बुधवार, 13 नवंबर 2024

जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तीसरी खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर हिमालय ग्रामीण निधि लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ओंकार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तीसरी खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। 


इस मौके पर हिमालय ग्रामीण निधि लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ओंकार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।




जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए तीसरी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमालय ग्रामीण निधि लिमिटेड से ब्रांच मैनेजर ओंकार सिंह बतौर  मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि नागराज पुनर्वास जिला अध्यक्ष शीतल ठाकुर और साथ में  जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव अजय शर्मा भी मौजूद रहे। अजय ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वार मेडल व पुरस्कार वितरित किए। इस प्रतियोगिता में जिला भर के अलग-अलग क्षेत्र से 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। और इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जिसमें। अमन ठाकुर, मनीष कुमार,साहिल कुमार,मनोज ठाकुर, अभिलाषा, राहुल जरयाल, खेम राज ,विवेक ठाकुर,हमीद खान,अब्दुल खान, ये खिलाड़ी  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। जो कि इस वर्ष दिसंबर माह मे बिलासपुर में आयोजित होगी। वहीं मुख्य अतिथि ने अन्य खिलाड़ियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की तरफ ना जाएं और पढ़ाई के साथ साथ खेलों की तरफ अपना ध्यान दें। ताकि आने वाले समय में जिला चंबा से अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  अपना प्रदर्शन दिखा सके। और जिला चंबा का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें