शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधोल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व एड्स दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही इस अवसर पर चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय में किया गया और इसके उपरांत एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य निर्मल ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा सभी स्टाफ सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी मनोज सकलानी व सोनिया ठाकुर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश का तीन दिवसीय सम्मेलन शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सम्पन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश का तीन दिवसीय सम्मेलन शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सुभाषिनी अली, तपन सेन, ए विजय राघवन व केंद्रीय कमेटी सदस्य विक्रम सिंह ने संबोधित किया। सम्मेलन में दो स्थाई आमंत्रित सदस्यों सहित बत्तीस सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया। संजय चौहान को राज्य सचिव चुना गया। डॉ ओंकार शाद, राकेश सिंघा, डॉ कश्मीर ठाकुर, डॉ कुलदीप सिंह तंवर, प्रेम गौतम, कुशाल भारद्वाज, विजेंद्र मेहरा, भूपेंद्र सिंह को राज्य सचिवमंडल सदस्य चुना गया। रविन्द्र कुमार, जगत राम, फालमा चौहान, होत्तम सौंखला, सुदेश, जोगिंद्र, देवकीनंद, नारायण, अशोक कटोच, राजेंद्र, मोहित, नरेंद्र, सत्यवान पुंडीर, महेंद्र राणा, राम सिंह, बरकत, कुलदीप डोगरा, वीना वैद्य, गीता राम, शोकीनी राम व चंद्रकांता को राज्य कमेटी सदस्य चुना गया। सुरेश सरवाल व के के राणा राज्य कमेटी में स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे। तीन सदस्यीय कंट्रोल कमीशन का गठन किया गया जिसमें जगमोहन ठाकुर को अध्यक्ष एवं राजेंद्र चौहान व विजय शर्मा को सदस्य चुना गया।
नवनिर्वाचित राज्य सचिव संजय चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में पार्टी जनमुद्दों पर जनांदोलन करेगी। पार्टी प्रदेश में जनता को कांग्रेस भाजपा के इतर एक बेहतर विकल्प देगी। पार्टी प्रदेश में मजदूरों, किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, छात्रों, युवाओं, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, अल्पसंख्यकों व सभी मेहनतकश तबकों की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए की केंद्र सरकार व हिमाचल की कांग्रेस सरकार दोनों ही जनविरोधी नवउदारवादी नीतियां लागू कर रही हैं जिस से एक ओर अमीर और ज्यादा अमीर हो रहे हैं व आम जनता की पीड़ा लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से जब से केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से देश में दो तरह का भारत बना है। एक ओर गरीब लोगों का तड़पता भारत है और दूसरी ओर अमीर लोगों का चमकता भारत है। अमीरी व गरीबी में खाई गहरी हुई है। देश में अमीरों को छूट व गरीबों की लूट हो रही है। पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मेहनतकश जनता के अधिकारों को छीनने का ही काम किया है। किसानों व आम जनता को मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया गया है। पिछले सौ वर्षों में मजदूरों के हक में जो चौबालीस श्रम कानून बने थे, उन कानूनों को खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं मे बदल दिया गया है। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में भयंकर बेरोजगारी बढ़ी है। किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं। कृषि संकट गहरा हुआ है। मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर शोषण व अत्याचार बढ़ा है। देश में गरीबों की लूट व अमीरों को छूट की नीति को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कॉरपोरेट सांप्रदायिक गठजोड़ की नीति को आगे बढ़ाया है। आरएसएस व भाजपा ने पिछले दस वर्षों में संविधान के मूल ढांचे को नष्ट करने की हर संभव कोशिश की है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में अमीरी गरीबी में खाई गहरी हुई है। एक ओर दुनिया में सबसे तेजी से सबसे ज्यादा नए खरबपति भारत में पनपे हैं और दूसरी ओर देश में गरीबी व भुखमरी तेजी से बढ़ी है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स व मानव सूचकांक में भारत की स्थिति दुनिया में दयनीय हुई है। देश में कर्मचारियों व मजदूरों के अधिकारों पर भारी कुठाराघात हुआ है। किसानों की स्थिति बिगड़ी है। स्थाई रोजगार की जगह कच्चे रोजगार ने ले ली है। मोदी सरकार की नीतियों से देश में मंहगाई, बेरोजगारी व आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार भी प्रदेश में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को ही लागू कर रही है व आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। प्रदेश में जिस तरह से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है उस से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। प्रदेश में युवाओं की रोजगार परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। शिमला में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के कार्य को आरएसएस व भाजपा से संबंधित कुछ सनातनी संगठनों ने अमलीजामा पहनाया परंतु इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेता भी बेनकाब हुए हैं। इस घटनाक्रम से इन दोनों पार्टियों का जनता में पर्दाफाश हुआ है व जनता के समक्ष केवल सीपीआईएम ही अब एकमात्र विकल्प है।
जवाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ स्कूल के बच्चों ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली
जवाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ स्कूल के बच्चों ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूक करना था। इसमें विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए विभिन्न विषय दिए गए जिसमें एचआईवी की रोकथाम, एड्स जागरूकता, एचआईवी से जुड़े मिथकों को कम करना तथा एचआईवी और एड्स ग्रसित लोगों से भेदभाव न करना अपितु उन्हें स्वीकारना आदि शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही आकर्षक और संदेशप्रद पोस्टर बनाए प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वहीं इस मौके पर बच्चों के साथ साथ स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
भूगोल विभाग द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन
चंबा महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा 30नवंबर को चंबा से 30 किलोमीटर दूर भाला नामक गांव के समीप खजूंड झील में एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शिवानी व सहायक आचार्य निशा कुमारी की अगुवाई में किया गया। इस भ्रमण में भूगोल विभाग के 40 छात्रों ने भाग लिया। इस क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को भाला गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक भू दृश्यों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ खजुंड झील के बारे में जानकारी दी।खजुंड झील का आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है। इसका नाम नाग देवता खज्जी नाग के नाम पर रखा गया है। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय अध्ययन के प्रयोगात्मक व व्यवहारात्मक पहलुओं को समझा और कहा कि ऐसे भ्रमणों से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है और उनको व्यवहारिक जानकारी मिलती है।
*भरमौर मे स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत, ठोकर लगने से पीछू संजू नाला के पास हादसे का शिकार*
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की पंचायत बड़ग्रां के भद्राह गांव से मांधा की तरफ स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत हो गई।
खाई से छात्रा का शव निकालते पुलिस टीम, परिजन और
उपमंडल भरमौर की पंचायत बड़ग्रां के भद्राह गांव से मांधा की तरफ स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन, ग्रामीण और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच खाई से कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाल भरमौर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया
*चुराह:कर्मचारी की मौत पर नूरपुर से पहुंची फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य*
चुराह क्षेत्र में नाले में मृत मिले पावर प्रोजेक्ट कंपनी के कर्मचारी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नूरपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मौके पर आकर छानबीन की और जरूरी साक्ष्य जुटाए। अब टीम इन साक्ष्यों के आधार आगामी रिपोर्ट तैयार करेगी और पुलिस को यह रिपोर्ट सौंपेगी। *इसी के बाद कर्मचारी के मौत के कारणों का खुलासा होगा। टीम वीरवार देर रात चुराह पहुंच गई थी। सुबह के वक्त टीम घटनास्थल पहुंची। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।* जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ शव के साथ कोई छेड़छाड़ न कर सकें।
इसके लिए पुलिस की ओर से चार जवानों की ड्यूटी लगाई थी। चारों जवानों ने प्रचंड ठंड में नाले में रहकर शव की सुरक्षा की। ताकि कोई वन्य जीव भी शव को नुकसान न पहुंचा सकें। *मृतक कर्मू पुत्र दिलो निवासी डडियूंड, चुराह में पावर प्राजेक्ट की कंपनी में कायर्रत था। 25 नवंबर से वह लापता चल रहा था। वीरवार को प्रोजेक्ट की ओर जाने वाले रास्ते से करीब 20 फीट नीचे नाले में उसका शव बरामद हुआ।* इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौत के कारणों की जांच के लिए बुलाया। शुक्रवार को टीम ने मौके पर पहुंची जरूरी साक्ष्य जुटाए और टीम वापिस चली गई।
*तीसा थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया* कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव पुलिस ने कब्जे में लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नाचन में जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को तरजीह दे संगठन: ब्रह्म दास चौहान
मंडी संसदीय क्षेत्र के ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुर्जर से मुलाकात करने के बाद बोले प्रदेश अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष
सुंदर नगर।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान की अध्यक्षता में अपने नाचन विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी मंडी गांधी भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र के ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुर्जर से की मुलाकात।
नाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष भगत राम चौहान प्रदेश कांग्रेस महिला की महासचिव मीरा ठाकुर खजान सिंह राणा भौर पंचायत के प्रधान कैप्टन हल्का राम वीरेंद्र कुमार रोशन लाल सुंदरलाल राम सिंह सागर चंद धनीराम धर्म सिंह बलदेव सिंह कहांन चंद जतिन कुमार हेतराम भोला शंकर भूप सिंह रमेश कुमार डूली देवी ओम प्रकाश भारद्वाज आदि सहित सभी ने सामुहिक नाचन विधानसभा क्षेत्र के बारे में सभी पंचायतो के वारे विस्तृत जानकारी दी और संगठन के बारे में अपने विचार रखें उन सभी ने कहा कि ब्रह्म दास चौहान लंबे समय से कांग्रेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने 2012 2017 और 2022 में विधानसभा टिकट के लिए आवेदन किया था टिकट न मिलने पर भी इन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पुरी ईमानदारी से काम किया । और आज भी प्रदेश में कांग्रेस सुक्खू सरकार मैं नाचन की हर पंचायत की जनता की आवाज सरकार के समक्ष रखकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । और हम सभी यह चाहते हैं की उन्हें हिमाचल प्रदेश व जिला स्तर पर सम्मानजनक ओहदा दिया जाए । ताकि नाचन के कार्यकर्ताओ को एकजुट करके कांग्रेस पार्टी के लिए दिलों जान से कार्य किया जा सके । जिन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र में अपनी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से अपनी सेवाएं घर-घर जाकर के दे रहे हैं हमारा ऑब्जर्वर और राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी से हम सभी समर्थन करते हैं कि इन्हें अच्छा पद मिलना चाहिए ताकि अपनी सेवाएं और मजबूती के साथ पंचायत स्तर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहें है ।
ब्रह्मदास चौहान ने ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुर्जर से मुलाकात करने पर उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायत की हर कार्यकर्ताओं विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए जमीनी स्तर से जुड़े हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में से अध्यक्ष का चयन होना चाहिए ताकि जिला मंडी की 10 विधानसभा क्षेत्र में सभी नेताओं के साथ अच्छी पहचान होनी चाहिए ताकि सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी सेवाएं ईमानदारी से दे सकें।
इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन में ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दें जो जमीनी स्तर से प्रत्येक पंचायत में उसकी जान पहचान हो और जमीनी स्तर से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा होना चाहिए और हाउस में कांग्रेस पार्टी के सभी पंचायत के कार्यकर्ताओं को बुलाकर एकमत होकर के ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन का अध्यक्ष का चैन होना चाहिए जो जनता वह कार्यकर्ताओं की आवाज को हाई कमान तक पहुंच सके तभी नाचन में एक मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर हिमाचल विधानसभा में जिताकर भेजा जा सके।ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलनी जिला मंडी के ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुजरने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आप सब की आवाज को हाई कमान तक पहुंचने में भरपूर सहयोग दूंगा
यमुना नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव हुआ बरामद
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)-: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव शुक्रवार को चौथे दिन बरामद हो गया है। बता दें कि बीते मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे युवती ने यमुना नदी में छलांग लगाई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में युवती की तलाश कर रही थी।
जब 3 दिन तक युवती का कोई पता नहीं चला तो प्रशासन ने भारतीय सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद लेने के लिए पत्र लिखा। शुक्रवार को भारतीय सेना के गोताखोर व एनडीआरफ की टीम पांवटा साहिब पहुंची, लेकिन सर्च ऑप्रेशन शुरू करने से पहले ही स्थानीय गोताखोरों ने शव को ढूंढ लिया।
मृतका की पहचान मोहिनी (18) पुत्री विनोद कुमार निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तहसीलदार ऋषभ शर्मा व पुलिस अधिकारी माता व पिता को ढांढस बंधाते रहे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
*एचपीयू में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन - एबीवीपी*
*पुस्तकालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम ना लगाने पर भड़की एबीवीपी*
अख़िल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पिछले 76 वर्षों से समाज हित व छात्रहित में मांग उठाने के लिए आवाज बुलन्द करने का काम करती आ रही है इसी संदर्भं में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र मांगो को लेकर पिंक पेटल पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने कहा की बहुत लंबे समय से विद्यार्थी परिषद हॉस्टल में कैमरा लगाने की मांग करती आ रही है और ये माँग रखते है कि काफ़ी लंबे समय से जब विद्यार्थी परिषद् की माँग रखी जा रही है लेकिन अभी तक यह माँग पूरी नहीं हो रही है तो विद्यार्थी परिषद् ने इसकी चिंता करते हुए कहा की जल्द से जल्द छात्रावासो में कैमरा लगाना चाहिए |
विश्वविद्यालय पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण सर्दियों के मोसम में बर्फ से ढका मिलता है एसी स्थिति में छात्र सर्दियों की छुट्टीओ में भी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पुस्तकालय में पढ़ाई करने के लिए नहीं बैठ पाता है क्योंकि ठंड होने के कारण से पुस्तकालय में बैठना असंभव होता है इसलिए परिषद लंबे समय से पुस्तकालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगाने की माँग कर रही है ।
हम देखते है कि विश्वविद्यालय में 6 से 7 हज़ार विद्यार्थी पढ़ने आता है लेकिन उनको आने जाने की सुविधा केवल 3 बसें उपलब्ध है जिस वज़ह से छात्रों को अनेकों समस्यों का सामना करना पढ़ता है जिसके लिये विद्यार्थी परिषद् ने यह माँग भी रखी कि छात्रों के लिए नयी बसों की सुविधा भी दी जाये |
इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने कहा की अगर जल्द से जल्द विद्यार्थिओं के लिए हीटरों की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद् अधिकारियों के दफ्तरों से उठाकर पुस्तकालय में लगा देंगे ।
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता ने अपनी दावेदारी जता कर मजबूत पकड़ रखते हुए एक बार फिर नई कार्यकारणी में कांग्रेस प्रवक्ता के पद पर दावेदारी ठोक दी है ! गौरतलब रहे की एन के पंड़ित हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण जाने जाते है और एन के पंड़ित हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण आये दिन चर्चा में छाए रहने के कारण उनकी दावेदारी मजबूत दिखती है !
गौरतलब हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में प्रदेश जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग किया है जिस से प्रदेश कार्यकारिणी ठप पड़ी है अब नई नियुक्तियों को लेकर दिल्ली से लेकर प्रदेश कि राजधानी और पहाड़ों कि रानी शिमला तक कदमताल करके मंथन करने में जुट गयी है !
गौरतलब हो कि महिला जिलाध्यक्ष के पद पर बल्ह क्षेत्र कि दिसू रावत और उमा शर्मा पहले ही जता चुकी है और अब इसी रेस में तीसरा नाम तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित का भी जुड़ गया है !
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले एन के पंड़ित शुरू से ही छात्र राजनीती से जुड़े रहने के कारण कॉलेज टाइम से ही छात्र राजनीती से जुड़े रहे और अब यही तर्क देकर मण्डी से कांग्रेस प्रवक्ता की दावेदारी जता कर हाईकमान के आगे मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुखू और प्रतिभा सिंह के दरबार में हाज़िरी लगा चुके है !
एन के पंड़ित की बात करें तो कांग्रेस से जुड़े हुए उन्हें कई साल हो चुके है ऐसे में उन्होंने दावेदारी प्रस्तुत की है ! एन के पंड़ित की बात करें तो कॉलेज समय से ही एन एस यू आई से जुड़े रहे और पूर्व में वो मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के सचिव और पूर्व में भी वो मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके है और वो आये दिन मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने के कारण ईमानदारी से जन हित के मुद्दों को मीडिया के समक्ष उठाते रहते है !
पंचायत स्तर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहें : ब्रह्म दास चौहान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान की अध्यक्षता में अपने नाचन विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी मंडी गांधी भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र के ऑब्जर्वर श्री मुजफ्फर अली गुर्जर से की मुलाकात।
नाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष भगत राम चौहान प्रदेश कांग्रेस महिला की महासचिव मीरा ठाकुर भौर पंचायत के प्रधान कैप्टन हल्का राम वीरेंद्र कुमार रोशन लाल सुंदरलाल राम सिंह सागर चंद धनीराम धर्म सिंह बलदेव सिंह कहांन चंद जतिन कुमार हेतराम भोला शंकर भूप सिंह रमेश कुमार डूली देवी ओम प्रकाश भारद्वाज आदि सहित सभी ने सामुहिक नाचन विधानसभा क्षेत्र के बारे में सभी पंचायतो के वारे विस्तृत जानकारी दी और संगठन के बारे में अपने विचार रखें उन सभी ने कहा कि ब्रह्म दास चौहान लंबे समय से कांग्रेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने 2012 2017 और 2022 में विधानसभा टिकट के लिए आवेदन किया था टिकट न मिलने पर भी इन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पुरी ईमानदारी से काम किया । और आज भी प्रदेश में कांग्रेस सुक्खू सरकार मैं नाचन की हर पंचायत की जनता की आवाज सरकार के समक्ष रखकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । और हम सभी यह चाहते हैं की उन्हें हिमाचल प्रदेश व जिला स्तर पर सम्मानजनक ओहदा दिया जाए । ताकि नाचन के कार्यकर्ताओ को एकजुट करके कांग्रेस पार्टी के लिए दिलों जान से कार्य किया जा सके । जिन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र में अपनी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से अपनी सेवाएं घर-घर जाकर के दे रहे हैं हमारा ऑब्जर्वर और राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी से हम सभी समर्थन करते हैं कि इन्हें अच्छा पद मिलना चाहिए ताकि अपनी सेवाएं और मजबूती के साथ पंचायत स्तर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहें है ।
ब्रह्मदास चौहान ने ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुर्जर से मुलाकात करने पर उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायत की हर कार्यकर्ताओं विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए जमीनी स्तर से जुड़े हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में से अध्यक्ष का चयन होना चाहिए ताकि जिला मंडी की 10 विधानसभा क्षेत्र में सभी नेताओं के साथ अच्छी पहचान होनी चाहिए ताकि सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी सेवाएं ईमानदारी से दे सकें।
इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन में ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दें जो जमीनी स्तर से प्रत्येक पंचायत में उसकी जान पहचान हो और जमीनी स्तर से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा होना चाहिए और हाउस में कांग्रेस पार्टी के सभी पंचायत के कार्यकर्ताओं को बुलाकर एकमत होकर के ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन का अध्यक्ष का चैन होना चाहिए जो जनता वह कार्यकर्ताओं की आवाज को हाई कमान तक पहुंच सके तभी नाचन में एक मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर हिमाचल विधानसभा मैं जिताकर भेजा जा सके।ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलनी जिला मंडी के ऑब्जर्वर मुजफ्फर अली गुजरने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आप सब की आवाज को हाई कमान तक पहुंचने में भरपूर सहयोग दूंगा
तेलका (चंबा)। उपमंडल सलूणी के अधीन आने वाली 12 पंचायतों के किसानों-बागवानों और ग्रामीणों का सफर अब सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों की मांग को देखते हुए लचोड़ी से बिंदोखी तक 22 किलोमीटर सड़क का 15.39 करोड़ रुपये में विस्तारीकरण करवाएगा। इसके तहत कार्य ठेकेदार को आवंटित कर दिया है। विभाग ने ठेकेदार को चेताया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभागीय कार्य मिलने के बाद ठेकेदार ने युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है।
जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनोटा की बेटी सेना मे बनी लेफटिनेंट
जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनोटा की बेटी सेना मे बनी लेफटिनेंट ! प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाली धीमान (29) वर्षीय पुत्री रविन्द्र कुमार धीमान ग्राम पंचायत हरनोटा वार्ड नं 4 गांव बंगोली की बेटी ने मिलटरी नरसिंग सर्विस का टैस्ट कवालीफाई करके सेना मै लैफटिनेंट बनी ! शिवाली धीमान नै टैगोर माडल स्कूल रैहन मे प्रथम सथान हासिल करके दसवीं परीक्षा पास की ! इसी तरह कामरेड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन से प्लस टू (12) वीं की परीक्षा मे भी सकूल मै प्रथम स्थान हासिल किया ! उसके वाद शिवाली धीमान ने डा० वाई एस परमार मैडीकल कालेज नाहन से (जी एन एम) की ! जी एन एम करने के वाद पोस्ट वेसिक वी एस सी नरसिंग सोलन कालेज से की ! 6 महीने का कलीनिकल अनुभव मेदांता नयू दिलली से लिया ! शिवाली धीमान ने वी वी एम कालेज मलकवाल (हिमाचल प्रदेश ) मै डेड बर्ष इंस्ट्रक्टर के तोर पर अपनी सेवाये दी है ! धीमान ने डेड साल की नौकरी के साथ साथ अपनी पढांई भी जारी रखी ! उसने बताया कि मैने पहली बार मिलटरी नरसिंग सर्विस का कमीशन भरा था और पहली सफलता हासिल करके अपने माता पिता और सुसराल का नाम रोशन कर दिया और सेना मै लेफटिनेंट वन गयी ! जो अव सेना के कमांड अस्पताल पुणा मै अपनी सेवाये देगी ! उसने बताया कि मेरे पिता रविन्द्र कुमार धीमान जो कि शिक्षा विभाग भाग मै अध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए है माता कमलेश कुमारी धीमान गृहिणी है ! मेरी अढाई बर्ष की वेटी आरूनया धीमान जिसे मै नाना नानी के पास छोड़ कर आई हूं ! मेरे सुसराल बिकास खंड फतेहपुर के गांव दियाल है ! मेरे पति लखविनदर सिंह हिमाचल प्रदेश पुलिस मै सेवायें दे रहे है और मेरे ससुर वाल सिहं सेना और पुलिस मै सेवायें देने के वाद रिटायर हो चुके है ! विशाली धीमान नै वताया कि इसका श्रेय मै अपने माता पिता ,अपने गुरूजनो और सास ससुर और अपने पति को देना चाहती हूं ! जिनहोने मुझे पढांई के साथ साथ मार्गदरशन करने मै भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सेना मै लेफटिनेंट वना करके सेना मै सेवा करने के लिये भेज दिया !
ठेवा राम बने कांग्रेस सेवादल मे उपाध्यक्ष, मीराबाई सोशल मिडिया कॉआर्डीनेटर नियुक्त
दो उपाध्यक्ष तथा 6 महासचिव सहित 20 पदाधिकारियों को सौंपी जिला सेवादल की जिमेदारी
सैंज प्रदेश कांग्रेस सेवादल नेतृत्व द्वारा कुल्लू जिला कांग्रेस सेवादल संगठन में फेरबदल करते हुए करीब तीन दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अहम जिमेदारी सौंपी गई है। जिला कांग्रेस सेवादल महेश शर्मा की अनुशंसा पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष एंव प्रभारी संगठान निर्माण एम0 एल0 कौंडल के द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला कांग्रेस सेवादल संगठन के संचालन के लिए 20 पदाधिकारियों को जिमेदारी सौंपते हुए ठेवा राम तथा चेतराम वीर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । बुद्धि सिंह ठाकुर , नेस राम, बिशन दास, ऐले राम, राम सिंह और भाग चंद को महासचिव की जिमेदारी सौंपी गई है। बनारसी दास, धर्म चंद, जुगत राम, मंगल सिंह को सचिव नियुक्त किया गया है सह सचिव पद पर संगत राम, दरवासा नंद और बिहारी लाल को नियुक्ति दी गई है। सचिन भंडारी को कम्युनिकेशन कॉ-आर्डीनेटर तथा गोपाल बजीर को ज्वांईट कम्युनिकेशन कॉ-आर्डीनेटर लगाया गया है। इसके अलावा मीरा बाई को सोशल मिडिया प्रभारी तथा सनी कुमार को सोशल मिडिया सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। धर्म पाल को संगठन में जिला ध्वज प्रभारी की जिमेदारी दी गई है
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड गोहर ने की अपील
गोहर(राकेश) विद्युत् उप-मण्डल गोहर के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलु और होटल वाले सभी उपभोक्ताओं से पुनः अपील की जाती है की विद्युत् विभाग की ओर से विद्युत् मीटर खाता (Consumer ID) को उनके आधार से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है , जिसकी अंतिम तिथि 30.11.2024 तक है | KYC करवाने के लिए उपभोक्ताओं को जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली का बिल साथ में होना चाहिए और KYC के दौरान अपना मोबाइल नंबर ( जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो ) साथ में रखना होगा, अत वे सभी उपभोक्ता जिन्होंने अपने आधार से विद्युत् मीटर खाता (Consumer ID) को अभी तक लिंक नही करवाया है वे सभी KYC करवाने के लिए विद्युत् उप-मण्डल गोहर के अंतर्गत निर्धारित स्थान तथा निर्धारित तिथि पर EKYC करवाने के लिए आये |
क्र०
महीना
पंचायत
EKYC करवाने के स्थान
Date
1
11/2024
तुन्ना
ग्रा. प. तुना
28.11.2024
2
11/2024
शाल्ला
ग्रा. प. शाला
3
11/2024
लोट
धिस्ती
कांडी कमरुनाग
जाच्छ (Electrical section Jachh)
4
11/2024
जहल
जहल ( At offline counter of HPSEBL)
5
11/2024
सेरी
बालहरी
ग्रा. प .मोविसेरी
30.11.2024
6
11/2024
चैलचोक
चैलचोक (Electrical section Chail-chowk)
30.11.2024
7
11/2024
नेहरा
गणई ( At offline counter of HPSEBL)
30.11.2024
8
11/2024
चच्योट
ग्रा. प .चच्योट
30.11.2024
9
11/2024
नौण
ग्रा. प . नौण
30.11.2024
10
11/2024
स्यांज
गवाड
गढ़वार
स्यांज (Electrical section Sianj)
29.11.2024
11
11/2024
बस्सी
ग्रा. प . बस्सी
29.11.2024
12
11/2024
काशन
काशन
29.11.2024
11/2024
छपराहण
कां ड़ी
ना ड़ी
बैला
छपराहण (At offline counter of HPSEBL near Koot school )
28.11.2024
14
11/2024
कोटलाखनुला
गोहर
बास्सा
HPSEBL SUB-DIV GOHAR
30.11.2024
15
11/2024
धरोट
धरोट (At offline counter of HPSEBL)
29.11.2024
16
11/2024
खारसी
ग्रा. प .खारसी
29.11.2024
17
11/2024
दाण
देलग टिकरी
HPSEBL SUB-DIV GOHAR
28.11.2024
18
11/2024
देवधार
ग्रा. प .देवधार
29.11.2024
उपभोक्ता की सहूलियत के लिए KYC की सुविधा नजदीकी पंचायत केंद्र में तय दिनांक को उपलब्ध करवाई जा रही है जंहा पर बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह 10.00 से लेकर शाम 3.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे अगर कोई उपभोक्ता किसी कारण से अपनी kyc नही करवा पाया हो तो वह अपनी kyc किसी भी नजदीकी पंचायत मै जा कर पूर्ण करवा सकता है |
यह जानकारी विद्युत् उप मण्डल गोहर के सहायक अभियंता ई० हरीश शर्मा ने दी तथा जनता से KYC प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है |
मजदूरों व किसानों के साथ सरकार द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ केएमसी भडयाल और एफकौन औट में प्रदर्शन के बाद ए डी सी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मंडी अजय सूर्या :- संयुक्त किसान मोर्चा और सीटू के अखिल भारतीय वहां पर जिला मुख्यालय मंडी में धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले 8:00 बजे केएमसी भडयाल और एफकौन औट में प्रदर्शन किया गया तथा ए डी सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।यह प्रदर्शन इसलिए किया गया कि केंद्र की मौजूदा सरकार ने मजदूर और किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। इस प्रदर्शन की मुख्य मांगों निम्न प्रकार से है।
1. सभी फसलों के कानून रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2 प्लस 50% के अनुसार एम एसपी लागू की जाए।
2. चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें । श्रम की आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करें और पक्का रोजगार निश्चित करें।
3. संगठित असंगठित स्कीम वर्कर और अनुबंध कर्मचारियों के लिए 26000 रुपए प्रतिमा न्यूनतम वेतन घोषित किया जाए और ₹10000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की गारंटी दी जाए। 4. ऋणग्रस्ता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक कर्ज मुक्ति अभियान चलाया जाए। 5. रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, बिजली आदि सार्वजनिक सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद किया जाए और स्मार्ट मीटर की योजना को भी निरस्त किया जाए। 6 अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करो और भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू करो । 7. मनरेगा के तहत 200 दिन क्या काम और 600 रुपए प्रति दिन मजदूरी को लागू किया जाए कृषि व पशुपालन के लिए वाटर शेड योजना से जोड़ा जाए। 8. फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा योजना को लागू किया जाए। 9. जो किसी योजना में शामिल नहीं है उन सभी लोगों को 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर ₹10000 प्रति माह पेंशन व्यवस्था की जाए ।10.महिला सशक्तिकरण के लिए फास्ट ट्रैक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को समाप्त किया जाए। यदि सरकार हमारी मांगों के ऊपर गौर नहीं करती है तो आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव राजेश कुमार शर्मा नौजवान नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल सीटू के कार्यालय सचिव गेपेंद्र रेहड़ी फड़ही यूनियन के राज्य सचिव सुरेंद्र, प्रवीण, रिहाना और भाग सिंह ने हिस्सा लिया।
भारत रत्न भीम राव अंबेदकर ने विश्व के सभी काव्य ग्रंथों के अध्यनन के बाद बनाया ऐसा संविधान - चमन राही
मंडी अजय सूर्या : जिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने संविधान दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न भीम राव अंबेदकर ने विश्व के सभी काव्य ग्रंथों का अध्यनन कर ऐसा संविधान बनाया है जिसमें सबकी बराबर भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भी विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं तभी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी। एससीएसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक एकता मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेज लाल चंदेल ने कहा कि डॉक्टर अंबेदकर के पास दो दर्जन के करीब डिग्रियां थी, आज दिन तक इनसे अधिक पढ़ा लिखा राजनेता नहीं हुआ है। आज इसका सम्मान करते हुए सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर मिल्क फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंपा ठाकुर, अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही, एससीएसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक एकता मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेज लाल चंदेल, वाईपी कपूर, गीताजंलि शर्मा, जोगेंद्र गुलेरिया, नगर निगम पार्षद राजेंद्र मोहन, प्रदीप कुमार, योगेश पटियाल, प्रवीण ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, अनिल सेन, किशोरी वालिया, योगराज योगा, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
जल शक्ति विभाग ने लाखों रुपए खर्च करके पानी बचाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रखे हैं लेकिन विभाग खुद ही इनकी अनदेखी कर रहा
ज्वाली राजेश कतनौरिया
जल शक्ति विभाग ने लाखों रुपए खर्च करके पानी बचाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रखे हैं लेकिन विभाग खुद ही इनकी अनदेखी कर रहा है। जल शक्ति विभाग जवाली में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। मिनी सचिवालय जवाली को जाने वाले रास्ते के सामने सड़क किनारे पानी की पाइप टूटी हुई है जिससे रोजाना पानी लोगों के गले तर करने की बजाए गड्ढे को ही तर कर रहा है। रोजाना एक बड़ा गड्ढा पानी से भर जाता है लेकिन जल शक्ति विभाग आंखें बंद करके यह सब देख रहा है। नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं. पांच के बाशिंदे पिछले पांच दिनों से पानी को तरस रहे हैं। लोगों के घरों में बनी टंकियों व बर्तनों में पानी की बूंद तक नहीं है। शौचालयों की टंकियां खाली होने के कारण शौचालयों से बदबू आ रही है। खाना बनाने के लिए पानी नहीं है। लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं। लोगों अमीश महाजन, संजीव पठानिया, तरसेम, रघुवीर, कर्म चंद, रंदेव, सतीश, राजेश, ललित मोहन शर्मा, कुलदीप इत्यादि ने कहा कि जल शक्ति विभाग को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। जल शक्ति विभाग भारी-भरकम बिल तो भेज देता है लेकिन पानी की सप्लाई देना उचित नहीं समझता है। लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनता की समस्या को सुनने की बजाए कानून समझाने शुरू कर देते हैं। लगता है कि अधिकारी समस्या सुनने नहीं अपितु कानून पढ़ाने आए हैं। विभागीय कर्मियों से पानी की समस्या बाबत जानना तो बताया गया कि लोक निर्माण विभाग ने पुली बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा था जिससे पाइप टूट गई थी और जब लोक निर्माण विभाग का काम पूरा नहीं होता तब तक पाइप को नहीं जोड़ा जा सकता। अब सवाल है कि अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह तक कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो लोगों को एक माह तक प्यासा रहना पड़ेगा। इस गैर जिम्मेदाराना जबाव से लोगों में विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि अगर एक दिन में यह समस्या हल न हुई तो विभागीय कार्यालय का खाली वर्तन लेकर घेराव किया जाएगा।
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि मुझे आज ही इस समस्या का पता चला है तथा जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा।
शिक्षा खण्ड फतेहपुर के अन्तर्गत " एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम का आयोजन
ज्वाली राजेश कतनौरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल शिक्षा खण्ड फतेहपुर के अन्तर्गत " एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य केवल सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इंटर हाऊस में केरल के मुख्य व्यजनों पर प्रतिगोगिता का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम की प्रभारी प्रवक्ता शालिनी पलयाल ने बताया कि इसमें सभी हाऊस के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। जिसमें प्रथम स्थान गंगा हाऊस, द्वितीय स्थान सरस्वती हाऊस व तृतीय नर्मदा हाउस ने प्राप्त किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के यूनिट जवाली के चुनाव यूनियन के राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर और जिला संगठन सचिव बालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में मंडल ज्वाली में सर्व समित से संपन्न
ज्वाली राजेश कतनौरिया
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के यूनिट जवाली के चुनाव यूनियन के राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर और जिला संगठन सचिव बालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में मंडल ज्वाली में सर्व समित से संपन्न हुए। जिसमें सुरेश कुमार को प्रधान , कुशल कुमार को वरिषठ उपप्रधान , सरोज व प्रिया को सव डिवीजन जवाली कि महिला उपप्रधान , कलपना देवी को उपमंडल जवाली की उप प्रधान , संजीव कुमार को सचिव , सरजीवन कुमार को सह सचिव , विजय कुमार को प्रैस सचिव , राजेश कुमार को कोषाधयक्ष , सुरजीत खालसा को चीफ सलाहकार व अनिल कुमार , विवेक मनहास , अरविंद कुमार , रजत ठाकुर ,, प्रशोतम धीमान , जागरुप सिंह और जोगिनदर सिंह को सदसय चुना गया ! इस अवसर पर विद्युत पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष पवन मोहल , ज्वाली पेंशनर फॉर्म से इंजीनियर सुखदेव धीमान,इंजीनियर चैन सिंह पठानिया, भूषण सिंह फोरमैन विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को तुरंत प्रभाव से लागू करें और रिटायरी और कर्मचारियों के लंबित पड़े सभी बेनिफिट तुरंत प्रभाव से बहाल किये जाय । और 81 आउटसोर्स ड्राइवर को दोबारा काम पर रखना। वर्ष 2010 में ज्वाइंट फ्रंट और सरकार के मध्य हुए समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने पर ज्वाइंट फ्रंट में कड़ी आपत्ति जाहिर कि।कर्मचारी यूनियन के जिला संगठन बालकृष्ण शर्मा ने कहा वर्ष 1990 में विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या 43000 थी और कंज्यूमर 9 लाख था आज की तारीख में कर्मचारियों की संख्या करीब 14000 रह गई है और कंज्यूमर 26 लाख पहुंच चुका है l इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की कर्मचारी कितने काम के वोझ तले दवा है। इसलिए विद्युत बोर्ड में तत्काल , नई भर्तियां शुरू की जाए । आज दिन तक विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों को एक-एक 2016 से लेकर अप्रैल 2022 के अवधि के दौरान कर्मचारियों को बड़े स्केलों को राशि का भुगतान नहीं किया गया.और ना ही रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी लीव इन कैसमीनट की पेमेंट
नहीं की गई जिससे कर्मचारी और पेंशनरों में भारी रोज व्याप्त था। इस अवसर पर श्री सुरजीत सिंह खालसा, सुखदेव धीमान, इंजीनियर चैन सिंह पठनिया,किशोरी लाल, जागरूप सिंह, मैडम सरोज, प्रिया, कल्पना,मधु, सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी 30 नवम्बर को पनालथ में,अर्जुन पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए अजय ठाकुर करेगें शुभारंभ इस प्रतियोगिता का
ज्वाली राजेश कतनौरिया
30 नवंबर 2024 को होने वाली प्रतियोगिता में केवल हिमाचल प्रदेश के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और इस प्रतियोगिता का आगाज़ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने नाम का लोहा मनवा चुके अजय ठाकुर करेगें । जो कि अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
विजेता टीम को ट्राफी और 11000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और रू 7100 नकद दिए जाएँगे। यह टूर्नामेंट युवक मंडल पनालथ द्वारा श्री माता वाला देवी पनालथ की कृपा दृष्टि से करवाया जा रहा है।
दूसरे दिन 1 दिसम्बर को खुली प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता टीम को ट्राफी और 35000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और 25000 हजार नकद - दिए जाएँगे।
प्रतियोगिता की एंट्री फीस 700 होगी। सभी मैच मैट पर खेले जाएँगे। अगर किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसके लिए कमेटी ज़िम्मेवार नहीं होगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी।
सभी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29 नवंबर 2024 तक एंट्री करवानी होगी। इसके बाद किसी भी टीम को इंटर नहीं किया जायेगा।
सभी टीमो को 30 नवंबर को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा और मैच 9.30 बजे शुरू किये जायेंगे। रेफरी का निर्णय अंतिम होगा।
मंडी, 25 नवम्बर। उपमंडल स्तर का दो दिवसीय रैडक्रास मेला आज कंसाचौक में सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रकाश चौधरी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी, मानवतावादी गतिविधियों को प्रोत्साहित करती है और मानव पीड़ा को कम करती है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी द्वारा आपदाओं और आपातकाल के समय लोगों को राहत प्रदान करने में मदद करती है। इसके अतिरिक्त सोसाइटी द्वारा कमजोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और उनकी देखभाल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाते हैं।
उन्होंने साधन सम्पन्न लोगों से आह्वान किया कि वह रेडक्रास सोसाइटी में अधिक से अधिक अंशदान दें ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।
प्रकाश चौधरी ने मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को व्हील चेयर व श्रवण यंत्र भी वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।
एसडीएम स्मृतिका नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी की धर्म पत्नी कृष्णा चौधरी, खंड विकास अधिकारी, बल्ह शीला ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-शिमला शहरी इकाई का 22 वां सम्मेलन कालीबाड़ी हॉल में संपन्न
आज दिनांक 25/11/2024 को SFI शिमला शहरी इकाई का 22 वां सम्मेलन कालीबाड़ी हॉल में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में 19सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया । कॉमरेड प्रवेश शर्मा को शिमला शहरी इकाई के अध्यक्ष व कॉमरेड अंशुल मिन्हास को शिमला शहर सचिव का चुनाव किया। सम्मेलन ने 7 सदस्यीय सचिवालय का चुनाव किया गया। विवेक नेहरा , रिधिमा, कृतिका, निखिल , हरीश, तिलक राज, कमलेश , रिया, वीनस देशटा, इत्यादि को कमेटी सदस्य चुना गया।
सम्मेलन का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश राज्य सचिव कामरेड दिनीत देंटा ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरीके से देश और प्रदेश में समावेशी व समतामूलक शिक्षा व्यवस्था पर हमले किए जा रहे हैं, यह हमारी लोकतांत्रिक शिक्षा प्रणाली पर सबसे बड़ी चुनौती है। केंद्र की मोदी सरकार ने 2020 में आपदा को अवसर के रूप में लेते हुए नई शिक्षा नीति 2020 को संसद में बिना चर्चा के छात्रों पर थोपने का काम किया। परिणाम स्वरूप शिक्षा को एक वस्तु की तरह बेचने का काम किया जा रहा है देश और प्रदेश में जिन महाविद्यालयों व विद्यालयों में 3000 से कम विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनको जबरन बंद किया जा रहा है। वर्तमान समय में देश में लगभग 13 करोड़ बच्चे ऐसे हैं जो शिक्षा के मूल अधिकार से वंचित है। देश व प्रदेश में लगातार शैक्षणिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला फर्जीवाढ़े का सबसे बड़ा केंद्र उभरकर सामने आया है। 2020 -21 में प्रदेश में भूतपूर्व जयराम ठाकुर की सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 200 से अधिक फर्जी प्रोफेसर भर्ती किए जिसका परिणाम यह है कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है। यह सम्मेलन आने वाले समय में शिक्षा की बेहतरी के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।
सम्मेलन के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वापस लो, लिंग संवेदनशील कमेटी, छात्र संघ चुनाव बहाल करो, महिलाओं पर बढ़ते हमले, बढ़ती बेरोजगार, देश प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिकता व नफरत, नशे की चपेट में बढ़ता युवा इत्यादि पर सम्मेलन के समक्ष प्रस्ताव पढ़े गए। जिसे सम्मेलन ने सर्वे सहमति से लागू किया गया।
अंत में एसएफआई शिमला जिला सचिव कामरेड कमल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा बेरोजगार राज्य बन गया है। शिक्षा में हिमाचल प्रदेश का स्थान 21 नंबर पर पहुंच गया है। जहां से पता चलता है प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किस तरीके से शिक्षा को एक वस्तु की तरह बेचा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश लगातार कर्जे में डूबता जा रहा है। परिणाम स्वरूप प्रदेश सरकार ना तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है ना ही सरकारी संस्थानों व संस्थाओं को निजी हाथों में देने से बचा पा रही है। यह सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के 9 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए आंदोलन का एक रास्ता तैयार करेगा।
सम्मेलन ने सर्व सहमति से यह फैसला लागू किया कि संजौली महाविद्यालय में पिछले दो महीने से अवैध निष्कासन से पीड़ित छात्र और छात्राओं के लिए संघर्ष को और अधिक तीखा करते हुए संजौली कॉलेज प्रशासन के भ्रष्टाचार को आम लोगों के सामने उजागर करेंगे और उसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।।
*आश्रम पर कब्जा करने आए बाहरी राज्यों के लोगों की जांच आखिर क्यों नहीं - अभाविप*
*एसपी शिमला द्वारा भूमाफियाओं को संरक्षण आखिर क्यों*
*एस पी शिमला मुर्दाबाद के नारों से गूंजा उपायुक्त कार्यालय*
*विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्यवाही करने वाले एसपी शिमला इस्तीफा दो*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एसपी शिमला के खिलाफ और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर किया जोरदार प्रदर्शन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शिमला में एसपी के खिलाफ और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया। एबीवीपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण न केवल आम जनता और छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि भूमाफिया को भी खुला संरक्षण मिल रहा है।
एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमन अदिति ने भाषण के दौरान कहा है कि शिमला सहित प्रदेशभर में भूमाफिया खुलेआम सक्रिय हैं। प्रशासन उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से उनका सहयोग कर रहा है। ये भूमाफिया केवल जमीन हड़पने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छात्रों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों पर भी अनावश्यक दबाव बना रहे हैं।उन्होंने ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। आए दिन हो रही चोरी, लूटपाट, महिलाओं पर अत्याचार और युवाओं पर बढ़ते अपराध इस बात का प्रमाण हैं कि प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असफल हो रहा है।
*हाल ही में रामकृष्ण मिशन आश्रम में हुई घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की, इस घटना में ऐसे बाहरी राज्यों से लोगों को बुलाया गया यहां तक कि बाहरी देश जैसे बांग्लादेश तक से लोगों को बुलाया जाता है , जो कि पेशे से बाउंसर्स थे और उनके द्वारा इस घटना को योजना बद्ध तरीके से लागू किया गया जो कि इस प्रदेश के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाला विषय है, और पुलिस प्रशासन द्वारा न ही किसी पहचान पत्र के तहत इनकी पहचान की जाती है और न ही पुलिस प्रशासन को इनके आने की सूचना होती है , जिस से की पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने आती है और पुलिस के लोगों का इसमें शामिल होने की आशंका भी है ।*
परिषद का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया।
विद्यार्थी परिषद यह मांग करता है कि भूमाफिया की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और उन्हें संरक्षण देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। अपराधों पर रोकथाम और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। रामकृष्ण मिशन आश्रम में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
शिमला एसपी के पक्षपातपूर्ण रवैये की उच्चस्तरीय जांच की जाए और यदि वे दोषी पाए जाएं, तो उन्हें उनके पद से हटाया जाए ।
एबीवीपी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में छात्रों भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसपी शिमला के तत्काल निलंबन की मांग की। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि संगठन छात्रों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। प्रदेश में भूमाफिया और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। एबीवीपी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
यदि प्रशासन ने समय रहते एबीवीपी की मांगों को नहीं माना, तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा करेगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय सुनिश्चित नहीं किया जाता।