सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को ब्रांच में बैठने के लिए उठी मांग

 अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को ब्रांच में बैठने के लिए उठी मांग   BHK NEWS HIMACHAL  हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-: ज़िला मण्डी के बल्ह मण्डल की ग्राम पंचायत सरध्वार में तीन ऐसी ब्रांच सरकार के द्वारा खोल दी गई है, जिनमें एक जल शक्ति, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग की है। लेकिन उन ब्रांचों में दो कनिष्ठ अभियंता आज तक उनमें नहीं बैठते है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रांच में कभी कभी आते है। जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता तो अपनी अपनी ब्रांच में आते ही नहीं यह कहना है लोगों तथा ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर का भी अब इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर ने भी एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर का कहना है कि जो ब्रांच खोली गई है उनमें बैठने के लिए अधिकारी को कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जो जनता को पेरशानी हो रही है उसका जवाब दे, वह ब्रांच कर्मचारी क्यू लोग अपनी समस्या को लेकर 15 किलो मीटर दूर जाएं। इन ब्रांचों के खोलन

अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को बांच में बैठने के लिए उठी मांग

 अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को बांच में बैठने के लिए उठी मांग   BHK NEWS HIMACHAL  हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-: ज़िला मण्डी के बल्ह मण्डल की ग्राम पंचायत सरध्वार में तीन ऐसी ब्रांच सरकार के द्वारा खोल दी गई है, जिनमें एक जल शक्ति, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग की है। लेकिन उन ब्रांचों में दो कनिष्ठ अभियंता आज तक उनमें नहीं बैठते है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रांच में कभी कभी आते है। जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता तो अपनी अपनी ब्रांच में आते ही नहीं यह कहना है लोगों तथा ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर का भी अब इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर ने भी एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर का कहना है कि जो ब्रांच खोली गई है उनमें बैठने के लिए अधिकारी को कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जो जनता को पेरशानी हो रही है उसका जवाब दे, वह ब्रांच कर्मचारी क्यू लोग अपनी समस्या को लेकर 15 किलो मीटर दूर जाएं। इन ब्रांचों के खोलने

महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर के प्राचार्य डॉ. सी पी कौशल की आज सेवनिवृत्ति

  महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर के प्राचार्य डॉ. सी पी कौशल की आज सेवनिवृत्ति   BHK NEWS HIMACHAL  महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर के प्राचार्य डॉ. सी पी कौशल की आज सेवनिवृत्ति हुई।डॉ. सी पी कौशल ने महाविद्यालय को 35 वर्ष तक अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। उन्होंने वर्ष 1988 में कैमिस्ट्री के प्रवक्ता के रूप महाविद्यालय में  अपनी सेवाएँ देना शुरू किया था।अपने सेवाकाल के दौरान डॉ. कौशल ने विभिन्न पदों पर कार्य किया।वे हिमाचल प्रदेश 95% कालेज अध्यापक संघ के 14 वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष रहे। अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के 95% अनुदान प्राप्त कालेजों के अनुदान की बहाली में डॉ. कौशल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कालेज की प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में क़रीब 21 सालों तक महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। अपने सेवाकाल के दौरान डॉ. कौशल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के पद पर क़रीब 22 सालों तक कार्य किया। इस दौरान वे हिमाचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति के सदस्य भी नियुक्त हुए।डॉ. कौशल के राष्ट्रीय और अन्तर्राष

वैटरन सैनिक और वीर नारियां बैठेंगे एक दिन की भुख हड़ताल पर, वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां मांग को केंद्र सरकार कर रही है अनसुना- बालक राम शर्मा

 वैटरन सैनिक और वीर नारियां बैठेंगे एक दिन की भुख हड़ताल पर, वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां मांग को केंद्र सरकार कर रही है अनसुना- बालक राम शर्मा BHK NEWS HIMACHAL       बिलासपुर 29 युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वन रैंक वन पेंशन की मांग जो 7वें वेतन टेबल-2 में हुई विसंगतियों की मांग के लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे वैटरन सैनिकों के धरना-प्रदर्शन तकरीबन को आज 4 महीने हो गए परन्तु केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैया अख्तियार करके बैठी है जो न्यायसंगत नहीं है असल में देखा जाए तो ये अड़ियल रवैया लोक तंत्र के लिहाज से न्यायसंगत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई ऐसा संकेत नहीं दिए गए और न ही कोई वैटरन संगठन के नुमाइंदों को बुलाया गया  और न ही उनकी तरफ से कोई नुमाइंदा भेजा गया इससे यह प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय सैनिकों अनदेखी करके तोहींन,भेदभाव और अन्याय कर रही है भले ही नेशनल मिडिया कवरेज नहीं कर रहा खामोश बैठा है जिसका लोक तंत्र में चौथे स्तंभ का दर्जा हासि

एन. के. पंड़ित बने मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता :- योगेश पटियाल

  एन. के. पंड़ित बने मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता :- योगेश पटियाल  BHK NEWS HIMACHAL  बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले, मण्डी में 25 वर्षों से जी एस टी एक्सपर्ट के रूप में सेवाएं देने तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन. के. पंड़ित को आज मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया ! मण्डी से मीडिया को जारी व्यान में इस बात कि घोषणा मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश पटियाल, और मण्डी सदर से कांग्रेस पार्टी की पूर्व में प्रत्याशी रही कांग्रेस पार्टी कि तेज तर्रार नेत्री श्रीमती चम्पा ठाकुर ने की उन्होंने मण्डी से कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन के पंड़ित का नियुक्ति पत्र जारी किया इसके लिए एन के पंड़ित ने मण्डी सदर से पूर्व में प्रत्याशी रही श्रीमती चम्पा ठाकुर, मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेश पटियाल, कार्यकारी अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अधिवक्ता आकाश शर्मा, पूर्व में मन्त्री रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, पूर्व में मन्त्री रहे श्री प्रकाश चौधरी, कांग्रेस पार्टी कि अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिं

रामनाथ शर्मा के के घर में पूजा अर्चना करते समय ब्रह्म कमल का फूल गमले में खिलता हुआ नजर आया।

रामनाथ शर्मा के के घर में पूजा अर्चना करते समय ब्रह्म कमल का फूल गमले में खिलता हुआ नजर आया।  नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 के निवासी रामनाथ शर्मा के के घर में पूजा अर्चना करते समय ब्रह्म कमल का फूल गमले में खिलता हुआ नजर आया। इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को देखकर अमरनाथ शर्मा और उसका परिवार प्रफुल्लित हो उठा और गमले से जैसे ही रामनाथ शर्मा ने ब्रह्म कमल फूल खिलते हुए देखा। तो खुद को सौभाग्यशाली मानते हुए नतमस्तक हुए और अपनी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों सहित प्रणाम करते हुए निहारने लगे। गौर हो कि  ब्रह्म कमल फूल दुर्लभ ही खिलता हुआ नजर आता है ।जो कि नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 के निवासी रामनाथ शर्मा को अपने गमले में ब्रह्म कमल का फूल खिलता हुआ नजर आया है। आज सुबह का पहला सोमवार का उसमें था। जब पूजा अर्चना कर रहे थे तो एकाएक कमरे से बाहर निकले तो गमले में ब्रह्म कमल का फूल खिलता हुआ नजर आया। जिससे इस बात की चर्चा नगर परिषद हमीरपुर में हर किसी शख्स की जुबान पर है। इतना ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी रामनाथ शर्मा के घर में गमले में खिले ब्रह्म कमल फूल के दर्शन करने के लिए

पूर्णिमा का कार्यक्रम विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल बड़ी धूमधाम से तीन जुलाई को मनाने जा रहा है

 पूर्णिमा का कार्यक्रम विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल बड़ी धूमधाम से तीन जुलाई को मनाने जा रहा है BHK NEWS HIMACHAL  सुंदर नगर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल बड़ी धूमधाम से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कॉलोनी में तीन जुलाई को मनाने  जा रहा  है । प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम 10:00 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमे  सत्संग संकीर्तन, 2:00 बजे आरती होगी और उसके बाद भंडारा होगा । इस कार्यक्रम में विशेष नए गुरु भाई बहनों को जो गुरु से जुड़े हैं।  इस महोत्सव के शुभ अवसर पर परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज जी की दीर्घायु स्वस्थ जीवन सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। माला जप ने की क्रियाएं व गुरु का जीवन में क्या महत्व है। इसके बारे में बताया जाएगा । इसमें मिशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे !एल। सभी लोगों से विनम्र प्रार्थना है कि समय पर आकर गुरुजी का संदेश सुनें । इस बार विश्व जागृति मिशन ने एक निर्णय लिया है महाराज जी के आदेशानुसार की परिवार जोड़ो अभियान जिसमें बच्चों को संस्कार व वृद्धजनों की सेवा समाज की सेवा ग

गौरव धीमान भाजपा आई॰टी॰ के संगठनात्मक ज़िला सुन्दर नगर के संयोजक नियुक्त

गौरव धीमान भाजपा आई॰टी॰ के संगठनात्मक ज़िला सुन्दर नगर के संयोजक नियुक्त BHK NEWS HIMACHAL   सुंदर नगर के गौरव धीमान भाजपा आई॰टी॰ के संगठनात्मक ज़िला सुन्दर  नगर के संयोजक नियुक्त। उन्होंने अपनी नियुक्ति करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी,पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी,संगठन मंत्री सिद्धार्थन जी, प्रदेश महामंत्री व विधायक सुंदर नगर राकेश जमवाल जी व ज़िला सुंदर नगर के अध्यक्ष हीरा लाल जी आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर किया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा। उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा को 2024 में फिर से रिपीट करवाने पूरे दिल से कार्य करेंगे तथा केंद्र सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओ को भाजपा आई॰टी॰ के माध्यम से हर गाँव हर व्यक्ति तक पहुँचाएगे।

*चैलचौक के जासन में अमृतसर के सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की खाई में पैर फिसल कर गिरने से मौत*

 *चैलचौक के जासन में अमृतसर के सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की खाई में पैर फिसल कर गिरने से मौत* BHK NEWS HIMACHAL  Mandi News : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जासन में अमृतसर निवासी एक सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश शर्मा निवासी छेहरटा अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी से उतरते ही पांव फिसलने के कारण सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक खाई में गिर गया और सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। गोहर थाना प्रभारी लाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।  मृतक राजेश शर्मा अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आए थे। आजकल बारिश का केहर को देखते हुए सोमवार को मनाली-चंडीगढ़ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पुलिस ने यातायात वाया गोहर किया था। इस दौरान जब राजेश परिवार संग जासन के पास पहुंचा तो वहां जाम लग गया। गाड़ी से उतरते ही राजेश का पांव फिसला और खाई में गिरने से सिर में पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश के संबंधी कमलजीत शर्मा ने बताया कि मृतक राजेश शर्मा सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक थे और अमृतस

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने भगेड़, भराड़ी, कोठीपुरा नौणी के बीच पडगंल, बुखारी मंडलोहु जनरल बस स्टैण्ड के जमींन का किया निरिक्षण- बालक राम शर्मा

 उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने भगेड़, भराड़ी, कोठीपुरा नौणी के बीच पडगंल, बुखारी मंडलोहु जनरल बस स्टैण्ड के जमींन का किया निरिक्षण- बालक राम शर्मा BHK NEWS HIMACHAL   1- बिलासपुर शहर वासियों इलाका वासियों की मांग जनरल बस स्टैण्ड बुखारी मंडलोहु पंड़गल गांव के साथ लगती सरकारी भुमीं होने बड़ा खुला बस स्टैण्ड बन सकता है। 2- चारों विधान सभा क्षेत्र का केंद्र बिन्दु से सबको मिलेगा बराबर फ़ायदा। 3- एम्स हाॅसपिटल सिर्फ दो किलोमीटर होने से आम जनता को मिलेगी सुविधा  4- सरकारी भुमिं का फा़यदा सरकार के आर्थिक बोझ कम पड़ेगा।      बिलासपुर 26 युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन बालक राम शर्मा ने उपरोक्त विषय के संबंध में निवेदन करते हुए कहा कि हमें समाचारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई- 1-  उपायुक्त महोदय से जनता की मांग- जनरल बस स्टैण्ड भगेड में और मिनी बस स्टैण्ड भराडी में भूमि चिन्हित करने के आदेश हुए है परन्तु गांव भराडी में मिनी बस स्टैण्ड के लिए इतनी सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है कि बस स्टैण्ड का निर्माण हो सके 2- गांव भराडी के साथ सटे राजस्व विभाग के गांव कोठी

चित्रकला प्रतियोगिता में जोगिन्द्रनगर की सिमरन प्रथम नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा ने विजेता किए सम्मानित

  चित्रकला प्रतियोगिता में जोगिन्द्रनगर की सिमरन प्रथम नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा ने विजेता किए सम्मानित मंडी 26 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डीआरडीए हॉल के सभागार में किया गया। इससे पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा, पीओ डीआरडीए सोनु गोयल, जिला कल्याण अधिकारी समीर, डीपीआरओ विनय शर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक सहित अन्य अधिकारी  और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोगों को संबोधित किया और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।  जिला मंडी को नशे के विरूद्ध लड़ाई में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला

28 जून को विद्युत कट

  28 जून को विद्युत कट BHK NEWS HIMACHAL  मंडी, 26 जून । 28 जून, 2023 को 11 केवी पड्डल फीडर के तहत एचटी की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जायेगा । जिस कारण 28 जून को प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक लोअर भ्यूली, पड्डल, बस स्टैंड, कांगनीधार, मोतीपुर, संस्कृति सदन, डिग्री कॉलेज व उसके आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे । मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नरेश ठाकुर ने दी । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी- अरिंदम चौधरी

  अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी- अरिंदम चौधरी  मंडी 26 जून। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला में अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही बरसात से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत तथा पुनर्वास का प्रबंध भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटों भारी वर्षा के दौरान जिला मंडी में लगभग 49 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि  लोक निर्माण विभाग को 26 करोड़ व जल शक्ति विभाग को  22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिला में अब तक वर्षा के कारण 53.66  करोड़   रुपये का नुकसान हो चुका है। नगर निगम मंडी को भी 41.10 लाख का नुकसान हुआ है।   उन्होंने बताया कि मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित जिला में 59 सड़कें बंद  है। जिनमें 2 सम्पर्क सड़कें, एक मुख्य जिला मार्ग व 55 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। उन्हें खोलने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। इस दौरान वर्षा से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि चार मकान आंशिक तौर पर

मंडी में निकली प्रभात फेरी, लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

  मंडी में निकली प्रभात फेरी, लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक BHK NEWS HIMACHAL  मंडी 26 जून सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्व  लोगों को जागरूक करने के लिए मंडी में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में साई समीति, ब्रहा्राकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय व स्वस्थ भारत सेवा संस्थान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी सेरी मंच से शुरू होकर, भूत नाथ मन्दिर, पड्डल बस स्टैंड, गुरूद्वारा होते हुए वापिस सेरी मंच पर खत्म हुई।  इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ नारे लगाकर और भजन गाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हाथों में नशे के प्रभावों हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं। जिला कल्याण अधिकारी, मण्डी समीर ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, खैनी, गुटका, भांग, चरस तथा अफीम आदि घातक मादक द्रव्यों का सेवन मन, मस्तिष्क, तथा शरीर पर गहरा प्रभाव डालते है तथा धीरे-धीरे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बनते हैं। हम सभी को नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें और इस सामाजिक बुराई को दूर कर सकें

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ BHK NEWS HIMACHAL  महारत्न विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की नैगम  सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत पूरे देश में फैले एनटीपीसी स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में चार सप्ताह का बालिका सशक्तिकरण अभियान 26 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 के दौरान किया जा रहा है। कोलडैम में अभियान को शुरू करने के लिए परियोजना प्रभावित गांव के 09 राजकीय विद्यालयों से 42 बालिकाएं, उनके माता-पिता तथा अभिभावक संस्कृति भवन में एकत्रित हुए।  कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त उपायुक्त, बिलासपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पटेल ने एनटीपीसी की सामाजिक दायित्व को गंभीरता से समझने की सराहना करी। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र प्रसाद अहीरवार, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देशय ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के साथ-साथ उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है जिससे वे हर कार्य

"राजकीय महाविद्यालय निहरी में भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

 "राजकीय महाविद्यालय निहरी में भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन " BHK NEWS HIMACHAL  राजकीय महाविद्यालय निहरी में शनिवार को "भारतीय शिक्षा प्रणाली पर पोस्ट कोविड-19 के कारण हुए परिवर्तन और चुनौतियों" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित तथा राजकीय महाविद्यालय निहरी और प्रतिभा स्पंदन संस्था, शिमला के संयुक्त तत्वाधान में हाईब्रिड मोड पर आयोजित इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक प्राचार्य सहायक आचार्य श्री शशि कुमार, सह-संयोजक सहायक आचार्य सुनीता राजपूत व डॉ० यशिका गुलेरिया, चीफ कोर्डिनेटर डॉ० वरुण सैनी, सेमिनार कोर्डिनेटर डॉ० वीरेंद्र कौशल व डॉ० बलबीर, ऑर्गेनाइज़िंग सेक्रेटेरी सहायक आचार्य कंचन ठाकुर और ऋषव भारद्वाज तथा आयोजक समिति में डॉ० कीर्ति गर्ग, डॉ० वेद प्रकाश, डॉ० सुरेंद्र, डॉ० निर्मल सिंह व श्री राकेश कुमार थे। इस सेमिनार में हिमाचल और देश के अन्य राज्यों के 199 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्र

पति की सड़क हादसे में मौत के बाद हिमाचल‌ प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ने रूक्मणी को भेंट किए दस लाख

 पति की सड़क हादसे में मौत के बाद हिमाचल‌ प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ने रूक्मणी को भेंट किए दस लाख BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार  सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र दलास में ग्रामीण बैंक की शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्व. गंगा राम की पत्नी रूक्मणी देवी को दस लाख के क्लेम सेटलमेंट लेटर भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी ने की। शाखा प्रबंधक सत्यपॉल भारती ने जारी बयान में कहा कि प्रधान जालप ठाकुर ने बतौर विशेष शिरकत। इस अवसर पर स्थानीय लोग तथा बैंक का स्टाफ केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश मिन्हास, क्लस्टर प्रबंधक अमन कुमार और पुष्प राज ठाकुर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्व. गंगा राम ने लोन लेने के दौरान बीमा भी लिया था। अचानक गंगा राम की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, परिवार पर दुखो का पहाड़ गिर पड़ा। ऐसे में बीमा राशि के दस लाख से परिवार को काफी राहत मिली है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा की सभी  को जिन ग्राहकों के खाते  हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में है वह दुर्घटना लोन इंश्योरेंस जैसे सुविधाए आवश्य ले।

हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद तो जागे सुखू सरकार, माकपा ने धर्मपुर में नियमों को ताक पर रखकर जारी हुए टेंडरों की जांच की उठाई मांग

 हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद तो जागे सुखू सरकार, माकपा ने धर्मपुर में नियमों को ताक पर रखकर जारी हुए टेंडरों की जांच की उठाई मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने धर्मपुर मंडल के तहत पूर्व जलशक्ति मंत्री के दामाद को नियमों को धत्ता बताते हुए दिये गए ठेकों के बारे में हिमाचल उच्च न्यायालय द्धारा लिए गये संज्ञान का स्वागत किया है।जिसे माकपा द्धारा गत पांच वर्षों में यहां व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में आवाज़ उठाना सही साबित हुआ है।पूर्व में धर्मपुर मण्डल में मंत्री के दामाद और उनके रिश्तेदारों को नियमों को ताक पर रखकर करोड़ो रुपये के टेंडर जारी होते थे।हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए पूछा है कि जब मंत्री के दामाद पुराने कार्यों को पूरा न करने के लिए डिफाल्टर थे तो उन्हें किस आधार पर टेंडर जारी होते थे।माकपा के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व जलशक्ति मंत्री ने यहाँ एक एसडीओ को पांच साल एक्सईन के पद पर बैठाया था जो इस तरह के ग़लत कार्यों के लिए एक्सपर्ट थे लेकिन उनके खिलाफ भी कोई अभी तक नहीं हुई है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि माकपा और विपक्ष पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ लगातार

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की BHK NEWS HIMACHAL  *प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल  जी  ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की  |  इस मोके पर सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल  जी द्वारा सीनियर ताइक्वांडो ट्रेनर व ताइक्वांडो कोच अमित शर्मा जी की छात्रा वंदना भारद्वाज  जी को मोमेंटो देकर उनकी मेहनत को सराहा गया |  विशाल कौंडल जी ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों को ताइक्वांडो जरूर सीखने चाहिए इसके बहुत फायदे है बच्चा अगर मेहनत करे तो देश और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा और साथ में फिट भी रहेगा उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम से भी बच्चो को अवगत करवाया | प्

नेरचौक: पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल। लोगों के घरों में घुसा पानी। फोरलेन पर किसान हुए तबाह

 नेरचौक: पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल। लोगों के घरों में घुसा पानी। फोरलेन पर किसान हुए तबाह। BHK NEWS Himachal  यादविंदर कुमार नेरचौक: आज पहली बरसात आने पर पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुसा जिससे बहुत नुकसान हुआ नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग 10 सालों से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है ।  आम जनता बार प्रशासन से गुहार लगाती है लेकिन आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती मानसुन की पहली ही बारिश ने हिमाचल लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है नेरचौक उपमंडल में रती में अंकुर हार्डवेयर जो नाला लोगों के घरों से जाता है वहां p w d विभाग द्वारा 3 फिट का पाइप डाला था लेकिन वह भी अन्तिम किनारे से बंद हो कर एक फिट रह गया है जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है और लोगों का लाखों रुपए का नुक़सान हो रहा है रती की आम जनता हिमाचल लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद नेरचौक से पिछले दस सालों से विभाग को अवगत करा रही है लेकिन कोई भी  नींद नहीं जगा अगर समय रहते हिमाचल लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद नेरचौक जग जाता तो आम जनता को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता।  वहीं बल्ह में फोरलेन के पास सुकेत

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया स्मृति दिवस

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया स्मृति दिवस    BHK NEWS Himachal  रिवालसर अजय सूर्या :- ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने मनाया प्रथम मुख्य प्रशासिका का स्मृति दिवस। कार्यक्रम में सभी स्थानीय भाई बहनों ने बड़े ही उमंग उत्साह से ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका ( मम्मा ) को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में बीके सुनीता दीदी ओर बीके सोमा बहन ने सभी भाई बहनों को प्रेरणादायी मम्मा के बारे में बताया की किस प्रकार एक 12 वर्ष की कन्या ने मम्मा तक का सफर तय किया। जिंस कन्या को उसकी माँ भी मम्मा कहकर बुलाती हो सोचो उनका व्यक्तित्व कितना महान होगा मम्मा का जीवन सभी के लिए एक उदाहरण मुहूर्त है। कार्यक्रम में भाई बहनों ने अपना अपना आध्यात्मिक अनुभव भी बताया और फिर सभी ने मिलाकर राजयोग मेडिटेशन किया फिर सभी भाई बहनों को बीके सुनीता दीदी ने मम्मा का फोटो और भोग (प्रसाद) दिया और सभी भाई बहनों ने ब्रम्हा भोजन ग्रहण कर विदाई ली ।

बीते नौ सालों में मोदी जी सरकार की ख़ास कामयाबियां ये रहीं:- #राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_जी

  बीते नौ सालों में मोदी जी सरकार की ख़ास कामयाबियां ये रहीं:-  #राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_   BHK NEWS Himachal  कुठेडा़ ( रांगडा़ जी) जिला हमीरपुर के विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के भारतीय जनता पार्टी भलेठ सुजानपुर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी जी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास,मोदी सरकार जी सुनिश्चित कर रही सर्वस्पर्शी, सर्वांगीण व सतत विकास ! मोदी जी सरकार ने ग़रीबी हटाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें जनधन योजना शामिल है ! इसके साथ ही 'हर घर शौचालय', स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं ख़ास हैं ! जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से वहां तेज़ी से विकास कराए जाने का दावा किया जाता है ! पीएम मोदी जी के समर्थक कहते हैं कि दिल्ली में कभी कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर इतना ध्यान दिया हो जितना मोदी सरकार ने अब तक दिया है ! मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण दुनिया भर में भारत का क़द बढ़ा है, इसे उनके आलोचक भी मानते हैं !! #राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_जी के

राहगीरों की सूचना पर हरकत में नहीं आया पशुपालन विभाग !! कुठेडा़ रांगडा़ जी रिपोर्टर, हमीरपुर ! लावारिश छोड़ी एक गाय ने आज सड़क किनारे बछड़ा जना है ! और तेज धूप में कई घंटों तक गाय व बछड़ा तपते रहे ! जब किसी ने सुध नहीं ली, तो राहगीरों की सूचना पर पशुपालन विभाग हरकत में कोई नहीं आया ! बछड़े और गाय को सुरक्षित स्थान पर ले जा सके !

 राहगीरों की सूचना पर हरकत में नहीं आया पशुपालन विभाग !! BHK NEWS Himachal  कुठेडा़ रांगडा़ जी रिपोर्टर, हमीरपुर ! लावारिश छोड़ी एक गाय ने आज सड़क किनारे बछड़ा जना है ! और तेज धूप में कई घंटों तक गाय व बछड़ा तपते रहे ! जब किसी ने सुध नहीं ली, तो राहगीरों की सूचना पर पशुपालन विभाग हरकत में कोई नहीं आया ! बछड़े और गाय को सुरक्षित स्थान पर ले जा सके !

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा हलवाई गली चम्बा की मुख्य प्रवेश द्वार को अच्छा बनाने की मांग

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा हलवाई गली चम्बा की मुख्य प्रवेश द्वार को अच्छा बनाने की मांग  BHK NEWS Himachal  प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था और हलवाई गली चम्बा के व्यापारियों ने नगर परिषद् चम्बा में एक ज्ञापन दिया जिसमे नगर परिषद् अध्यक्षा चम्बा को ज्ञापन के माध्यम से से हलवाई गली चम्बा की मुख्य प्रवेश द्वार को अच्छा बनाने की मांग की गई व्यापारियों का कहना है की  चम्बा मुख्य बाजार के साथ लगती हलवाई गली की एंट्री काफी खस्ता हालत में है जहा एक तरफ नालियों का गन्दा पानी सड़को में आ जाता है वहीं न कोई प्रवेश द्वार के पास लाइट की व्यवस्था हैं और गली के अंदर आने की सीढ़ियां भी टूट रखी हैं जिससे किसी भी समय कोई हादसा होने के आसार है अतः हम आपसे आग्रह करते हैं की इस गली का भी सौंदर्यकरण किया जाए जिस से लोगों को चलने फिरने में सहूलियत मिले और स्थानीय व्यवसाइयों को भी इसका फायदा मिल सके | इस मोकके पर ओम प्रकाश, पृथ्वी राणा, एच.के बत्ता , दीपक कुमार, अजय सोनी, मंजीत शर्मा , सनी सोनी , विजय शर्मा ,  विकी , दीपक भाटिया मौजूद रहे |