*इन्सान की पहचान अमीरी गरीबी है जात-पात नहीं समाज बचाओ देश बचाओ- बालक राम शर्मा*
*बिलासपुर 10 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष और युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राजनैतिक लोंगों ने आज देश की दशा और दिशा ही बदल दी समाज को जातिवाद धार्मिक भेदभाव का प्रचार-प्रसार करके आम समाज को तोड़ने और लड़ाई-झगड़े करवाकर इन्सान से इन्सान में भेदभाव पैदा करवाकर इस समाज को कमज़ोर करने में कोर-कसर नहीं रखी है एक दुसरे से बात-चीत नहीं करते भाजपा-कांग्रेस के बीच ऐसी खाई खोद दी गई है कि लोंगों को समझ नहीं रहा कहां रहें कहां न रहें कैसे अपने काम करवायें राजनैतिक द्वेष से हमारा समाज बिखर कर रह गया है और आपस में मेलजोल आपसी भाईचारा खत्म होता जा रहा हैं और कलेश झगड़े बढ़ते जा रहे हैं।*
*प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि समाज को बरकरार रखकर आगे बढ़ना चाहते हो तो जातिवाद धर्म भेदभाव से हटकर चलना पड़ेगा नहीं तो देश प्रदेश में दंगे फसाद के इलावा कुछ नहीं मिलेगा आज इन्सान को इन्सानियत जिन्दा रखना है तो जातिवाद धर्म भेदभाव को छोड़कर अमीरी गरीबी को ध्यान में रखकर भाईचारा कायम करना होगा इन्सान को इन्सानियत के ज़मीर को जिंदा करना होगा वरना दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं इस बाता को बागेश्वर महाराज ने भी अपने इंटरव्यूज मेें यही बात की गई है इस मैं भी दोहराई रहा हुं राजनैतिक द्वेष छोड़कर और जातिवाद धार्मिक भेदभाव को त्यागना होगा राजनैतिक द्वेष से इन्सान को न तोलें ये हमारे समाज व राष्ट्र को कमज़ोर कर रहा है। जयहिंद*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें