षेत्र के काण्डापतन ब्यास दरिया व बहरी नदी  से उठाया जाता है जिसके कारण सरकाघाट शहर व गोपालपुर ब्लॉक के अंर्तगत लगभग  25 पंचायतों में पानी की आपुर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियन्ता ई. विवेक हाजरी ने देते हुए  सभी उपभोगताओं से सहयोग करने के साथ ही पानी का उचित सदुपयोग करने की भी अपील

पहाड़ी बैठने से हाईवे निर्माण में लगी कंपनी का टिप्पर और एक्सवेटर दबा बासी कोठी बाईपास पर हुआ हादसा ड्राइवर ने कूद के बचाई जान

 पहाड़ी बैठने से हाईवे निर्माण में लगी कंपनी का टिप्पर और एक्सवेटर दबा  बासी कोठी बाईपास पर हुआ हादसा ड्राइवर ने कूद के बचाई जान सरकाघाट अजय सूर्या  अटारी लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग तीन पर ग्राम पंचायत चोलथरा के निकट लगते गांव बासी में शाम 5:30 एक बड़ा लहासा गिरने से एक एक्सवेटर मशीन और एक टिप्पर दब गए गनीमत यह रही कि किसी तरह एक्सवेटर मशीन के ऑपरेटर और टीपर चालक की जान इस हादसे में बच गई । यहां पर एक बाई पास का काम चल रहा है जहां पर एक्सवेटर मशीनऔर टिपर इस साइट पर काम कर रहे थे कि अचानक एक बहुत बड़ा लहासा गिर पड़ा । मलबा इतना ज्यादा था कि एक्सेवेटर  पूरी तरह से दब गया और टिप्पर भी मलबे में दब गया था जिसे क्रेन से निकाल लिया गए हैं गौरतलब हैं इससे पहले भी  पाडछू साइट पर पहाड़ी बैठ जाने से कंपनी की एक जेसीबी पूर्णतया डैमेज हो गई थी जबकि चालक में छलांग मार कर अपनी जान बचा ली थी इसके अलावा मोरगलू साइट पर टिप्पर के कुचलने से चालक की मौत हो चुकी हैरानी इस बात की है कि जब से इस उच्च मार्ग का काम चल रहा है तभी से निर्माण कम्पनी की कार्यशाली और काम करने के ढंग पर प्रश्न चिन्ह लगते आए है परंतु मज