*चम्बा 30 तक करवाएं गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी, नहीं तो सप्लाई बंद*
जिला चंबा के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करवानी होगी। इसको लेकर गैस एजेंसी प्रबंधन ने समस्त उपभोक्ताओं को निर्देश जारी कर दिए है। प्रबंधन ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो उपभोक्ता दी गई मोहलत के भीतर ई-केवाईसी नहीं करवाते है तो उन्हें गैस सिलिंडर की डिलीवरी नहीं की जाएगी। गैस एजेंसी प्रबंधन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद समस्त उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाना है। ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। साथ ही गैस वितरण में पारदर्शिता आ सकें। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से तमाम सुविधाओं को लेकर अब ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है।
इसके तहत राशन डिपुओं में ई-केवाईसी हो रही है तो वहीं, दूसरी तरफ गैस कनेक्शनों की पड़ताल के लिए अब ई-केवाईसी करवाने बारे उपभोक्ताओं को निर्देश दिए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 30 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता हैं। इनमें से अब तक 30 हजार हजार उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। प्रबंधन के अनुसार ई-केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार नंबर, गैस कनेक्शन की कॉपी और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। ई-केवाईसी के लिए करियां स्थित गैस एजेंसी या डिलीवरी बॉय के साथ भी संपर्क किया जा सकता हैै। प्रबंधन ने सभी उपभोक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि तय अवधि के तहत अपना ई-केवाईसी करवा लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना पेश आए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें