सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*आदर्श विद्यालय निरमंड के एन एस एस स्वयं सेवियों ने बेहतर कार्य किये जाने पर लूटी लोगों की वाह वाह*

 *आदर्श विद्यालय निरमंड के एन एस एस स्वयं सेवियों ने बेहतर कार्य किये जाने पर लूटी लोगों की वाह वाह*           उमाशंकर दीक्षित  कुल्लू। राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के स्वयंसेवियों ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान बेहतर कार्य करके निरमंड यूनिट की वाह वाह लूटी। उल्लेखनीय है कि पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक छात्र व छात्राओं की अंदर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 12 जिलों के विजयी रहे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एनएसएस इकाई निरमंड के स्वयं सेवियों ने मैस से लेकर स्वागत कक्ष ,जलपान,स्वच्छता ,अनुशासन की विभिन्न कमेटी में कार्य करते हुए अपना कार्य शानदार तरीके व अनुशासित होकर  किया । निरमंड इकाई एनएसएस के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व बबीता कश्यप ने  बताया कि बच्चों के लिए कार्य पहले ही निर्देशित किये गए थे और बच्चों ने अपने कार्य को बखूबी से निभाया। इस कार्य को बेहतर निभाने हेतू स्थानीय पाठशाला के प्र

राज्य सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक रिवालसर पवन ठाकुर की राजनीतिक व व्यकितगत द्वेष से प्रेरित शिकायत

  राज्य सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक रिवालसर पवन ठाकुर की राजनीतिक व व्यकितगत द्वेष से प्रेरित शिकायत BHK डेस्क    रिवालसर 21नवंबर  राज्य सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक रिवालसर पवन ठाकुर की राजनीतिक  व व्यकितगत द्वेष से   प्रेरित शिकायत जिसका किसी संस्था व अन्य से कोई संबंध न होने पर आधा दर्जन पंचायत के प्रतिनिधि व अन्य उपभोक्ता प्रबंधक के पक्ष में सामने आ रहे हैं।लोअर पंचायत रिवालसर, कोठी गैहरी, दरब्यास, सरकीधार, दूसरा खाबू, बरस्वाण, त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर के प्रबंधक  सहित कई अन्य बैंक के उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रबंधक के व्यवहार कुशल होने से रिवालसर बैंक शाखा में प्रति वर्ष बिजनेस व उपभोक्ता बढ़ रहे हैं।इन जन प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर शाखा प्रबंधक का व्यवहार संतोषजनक न होता तो बैंक का बिजनेस व उपभोक्ता नहीं बढते। वहीं बैंक समय समय पर स्कूलों , महिला मंडलों  तथा पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित करता रहता है ।  शाखा लगातार बेहतर प्रदर्शन करके कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है।  शाखा प्रबंधक को   स्पार्क 2023 में सर्वश्रेष्ठ शाखा प्रबंधक जिला मंडी का पुरस्कार मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखवि

*एस एफ आई द्वारा मुख्य छत्रपाल से मुलाकात की और छात्र मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा*

     *एस एफ आई द्वारा मुख्य छत्रपाल से मुलाकात की और छात्र मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा* एस एफ आई  द्वारा आज 2:30 बजे के आस पास मुख्य छत्रपाल से मुलाकात की गई जिसमे एस एफ आई द्वारा मुख्य छत्रपाल के सामने छात्र मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मुलाकात के ज़रिए एस एफ आई ने मुख्य रूप से विश्वविद्यालय में सर्दियों की छुट्टियों के दौरान छात्रावासों को खुले रखने की मांग उठाई। एस एफ आई का मानना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर साल दिसंबर महीने में छात्रावासों को बंद करने के फरमान जारी करता है जिसके चलते कई छात्रों को जबरन छात्रावासों से बाहर निकाला जाता है। गौरतलब है कि पिछले साल भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवीनीकरण का झूठा हवाला देकर सर्दियों में छात्रावासों को बंद करवाया था। इसके बावजूद किसी भी तरीके का नवीनीकरण छात्रावासों में नहीं करवाया गया। एस एफ आई मानती है कि इस बार जनवरी महीने में नेट व पुलिस की परीक्षा होने के चलते कई छात्र पुस्तकालय की सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए विश्वविद्यालय में रुकेंगे। इसी वजह से सफी ने इस साल छात्रावासों को सर्दियों में खुला रखने की मांग की। इसके अलावा एस ए

उन लोगों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को आते है रिसीव करने के लिए

 उन लोगों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को आते है रिसीव करने के लिए   हिमाचल डेस्क(पी सी शर्मा)- :दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर जल्द ही उन लोगों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को रिसीव करने के लिए अराइवल टर्मिनल पर आते हैं। दिल्ली एयरोपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर 'एयरपोर्ट टोल टैक्स' वसूलने की योजना बना रही है। यह टोल टैक्स ठीक वैसे ही लिया जाएगा, जैसे टोल रोड पर वाहन मालिकों से टोल लिया जाता है। क्या होगा नया सिस्टम? केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, डायल ने इस सिस्टम के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और इसके लिए टी-3 के अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में नया सिस्टम भी लगा दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत कारों को एक निश्चित समय तक अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में खड़ा होने की अनुमति दी जाएगी। पहले आठ से दस मिनट तक यह समय मुफ्त रहेगा, लेकिन इसके बाद यदि कोई वाहन और समय तक खड़ा रहता है तो उसे उस समय का चार्ज वसूला जाएगा। चार्ज होगी कितनी राशि  सूत्र

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में 100 मीटर तक उछलने के बाद मकान की छत से टकराई, चार घायल

 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में 100 मीटर तक उछलने के बाद मकान की छत से टकराई, चार घायल हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)- मंडी के मलोरी में टनल के बाहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हवा में 100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकरा गई।  100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकराई  मनाली-किरतपुर फोरलेन के तहत मंडी के मलोरी में टनल के बाहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हवा में 100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकरा गई। हादसे में चार युवक जख्मी हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवकों का एक दोस्त आर्मी में भर्ती है और मंगलवार को वापस जा रहा था। मंडी बस अड्डे में बस छूट जाने पर दोस्त उसे टनल के रास्ते बिंद्रावणी बस के लिए ले गए । दोस्त को बस में भेजने के बाद वापस लौट रहे थे।

बाइक एम्बुलेंस बनी कबाड़ का शो पीस

 बाइक एम्बुलेंस बनी कबाड़ का शो पीस मंडी, हिमाचल प्रदेश ( पी सी शर्मा)-:: जोनल हॉस्पिटल मंडी में कुछ महीनों पहले ही आई बाइक एम्बुलेंस अब खडे खडे कबाड़ बन रही हैं। जिन बाइक एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए खरीदा गया था। आज वो एम्बुलेंस इस हाल में है कि मानो वह खुद की सेवा मांग रही है।हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है जहां पर इस तरह की बाइक एम्बुलेंस सेवा का होना बहुत ही आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे दुर्गम इलाके है, जहां पर बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती है वहीं पर ये बाइक एम्बुलेंस आसानी से जा कर मरीज़ को मुख्य मार्ग तक या हॉस्पिटल तक पहुचाने में बहुत ही कारगर साबित हो सकती हैं,परंतु जोनल हॉस्पिटल मंडी में खड़ी बाइक एम्बुलेंस केवल कबाड़ का सामान बन कर रह रही है, न तो इनका सही से रख रखाव किया जा रहा है अस्पताल ओर से और न ही प्रशासन इनका सही से उपयोग कर रहा है। सिर्फ जनता के पैसो का दुरुपयोग किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश की सरकार तरफ से,इस बारे में जब न्यू लाइफ लाइन संस्था को पता लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बना कर डाल है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। संस्था के संस्थाप

*हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–भवानी ठाकुर* *सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–भवानी ठाकुर*

*हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–भवानी ठाकुर* *सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–भवानी ठाकुर* _________________________ दिनांक - 20/11/2024    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सह मंत्री  भवानी ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के सुंदरनगर में अरोमा नासिंग कॉलेज के छात्रावास में हुई छात्रा की मौत चिंता का विषय बन गया है। आए दिन प्रदेश में महिलाओं व छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाती रही है और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं कर सकती उनका कहना है की हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार  "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" के भाव के लेकर चलते है। लेकिन इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं हमारी संस्कृति को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है।  यह घटना सराज के गाँव गुराण,उप–तहसील थाची, जिला मंडी की है,अंजना जो कुल्लू से डिप्लोमा करने के बाद कुछ समय

सिनियर वर्ग कराटे में जीते पदक

 सिनियर वर्ग कराटे में जीते पदक तेलका पवन भारद्वाज 14 नवंबर से 17 नवंबर तक पंजाब के संगरूर में रिसो तेकी गोजू रियू कराटे डु एसोसिएशन​ द्वारा नॉर्थ जोन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स चम्बा के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया,​ जिसमें अकादमी के ब्लैक बेल्ट करण ठाकुर ने सीनियर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के कुमीते (लडा़ई) मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता और साथ ही कडी़ परीक्षा  पास कर द्वितीय डिग्री रैंक ब्लैक बेल्ट की पदवी हासिल की  ।  इसके अलावा रोविन  सिंह ने ब्यायज 15-18 उम्र वर्ग  में और नील  माधव ने 10-13 ब्यायज वर्ग ब्रोनस मेडल और त्रिशांजली ने कनिष्ठ कन्यावर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर अकादमी और चंबा का नाम रोशन किया ।  अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंशई रणधीर ठाकुर ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उनके माता-पिता को इसके लिए बधाई दी ।

कफारी गला नकरोड़ में 199 लोगों की नेत्र जांचकी गई,खेम राज ने किया नेत्र रोग जांच एवं निदान कैंप का शुभारंभ

 कफारी गला नकरोड़ में 199 लोगों की  नेत्र जांचकी गई,खेम राज ने किया नेत्र रोग जांच एवं निदान कैंप का शुभारंभ  तेलका पवन भारद्वाज स्वास्थ्य​ खण्ड तीसा,किहार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी में आयोजित किए जाने वाले निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर का आगाज आज खेम राज के हाथों हुआ , जिसमें उन्होंने इस कैंप में होने वाले विभिन्न उपक्रमों की निरिक्षण कर इस कैंप का शुभारंभ किया। द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है जो देश में स्वास्थय के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 'मोबाइल मेडिकल युनिट' एक है। वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी 'मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारम्भ कर स्वास्थय सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है । इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द-हंस फाउंनडेशन की ओर से आपकी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव सलूणी में द-हंस मोबाईल मेडिकल युनिट -2 सदस्यों पाइलैट सहर्ष राजन, अनिल, एस पी ओ लिसा, राकेश, कार्तिक दिपक, फर्मासिस्ट कृष्णा , शिल्पा,  लैब टेक्नीशियन योग राज,नेहा,, डॉ पोलमी,डॉ  प्रकृ

बासा कॉलेज पहुंची वार्षिक कॉलेज निरिक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन शोध सुविधाओं में अध्ययन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और दिए जरूरी सुझाव

 बासा कॉलेज पहुंची वार्षिक कॉलेज निरिक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन शोध सुविधाओं में अध्ययन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और दिए जरूरी सुझाव गोहर राकेश  शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की रैंकिंग के लिए गठित विभिन्न टीम द्वारा अलग अलग कॉलेज के दौरे किये जा रहे है। इसी रैंकिंग आंकलन के लिए बंजार कॉलेज से बतौर टीम की अध्यक्षता डॉ. रेणुका थपलियाल ने की। उनके साथ कुल्लू जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से आए डॉ राम सिंह उपाध्यक्ष, डॉ दिनेश सिंह और प्रो. नरेश कमल सदस्य थे। टीम ने बीते बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बासा का दौरा कर कॉलेज को प्रमुख मानकों को आंका। इनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, शोध कार्य, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, शिक्षकों की योग्यता, छात्र समर्थन सेवाएँ, और संपूर्ण परिसर सुविधाएं शामिल हैं। हर श्रेणी को समानता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक संरचित पैमाने पर आंका गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर शकुंतला ठाकुर व स्टाफ ने टीम का कॉलेज प्रांगण में स्वागत किया तथा रिंपोर्ट उन्हें सौंपी। कॉलेज ने शैक्षणिक प्रदर्शन, छात्र सहभागिता और उच्च गुण

फोरलेन से छत तोड़ती हुई आंगन में गिरी कार, चार घायल

  फोरलेन से छत तोड़ती हुई आंगन में गिरी कार, चार घायल मंडी अजय सूर्या :- मंडी बाईपास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है, जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी के अनुसार बाईपास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक i20 कार (HP 34E 7966) सड़क से अनियंत्रित होकर घर की छत तोड़ती हुई आंगन में जा गिरी। हादसा अर्धरात्रि लगभग 1:30 बजे टनल संख्या-6, मलोरी के पास पेश आया। कार में चार युवक सवार थे, जो विन्द्रावनी से लौट रहे थे। कार के अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। मकान मालिक, सेवानिवृत्त डीएसपी ब्रह्मदास व उनकी पत्नी, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य ने तुरंत घायलों की मदद की और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। सुकेती खड्ड के समीप स्थित फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चारों युवकों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच

प्रदेश के विकास में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान : गोमा समय-समय पर कर्मचारियों के देय लाभ जारी कर रही प्रदेश सरकार मंडी में आयोजित हुआ महासंघ का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस

   प्रदेश के विकास में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान : गोमा समय-समय पर कर्मचारियों के देय लाभ जारी कर रही प्रदेश सरकार मंडी में आयोजित हुआ महासंघ का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस मंडी, 20 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 59वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस आज मंडी में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविन्दर गोमा ने की।      इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कर्मचारी सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और प्रदेश सरकार भी कर्मचारी हितैषी होने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए प्राथमिकता प्रदान कर रही है।      उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों के हितों के साथ-साथ सभी वर्गों का एक समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों का दुख-दर्द भलीभांति समझते हैं। मुख्यमंत्री ने जहां एक लाख 36 हजार से अधिक एनपीएस कर्मचारियों को ओपीएस देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है, वह

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मंडी जिला के प्रवास पर

  तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मंडी जिला के प्रवास पर मंडी, 20 नवम्बर। तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन तथा आवास मंत्री राजेश धर्माणी 21, 22 तथा 24 नवंबर को मंडी जिला के सरकाघाट तथा सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा मंत्री 21 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांगू स्थित गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इंटर कॉलेज महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं 22 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे सरकाघाट में आयोजित इंटर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।      24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री धर्माणी बहुतकनीकी पूर्व छात्रसंघ सुन्दरनगर द्वारा राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुन्दरनगर में आयोजित तीसरी पूर्व छात्र संघ मीट में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

हिमाचल में गायों के गर्भाधान के लिए बढ़ी इस टीके की मांग, 1250 रूपए के इंजेक्शन में क्या है खास बात ?

 हिमाचल में गायों के गर्भाधान के लिए बढ़ी इस टीके की मांग, 1250 रूपए के इंजेक्शन में क्या है खास बात ? मंडी अजय सुर्या हिमाचल प्रदेश में बड़ी तादाद में आबादी लोग कृषि संबंधी कार्यों से जुड़े हुए हैं। मगर आधुनिकता के इस दौर में बैलों के जरिए खेतों को जोतने का प्रचलन खत्म हो चुका है। ऐसे में पशुपालक भी अब उस टेक्नीक की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे उनकी गाय गर्भाधान के बाद बछड़े की जगह सिर्फ बछड़ी को ही जन्म दे। पशुपालकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए अब पशुपालन विभाग के जरिए उन्हें सेक्सड सीमन स्ट्रॉ का टीका मुहैया करवाया जा रहा है हालांकि इस टीके को लगाने पर गायों में गर्भाधान की संभावना कम रहती है, लेकिन गर्भाधान हो जाने पर 90 फीसदी संभावना बछड़ी पैदा होने की ही रहती है। जिसके प्रमाण नेशनल और इंटरनेशनल आंकड़े देते हैं। पशुपालकों में बढ़ी इस टीके की डिमांड मंडी जिला पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. अतुल पुरी ने बताया कि अब पशुपालकों को उनकी डिमांड के हिसाब से सेक्सड सीमन स्ट्रॉ का टीका मुहैया करवाया जा रहा है। मंडी जिले को सेक्सड सीमन स्ट्रॉ के 7 हजार टीके प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 5 हजार

घाटी में माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का रास्ता खुलेगा जिससे विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आयेगा।

घाटी में माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का रास्ता खुलेगा जिससे विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आयेगा।  आज दिनांक २० नवंबर को मुझे सैंज घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल शानगढ़ पंचायत के अंतर्गत आने वाली बरसानगढ़ वाटरफॉल के पास हिमालयन मॉन्क राइडर्स एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक शरद त्यागी द्वारा संचालित मॉन्कस्टल कॉटेजेस पर पूजन व धाम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। मॉन्कस्टल में २ प्राइवेट कॉटेज व दो हॉस्टल डोरमेट्री कॉटेज ही जो काफी कम दाम में खासतर नाला के पास उपलब्ध है। यहां एक खूबसूरत कैफे भी है जहां तरह तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं। शरद त्यागी जी ११ वर्षों से सैंज घाटी स्थित ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क व सैंज वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ट्रैकिंग व सैंज घाटी में इको टूरिज्म पर कार्यरत हैं जिससे घाटी स्थित होमस्टे व युवाओं को काफी फायदा पहुंचा है। हमरा की टीम सूचेंघर ग्लेशियर में एक चोटी करने वाले हैं जिससे घाटी में माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का रास्ता खुलेगा जिससे विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आयेगा।

*हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–नैंसी अटल* *सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–नैंसी अटल*

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्*          *हिमाचल प्रदेश*                    *प्रैस विज्ञप्ति* *हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–नैंसी अटल* *सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–नैंसी अटल*    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के सुंदरनगर में अरोमा नासिंग कॉलेज के छात्रावास में हुई छात्रा की मौत चिंता का विषय बन गया है। आए दिन प्रदेश में महिलाओं व छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाती रही है और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं कर सकती उनका कहना है की हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार  "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" के भाव के लेकर चलते है। लेकिन इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं हमारी संस्कृति को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है।  यह घटना सराज के गाँव गुराण,उप–तहसील थाची, जिला मंडी की है,अंजना जो

पतलीकूहल फ्लाई ओवर दे रहा दुर्घटनाओं को न्योता

 पतलीकूहल फ्लाई ओवर दे रहा दुर्घटनाओं को न्योता।  पतली कूहल (ओमबौद्ध) कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर पतलीकूहल फ्लाई ओवर के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। वुधवार दोपहर को इसी चौराहे पर दो कारों की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में इन लोगों ने आपसी समझौता कर दिया। इस चौराहे पर न कोई चौक है न ही न कोई डिवाइडर। लोगों का कहना है कि हाइवे होने के कारण यहां फ्लाई ओवर पर कुल्लू, मनाली और पतली कूहल की ओर तेज़ गति से गाड़ियां निकलती है। इसी तरह कुल्लू और मनाली के बीच कई ब्लैक स्पॉट चिह्नित है। इन ब्लैक स्पॉट में किसी प्रकार की न कोई ट्रैफिक लाइट है न किसी प्रकार का डिवाइडर। नेशनल हाईवे के वरिष्ठ इंजीनियर अशोक चौहान का कहना है कि डबल लेन में कहीं भी चौराहा नहीं बनाया जाता है। मगर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर ब्लिंकर बल्ब लगाए जाएंगे।

अटल टनल में पलटी कार, घायलों का मनाली अस्पताल में चल रहा इलाज

 अटल टनल में पलटी कार, घायलों का मनाली अस्पताल में चल रहा इलाज मनाली ( ओम बौद्ध )  पर्यटन नगरी मनाली  के पास अटल टनल और लाहौल घूमने आए हरियाणा के सैलानियों की  गाड़ी बीच टनल में पलट गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में तीन सैलानी घायल हुए हैं। जिनका अब मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने भी अब मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी एच आर 11 एफ 5004 में चार सैलानी लाहुल की ओर घूमने के लिए निकले थे। लेकिन अटल टनल के भीतर सैलानियों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने लगे। ऐसे में अचानक चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी अटल टनल में पलट गई। हालांकि इससे थोड़ी देर के लिए अटल टनल में भी यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों के द्वारा इस बारे में मनाली पुलिस को सूचित किया गया और सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने देखा की गाड़ी में चार सैलानी सवार है जिनमें तीन लोगों को छोटे आई है। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज क

*चमेरा जलाशय में गिरा वाहन दो लापता*

 *चमेरा जलाशय में गिरा वाहन दो लापता* चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा बनीखेत-भलेई वाया चौहड़ा मार्ग पर एक मालवाहक वाहन चमेरा जलाशय में गिरने से दो लोग लापता हो गए है। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद जब राहगीरों ने सड़क किनारे टायरों के निशान और टूटे हुए स्टील क्रैश बैरियर देखे तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जलाशय में सब्जियां तैरती हुई दिखीं तो पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा और ब्रंगाल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एनएचपीसी से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों ने जलाशय में लापता लोगों और वाहन की तलाश के लिए काफी प्रयास किए। हालांकि, मंगलवार देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। प्रशासन ने बुधवार को सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार यह वाहन पठानकोट से सब्जियां लेकर चुराह की ओर जा रहा था। चमेरा जलाशय के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे जलाशय में जा गिरा। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को लापता लो

चंबा-पांगी सचे-जोत मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पिकअप (नंबर HP 73A3918) सड़क हादसे का शिकार

 चंबा-पांगी सचे-जोत मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पिकअप (नंबर HP 73A3918) सड़क हादसे का शिकार  चंबा-पांगी सचे-जोत मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पिकअप (नंबर HP 73A3918) सड़क हादसे का शिकार हो गई। *पिकअप पांगी में सामान पहुंचाकर वापस चंबा लौट रही थी।  जैसे ही वाहन कथ्रनाला के समीप पहुंची तो सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन फिसलकर स्किड हो गई।* चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा।  जिससे पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। *बाप-बेटे ने सतर्कता दिखाकर बचाई जान* गनीमत यह रही कि वाहन में सवार दोनों व्यक्ति, जो कि सुंडला के निवासी पिता-पुत्र थे, खाई में गिरने से पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे के दौरान वाहन में केवल ये दो ही लोग सवार थे। *स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों की मदद* घटना के तुरंत बाद, पीछे से आ रहे अन्य टैक्सी चालक मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर चिंता जताई और बताया कि कथ्रनाला के समीप पानी जमा होना और सड़क क

सहकारिता समाज के आम और गरीब परिवारों को आत्मनिर्भरता बनाने और संगठित तौर पर सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण आंदोलन

सहकारिता समाज के आम और गरीब परिवारों को आत्मनिर्भरता बनाने और संगठित तौर पर सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण आंदोलन   जवाली :- 19 नवम्बर। सहकारिता समाज के आम और गरीब परिवारों को आत्मनिर्भरता बनाने और संगठित तौर पर सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण आंदोलन है। कृषि और पशुपालन से जुड़े परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने में सहाकरिता और सहाकरी आंदोलन अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। प्रदेश में पशुपालन और कृषि से जुड़े परिवारों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। सरकार के इन प्रयासों को अमली जामा पहनाने में सहकारी सभाओं की महती भूमिका रहेगी। जिला कांगड़ा सहकारी विकास संघ द्वारा जवाली में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने यह उद्गार प्रकट किए। इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया भी उपस्थित रहे। 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस सम्मेलन में कृषि मंत्री ने प्रदेश में सहकारी आंदोलन की यात्रा और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से अपने विचार रखे। प्रो. चन्द्र कुमार ने देश के प्रमुख सहकारी आंद

तेलका स्कूल को मिला फिजिक्स विषय का प्रवक्ता

 तेलका स्कूल को मिला फिजिक्स विषय का प्रवक्ता   तेलका  , 19 नवंबर ( पवन भारद्वाज )  ; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में लम्बे समय से  खाली चल रहे फिजिक्स विषय के प्रवक्ता का पद अंततः भर गया है । मंगलवार को तेलका स्कूल में फिजिक्स विषय के  प्रवक्ता साहिल चौधरी  ने अपना कार्यभार संभाल लिया । तेलका स्कूल के कार्यवाहक प्रधानचार्य गुरपाल सिंह ने बताया कि फिजिक्स विषय के प्रवक्ता ने ज्वाइन कर लिया है  ।  चलें कि तेलका स्कूल में अगस्त 2021 से फिजिक्स विषय के प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा था जबकि फरवरी 2023 से हिंदी विषय के प्रवक्ता का पद खाली था । अब  तेलका   हिंदी विषय के प्रवक्ता की भी नियुक्ती भी हो चुकी  है उन्होने अभी ज्वाइन नहीं किया है  । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका के स्कूल प्रबंधन समिती अध्यक्ष चमारू राम  सदस्य सुरेन्द्र कुमार , कमलेश कुमार , रमेश कुमार , अकबर मुहम्मद, हमीद खान व शीतल देवी आदि का कहना है तेलका स्कूल में दो प्रवक्ता की नियुक्ती हुई है जिसके लिए वो प्रदेश के मुख्य मंत्री , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व पूर्व विधायका आशा कुमारी का आभार व्यक्त करते हैं ।अविभावकों

*दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ ग्राम पंचायत कुठेडा़ में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए शिविर आयोजित किया गया !*

*दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ ग्राम पंचायत कुठेडा़ में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए शिविर आयोजित किया गया !* *कुठेडा़ हमीरपुर 19 नवम्बर 2023 (रांगडा़ जी) दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ ग्राम पंचायत कुठेडा़ के निवासियों और कर्मियों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करने में मदद के लिए ग्राम पंचायत भवन कुठेडा़ के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया ! यह शिविर दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ सहयोग से 19 नवम्बर 2023 को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया ! भारत के प्रधान मंत्री ने आज (09 मई 2015) को दो योजनाएं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजनाएं आरंभ की हैं ! दोनों योजनाएं एक वर्ष की बीमा सुरक्षा की होगी और इनका हर वर्ष नवीकरण करना होगा ! प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना रु. 2.00 लाख की कुल कवरेज प्रदान करेंगी ! जहां प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में,