सर्वोदय जन कल्याण समिति द्वारा चोलथरा में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया आयोजित चंडीगढ के मेहर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा 350 लोगों का स्वास्थ्य
सर्वोदय जन कल्याण समिति द्वारा चोलथरा में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया आयोजित
चंडीगढ के मेहर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा 350 लोगों का स्वास्थ्य
सरकाघाट
सर्वोदय जन कल्याण समिति चोलथरा के तत्वाधान में चोलथरा में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को निःशुल्क और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करना, और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर चंडीगढ़ (जीरकपुर) के मेहर हस्पताल से विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय जनता की सेवा की। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, और नेत्र रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त, ECG, आंखों की जांच, शुगर और BP जैसी स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं भी प्रदान की गईं।
शिविर में कुल 350 से अधिक लोगों ने चिकित्सा परामर्श और सेवाओं का लाभ उठाया। संस्था के प्रधान परजीत ठाकुर ने इस शिविर की सफलता के लिए सभी उपस्थित चिकित्सकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि संस्था समाज के वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करने के अपने मिशन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।संस्था के मुख्य संयोजक राजीव आर्य ने भी सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। सर्वोदय जन कल्याण समिति के संरक्षक खूब सिंह पंढवाल, महामंत्री कै. ओंकार सिंह, उप प्रधान वेद प्रकाश, गांधी राम, राकेश कुमार, सचिव राकेश बन्याल, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, श्रवण सिंह भारद्वाज, सेवानिवृत प्रवक्ता जगदीश ठाकुर, सेवानिवृत उप निदेशक (शिक्षा) संजय ठाकुर, करम चंद, कै. सुरेश ठाकुर, संजीव कुमार, डिंपल ठाकुर, राजेश ठाकुर, राजेंद्र (पप्पी), सुनील कुमार, आदि सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि भविष्य के स्वास्थ्य शिविरों में भी अपनी सहभागिता प्रदान करें। संस्था की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित हो कर शिविर में ही अनिल ठाकुर, केसर सिंह, गुरदीप ठाकुर, कमलेश कुमार और मेहर हॉस्पिटल (जीरकपुर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोकि स्थानीय (बासी कोठी) निवासी भी हैं ने भी संस्था की सदस्यता ग्रहण की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें