फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 जून 2022

भारतीय जनवादी महिला समिती मंडी जिला का आठवां जिला सम्मेलन 21 जून 2022 को कामरेड तारा चंद भवन उप्पर रामनगर में सम्पन हुआ

 भारतीय जनवादी महिला समिती मंडी जिला का आठवां जिला सम्मेलन 21 जून 2022 को कामरेड तारा चंद भवन उप्पर रामनगर में सम्पन हुआ 



BHK NEWS HIMACHAL

अखिल  भारतीय जनवादी महिला समिती मंडी जिला का आठवां जिला सम्मेलन 21 जून 2022 को कामरेड तारा चंद भवन उप्पर रामनगर में सम्पन हुआ | सम्मेलन का उद्धघाटन समिति  के राज्य अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह तंवर ने किया. उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी हमारे देश कि अधिकांश महिलाये महिलाओ को बराबरी का दर्जा नहीं मिला है, समाज में महिलायों का शोषण लिंग, नागरिक, व कामकाजी तीनो तरह से हो रहा है! इस देश के अंदर  मालिकाना हक़ व्यवस्थित है इसलिए महिलाये धराशायी है!दुनिया भर में आर्थिक आसमानताएं बढ़ रही है विकसित पूजीवादी देशो कि अर्थव्यवस्था में भी मंदी, स्थिर विकास व बेरोजगारी दर बढ़ रही है. इस द्वारान कोरोना महामारी के फैशले, लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते मंदी और बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ रही है! इस लॉकडाउन  का केंद्र कि सरकार ने फायदा उठाते हुए आज देश के अंदर लागू हो रही हैlजिसमे सरकार ने 44 श्रम कांनूनों को समाप्त कर लेवर मोड़ लेकर आई ऐसे लागू करने कि प्रक्रिया जारी है!तीन  क़ृषि क़ानून व बिजली बिधेयक को भी संसद में चर्चा किए बगैर लागू करना चाहते थे. परन्तु किसा आंदोलनो के एक साल के कड़े संघर्ष में 750 किसानो कि शहादत  के वाद केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. इन तीन सालों में देश व प्रदेश में महिला हिंसा, छेड़छाड़, अत्याचार कम होने के वजाये बड़े है.












जिला सम्मेलन में राज्य सचिव श्रीमति फालमा चौहान  ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी और ज्यादा बड़ी है. प्रदेश  आरकार ने मल्टी टास्क वर्कर रखने कि रखने कि योजना बनाइ लेकिन यह उन पढे लिखें बेरोजगार युवायों के साथ एक मज़ाक है जिन्होंने अच्छी खाशी डिग्रियां हासिल कि है और उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

प्रदेश में युवा दिन प्रति दिन नशे की चपेट आ रहे है और आत्माहत्या कर रहे है.. प्रदेश सरकार के द्वारा नशा माफिया पर कोई कण्ट्रोल नहीं है..

समिति के लक्षय व उद्देश्य पर भी सम्मेलन में चर्चा की गइ और कैसे संघठन को आगे  बढ़ाया  जाये और महिलाओ को जागरूक एवं संगठित हो कर अपने हक़ के लिए संघर्ष करने को प्रेरित किया जाये ताकि महिलाओ को समाज में उनका हक़ मिल सके.

सम्मेलन में नई जिला commitee का गठन किया गया..



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें