मंगलवार, 12 नवंबर 2024

*पहली दिसंबर से चंबा का ऐतिहासिक चौगान बंद कर दिया जाएगा*

 *पहली दिसंबर से चंबा का ऐतिहासिक चौगान बंद कर दिया जाएगा*




काम के चलते प्रशासन ने लिया फैसला, उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने जारी किए आदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर-एक में पहली दिसंबर से लोगों की आवाजाही और विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर आगामी आदेशों तक रोक रहेगी। जिला दंडाधिकारी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने इस आशय को लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसमें आदेश के उल्लंघन की अवस्था में निर्धारित नियमों के अनुरूप कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है।



उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जाडे के मौसम में चौगान को मरम्मत कार्य के लिए पांच माह के लिए बंद कर दिया जाता है। इस अवधि के दौरान जहां चौगान में लोगों की आवाजाही के अलावा किसी भी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं रहती। इस दौरान चौगान में हरी दूब को उगाने के लिए मरम्मत कार्य किया जाता है। तथा यह सुनिश्चित बनाया जाता है कि चौगान हरा-भरा रहे। इस वर्ष पहली दिसंबर से चौगान नंबर-एक में आगामी आदेशों तक लोगों की आवाजाही और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। उधर, जिला दंडाधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर-एक को पहली दिसंबर से लोगों की आवाजाही सहित हरेक गतिविधि के लिए मरम्मत कार्य व हरी दूब की पट्टी को बरकरार रखने के लिए बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बहरहाल, पहली दिसंबर से चौगान नंबर- एक को मरम्मत कार्य व हरी दूब की पट्टी को बरकरार रखने के लिए बंद किया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें