*चम्बा दो माह में 10 डॉक्टरों ने चंबा़ मेडिकल कॉलेज छोड़ा, मरीजों की बढ़ी परेशानी*
चंबा दो महीनों में 10 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा को छोड़ कर जा चुके हैं। उनके जाने से मेडिकल कॉलेज के मुख्य विभागों में विशेषज्ञों की कमी बढ़ गई है, जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन साल की पीजी कोर्स, सीनियर रेजीडेंसी (एसआरशिप) करने के बाद ये डॉक्टर चंबा मेडिकल कॉलेज काे अलविदा कह चुके हैं। लेकिन अभी तक उनके स्थान पर सरकार ने दूसरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती नहीं की है। जाने वाले 10 विशेषज्ञों में कुछ विशेषज्ञ चंबा में आगे की नौकरी करने के लिए भी राजी थे। लेकिन सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसके चलते उन्हें न चाहते हुए भी चंबा मेडिकल कॉलेज को छोड़कर जाना पड़ा। जिले की पौने छह लाख आबादी स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए मेडिकल कॉलेज पर ही निर्भर है। क्योंकि विशेषज्ञ की सुविधा जिला के अन्य किसी भी सरकारी अस्पताल में मौजूद नहीं है। इसके चलते विशेषज्ञ से अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए उन्हें चंबा का ही रुख करना पड़ता है।
जिलावासी हेम राज, हंसराज, शक्ति प्रसाद, रवि कुमार, सूरज, अरविंद, योगराज, प्यार सिंह, किशोर, सौरभ और मनीष कुमार ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में जहां 200 विशेषज्ञ होने चाहिए। वहां 100 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। इसमें भी नॉन क्लीनिक डॉक्टरों की संख्या अधिक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें