फ़ॉलोअर

रविवार, 10 नवंबर 2024

भाजपा नेता छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर घटनाक्रम को तूल दे रहे हैं : संजीव गुलेरिया

 भाजपा नेता छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर घटनाक्रम को तूल दे रहे हैं : संजीव गुलेरिया


 


रिवालसर अजय सूर्या : जिला मंडी एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा है की प्रदेश में भाजपा नेता चाय समोसे और पकोड़ों पर चर्चा कर जनता के बिच अपनी फजीहत करवा रहे है। उन्होने कहा है की भाजपा नेता एक छोटी सी बात  का बतंगड़ बनाकर इस घटनाक्रम को ऐसा तूल दे रहे हैं मानो कोई बहुत बड़ी बात हो गई हो। जबकि इस घटनाक्रम का सरकार से कोई सरोकार ही नहीं है और न ही यह कोई घोटाला है । भाजपा नेता अपनी ही जयराम सरकार के कार्यकल को भूल रहे जिसमें जनमंच कार्यक्रमों में करोड़ों रूपये के खाने के बिल बने है। पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर अपने खास दोस्तों को आसमान में घुमाने के लिए चर्चा में रहा है। कोरोना काल में सैनिटाइजर और पीपी कीट से लेकर पेयजल योजनाओं के लिए घटिया किस्म की पाइपलाइन की ख़रीददारी, हमीरपुर चयन बोर्ड में एक बाद एक पेपर घोटाले सहित पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में  अनेकों प्रदेश अहित की बातें आज भी हिमाचल की जनता के जहन में है प्रदेश की जनता इन बातों को भूल ही नहीं है । संजीव गुलेरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री बेहद सादा भोजन करते हैं उनका खाने का मीनू  चिकित्सकों की सलाह पर निर्धारित होता है। इसलिय इस बात को मुख्यमन्त्री के साथ जोड़ना भाजपा नेताओं की होच्छी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश हित की बातों को भूलकर खाने पिने की चीजों पर चर्चा करने बाली बनकर रह गई है। जिसके चलते भाजपा अब बेकफुट पर है। उन्होंने  मुख्यमंत्री से  सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचने वाले तत्वों  के प्रति कठोर कदम  उठाने का आग्रह किया है। क्योंकि कुछ लोग मुख्यमंत्री की शालीनता और शराफत का नाजायज फायदा उठा रहे है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें