फ़ॉलोअर

गुरुवार, 30 मई 2024

काशीवासियों ने निकाली ऐतिहासिक मतदान संकल्प यात्रा सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया यात्रा का संयोजन

 काशीवासियों ने निकाली ऐतिहासिक मतदान संकल्प यात्रा


सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया यात्रा का संयोजन




वाराणसी : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी में क्रांतिकारी परिवारों, संत समाज और मातृशक्ति के नेतृत्व में मतदान संकल्प यात्रा निकाली गई। वीर सावरकर के वंशज सात्यकी सावरकर और शहीद उधम सिंह के वंशज उजागर सिंह भी इस यात्रा में शामिल हुए। शाम 5 बजे लक्सा में खाटू श्याम मंदिर से यात्रा प्रारंभ हुई और गौदोलिया, बांसफाटक होते हुए लगभग 8 बजे मैदागिन स्थित पाताल भूमि हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। काशी की विरासत और विकास को दर्शाती एक दर्जन से अधिक भव्य झांकियों से मानो किसी शोभायात्रा का दृश्य उपस्थित हो रहा था। यात्रा में डमरू दल, गाजे- बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ मतदान के लिए प्रेरित करते हुए गीत और नारे गूंजते रहे। यात्रा में सर्व समाज के प्रबुद्ध जन, व्यापार मंडल और पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हस्तियां शामिल हुईं।

                      लगभग 10 हजार लोग इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा इतनी लंबी थी कि एक सिरे से दूसरे सिरे तक लगभग दो किलोमीटर का काफिला बन गया, जिसे पूरी तरह सिर्फ ड्रोन से ही देखा जा सकता था। सबसे आगे काशी सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ यात्रा के संयोजक विधायक गोपाल शर्मा पैदल चल रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, जो हाथों में अधिकतम मतदान की अपील वाली तख्तियां लिए हुए थीं।

                           वहीं वैदिक मंत्रोच्चार करते 151 विद्वानों की टोली और पुलिस बैंड का दल भी साथ था। इसके बाद आकर्षक फूलों और लाइट्स से सुसज्जित भारत माता, काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन हनुमान के रथ थे। इसके बाद श्री राम झांकी बनाई गई थी, जिसमें भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी और लगभग दो दर्जन वानर साथ चल रहे थे। काशी की विश्व प्रसिद्ध अघोरी होली के दृश्य भी दिखाए जा रहे थे। इसके साथ ही खाटू श्याम और दुर्गा माता के रथ भी निकाले गए। झांकियों और रथों के बीच में जगह-जगह पर कहीं पंजाबी ढोल वालों का ग्रुप था तो कहीं नगाड़ा बैंड तो कहीं डमरू टीम और कहीं शहनाई कलाकार माहौल को ऊर्जावान बनाए रखने का काम कर रहे थे। लगभग 50 की संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा भी साथ चल रहे थे, जिन पर मतदाता जागरूकता से जुड़े बैनर लगे हुए थे और वे लाउडस्पीकर के जरिए अधिकतम मतदान की अपील कर रहे थे।

                          मतदान संकल्प यात्रा का जगह-जगह भव्य तरीके से स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर मंच लगाकर यात्रा में चले रहे काशीवासियों पर पुष्पवर्षा की गई। कई जगहों पर बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया और यात्रियों को तिलक लगाकर स्नेहिल आशीर्वाद दिया। यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह झंडे, मतदाता जागृति के लिए पोस्टर्स, बैनर लगाए गए थे। जिधर से भी यात्रा गुजरी, लोग हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाकर अभिवादन करते नजर आए। इस यात्रा के संयोजक गोपाल शर्मा जयपुर के सिविल लाइंस से विधायक हैं। वे लगभग एक महीने से वाराणसी प्रवास पर हैं और मतदाता जागरूकता से जुड़े आयोजन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शर्मा के नेतृत्व में गत 25 मई को दशाश्वमेध घाट पर विराट सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग एक लाख लोगों ने अधिकतम मतदान का संकल्प लिया।

सोमवार, 27 मई 2024

*_"दादी तुम क्यों छोड़ गई"_*

 *_"दादी तुम क्यों छोड़ गई"_*


           *_कविता_*




दादी क्यों मुझको छोड़ गई,

तुम बिन कैसे रह पाऊंगी।

स्नेह भरा आलिंगन तेरा,

कैसे, कहो भुलाऊंगी।।

जब भी रोई, मां ने डांटा,

चुपके से मुझे मनाया है।

बांहों का झूला, गोद तेरी,

संग सदा तुम्हारा साया है।।

मां से छुपकर, पैसे दे कर,

टॉफी, कुल्फी दिलवाती तुम।

नित नई कहानी परियों की,

फिर मुझको रोज सुनाती तुम।

झुर्री वाला, वो ओज भरा,

चेहरा मैं नहीं भुला सकती।

हाथों से मुझे खिलाती तुम,

पर ना मैं तुम्हें खिला सकती।।

मुझको तो तुम बिन घर अपना,

बीराना जैसा लगता है।

इस घर का हर इक कोना, 

बिन तेरे बहुत सिसकता है।।

दादी तुम जल्दी आ जाओ,

तेरे आंचल में छिप जाऊं मैं।

उंगली को तेरी पकड़ चलूं,

पल भर भी ना घबराऊं मैं।।

आ जाओ दादी पास मेरे ,

या मुझे बुला लो अपने पास।

बिन तेरे कठिन बहुत जीवन,

पोती तुम बिन रहती उदास।।


*_कवि हरीश शर्मा_*

*_लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)_*

*_राजस्थान_*

*_बात हिमाचल की_*





शनिवार, 25 मई 2024

हिमाचल हुनर सीजन 8 के लिए ऑडिशन शुरू

 हिमाचल हुनर सीजन 8 के लिए ऑडिशन शुरू






हिमाचल एकता मंच द्वारा हिमाचल हुनर सीजन 8 के लिए ऑनलाइन ऑडिशन शुरू हो चुके है। जानकारी देते हुए हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल हुनर सीजन 8 के लिए ऑनलाइन ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। जिसमे वाइस ऑफ हिमाचल हुनर , डांस हिमाचल हुनर, कॉमेडी हिमाचल हुनर, योगा हिमाचल हुनर , आर्ट हिमाचल हुनर , मिस हिमाचल हुनर, मिसेज हिमाचल हुनर, मिस्टर हिमाचल हुनर की प्रतियोगिता होगी । दीप लाल


भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल में हुनर की कोई कमी नही है परंतु बहुत सारे प्रतिभागी हिस्सा नहीं ले पाते। इसलिए मंच ने यह निर्णय लिया है की ऑडिशन ऑनलाइन लिए जाए साथ ही सेमी फाइनल राउंड व फाइनल राउंड में भी जो प्रतिभागी नही आ सकते उनके लिए भी सेमी फाइनल और फाइनल राउंड ऑनलाइन ही किए जायेगे । जिससे सभी प्रतिभाशाली हुनर को मौका मिल सके । फाइनल राउंड मंडी या बिलासपुर में किया जाएगा । ऑडिशन 24 मई से शुरू हो चुके है जो की 15 जून तक चलेंगे । फाइनल राउंड जून के अंतिम सप्ताह किया जायेगा । इससे पहले भी मंच काफी हुनर को मौका दे चुका है जो की आज हिमाचल का में रोशन के रहे है और अपनी संस्कृति को दूसरे राज्य में दिखा रहे है ।





अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु हुई पूर्व कार्यकर्ता बैठक : अंकुश वर्मा* *लोकतंत्र के महापर्व में होगी सभी की भागीदारी*

 *ज्ञान                     शील                     एकता*


*प्रेस विज्ञप्ति*





अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु हुई पूर्व कार्यकर्ता बैठक : अंकुश वर्मा*


*लोकतंत्र के महापर्व में होगी सभी की भागीदारी*









अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिमला जिला के महानगर  मंत्रीअंकुश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करती आ रही है इसी संदर्भ में आने वाले 25 तरीक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला कालीबाड़ी में एक पूर्वकार्यकर्ता की बैठक लोकसभा चुनावों को लेकर विद्यार्थी परिषद की भूमिका को लेकर हुई  जिसमे

*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट* अभियान के माध्यम से किस प्रकार प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो इसकी चर्चा की गई  |


इस उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर  क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विजय प्रताप जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं को  लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वह शत प्रतिशत  मतदान करने को प्रेरित करने के लिए उनके बीच जाकर उनको मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक करने का फैसला लिया है । प्रदेश भर में अधिकतर संख्या पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं की भी रहेगी ।  शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे की *" रन फॉर वोट"*

*"प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के सम्मेलन"* के माध्यम से पूरे प्रदेश में मतदान के लिए जागरुकता अभियान" चलाने जा रही है जिससे की हिमाचल में शत प्रतिशत मतदान हो सके तथा इसमें युवा अपनी वोट के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सके |


विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाने के लिए छोटी-छोटी बैठके कर के मतदान के लिए जागरूक करना है  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में भी जागरूकता आए और वे सभी मतदान करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो पाए।  





जन-जागृति अभियान को लेकर मारवाल परिवार ने किया कवि हरीश शर्मा का सम्मान

 जन-जागृति अभियान को लेकर मारवाल परिवार ने किया कवि हरीश शर्मा का सम्मान




लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : कस्बे के निवासी सांवरमल मारवाल व भंवरी देवी ने अपनी शादी की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान परिवार सदस्यों ने केक काटकर वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खुशियां जाहिर की। मारवाल ने समय-समय पर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की अभिनव पहल, जन-जागृति अभियान "घायलों का वीडियो नही बनाए उन्हें समय से अस्पताल पहुँचाए को लेकर मारवाल परिवार की ओर से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक कवि हरीश शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। उन्हे श्रीफल, शॉल, माला, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेशन मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक पारीक, रामेश्वर गुरुजी, सोमेश, अभिषेक, गौतम सहित परिवार के सदस्य व नगर के गणमान्यजन मौजूद रहें।





शुक्रवार, 24 मई 2024

*विद्यार्थी परिषद ने शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य*

 *विद्यार्थी परिषद  ने शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य* 



संपूर्ण देश  मैं लोकतंत्र का महापर्व शुरू  हो चुका है इसी के तहत 1 जून 2024 को हिमाचल प्रदेश मैं लोकसभा चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया होने जा रहा है इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का  राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला हुआ है  इसी के तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा के कार्यकर्ता के द्वारा चम्बा के  इतिहासिक चौगान में प्राणाको के साथ चंबा के दूर दराज से आए गांव के लोगो के साथ नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट  के प्ले कार्ड के साथ फोटो ली ,जिसमे लोगों को वोट के  उनके अधिकार  के बारे में बताया गया था 1 जून को भाई बहन भारी संख्या में मतदान किया गया सभी से किया गया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने सभी को बताया जी उनके एक वोट का महत्व क्या है उन्होंने कहा कि वोट कीजिए सुशासन को वोट कीजिए भारत को विश्व गुरु बनाने के  लिए वोट कीजिए समर्थ और समृद्धि भारत के लिए विद्यार्थी परिषद ने कहा कि पूरे जिला के उनके कार्यकर्ता सम्पूर्ण जिले में छोटी छोटी बैठक कर रहे है लोगो  से आग्रह कर रहे है की शत प्रतिशत मतदान हो और जो युवा साथी पहली बार मतधिकार का प्रयोग




मण्डी में केवल कांग्रेस की माला जपते रहे मोदी :- एन के पंडित

  


मण्डी में केवल कांग्रेस की माला जपते रहे मोदी :-  एन के पंडित 



मण्डी में प्रधानमन्त्री की रैली में केवल कांग्रेस की माला जपते रहे नरेंद्र मोदी ये आरोप मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने लगाए ! मण्डी के पड्डल मैदान में महँगाई और बेरोजगारी पर जुबान नहीं खोल पाये एक भी शब्द नहीं बोले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जबकि कांग्रेस ने पक्की नौकरी देने का वायदा किया है ! 

वैसे भी 4 जून के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अब देश के प्रधानमन्त्री नहीं रहेंगे ! मण्डी के पड्डल मैदान जितनी भीड़ नहीं उमड़ी जितनी बीजेपी को उम्मीद नहीं थी ! उन्होंने कहा की अब बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है ! उन्होंने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है एक तरफ चश्मा दान करती है तो दूसरी ओर आँखे छीन लेती है ! एन के पंडित ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी शाम को  ढलने वाला सूरज है अब वो तपिस नहीं रही !

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एन के पंडित ने प्रधानमन्त्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी कि विदाई तय है चाहे जितना मर्जी जोर लगा ले मोदी ! उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब मोदी भूतपूर्व प्रधानमन्त्री हो जाएंगे और देखते ही देखते इंडिया गठबंधन कि केन्द्र में सरकार होगी ! उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों में कांग्रेस का कब्जा होगा और 6 विधानसभा की सीटें भी कांग्रेस के खाते में चली जाएगी !

एन के पंडित ने बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत पर खूब चुटकी ली और चेतावनी दी की अपनी भाषा की मर्यादा रखे ! उन्होंने कंगना रनौत पर भी खूब सब्दबाणों की बौछार करते हुए कहा ये अंधभक्तो की बुआ क्या जाने राजनीती क्या होती है इसको तो राजनीती ABC भी नहीं आती ! एन के पंडित ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य की तुलना कंगना रनौत से करते हुए केवल इतना कहा की कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली !  

एन के पंडित ने कहा कि कांग्रेस कि जब महासचिव प्रियंका दीदी आएगी नई क्रांति लाएगी क्योंकि प्रियंका गाँधी में वो जादू है जो महिला हो चाहे पुरुष उनकी लोकप्रियता में वो जादू है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है अब राहुल गाँधी खरगे और प्रियंका गाँधी कि ताबड़ तोड़ रैलियां होगी इन के आने से मुकाबला और कड़ा हो जायेगा कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएंगे !




मंगलवार, 21 मई 2024

*सुंदर नगर : स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा बावड़ी की साफ सफाई व जीर्णोद्वार का कार्य किया*

 *सुंदर नगर : स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा  बावड़ी की साफ सफाई व जीर्णोद्वार का कार्य किया*





सुंदर नगर।

 राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुसाहानी ग्राम पंचायत  चमुखा  की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा  पिछले वर्ष  बरसात की त्रासदी की भेंट चढ़ी हुई बावड़ी की साफसफाई व जीर्णोद्वार का कार्य किया गया। जल शक्ति विभाग द्वारा बच्चों को पानी की व्यवस्था इसी बावड़ी से करवाई गई है। जोकि एक खुला सत्रोत है। जिससे अन्य जीव जंतुओं पानी को खराब करने का खतरा बना रहता है। पाठशाला में 13 नन्हे मुन्ने बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। प्रबंधन समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बावड़ी में फेंसिंग गेट लगाया जाए। इस  कार्य में एसएमसी प्रधान रीना देवी, उर्मिला , गंगा देवी, सुनीता,मनीषा प्रोमिला, किरना माया देवी, हंस राज वह  स्कूल के शिक्षक दीपराज मोजूद रहे।









किशोरी वालिया बने इंडिया गठबंधन (नाचन) के संयोजक। बोले विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर करेंगे काम

 किशोरी वालिया बने इंडिया गठबंधन (नाचन) के संयोजक।


बोले विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर करेंगे काम 




सुंदर नगर।

इंडिया गठबंधन (नाचन) विधानसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा I इंडिया गठबंधन की बैठक नाचन विधानसभा कांग्रेस के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान की अध्यक्षता में धनोटू चौक कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमे कांग्रेस, आप पार्टी व सीपीआई (एम्) के पदाधिकारी शामिल रहे I नरेश चौहान ने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को तोड़ा गया ।विपक्षी नेताओं पर झूठे केस बनाये गए तथा भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल किया गया और उनके केस वापस लिए गए, चुने हुए मुख्यमंत्री को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके जेल में डाला गया है। किसानों व मजदूरो के खिलाफ काले कानून बनाए गए। ऐसी तानाशाही जन विरोधी सरकार को सत्ता से बात करने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा और 2024 में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगा I आने वाले दिनों में प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह होने वाली में प्रस्ताबित रैली 23 मई ,10 बजे कनैड, 11 बजे, महादेव, 12 बजे दयारगी, 2 बजे कटेरु, ओर 4 बजे, बरौकडी मे गठबंध बढ़-चढ़ कर भाग लेगा ।

बैठक में फैसला लिया गया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए गठबंधन के सभी घटक हर बूथ लेवल पर अपनी पार्टी के स्तर पर व सांझा रूप से काम करेंगे। इंडिया गठबंधन का तालमेल सुचारु चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया। जिसमें संयोजक किशोरी वालिया प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी सह सयोंजक संजय डोगरा प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी अधिवक्ता जितेंदर ठाकुर सहसंयोजक , आप पार्टी, जोगिन्दर वालिया व रामजीदास सीपीआई (एम् ) को जिमेदारी दी गई I

इंडिया गठबंधन की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,नाचन के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान के इलाबा, पूर्व राज्य प्रवक्ता, किशोरी वालिया, अध्यक्ष उपेंदर ठाकुर,सचिन, संजू डोगरा, आप पार्टी से प्रदेश उप-अध्यक्ष, शेर सिंह ठाकुर , प्रभारी, जितेंदर ठाकुर, भिमसिंह डोगरा, इरशाद मोहमद, सीपीएम से राजेश शर्मा , जोगिंदर वालिया, रामजी दास, हेमराज, सुरेंदर सेन, जगमेल ठाकुर ब नरेश कुमार आदि शामिल हुए I









छात्रों को बताया मोटे अनाज का महत्व तेलका पवन भारद्वाज विज्ञान भवन शिमला के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ने की । कार्यक्रम का संचालन स्कूल के ईको क्लब प्रभारी सुधीर शेट्टी ने किया । कार्यशाला में पवन गौतम व संजीव कुमार स्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए । उन्होने छात्रों को मोटे अनाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होने बताया कि मोटे अनाज में हर प्रकार के पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं । जोकि हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखते हैं इसलिए हमें अपने आहार में मोटे अनाज का सेवन भी करते रहना चाहिए । कार्यशाला के समापन पर सभी छात्रों रागी व कंगनी अनाज के बीज बांटे गए व उन्हे उपजाने के तरीके भी समझाए गए । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे ।

 छात्रों को बताया मोटे अनाज का महत्व 




तेलका पवन भारद्वाज

 

विज्ञान भवन शिमला के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ने की ।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के ईको क्लब प्रभारी सुधीर शेट्टी ने किया ।

कार्यशाला में  पवन गौतम व संजीव कुमार स्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए  ।

उन्होने छात्रों को मोटे अनाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

उन्होने बताया कि मोटे अनाज में हर प्रकार के पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं ।

जोकि हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखते हैं इसलिए हमें अपने आहार में मोटे अनाज का सेवन भी करते रहना चाहिए  । कार्यशाला के समापन पर सभी छात्रों रागी व कंगनी  अनाज के बीज बांटे गए व उन्हे उपजाने के तरीके भी समझाए गए  ।

इस मौके पर स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित  रहे ।

तेलका पवन भारद्वाज

 

विज्ञान भवन शिमला के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ने की ।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के ईको क्लब प्रभारी सुधीर शेट्टी ने किया ।

कार्यशाला में  पवन गौतम व संजीव कुमार स्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए  ।

उन्होने छात्रों को मोटे अनाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

उन्होने बताया कि मोटे अनाज में हर प्रकार के पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं ।

जोकि हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखते हैं इसलिए हमें अपने आहार में मोटे अनाज का सेवन भी करते रहना चाहिए  । कार्यशाला के समापन पर सभी छात्रों रागी व कंगनी  अनाज के बीज बांटे गए व उन्हे उपजाने के तरीके भी समझाए गए  ।

इस मौके पर स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित  रहे ।









वहम पाले बैठे हैं लोग

 वहम पाले बैठे हैं लोग


         कविता




बदला समय, जमाना बदला

नहीं समझ कुछ आता।

राह बनाते, अपनी अपनी,

अपने मन से नाता।

अपनी धुन में गुमसुम से सब,

वहम पनपता जाए।

कैसे बने केरियर अपना,

चिन्ता यही सताए।

युवा वर्ग के प्रश्न अनौखे,

करें सदा मनमानी।

झूठी शान, दिखावा झूठा,

झूठी प्रेम कहानी।

वहम पाल कर बैठे हैं सब,

कोई, कहां, क्या जाने,

मेरा कथन, वही है सच,

क्यों कहा किसी का माने।

युवा प्रगति पथ पर नित बढ़ता ,

किन्तु बहुत कुछ छूटा।

भरा जहन में वहम सभी के,

उसने ही सब लूटा ।

सामंजस्य कहो कैसे हो,

संवरे ना परिवार।

है गुरुर का नशा सभी पर,

कहां नहीं तकरार।

नहीं प्रेम के रिश्ते-नाते ,

समझौता सा बन्धन।

बिखरा सा पर नजर न आए,

अब विवाह का क्रंदन।


कवि हरीश शर्मा

लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)

राजस्थान

बी एच के न्यूज हिमाचल










सोमवार, 20 मई 2024

रौरिक आर्ट गैलरी नगर मनाली में समस्त भारत के चित्रकारों के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं वर्कशॉप का आयोजन

 रौरिक आर्ट गैलरी नगर मनाली में समस्त भारत के चित्रकारों के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं वर्कशॉप का आयोजन


 


कुल्लू अजय सूर्या :-  विश्व प्रसिद्ध रौरिक आर्ट गैलरी नगर मनाली हि. प्र. में स्पंदन 3 द्वारा पूरे भारत से लगभग चित्रकारों के लिए 3 दिवसीय प्रदर्शनी एवम वर्कशॉप का आयोजन आज रौरिक आर्ट गैलरी नगर मनाली हि o प्र o में किया गया ।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डा o सुरेश जसवाल वरिष्ठ हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन डॉ लाल सिंह ने की ।

इस अवसर पर कार्यक्रम  के अध्यक्ष  डाo लाल सिंह ने कहा कि कलाकार समाज का आईना होता है एक कलाकार अपनी भावनाओं के साथ साथ समाज की अच्छाई बुराई को सामने लाने का कार्य करती है इसलिए कलाकारों का समाज के उत्थान में बहुत ही बेहतरीन योगदान रहता है । मुख्यातिथि ने समस्त चित्रकारों के चित्रों का अवलोकन करने बाद सभी चिरतकारो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक कलाकार ही समाज की कुरीतियों का खात्मा करने के लिए सदैव तत्पर रहता है जिसमे कवि अपनी कविताओं से लेखक अपने लेखों से कहानियों से और चित्रकार अपने चित्रों से समाज की दिशा और दशा को दर्शाता है ।अनहोनें चित्रो का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि कलाकार हर उस विषय को लेकर सोचता है चाहे वो प्राकृति से संबधित हो या समाज की किसी भी कुरीति के प्रति हो ।






*वोट डालने से जरूर सोचें वोट डालने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश *- *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन सैनिक बालक राम शर्मा*

 *वोट डालने से जरूर सोचें वोट डालने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश *- *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन सैनिक बालक राम शर्मा*





    *बिलासपुर 20  हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति व भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने सैनिकों वैटरन सैनिक वीर नारियों किसानों युवाओं और उनके परिवार रिस्तेदार सहित सभी बिनम्र अपील है कि 1 जून 2024 को हिमाचल में वोट डालें जायेंगे वोट सोच-विचार कर डालें*

 *1 जून से पहले यह संदेश प्रत्येक वोटर के फोन पर भेजें इस चुनाव में आपका दिया हुआ वोट हमारे देश के भविष्य को तय करेगा आपका वोट उस राजनीतिक दल का चयन करेगा जो भारत सरकार का गठन करेगी। किस पार्टी के चिन्ह पर आप बटन दबाएंगे, इसे चुनने से पहले विचार करे कि हमें किस तरह की सरकार चाहिए---*

*1- महिला सुरक्षा*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी माताओं और बहनों को बृज भूषण और प्रज्वल रेवन्ना जैसे बलात्कारियों से सुरक्षा प्रदान कर सके ऐसे लोगों को जेल में डालने का काम करे*

*2- संविधान*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे लोकतंत्र का सम्मान करे और बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बनाए रख सके*

*3- अर्थव्यवस्था*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हर गरीब और मध्यवर्गीय भारतीय के लिए काम करे, न कि केवल अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए*

*4- नौकरियां*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमें नौकरियां दे और महंगाई से बचा सके, न कि जुमले और झूठी गारंटियाँ देने वाली*

*5- सीमा सुरक्षा*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो चीन के क्षेत्रीय अतिक्रमण से हमारी सीमाओं की रक्षा कर सके, न कि ऐसी जो मणिपुर को जलने दे*

*6- भ्रष्टाचार*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे खाने में कैंसरजन्य रसायन डालने वाली कंपनियों और नकली दवाइयाँ बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर सके, न कि ऐसी जो कंपनियों से चुनावी बॉन्ड दान ले। इस 'चंदा धंधा मॉडल' को समाप्त करना महत्वपूर्ण है*

*7- किसान*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे किसानों को प्रोत्साहित करे, न कि उन्हें प्रदर्शन करने पर पीटे*

*8- जवाबदेही*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जो लोगों के प्रति जवाबदेह हो, जो नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनस्क्रिप्टेड इंटरव्यू दे*

*9- शिक्षा*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जहाँ प्रधानमंत्री शिक्षित और विनम्र हो, न कि एक अहंकारी और अशिक्षित तानाशाह*

*10- युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना*

*11- देश में जात-पात धर्मवाद भेदभाव की आढ़ में आम जनता को गुमराह करके दंगे फसाद न करवाये*

*12- देश की रक्षा सुरक्षा से खिलवाड़ ने करे अग्निपथ पथ से अग्निवीर न बनाए इस योजना को तुरंत निरस्त किया जायागा*

*13- प्रधानमंत्री*: *हमें ऐसी सरकार चाहिए जहाँ चुना गया प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधानमंत्री हो, न कि एक प्रचारमंत्री जो 24x7 फोटोशूट और रैलियों में व्यस्त रहता हो, जो 1.5 लाख के चश्मे पहनता हो, दिन में चार बार कपड़े बदलता हो और अपनी 12 करोड़ की मर्सिडीज में घूमता हो*

*याद रखें: चुनावी परिणामों के बाद, शिक्षित सांसदों के सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद चुने गए प्रधानमंत्री, उस व्यक्ति से 10 गुना बेहतर होंगे जो खुद को स्वाभाविक रूप से देश का तानाशाह मानता है और आत्ममोह में जीता है दल बनेंगे और टूटेंगे लेकिन यह देश बना रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र और संविधान बना रहना चाहिए। आइए हम संकल्प लें कि हम अपने देश को तानाशाही से बचाएंगे और बेहतर विकल्प चुनेंगे*

  *संदेश- अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आस - पास सभी लोगों का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें...*धन्यवाद 🙂🌹🙏🏻*

          *भारत माता की जय 🇮🇳*

      *देश प्रदेश में सैनिक जो देश हित के लिए रक्षा सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत देता इन सैनिकों को 5 स्तम्भ बनाकर आगे लाओ सैनिकों की सरकार बनाओ अपने व अपने परिवार व रिस्तेदारों और समाज को सुरक्षित पाओ*






विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से इकाई भरमौर के कार्यकर्ताओं ने एक सकोरा एक प्राण नाम अभियान चलाया।

 विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के  माध्यम से इकाई भरमौर के कार्यकर्ताओं ने एक सकोरा एक प्राण नाम अभियान चलाया। 




विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के  माध्यम से इकाई भरमौर के कार्यकर्ताओं ने एक सकोरा एक प्राण नाम अभियान चलाया। इसके तहत अनेक स्थानों में पक्षियों के लिए जलपात्र और दाना रखा गया। कार्यकर्ताओं ने प्रकृति और के पक्षियों के प्रति लोगों को उनके नों कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया  गया। साथ ही लोगो से आग्रह किया गया । की  गर्मियों के मौसम में पक्षियों के लिए  बर्तन में पानी और दाना रखें। 


गर्मियों के मौसम में जल स्रोत सूख जाते हैं, जिसके कारण पक्षियों के लिए बड़ी दिक्कत आती है । 

इसके  लिए एक सकोरा एक प्राण अभियान के बारे में भरमौर के लोगों को किया जागरुक किया । 


और पक्षियों को पीने के पानी की समस्याएं हो सकती है। इससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील  कि  है की चिलचिलाती धूप में अपने घरों के बाहर पानी और दानों से भरे कुछ बर्तन रखें, जिससे पक्षियों को गर्मी के कारण पानी की कमी महसूस न हो। इस  अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक करने और पक्षियों के प्रति हमारे कर्तव्यों को करने का बीड़ा विकासार्थ विद्यार्थी ने उठाया है।






दो साल से नहीं मिल रहा पुलिस को अपना कांस्टेबल

 दो साल से नहीं मिल रहा पुलिस को अपना कांस्टेबल






मंडी जिला के सुंदर नगर उपमंडल का पुलिस विभाग में कार्यरत अजय कुमार कांस्टेबल पलाहोटा पंचायत निवासी दो साल से लापता है लेकिन पुलिस विभाग अपने ही कांस्टेबल को ढूंढने में असफल दिख रही है। अजय कुमार हटली थाना में डयूटी पर तैनात था और अपने माता पिता का एकमात्र सहारा था। अजय कुमार की माता पिता का कहना है कि गरीबी होने के कारण बहुत मुश्किल से अजय कुमार को पढ़ा कर पुलिस में भर्ती हुआ। लेकिन बूढ़े माता पिता की चप्पल तक घिस गए पुलिस अधिकारियों के पास जाते जाते लेकिन पुलिस विभाग के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है।  लेकिन पुलिस बाहर ढुढने के वजाए हर महीने एक पुलिस कर्मी उन्ही के घर खोजने आता है और पुछताछ कर चला जाता है। अगर अजय कुमार घर में होता तो अजय कुमार के माता पिता  क्या जरूरत थी पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने की अजय कुमार को आसमान खा गया या जमीन निगल है पुलिस विभाग के लिए पहली बना हुआ है। लापता अजय कुमार के माता पिता ने हिमाचल सरकार व पुलिस विभाग से ढूंढने की गुहार लगाई है कि अजय कुमार जिंदा या मृत इसका कोई भी सुराग नहीं है। 






डी.सी. ने चुनाव आइकॉन अजय शर्मा को किया सम्मानित।

 डी.सी. ने चुनाव आइकॉन अजय शर्मा को किया सम्मानित।



 


चंबा जिला के पहले अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अजय शर्मा ने मतदाताओं को राष्ट्र के प्रति अपनी  जिम्मेदारियों के लिए 1 जून को मतदान करने का किया आग्रह। 


चंबा। जिला निर्वाचन स्वीप  अभियान की कड़ी में निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राउंड बारगाहा में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें एसपी इलेवन विजयी रही। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला  स्वीप आइकॉन अजय शर्मा को शॉल, टोपी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वही एसपी अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, कमांडेंट होमगार्ड विनोद धीमान, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद चौहान, एसडीएम अरुण शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश शर्मा मौजूद रहे। वही अजय शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। सभी लोगों को अपना मनपसंद प्रत्याशी और सरकार चुनने का अधिकार है। इसलिए सभी लोग 1 जून 2024 को अपना मतदान का सही उपयोग करके लोकसभा चुनाव के इस महाकुंभ  में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें।






केंद्र सरकार के खिलाफ सोहनलाल ठाकुर ने बोला जुबानी हमला। पूर्व की केंद्रीय कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

 केंद्र सरकार के खिलाफ सोहनलाल ठाकुर ने बोला जुबानी हमला। 

पूर्व की केंद्रीय कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां




सोमवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की मलोह, भनवाड, बोबर में चुनावी नुक्कड़ सभाओं के दौरान सोहन लाल ठाकुर ने मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्र में कांग्रेस सरकार ने  मनरेगा  जैसी स्कीम पूरे देश के लिए दी है जो ऐसे व्यक्तियों के लिए एक वरदान है जिनके पास अपने साधन नहीं है जिसके जरिए लोग अपने घर का खर्चा चला सकते हैं। कांग्रेस सरकार ने फूड सिक्योरिटी एक्ट दिया है जिसके तहत आज सस्ता राशन मिलता है। मोदी जी ने सरकार में आने से पहले कहा था कि हम हर वर्ष नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन भाजपा ने केवल झूठ कहा। अगर बेरोजगारों को नौकरियां दी होती तो आज बीस करोड लोगों को नौकरियां मिल गई होती लेकिन तथ्य के आधार पर देखें तो केंद्र सरकार लाखों में भी नौकरियां नहीं दे पाई।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सत्ता में आने से पहले दस गारंटियाँ देने की बात कही थी जिसमें पांच गारंटियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। जिसमें कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, महिलाओं को सम्मान राशि, नौजवानों को स्टार्टअप योजना, सरकारी स्कूलों में पहली क्लास से अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई, किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध के न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करना था। जिसे प्रदेश सरकार ने पंद्रह महीनों में शुरू कर दिया। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में जब पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा था तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार ने केंद्र से कोई मदद न मिलने के बाद भी 4500 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया  और लोगों को राहत राशि मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में मकान टूटने पर एक लाख रूपये की राशि मिलती थी उसे हिमाचल सरकार ने राहत मैनुअल में संशोधन कर सात लाख पहुंचाया। केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता में आने से पहले कहती थी कि हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे लेकिन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अब सामने आया है जो इलेक्ट्रॉल बॉन्ड का था जिसके जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से भारतीय जनता पार्टी ने चंदा लिया और भ्रष्टाचार को पूरा संरक्षण दिया और उसका फायदा अपनी पार्टी को चलाने के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए किया।






विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: अंकुश वर्मा* *नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के कार्ड पकड़ कर लोगो को वोट के प्रति किया जागरूक*






विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: अंकुश वर्मा*


*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के कार्ड पकड़ कर लोगो को वोट के प्रति किया जागरूक*







अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिमला जिला के महानगर  मंत्री अंकुश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करती आ रही है इसी संदर्भ में इस बैठक में  लोकसभा चुनावों को लेकर विद्यार्थी परिषद का योगदान किस तरह से समाज में रहने वाला है इसके बारे में भी चर्चा की गई।

*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट* के माध्यम से वोटिंग के लिए जागरूक किए लोग |


उन्होंने कहा कि युवाओं को  लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वह शत प्रतिशत  मतदान करने को प्रेरित करने के लिए उनके बीच जाकर उनको मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक करने का फैसला भी लिया गया। प्रदेश भर में अधिकतर संख्या पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं की भी रहेगी ।  शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे की *" रन फॉर वोट"*

*"प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के सम्मेलन"* *"20 लाख पर्चा वितरण"*  *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे प्रदेश में मतदान के लिए जागरुकता अभियान"* चलाने जा रही है जिससे की हिमाचल में शत प्रतिशत मतदान हो सके तथा इसमें युवा अपनी वोट के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सके |


विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाने के लिए छोटी-छोटी बैठके कर के मतदान के लिए जागरूक करना है  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में भी जागरूकता आए और वे सभी मतदान करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो पाए। 





शनिवार, 18 मई 2024

मेरी मर्जी-मेरा मन

 मेरी मर्जी-मेरा मन


      कविता




बदल गया है आज जमाना

बदला है परिवेश

सीधी, सरल, शान्त बाला ने

बदल दिया है देश

बहुत कठिन है उसे समझना

नहीं अधिक नादानी

खिली धूप सी करे उजाला

अपनी मर्जी की रानी

कहां किसी से पीछे है वो

भोली सी है प्यारी

डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर

सीएस की तैयारी

सेना में परचम फहराया

पहने खाकी वर्दी

पूछो क्यों तुम गुम सुम रहती

बोले "मेरी मर्जी-मेरा मन"

मन में इसके क्या चलता है

नहीं समझ कोई पाए

मंद गति सरिता सी धारा

अविरल बहती जाए 

बचपन से संस्कार सिखाओ

रोशन जहां करेगी

बेटी है अनमोल खजाना

खुद ही खुद संवरेगी


हरीश शर्मा

कवि, पत्रकार

लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)

हिमाचल न्यूज

शुक्रवार, 17 मई 2024

होटल सुभाष के मालिक सुभाष अग्रवाल ने किया जन-जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की अभिनव पहल

 होटल सुभाष के मालिक सुभाष अग्रवाल ने किया जन-जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन


बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की अभिनव पहल



लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की अभिनव पहल जन-जागृति अभियान "मर रही इंसानियत की अलख को फिर से जगाना होगा, सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का वीडियो न बनाकर समय से अस्पताल पहुँचाना होगा" के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह जानकारी देते हुए अभियान के सह-संयोजक आकाश झुरिया ने बताया कि पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को मुंबई प्रवासी व लक्ष्मणगढ़ निवासी होटल सुभाष के मालिक सुभाष अग्रवाल द्वारा अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के सानिध्य में किया गया। 

                      इस अवसर पर होटल सुभाष के मालिक सुभाष अग्रवाल ने कहा कि यह केवल एक जन-जागृति अभियान ही नही है बल्कि आज के वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता है। हम सबको मिलकर जगह-जगह जाकर लोगों में वो जागरूकता लानी होगी जिससे लोग सड़क दुर्घटना में घायलों का वीडियो न बनाकर एक-दूसरे को समय से अस्पताल पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मर रही इंसानियत को फिर से जिंदा कर सकें। यह प्रयास हम सबका हैं। इस अवसर पर होटल सुभाष मुंबई के मालिक सुभाष अग्रवाल, अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा, अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका सहित टीम के सदस्य मौजूद रहें।






सोमवार, 13 मई 2024

नौलखा ईंट भट्ठा मालिक और ग्रामीणों के बीच प्रदूषण पर मीटिंग।

 नौलखा ईंट भट्ठा मालिक और ग्रामीणों के बीच प्रदूषण पर मीटिंग।





सुंदरनगर उपमंडल की चौक पंचायत में स्थित नौलखा पाल इंडस्ट्रीज जो तीस साल से हिमाचल के प्राकृतिक वातावरण को प्रदूषित करने का काम कर रही है। इसके प्रवासी मालिक सुनील कुमार घई एवं उसके मैनेजर कर्म सिंह जो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले है। यहां की मिट्टी का खनन कर,उसे  खरबों रुपए में बेचा है। यहां के स्थानीय लोगों को ठग कर कौड़ियों के भाव यह मिट्टी खरीदी। यह बाहरी ठेकेदार देवभूमि के लोगों को दस हजार से ग्यारह हजार रुपए में एक हजार ईंट बेचकर मनमाने दाम वसूल कर चांदी कूटते आ रहे है। स्थानीय लोगों की जमीन,और रोजगार प्रवासियों को देकर यह स्थानीय ग्रामीणों को आज तक ठेंगा दिखाते हुए भी नजर आए है।उक्त दोनों के बीच प्रदूषण  और धूल कणों के विषय पर ग्रामीणों के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भट्ठा मालिक सुनील कुमार घई ने कहा कि,इस प्रदूषण  के फैलाव का क्रम इसी तरह से जारी रहेगा,क्योंकि जब मैंने भट्ठा स्थापित किया था उस वक्त इसके इर्द गिर्द आबादी नही थी,अब आबादी बढ़ गई तो इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। ज्ञात रहे इस इंडस्ट्रीज में कच्ची मिट्टी की ईंटों को पकाने के लिए ईंधन के तौर पर कोयला,लकड़ी,जला हुआ गाड़ी का काला तेल रात दिन इस पहाड़ी प्रदेश के शांत सुरम्य वातावरण को दूषित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। नियमों को ताक पर रखते हुए,यह भट्ठा बहुतायत मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड,कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर जैसी विषैली गैसों का उत्सर्जन का कार्य कर स्थानीय ग्रामीणों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। आज से पच्चीस साल पूर्व भी सभी ग्रामीण इस प्रदूषण और ईंट भट्ठे को बंद करवाने के लिए लामबंद हुए थे,उस वक्त इन प्रवासी मालिकों ने ग्राम वासियों की एक भी बात नहीं सुनी और लालच वश अपना कार्य करते रहे। सौहार्दपूर्ण मंच के माध्यम से इन्हे दर्जनों बार इस प्रदूषण को बंद करने की भी चेतावनी दी लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम परिलक्षित नहीं हुए। लंबी दूरी से मिट्टी,रतीले बालू को खुले टिपरों में भरकर उससे उड़ने वाले कणों और धूल से यह लोगों की आंखों के लिए घातक सिद्ध हुआ है। इस बात को अब मंगलवार को महादेव के ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष पूर्व के पंचायत के प्रतिनिधि दौलत राम कि अगुआई में दो पंचायतों के लोग इस प्रदूषण की जड़ को पूर्ण  रूप से हमेशा के लिए बंद करने हेतु एकजुट हुए मालिक फिर इस जनसभा में उपस्थित न होकर लगभग आठवीं बार इन मुद्दों पर बात करने से बचते नजर आए है।उन्होंने कहा कि,स्थानीय ग्रामीण अब इस ईट भट्ठा को बंद करने के विचार में आ गए है। एचआरटीसी के पूर्व में रहे प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि दो दिन के भीतर इस ईंट भट्ठे के कार्य को पूर्ण रूप से महाजन आंदोलन करके अवरुद्ध किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,प्रशासन,डी.सी मंडी,सीएम सभी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी ग्रामीणों ने इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है,इस मौके पर यादवेंद्र ठाकुर,दौलत ठाकुर,भानु प्रताप सिंह, यशु परमार,शिवा चंदेल,सीता राम,राम सिंह,समाजसेवी चमन ठाकुर,सेवानिवृत प्रिंसिपल टेक चंद ठाकुर,गौरी देवी,अंकुश, सीता राम ठाकुर,तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।







शुक्रवार, 10 मई 2024

डलहौजी के नड्डल पंचायत के जुतराहण पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं ने किया लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 डलहौजी के नड्डल पंचायत के जुतराहण पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं ने किया लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन




तेलका पवन भारद्वाज 


डलहौजी हलके की नड्डल पंचायत के दूरस्थ जुतराहण पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं ने सडक़ व स्वास्थ्य सुविधा न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है। गुरुवार को जुतराहण के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर अपने इस फैसले की जानकारी भी दे दी है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जुतराहण जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा सीमांत क्षेत्र है। जुतराहण के लिए सडक़ न होने के चलते आज भी ग्रामीणों को सात से आठ किलोमीटर का पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुविधा को लेकर अभी तक महज आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं। इसके साथ ही इस सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान भी अभी तक नहीं खुल पाया है। इस कारण आज भी मरीज को पालकी में डालकर मुख्य सडक़ पर पहुंचाना पड़ता है।




इसके चलते कई बार मरीज समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से बीच रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जुतराहण को सडक़ व स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से महज आश्वासन ही मिल पाए हैं। इन सुविधाओं की कमी ग्रामीणों पर काफी भारी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वर्ष 2014 के चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया था। मगर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद यह फैसला वापस ले लिया था। मगर बड़े खेद का विषय है कि इसके बावजूद अभी तक ग्रामीणों की सडक़ सुविधा की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस सरकारी व प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है।





गुरुवार, 9 मई 2024

*शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति और क्रांति महिला मंडल ने दंगल के लिए किया तैयार और सौंपी जिम्मेदारी- बालक राम शर्मा*

 *शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति और क्रांति महिला मंडल ने दंगल के लिए किया तैयार और सौंपी जिम्मेदारी- बालक राम शर्मा* 


 


*1- दंगल 09-5-2024 को सवाल और 10-5-2024 को दंगल (छिंज) होना तय किया गया*

*2- स्थान- कोठीपुरा पंचायत के गोहयण चंगर पलासनी बाड़ी शिव मंदिर के ग्राऊंड में आखाड़  बना है वहीं होगी*

*3- रैफरी- जगदीश गोल्ड मैडलिस्ट घुमारवीं वाले हैं*

*4- बंदोबस्त टैंट सीटींग बंसल नौणी वाले होंगें* 

*5- सवाल की भटी हार्डवेयर वाले रोशन लाल ठाकुर वाले अपनी नेक कमाई से देंगें* 

*6- कठैयालचारी वरिष्ठ सलाहकार सुभाष चंद, रोशन लाल ठाकुर,सह उपाध्यक्ष प्रकाश चंद होंगे*

           *बिलासपुर 08 मई   हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन और अध्यक्ष शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति कोठीपुरा गोहयण चंगर पलासनी बाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई बैठक मेें समिति के सभी सदस्यों विस्तार पूर्वक बातचीत की गई और दंगल के लिए पीढ़ तैयार करवाया*

      *समिति अध्यक्ष बालक राम शर्मा ने बताया कि दंगल का प्रोग्राम 9-5-2024 वीरवार को सवाल शाम 6 वजे और 10-5-2024 शुक्रवार को 2 वजे दंगल (छिंज) रखी गई है और सवाल की भटी हार्डवेयर वाले रोशन लाल ठाकुर ने अपनी तरफ से देने को कहा गया सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई दंगल का छडिया जगदीश गोल्ड मैडल से सम्मानित घुमारवीं वाले वही रेफरी होंगे वह पहले से दंगल रैफरी करते आ रहे हैं और टोली टीम जो पहले थी आयेगी टैंट व सीटींग बंसल करेंगे*

  *सदस्य प्रधान वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा महेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष संजीव कुमार प्रकाश चंद, रतन लाल वीर नारी मीरा देवी, सलाहकार गुड्डू, राकेश कुमार (बिट्टू) मौजूद रहे। जयहिंद*

*क्रांति महिला मंडल शीला शर्मा गोहयण चंगर पलासनी कोठीपुरा भी शामिल हो और काम व साफ सफाई में सहयोग पुरा दिया जारी कर्ता- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद चौहान सह उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद शर्मा सचिव महेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सह कोषाध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर सह सलाहकार वीर नारी मीरा देवी सह सलाहकार हंसराज शर्मा,शास्त्री अशोक कुमार शर्मा,सह सलाहकार रतन लाल ठाकुर,सलाहकार सलाहकार धीरेंद्र पाल सदस्य बिट्टू राकेश कुमार शशीपाल कोठीपुरा सदर बिलासपुर (हि०प्र०) संपर्क सुत्र- 8219338144*







बुधवार, 8 मई 2024

आचार संहिता के बीच हुआ गोलीकांड

 आचार संहिता के बीच हुआ  गोलीकांड




हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)

ठियोग उपमंडल के चमरोत गांव में एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ठियोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच शिमला जिले में ठियोग के मतियाना में गोलीकांड हुआ है। ठियोग उपमंडल के चमरोत गांव में एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ठियोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। साथ ही गोलीकांड में इस्तेमाल हुई बंदूक को कब्जे भी में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना के चमरोत गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई बहस इस कदर बढ़ गई कि गोलियां चल गईं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे गांव के एक परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस दाैरान गुस्साए आरोपी ने तीन लोगों पर गोलियां चला दीं। इससे संदीप उसके पिता लाल चंद और शुभम ठाकुर गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के बाद परिजनों ने तीनों घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग मे एडमिट कराया






एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिसर में छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिसर में छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन






आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिसर में छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन का संचालन सचिवालय सदस्य साथी मुकेश द्वारा किया गया वह इसमें मुख्य वक्ता परिसर उपाध्यक्ष साथी साहिल थे।

धरने प्रदर्शन का संचालन करते हुए साथी मुकेश ने कहा कि आए दिन हमेशा पीएचडी में हमें घपले देखने को मिल रहे हैं प्रशासन अप्रोच सिस्टम के माध्यम से अपने चाहतों को पीएचडी में दाखिले देने का काम कर रहा है व योग्य छात्रों को पीएचडी प्रवेशों से बाहर किया जा रहा है। इससे पहले भी पूर्व कुलपति सिकंदर कुमार के बेटे व उनके दो अन्य दोस्तों के बच्चों के पीएचडी में फर्जी दाखिले किए गए थे जो अभी तक प्रशासन ने रद्द नहीं किए व उन पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त हाल ही में वाणिज्य विभाग में अनुसूचित जनजाति के छात्रों की पीएचडी सीट को अनारक्षित करके सामान्य में परिवर्तित कर अपने चाहतों को एचडी में प्रवेश दिया गया है। यह साफ तौर पर अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सीधा हमला है वह साथ ही साथ अनुसूचित जनजाति के छात्रों के अधिकारों का हनन है।

धरने प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में बात रखते हुए साथी साहिल ने कहा कि विश्वविद्यालय में तीन से चार हजार छात्रों की संख्या होने के बावजूद भी आज तक विश्वविद्यालय करीबन 1500 छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा दे पाता है जबकि यह प्रतिशतता में बहुत कम है। काफी समय हो जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय आज तक नए छात्रावासों का निर्माण नहीं कर पाया है जबकि हर वर्ष विश्वविद्यालय में नए छात्रावासों के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि आती है। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक रवैये के कारण हर वर्ष यह राशि वापिस चली जाती है। छात्रावासों के न होने की वजह से काफी सारे छात्रों को स्थानीय क्षेत्र में किराए के कमरा लेकर रहना पड़ता है जिनका किराया इतना ज्यादा है कि एक कमरे में कई छात्रों को इकट्ठे मिलजुल कर रहना पड़ता है और वह कमरे ना ही रहने लायक होते हैं। जिस कारण सभी छात्रों को अपनी पढ़ाई करने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ साथी साहिल ने फर्जी प्रोफेसर भर्ती के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग उठाई जिसमें उन्होंने यह कहा कि जो 70% प्रोफेसर फर्जी तरीके से भरे गए हैं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए क्योंकि यह छात्रों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है वह योग्य छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने की एक साजिश है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के नाम पर भारी भरकम फीस छात्रों से वसूलने का काम कर रहा है और इन नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों की संख्या हर वर्ष बढ़ाने की कोशिश की जा रही है जिसकी फीस एक आम परिवार का छात्र नहीं दे सकता है। जिसके कारण एक आम गरीब परिवार का छात्र उच्च शिक्षा से दूर होता जा रहा है।

आज के समय में घटिया इआरपी सिस्टम के माध्यम से छात्रों के परीक्षा परिणाम के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है जिसमें कई छात्रों को एक तरह के अंक दिए जा रहे हैं कई छात्रों की पूरी की पूरी कक्षाएं फेल कर दी जा रही हैं और कई छात्रों को समान अंक देकर पास किया जा रहा है। 

इन सब अनियमितताओं के पीछे का कारण विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति करना होना है काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं है जिस कारण विश्वविद्यालय के सारे ढांचे में अनियमितताएं पाई जा रही हैं। अतः विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए।

 इन सब मुद्दों के पीछे का सबसे बड़ा कारण छात्र संघ चुनाव है जब से सरकार ने और विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बंद किए हैं उसके बाद लगातार छात्रों के ऊपर शिक्षा विरोधी नीतियां थोपने का काम सरकार द्वारा और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। प्रत्यक्ष छात्र संघ चावन पर प्रतिबंध लगाकर सरकारों ने वह प्रशासन ने छात्रों का गला घोटने का काम किया है जिससे छात्रा खुले तौर पर अपनी आवाज प्रशासन व सरकार के समक्ष नहीं रख पा रहा है अतः एसएफआई यह मांग करती है कि जल्द से जल्द प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं व छात्रों को उनके चुनने व चुने जाने का अधिकार दिया जाए।

एसएफआई यह मांग करती है कि यदि इन उपरोक्त मांगों पर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो सफी पूरे हिमाचल प्रदेश के छात्रों को लामबंद करते हुए एक बड़े व उग्र आंदोलन की तरफ जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी।







नडल गांव में जांचा 100 लोगों का स्वास्थ्य

 नडल गांव में जांचा 100 लोगों का स्वास्थ्य




BHK NEWS HIMACHAL तेलका पवन भारद्वाज


द हंस फाऊंडेशन तीसा टीम ने ग्राम पंचायत नडल नडल गांव में एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, 


डॉक्टर स्पर्श सहदेव ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोगों को सही दिशा में अग्रसर किया।इस दौरान टीम के बाकी सदस्य- सामजिक सुरक्षा अधिकारी लीशा शर्मा, लैब टेक् शांति जरयाल, फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार, पायलट - यमन गौतम ने भी सभी गतिविधियों मे पूरा सहयोग दिया। 


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड प्रेशर व महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। हंस फाउंडेशन की इस पहल को नडल के लोगो ने बड़ी सराहना की है।


इस अद्भुत पहल के माध्यम से, हंस फाउंडेशन ने न केवल समाज में जागरूकता बढ़ाई है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं।

शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य, ब्लड प्रेशर व खून की जांच की गई। शिविर लोगों को निःशुल्क आवश्यक दवाइयां दी गई। इसके अलावा गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। यह शिविर महीने में दो बार आयोजित किया जाता है।


यह जानकारी नडल के अनिल कुमार ने दी।