सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल शक्ति विभाग सर्कल सुंदरनगर का कारनामा मुख्य प्रारूप कार पद से सेवानिवृत्त कुशल कुमार सकलानी की सुनिए व्यथा। 75 % शारीरिक रूप से है कुशल कुमार सकलानी दिव्यांग। विभागीय अधिकारियों पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

 जल शक्ति विभाग सर्कल सुंदरनगर का कारनामा मुख्य प्रारूप कार पद से सेवानिवृत्त कुशल कुमार सकलानी की सुनिए व्यथा। 75 % शारीरिक रूप से है कुशल कुमार सकलानी दिव्यांग। विभागीय अधिकारियों पर लगाया अनदेखी करने का आरोप। सुंदर नगर। जल शक्ति विभाग वृत्त सुंदर नगर से 75% दिव्यांग वृत्त मुख्य प्रारूप कार के पद से सेवानिवृत्त सितंबर 2019 और मेरा पेंशन इत्यादि से संबंधित मामला एजी ऑफिस से 19 मई 2022 को जल शक्ति विभाग मृत्यु सुंदर को प्राप्त हो चुका है उसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितंबर 2012 की अधिसूचना के अनुसार उन तमाम सेवानिवृत्त यस इससे पहले जो भी उनका एरिया सरकार द्वारा जारी किया गया है अपने आदेशों में हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि एरियर का भुगतान सितंबर पेड़ अक्टूबर में 1 तारीख को कर्मचारियों को दे दिया जाएगा परंतु ना जाने लगातार दिन प्रतिदिन सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के उपरांत भी कई तरह के तर्क देना जो उनकी कार्यप्रणाली मानसिकता इंसानियत मानवता का परिचय विशेषकर के दिव्यांगों के प्रति इस संबंध में मैं हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव महोदय से विनती अनुरोध

एक शाम कर्मचारियों के नाम रही फीकी हाथ लगी निराशा

 एक शाम कर्मचारियों के नाम रही फीकी हाथ लगी निराशा  BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-: मण्डी में अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने दफ्तरों में काम छोड़ कर मण्डी पहुंचे थे, लेकिन मुख्य मंत्री के द्वारा इन लोगों की मांगो को लेकर कोई विशेष घोषणा नहीं की गई। मंत्री के इस कार्यक्रम का नाम रखा गया था। एक शाम कर कर्मचारियों के नाम वाह क्या नाम रखा था लेकिन फिर भी उन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से निराशा ही हाथ लगी यह कहना है आम आदमी पार्टी के एक आम कार्यकर्ता पदम सिंह भाटिया का । मुख्यमंत्री जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान जितनी भी प्रोटेस्ट हुए है।यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि उनसे पहले कई मुख्यमंत्री बीजेपी कांग्रेस के रह चुके हैं उन के दौरान इतने प्रोटेस्ट नहीं हुए हैं जितने जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार के दौरान हुए है। हमको कर्ज के तले दबाने वाली यही बी जे पी की सरकार है जिसने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान पांच बार कर्ज ले चुकी है, कर्मचारियों को खुश करने के लिए लेकिन फिर भी इनसे अभी तक कोई भी कर्मचारी खुश नहीं

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैदेवी का राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एन.एस.एस.का सात दिवसीय विशेष शिविर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैदेवी का राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एन.एस.एस.का सात दिवसीय विशेष शिविर  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैदेवी का राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एन.एस.एस.का सात दिवसीय विशेष शिविर 02अक्टूबर 2022 से 08अक्टूबर 2022 तक जैदेवी में आयोजित किया जाएगा। इस  शिविर में 50 युवा विद्यार्थी  भाग लेंगे।इसका मुख्य उददेश्य विद्यार्थियों को  सामाजिक कार्यों में भाग लेकर  कड़ी मेहनत,ईमानदारी तथा उत्तरदायित्त्व की राह पर अग्रसर होने का संदेश दिया जाएगा।यह सात दिवसीय विशेष शिविर प्रोग्राम अधिकारी अनूप गुप्ता प्रवक्ता एवं सह प्रोग्राम अधिकारी हेम लता प्रवक्ता की देखरेख में  आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारम्भ 02अक्टूबर को  होगा।                  अनूप गुप्ता              एन एस एस प्रभारी  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,         जैदेवी।👏

स्वेच्छित सेवानिवृत्ति पर एएसआई प्रकाश चंद बंसल जी को दी विदाई।

स्वेच्छित सेवानिवृत्ति पर एएसआई प्रकाश चंद बंसल जी को दी विदाई।  BHK NEWS HIMACHAL  स्वेच्छित सेवानिवृत्ति पर एएसआई प्रकाश चंद बंसल जी को दी विदाई। आज जिला मंडी बल्ह थाने में तैनात प्रकाश चंद बंसल ए .एस .आई .पुलिस की नौकरी  से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सभी पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।  प्रकाश चंद बंसल जी ने 26 वर्ष 3 महीने 25  दिन की नौकरी का कार्यकाल पूरा किया ।उन्होंने 5 जून 1996 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी ।और पुलिस की नौकरी को बखूबी निभाया। सितंबर 2006 में हेड कांस्टेबल बने, वहां भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सामाजिक कार्य भी किया । 2021 में  वह बिलासपुर ज़िला से asi बनकर ज़िला मंडी को स्थानांतरित हुए थे मंडी ज़िला में ऐक वर्ष की सेवा लेने के उपरांत समाज सेवा लेने के लिए सवेछिक सेवनिवृत्ति ले ली वर्ष 2014 में उन्होंने मानव सेवा ट्रस्ट की स्थापना की थी नौकरी के साथ-साथ मानव सेवा से भी जुड़े रहे। सितंबर 2021 में ए. एस .आई .के लिए वे चयनित हुए तथा जिला मंडी थाना बल  नेरचौक से अपनी नौकरी को निभाते हुए उन्होंने 30 सितंबर 2022 को अपनी सेवाओं को विराम देते हुए स्

छात्र स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के लिए रखा गया दानपात्र

 छात्र स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के लिए रखा गया दानपात्र BHK NEWS HIMACHAL हाल ही में पूरे जिला में शिक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में राजकीय माध्यमिक पाठशाला छा त र  आदर्श पाठशाला के रूप में उभरी है। इसी क्रम में स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए दानपात्र स्थापित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनता शामिल रही। इस संबंध में पाठशाला के शिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पाठशाला मैं पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनता भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है ।इस उद्देश्य से उनकी मदद के लिए स्कूल में दान पत्र व्यवस्था रखी गई है ।इसके साथ उजाला महिला मंडल  की तरफ से बच्चों के लिए टाई और बेल्ट भेंट की गई। उन्होंने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के कल्याण के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में मिलजुल कर हर समस्या को सुलझाया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान धर्मपाल कोर कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल एसएमसी के प्रधान राजेंद्र कुमा

*जानिए अक्टूबर में किसका होगा राजयोग भंग* पंडि़त डोगरा ने किया आगाह अक्टूबर में किसी बड़ी राजनैतिक उथलपुथल का योग

 *जानिए अक्टूबर में किसका होगा राजयोग भंग* पंडि़त डोगरा ने किया आगाह अक्टूबर में किसी बड़ी राजनैतिक उथलपुथल का योग BHK NEWS HIMACHAL *सत्यदेव शर्मा सहोड़* ऊना। जाने माने अंक ज्योतिषी और वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा कल से शुरू हो रहे अक्टूबर माह के बारे में होने वाली राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार अक्टूबर माह दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए किसी संकट से कम नजर नहीं आ रहा है। दोनों प्रमुख दलों में अक्टूबर माह के शुरू होते ही राजनीतिक उठापटक शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अक्टूबर महीने में किसी बड़ी हलचल के योग बन रहा है। अंक 10 का अक्टूबर महीना से शुरु होने वाला है। अक्टूबर 10 = 1 + 0 = 1 अंक सूर्य का अंक सूर्य सत्ता का कारक सूर्य और अग्रि का कारक है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का 8 अंक जो शनि का अंक है। कांग्रेस के लिए ये महीना किसी बड़ी परेशानी में डालेगा। पंडि़त डोगरा ने कहा कि किसी का राजयोग भंग करवा देगा। किसी बड़े नेता को कोट कचेहरी मे उलझा सकता है। अपनों के द्वारा धोखे देने का योग चल रहा है। बगावत का योग बन रहा ह

आउटसोर्स मज़दूरों के लिए पालसी के नाम पर केवल आई वाश-सीटू विभागों में रैगुलर करने के लिए नीति बनाने के लिए सीटू करेगी आंदोलन

 आउटसोर्स मज़दूरों के लिए पालसी के नाम पर केवल आई वाश-सीटू विभागों में रैगुलर करने के लिए नीति बनाने के लिए सीटू करेगी आंदोलन BHK NEWS HIMACHAL सीटू ज़िला कमेटी मंडी ने प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश स्किल डेवलपमेंट एवम रोज़गार निगम में मर्ज करने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है व इसे शोषणकारी व्यवस्था करार दिया है। सीटू ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह प्रदेश के चालीस हजार आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बन्द करे व इनके लिए ठोस नीति बनाकर इन्हें नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। सीटू ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महासचिव राजेश शर्मा ने आउटसोर्स कर्मियों के संदर्भ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट के निर्णय को आई वॉश करार दिया है। उन्होंने कहा कि 1 - 2 अक्तूबर को मंडी में होने वाले सीटू राज्य सम्मेलन में सरकार के इस आई वॉश के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था हरियाणा सरकार की तर्ज़ पर की गई है जहां पर इस प्रकार का निगम बनने के बाद आज भी आउटसोर्स कर्मियों का शोषण बदस्तूर जारी है व इन्हें सरकारी कर्मियों की तर्ज़ पर सुविधाएं नहीं मिल रही

आम आदमी पार्टी ने शिमला में पार्टी के अध्यक्ष का किया गर्मजोशी से स्वागत, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनाई रणनीति: गौरव शर्मा

 आम आदमी पार्टी ने शिमला में पार्टी के अध्यक्ष का किया गर्मजोशी से स्वागत, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनाई रणनीति: गौरव शर्मा   BHK NEWS HIMACHAL आम आदमी पार्टी ने आज शिमला में पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति भी बनाई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की आज शिमला में विधानसभा चुनावों के मधेनजर अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पार्टी की मीटिंग ली जिसमे शिमला के सभी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुरजीत ठाकुर ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अब पुरजोर मेहनत करने के निर्देश दिए और कहा की हिमाचल में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही जनता को इंसाफ दिला सकती है और भाजपा कांग्रेस सिर्फ बदले बदली का खेल चला रही है और एक दूसरे के नेताओं को खरीदा जा रहा है। गौरव शर्मा ने कहा की शिमला के सभी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए भरपूर मेहनत कर रहें है और आगमी विधानसभा चुनावों में शिमला में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही अवल आएगी ऐसा हम पार्टी को विश्वास दिलाते हैं। बैठक में सभी वार्डों के अध्यक्ष, संघठन मंत्री और नेता उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की वार्षिक बैठक का आयोजन

 हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की वार्षिक बैठक का आयोजन BHK NEWS HIMACHAL आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की वार्षिक बैठक का आयोजन निदेशालय ईसोमसा हिमाचल प्रदेश में श्री सतपाल सिंह चंदेल विधि अधिकारी निदेशालय ईसोमसा की अध्यक्षता में की गई जिसमें सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा महासंघ द्वारा पिछले 4 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा उपरांत कार्यकारिणी को भंग किया गया उसके बाद नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया जो कि निम्नानुसार है अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, महासचिव सुरेंद्र बिमटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर , उपाध्यक्ष सुभाष, भोपाल भरत  संयुक्त सचिव दीपाली तोमर वित्त सचिव मुकुल चौहान राज्य संयोजक डॉ गौतम शर्मा प्रेस सचिव करण ठाकुर ,केसर सिंह व आरती खन्ना प्रवक्ता सतीश शर्मा मुख्य सलाहकार राकेश चौहान व राकेश कुमार सलाहकार दीपक रैक व कपिल शर्मा विधि सलाहकार प्रदीप सिंघा  अंत में बैठक नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार के संबोधन से समाप्त हुई।

सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) एवम रोज़गार निगम में मर्ज करने के निर्णय को आउटसोर्स कर्मियों के साथ भद्दा मजाक करार दिया

  सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) एवम रोज़गार निगम में मर्ज करने के निर्णय को आउटसोर्स कर्मियों के साथ भद्दा मजाक करार दिया BHK NEWS HIMACHAL सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) एवम रोज़गार निगम में मर्ज करने के निर्णय को आउटसोर्स कर्मियों के साथ भद्दा मजाक करार दिया है व इसे शोषणकारी व्यवस्था करार दिया है। सीटू ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह प्रदेश के चालीस हजार आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बन्द करे व इनके लिए ठोस नीति बनाकर इन्हें नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने आउटसोर्स कर्मियों के संदर्भ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट के निर्णय को आई वॉश करार दिया है। उन्होंने कहा कि 1 - 2 अक्तूबर को मंडी में होने वाले सीटू राज्य सम्मेलन में सरकार के इस आई वॉश के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था हरियाणा सरकार की तर्ज़ पर की गई है ज

सीटू का 14वां राज्य सम्मेलन कल से मंडी में, मजदूरों की मांगों के लिए आंदोलन की बनेगी योजना-भूपेंद्र

  सीटू का 14वां राज्य सम्मेलन कल से मंडी में,  मजदूरों की मांगों के लिए आंदोलन की बनेगी योजना-भूपेंद्र BHK NEWS HIMACHAL मज़दूर संगठन सीटू का 14वां दो दिविसीय राज्य सम्मेलन 1 व 2 अक्टूबर को दीप पैलेस रामनगर मंडी में शुरू हो रहा है जिसकी अध्यक्षता सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा करेंगे।सम्मेलन के लिए मंडी नगर का नामकरण दिवगंत सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामल चक्रवती नगर से किया गया है और सम्मेलन हाल का नामकरण रघुनाथ हाल और मंच का नाम रंजना नरूला के नाम से किया गया है।इस सम्मेलन में सीटू से जुड़ी विभिन्न यूनियनों के तीन सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे।सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन के उदघाटन के लिए पूर्व सांसद व सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन भाग लेंगे और राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह सम्मेलन का सम्मापन करेंगे।सम्मेलन के आयोजन के लिए गठित स्वागत समिति के अध्यक्ष देवी दास प्रदेश भर से आये प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और बिरादराना मज़दूर संगठनों को भी इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है।राज्य महासचिव प्रेम गौतम पिछले तीन

अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले कल घोषित किया गया

अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले कल घोषित किया गया  BHK NEWS HIMACHAL  अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले कल घोषित किया गया जिसमे अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा सोनम कुंजम ने पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करके अपने माता पिता और कॉलेज का नाम ऊँचा किया इस कामयाबी के लिए संस्थान के चेयरमैन ओम प्रकाश नाइक और प्रबंध निदेशक सुरेंद्र  भरद्वाज ने इस छात्रा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और बच्चे को प्रोत्साहन राशि देकर समानित करते हुये उसके उज्वल भविष्य की कामना की

माफिया स्टाइल पंजाबी सॉन्ग की लॉन्चिंग 30 सितंबर को एम एल एस एम कॉलेज सुंदरनगर में होगी।

 माफिया स्टाइल पंजाबी सॉन्ग की लॉन्चिंग 30 सितंबर को एम एल एस एम कॉलेज सुंदरनगर में होगी। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। माफिया स्टाइल पंजाबी सॉन्ग की लॉन्चिंग 30 सितंबर को एम एल एस एम कॉलेज सुंदरनगर में होगी। जिसमें सुंदर नगर के विधायक एवं प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और माफिया स्टाइल पंजाबी सॉन्ग की लॉन्चिंग की जाएगी । इस माफिया स्टाइल पंजाबी सॉन्ग में मुख्य अभिनेता की भूमिका में वरुण धीमान और अभिनेत्री की भूमिका में दीक्षा शर्मा हैं। ड्रीम टू फ्लाई डांस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण धीमान का कहना है कि माफिया स्टाइल सोंग के शॉट जालंधर सिटी में दर्शाए गए हैं और इस सॉन्ग को तैयार करने में विशाल सूर्यवंशी के बैनर तले माफिया स्टाइल पंजाबी फिल्म के सॉन्ग को तैयार किया गया है। जिसमें सिंगर की भूमिका में एजेक्स म्यूजिक जैकब और प्रीतम दत्त ने इस गाने को एडिट किया है। डीओपी नरेंद्र कुमार मेकअप ब्यूटी फ्लोरा ऑनलाइन प्रमोशन एप्ट्रॉनिक्स सलूशन लेबल ब्लैक टॉम्ब प्रोडक्शन की भूमिका में शामिल रहे। इस पंजाबी सॉन्ग को तैयार करने में सहयोगियों की भूमिका म

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में,भाजपा से आने वालों को कांग्रेस में दिए जा रहे टिकट और युवा कांग्रेस के पदादिकरियों को किया जा रहा दरकिनार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में,भाजपा से आने वालों को कांग्रेस में दिए जा रहे टिकट और युवा कांग्रेस के पदादिकरियों को किया जा रहा दरकिनार BHK NEWS HIMACHAL प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव (प्रशासन) जयवर्धन खुराना ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है कि, इस बार हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी टिकट वितरण में प्रतिनिधित्व दिया जाए,हिमाचल युवा कांग्रेस भाजपा सरकार को पिछले 3 सालों से हर मोर्चे पर घेरे हुए है और आम लोगो की लड़ाई को जमीन पर उतार कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है,चाहे वो महंगाई बेरोजगारी के लिए किए गए आंदोलन और हड़ताले हो या पेपर लीक मामले में भूखहड़ताल,कई बार जनता से जुड़े मुद्दों के लिए युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किया, जिसमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी जी की पुलिस बर्बरता से टांग फ्रैक्चर हो गयी थी,कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पिछले 3 सालों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर दिया था,अब युवा कांग्रेस अपने कुछ पदाधिकारियों के लिए विधानसभा में प्रतिनिधित्व मांग रही है जो कि

पिछले कल मंत्रीमंडल बैठक में फोरलेन प्रभावितो से वादाखिलाफी ब चार गुणा मुआबजा न देने के खिलाफ पुरे प्रदेश में 10 अक्टूबर को जिला स्तर पर पदर्शन व् उसके उपरांत वोट की चोट अभियान चलाया जाएगा: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच

  पिछले कल मंत्रीमंडल बैठक में फोरलेन प्रभावितो से वादाखिलाफी ब चार गुणा मुआबजा न देने के खिलाफ पुरे प्रदेश में 10 अक्टूबर को जिला स्तर पर पदर्शन व् उसके उपरांत वोट की चोट अभियान चलाया जाएगा: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच BHK NEWS HIMACHAL आज दिनाक 29सितम्बर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से आपातकालिनबैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के 28 प्रभाबित  संघठनों के 46 कमेटी सदस्यों ने  भाग लिया, मंच के अध्यक्ष बी आर कोंडल ने  कहा की भूमि अधिग्रहण कानून,2013 को लागु करवाने ब चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना के मुद्दे पर  सरकार पिछले 5 वर्षो से किसानों को हमेशा कैबिनेट कमेटियो के माध्यम से आश्वासन देती रही हे कि बे किसानों के पक्ष सोच विचार कर रही हे और जल्द  फैसला लेने की बात की गई थी, लेकिन बड़ी हेरानी की बात हे की 5 बर्ष बितने को हो रहे हे अभी तक  कोई उचित फैसला नहीं ले पाई हे जिसके कारण किसानो में इस सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा हे I पिछले कल कैबिनेट बैठक में चार गुना मुआवजे़ का मुद्दा पेश होना थ

भाजपा भूली किसानों को चार गुणा मुआवजा देने का वादा! राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह पेश नहीं कर पाए रिपोर्ट।

 भाजपा भूली किसानों को चार गुणा मुआवजा देने का वादा! राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह पेश नहीं कर पाए रिपोर्ट। BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल किसान सभा और भूमि अधिग्रहण प्रभावित संघर्ष समिति सरकाघाट ने मन्त्रिमण्डल में भूमि का चार गुणा मुआवजा न देने के लिए भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है।किसान सभा के अध्यक्ष रन्ताज राणा और दिनेश काकू तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्ण चन्द पराशर और अमृत लाल ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2017 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आये तो वे केंद्र सरकार द्धारा पारित भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करेंगे और किसानों को उनकी भूमि का चार गुणा मुआवजा देंगे।प्रदेश सरकार ने इसके लिए राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है लेकिन अब दस दिनों बाद प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है लेकिन मंत्री ने अपनी रिपोर्ट अभी तक भी मन्त्रिमण्डल में पेश नहीं कि है जो उनकी किसान विरोधी सोच को दर्शाता है।उधर इस बारे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रद

हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया

 हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया BHK NEWS HIMACHAL छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा से मिला व उन्हें एक मांग-पत्र सौंपा। निदेशक ने आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में आम सभाएं आयोजित करने,पीटीए के गठन व वर्ष 2022 की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए तुरन्त आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस बाबत वह जल्द अधिसूचना जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए कानून व रेगुलेटरी कमीशन बनाने का प्रस्ताव वह जल्द सरकार को भेजेंगे। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,बालक राम,विनोद बिरसांटा,रामप्रकाश,पूर्ण चंद,वीरेंद्र नेगी,दलीप,प्रताप चंद,अमित कुमार,हिमी देवी,राकेश,अशोक,राकेश,नितीश राज़टा,विकास कुमार,विक्रम सिंह,चमन लाल,दर्शन लाल,नरेश,सीमा,रजनी आदि मौजूद रहे। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने निजी स्कूल

भगत सिंह की जयंती पर नौजवान सभा और SFI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 भगत सिंह की जयंती पर नौजवान सभा और SFI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन। BHK NEWS HIMACHAL आज दिनांक 28/09/2022 को SFI और DYFI (नौजवान सभा) ने भगत सिंह की 116वीं जयंती पर याद करते हुए आम सभा का आयोजन किया और सेरी मंच के उपर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।   आम सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई मंडी महाविद्यालय अध्यक्ष विक्रांत गुलेरिया ने भगत सिंह के विचारों के उपर अपनी बात रखी तथा आज के दौर में उनके विचारों की क्या सार्थकता है उसपे प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की आज के दौर में जब पूंजीवाद लगातार अपने पांव पसार रहा है, जहां इंसान के हाथों इंसान का शोषण हो रहा है ऐसे समय के अंदर उस शोषणविहीन समाज की स्थापना करना छात्रों तथा नौजवानों की जिम्मेवारी बन जाती है जिसका सपना भगत सिंह ने देखा था।  नौजवान सभा की तरफ से लोकल कमेटी सदर भूपेंद्र ने आज के समय में नौजवानों को पेश आ रही समस्याओं पर बात रखी और ये आह्वान किया की आज के समय में भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है और सांप्रदायिक ताकतों को हराने में एकजुट होने की जरूरत है।           रक्तदान शिविर के अंदर 40 से ज्यादा लोगों के रक्तदान दिय

मनरेगा मजदूरों के लाभ रोकने का यूनियन करेगी विरोध! भाजपा सरकार ने पहले मजदूरों सामान रोका अब सभी लाभ रोके!! धर्मपुर खण्ड के 25 हज़ार मज़दूरों को होगा करोड़ों रुपए का नुकसान!!

 मनरेगा मजदूरों के लाभ रोकने का यूनियन करेगी विरोध! भाजपा सरकार ने पहले मजदूरों सामान रोका अब सभी लाभ रोके!! धर्मपुर खण्ड के 25 हज़ार मज़दूरों को होगा करोड़ों रुपए का नुकसान!! BHK NEWS HIMACHAL  मनरेगा निर्माण मज़दूर यूनियन खण्ड कमेटी धर्मपुर ने राज्य सरकार द्धारा मनरेगा मज़दूरों को मिलने वाले सभी रोकने के फ़ैसले का कड़ा विरोध किया है। यूनियन के राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह खण्ड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान महासचिव प्रकाश वर्मा,अंजू देवी, पूजा देवी, कीर्णवाला शर्मा, निर्मला देवी, शांता देवी, कंचनलता, बिना बीस्ट, नीलम, कृष्णि, कुंता देवी, शीला, शोमा, माया देवी इत्यादि ने इसे मनरेगा मज़दूर विरोधी फैसला बताया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड ने पंजीकृत मनरेगा मजदूरों को मिलने वाले लाभ स्वीकृत करने पर रोक लगा दी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से मनरेगा मजदूरों के साथ अन्याय और भेदभाव कर रही है जिसने सबसे पहले वर्ष 2014 में यूपीए-2 की सरकार ने मनरेगा में एक साल में 50 दिन काम करने वाले मनरेगा मज़दूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्डों के सदस्य बनने

सिलाई कटाई कर्मचारी संघ को फिर मिला कोरा आश्वासन अगली कैबिनेट में होगा विचार आपकी मांग पर

 सिलाई कटाई कर्मचारी संघ को फिर मिला कोरा आश्वासन अगली कैबिनेट में होगा विचार आपकी मांग पर  BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-:बुधवार को फिर से एक बार सिलाई कटाई कर्मचारी संघ की पूरे प्रदेश से आई अध्यापिकाएं ओक ओवर मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर अपनी मांगो को लेकर मिले शिमला में पहले भी इस मामले को लेकर 20अप्रैल 2022 को मुख्य मंत्री के निवास स्थान पर एक ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन मुख्य मंत्री के द्वार उनकी मांग को लेकर कुछ भी नहीं किया गया। शिलाई कटाई कर्मचारी संघ ने फिर से एक बार मुख्य मंत्री से मिले अपनी मांग को लेकर मुख्य मंत्री ने कहा कि आपकी मांग पर विचार किया जाएगा, उन्होंने कहा कि अगली कैबिनेट में फैसला आपकी मांग को लेकर, सिलाई कटाई कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर सरकार हमारा इसी तरह शोषण करती रही तो हमें लोगों को मजबूर होकर अब सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। चुनावों का समय आने वाला है और चुनावों के समय ही शिलाई कटाई कर्मचारी संघ उनको जवाब देगा। अगर अगली कैबिनेट में हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो। शिलाई कटाई कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष

डॉ. सुनील ठाकुर विद्यार्थी परिषद् के पुनः प्रदेश अध्यक्ष एवं आकाश नेगी प्रदेश मन्त्री के रूप में हुए निर्वाचित।

डॉ. सुनील ठाकुर विद्यार्थी परिषद् के पुनः प्रदेश अध्यक्ष एवं आकाश नेगी प्रदेश मन्त्री के रूप में हुए निर्वाचित। BHK NEWS HIMACHAL डॉ सुनील ठाकुर (धर्मशाला) और आकाश नेगी (किन्नौर) प्रदेश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश मन्त्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यालय (शिमला) से की गई। अ.भा.वि.प. प्रदेश कार्यालय में आज चुनाव अधिकारी डॉ. सीमा ठाकुर द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों का कार्याकाल एक वर्ष रहेगा और दोनों पदाधिकारी सोलन में 03 अक्तूबर को होने वाले 43 वें प्रदेश अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ . सुनील ठाकुर मूलतः सरकाघाट, मण्डी के रहने वाले हैं। आपका विद्यार्थी परिषद् से सम्पर्क 1997 से है। आपने विद्यार्थी जीवन से ही छात्र आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। आपकी पढ़ाई कीट विज्ञान (PHD) तक हुई है। Department of Animal Science, School of Life Sciences, Central University Dharamshala में सह - प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। विद्यार्थी प

श्री कामाक्षा महामाया मंदिर जय देवी के सौजन्य से श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू हो गई है।

 श्री कामाक्षा महामाया मंदिर जय देवी के सौजन्य से श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू हो गई है। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। श्री कामाक्षा महामाया मंदिर जय देवी के सौजन्य से श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू हो गई है। जिसमें कथावाचक आचार्य श्री हरि जी महाराज ने कलश स्थापना से इसका आगाज किया। व्यास स्वागत शोभायात्रा और मूल पाठ से कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।  मूल पाठ कथा प्रवचन और रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। 4 अक्टूबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी संगठन के महामंत्री भूपेंद्र सेन ने दी। उन्होंने इस कार्यक्रम में आम जनता से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है।

सेरीकोठी क्षेत्र की जनता को 7 दशक के बाद मिले बस की सुविधा। विधायक राकेश जमवाल के प्रयासों से विकास को लगे पंख। क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का जताया आभार। उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने दी जानकारी

 सेरीकोठी क्षेत्र की जनता को 7 दशक के बाद मिले बस की सुविधा। विधायक राकेश जमवाल के प्रयासों से विकास को लगे पंख। क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का जताया आभार। उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने दी जानकारी। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सेरीकोठी में आजादी के 7 दशक के बाद बस सुविधा मुहैया होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। विधायक सुंदरनगर एवम प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जमवाल के प्रयासों से क्षेत्र की जनता को बस सुविधा मुहैया हुई है । जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक राकेश जमवाल का आभार प्रकट किया है। इसके अलावा इस पंचायत क्षेत्र में गत दिनों विधायक ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करके आम जनता को समर्पित किए हैं। ग्राम पंचायत उप प्रधान एवं भाजपा जिला सचिव दिलीप ठाकुर ने क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्यों की सौगात सौंपने के लिए आभार करते किया है और कहा है कि सुंदरनगर के राजनीतिक इतिहास में जो चौमुखी अथक विकास हुआ है । आज तक किसी भी राजनीतिज्ञ के कार्यकाल में नहीं हुआ

40 शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन श्री दुर्गा पूजा कमेटी बीबीएमबी कॉलोनी सुंदर नगर के सौजन्य से किया जा रहा है

 40 शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन श्री दुर्गा पूजा कमेटी बीबीएमबी कॉलोनी सुंदर नगर के सौजन्य से किया जा रहा है BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। 40 शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन श्री दुर्गा पूजा कमेटी बीबीएमबी कॉलोनी सुंदर नगर के सौजन्य से किया जा रहा है। कमेटी की प्रधान नीलम पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहली अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को पूजा संध्या आरती और पूजा और संध्या भजन कार्यक्रम होंगे। 2 अक्टूबर को कलश यात्रा सुखदेव वाटिका में आयोजित की जाएगी। 3 अक्टूबर को संधी पूजा और 4 अक्टूबर को हवन यज्ञ किया जाएगा। 6 अक्टूबर को शोभायात्रा और विसर्जन का कार्यक्रम होगा। 9 अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से उक्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और माता का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।

आधारित आंकड़े दिखाकर कांग्रेस हाईकमान को कर रहे गुमराह। नाचन कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भेजा गया वायरल पत्र

 नाचन के टिकटार्थी झूठे जाति आधारित आंकड़े दिखाकर कांग्रेस हाईकमान को कर रहे गुमराह। नाचन कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भेजा गया वायरल पत्र BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। हिमाचल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है, जाति आधारित आंकड़ों की बात हर विधानसभा होनी शुरू हो गई है। कुछ उम्मीदवार केवल एक ही आधार पर टिकट मांग रहे हैं कि उनके जातीय वोट बहुत ज्यादा है। ऐसे मामले कई विधानसभा क्षेत्रों से निकल कर सामने आए हैं लेकिन आज हम यहां केवल नाचन विधानसभा के बारे बात करेंगे। जहां कुछ उम्मीदवारों द्वारा झूठे जातीय आंकड़े कांग्रेस हाईकमान के सामने पेश करके टिकट पर दावेदारी जता रहे है। हमारी समझ में यह केवल कांग्रेस हाईकमान को उलझाने का एक तरीका मात्र है ताकि झूठे आंकड़े पेश करके टिकट के ऊपर कब्जा किया जा सके। नाचन कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भेजा गया वायरल पत्र पिछले दिनों एक पत्र वायरल हुआ, इस पत्र में सचाई को दरकिनार करते हुए नाचन विधानसभा में राजपूत वोट 39600, ओबीसी वोट 5000, माइनॉरिटी वोट 2600 दर्शाए गए लेकिन यह आंकड़े झूठे है। इतना ही नहीं इस पत्र में कोली जाति के टीकटार्थी को टिकट मिले, इ

रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने फूड कोर्ट सिनेमा हाल सुंदर नगर में नेशन बिल्डर अवॉर्ड फंक्शन किया

रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने फूड कोर्ट सिनेमा हाल सुंदर नगर में नेशन बिल्डर अवॉर्ड फंक्शन किया  BHK NEWS HIMACHAL आज दिनांक 25 सितंबर 2022 रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने फूड कोर्ट सिनेमा हाल सुंदर नगर में नेशन बिल्डर अवॉर्ड फंक्शन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्रा गिल (ई. एन.सी ) जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश रहे,साथ में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम गिल भी मौजूद रहे! क्लब के प्रधान तिलक नायक, महासचिव मंजू भारद्वाज, वित्त सचिव सुमन सैनी, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री उमेश गौतम, सार्जेंट एट आर्म पप्पू नायक, क्लब के डायरेक्टर में से श्री राजकुमार, मंजुला वर्मा, खेमराज गुप्ता, कुसुम शर्मा व क्लब चेयर में किशोरी लाल नायक,रोशन लाल आचार्य, सावित्री राणा, विनय कुमार, आरती वर्मा, सुमन मूंगा, प्रोमिल ठाकुर, नीना ठाकुर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया की उनके क्लब ने कुछ उन शिक्षकों को नेशन बिल्डर के सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने कोविड काल में व अपनी किसी दूसरी फील्ड में समाज कल्याण में सराहनीय कार्य किया है उनको सम्मानित किया इनमें से श्रीमती इंदु पांडे, श्रीमती

हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर जी ने संगीन आरोप लगाए हैं

 हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर जी ने संगीन आरोप लगाए हैं  BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन सुंदर नगर के अध्यक्ष श्री रोहित कौशल जी व जिला मंडी अध्यक्ष श्री विकास पुरी जी व हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन सचिव सुरेश कौशल जी व हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर जी ने संगीन आरोप लगाए हैं कि जिस तरह से 32 वर्षों से चला रहे अवैध रूप से व्यापार मंडल ने व्यापारियों से धोखाधड़ी की है और बिना चुनावों से सुंदर नगर में कार्यकारिणी बनाकर प्रशासन व सुंदर नगर विधायक की आंखों में धूल झोंक कर व व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करके नगर परिषद से लगभग 15 वर्षों से लिए गए ऑफिस का उद्घाटन करवा रहे हैं संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर इसका पूर्ण रूप से विरोध करता है क्योंकि जब इन्होंने 32 वर्षों से व्यापारियों के साथ धोखा किया उसके बाद इनके ऊपर करोड़ों के आरोप लग कर उसका कोई जवाब नहीं दिया इसकी शिकायत आज 40 दिन हो गए एसडीएम महोदय जी को दिए गए हैं उसका अभी तक व्यापारियों को संयुक्त व्यापार संगठन को कोई भी जवाब नहीं दिया गया है संयुक्त

हिमाचल के कुल्लू जिले के एक छोटे गांव चकलोट से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा कि सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर जोकि जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में गांव का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ

  हिमाचल के पहले फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल के कुल्लू जिले के एक छोटे गांव चकलोट से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा कि सोशल मीडिया पर  राणा द वाइपर जोकि जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में गांव का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि वह हिमाचल के पहले फिटनेस यूट्यूबर पर भी है जो कि युवाओं को नशे से दूर और हैल्थ, फिटनेस के प्रति अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं। राणा ने बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष 2020 में शुरू किया था और आज उनके चैनल पर 10000 के करीब उनके सब्सक्राइब हो चुके हैं। उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है और अभी भी करते आ रहे हैं। जो कि यूट्यूब पर देखी जा सकती है। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि युवाओं को नशे जैसी बुरी संगत ना लगे और फिटनेस, स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में युवा ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक नशा मुक्ति अभियान भी चलाया हुआ है और इसके साथ साथ यदि कोई नशे से ग्रस्त है या अपना नशा छुड़ाना चाहते हैं उस पर भी वह काम कर रहे हैं इसके ल

प्रधानमंत्री जी आपके आदर्श गांव में हमारे स्कूल की छत टपकती है। बस्ते और किताबें भीग जाती हैं।

 *प्रधानमंत्री जी आपके आदर्श गांव में हमारे स्कूल की छत टपकती है। बस्ते और किताबें भीग जाती हैं।* प्रधानमंत्री जी आपके आदर्श गांव में हमारे स्कूल की छत टपकती है। बस्ते और किताबें भीग जाती हैं। ये व्यथा बल्देयां पंचायत के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सौंल की माध्यमिक पाठशाला के बच्चों की है। गांव की आबादी लगभग 1000 के करीब है जिसमें 87.25 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अनुसूचित जाति की है। वर्ष 2017 में प्राथमिक पाठशाला से इसका दर्जा बढ़ाकर माध्यमिक कर दिया गया था लेकिन स्कूल भवन के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। पंचायत ने जन सहयोग, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलि आदि से पैसा जुटा कर दो कमरे तो बनवाए लेकिन पैसे के अभाव में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य नहीं हो पाया। अब स्कूल भवन के लेंटर से पानी टपक रहा है। बच्चे सुबह आकर पहले कमरे और लेंटर से पानी साफ करते हैं उसके बाद बैठने की जगह बनाते हैं। ऐसे माहौल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मिडल स्कूल में 41 बच्चे हैं जिनके बैठने के लिए स्थान प्रयाप्त नहीं है। एक कक्षा के बच्चों को बरामदे में बैठना पड़ता है। स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए पा