अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को ब्रांच में बैठने के लिए उठी मांग BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-: ज़िला मण्डी के बल्ह मण्डल की ग्राम पंचायत सरध्वार में तीन ऐसी ब्रांच सरकार के द्वारा खोल दी गई है, जिनमें एक जल शक्ति, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग की है। लेकिन उन ब्रांचों में दो कनिष्ठ अभियंता आज तक उनमें नहीं बैठते है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रांच में कभी कभी आते है। जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता तो अपनी अपनी ब्रांच में आते ही नहीं यह कहना है लोगों तथा ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर का भी अब इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर ने भी एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर का कहना है कि जो ब्रांच खोली गई है उनमें बैठने के लिए अधिकारी को कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जो जनता को पेरशानी हो रही है उसका जवाब दे, वह ब्रांच कर्मचारी क्यू लोग अपनी समस्या को लेकर 15 किलो मीटर दूर जाएं। इन ब्रांचों के खोलन
Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide