सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*शह और मात के खेल में रहा पैराडाइज पब्लिक स्कूल का दबदबा

 *शह और मात के खेल में रहा पैराडाइज पब्लिक स्कूल का दबदबा* राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुंदरनगर में आयोजित अंडर -12 छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में शह और मात के खेल में छात्रा वर्ग में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा मायरा ने प्रथम स्थान और दूसरी कक्षा की छात्रा अदिति ने द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा चौथी के आरिव सिंह ने प्रथम स्थान और दूसरी कक्षा के छात्र पार्थ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों छात्र-छात्राएं जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश चंद व चेयरमैन जयसिंह ने खुशी जताते हुए अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।

*प्रदेश में प्राकृतिक खेती योजना की जांच प्रशंसनीय - एनएसयूआई*

 *प्रदेश में प्राकृतिक खेती योजना की जांच प्रशंसनीय - एनएसयूआई*  एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को प्राकृतिक खेती योजना के तहत बजट के वितरण जांच के आदेश देने के लिए राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है, एनएसयूआई राज्य इकाई ने बताया कि  सरकार को अंदेशा है की भाजपा कार्यकाल में बजट का दुरुपयोग हुआ है!  जिसके कारण राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती योजना की जांच करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया की अभी तक प्राकृतिक खेती के लिए कोई पैकेज ऑफ प्रैक्टिस जारी नहीं की गई है या अधूरा शोध से किसानों को गुमराह किया जा रहा है! सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों के पास प्राकृतिक खेती के लिए जरूरी संसाधन ही नहीं है जैसे कि जैविक खादें पशुधन इत्यादि! एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में योजना के तहत जारी किए गए बजट का दुरूपयोग हुआ है! छानबीन के बाद अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई राज्य सरकार को अमल में लानी चाहिए। जिस अनुपात में बजट खर्च किया गया है उस अनुपात में न तो उत्पादन

गणपति विसर्जन में महामंडलेश्वर भी शामिल विधिवत पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा में शामिल हुए किन्नर

 गणपति विसर्जन में महामंडलेश्वर भी शामिल विधिवत पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा में शामिल हुए किन्नर सुंदरनगर।  दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन दिवस पर आयोजित शोभा यात्रा में किन्नर भी शामिल हुए है।हिमाचल प्रदेश के  महामंडलेश्वर सोभा ठाकुर के नेतृत्व में किन्नरों ने भी पूजा अर्चना कर भगवान गणपति को विदाई दी है। सुंदरनगर में आयोजित गणपति विसर्जन में जनसैलाब उमड़ पड़ा।  विदाई से पहले पूजन आरती का समापन होते ही ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए। गजानन की प्रतिमा को वाहन पर तखत लगाकर विराजमान किया गया। प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार भोजपुर होते हुए  मुख्य मार्ग तक आते-आते नर-नारी, बच्चे-बूढ़े, युवक- युवतियां अंतिम विदाई के लिए उमड़ पड़े। कोई सिर पर केसरिया पगड़ी बांधे था तो कोई टोपी लगाए था। गले में लाल पट्टिका भी शोभा बनाए थी। इसके उपरांत बीबीएमबी जलासाय में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

रेत-बजरी न मिलने से धर्मपुर में निर्माण कार्य ठप,बिना वैकल्पिक व्यवस्था के क्रशर बन्द करना ग़लत-भूपेंद्र सरकारी मानकों के तहत लगे क्रशरों को शुरू करने की उठायी मांग

 रेत-बजरी न मिलने से धर्मपुर में निर्माण कार्य ठप,बिना वैकल्पिक व्यवस्था के क्रशर बन्द करना ग़लत-भूपेंद्र  सरकारी मानकों के तहत लगे क्रशरों को शुरू करने की उठायी मांग धर्मपुर विकास खण्ड में मनरेगा व अन्य विभागीय निर्माण कार्य तथा निजी रिहायशी मकानों सबंधित कार्य रेत, बजरी और अन्य सामग्री न मिलने के कारण ठप्प हो गये हैं।जिसकी मुख्य बजह सरकार द्धारा यहां पर बन्द किये गए स्टोन क्रशर हैं।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भपेंद्र सिंह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में हुई भारी बारिश और उसके कारण आयी बाढ़ के कारण हुए नुक़सान को इन क्रशरों को बन्द करने का कारण बताया गया है और इसके चलते सरकार ने प्रदेश में लगभग 130 स्टोन क्रशर बन्द कर दिये हैं।लेकिन दूसरी तरफ बरसात के कारण जो नुक़सान हुआ है जिसमें सैंकड़ों रास्ते,डंगे, डंगे,मकान, गौशालाएं इत्यादि ढह गये हैं उनका पुनःनिर्माण कार्य करने में अब बहुत ज्यादा समस्या खड़ी हो गई है।सरकार ने टूटे रास्ते बनाने के लिए मनरेगा के तहत कार्य करवाने का फ़ैसला किया है उसके लिए मनरेगा सेल्फ़ को संशोधित करके पंचायतों को जारी कर दिया है।लेकिन इसके निर्माण कार्य में जो रेत, बजरी, बोल्डर

*हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक और केयर हेल्थ बनी भींती ठाकुर के लिए मसीहा* *हिमाचल‌ प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक चतरोखडी शाखा में मृतक की पत्नी को दिए 3 लाख रूपए*

 *हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक और केयर हेल्थ बनी भींती ठाकुर के लिए मसीहा* *हिमाचल‌ प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक चतरोखडी शाखा में मृतक की पत्नी को दिए 3 लाख रूपए* यादविंद्र कुमार सुंदरनगर।  हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक सुंदरनगर के चतरोखडी शाखा में शुक्रवार को बैंक के उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को 3 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बैंक के एजीएम गुरुचरण सिंह, सीनियर प्रबंधक सुरेंद्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक श्रीमति चेतना शर्मा, केयर हेल्थ कंपनी के राज्य प्रमुख बालम राम ठाकुर. नरेश मिन्हास, पुष्प राज, बैंक के अन्य लोगों की मोजुदगी में स्वगीर्य नंद लाल की पत्नी भींती ठाकुर को  300000 लाख (तीन लाख) के क्लेम सेटलमेंट लेटर  दिया। बैंक के ए जी एम गुरुचरण सिंह ने कहा की सभी ग्राहकों को बचत और् लोन खाते में काम दाम पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और  हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध है।

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से

 राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से दिनांक 28 सितम्बर, 2023 को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में श्रीमान सोहन लाल ठाकुर जी माननीय पूर्व विधायक एवं सी. पी. एस. हिमाचल प्रदेश मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा विविध प्रस्तुतियां दी गई। इस वार्षिकोत्सव में सुन्दरनगर के विविध गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की पत्रिका "शिलामन्जरी" का भी विमोचन मुख्यातिथि महोदय द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महोदय ने वार्षिक परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले तथा वर्ष भर के विविध कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा | मुख्यातिथि महोदय ने विद्यार्थिओं की प्रस्तुतियों को देख कर 11000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने आए हुए सभी मुख्यातिथि महोदय, अतिथ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्कृत श्लोकोच्चारण में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नालनी के चार छात्रों का दबदबा।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्कृत श्लोकोच्चारण  में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नालनी के चार छात्रों का दबदबा। सुंदर नगर। हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के द्वारा जिला स्तरीय श्लोकोच्चारण .गीतिका ।संस्कृत भाषण मंत्र उच्चारण का आयोजन किया गया था जिसमें कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में छठी से आठवीं तक और वरिष्ठ वर्ग में नवी से 12वीं तक के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकोच्चारण की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्कृत श्लोकोच्चारण  में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नालनी के चार छात्रों ने  भाग लिया संस्कृत भाषण में आशीष ठाकुर ने भाग लिया. मंत्र उच्चारण में अभिषेक ने भाग लिया और गीतिका में शुभम ठाकुर ने भाग लिया और संस्कृत श्लोकोच्चारण मैं आयुष ठाकुर ने भाग लिया संस्कृत प्रतियोगिता में संस्कृत श्लोक उच्चारण में आयुष ठाकुर ने जिला स्तर में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और उत्साहवर्धन के लिए स्मृति चिन्ह  प्रोत्साहित राशि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी मंडी. हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के सचिव श्री डॉक्टर केशवानंद कौशल जी शिक्षा निर्देशक श्री

सुंदर नगर के डॉक्टर पदम सिंह गुलेरिया का डेलीगेट के रूप में एशियन गेम्स के लिए चयन।

सुंदर नगर के डॉक्टर पदम सिंह गुलेरिया का डेलीगेट के रूप में एशियन गेम्स के लिए चयन।  डा० पदम सिंह गुलेरिया, उपाध्यक्ष भारतीय कायाकिंग एवं कैनोईंग एसोसिएशन का चयन एशियन गेम्स जो हांगजोऊ (चीन) में आयोजित हो रही है, में भारतीय ओलम्पिक संघ (भारत सरकार) द्वारा कायाकिंग व कैनोईंग खेल की तरफ से डेलिगेट के रूप में हुआ है | यह हिमाचल प्रदेश कयाकिंग व कैनोईंग एसोशिएशन व प्रदेश के लिए गौरवमय बात है |

राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं: होशियार सिंह। एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन।

 राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं: होशियार सिंह। एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन। सुंदर नगर। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ प्रधान होशियार सिंह और महासचिव नरेश कुमार का कहना है कि महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश आपका कल्याणकारी ध्यान हाल ही में संशोधित राजस्व अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुए आग्रह पूर्वक बताना चाहेगा कि इस संशोधन के माध्यम से राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं है। लोगों को समय पर सुविधा मिले इसका महासंघ स्वागत करता है मगर यह केवल कानून बनाने से नहीं होगा। अपितु धरातल पर आवश्यक सुधार करने होगा। वर्तमान समय में पटवारी, कानूनगो नायब तहसीलदार व तहसीलदार स्तर तक के लगभग 25 से 70 % पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा पटवारी कानूनगो को अपने राजस्व कार्य करने का तो समय ही नहीं मिल पाता। हर रोज विभिन्न प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट फ़ोन द्वारा भिन्न -2 सूचनाओं को तैयार करके भेजना PM क

लव जिहाद,उन्मादी सोच और धर्मातरण को न्यौता दे रहे हैं पंचायत प्रधान

  लव जिहाद,उन्मादी सोच और धर्मातरण को न्यौता दे रहे हैं पंचायत प्रधान। BHK NEWS HIMACHAL  सुंदरनगर उपमंडल की महादेव पंचायत, धनोटू,चौक पंचायत और नौलखा, कनैड,नेरचौक,व सुंदरनगर में प्रवासी कामगारों की शरणस्थली बनें है। इन पंचायतों के भीतर सैकड़ों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, बागपत,खतौनी, मुज्जफरनगर,सांवली इत्यादि और बिहार राज्य के जमुई,भागलपुर,मुज्जफरपुर, जहानाबाद,जम्मू और कश्मीर के पूंछ,राजौरी,किश्तवाड़, भद्रवाड़ इलाके से संबंध रखने वाले विशेष  समुदाय के लोग स्थानीय मकान मालिकों के भवनों में बिना पहचान के धडल्ले से रह रहे है। जिसमे मुख्यतः सीमेंट डिजाइन,दीवार पुट्टी, नाई,मिस्त्री,राजमिस्त्री,मार्बल मिस्त्री,एल्युमिनियम फिटिंग,कांच फिटिंग,दर्जी मास्टर के रूप में कार्य कर रहे है।जिसमे टेलर मास्टर स्थानीय लड़कियां भी इनसे कपड़े की सिलाई करवाने व प्रशिक्षण ग्रहण करने जाती है।  टेलर मास्टर के साथ अन्य उनके साथी यह कार्य करते है।ज्यादा नजदीकियां और संबंध फोन,सोशल मीडिया,वाट्स एप, एफबी इंस्टा के द्वारा प्रगाढ होते है।जो आगे चलकर इन युवतियों और उनके अभिभावकों के लिए घातक सिद्ध हो सकते है। देव

बहडाला स्कूल बना जूडो में सरताज

 बहडाला स्कूल बना जूडो में सरताज    अंडर-19 बालक वर्ग में जूडो की प्रतिस्पर्धा में बहडाला स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने पूरे जिले में प्रथम रहकर जूडो प्रतिस्पर्धा की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है । गौरतलब रहे रहे की इंदिरा स्टेडियम ऊना में 25 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चली दो दिवसीय अंडर 19 बालक वर्ग की प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर 9 पदक अपने नाम किये । दूसरी तरफ इसी टूर्नामेंट्स की  ताइक्वांडो की प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 9 सिल्वर तथा एक गोल्ड मेडल जीतकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है । इस तरह से विद्यालय के साथ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्पर्धा की प्रतियोगिता के लिए हुआ है । जिन छात्रों का चयन राज्य स्पर्धा के लिए हुआ है उनमे  आकाश राणा,नीरज कुमार ,मानव राणा , राहुल शर्मा ,सागर शुक्ला,शाबाज तथा बलकार सिंह शामिल है ।  जानकारी देते हुए हरीश जोशी प्रधानाचार्य बहडाला स्कूल ने बताया की डॉ0 मुनीश राणा डीपीई तथा संतोष कुमारी पीटीई, के अथक प्रयासों के कारण खिलाड़ी छात्रों का यह मेहनत रंग लाई है । उन्हों

एमएलएसएम कॉलेज का किया जाए पूर्ण सरकारीकरण एनएसयूआई ने महाविद्यालय में चलाया हस्ताक्षर अभियान

 एमएलएसएम कॉलेज का किया जाए पूर्ण सरकारीकरण एनएसयूआई ने महाविद्यालय में चलाया हस्ताक्षर अभियान सुंदरनगर । वीरवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया । एनएसयूआई द्वारा एमएलएसएम महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में वीरवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया ।  इस हस्ताक्षर अभियान में महाविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस मुहिम के विषय में जानकारी दी तथा उन्हें महाविद्यालय का पूर्ण सरकारीकरण होने से विद्यार्थियों को होने वाले फायदों से अवगत करवाया । एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्रों में पाया जाने वाला एकमात्र डिग्री कॉलेज है जो कि अर्द्धसरकारी है । यहां पर विद्यार्थियों को अन्य सरकारी महाविद्यालयों की अपेक्षा दस गुणा फीस देनी पड़ती

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लोगों को मिलेगा स्वरोजगार

 मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लोगों को मिलेगा स्वरोजगार मंडी, हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-:हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के हजारों युवा इस योजना से सफल स्वरोजगारी या उद्यमी बन कर अपना सपना साकार कर रहे हैं। मंडी जिला के सुन्दरनगर की स्वाति पठानिया भी स्वरोजगार शुरू करने का सपना बुना और इस सपने को साकार किया मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने। आज ड्राई क्लीन और लॉन्ड्री में कार्य करने वाली मशहूर टम्बल ड्राई कंपनी की फैंचाइजी लेकर स्वाती पठानिया हर महीने 70 हजार से एक लाख रुपये कमा रही हैं। वर्ष 2018 में सिविल इंजनियरिंग में डिप्लोमा और बीटेक  करने के बाद कुछ समय के लिए स्वाति बरमाणा में निजी बैंक में 21000 रुपये मासिक की नौकरी तो कर ली। लेकिन उनका मन अपना स्वरोजगार करने का था। इसलिए उन्होंने कुछ समय बाद यह नौकरी छोड़ दी। लेकिन स्वरोजगार के लिए  धन की कमी के उनका यह सपना पूरा नहीं कर पा रही थी। इस बीच उन्हें उद्योग विभाग के अधिकारियों से बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोज

राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर की 3 रेंजर्स ने सफलता पूर्वक निपुण पुरस्कार की परीक्षा पास कर रिवालसर कॉलेज का बढ़ाया मान

 राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर की 3 रेंजर्स ने सफलता पूर्वक निपुण पुरस्कार की परीक्षा पास कर रिवालसर कॉलेज का  बढ़ाया मान   मंडी रिवालसर अजय सूर्या :- 21 से 25 सितंबर 2023 तक चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में प्रदेश भर के लगभग 300 रेंजर्स के लिए निपुण टेस्टिंग कैंप एवम राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रिवालसर कॉलेज की 03 रेंजर्स ने भाग लिया और सफलता पूर्वक निपुण टेस्टिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के रोवर यूनिट के रोवर स्काउट लीडर कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक रिवालसर कॉलेज से किसी ने भी स्काउटिंग की इस निपुण पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप में भाग नहीं लिया था । पहली बार रिवालसर कॉलेज की 3 रेंजर्स प्रीति, पूजा एवम् अनु कुमारी ने सफलता पूर्वक इस परीक्षा को पास करके रिवालसर कॉलेज का मान बढ़ाया है।

*27 सितम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित*

 *27 सितम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित* *मंडी अजय सूर्या * 27 सितम्बर को विद्युत अनुभाग सौली खड्ड के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र-एक, दो व तीन, नेला, लांगणी, शिल्लाकीपर, बिन्द्रावनी, मझवाड़, कोटमोरस, चाम्बी, लझुखर, पुखर, दुदर, गुटकर, बैहना, मलोरी तथा सब्जी मंडी कांगणी तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।  यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 सुनील शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि इस दिन प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक 33/11 केवी केवी उप-केंद्र की आवश्यक रख रखाव तथा मरम्मत का कार्य किया जायेगा उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।

आज एवरग्रीन पब्लिकेशंस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित

  एवरग्रीन पब्लिकेशंस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित आज एवरग्रीन पब्लिकेशंस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया  जिसमें एंजल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान पुराना बाजार सुंदर नगर की आठवीं कक्षा की छात्रा जिया ने प्रथम पुरुस्कार 32 इंच का स्मार्ट एलइडी टीवी जीता अवनी कक्षा आठवीं ने कैसियो कंपनी का कीबोर्ड जीतकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया । इसके साथ मिनिशिका  कक्षा चौथी ने सीलिंग फैन जीता और कर्तव्य कक्षा प्रथम ने लैपटॉप बैग जीता । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो कुछ दिन पहले एवरग्रीन पब्लिकेशंस की तरफ से करवाई गई थी उसमें विद्यालय के छात्रों ने कागजों पर जीवन उकेर कर राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीते और विद्यालय का नाम रोशन किया।  उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने के लिए एवरग्रीन पब्लिकेशन के वीरेंद्र जी का वह धन्यवाद करती हैं और आशा करती है कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं करवा कर छात्रों का वह हौसला बढ़ाते रहेंगे

महिला आरक्षण बिल एक पोस्ट डेटेड चैक, भानुपल्ली - बिलासपुर रेलवे लाइन का सपना लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही कई बार दिखा चुके है अनुराग ठाकुर :- एन के पंड़ित

  महिला आरक्षण बिल एक पोस्ट डेटेड चैक,  भानुपल्ली - बिलासपुर रेलवे लाइन का सपना लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही  कई बार दिखा चुके है अनुराग ठाकुर :- एन  के  पंड़ित   मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने एक तरफ महिला आरक्षण बिल पर उनकी कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन करते हुए खुशी जाहिर कि है तो दूसरी तरफ महिला आरक्षण बिल को बिना शर्त तुरन्त लागु करने की जोरदार बकालत की है श्री पंड़ित ने महिला आरक्षण बिल पर कुछ सवाल खड़े करते हुए इस बिल को एक पोस्ट डेटेड चैक करार दिया है उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर संका जाहिर करते हुए कहा की वर्ष 2029 तक बिल इस बिल का लाभ देश की महिलाओं को कतई नहीं मिलेगा इस लिए ये बिल एक पोस्ट डेटेड चैक ही हुआ ! उन्होंने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए सवाल किया की जब इस बिल का लाभ 2029-2034 में ही मिलना है तो आनन् फानन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्यों लायी बीजेपी को पहले इस बिल की तमाम अड़चनों को दूर करके ही दोनों सदनों में लाना चाहिए था ! बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेत

झांकी के माध्यम से दिया बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश

 झांकी के माध्यम से दिया बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश   लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओं अभियान आज एक पेड़ बनकर फल फूल रहा है, चारों तरफ अभियान की तारीफें सुनी जा रही हैं। गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर मुनवाड़ी गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के अंतिम दिन भगवान गणपति के दरबार में झांकी के माध्यम से बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश दिया गया। कथावाचक विनोद कुमार शास्त्री व जसवंतगढ़ से पधारे आर्टिस्ट, कलाकार गोपालराम, बाबूलाल सोनी सहित आदि कलाकारों के द्वारा गुरु शिष्य की मनमोहक झांकी सजाई गई। झांकी में शुभम घासोलिया ने गुरु व युवराज घासोलिया ने शिष्य की भूमिका निभाई। इस अवसर अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरिश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, प्रमोद झुरिया, विकास झुरिया, राजेश क्याल, सन्देश घासोलिया, हिमांशु मुरारका, शिवकुमार गठेलवाल, रोहित सोनी, राजेश शर्मा सहित अभियान के सदस्य उपस्थित रहे।

*37वी राष्ट्रीय खेल जो कि भारतीय ओलंपिक संघ और गोवा सरकार के द्वारा Fatorda Malti-Purpose Hall, Margo गोवा में

 *37वी राष्ट्रीय खेल जो कि भारतीय ओलंपिक संघ और गोवा सरकार के द्वारा Fatorda Malti-Purpose Hall, Margo गोवा में* BHK NEWS HIMACHAL तनु कुमारी नेरचौक  श्री पी० एन० आज़ाद प्रधान, राज्य संघ ने विस्तृत में प्रैस को यह जानकारी देते हुए कहा है कि 37वी राष्ट्रीय खेल जो कि भारतीय ओलंपिक संघ और गोवा सरकार के द्वारा Fatorda Malti-Purpose Hall, Margo गोवा में 29/10/2023 से 3/11/2023 तक आयोजित करवाया जा रहा है। उसमे *हिमाचल प्रदेश की टीम भी क्वालीफाई हुई है।*  जो कि हिमाचल सेपकटाकरा खिलाड़ियों व हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए अच्छी खबर है।  महाराष्ट्र के नागपुर में हुई राष्ट्रीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन राष्ट्रीयो खेलों मे चयन हुआ हैं। अब यह खिलाड़ी इस 37वे राष्ट्रिय खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें।  37वे राष्ट्रीय खेल हिमाचल प्रदेश की टीम से मनीष कुमार, शेर सिंह, सौर्य सूद, भाग लेंगे और हेम राज टीम कोच की भूमिका निभाएंगे।  37वी राष्ट्रीय खेल मे 43 खेल सम्मलित है । और पहली बार हिमाचल प्रदेश सेपक टाकरा खेल  ने 37वी राष्ट्रीय ख

आयुष्मान भव के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल गोहर में

 आयुष्मान भव के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल गोहर में  BHK NEWS Himachal  गोहर(राकेश)आयुष्मान भव के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल  अस्पताल गोहर में किया गया। इस मेले की अध्यक्षता एम ओ एच डॉक्टर दिनेश ठाकुर द्वारा की गई ।इस मेले में एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनैत, तहसीलदार गोहर मित्र मोहटल,  थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह, बीएमओ बगस्याड़ डॉ राकेश रोशन भारद्वाज, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज गोहर डॉक्टर गौरव ठाकुर, आयुष विभाग सहित अभिलाषी से आए चिकित्सक डॉ ललित अभिलाषी मौजूद थे। मेले में औषधि विशेषज्ञ डॉक्टर सोमनाथ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश, शल्य चिकित्सक डॉक्टर अजय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलदीप, नाक कान और गले रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूप सिंह आदि मौजूद रहे। इस मेले में ढाई सौ मरीजों ने लाभ उठाया और 12 मरीज के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिनेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भव हेल्थ मेरे को स

लव जिहादियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सनातनीयों को एक जुट होने का किया आह्वाहन

लव जिहादियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सनातनीयों को एक जुट होने का किया आह्वाहन     मंडी अजय सूर्या :- रिवालसर बल्ह विधान सभा क्षेत्र में लव जेहाद का मामला सामने आने पर राष्ट्रीय हिन्दू स्वयं सेवक संघ ने कडा संज्ञान लेते हुए सनातनीयों को एक जुट रहने का आह्वान किया। संघ के ट्रस्टि व हिन्दू संगठन राष्ट्रीय मंत्री हंस राज ने जानकारी दी कि कुछ समय पहले एक जिहादी मानसिकता के युवक ने अपनी पहचान छुपा कर हिन्दू युवती को बहला फुसला कर पहले अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गया व वहां उस के साथ जबरदस्ती निकाह करने व धर्म परिवर्तन करने को मजबूर करने लगा। संगठन राष्ट्रीय मंत्री हंस राज ने हिन्दू युवतियों को इन जिहादी मानसिकता वाले युवकों से सावधान रहने की आवश्यकता बताई व बाहरी राज्य से आये इन लोगों की उचित जांच पड़ताल के बाद ही स्थानीय लोगों को घर किराये पर देना चाहिए व आवश्यकता आने पर सनातनीयों को एक दूसरे का साथ देना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने खोला नौकरी का पिटारा, भरे जायेंगे विभिन्न पद *एचएसएपीसीएल के 379 पदों को भरने के लिए आवेदन करने के लिए 3 दिन शेष*

 हिमाचल प्रदेश एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने खोला नौकरी का पिटारा, भरे जायेंगे विभिन्न पद *एचएसएपीसीएल के 379 पदों को भरने के लिए आवेदन करने के लिए 3 दिन शेष* नरेंद्र सिंह गोहर - हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं  के लिए नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है।  हिमाचल स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएसएपीसीएल) ने मैकेनिकल इंजीनियर , अकाउंटेंट , जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य (379)  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर तय की गई है। (एचएसएपीसीएल) कंपनी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक,  लैब असिस्टेंट,  रेडियोग्राफर, पब्लिसिटी असिस्टेंट,  ड्राइवर,  वॉल पेंटर,  बैंक कलेक्शन मैनेजर,  लोन एग्जीक्यूटिव,  कंप्यूटर ऑपरेटर,  फैशन प्रमोटर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल,  डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर,  प्रोजेक्ट किचन हेल्पर,  रिजर्वेशन एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, बैंक कैशियर,  सैफ / असिस्टेंट कुक, फ्लाइंग ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, डॉक्यूमेंटेशन मैनेजर, आईटी मै

कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते : कुशाल भारद्वाज

 कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते : कुशाल भारद्वाज   सीपीआई(एम) के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला कमेटी के सचिव कुशाल भारद्वाज ने जोगिन्दर नगर में कांग्रेस व भाजपा की नूराकुश्ती को नौटंकी करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते हैं और अफसरों को अपने मनमाफिक काम करने के लिए बाध्य करते हैं और जो अफसर और कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं उनको हमेशा ही धमकाया जाता है या फिर ट्रान्सफर करवाने का खौफ पैदा किया जाता है।  कुशाल भारद्वाज ने कहा कि आज जोगिन्दर नगर में समस्याओं का अंबार लगा है। बसें यहाँ पर हैं नहीं जो हैं वे खटारा हैं, दो बसें रूट सहित जोगिन्दर नगर से छीन कर बैजनाथ डिपो को दे दी। 4 नई बसें भी इस डिपो की बैजनाथ डिपो को दे दी गई हैं। लेकिन नूराकुश्ती में लगे कांग्रेस भाजपा के नेताओं को जनता की इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है। जोगिन्दर नगर में बस अड्डा नहीं है, वर्कशॉप नहीं है और बाईपा

जल्द होगी पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक की मांगे पूरी संजय सिंह चौहान

 जल्द होगी पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक की मांगे पूरी संजय सिंह चौहान BHK NEWS Himachal  मंडी अजय सूर्या :- पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक महासंघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कृषि बागवानी बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान जी से मिले और अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से आपकी मांगों को लेकर मैं बात कर चुका हूं और उन्होंने आपकी मांगों को जायज बताया है पूरे हिमाचल में इस समय आपदा की स्थिति बनी हुई थी जिस कारण आपका कार्य होने में भी देरी हुई। आपका कार्य अति शीघ्र हो जल्द ही दोबारा से आपकी मांगे माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखी जाएगी और उन्होंने फोन के माध्यम से भी अधिकारियों से बातचीत की ताकि उचित पॉलिसी बनाई जा सके तथा आपदा की स्थिति में कार्य की सहाना की।

रिवालसर महाविद्यालय में 30 सितंबर को होगा नई पी टी ए कार्यकारिणी का गठन

 रिवालसर महाविद्यालय में 30 सितंबर को होगा नई पी टी ए कार्यकारिणी का गठन   BHK NEWS HIMACHAL  रिवालसर अजय सूर्या :- राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर के समस्त विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ‘अभिभावक-शिक्षक संघ’ (पी.टी.ए) की नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है | इस नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आपकी सहभागिता बहुत आवश्यक है । महाविद्यालय और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में पी.टी.ए. कार्यकारिणी का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है ।अत: महाविद्यालय रिवालसर में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों से आदरसहित निवेदन है कि 30 सितम्बर 2023 को शनिवार के दिन प्रात: 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में (पी.टी.ए) की आम सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |

भारतीय संगीतकारों ने न्यू जर्सी मे शांति के लिए संगीत समग्म् का किया आयोजन

 भारतीय संगीतकारों ने न्यू जर्सी मे शांति के लिए संगीत समग्म् का किया आयोजन दिसंबर से प्रदेश मे 25 जिलों  मे बहेगी संगीत कि गंगा रमेश नारायण, सहित आदित्य नारायण मधुश्री सहित संगीत कर देंगे प्रस्तुति BHK NEWS HIMACHAL  भारतीय संगीतकारों  ने न्यू जर्सी के आईटीवी गोल्ड ऑडिटोरियम में सच्चा दोस्त ग्रुप ऑफ चम्पनिएस् के सहयोग से यमन आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित उस्ताद पार्थ बोस और ताल सम्रत् आदित्य नारायण बनर्जी के साथ श्रुति संगम और पंडित जसराज इंस्टीट्यूट के युवा प्रतिभाएं, जूनियर और सीनियर छात्र शामिल हुए। आयोजन का मुख्य आकर्षण था सितार-तबला जुगलबंदी। आद्यश्री ललिता माथुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना में नोट्स की सटीकता और प्रभावी समन्वय परिलक्षित हुआ। उस्ताद आदित्य नारायण बनर्जी के निर्देशन में यमन आर्ट्स फाउंडेशन के छात्रों द्वारा प्रस्तुत तबला पहनावा ने लखनऊ कायदा, टुकड़ा आदि का प्रामाणिक प्रस्तुतिकरण दिया। पन्डित जसराज इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक के वरिष्ठ छात्रों ने राग सरस्वती में तराना के बाद एकताल रचना से अपनी अलग पहचान बनाई। रा

महिला आरक्षण बिल देश कि महिलाओं को एक झुनझुना :- एन के पंड़ित

महिला आरक्षण बिल देश कि महिलाओं को एक  झुनझुना :- एन के पंड़ित   मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व् तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने राजधानी शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि महिला आरक्षण बिल देश कि महिलाओं को मोदी सरकार द्वारा दिया हुआ एक झुनझुना है क्योंकि किसी भी सूरत में ये बिल 2024 में लागु नहीं होगा ! उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को गुमराह करके झूठी वाह वाही लूटने में माहिर है पंड़ित ने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछ कि अगर आप महिला आरक्षण बिल पर इतनी ही गंभीर थी तो 9 साल में क्यों ये बिल लागु नहीं किया किसने रोका था आपको 9 साल तथा चुनावी साल नजदीक आते ही महिलाओं को ये झुनझुना देने कि याद क्यों आयी बीजेपी देश कि महिलाओं को जरूर बताये और बीजेपी मोदी का टीवी चैनल पर ऐसे ढिंढोरा पीट रही है जैसे आज ही इस बिल का लाभ देश की महिलाओं को मिल गया हो और कुछ मीडिया चैनल के गोदी एंकर दिन रात भाजपा का एजेंडा चला कर मोदी सरकार कि आरती उतारने में लगे हुए है कुछ गोदी एंकर सिर्फ बीजेपी का एजेंडा चला कर बीजेपी कि बर्करी करने में लगे हुए है ! पंड़

मैड कृष सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन सभा के भवन में सपन हुआ

  मैड कृष सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन सभा के भवन में सपन हुआ कुठेडा़ (हमीरपुर) 20 सितम्बर (रांगडा़ जी) दी मैड कृष सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन सभा के भवन में सपन हुआ इसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान श्री अनंत राम वर्मा ने की ! इस अवसर पर देश राज ठाकुर निदेशक के सी सी बैंक एन के चोपडा राखा प्रबंधक सी सी बैंक भोटा, अशोक ठाकुर डायरेक्टर आपका फैसला, राकेश वर्मा सभा सचिव, संजय ठाकुर प्रमाणित अंकेक्षक सहकारी सभाएं, समस्त सदस्य प्रबंधक समीति, लेख राम मैहला (रिटायर्ड एस.सी) रणजीत सिंह उप प्रधान भगेटू, रणवीर सिंह सचिव सभा टाऊन भराडी तथा अजय ठाकुर निवासी झीजकरी, दिव्यांग खिलाड़ी राजन कुमार एवं सभा सदस्यों ने भाग लिया। प्रधान महोदय वितिय वर्ष 2022-23 की वित्तिय रिपोर्ट पढ़कर सुनाई सभा साधारण अधिवेषण में कई उपलब्धियो के बारे में सांसोधन, अंकेक्षक की नियुक्ति, लाभांश एवं व्याज वितरण तथा सभा की उन्नति एवं उत्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। अन्त में सभी उपस्थित सदस्यों की सहमती से प्रधान सभा द्वारा साधारण अधिवेषण सम्पन्न हो गया !