*विश्वविद्यालय इकाई ने कुछ छात्र मांगों को लेकर DS महोदय को ज्ञापन दिया* आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कुछ छात्र मांगों को लेकर DS महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य मांगे ये थी कि विश्वविद्यालय में पीजी कक्षाओं को शीघ्र शुरू किया जाए ताकि जो हमारा शैक्षणिक सत्र पहले से ही लेट है उसको वापिस सही समय पर शुरू किया जा सके। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण हमारा शैक्षणिक सत्र काफी लेट हो गया था और इसको वापिस लाने के लिए हमें शीघ्र से शीघ्र कक्षाओं को शुरू करना पड़ेगा। हमारी दूसरी मुख्य मांगी यह थी कि विश्वविद्यालय में व विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जितने भी नवीकरण के कार्य पिछले लंबे समय से चल रहे हैं चाहे वह भवन निर्माण के कार्य हो या लिफ्ट निर्माण के कार्य हो उनको शीघ्रता पूरा किया जाए। अगर देखा जाए तो विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से जगह-जगह लिफ्ट निर्माण के कार्य चले हुए हैं उसमें से कई लिफ्ट बन चुकी है परंतु अभी भी उनमें से कुछ एक बंद पड़ी है जैसे कि आर्ट्स ब्लॉक की लिफ्ट जब से बनी हुई है तब से आज तक वह चल नहीं पाई है अतः उस लिफ्ट को भी शीघ्रता से चलाया जाए। हमारी ती
Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide