फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 जून 2022

ओलिंपिक भारत मंडी चैप्टर द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बी बी एम बी के ऑफिसर क्लब मे स्पेशल बच्चों के साथ योगा के आसान किए गए

 ओलिंपिक भारत मंडी चैप्टर द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बी बी एम बी के ऑफिसर क्लब मे स्पेशल बच्चों के साथ योगा के आसान  किए  गए 



BHK NEWS HIMACHAL

आज स्पेशल ओलिंपिक भारत मंडी चैप्टर द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बी बी एम बी के ऑफिसर क्लब मे स्पेशल बच्चों के साथ योगा के आसान  किए  गए जिसमें  की स्पेशल ओलिंपिक भारत  मंडी  चैप्टर  के अध्यक्ष जगदीश राणा ने  मुख्यतिथि डॉ. ललित चन्दरकांत जी का ओर साकार  सिमिती ओर सहयोग  संस्था नागचाला से आए  हुए बच्चों का स्वागत किया इसके बाद डॉ ललित चन्दरकांत ने बताया की  आजकल के समय में योग करना बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि आजकल ज्यादातर ब्यक्ति शारीरिक और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे है योगासन करने से वो काफ़ी हद तक अपने तनाव ओर चिंता पर काबू पा लेता है योग मन को शांत रखता है ओर इनके साथ  स्पेशल ओलिंपिक भारत मंडी चैप्टर के महासचिव प्रो लोकेश शर्मा उपाध्यक्ष पंकज सोनी सचिव रोशन सैनी, कोषाध्यक्ष डॉ कंवर सिंह  बी एम ओ करसोग विनोद ठाकुर समाज सेवी रक्षा देवी उपाध्यक्ष नगर पालिका सुन्दरनगर  ने स्पेशल बच्चों को टी शर्ट देकर  सम्मानित किया ओर इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय योगा एक्सपर्ट श्री  भूपेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को अन्य अतिथियों को  स्पाइन से जुड़े हुए आसन ओर प्राणायाम करवाया

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें