स्वास्थ खण्ड तीसा, किहार तथा पुखरी मैं आयोजित किए जाएँगे निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर
द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है जो देश में स्वास्थय के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है जिसमें 'मोबाइल मेडिकल युनिट' एक है। वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी 'मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारम्भ कर स्वास्थय सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है। इस दिशा में एक कदम ओर बढ़ाते हुए द-हंस फाउंनडेशन की और से आपकी पंचायत के अन्तर्गत गांव लचोरी में द-हंस मोबाईल मेडिकल युनिट 4- के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर का आयोजन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है:-
स्थान आई० टी० आई लचोरी दिनांक 17-11-2024, स्कूल मैदान राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलूनी 18-11-2024 हिमगिरी कोठी 19-11-2024,
कफारी गला नकरोड 20 -11-2024,
पुखरी 21-11-2024 को समय 10:00 AM 03:00 PM
इस स्वास्थय शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ (चिकित्सक) द्वारा नेत्र की जांच की जाएगी। उपयुक्त रोगीयों को औषधि और सभी आवश्यक जांचों के बाद चश्में भी प्रदान किए जाएंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें