सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*विश्वविद्यालय इकाई ने कुछ छात्र मांगों को लेकर DS महोदय को ज्ञापन दिया*

*विश्वविद्यालय इकाई ने कुछ छात्र मांगों को लेकर DS महोदय को ज्ञापन दिया* आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कुछ छात्र मांगों को लेकर DS महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य मांगे ये थी कि   विश्वविद्यालय में पीजी कक्षाओं को शीघ्र शुरू किया जाए ताकि जो हमारा शैक्षणिक सत्र पहले से ही लेट है उसको वापिस सही समय पर शुरू किया जा सके। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण हमारा शैक्षणिक सत्र काफी लेट हो गया था और इसको वापिस लाने के लिए हमें शीघ्र से शीघ्र कक्षाओं को शुरू करना पड़ेगा। हमारी दूसरी मुख्य मांगी यह थी कि विश्वविद्यालय में व विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जितने भी नवीकरण के कार्य पिछले लंबे समय से चल रहे हैं चाहे वह भवन निर्माण के कार्य हो या लिफ्ट निर्माण के कार्य हो उनको शीघ्रता पूरा किया जाए। अगर देखा जाए तो विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से जगह-जगह लिफ्ट निर्माण के कार्य चले हुए हैं उसमें से कई लिफ्ट बन चुकी है परंतु अभी भी उनमें से कुछ एक बंद पड़ी है जैसे कि आर्ट्स ब्लॉक की लिफ्ट जब से बनी हुई है तब से आज तक वह चल नहीं पाई है अतः उस लिफ्ट को भी शीघ्रता से चलाया जाए। हमारी ती

डॉ. संजय कुमार ने चुनौतियों का सामना करते हुए चीन के शियान जियोतोंग विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनने में कामयाबी हासिल की

 डॉ. संजय कुमार ने चुनौतियों का सामना करते हुए चीन के शियान जियोतोंग विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनने में कामयाबी हासिल की  एक उल्लेखनीय प्राप्ति के रूप में, डॉ. संजय कुमार ने चुनौतियों का सामना करते हुए चीन के शियान जियोतोंग विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनने में कामयाबी हासिल की है, जिससे उनकी शैक्षिक यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर रखा गया है। मंडी जिले के थूनाग के एक छोटे से गाँव रोपरी से समंद रखने वाले डॉ. कुमार का   आरंभिक शिक्षा  का मार्ग उच्चतर विद्यालय थूनाग में आरंभ हुआ। वित्तीय सीमाओं के बावजूद, उन्होंने शिक्षा की दिशा में उत्साह से कदम बढ़ाया, इसके बाद  महाविद्यालय बासा, गोहर मंडी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से भौतिकी में मास्टर की डिग्री और जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, वाकनाघट सोलन से डॉक्टरेट प्राप्त करके, डॉ. कुमार ने वित्तीय चुनौतियों का सामना किया, और उन्होंने उन चुनौतियों को अवसर में बदल दिया। उनका समर्पण सहायक प्रोफेसर के पद में सारिण किया गया है, जो डॉ. संजय कुमार की विकास की प्रक्रिया को दिखाता है, उनक

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश* *सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा घटाना प्रदेश सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाता है- आकाश नेगी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा की प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा 22 अगस्त को जो कैबिनेट की बैठक हुई और मीडिया से आई जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार सरदार पटेल विश्वविद्यालय के दायरे को घटाने का फैसला लिया है, उन्होंने कहा की यह शिक्षा के प्रति वर्तमान सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाता है और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने का फैसला लिया है। कांगड़ा और चंबा जिला समेत निरमंड और आनी के कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में शामिल कर दिए हैं। एसपीयू में स्टाफ की कमी के चलते 22 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। मंडी विवि अब केवल तीन जिलों मंडी, लाहौल-स्पीति और कुल्लू (आनी, निरमंड के छोड़कर) के कॉलेजों तक ही सीमित रह जायेगा । मंडी में 1 अप्रैल 2022 से एसपीयू को शुरू किया था। इसमें मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और चंबा के कॉलेज शामिल किए थे। एचपीयू के पास शिमला, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना, किन्नौर और बिलासपुर के कॉलेज रखे थे। बता दे की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पहले से ही अपने प्रवेश परीक्षा और परिणाम को ले कर हमेशा सुर्खियों में रहा है, वह इस समय जहा प्रदेश में दूसरे विश्वविद्यालय के कारण कार्य विभाजन से इन चीजों में तेजी लाई जा रही है वही प्रदेश की सरकार अपने बदले की राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही हैं , छात्रहितो को अनदेखा करना सरकार का काम बन गया है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश इस फैसले की कड़ी निन्दा करती है वह कड़े शब्दो में ये मांग करती है की इस प्रकार की छात्रविरोधी फैसले को तुरंत वापस लिया जाए नही तो जो छात्र सरकार बनाने में महत्वपूर्ण साबित होते है वह सरकार गिरा भी सकते है, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार नहीं सहा जायेगा और इसका खामियाजा हिमाचल प्रदेश की सरकार को झेलना पड़ेगा |

 *सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा  घटाना  प्रदेश सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाता है- आकाश नेगी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा की प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा 22 अगस्त को जो कैबिनेट की बैठक हुई और मीडिया से आई जानकारी के अनुसार प्रदेश  सरकार सरदार पटेल विश्वविद्यालय के दायरे को घटाने का फैसला लिया है, उन्होंने कहा की  यह शिक्षा के प्रति वर्तमान सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाता है और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़  है।  उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने का फैसला लिया है। कांगड़ा और चंबा जिला समेत निरमंड और आनी के कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में शामिल कर दिए हैं। एसपीयू में स्टाफ की कमी के चलते 22 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।  मंडी विवि अब केवल तीन जिलों मंडी, लाहौल-स्पीति और कुल्लू (आनी, निरमंड के छोड़कर) के कॉलेजों तक ही सीमित रह जायेग

प्रदेश सरकार से मांग- आपदा द्वारा हुई भंयकर त्रासदी से बेघर हुए परिवारों के एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरी- बालक राम शर्मा

प्रदेश  सरकार से मांग- आपदा द्वारा हुई भंयकर त्रासदी से बेघर हुए परिवारों के एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरी- बालक राम शर्मा बिलासपुर 29 आपदा की त्रासदी से जान-माल का बहुत नुक्सान होने पर मांग- हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा के समय में हुई भयंकर तबाही से बहुत लोगों के परिवार के सदस्य चले गए और घरों की तबाही हुई बेखबर हो गए जान-माल का बहुत नुक्सान हुआ इस बात को मध्य नज़र रखते हुए कम से कम परिवार के एक सदस्य को नौकरी/ जाॅब का प्रावधान किया जाये ताकि वह परिवार और जिन्होंने भारी जान-माल का नुक्सान झेल रहे वह अपना जीवन-यापन ठीक से कर सके। वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने हिमाचल सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाल में जो हिमाचल प्रदेश में भंयकर त्रासदी से परिवार बेघर हुए हैं, उनके परिवारों के पुनर्वास को लेकर ज़रुरी है कि उनकी रोजी रोटी के स्थाई हल की व्यवस्था की जाए जान-माल को लेकर जो बेघर हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने मनाया रक्षा बंधन

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने मनाया रक्षा बंधन मंडी रिवालसर अजय सूर्या :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने मनाया पावन रक्षा बंधन। कार्यक्रम का शुभारंभ नायबतहसीलदार श्री टेक चंद कश्यप ने दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम में स्थानीय भाई बहनों के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए कार्यक्रम में सभी भाई बहनों को बी० के० सुनीता दीदी जी ने रक्षा सूत्र में बाँधा, और साथ ही बी० के० सोमा बहन ने राखी के पावन त्यौहार के रहस्य का सभी भाई बहनों को बताया ।      "रक्षा बंधन का आध्यात्मिक महत्व तब होता है जब कोई व्यक्ति विचारों, शब्दों और कार्यों में पवित्रता का जीवन जीने के लिए उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा (भगवान) के साथ पवित्रता का दिव्य व्रत लेता है। हम में से प्रत्येक एक छोटी सी प्रकाश रूपी आध्यात्मिक ऊर्जा है जो प्रत्येक आत्मा को शुद्ध और हार्दिक शुभकामनाएँ देती है क्योंकि राखी प्यार, पवित्रता के अहसास और परिवर्तन का उत्सव है।  रक्षाबंधन से स्वर्ग का स्वराज्य प्राप्त हो अथवा मनुष्य यम के दंडों से बच जाए, पवित्रता का ही बंधन हो

• नहीं रहे प्रखर माक्सवादी चिंतक और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम के शर्मा • समिति ने प्रो. शर्मा के निधन पर जताया शोक

•  नहीं रहे प्रखर माक्सवादी चिंतक और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम के शर्मा •  समिति ने प्रो. शर्मा के निधन पर जताया शोक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व राज्याध्यक्ष, राज्य संसाधन केन्द्र, शिमला के चेयनपर्सन और प्रखर मार्क्सवादी चिंतक प्रो. एमके शर्मा नहीं रहे। मंगलवार की सुबह दिल्ली में उनका निधन हो गया। प्रो. शर्मा के निधन पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति और राज्य संसाधन केन्द्र, शिमला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समिति के संस्थापक राज्याध्यक्ष और वर्तमान में संसाधन केन्द्र के चेयरपर्सन डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि एमके शर्मा न केवल एके प्रगतिशील विचारक थे बल्कि एक अच्छे प्रेरक भी थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में हज़ारों युवाओं को प्रगतिशील विचारधारा से जोड़ा। डॉ. तँवर ने कहा कि प्रो. एमके शर्मा उनके गुरू रहे और प्रो. शर्मा के मार्गदर्शन में ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमबीए और डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। डॉ. तँवर ने कहा कि वन विभाग में नौकरी करते हुए ट्रेड युनियन का नेतृत्व करने और बाद मे

एस एफ आई राज्य कमेटी द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया

 एस एफ आई राज्य कमेटी द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।  एस एफ आई वैज्ञानिक , प्रग्रतिशील जनवादी संगठन होने के साथ- साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझता है।  और हमेशा सामाजिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है ।  और अभी इस आपदा के दौर में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एस. एफ. आई. ने आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की है ।  वो चाहे राशन , वस्त्रों, किताबों के वितरण के माध्यम से की है ।  या अन्य सुविधाएं मुहैया करवा के की  हो । इसी कड़ी से जुड़ते हुए एस. एफ. आई. राज्य कमेटी ने आज शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया ।  ताकि बाकी रक्त के जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके और उनकी जिंदगियां बच  सके । क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण बहुत सारे मरीजों ने अपनी जिंदगियां खोई है।  आने वाले समय में रक्त की कमी के कोई अपनी जिंदगी ना खोए इसलिए यह शिविर   उन तमाम लोगो की याद में आयोजित किया  गया  जिन्होंने हाल ही में आई भयंकर आपदा में अपनी जिंदगिया गवां दी है।   व उन तमाम लोगों को याद

*एचपीयू की ई.सी. बैठक में छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की एनएसयूआई ने उठाई मांग* *शिक्षक व गैर शिक्षक भर्ती घोटालों की हो न्यायिक जांच : योगेश यादव* *आउटसोर्स भर्तियों को खारिज कर स्थाई कर्मचारी नियुक्त करें प्रशासन* *पूर्व कुलपति के बेटे का पीएचडी में फ़र्ज़ी दाखिला निरस्त करने की भी उठी मांग

*एचपीयू की ई.सी. बैठक में छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल  करने की एनएसयूआई ने उठाई मांग* *शिक्षक व गैर शिक्षक भर्ती घोटालों की हो न्यायिक जांच : योगेश यादव* *आउटसोर्स भर्तियों को खारिज कर स्थाई कर्मचारी नियुक्त करें प्रशासन* *पूर्व कुलपति के बेटे का पीएचडी में फ़र्ज़ी दाखिला निरस्त करने की भी उठी मांग* आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक से पूर्व एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा  ईसी सदस्यों को छात्रों की विभिन्न माँगो को लेकर ज्ञापन दिया हुआ। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ईसी बैठक से पूर्व कुलपति कार्यालय के बाहर बैठक में शामिल होने के लिए जाने वाले सभी एग्जीक्यूटिव मेम्बरों को छात्रों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे। एनएसयूआई के मांग पत्र में निम्न मांगों को प्रमुखता से रखा गया: 1. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व इससे संबंधित सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किए जाये ।  2. पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के समय में विश्वविद्यालय के अंदर की गई सभी शिक्षक व गैर शिक्षक भर्तियों के घोटालों की न्यायिक जांच क

दलीप ठाकुर भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदर नगर का जिला प्रवक्ता बनाया गए

 दलीप ठाकुर भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदर नगर का जिला प्रवक्ता बनाया गए सुंदर नगर। मंडी जिला के तहत आने वाली विधानसभा क्षेत्र सुंदर नगर के सेरी कोठी निवासी दलीप ठाकुर भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदर नगर का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए दलीप ठाकुर ने पूर्व सीएम जय राम ठाकुर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्बाल जिला अध्यक्ष हीरा लाल सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। दलीप ठाकुर की जिला प्रवक्ता के रूप में ताजपोशी होने से उनके क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में खुशी की लहर है। दलीप ठाकुर का कहना है कि जिला प्रवक्ता के रूप में वह अपने पद का पूरी गरिमा के साथ निर्वहन करेंगे और जिस उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में उनके ऊपर विश्वास जिताया है। वह उसके ऊपर खरा उतरने के लिए दिन-रात एकजुट होकर पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। गौर है कि इससे पहले दलीप ठाकुर जिला सचिव पंचायत समिति सदस्य और अपनी पंचायत में दो बार उप प्रधान के पद पर काम कर चुके हैं और वर्तमान में भ

*बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आया हराबाग युवक मंडल*

 *बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आया हराबाग युवक मंडल*  यादविंद्र कुमार सुंदरनगर  हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के कारण त्रहिमाम कर रहा है हर तरफ़ भयंकर तबाही का मंजर देखने को मिला चाहे वो कुल्लू मनाली हो या कोई और ज़िला !  इस प्राकृतिक आपदा से कई लोग बेघर हो गए तो कई लोगो ने अपने खो दिए   इसी बीच ज़िला मंडी के सुंदरनगर के गुगान गाँव में भी भारी नुक़सान देखने को मिला   बहुत से लोग बेघर हो गए तो कई लोगो ने अपने खो दिए  इस गाँव के प्रभावित लोगो की मदद के लिए हाराबाग युवक मंडल के युवा साथी आगे आए और प्रभावित लोगो को राशन और अन्य सहायक मदद प्रदान कर रहे है  युवक मंडल के प्रधान रिंकु ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबको आगे आना चाहिए और प्रभावित लोगो की मदद करनी चाहिए

*दिनेश गुप्ता जी को नृत्य साधक अवार्ड से किया सम्मानित*

 *दिनेश गुप्ता जी को नृत्य साधक अवार्ड से किया सम्मानित* यादविंद्र कुमार सुंदर नगर: हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी को नृत्य साधक अवार्ड से किया सम्मानित ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब अमृतसर में l हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी को अमृतसर की जानी-मानी संस्था ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब द्वारा नृत्य साधक अवार्ड से सम्मानित किया गया l यह अवार्ड पूरे भारतवर्ष में से 40 लोगों को अलग-अलग विद्या में दिया गया l श्री दिनेश गुप्ता जी को यह सम्मान कथक नृत्य की सेवा हेतु प्रदान किया गया l श्री दिनेश गुप्ता जी आजकल डीएवी पब्लिक को सकूल नगर में नृत्य शिक्षा के रूप में कार्यरत हैं, और कला क्षेत्र युवा मंडल संस्था का संचालन भी कर रहे हैं l श्री दिनेश गुप्ता जी को हिमाचल केसरी अवार्ड, महाराज सर चंद्र प्रकाश अवार्ड, हिम तरु अवार्ड , हिमाचल केसरी अवार्ड, गुरु शिष्य परंपरा अवार्ड, नेशनल बिल्डर अवार्ड ,स्वामी विवेकानंद अवार्ड  से भी नवाजा जा चुका है l

*प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए भेंट किए*

 *प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए भेंट किए* यादविंद्र कुमार सुंदर नगर: प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार दो सौ पचहत्तर रुपए की छोटी सी भेंट दी ।  ब्रह्मदास चौहान ने कहा हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने इस बार जो कहर ढाया है वह शायद ही कभी हिमाचल ने सहा होगा। हिमाचल में इस बार हर और हाहाकार मचा है। यह हिमाचल के लिए बहुत ही कठिन समय चल रहा है। यह प्रकृति का निर्णय है जिसमें मानव शक्ति कुछ भी करने में अक्षम है। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में आप जिस साहस और हिम्मत के साथ जनता के साथ खड़े हैं तथा उनके दुःख में शरीक हो रहे हैं वह प्रशंसनीय है। आपकी हिम्मत और विश्वास लोगों में भी इस आपदा से लड़ने का जज्बा पैदा कर रहा है। आपदा राशि में आपके सौजन्य से हुई बढ़ोतरी आपकी दूरगामी सोच और जनता के साथ आपकी संवेदना का परिचय देती है। आप हिमाचल के वह मुख्यमंत्री हैं जो समाज के हर वर्ग के लिए एक बेहतर सोच रखते हैं। हिमाचल को मिला आप जैसा समृद्ध सोच रखने वाला मुख्यमंत्री

कवि हरीश शर्मा, आकाश झुरिया व कुलदीप भार्गव होंगे जयपुर रत्न सम्मान से समानित

 कवि हरीश शर्मा, आकाश झुरिया व कुलदीप भार्गव होंगे जयपुर रत्न सम्मान से समानित जयपुर -: शक्ति फिल्म फाउंडेशन की और से जयपुर में 2 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले जयपुर रत्न सम्मान समारोह 2023 में लक्ष्मणगढ़ के विख्यात कवि, बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक, अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा, सह-संयोजक व युवा पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष आकाश झुरिया एवं अभियान के सक्रिय सदस्य व यूनियन डायरेक्टर ऑफ आरजे स्टेट बोर्ड अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं श्री श्याम सेवक परिवार संस्था के अध्यक्ष कुलदीप भार्गव को "जयपुर रत्न सम्मान 2023" से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी शक्ति फिल्म फाउंडेशन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री के द्वारा दी गई।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग उठाई

 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग उठाई यादविंद्र कुमार सुंदर नगर: मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग उठाई है। यह मांग उन्होंने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान वाले इलाकों का दौरा करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उठाई। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और उनकी मदद के बीना प्रदेश को इस आपदा से उभर पाना संभव नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करे और मदद मुहैया करवाए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के जो हालात हैं उनमें कौन किस तरह से मदद कर रहा है इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर आपदा प्रभावितों की मदद करने की जरूरत है वो मदद चाहे प्रदेश सरकार करे या फिर केंद्र सरकार या फिर कोई राजनैतिक दल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश का दौरा किया है। इसके बाद उन्हें प्रदेश सरकार की सहायता के लिए अधिक से

नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना से भरी है सुक्खू सरकार* *सुक्खू सरकार ने आपदा पीड़ितों को उपलब्ध कराई हेली सेवा, हेलीकॉप्टर से 2 गर्भवती महिलाओं को किया गया एयरलिफ्ट*

 *नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना से भरी है सुक्खू सरकार* *सुक्खू सरकार ने आपदा पीड़ितों को उपलब्ध कराई हेली सेवा, हेलीकॉप्टर से 2 गर्भवती महिलाओं को किया गया एयरलिफ्ट*   मंडी अजय सूर्या :- संकटग्रस्त लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण और मानवीय सहायता के एक उल्लेखनीय उदाहरण में सरकार ने शनिवार को बाली चौकी उपमंडल के आपदाग्रस्त क्षेत्र खोलानाल की दो गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट कर जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया । - ये महिलाएं अपने परिवारों के साथ बीते कल से नगवाईं राहत शिविर में थीं।  - मुख्यमन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे दोनों महिलाओं को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भुन्तर एयरपोर्ट से लिफ्ट कर मंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त हो सकी। उनके पति भी उनके साथ रहे।  --हिमाचल सरकार संकट के समय में केवल तत्काल राहत ही नहीं बल्कि समग्र दृष्टिकोण से प्रत्येक जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान दे रही है।  -- सुख की सरकार के राहत भरे कदम संवेदनशीलता भरे स्पर्श और  सहानुभूतिपूर्ण

हिमाचल एकता मंच राष्ट्रीय फाउंडेशन के बैनर तले ला दारचा मेला काजा में किया गया बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन

 हिमाचल एकता मंच राष्ट्रीय फाउंडेशन के बैनर तले ला दारचा मेला काजा में किया गया बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन हिमाचल एकता मंच राष्ट्रीय फाउंडेशन के बैनर तले बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन के सहयोग से स्पीति वैली के काजा में राज्यस्तरीय लादारचा मेला में बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया । जिसमें लाहौल स्पीति के लोकप्रिय विधायक रवि ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे साथ ही राहुल जैन एडीसी काजा  विशेष अतिथि मौजूद रहे । आपको बता दे की हिमाचल एकता मंच द्वारा दुर्गम क्षेत्र स्पीति वैली के काजा की लगभग 30 महिलाएं व बेटियों को जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें विधायक रवि ठाकुर ने बेटियां स्माइल अवार्ड देकर सम्मानित किया । मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि स्पीति वैली की स्पीति की  नोनी , तेंजिन डोलमा , सुजाता नेगी , कलजांग चुकित, रुचि धोना, के एम डेकिट डोलकर, तेंजिन डोलमा, पनमा डोलमा, मिस उर्मिल , कालजांग , जगछुप नॉर्जिन, सौभाग्य बेहेरा, अमिता छोर्गिया नेगी सहित 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थ

ऐतिहासिक अखिल भारतीय मजदूर किसान संयुक्त सम्मेलन दिल्ली में आयोजित

ऐतिहासिक अखिल भारतीय मजदूर किसान संयुक्त सम्मेलन दिल्ली में आयोजित *नई दिल्ली, 24 अगस्त 2023* - एकता और संकल्प के ऐतिहासिक प्रदर्शन में, आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय मजदूर किसान संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, जो देश भर के किसानों और मजदूरों का प्रतिनिधित्व करता है, द्वारा बुलाया गया था। सम्मेलन की शुरुआत 2014 के बाद से केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई आक्रामक कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों द्वारा उत्पन्न खतरनाक स्थिति को संबोधित करते हुए हुई। इन मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी, जन-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी नीतियों के परिणामस्वरूप राष्ट्र की अर्थव्यवस्था, एकता और अखंडता के लिए विनाशकारी परिणाम सामने आए हैं। सम्मेलन ने केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट-समर्थक और किसान-विरोधी नीतियों के कारण भारत में कृषि संकट पर प्रकाश डाला, जिसके परिणामस्वरूप किसानों की आय में गिरावट आई है और ऋणग्रस्तता और आत्महत्याएं बढ़ रही हैं। सम्मेलन ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 13 महीने के ऐतिहासिक संघर्ष

*एबीवीपी ने पीयू में 653 छात्रों की छात्र रैली कर मनाया एबीवीपी का अमृत महोत्सव।

*एबीवीपी ने पीयू में 653 छात्रों की छात्र रैली कर मनाया एबीवीपी का अमृत महोत्सव।* _____________________________ 25 अगस्त 2023 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के अंदर समाज और राष्ट्र की सेवा में एबीवीपी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए छात्र मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के 653 विद्यार्थियों ने स्टूडेंट सेंटर पर एकत्रित होकर एबीवीपी की 75 साल की यात्रा का जश्न हर्षोल्लास व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस छात्र मार्च के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 75 वर्षों में किए गए राष्ट्रहित, समाज हित, छात्र हितों के लिए किए गए कार्य, आंदोलन व विभिन्न गतिविधियों के बारे में वहां पर उपस्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप जी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजन भंडारी एवं पंजाब प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इकाई अध्यक्ष रजत पुरी ने जानकारी देते हुए बताया की यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सवीय वर्ष है विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्य छात्रसंघ चुनावों की बहाली के पक्ष में नहीं

हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्य छात्रसंघ चुनावों की बहाली के पक्ष में नहीं  समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्य छात्रसंघ चुनावों की बहाली के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में नए शुरू हो चुके शैक्षणिक सत्र 2023-24 में भी प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव बहाल होने की संभावना नजर नहीं आ रही। बुधवार को एचपीयू में कुलपति प्रो. एसपी बसंल की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रसंघ चुनावों को लेकर राय ली गई। बैठक में मौजूद और वर्चुअल मोड से जुड़े कॉलेज प्राचार्यों ने प्रत्यक्ष की जगह पहले की तरह अप्रत्यक्ष रूप से मेरिट आधार पर मनोनयन से एससीए गठन को लेकर अपनी राय रखी। कॉलेज प्राचार्यों ने तर्क दिया कि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के लागू होने के बाद परिसरों में हिंसा की घटनाएं कम हुई हैं। प्राचार्यो द्वारा दी गई दलीलों की SFI राज्य कमेटी प्राचार्यों द्वारा दिये तर्कों की प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से कड़े शव्दों में निंदा करती है तथा राज्य सरकार से अपील करती है कि छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए। *SFI राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि*  2014 में कांग्रेस

श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालय मंडी के बाहर प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापन बोर्ड के रुके लाभ जारी करने और मनरेगा की मज़दूरी बढ़ाने की उठायी मांग

 श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालय मंडी के बाहर प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापन बोर्ड के रुके लाभ जारी करने और मनरेगा की मज़दूरी बढ़ाने की उठायी मांग मनरेगा और निर्माण मज़दूर यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर आज श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय मंडी के बाहर सीटू से सबंधित निर्माण व मनरेगा मज़दूर यूनियन ने प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व सीटू महासचिव राजेश शर्मा और निर्माण यूनियन के गोपेन्द्र शर्मा,सुरेश सरवाल और पुष्प राज ने किया।प्रदर्शन के बाद जिला श्रम कल्याण अधिकारी अनिल ठाकुर के माध्यम से श्रम मंत्री व बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल धनी राम शांडिल को भेजा।राज्य सरकार को माँगपत्र भेजे गए।आज भेजे गए माँगपत्र में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मज़दूरों को मिलने वाली सहायता और उन्हें बोर्ड के साथ पंजीकृत करने के काम को वर्त्तमान सुखू सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन यानी 12 दिसम्बर 2022 से रोक दिया है जिसे अभी तक भी बहाल नहीं किया गया है।बोर्ड में पिछले तीन साल की 50 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता रोक दी है जिसमें मज़दूरों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति, विवाह शादी, चिकित्सा, प्रसूति, अपंगता, मृत्यु व पे

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंड करने पर भारत माता की जयकारों के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया

 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंड करने पर भारत माता की जयकारों के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया हल्द्वानी अजय सूर्या :- एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से चंद्रयान 3 के चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करने पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी पटेल चौक में भारत माता की जयकारों के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर भारत की ऐतिहासिक सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भगवान के आशीर्वाद से भारत सरकार के प्रोत्साहन से और हमारे वैज्ञानिकों के त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प समर्पण शक्ति के साथ भारत ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई को चंद्रयान तीन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर अंतरिक्ष की यात्रा में एक नए स्वर्णिम अध्याय लिखकर आगे बढ़े और आज हमारा चंद्रयान तीन ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कर हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को