फ़ॉलोअर

रविवार, 10 नवंबर 2024

चाम्बी की बेटी दिया चौहान ने कार्ड मेकिगं में मनवाया लोहा

 चाम्बी की बेटी दिया चौहान ने कार्ड मेकिगं में मनवाया लोहा






राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला चाम्बी में कक्षा पंचम में पढ़ रही दिया चौहान सुपुत्री श्री मोहन लाल एवं श्रीमती हिमाचली देवी गाँव मंझरोट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि० प्र०, ने राज्य स्तरीय  कला उत्सव 2024-25 प्रतियोगिता में जिला मण्डी का प्रतिनिधित्व  करते हुए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है । यह प्रतियोगिता बिलासपुर जिला के घुमारवीं में सम्पन्न हुई ।  बेटी दिया चौहान इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय अपनी अध्यापिका  श्रीमती लीना शर्मा व अपने माता - पिता को दे रही है।  उप - निदेशक  प्रारम्भिक जिला मण्डी श्री विजय गुप्ता जी,  शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षकों , प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड सलवाहण के अध्यक्ष  जीवन लाल यादव  , खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता सभी   ने बेटी दिया  चौहान  की इस उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए बेटी दिया चौहान , श्रीमती लीना शर्मा , केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका  श्रीमती उर्मिला शर्मा , पूरे पाठशाला परिवार , व अभिभावकों को  बधाई और शुभकामनाएं दी है । और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से बारह जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें