गुरु विजय और स्नेहा-अमन की तिकड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, चिल्ड्रन साइंस में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्कूल में किया सम्मानित
गुरु विजय और स्नेहा-अमन की तिकड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा,
चिल्ड्रन साइंस में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्कूल में किया सम्मानित
सरकाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्रा स्नेहा और अमन ठाकुर ने प्रवक्ता बायोलॉजी विजय कुमार के निर्देशन में कार्बन जीरो नामक मॉडल 32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जिसका आयोजन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी में हुआ में पूरे जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब इन तीनों की तिगड़ी राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपना कमाल दिखाएगी। इन्होंने बताया कि इन्होंने ऑर्गेनिक फाइबर फिल्टर के द्वारा कार्बन और कार्बन डाइऑक्साइड को काम करने की युक्ति सुझाई है। इस मौके पर स्कूल प्रशासन द्वारा प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया और एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार के नेतृत्व में इन तीनों का स्वागत किया और यह कामना की की निश्चित तौर पर जीत का यह सिलसिला राज्य स्तर पर भी होगा। उन्होंने बाकी बच्चों को भी इनसे सीख लेने की सलाह दी इस मौके पर उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यगण ने भी विजय कुमार सनेहा पटियाल और अमन की भूरी भूरी प्रशंसा की और बधाइयां दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें