सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस की वर्दी हुई फिर से दागदार

 पुलिस की वर्दी हुई फिर से दागदार   हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)सरकारी कर्मचारी को बाकायदा अच्छी खासी सरकार सैलरी देती है। बाबजूद, इसके कई अधिकारी व कर्मचारी चंद पैसों की खातिर अपना ईमान बेच रहे है। ऐसा ही मामला अब एक मंडी पुलिस  से जुड़ा सामने आया है। हांलाकि, विजिलेंस टीम ने आरोपी एसएचओ अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के पधर थाना के सब इंस्पेक्टर एसएचओ अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। एसएचओ अशोक कुमार ने महज 15 हजार में अपना ईमान बेच दिया। हुआ यूं कि एक केस को सेटल करने के बदले में एसएचओ ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिस के बाद विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम यह गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, मंडी जिला के तहत पधर थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने एक व्यक्ति से केस सेटलमेंट के बदले रिश्वत की पेशकश की और अपने आवास पर 15 हजार रुपये लाने के लिए कहा। इस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दे दी। बाद में विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और उक्त अधिकारी के आवास पर व्यक्ति को भेजा। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एसएचओ अशो

चंद्राभागा नदी के तटीयकरण को ले कर महिला मंडलों ने दिया सांकेतिक धरना l

 चंद्राभागा नदी के तटीयकरण को ले कर महिला मंडलों ने दिया सांकेतिक धरना l केलांग ( ओम बौद्ध) आज जहालमा में छह पंचायतों जहालमा, झुंडा, नाल्डा , गोहरमा , जोबरंग तथा शान्शा के महिला मंडलों की अगुवाई में एक आम सभा और सांकेतिक धरने का आयोजन किया गयाl पिछले तीन चार वर्षों से जाहलमा नाले में हो रहे लगातार पानी की बढ़ोतरी से इस पुरे क्षेत्र में नुकसान का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है जहां एक तरफ लिंडूर गांव लगातार धस रहा है वही इस नाले के साथ लगते नदी क्षेत्र में भी लगातार तबाही जारी है l नाले में लगातार बढ़ोतरी से चंद्रा भागा नदी में अस्थायी बांध का निर्माण हुआ पड़ा है जिससे न केवल जोबरंग पंचायत की कई  बीघे जमींन जलमग्न है और आगे वाले हिस्से में जसरथ , हालिंग ,फुड़ा ,जहालमा , तालजोन, झुन्डा तथा तलजोन गांव की सैंकड़ों बीघे ज़मीन बाढ़ में बह गई हैl  जहालमा नाले में बने सभी कुहल भी ध्वस्त हैं जिससे इन कूहलों पर आश्रित सभी गांव में सिंचाई का संकट खड़ा है l जसरथ पुल पहले ही बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है अब जोबरंग और नाल्डा पुल पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है l इस आयोजन के संयोजक और पूर्व जिला परिषद् पार्षद सुदर्शन

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में हुई सम्पन्न

 राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में हुई सम्पन्न   मनाली ( ओम बौद्ध)  राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की उज्वल भविष्य की कामना की।ज़िला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर और उनकी पूरी टीम ने आये हुए सभी सदस्यों का देवभूमि हिमाचल में फूल मालाओं और पारंपरिक बाध यंत्रों सहित  स्वागत किया।राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग में  एडवोकेट छविंद्र ठाकुर, भूपिंदर सिंह निदेशक स्पीड बाथ टक दिल्ली वशिष्ठ अतिथि,बेटियां फाउंडेशन, राष्ट्रीय को-ऑडिनेटर संदीप चौधरी, एडवोकेट के एल सिंघल, एम डी प्रांजल जैन, अशोक कुमार विशेष अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गये बेटियां फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया l गणमान्य अतिथियों को हिमाचली संस्कृति टोपी और मफ़लर सहित सभी को सम्मानित किया।मीटिंग का संचालन हिमाचली एंकर संदीप चौधरी ने किया।मीटिंग में दिल्ली से वर्मा सोनिया , रेणु शर्मा , अनीता , मोहित धीमान, अरबाज , हरियाणा से प्रेमलता सोनी, पंजाब से बलजीत सिंह, जगदीश कौर , नीलम शर्मा , पश्चिम बंगाल से रिया दास,मेरठ से यशस्वी धमन , लक्ष्मी गिरी , पून

People's Union for civil liberties Association द्वारा आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में संजोली महाविद्यालय में किये गये 6 छात्रों के अवैध निष्कासन के खिलाफ धरना किया

People's Union for civil liberties Association द्वारा आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में संजोली महाविद्यालय में किये गये 6 छात्रों के अवैध निष्कासन के खिलाफ धरना किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज अवैध निष्कासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  एसएफआई के पूर्व अध्यक्ष फालमा चौहान ने बात रखते हुए कहा की संजौली महाविद्यालय का छात्र कॉलेज में जब आंदोलनरत था और के मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहा था तो उस समय छात्रों के इस आंदोलन को खत्म करने के लिए कॉलेज प्रधानाचार्या ने 6 छात्रों को अवैध तरीके से निष्कासित किया है उन्होंने बात रखते हुए कहा की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला कॉलेज के अंदर आना विद्यालय प्रशासन के लिए शर्म की बात है इस मामले को लेकर कुछ छात्र कॉलेज प्रधानाचार्या के पास जाते है और यह मांग करते हैं कि इस मामले पर निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए और महाविद्यालय में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाना चाहिए की आने वाले समय के अंदर इस तरह की कोई घटना कैंपस के अंदर न हो। परन्तु इस पर किसी भी तरह का स

स्वास्थ्य​ खण्ड तीसा,किहार तथा पुखरी में आयोजित किए जाएँगे निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर

 स्वास्थ्य​ खण्ड तीसा,किहार तथा पुखरी में आयोजित किए जाएँगे निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर तेलका पवन भारद्वाज द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है जो देश में स्वास्थय के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 'मोबाइल मेडिकल युनिट' एक है। वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी 'मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारम्भ कर स्वास्थय सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है । इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द-हंस फाउंनडेशन की ओर से आपकी पंचायत के अन्तर्गत गांव लचोडी़ में द-हंस मोबाईल मेडिकल युनिट - 4 के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर का आयोजन निम्नलिखित तिथियों पर कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है:- 1.स्थान आई० टी० आई लचोड़ी  में दिनांक 17-11-2024 को । 2.स्कूल मैदान राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलूणी में 18-11-2024को, 3.कफारी गला नकरोड़ में 19 -11-2024 को,  4.हिमगिरी कोठी में 19-11-2024,  5.पुखरी में 21-11-2024 को , समय सूबह10:00 AM 03:00 PM तक होगा । इस स्वास्थय शिविर में नेत्र रोग विशेषज्

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में हुई सम्पन्न

 राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में हुई सम्पन्न  राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली के होटल पिकाडिली में आयोजित की गई। मीटिंग की  अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन जी ने की उन्होंने मीटिंग दौरान जीतने भी पदाधिकारी आये थे सबका धन्यवाद किया और सबको बेटियाँ फ़ाउंडेशन की प्रत्येक गतिविधि के साथ अवगत कराया गया। मीटिंग में  हिमाचल प्रदेश के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, हरियाणा , कलकता ओर मेरठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा  लिया। बैठक में पूर्व मंत्री हिमाचल सरकार गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन संस्था के हरेक कार्यक्रम की जमकर तारीफ़ की और सभी पदाधिकारियों  के साथ साथ संस्था के उज्जल भविष्य की कामना की।ज़िला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर और उनकी पूरी टीम ने आये हुए सभी सदस्यों का देवभूमि हिमाचल में फूल मालाओं और पारंपरिक बाध यंत्रों सहित  स्वागत किया।राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग में  एडवोकेट छविंद्र ठाकुर, भूपिंदर सिंह निदेशक स्पीड बाथ टक दिल्ली वशिष्ठ अतिथि,बेटियां फाउंडे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड में आज मंगलवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड में आज मंगलवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ राजेश कतनौरिया  जवाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत       राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड में आज  मंगलवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्या अनामिका चौधरी जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भरमाड पंचायत के प्रधान सुशील कुमार  द्वारा किया गया l  विशेष अतिथि भरमाड़ पंचायत के  सचिव  रविन्द्र गुलेरीया , वार्ड पंच रमेश चंद के इस अवसर मौजूद रहे l एनएसएस प्रभारी प्रवक्ता रविंद्र कुमार तथा सुनीता रानी के नेतृत्व में एन एस वालंटियर ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों तथा एनएसएस गीत द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कियाl एनएसएस प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 7 दिवसीय वार्षिक कैंप के दौरान एनएसएस वॉलिंटियर्स प्रधानाचार्या अनामिका चौधरी जीके दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रैलियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से लोगों को जागरूक करेंगे l  एसएमसी प्रधान रमन वर्धन ने बच्चों को अनुशासन में रहकर अच्छाई और बुराई के बीच का अंतर समझाया तथ

*जडो़ल स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* *अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित*

 *जडो़ल स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* *अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित* सुंदरनगर, 11 नवंबर 2024। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल में मासिक धर्म स्वच्छता एवं किशोरावस्था स्वच्छता पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडो़ल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विक्रम और अध्यापिका रीता देवी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जडो़ल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैशाली शर्मा ने की। बता दें कि डाॅ. वैशाली शर्मा ने अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल को गोद लिया है। उन्होंने कक्षा 8वीं से 12वीं तक की लगभग 150 युवा स्कूली छात्राओं को किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने किशोरावस्था के साथ आने वाले शारीरिक, मानसिक व हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि लड़कियों में मासिक धर्म का होना स्वाभाविक एवं प्राकृतिक प्रक्रिया ह

मार्शल आर्ट सरकाघाट के किकबॉक्सरों ने झटके 9 गोल्ड 6 रजत 2 कांस्य जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सरकाघाट के 11 खिलाड़ियों ने लिया भाग

 मार्शल आर्ट सरकाघाट के किकबॉक्सरों ने झटके 9 गोल्ड 6 रजत 2 कांस्य       जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सरकाघाट के 11 खिलाड़ियों ने लिया भाग    सुंदरनगर के महादेव मंदिर  में 10 नवंबर को जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिला भर के 5 क्लबों के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।        इसमें मार्शल आर्ट सरकाघाट के  अंतरराष्ट्रीय रेफरी व हिमाचल कोच मोहित राणा की 11 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। जिसमें 7 साल में जुबेल ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड मेडल, 8 साल में मन्नत ने प्वाइंट फाइट में कांस्य, शौर्य शर्मा ने प्वाइंट फाइट व म्यूजिकल फॉर्म में 2 गोल्ड, अरमान मोहमद ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड मेडल हासिल किया। 12 साल में आयुष ठाकुर ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड व म्यूजिकल फॉर्म और लाइट कॉन्टैक्ट में दो रजत पदक, रणवीर वर्मा ने प्वाइंट फाइट में रजत पदक व सीरत ने प्वाइंट फाइट में रजत व श्रेया ने कांस्य पदक हासिल किया। 17 साल में पूनम ने म्यूजिकल फॉर्म में गोल्ड मेडल व प्वाइंट फाइट व लाइट कॉन्टैक्ट में रजत पदक और दिव्यांश जसवाल ने एक गोल्ड व  सिल

नशा नाश का द्योतक है, इसके सेवन से कोई भी सुखी एवं स्वस्थ नहीं रह सकता : संजीव गौतम

 नशा नाश का द्योतक है, इसके सेवन से कोई भी सुखी एवं स्वस्थ नहीं रह सकता : संजीव गौतम    सरकाघाट  राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा  की नशा निवारण समिति ने रेड रिब्बन क्लब, एनएसएस और सामाजिक विज्ञान समिति ने कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। । जिसमें डीएसपी सरकाघाट  संजीव गौतम  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशा नाश का द्योतक है। इसके सेवन से कोई भी सुखी एवं स्वस्थ नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे और युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने नशे को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी भी बच्चों को दी। उन्होंने कानून किस प्रकार से नशे को रोकने का प्रयास कर रहा है इस बात को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई आपके घर अथवा गांव में नशे में संलिप्त है तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी दे। महाविद्यालय के प्राचार्य  विजय कुमार कौंडल ने कहा कि आज नशे के संदर्भ में हिमाचल इस स्थिति में पहुंच चुका है कि अब हमें जागरूक अभियानों की नहीं बल्कि निवारण की आवश्यकता है। उन्होंने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी । इस अवसर महाविद्यालय के प

सर्वोदय जन कल्याण समिति द्वारा चोलथरा में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया आयोजित चंडीगढ के मेहर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा 350 लोगों का स्वास्थ्य

 सर्वोदय जन कल्याण समिति द्वारा चोलथरा में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया आयोजित  चंडीगढ के मेहर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा 350 लोगों का स्वास्थ्य सरकाघाट  सर्वोदय जन कल्याण समिति  चोलथरा के तत्वाधान में  चोलथरा में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को निःशुल्क और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करना, और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर चंडीगढ़ (जीरकपुर) के मेहर हस्पताल से विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय जनता की सेवा की। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, और नेत्र रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त, ECG, आंखों की जांच, शुगर और BP जैसी स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं भी प्रदान की गईं। शिविर में कुल 350 से अधिक लोगों ने चिकित्सा परामर्श और सेवाओं का लाभ उठाया। संस्था के प्रधान  परजीत ठाकुर ने इस शिविर की सफलता के लिए सभी उपस्थित चिकित्सकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि संस्था समाज के वंचित

गुरु विजय और स्नेहा-अमन की तिकड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, चिल्ड्रन साइंस में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्कूल में किया सम्मानित

 गुरु विजय और स्नेहा-अमन की तिकड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, चिल्ड्रन साइंस में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्कूल में किया सम्मानित  सरकाघाट   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्रा स्नेहा और अमन ठाकुर ने प्रवक्ता बायोलॉजी विजय कुमार के निर्देशन में कार्बन जीरो नामक मॉडल 32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जिसका आयोजन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी में हुआ में पूरे जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब इन तीनों की तिगड़ी राज्य स्तरीय  चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपना कमाल दिखाएगी। इन्होंने बताया कि इन्होंने ऑर्गेनिक फाइबर फिल्टर के द्वारा कार्बन और कार्बन डाइऑक्साइड को काम करने की युक्ति सुझाई है। इस मौके पर स्कूल प्रशासन द्वारा प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया और एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार के नेतृत्व में इन तीनों का स्वागत किया और यह कामना की की निश्चित तौर पर जीत का यह सिलसिला राज्य स्तर पर भी होगा। उन्होंने बाकी बच्चों को भी इनसे सीख लेने की सलाह दी इस मौके पर उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यगण ने भी विजय कुमार सनेहा पटियाल और अमन की भूरी भूरी प्रशंसा की और बधाइयां

पेंट करते आग से झुलसे पेंटर की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत 5 नवंबर को बुरी तरह से जल गया था पेंटर

 पेंट करते आग से झुलसे पेंटर की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई मौत 5 नवंबर को बुरी तरह से जल गया था पेंटर सरकाघाट  उपमंडल की उपतहसील बलद्वाडा में पेंट करने के दौरान आग लग जाने से  गंभीर रूप से घायल हुए युवक की आखिरकार 6 दिनों बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई हो   बीते 5 नवंबर को खुडला पंचायत के दतौली गांव में 42 वर्षीय रिंकू राम पुत्र पंछी राम जो की पेंटर का काम करता है एक घर में दरवाजे को पेंट कर रहा था उसे दरवाजे पर काफी स्टीकर लगे थे उसने इन स्टीकरों को आग से जलाने के लिए तारपीन का तेल लगाकर आग लगा दी इसी दौरान दरवाजे और उसके कपड़ों में आग लगी और वह बुरी तरह से आग चपेट में आ गया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और उसे नागरिक अस्पताल बल्द्वाडा ले आए जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करके उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स फिर वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था घटना के 6 दिन बाद आज उसने पीजीआई में घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया पंचायत प्रधान ताराचंद ठाकुर ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी दो साल का बेटा बेटा और बेटी छोड़ गया है उन्होंने बत

सदस्वती विद्या मंदिर कटराई संकुल पूर्व छात्र संघ की द्वितीय बैठक

 सदस्वती विद्या मंदिर कटराई संकुल पूर्व छात्र संघ की द्वितीय बैठक पतली कूहल ( ओम बौद्ध) सोमवार को सदस्वती विद्या मंदिर कटराई संकुल पूर्व छात्र संघ की द्वितीय बैठक पूर्व छात्र भूपेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि पूर्व छात्र संघ का कार्यक्रम 1 दिसंबर (रविवार) को आयोजित किया जाएगा। सभी पूर्व छात्रों से निवेदन किया गया है कि वे इस दिन उपस्थित रहें। साथ ही, पूर्व छात्रों को सूचना देने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम में पूरे कटराई संकुल के पूर्व छात्रों की भागीदारी अपेक्षित है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विद्यालय के अध्यापकों ने किया स्नेहा को सम्मानित

 विद्यालय के अध्यापकों ने किया स्नेहा को सम्मानित गोहर(राकेश) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ की होनहार छात्रा कुमारी स्नेहा को विद्यालय के अध्यापकों ने  सम्मानित किया। बता दे कि इस वर्ष मार्च 2024 में स्नेहा ने तीनों संकाय कला ' विज्ञान ,कॉमर्स में प्रथम स्थान हासिल किया और प्रदेश भर में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया ।यह छात्रा केवल पढ़ाई में ही अव्वल नहीं है बल्कि दूसरी अन्य गतिविधियों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करअपने गुरुजनों और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है विद्यालय में कार्यरत अर्थशास्त्र के प्रवक्ता गोरखिया राम ने अपनी और से इस छात्रा को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कि । साथ ही विद्यालय के अध्यापकों ने स्नेहा को स्मृति चिन्ह भेट किया। तथा  विद्यालय के अध्यापकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की । इससे पहले भी गोरखिया राम व उनके सहयोगी अध्यापक बच्चों को शिक्षण सामग्री भेट करते रहे है ताकि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए ।

दिया चौहान ने चमकाया ज़िला मण्डी व प्रारंभिक शिक्षा खण्ड सलवाहण का नाम राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेगी भाग

 दिया चौहान ने चमकाया ज़िला मण्डी व प्रारंभिक शिक्षा खण्ड सलवाहण का नाम  राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेगी भाग गोहर(राकेश) राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चाम्बी में कक्षा चतुर्थ में पढ़ रही दिया चौहान पुत्री  मोहन लाल  निवासी मंझरोट ने 'राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024-25'प्रतियोगिता में ज़िला मण्डी का प्रतिनिधित्व करते हुए 'कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता 'में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि के उपरांत अब दिया चौहान राष्ट्रीय स्तर  पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। बेटी दिया चौहान इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय अपनी अध्यापिका  लीना शर्मा व माता -पिता जी को दे रही हैं। उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, ज़िला -मण्डी विजय गुप्ता, शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षकों, प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड सलवाहण के अध्यक्ष जीवन लाल यादव, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुमन गुप्ता सभी ने बेटी दिया चौहान की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बेटी दिया चौहान बधाई देते आगे बढ़ने के लिए टिप्स प्रदान किए।

*राष्ट्रीय सारस्वत सम्मान से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नवाजे गए शिमला के गौरव शर्मा*

 *राष्ट्रीय सारस्वत सम्मान से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नवाजे गए शिमला के गौरव शर्मा* ।  राष्ट्रवादी विद्वानों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के तत्वाधान में आज 10, नवम्बर, 2024 को बीएचयू, वाराणसी में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। गौरव शर्मा (समाज सेवा क्षेत्र) जो कि नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद व भाजपा के युवा नेता है साथ में समाजिक गतिविधियों में सदैव तत्पर रहते हैं । गौरव शर्मा को   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित तथा कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख संघ प्रचारक श्री अजीत प्रसाद के हाथों सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन वैदिक विज्ञान केन्द्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में किया गया । इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले देश के 30 अग्रणी विभूतियों को सम्मानित किया गया । शिमला के ही शिक्षक पीयूष शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में सारस्वत सम्मान दिया गया । इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेकानंद तिवारी ने गौरव शर्मा को बधाई

*चम्बा 30 तक करवाएं गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी, नहीं तो सप्लाई बंद*

 *चम्बा 30 तक करवाएं गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी, नहीं तो सप्लाई बंद* जिला चंबा के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करवानी होगी। इसको लेकर गैस एजेंसी प्रबंधन ने समस्त उपभोक्ताओं को निर्देश जारी कर दिए है। प्रबंधन ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो उपभोक्ता दी गई मोहलत के भीतर ई-केवाईसी नहीं करवाते है तो उन्हें गैस सिलिंडर की डिलीवरी नहीं की जाएगी। गैस एजेंसी प्रबंधन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद समस्त उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाना है। ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। साथ ही गैस वितरण में पारदर्शिता आ सकें। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से तमाम सुविधाओं को लेकर अब ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। इसके तहत राशन डिपुओं में ई-केवाईसी हो रही है तो वहीं, दूसरी तरफ गैस कनेक्शनों की पड़ताल के लिए अब ई-केवाईसी करवाने बारे उपभोक्ताओं को निर्देश दिए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 30 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता हैं। इनमें से अब तक 30 हजार हजार उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। प्रबंधन के अनुसार ई-केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार नंबर, गैस कनेक्शन की कॉपी और अपना रजिस्

*चम्बा दो माह में 10 डॉक्टरों ने चंबा़ मेडिकल कॉलेज छोड़ा, मरीजों की बढ़ी परेशानी*

 *चम्बा दो माह में 10 डॉक्टरों ने चंबा़ मेडिकल कॉलेज छोड़ा, मरीजों की बढ़ी परेशानी* चंबा  दो महीनों में 10 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा को छोड़ कर जा चुके हैं। उनके जाने से मेडिकल कॉलेज के मुख्य विभागों में विशेषज्ञों की कमी बढ़ गई है, जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तीन साल की पीजी कोर्स, सीनियर रेजीडेंसी (एसआरशिप) करने के बाद ये डॉक्टर चंबा मेडिकल कॉलेज काे अलविदा कह चुके हैं। लेकिन अभी तक उनके स्थान पर सरकार ने दूसरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती नहीं की है। जाने वाले 10 विशेषज्ञों में कुछ विशेषज्ञ चंबा में आगे की नौकरी करने के लिए भी राजी थे। लेकिन सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसके चलते उन्हें न चाहते हुए भी चंबा मेडिकल कॉलेज को छोड़कर जाना पड़ा। जिले की पौने छह लाख आबादी स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए मेडिकल कॉलेज पर ही निर्भर है। क्योंकि विशेषज्ञ की सुविधा जिला के अन्य किसी भी सरकारी अस्पताल में मौजूद नहीं है। इसके चलते विशेषज्ञ से अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए उन्हें चंबा का ही रुख करना पड़ता है। जिलावासी हेम रा

*पूर्व मुख्यमंत्री और सराज के विधायक जय राम जी,विपक्ष के नेता चेत राम जी और जगदीश रेड्डी जी 13 तक अंजना के परिवार से मिले,अन्यथा फिर जन मानस के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा: तुलेश कुमार ठाकुर*

 *पूर्व मुख्यमंत्री और सराज के विधायक जय राम जी,विपक्ष के नेता चेत राम जी और जगदीश रेड्डी जी 13 तक अंजना के परिवार से मिले,अन्यथा फिर जन मानस के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा: तुलेश कुमार ठाकुर* पिछले लंबे अरसे से सराज और पूरे प्रदेश में सराज की बेटी अंजना ठाकुर की हत्या का मामला गर्माया हुआ है।जिसके चलते 8 नवंबर को मंडी में सराज की जनता द्वारा परिजनों के नेतृत्व में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया गया।जिसमे पुलिस विभाग अरोमा नर्सिंग कॉलेज और संबंधित कुछ राजनीतिक लोगों के दबाव को भी पूरी तरह से देखा जा सकता है।इसी के चलते लोगों और पुलिस में वहां झड़प भी हो जाती है तत्पश्चात एएसपी सागर चन्द जी बाहर आकर पुलिस की तरफ से पक्ष रखते हैं।अभिभावक और लोग पुलिस की कार्यवाही से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है।वहीं सराज के लोगों और संपूर्ण सराज क्षेत्र में सराज के नेताओं जिनमे सर्वोपरि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम और नेता सता पक्ष चेत राम और जगदीश रेड्डी पर घोर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। हालांकि सराज कांग्रेस नेता विजयपाल द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दुख भी व्यक्त किया और न्याय दिलाने में अपने योगदान की बात भी

भाजपा नेता छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर घटनाक्रम को तूल दे रहे हैं : संजीव गुलेरिया

 भाजपा नेता छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर घटनाक्रम को तूल दे रहे हैं : संजीव गुलेरिया   रिवालसर अजय सूर्या : जिला मंडी एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा है की प्रदेश में भाजपा नेता चाय समोसे और पकोड़ों पर चर्चा कर जनता के बिच अपनी फजीहत करवा रहे है। उन्होने कहा है की भाजपा नेता एक छोटी सी बात  का बतंगड़ बनाकर इस घटनाक्रम को ऐसा तूल दे रहे हैं मानो कोई बहुत बड़ी बात हो गई हो। जबकि इस घटनाक्रम का सरकार से कोई सरोकार ही नहीं है और न ही यह कोई घोटाला है । भाजपा नेता अपनी ही जयराम सरकार के कार्यकल को भूल रहे जिसमें जनमंच कार्यक्रमों में करोड़ों रूपये के खाने के बिल बने है। पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर अपने खास दोस्तों को आसमान में घुमाने के लिए चर्चा में रहा है। कोरोना काल में सैनिटाइजर और पीपी कीट से लेकर पेयजल योजनाओं के लिए घटिया किस्म की पाइपलाइन की ख़रीददारी, हमीरपुर चयन बोर्ड में एक बाद एक पेपर घोटाले सहित पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में  अनेकों प्रदेश अहित की बातें आज भी हिमाचल की जनता के जहन में है प्रदेश की जनता इन बातों को भूल ही नहीं है । संजीव गुलेरिया ने कहा है कि मुख्यम

*इन्सान की पहचान अमीरी गरीबी है जात-पात नहीं समाज बचाओ देश बचाओ- बालक राम शर्मा*

 *इन्सान की पहचान अमीरी गरीबी है जात-पात नहीं समाज बचाओ देश बचाओ- बालक राम शर्मा* *बिलासपुर 10  हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष और युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राजनैतिक लोंगों ने आज देश की दशा और दिशा ही बदल दी समाज को जातिवाद धार्मिक भेदभाव का प्रचार-प्रसार करके आम समाज को तोड़ने और लड़ाई-झगड़े करवाकर इन्सान से इन्सान में भेदभाव पैदा करवाकर इस समाज को कमज़ोर करने में कोर-कसर नहीं रखी है एक दुसरे से बात-चीत नहीं करते भाजपा-कांग्रेस के बीच ऐसी खाई खोद दी गई है कि लोंगों को समझ नहीं रहा कहां रहें कहां न रहें कैसे अपने काम करवायें राजनैतिक द्वेष से हमारा समाज बिखर कर रह गया है और आपस में मेलजोल आपसी भाईचारा खत्म होता जा रहा हैं और कलेश झगड़े बढ़ते जा रहे हैं।*        *प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि समाज को बरकरार रखकर आगे बढ़ना चाहते हो तो जातिवाद धर्म भेदभाव से हटकर चलना पड़ेगा नहीं तो देश प्रदेश में दंगे फसाद के इलावा कुछ नह

चंदैश में 40 लोगों ने किया रक्तदान इंसानियत संस्था के सौजन्य से हुआ शिविर आयोजित

 चंदैश  में 40 लोगों ने किया रक्तदान  इंसानियत संस्था के सौजन्य  से हुआ शिविर आयोजित  सरकाघाट  ग्राम पंचायत गाहर के चंदैश बाजार में गाहर को-ऑपरेटिव सोसायटी के भवन में इस इलाके का प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन इंसानियत संस्था के सौजन्य से किया गया। इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर खंड स्वास्थ्य अधिकारी बल्दबाड़ा डॉ अनिल कुमार शर्मा स्वास्थ्य विभाग मंडी की टीम, व्यापार मण्डल के प्रधान  बाबू राम शर्मा  गाहर को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान  प्रभा राम व ग्राम पंचायत गाहर के भूतपूर्व प्रधान कुलदीप चन्द शर्मा भी उपस्थित रहे।

चाम्बी की बेटी दिया चौहान ने कार्ड मेकिगं में मनवाया लोहा

 चाम्बी की बेटी दिया चौहान ने कार्ड मेकिगं में मनवाया लोहा राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला चाम्बी में कक्षा पंचम में पढ़ रही दिया चौहान सुपुत्री श्री मोहन लाल एवं श्रीमती हिमाचली देवी गाँव मंझरोट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि० प्र०, ने राज्य स्तरीय  कला उत्सव 2024-25 प्रतियोगिता में जिला मण्डी का प्रतिनिधित्व  करते हुए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है । यह प्रतियोगिता बिलासपुर जिला के घुमारवीं में सम्पन्न हुई ।  बेटी दिया चौहान इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय अपनी अध्यापिका  श्रीमती लीना शर्मा व अपने माता - पिता को दे रही है।  उप - निदेशक  प्रारम्भिक जिला मण्डी श्री विजय गुप्ता जी,  शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षकों , प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड सलवाहण के अध्यक्ष  जीवन लाल यादव  , खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता सभी   ने बेटी दिया  चौहान  की इस उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए बेटी दिया चौहान , श्रीमती लीना शर्मा , केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका  श्रीमती उर्मिला शर्मा , पूरे पाठशाला परिवार , व अभिभावकों को  बधाई और शुभकामनाएं दी है । और उसके उज्ज्वल भव

पतलीकूहल ट्राउट मत्स्य फार्म में शुरू हुआ आरएएस तकनीक से मत्स्य पालन । हर वर्ष लगभग चार से पांच टन होगा ट्राउट मछली का उत्पादन । देश में पहली बार आरएएस तकनीक से ट्राउट मछली पर पतलीकूहल ट्राउट मछली फार्म में चल रहा है ट्रायल

 पतलीकूहल ट्राउट मत्स्य फार्म में शुरू हुआ आरएएस तकनीक से मत्स्य पालन । हर वर्ष लगभग चार से पांच टन होगा ट्राउट मछली का उत्पादन । देश में पहली बार आरएएस तकनीक से ट्राउट मछली पर पतलीकूहल ट्राउट मछली फार्म में चल रहा है ट्रायल । मनाली ( ओम बौद्ध ) मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है । ताकी कम क्षेत्र  में अधिक उत्पादन हो सके और किसानों की आय बढ़ सके । ऐसी ही एक तकनीक है आरएएस (रिसर्कुलेटरी अक्वाकल्चर सिस्टम) । पतलीकूहल ट्राउट मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दी चंडीगढ़ इंजीनियरस कंपनी द्वारा आरएएस तकनीक का निर्माण पतलीकूहल में किया गया है देश में पहली बार आरएएस तकनीक से ट्राउट मछली पर ट्रायल पतलीकूहल स्थित ट्राउट मत्स्य फार्म में शुरू हो गया है । यह ट्रायल 1 जून 2024 से शुरू हो गया हैं और 31 मई 2025 तक चलेगा, इस तकनीक से हर वर्ष लगभग चार से पांच टन ट्राउट मछली का उत्पादन होगा । यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें पानी के पुर्नसंचार और पुर्नउपयोग पर निर्भर करती है । इस प्रणाली में आयताकार या वृताकार टैंक में कम जगह में अधिक मछली का उत्

*चम्बा के भरमौर के पद्मश्री मुसाफिर राम का 105 वर्ष की आयु में निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 *चम्बा के भरमौर के पद्मश्री मुसाफिर राम का 105 वर्ष की आयु में निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार* भरमौर से संबंध रखने वाले पद्मश्री से नवाजे मुसाफिर राम भारद्वाज का 105 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है।  तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री ग्रहण करते मुसाफिर राम  जनजातीय क्षेत्र भरमौर से संबंध रखने वाले पद्मश्री से नवाजे मुसाफिर राम भारद्वाज का 105 साल की उम्र में निधन हो गया। पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘पौण माता’ के प्रसिद्ध वादक मुसाफिर राम ने शुक्रवार रात 8 बजे अपने गांव पतरालुआं, तहसील धारकलां, दुनेरा (पठानकोट) स्थित आवास में अंतिम सांस ली पद्मश्री मुसाफिर राम भारद्वाज के भतीजे सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि पद्मश्री मुसाफिर कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पतरालुआं स्थित श्मशानघाट में किया गया। मुसाफिर राम का जन्म 1930 में भरमौर के सचुईं गांव में दीवाना राम के घर हुआ था। उन्होंने 13 वर्ष की आयु में पारंपरिक वाद्य यं

युवा मोर्चा ने सरकार के खिलाफ निकाली समोसा जलूस एवं वितरण इस भ्रष्ट सरकार की बुद्धि भी भ्रष्ट : तिलक

 युवा मोर्चा ने सरकार के खिलाफ निकाली समोसा जलूस एवं वितरण इस भ्रष्ट सरकार की बुद्धि भी भ्रष्ट : तिलक शिमला, हिमाचल के समोसे जांच प्रकरण को लेकर प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा ने शेरे पंजाब से लोवर बाजार में समोसा जलूस एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों पर समोसे रख इस प्रकरण की कड़ी निंदा की। इस मार्च का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में किया गया, इस उपलक्ष्य पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की।  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार की बुद्धि भी भ्रष्ट हो चुकी है। जहां प्रदेश की जनता परेशान है, युवा नौकरियों के इंतेज़ार में है, बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं की सरकार के प्रति आस कम हो रही है वहीं इस कांग्रेस सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे गायब होने की चिंता सता रही है। ऐसी क्या नौबत आ गई कि मुख्यमंत्री के समोसे गायब होने पर सरकार को सीआईडी जांच बैठानी पढ़ गई ? क्या समोसे के साथ साथ सरकार की कोई की

*429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद

 *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद   मनाली ( ओम बौद्ध) शनिवार को पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक, वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साईकल को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्री चन्देराम निवासी गांव वाराहार डाकघर खडीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा राकेश (21 वर्ष) पुत्र श्री अमरचंद निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *429 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

*सिरिगढ़ क्षेत्र के 6 फाटी के मालिक कुई कण्डा विंगली नाग देवता की नई कोठी बनकर तैयार*

 *सिरिगढ़ क्षेत्र के 6 फाटी के मालिक कुई कण्डा विंगली नाग देवता की नई कोठी बनकर तैयार*                 *उमाशंकर दीक्षित* *दलाश (कुल्लू )।* सिरिगढ़ क्षेत्र के कुई कण्डा नाग देवता का दिव्य और भव्य नई मंदिर कोठी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। इस कोठी का निर्माण ग्राम पंचायत व्यूँगल के शगोगी गाँव में क्षेत्रवासियों द्वारा भारी सहयोग देकर किया गया है । नाग देवता की यह कोठी तिमंजिला स्लेटदार व काठकूणी शैली में अति सुन्दर बनकर तैयार हो गई है। यह  भीमकाय कोठी लोगों द्वारा अलग से बनवाई गई है परन्तु मंदिर का पुरानी कोठी यथावत है।     नाग  देवता साहब को इस नव नवेली कोठी में विराजमान होने में अभी थोड़ा वक़्त लगेगा।  इस मंदिर के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा जुडी है। लोगों ने देवता की नव कोठी निर्माण के लिए खुलकर अनुदान दिया है।       कुई कण्डा नाग का अपना एक प्राचीन गूढ इतिहास है। बताया जाता है कि यह नौ नागों में सबसे छोटा नाग है। जो बड़ा चमत्कारी तथा कल्याणकारी है। इसका स्वभाव भले ही उग्र और उत्पाती है परन्तु अपने भक्तों को दुःख व कष्टों से मुक्त करवाता है। नाग देवता का मूल स्थान  नौनू की पहाड़ी कुई कण्डा न