फ़ॉलोअर

सोमवार, 11 नवंबर 2024

पेंट करते आग से झुलसे पेंटर की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत 5 नवंबर को बुरी तरह से जल गया था पेंटर

 पेंट करते आग से झुलसे पेंटर की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत

5 नवंबर को बुरी तरह से जल गया था पेंटर



सरकाघाट 

उपमंडल की उपतहसील बलद्वाडा में पेंट करने के दौरान आग लग जाने से  गंभीर रूप से घायल हुए युवक की आखिरकार 6 दिनों बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई हो   बीते 5 नवंबर को खुडला पंचायत के दतौली गांव में 42 वर्षीय रिंकू राम पुत्र पंछी राम जो की पेंटर का काम करता है एक घर में दरवाजे को पेंट कर रहा था उसे दरवाजे पर काफी स्टीकर लगे थे उसने इन स्टीकरों को आग से जलाने के लिए तारपीन का तेल लगाकर आग लगा दी इसी दौरान दरवाजे और उसके कपड़ों में आग लगी और वह बुरी तरह से आग चपेट में आ गया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और उसे नागरिक अस्पताल बल्द्वाडा ले आए जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करके उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स फिर वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था घटना के 6 दिन बाद आज उसने पीजीआई में घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया पंचायत प्रधान ताराचंद ठाकुर ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी दो साल का बेटा बेटा और बेटी छोड़ गया है उन्होंने बताया कि मृतक बेहद ही गरीब परिवार से संबंधित था और पेटर का कार्य करके परिवार का गुजारा करता था उसके भाई की 2 साल पहले मौत हो गई थी  उन्होंने बताया कि देर रात तक शव पहुंच जाएगा डीसीपी संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें