सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्‍वचछता पखवाड़े

बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्‍वचछता पखवाड़े




 सुंदर नगर 

 बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्‍वचछता पखवाड़े के अन्‍तर्गत 24.09.2024 को भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा इंजी. कश्‍मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्‍ता, प्रात: 11 बजे मुख्‍य अभियन्‍ता समिति कक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका विषय था “Reduce, Reuse and Recycle” under Swachhata Samwad. 

इस सेमिनार में इंजीनियर सत्य प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता,  एचसी एवं बीजी मंडल बीबीएमबी सुंदरनगर ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से इस विषय पर अपना ज्ञान बांटा। स्वच्छता लक्षित इकाई अभियान (Swachhata Lakshit Ekayi) के अंतर्गत बीबीएमबी कॉलोनी की साफ सफाई की गई। बीबीएमबी कॉलोनी की सज्‍जा सजावट का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर कम अधीक्षण अभियंता इंजीनियर कश्मीर सिंह ठाकुर ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वहां पर उपस्थित डॉ० चंद्र पांडे, इंजीनियर डीके वर्मा, श्री अजय कुमार वासन, श्री भूपेश वशिष्ठ एवं श्री एस सी कटोच एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी इस समिनार में उपस्थित रहे। 



इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं कराई गई ।जिनमें हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता एवं हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता शामिल है। यह प्रतियोगिता हमारी राष्‍ट्रीय भाषा को और सुदृढ़ करने के लिए अहम भूमिका निभाती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.