*पूर्व मुख्यमंत्री और सराज के विधायक जय राम जी,विपक्ष के नेता चेत राम जी और जगदीश रेड्डी जी 13 तक अंजना के परिवार से मिले,अन्यथा फिर जन मानस के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा: तुलेश कुमार ठाकुर*
*पूर्व मुख्यमंत्री और सराज के विधायक जय राम जी,विपक्ष के नेता चेत राम जी और जगदीश रेड्डी जी 13 तक अंजना के परिवार से मिले,अन्यथा फिर जन मानस के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा: तुलेश कुमार ठाकुर*
पिछले लंबे अरसे से सराज और पूरे प्रदेश में सराज की बेटी अंजना ठाकुर की हत्या का मामला गर्माया हुआ है।जिसके चलते 8 नवंबर को मंडी में सराज की जनता द्वारा परिजनों के नेतृत्व में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया गया।जिसमे पुलिस विभाग अरोमा नर्सिंग कॉलेज और संबंधित कुछ राजनीतिक लोगों के दबाव को भी पूरी तरह से देखा जा सकता है।इसी के चलते लोगों और पुलिस में वहां झड़प भी हो जाती है तत्पश्चात एएसपी सागर चन्द जी बाहर आकर पुलिस की तरफ से पक्ष रखते हैं।अभिभावक और लोग पुलिस की कार्यवाही से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है।वहीं सराज के लोगों और संपूर्ण सराज क्षेत्र में सराज के नेताओं जिनमे सर्वोपरि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम और नेता सता पक्ष चेत राम और जगदीश रेड्डी पर घोर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। हालांकि सराज कांग्रेस नेता विजयपाल द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दुख भी व्यक्त किया और न्याय दिलाने में अपने योगदान की बात भी कही है और परिवार से मिलने भी जा रहे है ऐसी खबर है।लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से सोशल मीडिया में मात्र एक पोस्ट की गई है जिसमे अंजना की मौत को लेकर दुख व्यक्त किया गया है जबकि #justice_for_anjana_thakur नाम से कोई भी मैसेज पोस्ट नहीं किया गया था।इसके अलावा चेत राम और जगदीश रेड्डी द्वारा तो अभी तक एक शब्द भी इस मामले को लेकर नहीं कहा है।
वहीं समाज सेवक तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि सराज के ये तीन नेता जिस तरह से मुद्दे पर चुपी साधे हैं यह बात किसी बड़ी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही है।यदि 13 तारीख तक ये नेता दुखी परिवार से नहीं मिलता है तो आम जनमानस उनका घोर विरोध करेगा। समाजसेवक द्वारा नेताओं और समस्त सराजियों से आग्रह भी किया है कि हम सब सराजी मिलकर अंजना को न्याय दिलाएंगे और बिना किसी राजनीतिक भेदभाव और वैचारिक मतभेद के इस संघर्ष को जीतेंगे ।ताकि आइंदा किसी सराज या देवभूमि की बेटी को ऐसी शर्मनाक घटना का शिकार न होना पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें