मंगलवार, 30 नवंबर 2021

अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को मजबुर पीसमील कर्मचारी सरकार ने दिया धोखा

 अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को मजबुर पीसमील कर्मचारी सरकार ने दिया धोखा


BHK NEWS 30 Nov

यादविंदर :- कैलांग आज मंगलवार को भी पीसमील कर्मचारी न चाहते हुए भी हड़ताल करने को मजबुर है सरकार ने इन कर्मचारियों से वादा करके मुखर गई  ।



कीलोंग आज टूल डाउन हड़ताल का पहला दिन है और और आज पूरे प्रदेश के 29  डीपू मैं सभी पीस मिल कर्मचारी आज से टूल डाउन हड़ताल पे है और इन कर्मचारियों का कहना है ये जब तक हड़ताल से नही उठेंगे जब तक अनुबंध के ऑर्डर हाथ मैं न हो।ये कर्मचारी दूसरी बार डाउन हड़ताल पे बैठे है पहले ये 17 अगस्त से 24 अगस्त तक हड़ताल पे थे फिर 24 अगस्त को माननीय परिवहन मंत्री जी ने पीस मिल कर्मचारी मंच के नेता गण को शिमला पीटर हाफ में बात करने बुलाया था और वहां कहां था की दो सप्ताह में आपके ऑर्डर कर दिए जाएंगे और पूरा विश्वास दिलाया था और मंत्री की की बात का विश्वास कर के हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था मगर अब हुआ ये की नंबर माह भी खत्म हो रहा है पर इनकी मांग पूरी नही की गई अब ये कर्मचारी मजबूर हो कर फिर से टूल डाउन हड़ताल कर रहे है इस बीच बसों की मुरमत का कोई भी काम नही होगा इससे पदेश की जनता को मुस्किल का सामना करन पड़ सकता है  ।।और इससे पहले भी 410 पीस मिल कर्मचारियों को अनुबंध में आ कर नियमित हो गए है मगर शेष बचे हुए पिस मिल कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है जिससे ये कर्मचारी सरकार से बहुत  नाराज है।



सोमवार, 29 नवंबर 2021

मांगे न मानने और झूठे आश्वासन के बाद एच आर टी सी पीस मिल कर्मचारी हड़ताल करने को मजबुर

 मांगे न मानने और झूठे आश्वासन के बाद एच आर टी सी पीस मिल कर्मचारी हड़ताल करने को मजबुर


BHK NEWS Nerchowk

ललित चौहान :- कीलोंग आज टूल डाउन हड़ताल का पहला दिन है और और आज पूरे प्रदेश के 29  डीपू मैं सभी पीस मिल कर्मचारी आज से टूल डाउन हड़ताल पे है और इन कर्मचारियों का कहना है ये जब तक हड़ताल से नही उठेंगे जब तक अनुबंध के ऑर्डर हाथ मैं न हो।ये कर्मचारी दूसरी बार डाउन हड़ताल पे बैठे है पहले ये 17 अगस्त से 24 अगस्त तक हड़ताल पे थे फिर 24 अगस्त को माननीय परिवहन मंत्री जी ने पीस मिल कर्मचारी मंच के नेता गण को शिमला पीटर हाफ में बात करने बुलाया था और वहां कहां था की दो सप्ताह में आपके ऑर्डर कर दिए जाएंगे और पूरा विश्वास दिलाया था और मंत्री की की बात का विश्वास कर के हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था मगर अब हुआ ये की नंबर माह भी खत्म हो रहा है पर इनकी मांग पूरी नही की गई अब ये कर्मचारी मजबूर हो कर फिर से टूल डाउन हड़ताल कर रहे है इस बीच बसों की मुरमत का कोई भी काम नही होगा इससे पदेश की जनता को मुस्किल का सामना करन पड़ सकता है  ।।और इससे पहले भी 410 पीस मिल कर्मचारियों को अनुबंध में आ कर नियमित हो गए है मगर शेष बचे हुए पिस मिल कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है जिससे ये कर्मचारी सरकार से बहुत  नाराज है।



केलांग पीसमील कर्मचारी का विडियो

अपनी प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

 

अपनी प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन


BHK NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंबा द्वारा आज महाविद्यालय प्रांगण में प्रदेश स्तरीय आव्हान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर उग्र हो चुकी है तथा आंदोलन का रुख ले चुकी है इससे पहले विद्यार्थी परिषद ने 22 नवंबर को विभिन्न महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा 24 मार्च को विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाएं इकाई अध्यक्ष अरुण पंडित का कहना है कि जिला चंबा के महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है और ना तो भवन है ना ही अध्यापक मैं भरमौर की बात करूं तो वहां छात्रों को वृक्षों के नीचे अपनी कक्षाएं लगानी पड़ रही है जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय चंबा में 15 अध्यापकों के रिक्त पद खाली पड़े हैं यूजी परीक्षा परिणामों को जल्दी से जल्दी घोषित किया जाए। भलई महाविद्यालय 2 कमरों में चलाया जा रहा और वहां मात्र एक अध्यापक के सहारे बच्चों को पढ़ने पर मजबूर होना पड़ा। b.voc बीबीए के परीक्षा परिणामों को जल्दी से जल्दी घोषित किया जाए। विभिन्न महाविद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाए। जिला के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय का सरकारीकरण किया जाए। दिशा महाविद्यालय शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए। 



चंबा मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण जल्दी से जल्दी करवाया जाए और वहां खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भरा जाए। 

चंबा मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की व्यवस्था की जाए क्योंकि सीटी स्कैन के लिए कांगड़ा और पठानकोट जाना पड़ता है यह चंबा जिला के लाखों नागरिकों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा इकाई के इन मांगों को यदि प्रदेश सरकार ने जल्दी से जल्दी पूरा नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इकाई परफेक्ट लक्की ने बताया कि महाविद्यालय में ना तो म्यूजिक के टीचर हैं नाही पब्लिक एड के छात्रों को बिना अध्यापक के ही पढ़ना पढ़ रहा। जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय होने का कारण विद्यार्थी परिषद की लंबे समय से मांग रही है यहां एमकॉम एमएससी की कक्षाएं जल्दी से जल्दी शुरू की जाए। इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न माध्यम से ज्ञापन पत्र भी सोपे थे मुख्यमंत्री ने इसके लिए आश्वासन भी दिया था परंतु अभी तक ना तो महाविद्यालय मैं एमकॉम एमएससी कक्षाएं की नोटिस जारी किया गया है ना ही संज्ञान लिया जा रहा है विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार को चेतावनी देना चाहती है की यदि अगले सत्र से एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं शुरू नहीं की तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी ।विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में इसके लिए क्रमिक भूख हड़ताल भी करेगी। और 4 तारीख को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेगी



हमारी मुख्य मांगे। 

1 महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए ।

2 यूजी के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए ।

3 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया को सुधार किया जाए ।

4 छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए ।

5 महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए ।

6 जिला के एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय का सरकारी करण जल्द से जल्द किया जाए ।

7. तीसा महाविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ।

8. तेलका महाविद्यालय के भवन का निर्माण जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए ।

9. संस्कृत महाविद्यालय चंबा के विद्यार्थियों को अपना स्थाई परिसर दिया जाए ।

10. मेडिकल कॉलेज चंबा के भवन का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने किया विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने किया विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया


BHK NEWS

यादविंदर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने किया विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ता शामिल रहे। यह धरना प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्टेट काॅल के अंतर्गत किया गया जिसमें निम्नलिखित मांगें थी जैसे:-

महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाए,

छात्रों के रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किए जाए ।

छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किए जाए। इस तरह की विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय ने धरना प्रदर्शन किया।


 

इकाई अध्यक्ष अकुंश वर्मा ने मांगों को रखते हुए कहा कि छात्रों के परीक्षा परिणामों में विलंब के चलते बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें विश्वविद्यालय का सुस्त रवैया जिम्मेवार हैं। अत: विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द लंबित पड़े,परीक्षा परीणामों को घोषित किया जाए और अंकुश ने कहा है कि लंबे समय से विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग करती आ रही है परंतु सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही। अत: यदि विद्यार्थी परिषद की यह मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो पिछली सरकार की तरह वर्तमान सरकार को भी खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है। इकाई सचिव शुभम बगलाट का कहना है कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को लेकर हमेशा अपनी आवाज़ उठाई है और आगे भी यदि छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार द्वारा अनसुनी की गई तो विद्यार्थी परिषद जिला स्तर पर आंदोलन करेगी।



रविवार, 28 नवंबर 2021

मंडी में गाड़ियों के लाईसैन्स बनाने व पासिंग से संबंधित कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत पर MVI से मिले एक लाख रुपए

 मंडी में गाड़ियों के लाईसैन्स बनाने व पासिंग से संबंधित कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत पर MVI  से मिले एक लाख रुपए


BHK NEWS 


विजय :- मंडी  भ्र० रो० ( विजिलेंस ) मंडी में गाड़ियों के लाईसैंस बनाने व पासिंग से संबंधित कार्यों को करने में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी जिस पर की SV & ACB मंडी ने SP Vigilance Mandi CR के आदेशानुसार विजिलेंस टीम ने नजर रखी व सुचानाएं एकत्रित करी इसी आधार पर दिनांक 27/11/21 में कन्सा चौक में गाड़ियों की पासिंग के उपरान्त MVI श्री अभिषेक शर्मा व उनके साथी प्रीतम व विनोद कुमार सुन्दरनगर  में थे तो रेड करके इन तीनों से कुल मिलाकर एक लाख तेरह हजार एक सौ बीस रुपए पाए गए व PC Act  में मुकदमा दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है । जिसके बारे में आगामी  तफ्तीश की जा रही है । मंडी विजिलेंस टीम का सभी लोगों से अनुरोध है कि वह कार्य करवाने के लिए किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त न हो व रिश्वत लेने के साथ रिश्वत देना भी अपराध है । व ऐसी सुचना तुरंत विजिलेंस को दे ।।




शनिवार, 27 नवंबर 2021

हिमाचल एकता मंच ने मंडी ज़िला के मसौली पंचायत में सम्मानित किए कोरोना योद्धा

 हिमाचल एकता मंच ने मंडी ज़िला के मसौली पंचायत में सम्मानित किए कोरोना योद्धा



हिमाचल एकता मंच ने जिला मंडी के मसौली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि आशा वर्कर  युवक मंडल महिला मंडल अन्य संस्था डॉक्टर साथ ही अन्य कोरोना योद्धा को प्रशस्ति पत्र दे कर समानित किया । जिसमें हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन मुख्य रूप से उपस्तित रहे साथ ही मंच के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष राणा मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी ठाकुर ने अपना पूरा सहयोग दिया । कार्यक्रम में पंचायत की प्रधान अंजना शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की साथ ही सभी कोरोना योद्धाओ प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । प्रधान ने सभी का धन्यबाद किया जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवा दी है। गौर है कि हिमाचल एकता मंच पूरे प्रदेश में कोरोना योद्धाओ को पिछली साल से जगह जगह जा कर सम्मानित कर रहा है । चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच लगातार समानित योद्धाओ को सम्मान देगा ताकि सभी का मनोबल बढ़े । जिन्होंने अपनी सेवा दी है और आज कोरोना पर विजय हासिल की है ।



video coming soon BHK NEWS Himachal पर


शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

वादे से मुखरी सरकार व निगम प्रबंधन पीसमील कर्मचारियों के साथ धोखा करेंगे दोवारा टूल डाउन आंदोलन

 वादे से मुखरी सरकार व निगम प्रबंधन पीसमील कर्मचारियों के साथ धोखा करेंगे दोवारा टूल डाउन आंदोलन



BHK NEWS 

   ललित चौहान :- हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम पीसमील कर्मचारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक आज शिमला मेके तारा देवी वर्कशॉप में हुई जिसमें तकरीबन 250 पीसमील कर्मचारियों ने भाग लिया । बैठक में पीसमील कर्मचारी संघ के प्रधान खेमचंद महासचिव एच के शर्मा संयुक्त सचिव मनोज पाल उपप्रधान संजीव कुमार , प्रैस सचिव इत्यादि घनश्याम ठाकुर , जोगिंदर पाल, पप्पू कुमार , सीटु , रजत कुमार , विकास मेहरा , सुमन पठानिया , सहित मंच की पुरी कार्यकारिणी उपस्थित रही । बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित अनेक पीसमील कर्मचारीयो ने वक्ता बन कर कर्मचारियों को संबोधित कर निगम प्रबंधन  अपना रोष व आक्रोश व्यक्त किया । पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है जिसके कारण आज समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से आंदोलन के रास्ते पर चलने को मजबुर हो गए है । पीसमील कर्मचारी संघ से सभी वक्ताओं ने कहा की परिवहन मंत्री महोदय होटल पीटरआफ में पीसमील कर्मचारियों 24 अगस्त वार्ता के समय प्रबंधन निर्देशक की मौजूदगी में वायदा किया था की सितंबर शुरू के दो सप्ताह के। भीतर पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया जाएगा । जिसके पश्चात पीसमील कर्मचारियों ने मंत्री की बात पर विश्वास करके आंदोलन को वापस लिया था । मगर दुःख की बात आज यह है कि नवम्बर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी तक पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध में नहीं लिया गया । ऐसे में पीसमील कर्मचारियों ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । जिसकी शुरुआत आज तारा देवी वर्कशॉप से गेट मीटिंग कर हो गई है । कर्मचारियों ने सरकार निगम प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि पीसमील कर्मचारियों को 28 नवंबर तक अनुबंध पर नहीं लिया गया  तो 29 नवंबर से समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से पुर्णत : टूल डाउन आंदोलन शुरू कर देगा । जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी



दरभोग पंचायत के नौजवान संदीप की हत्या की निष्पक्ष जांच सहित महंगाई, कॉलेज भवन, स्कूलों में स्टाफ, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर हुए मुखर।

 दरभोग पंचायत के नौजवान संदीप की हत्या की निष्पक्ष जांच सहित महंगाई, कॉलेज भवन, स्कूलों में स्टाफ, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर हुए मुखर।


BHK news

मशोबरा के कोटी में गरजे जनवादी संगठन



दरभोग पंचायत के नौजवान संदीप की हत्या की निष्पक्ष जांच सहित महंगाई, कॉलेज भवन, स्कूलों में स्टाफ, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर हुए मुखर।

संदीप को न्याय दिलाने के लिए किसान सभा रहेगी संघर्षरत- डॉ. तँवर

रंजना शर्मा ने कहा पुलिस और प्रशासन से न्याय न मिला तो महिलाएं खुद निपटने में सक्षम



25 नवम्बर को मशोबरा खण्ड के कोटी में हिमाचल किसान सभा सहित, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, सीटू ने हल्ला बोला। हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने दरभोग पंचायत के युवा संदीप की मौत सहित बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी सहित स्थानीय मांगें उठाई।



हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने दरभोग के जटोली वार्ड के कोटीधार गांव के नौजवान संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला उठाया। उन्होंने मांग की की संदीप की मौत जिन हालातों में हुई है उसकी गहन जांच होनी चाहिए। डॉ. तँवर ने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों को संदीप की हत्या का अंदेशा है लेकिन पुलिस की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करने में देरी की गई। डॉ. तँवर ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि  क्या कारण है कि 19 नवम्बर को संदीप की मौत के बाद 23 तारीख तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि संदीप की मौत को आत्महत्या की दिशा में मोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


डॉ. तँवर ने हैरानी जताई कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो गई और एक नौजवान की संदिग्ध हालात में मौत हुई लेकिन कांग्रेस के  विधायक और कसुम्पटी भाजपा के प्रतिनिधियों की तरफ से इस मुद्दे पर चुप्पी साधी गई। डॉ. तँवर ने कहा कि संदीप अपनी मां की इकलौती औलाद थी। उसके बाद मां बेसहारा हो गई है। डॉ. तँवर ने। प्रशासन से संदीप की मां कृष्णा देवी को आर्थिक मदद देने की भी अपील की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच न की गई तो किसान सभा सहित अन्य संगठन आंदोलन का रुख अपनाएंगे।

वहीं संदीप के गांव कोटीधार की वासी रंजना शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन इस मसले पर सही जांच-पड़ताल करके संदीप की पीड़ित माता को न्याय नहीं दिलाता तो महिलाएं खुद इस मुद्दे से निपट सकती हैं।


दरभोग पंचायत के निवासी दौलत राम ने कहा कि संदीप की मौत की जांच को जिस दिशा में मोड़ा जा रहा है वह हकीकत से मेल नहीं खा रही। उन्होंने भी संदीप की माँ को न्याय दिलाने की मांग की।


ज्ञान कश्यप पूर्व प्रधान बलोग पंचायत ने कहा कि पंचायत के डुबलू स्कूल की दशा बदतर है, स्कूल में स्टाफ नहीं है। ज्ञान कश्यप ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला के नाम से रसोई गैस तो बनती पर सिलेंडर हज़ार के पार हो गया है। 


सतलाई पंचायत के कायल गांव के राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्हें गैस सिलेंडर के लिए 23 किलोमीटर कोटी आना पड़ता है और पूरा दिन बर्बाद हो जाता है।


सेवानिवृत्त पीटीआई देशराज ने कोटी कॉलेज के भवन का निर्माण न होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र का विकास ठप्प हो गया है।


सभी संगठनों के लोग दिवंगत संदीप की मां कृष्णा देवी से मिले और उन्हें यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।


इस मामले को लेकर 26 तारीख को किसान सभा और महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों के साथ उपयुक्त शिमला से भी मिलेगा।



प्रदर्शन में कोटी, दरभोग, सतलाई, ब्लोग, जनेडघाट, पीरन, पटगैहर आदि पंचायतों से लोगों ने भाग लिया जिनमें मुख्यतः दरभोग पंचायत की प्रधान श्रीमती तारा, उप प्रधान जोगिन्द्र, वार्ड सदस्य कृष्णानन्द, ज्ञान ठाकुर, अजीत शर्मा, देवी सिंह ठाकुर, जोगिंदर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य नीलम, सतलाई से  नीता राम, राजेन्द्र शर्मा, गुलाब नेगी, सोमा शर्मा व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों व वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया।



हिमाचल किसान सभा के जिलाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर, जनवादी महिला समिति की राज्याध्यक्ष डॉ. रीना सिंह, कसुम्पटी की सचिव सीमा चौहान, जनवादी नौजवान सभा के सचिव कपिल शर्मा भी इस मौके पर शामिल रहे।

 

  



आजीविका का इतना बड़ा स्रोत होने के नाते प्रधानमंत्री से मांग की जाती है कि प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे को किसी गेर उपजाऊ भूमि पर बनाया जाये: सयुंकत किसान संघठन

 

आजीविका का इतना बड़ा स्रोत  होने के नाते प्रधानमंत्री से मांग की जाती है कि प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे को किसी गेर उपजाऊ भूमि पर बनाया जाये: सयुंकत किसान संघठन 


BHK NEWS Nerchowk

यादविंदर :- आज दिंनाक 26  नवम्बर,2021 को 6 सयुंकत किसान संघठनो दुवारा, सेरी मंच पर  रोष दिवस मनाया  गया और उसके उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें, बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम दास चौधरी, नन्द लाल वर्मा सचिव, किसान सभा के अध्यक्ष श्री परस राम, भारतीय किसान यूनियन (टिकेत)के अध्यक्ष श्री देवीरूप सैनी,  कुलदीप सिंह, भारतीय किसान संघ से श्री सूरज ठाकुर, हिमाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री युध्चंद सकलानी,भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के संयोजक श्री  जोगिन्दर वालिया की अगुवाई में   जिलाधीश मंडी श्री   के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी को मांग पत्र सोंपा गया और मांग कि गई की बल्ह प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी गेर उपजाऊ जगह पर बनाया जाये, बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के सचिब ने यह भी आग्रह किया  कि जाहू या अन्य गेर उपजाऊ भूमि पर पर भी ओ एल एस सर्वे तथा लीडार सर्वे करवाया जाए कयोंकि वहां के किसान  जमीन देने को तैयार हैं, और बह इलाका तीन जिलों बिलासपुर, काँगड़ा एवं मंडी का संगम भी है और बहुत ही कम लागत एवं गेर-उपजाऊ जमीन पर बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सकता हे I



हिमाचल किसान यूनियन के श्री इस्माइल मोहम्द ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे से सिंचाई व्यवस्था,पीने के पानी,टावर लाइन,स्कूल व शिक्षण संस्थान, धार्मिक सस्थान, खेल मैदान, डयोढा जंगल के इलावा 2500 मकान, 12000 किसान, लाखो पेड़-पोधे, कृषि उद्योग,व्यापारिक संस्थान,कृषि मशीनरी आदि सब बेकार हो जायेंगे और बल्ह जिसे मिनी पंजाब कहा जाता उसका नामोनिसान मिट जायेगा I भारतीय किसान संघ के श्री सूरज ठाकुर ने कहा कि अधिकतर किसान प्रस्तावित  हवाई अड्डे की वजह से भूमिहीन तथा विस्थापित हो जायेंगे और बल्ह क्षेत्र का नामोनिशान ही मिट जायेगा। बल्ह कि जनता जो नकदी फसले उगा कर जीवन चला रही है उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा  पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे अतः एयरपोर्ट को कंही और गेर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाये । भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के  अध्यक्ष श्री देवीरुप सैनी  ने कहा कि बल्ह में  प्रस्तावित हवाई अड्डा क्षेत्र में आठ  गांव सियांह, टान्वा , जरलू , कुम्मी , छात्तरू ,  ढाबण, भौर ,डुंगराइ के इलाबा अब  लिडार सर्वे के अनुसार उत्तर कि तरफ 1050 मीटर बढ़ने से 3 गाँव  सिह्न, दोंधी, घट्टा के किसान भी प्रभावित हो  रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री जो कि अपने आप भी किसान है वह बल्ह के किसानो की उपजाऊ जमीन को बरबाद करने पर क्यों तुले हुए है जबकि जिला में गैर उपजाऊ जमीन में हवाई अड्डे को बनाया जा सकता है I 

भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के सयोंजक श्री जोगिन्दर वालिया  ने कहा कि  हिमाचल सरकार ने अभी तक भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागु नहीं किया  है और न ही पुनर्स्थापना और पुनर्निवास की कोई नीति घोषित की है।    बल्ह  प्रस्तावित हवाई क्षेत्र में जमीन के सरकल रेट इतने कम है कि जमीन कौड़ियो के भाव जायेगी।  आजीविका का इतना बड़ा स्रोत  होने के नाते सरकार से मांग की जाती है कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाये I किसान सभा के अध्यक्ष श्री परस राम ने रोष जताते हुए कहा  कि  बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों को विश्वास में ना लेकर मुख्यमंत्री श्री जयराम एकतरफा चल रहे हैं।  केंद्र सरकार से बल्ह हवाई अड्डे के लिए बजट में प्रावधान कि बार बार गुहार करते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि किसानों से कोई बात नहीं कि जा रही है और एकतरफा फैसला थोप रही है जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा और अन्य संघठनो के साथ मिलकर आने बाले दिनों में संघर्ष चलाया जायेगा I


प्रितिनिधिमंडल में बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम दास चौधरी, नन्द लाल वर्मा सचिव, उपाध्यक्ष श्री गुलाम रसूल, भवानी सिंह, श्याम लाल चौधरी, किसान सभा के अध्यक्ष श्री परस राम, रामजीदास,गंगा राम,हेमराज वालिया, भारतीय किसान यूनियन (टिकेत)के अध्यक्ष श्री खुबराम सोहल, फारुक मांडा, भारतीय किसान संघ से श्री सूरज ठाकुर, नन्द लाल, हिमाचल किसान यूनियन के श्री मोहम्द इस्माइल, युध्चंद सकलानी,  भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच से जोगिन्दर वालिया आदि शामिल हुए ।



गुरुवार, 25 नवंबर 2021

देश और प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दामों में में कटौती की है माकपा का मानना है कि यह कटौती ना काफी

  देश और प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दामों में में कटौती की है माकपा का मानना है कि यह कटौती ना काफी 



मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सदर लोकल  कमेटी ने महंगाई के खिलाफ सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया। पेट्रोल, डीजल रसोई गैस और अन्य खाद्य की कीमतें जिस रूप में बढ़ रही हैं उससे आम जनता का जीवन यापन मुश्किल में पड़ गया है और कारण आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दामों में में कटौती की है माकपा का मानना है कि यह कटौती ना काफी है तथा यदि सरकारें आम जनता को राहत देना चाहती है तो पेट्रोल और डीजल में लगाई जा रही एक्साइज ड्यूटी को खत्म किया जाए तथा जितने भी प्रकार के कर लगाए जा रहे हैं उन्हें खत्म किया जाए तथा रसोई गैस के दामो में भी कटौती की जाए और पहले की तरह सब्सिडी दी जाए। ताकि आम जनता को राहत दी जाए। महंगाई इस वक्त चरम पर पहुंच गई है जांच सब्जियां भी ₹60 से ज्यादा प्रति किलो है और दाले महंगी है, खाने का तेल भी महंगा है ,रसोई गैस का सिलेंडर भी ₹1100 के आसपास पहुंच चुका है। मार्क्सवादी पार्टी किसानों व प्रभावितों के आंदोलन का पूरा समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है हठधर्मिता छोड़कर एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन लेने की योजना को तुरंत रद्द कर दें। इसके साथ साथ प्रदेश भर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांगों का पार्टी ने पूरा समर्थन किया है । माकपा की मांग है की पूरे जिला में 120 दिन का काम सभी आवेदकों को सुनिश्चित किया जाए और 4 महीने से जिन कामगारों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है उसे भी तुरंत प्रभाव से दिया जाए। देश में बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है पढ़ा-लिखा युवा दर बदर की ठोकरें खा रहा है उन्हें कहीं भी रोजगार नहीं मिल रहा है। आउट सोर्स की नौकरी करने पर पढ़ा-लिखा युवा मजबूर हुआ है। प्रदेश में जितनी भी भर्तियां सरकार घोषित कर रही है उन्हें अभी तक कोई अंजाम नहीं दिया जा रहा है। यदि अंजाम दिया जाता है तो कोर्ट में मामले चल रहे हैं जिससे युवाओं में निराशा बढ़ रही है। सरकार इन भर्तियों के परिणाम को भी जल्द से जल्द घोषित करें और बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करें।आज की इस प्रदर्शन मैं सदर लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल, ज़िला कमेटी राजेश शर्मा, वीना वैद्य, रमेश गुलेरिया, सुरेन्द्र, रीना, सुनीत, उपेंद्र, अनिल ,गोपेंद्र, मनीराम, काशी, वेद कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।



तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया

 


तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया



अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा राजकीय महाविद्यालय तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला संगठन मंत्री शशि शंकर का कहना है कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है चुनाव अधिकारी पवन कुमार द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष मीना ठाकुर और इकाई सचिव प्रेम राज को बनाया गया इकाई उपाध्यक्ष नवीन, जितेंद्र , दिनेश, बृजलाल, गजेंद्र ,इकाई सह सचिव अनु, दर्शना , केवल ,उतम, रीना, चमन,इकाई सोशल मीडिया कविता, सह सोशल मीडिया,शालू,छात्रा प्रमुख अनामिका,सह छात्रा प्रमुख, रेखा, और रीता, खेल प्रमुख राकेश, सह प्रमुख ,सुरेंद्र, इकाई एस एफ डी सयोजक, संजीव, सह सयोजक,सुशील कुमार, इकाई s.f.s. संयोजक सुसील, सह सयोजक विक्की,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक , डोलमा, और सह संयोजक बिंदु, छात्र उद्घोष संयोजक, मनोज, कोषाध्यक्ष, कमला, बीए प्रमुख , कौशल राज बीएससी प्रमुख ,भावना, एनसीसी प्रकाश, चंदन, प्रकाश कार्यकारिणी सदस्य सुमन बबीता शुभम आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए ! 




बुधवार, 24 नवंबर 2021

चम्बा जलरक्षको ने ADC चम्बा को सौंपा अपना मांग पत्र आज जलरक्षक संघ चम्बा एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं जलशक्ति मंत्री को अपना मांग पत्र भेजा जिसमें उनकी मुख्य मांग है कि आठ साल पुरा कर चुके जलरक्षको नियमित किया जाए और हमारे कार्य को मद्देनजर रखते हुए हमारा वेतन कम से कम 9300 रुपए दिया जाए जलरक्षक संघ ने ये भी मांग कि है मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री से कि 27 तारीख को होने बाली JCC की मीटिंग में जलरक्षको की मांगों को पुरा किया जाए जलरक्षक संघ अपनी लड़ाई काफी लम्बे समय से लड़ रहा है । अब तो मुख्यमंत्री जी हमारी मांगों को पुरा करें । जलरक्षक संघ न्याय की गुहार लगा रहा है । वहां ये जलरक्षक मौजूद रहे रिम्पी , सोमदत्त , पवन कुमार , मान सिंह , अभी ठाकुर , रविन्द्र कुमार

 चम्बा जलरक्षको ने ADC चम्बा को सौंपा अपना मांग पत्र


BHK NEWS Chamba 

  चुनी ठाकुर :-  आज जलरक्षक संघ चम्बा एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं जलशक्ति मंत्री को अपना मांग पत्र भेजा जिसमें उनकी मुख्य मांग है कि आठ साल पुरा कर चुके जलरक्षको नियमित किया जाए और हमारे कार्य को मद्देनजर रखते हुए हमारा वेतन कम से कम 9300 रुपए दिया जाए जलरक्षक संघ ने ये भी मांग कि है मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री से कि 27 तारीख को होने बाली JCC की मीटिंग में जलरक्षको की मांगों को पुरा किया जाए जलरक्षक संघ अपनी लड़ाई काफी लम्बे समय से लड़ रहा है । अब तो मुख्यमंत्री जी हमारी मांगों को पुरा करें । जलरक्षक संघ न्याय की गुहार लगा रहा है ।

  वहां ये जलरक्षक मौजूद रहे रिम्पी , सोमदत्त , पवन कुमार , मान सिंह , अभी ठाकुर , रविन्द्र कुमार




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा तीसा भरमौर सलुणी संस्कृत महाविद्यालय चम्बा तेलका महाविद्यालय के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति जी को विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन भेजा

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा   तीसा भरमौर सलुणी संस्कृत महाविद्यालय चम्बा तेलका महाविद्यालय के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति जी को विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में  ज्ञापन भेजा




 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा   तीसा भरमौर सलुणी संस्कृत महाविद्यालय चम्बा तेलका महाविद्यालय के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति जी को विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में  ज्ञापन भेजा गया जिसमें परिषद का कहना है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  शैक्षिक परिवार के कल्पना व रचनात्मक दृष्टिकोण को लेकर छात्रों व देश के अन्य विषयों पर अपना मत व्यक्त करने वाला संगठन है अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद समाजहित, छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करती आई है , 



 मुख्य रूप से हमारी मांगे इस प्रकार से है ।



1 महाविद्यालय में  रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए ।

2 यूजी के रिपियार के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए ।



3 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया को सुधार किया जाए ।

4 छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए ।

5 महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए।

6 जिला के एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय का सरकारी करण जल्द से जल्द किया जाए।



7. तीसा महाविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए


8. तेलका महाविद्यालय के भवन का निर्माण जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए

9. संस्कृत महाविद्यालय चंबा के विद्यार्थियों को अपना स्थाई परिसर दिया जाए 

10. मेडिकल कॉलेज चंबा के भवन निर्माण जल्द से जल्द किया जाए



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों के चलते यह आग्रह करती है कि जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करेगी जिसका परिणाम प्रशासन को भुगतना पड़ेगा



मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने की कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात

 

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने की कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात



यह पहल सराहनीय पहल हैं -: राज्यपाल थावरचंद गहलोत


बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने की कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात 


सालासर यात्रा के दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत को की अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट 


सालासर - (चूरू) ✍️


बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने सालासर आगमन पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर उन्हें अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की एवं अभियान को लेकर चर्चा की। बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल हैं और बेटे-बेटी दोनों को पढ़ाना अतिआवश्यक हैं एवं पढ़ाने के साथ-साथ संस्कारित करना अतिआवश्यक है। इसी क्रम में अभियान के संयोजक कवि शर्मा व सह-संयोजक आकाश झूरिया के द्वारा हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, बालाजी गोशाला के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, कमल पुजारी, मनोज पुजारी, प्रेम पुनिया (एसपी ऑफिस चूरू), फतेहपुर सीओ राजेश, थाना स्टाफ श्रीकिशन, महेंद्र, पत्रकार मुकेश, पत्रकार बलवान सैन सहित अनेकों गणमान्यजनों को अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की। इस दौरान मंदिर कमेटी के पुजारी सदस्य महानुभावों ने भी अभियान की सराहना की। इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मांगीलाल पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, बालाजी मंदिर पुजारी अनुज पुजारी, कमल किशोर पुजारी, मनोज शर्मा, जीतमल शर्मा, अजय पुजारी, सुरेश पुजारी, तरूण पुजारी, बबलू पुजारी, संजय पुजारी, नागरमल पुजारी, कमल पुजारी, परमेश्वर शर्मा, शिवांश शर्मा, सालासर उप तहसीलदार डॉक्टर सुरेंद्र भास्कर, प्रेम पुनिया (एसपी ऑफिस चूरू) सहित अनेकों सदस्य महानुभाव मौजूद रहें।



छात्रों के हितों को नजरंदाज करता है तो एबीवीपी छात्रों को लांबवंध करते हुए उग्र आंदोलन करेगी


   


    छात्रों के हितों को नजरंदाज करता है तो एबीवीपी छात्रों को लांबवंध करते हुए उग्र आंदोलन करेगी

       


 BHK NEWS संजौली

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी छात्रों की विभिन्न माँगों को लेकर प्राचार्य महोदय  जी  को ज्ञापन सौंपा गया 

   इसमे हमारी मांग इस प्रकार से है :


1.महाविद्यालय में इकोनॉमिक्स के अध्यापकों के रिक्त पदों को  जल्द से जल्द भरा जाए ।

2. महाविद्यालय  में कैंटीन की  नए  टेंडर  की प्रक्रिया को जल्द  से जल्द  करवाया जाए ।

3.महाविद्यालय परिसर में चल रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

4. महाविद्यालय के छात्रावास के पुस्तकालय में  पुस्तकों की व्यवस्था की जाए 


इकाई सचिव कर्ण शर्मा ने बताया कि केंद्रीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसको उत्कृष्ट की उपाधि मिली है परंतु अभी भी यहाँ पर छात्राओं के लिए कैंटीन में अच्छी व्यवस्था नहीं है  और कॉलेज प्रशासन  पुराने टेंडर को जल्द से जल्द रद्द करे  और नए  टेंडर को  जल्द भरे ।  इस महाविद्यालय का मास्टर प्लान अभी भी पूर्ण नहीं  है इसको भी जल्द करवाया जाए ।

प्राचार्य महोदय  ने आश्वासन देते हुए कहा है की आपकी मांगो को जल्द से  जल्द पूरा किया जाएगा

इकाई उपाध्यक्ष अमित वर्मा  जी ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर  संजौली महाविद्यालय  छात्रों के हितों को नजरंदाज करता है तो एबीवीपी छात्रों को लांबवंध करते हुए उग्र आंदोलन करेगी  ।

 



रविवार, 21 नवंबर 2021

26 नवम्बर 2021 को मंडी में बल्ह एयरपोर्ट के विरोध में रोष प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा : सयुंकत किसान संघठन

 

26 नवम्बर 2021 को मंडी में बल्ह एयरपोर्ट के विरोध में रोष प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा : सयुंकत किसान संघठन 


BHK NEWS Nerchowk

यादविंदर :- आज दिंनाक 21  नवम्बर को  सयुंकत किसान संघठनो की बैठक, श्री युध्चंद चंद सकलानी की  अध्यक्षता में डड़ोर में हुई जिसमे बल्ह के 6 किसान संघठनो के प्रमुख पदाधिकारियों  के लगभग 20  किसानों ने हिस्सा लिया ।  बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के सचिब श्री नन्द लाल वर्मा ने पिछले कल माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग जी के इस बयान स्वागत करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के लिए जमीन का चयन करना राज्य सरकार का काम है फ़िर “चाहे जाहू में बने या मण्डी बल्ह में”  बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति उनसे आग्रह करती है कि जाहू  में  भी ओ एल एस सर्वे तथा लीडार सर्वे करवाया जाए कयोंकि वहां के किसान  जमीन देने को तैयार हैं, और बह इलाका तीन जिलों बिलासपुर, काँगड़ा एवं मंडी का संगम भी है और बहुत ही कम लागत एवं गेर-उपजाऊ जमीन पर बनाया जा सकता हे I


विडियो में सुनें क्या कह रहे हैं किसान

किसान सभा के अध्यक्ष श्री परस राम ने रोष जताते हुए कहा  कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिला प्रशाशन के  माध्यम से भी गुहार लगाई परन्तु  बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों को विश्वास में ना लेकर मुख्यमंत्री श्री जयराम एकतरफा चल रहे हैं।  केंद्र सरकार से बल्ह हवाई अड्डे के लिए बजट में प्रावधान कि बार बार गुहार करते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि किसानों से कोई बात नहीं कि जा रही है और एकतरफा फैसला थोप रही है जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा और अन्य संघठनो के साथ मिलकर आने बाले दिनों में संघर्ष चलाया जायेगा  

हिमाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री युध्चंद सकलानी ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे से सिंचाई व्यवस्था,पीने के पानी,टावर लाइन,स्कूल व शिक्षण संस्थान, धार्मिक सस्थान, खेल मैदान, डयोढा जंगल के इलावा 2500 मकान, 12000 किसान, लाखो पेड़-पोधे, कृषि उद्योग,व्यापारिक संस्थान,कृषि मशीनरी आदि सब बेकार हो जायेंगे और बल्ह जिसे मिनी पंजाब कहा जाता उसका नामोनिसान मिट जायेगा  

भारतीय किसान संघ के श्री सूरज ठाकुर ने कहा कि अधिकतर किसान प्रस्तावित  हवाई अड्डे की वजह से भूमिहीन तथा विस्थापित हो जायेंगे और बल्ह क्षेत्र का नामोनिशान ही मिट जायेगा। बल्ह कि जनता जो नकदी फसले उगा कर जीवन चला रही है उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा  पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे अतः एयरपोर्ट को कंही और गेर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाये  ।


भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के अध्यक्ष श्री खूब राम सोहल ने कहा कि बल्ह में  प्रस्तावित हवाई अड्डा क्षेत्र में आठ  गांव सियांह, टान्वा , जरलू , कुम्मी , छात्तरू ,  ढाबण, भौर ,डुंगराइ के इलाबा अब उत्तर कि तरफ 1050 मीटर बढ़ने से 3 गाँव  सिह्न, दोंधी, घट्टा के किसान भी प्रभावित हो  रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री जो कि अपने आप भी किसान है वह बल्ह के किसानो की उपजाऊ जमीन को बरबाद करने पर क्यों तुले हुए है जबकि जिला में गैर उपजाऊ जमीन में हवाई अड्डे को बनाया जा सकता है I 

भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि  हिमाचल सरकार ने फोरलेन  में  अभी तक भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागु नहीं किया  है और न ही पुनर्स्थापना और पुनर्निवास की कोई नीति घोषित की है।  भूमि का मुआबजा केवल सर्कल रेट के अनुसार फेक्टर एक लागु करके दिया जा रहा है I  बल्ह  प्रस्तावित हवाई क्षेत्र में करीब 2500 किसानों की जमीन को सरकार  कौड़ियो के भाव लूटना चाहती है।  आजीविका का इतना बड़ा स्रोत  होने के नाते सरकार से मांग की जाती है कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाये और इस क्षेत्र की उपजाऊ भूमि  को हर हाल में बचाया जाए I

 सर्वसम्मति से निर्णय लिया  गया कि 26 नवम्बर 2021 को मंडी में एयरपोर्ट के विरोध में रोष प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा  और उसके उपरांत जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बल्ह के सभी किसान संघठन इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे I

बैठक में बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम दास चौधरी, नन्द लाल वर्मा सचिव, उपाध्यक्ष श्री गुलाम रसूल, इशमाइल,  भवानी सिंह, श्याम लाल चौधरी, किसान सभा के अध्यक्ष श्री परस राम, रामजीदास,गंगा राम,  अमर सिंह वालिया, भारतीय किसान यूनियन (टिकेत)के अध्यक्ष श्री खुबराम सोहल, फारुक मांडा, भारतीय किसान संघ से श्री सूरज ठाकुर, नन्द लाल, हिमाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री युध्चंद सकलानी, जोगिन्दर वालिया आदि शामिल हुए ।

जारीकर्ता




शनिवार, 20 नवंबर 2021

हिमाचल प्रदेश सेपकटाकरा सीनियर टीम (लड़का व लड़की) 31वी सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता 2021

 

हिमाचल प्रदेश सेपकटाकरा  सीनियर टीम (लड़का व लड़की) 31वी सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता 2021


BHK NEWS Mandi

आज दिनांक 20.11.2021 को हिमाचल प्रदेश सेपकटाकरा  सीनियर टीम (लड़का व लड़की) 31वी सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता 2021 जो कि लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर (पंजाब) दिनांक 21-11-2021 से 25-11-2021 तक भारतीय सेपकटाकरा संघ द्वारा आयोजित की जा रही है उसमे भाग लेने के लिए नेरचौक से रवाना हुई ।

  इस मौके में श्री पी.एन. आजाद प्रधान,राज्य संघ,  हेम राज कार्यलय सचिव, पूर्ण चंद, खेम सिंह, रमेश, नरेश राठौर, (कोच) दलीप कुमार (मैनेजर) शेर सिंह, (कोच) दलीप सिंह, प्रकाश, राहुल, रजनीश, प्रियंका, ज्योति, अति, कशिश, आदि मौजूद रहे।

खिलाड़ी सूचि साथ सलगंन हैं।







शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

भूमि अधिग्रहण कानून को एक अध्यादेश के माध्यम से बदल कर किसानों की जमीन को कौड़ियों के दाम पूँजीपतियों को सौंपने का पहला फरमान जारी कर दिया

 भूमि अधिग्रहण कानून को एक अध्यादेश के माध्यम से बदल कर  किसानों की जमीन को कौड़ियों के दाम पूँजीपतियों को सौंपने का पहला फरमान जारी कर दिया


BHK NEWS Mandi

हिमाचल किसान सभा की मंडी जिला कमेटी ने किसान विरोधी तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने के मोदी सरकार के फैसले को देश के किसानों की ऐतिहासिक जीत करार दिया है तथा इस आंदोलन में अलग-अलग रूप में शामिल रहे किसानों, मजदूरों व अन्य संगठनों को बधाई दी है। किसान सभा की मंडी जिला कमेटी की बैठक किसान सभा कार्यालय मंडी में आयोजित की गई जिसमें किसान सभा के राज्य सचिव डॉक्टर ओंकार शाद भी शामिल रहे। बैठक में कुशाल भारद्वाज, परस राम, जोगिंदर वालिया, हेम राज, दिनेश काकू, परमानन्द शर्मा, बुधि सिंह, गोपेंद्र कुमार सहित सभी जिला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। 


इस अवसर पर डॉक्टर ओंकार शाद ने कहा कि खेती व किसानी को उजाड़ने और पूँजीपतियों एवं कारपोरेट जगत के हित साधने के लिए जबरन थोंपे गए तीन अध्यादेश को गैर लोकतान्त्रिक तरीके से संसद में जबरन पारित कर मोदी सरकार ने देश की कृषि, किसान व आम जनता के हितों पर कड़ी चोट की थी। लेकिन किसान संगठनों ने इस साजिश को समझते हुए देश भर में व्यापक एकता बनाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा का गठन करते हुए देश व्यापी आंदोलन छेड़ा, जिसमें 700 के करीब किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गए। हजारों किसानों पर झूठे मुकद्दमें बनाए गए और उनके खिलाफ सरकार द्व्रारा प्रायोजित घृणा का अभियान भी कारपोरेट मीडिया द्वारा चलाया गया। किसान आंदोलन को मजदूरों, छात्रों, महिलाओं, छोटे दूकानदारों का भी साथ मिला तथा अंततः मोदी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। हालांकि अभी कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया संसद में बिल ला कर ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि संसद में एमएसपी का कानून बनाया जाये तथा बिजली विधेयक 2020 को वापस लिया जाये। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर की एकता ने तथा कुछ राज्यों में आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा की बड़ी हार की संभावना को टालने के लिए विवश हो कर ही मोदी सरकार पूँजीपतियों के पक्ष में बनाए गए किसान विरोधी क़ानूनों को पलटने के लिए तैयार हुई है। इस तरह देश के किसान आंदोलन की ये ऐतिहासिक जीत है। 


इस अवसर पर हिमाचल किसान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में सता में आते ही 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को एक अध्यादेश के माध्यम से बदल कर  किसानों की जमीन को कौड़ियों के दाम पूँजीपतियों को सौंपने का पहला फरमान जारी कर दिया था, लेकिन उस समय भी देश भर के किसानों की एकजुटता ने मोदी सरकार को वह अध्यादेश वापस लेने पर विवश कर दिया था और अबतीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए भी किसान एकता ने तानाशाह सरकार को विवश कर दिया। 


उन्होंने कहा कि इस वक्त जनता महंगाई की भयंकर मार झेल रही है तथा 1100 रू का घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर और 2000 रू का कमर्शियल गैस सिलेन्डर मिल रहा है। खाद्यान और खाद्य तेल अत्यधिक महंगा है। डिपुओं का राशन भी सरकार ने महंगा कर दिया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें अभी भी आसमान छू रही है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है।  मंडी जिला में कहीं भी किसानों को समय पर पर्यापत खाद नहीं मिल रही है। और जो मिल भी रही है उस पर सारी सबसिडी बंद कर 1500 से 1600 रुपये का खाद का एक बैग मिल रहा है। पिछले तीन महीने से मनरेगा कामगारों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मनरेगा में काम करने वाले अधिकांश लोग गरीब किसान ही होते हैं। जिनकी खेती से गुजर बसर नहीं हो पाती है वे अपनी आजीविका हेतु मनरेगा में दिहाड़ी लगाते हैं। लेकिन 3 महीने से वेतन न मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को गरीबों की चिंता ही नहीं है और मनरेगा कानून की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। 


उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण का पूर्णतः विरोध करती है और इस प्रस्तावित योजना को निरस्त करने के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। इस हवाई अड्डे के निर्माण के विरोध में बल्ह के संभावित प्रभावित किसानों और अन्य लोगों ने जो बल्ह बचाओ संघर्ष समिति बनाई है उसके आंदोलन को भी किसान सभा पूरा समर्थन व्यक्त करती है। प्रदेश सरकार पहले ही कांगड़ा के हवाई अड्डे को प्राइवेट कंपनी को बेच चुकी है और बल्ह में हजारों किसानों व अन्य जनता को उजाड़ कर इस जमीन को भी पूँजीपतियों को ही बेचा जाएगा। किसान सभा शीघ्र ही इस मुद्दे पर शीघ्र ही एक अधिवेशन आयोजित कर संघर्ष की रूपरेखा व व्यापक किसान एकता बनाने के लिए चर्चा करेगी। 


जिला कमेटी ने मांग की है कि इसके अलावा जिला में जो फोरलेन और अन्य कार्यों में किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है उसका 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुरूप 4 गुना मुआवजा दिया जाये तथा उजाड़ने से पहले उनके पुनर्स्थापन व पुनर्वास सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में 14 दिसंबर को धर्मशाला में विधान सभा के बाहर होने वाले भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की रैली के लिए किसान सभा भी किसानों को लामबंद करेगी। 


हिमाचल किसान सभा 31 जनवरी तक मंडी जिला में बीस हजार सदस्य भर्ती करेगी तथा हर गाँव, वार्ड  व पंचायत में कमेटियाँ गठित करेगी। फरवरी 2022 में सभी ब्लॉकों के सम्मेलन तथा मार्च में जिला का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिला कमेटी ने जोगिंदर वालिया को जिला सम्मेलन तक हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी का सचिव चुना गया, इससे पहले वे जिला कमेटी के संयुक्त सचिव थे। 


भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है

 भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की  जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है



BHK NEWS Mandi

यादविंदर :- भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की  जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है। साथ ही इस आंदोलन में शहीद हुए 666  किसानों की शहादत पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है ।गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से किसान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे थे और दिल्ली की सीमाओं को घेर कर आंदोलन कर रहे थे ।इस आंदोलन के दौरान मोदी सरकार लगातार किसानों  को आतंकवादी, खालिस्तानी और ना जाने क्या-क्या कह कर किसानों को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही थी परंतु किसान अपनी मांगों से डीगे नहीं और आंदोलन को लगातार जारी रखा ।इस पूरे आंदोलन में लगभग 666 किसान शहीद हुए हैं और  कई किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया गया। तरह-तरह के दमन किसानों पर किए गए ।अंततः मोदी सरकार को किसानों के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और आज गुरु नानक की जयंती पर मोदी जी को किसानों की मांगों को मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान करना पड़ा । किसानों के आगे घुटने टेकने पड़े।

 नौजवान सभा ने भी इस पूरे किसान आंदोलन का समर्थन किया था । आने वाले समय में नौजवान सभा रोजगार की मांग को लेकर और महंगाई कम करने की मांग को लेकर लगातार अपना संघर्ष जारी रखते हुए किसान की भिन्न-भिन्न मांगों का भरपूर समर्थन करती रहेगी ।


 महेंद्र राणा जिला अध्यक्ष, सुरेश  सरवाल जिला सचिव भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी।



भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन कृषि कानून, किसान-विरोधी, काले कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया समिति ने

 

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन कृषि कानून, किसान-विरोधी,  काले कानूनों को निरस्त करने के  सरकार के फैसले  का स्वागत किया  समिति ने 


BHK NEWS Mandi

यादविंदर :- बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया,कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी तथा सचिव नन्द लाल वर्मा ने

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन कृषि कानून, किसान-विरोधी,  काले कानूनों को निरस्त करने के  सरकार के फैसले  का स्वागत किया  समिति ने मांग की कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कानून निरस्त किए उसी का अनुसरण कर हिमाचल के मुख्यमंत्री से समिति अनुरोध करती है कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को बनाने के सपने को रद करे।समिति 26 नवम्बर,2021 को जिलाधीश के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को रद करने का अनुरोध करेगी।समिति भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)भारतीय किसान संघ, तथा हिमाचल किसान सभा के साथ संयुक्त रूप से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे।


नन्द लाल वर्मा

सचिव

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

9418482202



तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करता है भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच


तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले  का स्वागत करता है 

 भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच 



 BHK NEWS Mandi

यादविंदर:- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले  का स्वागत करता है और यह भारत में एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत हुई है हालांकि, इस संघर्ष में करीब 700 किसान शहीद हुए हैं। लखीमपुर खीरी हत्याकांड समेत, इन टाली जा सकने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार की जिद जिम्मेदार है।

भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच  सरकार से मांग करता है की सभी कृषि उत्पादों और सभी किसानों के लिए लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए, बिजली संशोधन विधेयक व किसानो पर बनाये गये सभी केश भी वापस लिया जाए। 


भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच, हिमाचल सरकार के मुख्यमन्त्री श्री जयराम से मांग की जाती है कि भूमिअधिग्रहण कानून 2013 जिसमे चार गुना मुआवजा, पुनर्वास व पुनरास्थापन को तुरन्त हिमाचल मे लागु किया जाए ।

जारीकर्ता

सयोंजक 

जोगिन्दर बालिया




जल शक्ति विभाग में लगे जल रक्षक पैरा पंप ऑपरेटर पैराफिट रो को जेसीसी से बड़ी उम्मीद

 *जल शक्ति विभाग में लगे जल रक्षक पैरा पंप ऑपरेटर पैराफिट रो को जेसीसी से बड़ी उम्मीद*

BHK NEWS । *कनेड*

 *ललित चौहान*:-आज जल रक्षक पैरा पंप ऑपरेटर पैराफिट काफी लंबे समय से अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं और कई बार अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री जी से मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री के कहने पर वह जेसीसी अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर और महामंत्री राजेश शर्मा से भी मिल चुके हैं। उनका कहना है कि जल रक्षकों की मांगे जायज है आने वाली 27 तारीख को जेसीसी की बैठक में जल रक्षक पैरा पंप ऑपरेटर पैराफिट की मांगों को पूरा करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस पर खूब राम पुष्पराज जवालु नमस्ते राम घनश्याम ठाकुर अजीत कुमार कमल गौरव सेन जगदीश कुमार विधि चंद मनोज कुमार मीना ठाकुर सुरेश कुमार अनंतराम अश्वनी कुमार सुनील पवन कुमार आदि का कहना है कि सरकार हमारे कार्य को देखते हुए हमारा बनवास जरूर खत्म करेगी।



दिसम्बर महीने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ-2 का शुभारंभ 22 नवम्बर से 3 दिसंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन इस बार 50 लाख की इनामी धनराशि से होगा प्रतिभाओं का सम्मान

 दिसम्बर महीने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ-2 का शुभारंभ 


22 नवम्बर से 3 दिसंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

इस बार 50 लाख की इनामी धनराशि से होगा प्रतिभाओं का सम्मान



     *सत्यदेव शर्मा सहोड़*


ऊना। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ-2 का आयोजन इस वर्ष में दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संसदीय क्षेत्र की समिति सदस्य सतपाल सत्ती, प्रेम ठाकुर व सुमीत शर्मा ने यहां जारी संयुक्त बयान में बताया कि पूर्व में साल 2018 में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था जिसमें लगभग 5 हजार गांव के 40,000 प्रतिभागियों ने पांच खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से खेल महाकुंभ नहीं हो पाया, लेकिन इस बार भारी उत्साह और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ-2 के लिए नवंबर 22 से दिसंबर 3 तक तक पंजीकरण की प्रक्रिया हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और तहसील देहरा में ब्लॉक स्तर की टीमों की जाएगी। इस बार क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी और फुटबॉल के साथ एथलेटिक्स की 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर और 1600 मीटर की प्रतिस्पर्धा को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के संसदीय खेल महाकुंभ में लगभग 50 लाख रुपये की राशि विजेता प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान वितरित की जाएगी। साथ ही स्पोर्ट्स स्किल काउंसिल द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में  क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को ₹100000 की राशि उपविजेता को 50000 की राशि तीसरे स्थान के लिए 31000 और चौथे स्थान के लिए 21000 की राशि दी जाएगी। अन्य संसदीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता को 51000, उपविजेता को 31000, तीसरे स्थान पर 21000 और चौथे स्थान के लिए ₹11000 दिया जाएगा। वहीं विधानसभा स्तर  के  विजेता को 5100, उपविजेता को  ₹3100, प्रथम रनरअप को 2100 व दूसरे रनरअप को भी  ₹2100 की पारितोषिक राशि दी जाएगी। साथ ही प्रतिभागियों को टीशर्ट भी प्रदान की जाएगी। एथलेटिक्स में विजेताओं को 

₹ 11, 000 उपविजेता को ₹ 5100

तीसरे स्थान पर  ₹ 3100 व की इनामी राशि दी जाएगी। विधानसभा स्तर पर विजेता को ₹2,100

उपविजेता को ₹1,100 दूसरे स्थान पर 1100 दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए विधानसभा स्तर तक ऑर्गेनाइजिंग कमेटी, टेक्निकल कमेटियों सहित अन्य समितियों का गठन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी को भी संसदीय क्षेत्र में रजिस्टर्ड किया जाएगा और संसदीय क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। पिछली बार अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया था, उस तर्ज पर उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सभी सांसद खेल महाकुंभ करवा रहे हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे मॉडल को देशभर में इतनी सराहना मिल रही है।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बहुत जल्द ही पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन आरंभ हो जाएगी। क्रिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ीस 500 रुपए व अन्य खेलों के लिए 200 रुपए है। एथलेटिक्स के लिए पंजीकरण शुल्क 10 रुपए है। इस बार सांसद खेल महाकुंभ-2 में महिला टीमें में भी भाग ले सकेंगी जिनका रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। यह आयोजन जिला हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के अतिरिक्त देहरा और धर्मपुर में किए जाएंगे। गौर रहे कि खेल महाकुंभ के प्रथम आयोजन में गांव एवं पंचायत स्तर से युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना दमखम दिखाया था। गत आयोजन में हजारों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया एवं इनाम भी प्राप्त किए हैं। अब जबकि आयोजन फिर से होने जा रहा है तो इसके दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों में अभी से ही उत्साह बना हुआ है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ी वर्ग ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इस आयोजन को दोबारा आरंभ करवाने पर आभार व्यक्त किया है



गुरुवार, 18 नवंबर 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई बनीखेत द्वारा लंबे अरसे से की जा रही मांग मुख्यमंत्री द्वारा पूरी हो गई

  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई बनीखेत द्वारा लंबे अरसे से की जा रही मांग मुख्यमंत्री  द्वारा पूरी हो गई


BHK NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनीखेत द्वारा पधर ग्राउंड मे  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिले और बनीखेत मैं सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की यह मांग विद्यार्थी परिषद की लंबे समय से थी क्योंकि क्षेत्र में लगभग 2 से 3000 छात्र पढ़ते हैं और उन्हें निजी महाविद्यालय में भारी भरकम फीस देकर पढ़ना पड़ता था मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी महाविद्यालय की घोषणा की है इसकी विद्यार्थी परिषद स्वागत करती हैं और हमें उम्मीद है यह घोषणा जो कि गई है इस पर जल्दी से जल्दी अमल किया जाएगा और एक भव्य महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा जिससे हजारों गरीब छात्रों को कहीं दूर रूम ना घर के नजदीक लेकर घर के नजदीक  ही शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। 

इस मौके परचंबा नगर मंत्री हरीश मेहता बनीखेत कार्यकर्ता सूर्यांश  कश्यप रक्षा अवंतिका हिमांशु ऋषि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

ऋषि

तहसील संयोजक बनीखेत

8219823762



बल्ह को बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार से बितपोषण हेतु गुहार बीते वर्ष भी लगाई और अब वित मंत्री से 3000 करोड़ रुपए का सागुफा वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के लिए छोड़ा

बल्ह को बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार से बितपोषण हेतु गुहार बीते वर्ष भी लगाई और अब वित मंत्री से 3000 करोड़ रुपए का सागुफा वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के लिए छोड़ा


BHK NEWS

 बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बने प्रेम दास चौधरी।

  

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक, जोगिन्दर वालिया की अध्यक्षता में हुई तथा सर्व सम्मति से प्रेम दास चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया तथा सचिव,नन्द लाल वर्मा ने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डा विकास की बैठक में एक नया संसोधित 3150 मीटर लम्बा मास्टर प्लान जिसके अनुसार अब हवाई पट्टी का रनवे 1050 मीटर उत्तर की तरफ बढ़ा दिया गया। बल्ह को बर्बाद  करने  के लिए केंद्र सरकार से बितपोषण हेतु गुहार बीते वर्ष भी लगाई और अब वित मंत्री से 3000 करोड़ रुपए का सागुफा वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के लिए छोड़ा।बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे से 3000 बीघा भूमि मलकीयत तथा 450 बीघा सरकारी भूमि 13000 हजार किसान बर्बाद करने पर हिमाचल सरकार अड़ी हुई है जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता। कयोंकि केंद्र सरकार पहले से ही अपने सार्वजनिक उपक्रमो को  निजी हाथो में बेच रही है, ज्यादातर  विमान व हवाई  अड्डे पहले ही अदानी को बेच चुकी है  और राज्य सरकार मार्च 2022  तक धर्मशाला हवाई अड्डे को भी निजी हाथो को देने जा रही, संघर्ष समिति को अंदेशा है कि जयराम सरकार मिलीभगत से बल्ह की उपजाऊ जमीन में एयरपोर्ट  का एकतरफा फैसला लेकर   जल्दी ही कोडियों के भाव जमीन लेकर इन्वेस्टर मीट के बहाने अदानी को सोंपना चाहती हैI सरकार से पूछना चाहते है बल्ह की उपजाऊ भूमि में ही  हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है, और  क्या हवाई अड्डा गेर उपजाऊ जमीन पर नहीं बनाया जा सकता तथा आजतक केंद्र सरकार ने हवाई अड्डे गेर उपजाऊ जमीन पर ही बनाये है।बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवम्बर,2021 को किसान विरोधी नीतियों एवं हवाई अड्डे के खिलाफ जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश,प्रधानमन्त्री भारत सरकार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत),भारतीय किसान संघ तथा किसान सभा के साथ सौंपेंगे।बैठक में परस राम,जोगिंदर वालिया,प्रेम दास चौधरी, बलवंत सैनी,भवानी सिंह,हरी राम,नन्द लाल,अमर सिंह वालिया,श्याम लाल चौधरी,कैप्टन प्रेम दास, जय राम सैनी,विजय कुमार,भागीरथ,महेंद्रपाल,गोविंद राम,रमेश,विनोद, पना लाल,मनी राम, सायरू राम शामिल हुए।


जारीकर्ता

नन्द लाल वर्मा

सचिव,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

 9418482202



एबीवीपी के तेलका कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले

 

एबीवीपी के तेलका कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले जिसमें उन्होंने कहा कि



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करता आ रहा है तथा राजकीय महाविद्यालय तेलका मैं चल रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आपसे आग्रह करते हैं यह निम्नलिखित हैं

1 . राजकीय महाविद्यालय तेलका के भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए

2. महाविद्यालय में चल रहे प्राध्यापकों रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए

3. इतिहास अर्थशास्त्र व कॉमर्स के शिक्षक ना होने के कारण विद्यार्थियों की कक्षा नियमत  नहीं हो पाई है इसलिए जल्द से जल्द है इन विषय शिक्षकों की नियुक्ति की जाए

4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के डिस्मेंटल हुए भवन का निर्माण शुरू किया जाए

5. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भजौत्रा में चला रहे अध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं

विद्यार्थी परिषद आ सकती है कि आप हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे इस मौके पर इकाई अध्यक्ष अंकित शर्मा इकाई सचिव अंकित शर्मा विकास शर्मा नवीन कुमार  रोहित ठाकुर खुशबू सहित 15 कार्यकर्ता मौजूद रहे




बुधवार, 17 नवंबर 2021

कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है

  कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है.


कोरोना काल में बेरो


जगार हुए युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. प्रदेश की  एचपीयू एसएससए (एमएनसी) आईएसओ सर्टिफाइड ऑर्गेनाइजेशन / नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने (961) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 22 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. ऑर्गनाइजेशन के  डायरेक्टर अश्वनी  धीमान और प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि  इसमें  सुरक्षा गार्ड के 125 पद सेल्स एग्जीक्यूटिव के 26 पद, ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के 47 पद,  एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद,  क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27 पद,  मशीन ऑपरेटर हेल्पर के 200 पद,  आईटीआई ऑल ट्रेड के 89 पद,  पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के 37 पद,  स्टाफ रिपोर्टर फील्ड  एजेंट के 23 पद,  रिक्रूटमेंट ऑफिस एजेंट के 156 पद,  बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के 27 पद,  स्टाफ नर्स एएनएम के 32 पद,  जीएनएम के 42 पद,  डिलीवरी ब्वॉय एग्जीक्यूटिव मेल के  33 पद,  रिसेप्शनिस्ट फीमेल के 13 पद,  ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के 17 पद,  मार्केटिंग एजेंट मेल के 19 पद , ड्राइवर के   23 पद अधिसूचित किए गए हैं. यह सभी पद रेगुलर बेसिस पर भरने के लिए हिमाचल प्रदेश , पंजाब, हरियाणा के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित,    पदनाम सहित ,आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र,  लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र  एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ऑर्गेनाइजेशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना   बायोडाटा/ आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक निश्चित की गई है. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा .इन पदों को भरने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता  आठवीं में 50%, दसवीं  में 45℅, बाहरवी   में 52%  ग्रेजुएशन मैं 60%, एवं डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीसीए, पीजीडीसीए , एमसीए में 55% अंक , आईटीआई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में 60℅  अंक सहित हिमाचल प्रदेश सरकार  के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड / यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.  यह सभी पद  सिपला इंडिया लिमिटेड,   गोदरेज इंडिया लिमिटेड, ग्लेशियल एडवेंचर्स इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड,  टेक महिंद्रा ऑटोमोबाइल लिमिटेड, हिम लाइव एजेंसी, एचडीएफसी बैंक,  एक्सिस बैंक, एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज,  एंब्रोस इंडिया लिमिटेड,  चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड, पैराग्रीन  गार्डिंग लिमिटेड, ग्रुप फोर सिक्योरिटी लिमिटेड,  टाटा मोटर्स लिमिटेड,  जेड प्लस इंडिया लिमिटेड,  मैक्स हॉस्पिटल,  फोर्टिस हॉस्पिटल,  आईवीवाई हॉस्पिटल, एमएन हॉस्पिटल , डीएमसी हॉस्पिटल   के लिए  ही भरे जा रहे हैं.  इन पदों को भरने के लिए ऑर्गेनाइजेशन का हाल ही में  एमओयू साइन हुआ है. इन सभी  पदों को भरने के लिए  संगठन बोर्ड  ने अधिसूचना जारी कर दी है .  उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा 140 क्रमांक , हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस , कंप्यूटर न्यूमेरिकल नॉलेज   से संबंधित   लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू 30 क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा.  सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा 3 दिसंबर को  उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही आयोजित  की जाएगी.  यहां स्पष्ट बता दे कि  इन सभी   पदों के  लिए  सभी श्रेणियों  सामान्य वर्ग, एससी ,एसटी ,ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी के वर्गों के लिए  निर्धारित आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क  1,770/-, रुपए फिस चुकता करनी पड़ेगी,  जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगी.   ऑर्गनाइजेशन द्वारा  केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा  3 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन ही  ली जाएगी. चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस  पे- बैंड 8,250/- से लेकर 27,550/- ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा.  इसके अलावा प्रोविडेंट फंड जीपीएफ , मेडिकल इंश्योरेंस, अटेंडेंस अलाउंस,  प्रमोशन,   वेतनवृद्धि, दुर्घटना बीमा,  के साथ रहने व खाने की कैंटीन / मैस सुविधा  निशुल्क दी जाएगी. यहां ऑर्गेनाइजेशन ने स्पष्ट किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें   ऑर्गेनाइजेशन अपनी विभिन्न ब्रांच, शाखा ,कार्यालयों हेतु रिक्रूटमेंट ऑफिसर एजेंट नियुक्त किया जाएगा. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित रोजगार कार्यालय से ही रहेगा. ऑर्गनाइजेशन द्वारा असफल उम्मीदवारों को  भी नौकरी दी जाएगी.  उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए   कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 एवं एचआर अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 85447-55515, 62309-06536 पर संपर्क कर सकते हैं.



कंगना रनौत पर इन बेतुके बयानों को लेकर देश की सरकार को तुरंत संज्ञान ले तथा कंगना रनौत पर तुरंत कार्रवाई करें

 कंगना रनौत पर इन बेतुके बयानों को लेकर देश की सरकार को तुरंत संज्ञान ले तथा कंगना रनौत पर तुरंत कार्रवाई करें 

  


BHK NEWS Shimla Yadvinder

आज दिनांक 17/11/2021 को भारत की जनवादी नौजवान सभा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए जा रहे हैं बेतुके बयानों पर अपना विरोध दर्ज करती हैं कंगना द्वारा पहले देश की आजादी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए एक और जहां इस देश को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान कुर्बान की परंतु कंगना की नजरों में उनकी जान कुछ नहीं थी वही अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया गया है उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रपिता को सत्ता का भूखा और चालाक बताया जोकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है वही अपनी दूसरी पोस्ट के के माध्यम से कंगना ने कहा कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए कंगना ने कहा की थप्पड़ मारने वाले के सामने दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती इस तरह के बेतुके बयान लगातार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए जा रहे हैं जोकि समाज में लोगों के बीच में तरह-तरह की भ्रांतियां पैदा करते हैं ।

भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि कंगना रनौत पर इन बेतुके बयानों को लेकर देश की सरकार को तुरंत संज्ञान ले तथा कंगना रनौत पर तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा  इस तरह के बयानों से देश में अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है ।