चार महीने से नहीं मिला जलरक्षको को वेतन BHK NEWS Himachal पंचायत के माध्यम से रखें गए जलरक्षको को चार महीने से वेतन नहीं मिला है । वेतन न मिलने से उन्हें अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है । एक तो वेतन कम और वो भी समय पर न मिलना जलरक्षक कई सालों से बिना अवकाश के अपनी सेवा देते आ रहे हैं । जलरक्षको ने करोना काल में भी बिना अवकाश के अपनी सेवाएं दी हैं । अतह जलरक्षक संघ हिमाचल सरकार मांग करता है कि उन्हें हर महीने की सात तारिख से पहले पहले उनका वेतन दिया जाए और उनके कार्य को मद्देनजर रखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए और जो जलरक्षक आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें अनुबंध पर लिया जाए मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1100 के माध्यम से भी सरकार को अवगत कराया जा चुका है । *शिकायत संख्या 578188 है* अतः पुष्प राज , कमलेश ,ज्वालु राम , खुबराम , भीमसेन , अजीत कुमार ,जगु , घनश्याम ठाकुर , लक्ष्मी चन्द , ललित कुमार , हितेश कुमार , डोलम चंद , नरेंद्र ठाकुर , मेहर सिंह , परम देव