प्रैस नोट
भाजपा एक डूबता हुआ जहाज, मण्डी में प्रतिभा सिंह का होगा जोरदार स्वागत :- एन. के. पन्डित
BHK NEWS HIMACHAL
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पन्डित ने हिमाचल की भाजपा सरकार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है उन्होंने कहा कि 22 जून 2022 को मण्डी में प्रतिभा सिंह का जोरदार स्वागत किया जायेगा मण्डी जिले कि सीमा सलापड़ से लेकर मण्डी शहर तक मण्डी कि सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह का जोरदार स्वागत किया जायेगा इसके लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह के स्वागत के लिए कमर कस ली है ! उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है जिसमे कोई भी सवार नहीं होना चाहता क्योंकि भाजपा से अब देश और प्रदेश के लोगों का विश्वास उठ चूका है तथा हिमाचल प्रदेश में जय राम सरकार अब चंद कुछ दिनों की मेहमान है !
कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पन्डित ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना की तुलना सार्वजानिक वितरण प्रणाली डिपो से मिलने वाले राशन की तरह है पहले 25 किलो राशन फिर 18 किलो फिर 13 किलो और अब 5 किलो राशन ! पन्डित ने कहा कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना देश के बेरोजगारों युवाओं से भद्दा मजाक है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और केंद्र की मोदी सरकार ने जैसे किसान कानून वापस लिया ऐसे ही केंद्र की मोदी सरकार को इस योजना में भी मुहं की खाने के बाद अग्निपथ योजना भी वापिस लेनी पड़ेगी क्योंकि इस योजना में ना कोई पेंशन है, ना कोई मिल्ट्री कैंटीन की सुविधा, ना ही वर्दी और मेडिकल सुविधाए भी नहीं, और ना कोई रैंक फिर क्यों मोदी सरकार देश को गुमराह करने में लगी हुई है !
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एन. के. पन्डित ने प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर को सलाह दी है की वो केन्द सरकार की गलत नीतियों का मोदी भक्ति में लीन होकर समर्थन ना करें ! पन्डित ने कहा की 3-4 महीने बाद हिमाचल की भाजपा सरकार का प्रदेश से नामो निशान मिट जायेगा ! एन. के. पन्डित ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर से पूछा कि आपके ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह हवाई अड्डे का क्या हुआ ! उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री को केवल सिराज में हेलीपैड अपनी सुविधा के लिए चाहिए था वो हो गया बल्ह हवाई अड्डे के नाम से उन्होंने मण्डी कि जनता को केवल राजनीतिक रोटियां सेक कर गुमराह किया !
कांग्रेस नेता एन. के. पन्डित ने प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर को ललकारते हुए कहा कि जय राम जी हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करने के सपने ना देखें क्योंकि आप खुद सिराज विधानसभा से चुनाव हारने वाले है इस बार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दो तिहाई से सरकार बनाएगी और सिराज विधानसभा से भी कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहरायेगी इस लिए आप हिमाचल को छोड़कर सिराज कि चिंता करें क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आपकी हार का खाका तैयार कर लिया है !
एन. के. पन्डित
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस पार्टी मीडिया इंचार्ज !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें