सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

त्रिपुरा के कैलाशहर में अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन

त्रिपुरा के कैलाशहर में अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन BHK NEWS Yadvinder  *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*           *हिमाचल प्रदेश*            *त्रिपुरा के कैलाशहर में  शुक्रवार (29 अक्टूबर) को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन।* _________________________ 31 अक्तूबर 2021 शिमला।  त्रिपुरा के कैलाशहर में  शुक्रवार (29 अक्टूबर) को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का अभाविप देशव्यापी, तीव्र विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है। इस कायराना घटना का विरोध करते हुए आज परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिमला में धरना प्रदर्शन किया। त्रिपुरा के कैलाशहर के R.K.I स्कूल, त्रिपुरा में, सदस्यता अभिय

हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया

  हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया  BHK NEWS nerchowk Yadvinder आज दिनांक 31-10-2021 को हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया | बैठक में खो –खो संघ की आगामी गतिविधियों एवं खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई | बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम भारतीय खो खो संघ को मान्यता प्रदान करने बारे जो आवेदन किया गया था उसके लिए पुन: स्मरण पत्र जरी किया जाये क्योंकि कुछ लोगो द्वारा प्रदेश में समानातर खो खो संघ चलाने के प्रयास किये जा रहे है जो कि गैर कानूनी व् अवैध है | संघ ले प्रदेश अध्यक्ष के डी लखनपाल जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खो खो संघ का चुनाव विधिवत रूप से भारतीय स्पेशल ओलोम्पिक संघ

एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान। • जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता।

  एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान। • जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता।       अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद                     जिला शिमला।                     BHK NEWS    तिथि : 30/10/2021 • एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान। • जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता। एबीवीपी शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवसायिक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला शिमला के अंतर्गत आने वाले आईटीआई, मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाकर विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं उनके कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद समाज में किस तरह कार्य करता आ रहा है इसके बारे में बताया। छात्रों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता क्यों ग्रहण करनी चाहिए इसके बारे में भी अवगत कराया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों एवं समाज हित के

डॉ. राकेश पंडित बने आरोग्य भारती के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष

 डॉ. राकेश पंडित बने आरोग्य भारती के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष BHK NEWS *सत्यदेव शर्मा सहोड़* ऊना। गत दिवस संपन्न आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में डॉ. राकेश पंडित को  नया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसूया ऊईके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय  बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन मुख्य वक्ता एवं भारत सरकार में आयुष मंत्रालय में सचिव डॉ.राजेश कोटेचा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के सभी प्रांतों से आए 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित के अतिरिक्त डॉ बी. एन. सिंह को कार्याध्यक्ष,  लखनऊ से प्रो. मदनलाल भट्ट एवं नासिक से डॉ अनुराधा नरवाणे को उपाध्यक्ष, मैसूरु से टीएन मंजूनाथ एवं रायपुर से डॉ प्रशांत गुप्ता को सचिव चुना गया। आरोग्य भारती देशव्यापी सेवा संगठन स्वस्थ जीवनशैली, औषधीय वनस्पतियों के प्रचार-प्रसार तथा पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।

पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी* *फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*

  पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी* *फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन* BHK NEWS Yadvinder  29-10-2021* *पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी* *फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन* भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी में अवैध प्रवेश को लेकर राज्यपाल के काफिले के सामने नारेबाजी कर के विरोध जताया । पिछले कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० सिकंदर कुमार और उनके प्रशासन के द्वारा हिमाचल विश्वविद्यालय में पीएचडी में अयोग्य लोगों को विश्वविद्यालय के नियमों को ताक पे रखकर प्रवेश दिया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा 21 अगस्त को कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि , हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के प्रोफेसरों के परिवार के सदस्यों को पीएचडी में सीधे दाखिले देने का प्रस्ताव पास किया गया। ओर इसी प्रस्ताव के तहत हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय

हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया

 हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया BHK NEWS Mandi Yadvinder 20 वी राष्ट्रिय स्तरीय वुशू प्रतियोगिता-2021 में जिला मंडी के बल्ह (भंगरोटू) से सबन्ध रखने वाली हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया यह प्रतियोगिता लवली विश्वविद्यालय जालंधर (पंजाब) में 20 से 25 अक्टूबर 2021 तक वुशू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गयी थी | नेरचौक पहुँचने पर हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व् जिला वुशू संघ मंडी तथा स्थानीय लोगो द्वारा बड़ी धूमधाम व् गर्मजोशी  के साथ हर्षिता का  स्वागत किया गया और पुरे नेरचौक शहर में ख़ुशी का मौहाल बना रहा सभी लोगो ने हर्षिता को कांस्य पदक जितने पर बधाई व् शुभकामनाये दी | इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की झोली में दो कांस्य पदक आये दूसरा पदक जिला कुल्लू के मिनेश ठाकुर को मिला | इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वुशू संघ के महासचिव, श्री पी. एन. आज़ाद,  उनका भी हिमाचल प्रदेश में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्होने कांस्य पदक विजेता  खिलाडियों को टोपी, शाल पहनाकर

एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।* *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*

   एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।*   *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*        अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद                     जिला शिमला।                    BHK NEWS Yadvinder   : 28/10/2021  *• एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।*   *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*   *एबीवीपी शिमला* : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा आज शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। पिछले दिन कोटशेरा महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया। जिसमें एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। हथियारों सहित एस एफ आई के गुंडे कैंपस में आए और कार्यकर्ताओें पर कायराना हमला किया। शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों से एस एफ आई लगातार शिमला जिला के सभी महाविद्यालयों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती आ रही थी। विद्यार्थियों द्वारा एबीवीपी के साथ जुड़ने एवं एबीवीपी के बढ़ते का

कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।

 कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।       अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  BHK NEWS Yadvinder    जिला शिमला। 27/10/2021  • कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।  • बाजूएं कटी और सिर फुटे, पूर्व निर्धारित योजना से छिपकर SFI ने किया कायराना हमला।  एसएफआई के जिला अध्यक्ष को पुलिस द्वारा हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार।  राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान कोटशेरा में एक बार एस एफ आई के गुंडों ने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया है। महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर दरात राड एवं धारदार हथियारों से वार किया। एस एफ आई के गुंडों ने छिपकर कार्यकताओं पर दरात खुंखरी एवं तेजधार हथियारों से हमला किया।  एस एफ आई के गुंडे लगातार पिछले कुछ दिनों से शिमला के सभी महाविद्यालयों में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। एबीवीपी की छात्रा कार्यकताओं पर भद्दे कमेंट करना एवं उनके चरित्र पर लगातार कमेंट किए जा रहे थे। जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना रक्तरंजि

उपचुनावों की तैयारियां पूरी; कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

 *उपचुनावों की तैयारियां पूरी; कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां* BHK News Yadvinder हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में अब जल्द ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो उपमंडल स्तर के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार तक रवाना होंगी। उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर व असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए रवाना करेंगे। उपचुनावों के लिए मतदान 30 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम छह बजे तक चलेगा। आखिर के एक घंटे में कोविड संक्रमित व क्वारंटीन में रह रहे व्यक्ति मतदान कर पाएंगे। चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मॉक पोलिंग करवाई जाएगी। इस दौरान सभी पार्टियां मौके पर मौजूद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सी. पालरासु ने मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इन उप-निर्वाचन के दृष्टिगत 30 अक्तूबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उप-निर्वाचन में स

तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

 तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति BHK NEWS  26 नवम्बर 2021, मण्डी *तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति* बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित बल्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं। संघर्ष समिति ने प्रदेश कांग्रेस के उन आरोपों का भी संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टर मीट के माध्यम से बल्ह एयरपोर्ट का गुपचुप सौदा अडानी समूह से पहले ही कर चुकी है। उसे तो एयरपोर्ट जनता के पैसे से बनवाना है और फिर अपने मित्र उद्योग पति को सौंप देना है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए  संघर्ष समिति ने बताया कि पर्दे पीछे चल रहे इस खेल के कई उदाहरण अब सामने आ रहे हैं। यूपी का कुशीनगर एयरपोर्ट इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है। जिसके तथ्य अब देश की जनता के सामने हैं कि कैसे जनता के पैसे से बनने वाले इस एयरपोर्ट को बनने से पहले ही प

फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

 फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश BHK NEWS Mandi ललित चौहान २२ / १० /२०२१ दंरग में फोरलेन भुमि अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग द्वारा श्री गोविन्द गुलेरिया एवं प्रताप जम्बाल ( उपाध्यक्ष ) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 परिवारों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी । बैठक में फोरलेन अधिग्रहण पर दिनांक 14/10/2021 को माननीय उपमण्डल अधिकारी ( नागरिक ) उपमण्डल पालमपुर के समक्ष दर्ज आपत्तियों उचित समाधान न होने के बिरोध में चर्चा की गई । बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय जी के निर्देशानुसार राजस्व गांव चैलिया से फोरलेन में मकान आ जाने पर समिति सदस्य श्री व्रमहूराम दिनांक 20 /10/2021 अचानक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा गया व शौक व्यक्त किया गया । उपरांत बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि समिति  प्रैस नोट के माध्यम से समस्त समाचार पत्रों में मानवीय उच्चायुक्त , जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जी से फोरलेन में प्रभावित राज्स्व गांव दंरग टांडा , चैलिया , चाहंडखोला , बल्ला के लोगो

हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन, चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

  हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन,  चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच *BHK NEWS :ललित चौहान 22 सितंबर, 2021*               हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन,  चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच आज दिनांक 22 अक्टूबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की  विशाल रैली श्री बी.आर. कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें  कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, बिलासपुर, काँगड़ा के किसानों ने भाग लिया। रैली  सुबह 12 बजे सेरी मंच मंडी से चलकर जिलाधीश कार्यालय तक निकाली गई जिसमें राज्य के 20 संगठनों के किसानों ने  हिस्सा लिया। किसान संगठनों अपना  मांग-पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया I रैली को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल ने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 कानून  को हिमाचल में लागु करने में आनाकानी कर रही है और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले पर अमल को लगातार टालमटोल करती जा रही है। जबकि केंद

चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

       BHK NEWS           चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच आज दिनाक 21  अक्टूबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के सयोंजको ने भाग लिया और फैसला लिया गया कि कल की प्रस्ताबित  रैली 22 अक्टूबर सुबह 11:30 सेरी मंच, मंडी से चलकर जिलाधीश कार्यालय तक जाएगी जिसमे राज्य के 20 संघठन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और उसके उपरांत अपना मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया जायेगा I     प्रभावित मंच के अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल  ने कहा राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 कानून  को हिमाचल में लागु करने में आनाकानी कर रही हे और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले को लगातार टालमटोल करती जा रही है जबकि केंद्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून,2013 के अनुसार चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना को लागु करने को राजी है लेकिन हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक किसानों को चार गुना

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा

 ज्ञान। शील। एकता।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद               आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा   सुन्नी इकाई                            दिनांक - 21/10/21 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा।  इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों से महाविद्यालय में भारी मात्रा में लड़ाई- झगडे हो रहे है, 19 अक्टुबर को महाविद्यालय में छात्रों के बीच खुनी झपट हुई, जिसे देख कर महाविद्यालय के अन्य छात्र भयभीत हो रहे है, और वे अपने आप को महाविद्यालय में असुरक्षित महसूस कर रहे है। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद माँग करती है कि इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशाशन को चेतावनी देती है कि अगर उन शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द

21 October 2021 । Big breking news । Himachal ।

  21 October 2021 । Big breking news । Himachal ।

una : बेकाबू कार कार ने लोगों को कुचला , दबंगों के हौसले हुए बुलंद

  una : बेकाबू कार कार ने लोगों को कुचला , दबंगों के हौसले हुए बुलंद

Mandi : प्रतीभा सिंह और आश्रय शर्मा एक साथ जाने क्या कह रहे हैं । अनील शर्मा ने खोले पत्ते

  Mandi : प्रतीभा सिंह और आश्रय शर्मा एक साथ जाने क्या कह रहे हैं । अनील शर्मा ने खोले पत्ते

आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर  धरना प्रदर्शन किया  *Students' Federation Of India (SFI)* *Himachal Pradesh University* *Dated on -: 19/10/2021* आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर  धरना प्रदर्शन किया। एसएफआई ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लगातार भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनता हुआ नजर आ रहा है, और कुछ भ्रष्ट अधिकारी विश्वविद्यालय की साख को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है और विश्वविद्यालय के अंदर लगातार पीएचडी के अंदर अपने चहेतों को बैक डोर तरीके से भर्ती किया जा रहा है जहां एक और आम छात्र के लिए पीएचडी में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है या नेट जेआरएफ जैसी परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है वही विश्वविद्यालय ने एक नया शिगूफा छोड़ते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों को सिर्फ ₹100000 देकर बिना प्रवेश परीक्षा की पीएचडी में दाखिला दे दिया। कैंपस अध्यक्ष विवेक राज ने कहा की इससे ज्यादा शर्मनाक बात विश्वविद्यालय के लिए नहीं हो सकती

शुभ प्रभात हिमाचल । 19 oct big breking news। himachal news । bhknews । top news। today himachal

  शुभ प्रभात हिमाचल । 19 oct big breking news। himachal news । bhknews । top news। today himachal

कनैड में किया कांग्रेस पर प्रहार जयराम ठाकुर #Congress #BJP #Jairam Thakur #Kannad #Sunder Nagar

  कनैड में किया कांग्रेस पर प्रहार जयराम ठाकुर #Congress #BJP #Jairam Thakur #Kannad #Sunder Nagar

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया रावण बाले बयान पर क्या कहा आशा कुमारी ने 50 फीट कुएं में गिरा आवारा बैल ग्रामीणों ने बचाई जान

  जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत  महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया  रावण बाले बयान पर क्या कहा आशा कुमारी ने 50 फीट कुएं में गिरा आवारा बैल ग्रामीणों ने बचाई जान

किन्नौर में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बची जिंदगी , देखिए

  किन्नौर में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बची जिंदगी , देखिए

हाईवे पर बेकाबू कार का कहर , कमजोर दिल बाले न देखें ,

 हाईवे पर बेकाबू कार का कहर , कमजोर दिल बाले न देखें ,  

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच  BHK news Lalit Chauhan मंडी 18 अक्टूबर 2021  जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित न   भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के अध्यक्ष श्री बी आर कोंडल ने पिछले कल फोरलेन, कुल्लू इकाई दुवारा दिए गए वयान पर अपनी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि भाजपा के उमीदवार का यह कहना कि बे भूमि अधिग्रहण कानून को लागु करने बारे संसद में उठाएंगे जबकि संसद इस कानून को पहले ही केंद्र की मोदी सरकार 2015  में पास कर चुकी हे जिसमे चार गुना मुआबजा कि बात की गई हे और राज्य सरकार ने इसे 2 अप्रैल 2015 से फैक्टर 1 (दो गुना मुआबजा) लागु किया गया हे  और अब पुराने  सर्कुलर को निरस्त किये बिना हिमाचल सरकार किसानो को राहत नहीं दे सकती और जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु)

भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है

 भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य हैै BHK News Chamba चुनी लाल ठाकुर 18/ 10 /2021 अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत  महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया  महाविद्यालय में पुरानी इकाई को   इकाई अध्यक्ष मनोज   द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया  इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला संगठन मंत्री शशि शंकर का कहना है कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है चुनाव अधिकारी हितेश ठाकुर द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष सतीश शर्मा और इकाई सचिव विवेक  को बनाया गया इकाई उपाध्यक्ष अमिता,  धर्मेंद्र , विकास, विनय, इकाई सह सचिव राशिका,  अवंतिका , दीक्षा , अंकित ,इकाई सोशल मीडि

आशा कुमारी ने क्यों कि सीएम जयराम कि रावण से तुलना

 आशा कुमारी ने क्यों कि सीएम जयराम कि रावण से तुलना 

बस और टैंकर में भिड़ंत , आज रात 12 बजे से HRTC के पहिंए जाम क्या बोले संघ , ताजा हिमपात का नजारा रोहतांग से पैशनर संघ ने क्या कहा

  बस और टैंकर में भिड़ंत , आज रात 12 बजे से HRTC के पहिंए जाम क्या बोले संघ , ताजा हिमपात का नजारा रोहतांग से पैशनर संघ ने क्या कहा

अनील शर्मा एक दो दिन में खोलेंगे पते किस पार्टी का देंगे साथ कांग्रेस या बीजेपी का

  अनील शर्मा एक दो दिन में खोलेंगे पते किस पार्टी का देंगे साथ कांग्रेस या बीजेपी का

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रैस वार्ता करके क्या कह रहे है मंडी में जरूर सुने

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रैस वार्ता करके क्या कह रहे है मंडी में जरूर सुने

भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करेगी सीटू-डॉ कश्मीर ठाकुर मज़दूर विरोधी व मॅहगाई बढ़ाने वाली नीतियां लागू कर रही है भाजपा की सरकारें

 भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करेगी सीटू-डॉ कश्मीर ठाकुर मज़दूर विरोधी व मॅहगाई बढ़ाने वाली नीतियां लागू कर रही है भाजपा की सरकारेंं BHK NEWS Himachal Yadvinder सीटू हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की मीटिंग आज सीटू कार्यालय मंडी में राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मीटिंग में फैसला लिया गया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार मज़दूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है जिसके विरोध में आगामी लोकसभा व विधानसभा उप चुनावों में सीटू मजदूरों व आमजनता से भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करने की अपील करेगी और उन्हें हराने के लिए काम भी करेंगे।केंद्र की मोदी सरकार ने 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसके स्थान पर चार श्रम सहिंता लागू करने का निर्णय लिया है और उनमें बहुत से मज़दूर विरोधी प्रावधान रखे गए हैं।काम का समय आठ घण्टे से बढ़ाकर बारह कर दिया गया है।छंटनी की पूरी छूट कंपनियों को दे दी गई है।स्थाई रोज़गार के स्थान पर ठेके पर रोज़गार देने की नीति लागू की जा रही है जिससे मजदूरों का शोषण हो रहा है।प्रदेश सरकार अभी तक आऊटसोर्सिंग पर रखे गए मज़दूरों को के लिए एक समान वेतन और उन

*पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप* *लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप

  *पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप* *लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप दिनांक : 17/10/2021 BHK NEWS Himachal Yadvinder *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई* *पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप* *लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप* *बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के पीएचडी में लाडलों के  दाखिले समानता के अधिकार के विरुद्ध: अभाविप* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी दाखिले में विश्वविद्यालय अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट/जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देना के निर्णय का विरोध करती है । अभाविप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा अध्यापकों के बच्चों को पीएचडी दाखिलों में अनुचित तवज्जो देना आम छात्रों के साथ धोखा

शराब की तस्करी का एक नया तरीका , फतेहपुर से बीजेपी को नहीं मिल रहे समर्थक अनुराग की जनसभा में कुर्सियां खाली

  शराब की तस्करी का एक नया तरीका , फतेहपुर से बीजेपी को नहीं मिल रहे समर्थक अनुराग की जनसभा में कुर्सियां खालीी

दिल दहला देने बाली विडियो तेज रफ्तार कार ने कुचला धार्मिक जुलुस में शामिल लोगों को 4 की मौत 26 घायल

  दिल दहला देने बाली विडियो तेज रफ्तार कार ने कुचला धार्मिक जुलुस में शामिल लोगों को 4 की मौत 26 घायल

हिमाचल में गुंडागर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है आज फिर रानी झांसी पार्क में भिड़े दो गुट Shimla

  हिमाचल में गुंडागर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है आज फिर रानी झांसी पार्क में भिड़े दो गुट Shimla

प्रतीभा सिंह बताएं कि बतौर सांसद उन्होंने मंडी के लिए क्या किया - सीएम जयराम ठाकुर himachal election

  प्रतीभा सिंह बताएं कि बतौर सांसद उन्होंने मंडी के लिए क्या किया - सीएम जयराम ठाकुर himachal election

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों

 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों दिनांक:- 16 अक्तूबर 2021 BHK news himachal Yadvinder Kumar मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों जिनमें विशेषकर कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 तथा प्रभावितों की अनदेखी के साथ-साथ जिला में सड़कों, बिजली, पानी व अन्य जन समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मंडी लोक सभा के उपचुनावों के बारे भी पार्टी ने चर्चा की। इस बैठक में माकपा के राज्य सचिव डॉक्टर ओंकार शाद भी विशेष रूप से सम्मलित हुए। माकपा की इस विस्तारित जिला कमेटी बैठक में कुशाल भारद्वाज, भूपेन्द्र सिंह, जयवन्ती, महेंद्र राणा, राजेश शर्मा, सुरेश सरवाल, जोगिंदर वालिया, रविकान्त, भीम सिंह, सुनीता ठकुर, वीना वैद्य, दिनेश काकू, संजय जमवाल, गोपेंद्र, रीना शर्मा, प्रकाश चंद, प्रोमिला देवी, बुधि सिंह सहित विभिन्न लोकल कमेटियों के सदस्