फ़ॉलोअर

रविवार, 10 नवंबर 2024

चंदैश में 40 लोगों ने किया रक्तदान इंसानियत संस्था के सौजन्य से हुआ शिविर आयोजित

 चंदैश  में 40 लोगों ने किया रक्तदान 

इंसानियत संस्था के सौजन्य  से हुआ शिविर आयोजित 




सरकाघाट 

ग्राम पंचायत गाहर के चंदैश बाजार में गाहर को-ऑपरेटिव सोसायटी के भवन में इस इलाके का प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन इंसानियत संस्था के सौजन्य से किया गया। इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य अधिकारी बल्दबाड़ा डॉ अनिल कुमार शर्मा स्वास्थ्य विभाग मंडी की टीम, व्यापार मण्डल के प्रधान  बाबू राम शर्मा  गाहर को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान  प्रभा राम व ग्राम पंचायत गाहर के भूतपूर्व प्रधान कुलदीप चन्द शर्मा भी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें