फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

सुरेंद्र कुमार जी ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी

 सुरेंद्र कुमार जी ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं। उनकी ओर से यह शुभकामना संदेश बहुत ही स्नेही और प्रेरक है। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ, श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को साइबर सुरक्षा और जागरूकता के महत्व को भी याद दिलाया है।



साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए एक प्रेरक संदेश

साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए एक प्रेरक संदेश



 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए एक प्रेरक संदेश दिया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक सतर्क और जागरूक नागरिक ने अपनी समझदारी और साइबर सुरक्षा के ज्ञान से ठगों की चालाकी को नाकाम कर दिया।



श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे भी जागरूक बनें और साइबर ठगों की चाल को हराएं। उनका संपर्क नंबर 8219192122है, जिस पर लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।



चंबा के शीतकालीन स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित

 चंबा के शीतकालीन स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित






 


तेलका पवन भारद्वाज


चंबा व तेलका क्षेत्र के दायरे में आने वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में छठी से आठवीं कक्षा तक परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने सुनाया ।

जिसमें छठी कक्षा में वारिश शर्मा ने पहला स्थान, अरनवि शर्मा ने दूसरा स्थान व सोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में राहुल ने पहला , सानवी ने दूसरा व नितिन शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं आठवीं कक्षा में प्रिंस कपूर ने  पहला , यशिका ने दूसरा व नितिन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भजोत्रा में प्रधानाचार्य बृजमोहन भारद्वाज ने परीक्षा परिणाम सुनाया ।

जिसमें छठी कक्षा में अक्षित कुमार ने पहला , मानवी ने दूसरा व रचना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


वहीं सातवीं कक्षा में मंजू देवी ने पहला , निर्जला ने दूसरा व 

आभा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं आठवीं कक्षा में प्रमोद कुमार ने पहला , नताशा ने दूसरा व विजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में छठी कक्षा में अदिती ने पहला , सृष्टि ठाकुर ने दूसरा व शीला / अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  नेहा कुमारी ने पहला , अंकिता ठाकुर ने दूसरा स्थान व आयुष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं आठवीं कक्षा में हर्ष ने पहला , सिमर भवानी ने दूसरा व राफिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय झौड़ा में छठी कक्षा में आरुषि ने पहला , सामिया ने दूसरा व कीर्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  पूनम ने पहला , यशिका ने दूसरा व अब्दुल मनान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


इसी स्कूल की आठवीं कक्षा में सलोनी ने पहला स्थान, मनीष कुमार ने दूसरा स्थान व .अंकज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय पंताह में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया व शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । 

जिसमें बच्चों की पढाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई  ।

पंताह स्कूल में छठी  कक्षा में राशि ने पहला , कार्तिक ने दूसरा व अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  शाश्वत ने पहला स्थान, अंजलि ने दूसरा स्थान व अरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इसी स्कूल की आठवीं कक्षा में नक्श ने पहला स्थान, नैतिक ने दूसरा स्थान व मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

इस प्रकार सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा.।



हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन

 हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा  विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन 



हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन किया । इस धरने में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन विभाग , पी जी सेंटर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , आईसीडीओल विभाग, यूआईलएस अवा लॉज , यूसीबीएस चौड़ा मैदान , यूआईआईटी के अध्यापकों ने भाग लिया । धरने में हपुटवा ने कहा कि कार्यकारी परिषद में CAS को लेकर जो निर्णय लिया गया है उसे तुरंत पूरा किया जाये एवं इसकी प्रक्रिया को आरंभ किया जाये उन्होंने प्रसाशन से माँग की की जो ढाई सौ कंप्यूटर PMUSHA फण्ड के तहत् लिए जा रहे हैं उसकी प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाये । इसके साथ साथ अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास एवं सह सचिव डॉ अंजली शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि 2016 नये स्केल का एरियर अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया है जिसके कारण पूरे प्रदेश के अध्यापक वर्ग में रोष है । इसके साथ साथ प्रदेश सरकार को पीएचडी इंक्रीमेंट को रोकने की अधिसूचना को भी वापिस लेना चाहिए । हपुटवा ने बताया कि सरकार एक बाद एक कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रेही है अभी हाल में ही सरकार द्वारा कॉंट्रैक्ट पीरियड को निरस्त करना एवं प्रमोशन के लिए नहीं जोड़े  जाने वाले विधेयक को विधानसभा में लाने की प्रक्रिया को भी कर्मचारी अहित करार दिया । नितिन व्यास ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्राध्यापक वर्ग भी इसका विरोध करता है । हपुटवा का मानना है कि विश्विद्यालय प्रसाशन ने कुछ हपुटवा की माँगों कोंपुरा करने की प्रक्रिया आरंभ की है परंतु इन प्रक्रियाओं को अंत तक पहुँचने की आवश्यकता है ।

हपुटवा के इस धरने में लगभग 150 प्राध्यापकों ने  भाग लिया । इस धरने में डॉ हरीश जी , डॉ योगराज जी, डॉ राजेश जी , डॉ जोगिंदर सकलानी जी , डॉ नरेश जी , डॉ राकेश नेगी जी ने संबोधित किया ।आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा ऐसी चेतावनी प्रसाशन को दी ।



शाहतलाई मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ओर से आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यतिथि चेयरमैन राजीव राणा ने की शिरकत


शाहतलाई मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ  ओर से आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यतिथि चेयरमैन राजीव राणा ने की शिरकत 








> कमेटी कर रही है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिये खाने व मेडिकल सुविधा का इंतजाम 

मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ 

 दिलबाग नगर बस्ती गुजाँ जालंधर की ओर से गांव मरूड़ा, बड़सर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ( केकेसी ) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने दियोट गुफा के दर्शन के उपरांत कमेटी द्वारा आयोजित 9वें विशाल भंडारे का भी उद्घाटन किया, राणा ने बताया कि बाबा बालक नाथ हम सबकी आस्था का प्रतीक हैं, और हमारे लिये उनके समक्ष आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा बनना शौभाग्य है, राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों बारे श्रद्धांलुओं  को बहुत सारी सुविधाएं मोहेया करवाई जा रही है,चाहे व मेडिकल सुविधाएं हो या रहने की व्यवस्था और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद  हो गया है।



वहीं राजीव राणा ने बताया कि मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ 

 दिलबाग नगर बस्ती गुजाँ जालंधर की ओर से राम मूर्ति ठाकुर,जी व समस्त कमेटी के अथक प्रयासों से शाहतलाई में पिछले आठ बर्षों से श्रद्धांलुओं को खाने से लेकर मेडिकल तक की सुविधाएं दी जा रही है, कार्यक्रम में हिमाचल की स्वर कोकिला बंदना धीमान ने बाबा के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,

राजीव राणा के साथ कार्यक्रम में बिशेष तौर पर बाबा बालक नाथ ट्रस्ट सदस्य समर सेन,सचिन चोपड़ा, मुदित शर्मा,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विश्व शामा, अध्यक्ष बड़सर कैप्टन केवल कृष्ण, यशपाल चंदेल, आदि पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।



*सीसीटीवी की निगरानी में रहे विश्वविद्यालय परिसर - अक्षय ठाकुर* *बढ़ती हुई ठंड में लगाए जाए नए हीटर - अ•भा•वि•प•*



 *सीसीटीवी की निगरानी में रहे विश्वविद्यालय परिसर - अक्षय ठाकुर* 


 *बढ़ती हुई ठंड में लगाए जाए नए हीटर - अ•भा•वि•प•*





 *31/12/2024*

_________________________________


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  निरंतर छात्र हितों के लिए आवाज़ उठाने का काम करती आई है। ऐसे ही आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल सचिव का घेराव कर उनके समक्ष छात्रों की मांगे रखी गई। जिसमें नए सीसीटीवी कैमरा एवं हीटर लगाने की मांग रखी गई।



इकाई उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा की आए दिन विश्वविद्यालय के छात्रावासों के अंदर नई से नई घटना देखने को मिलती है। सीसीटीवी की निगरानी न होने के कारण उपद्रवियों को घटनाओं को अंजाम देने से कोई डर नहीं है। कभी वहां अवैध रूप से हॉस्टल के अंदर घुसने वाले लोगों की बात सामने आती है तो कभी वहां आम छात्रों के साथ मारपीट करने की बात सामने आती है। जिसके लिए छात्रावासों में सीसीटीवी की निगरानी होना अति आवश्यक है।



उन्होंने कहा कि शिमला के अंदर ठंड निरंतर बढ़ती जा रही है। लेकिन विश्वविद्यालय पुस्तकालय के अंदर हीटर न होने की वजह से छात्रों को कंप - कंपाती ठंड का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से पुस्तकालय में छात्रों को ठंड में बैठना पड़ रहा है जो कि बेहद मुश्किल है। विद्यार्थी परिषद ने सीसीटीवी के साथ साथ नए हीटर लगाने की मांग भी रखी गई।


इकाई उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा की आज इन मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव का घेराव किया गया एवं कुल सचिव ने जल्द से जल्द इन मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है। एवं अगर यह सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद एक विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का घेराव करने से नहीं रुकेगी।



डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित

 डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित



सुंदर नगर।


हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा निहरी द्वार डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक मनिंदर सिंह और सहायक प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने उपस्थित सचिव प्रधान बीडीसी अन्य सदस्या को नाबार्ड बैंक द्वार चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण योजना और शिक्षा ऋण तथा सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई।



सोमवार, 30 दिसंबर 2024

बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जलाकर न सोएं

 बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जलाकर न सोएं



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जलाकर न सोएं, क्योंकि इससे आपकी जान जा सकती है। यह सावधानी बरतना बहुत जरूरी है ताकि आप और आपके परिवार के सदस्य सुरक्षित रहें।




फर्जी कॉल घोटाले से सावधान

फर्जी कॉल घोटाले से सावधान




 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है जिसमें उन्होंने लोगों को फर्जी कॉल घोटाले से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि स्कैमर्स पीड़ितों को यह सोचकर धोखा देते हैं कि उन्हें सत्यापन के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहकर पैसे मिलेंगे।



श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर आपको ऐसे कॉल आते हैं तो रुकें, सोचें और उसके बाद ही कार्रवाई करें। उनका संपर्क नंबर 8219192122 है, जिस पर लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।



सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को नकली क्यूआर कोड से सावधान रहने की सलाह

सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को नकली क्यूआर कोड से सावधान रहने की सलाह



 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों को नकली क्यूआर कोड से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि स्कैन करने से पहले दो बार सोचें क्योंकि जालसाज आपके पैसे चुराने के लिए नकली क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं। श्री सुरेंद्र कुमार जी का संपर्क नंबर 8219192122 है, जिस पर लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।



रविवार, 29 दिसंबर 2024

"जियो इंटरनेट स्पीड ५जी नेटवर्क कनेक्शन.एपीके" जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें

"जियो इंटरनेट स्पीड ५जी नेटवर्क कनेक्शन.एपीके" जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें



 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है जिसमें उन्होंने लोगों को सावधान किया है कि "जियो इंटरनेट स्पीड ५जी नेटवर्क कनेक्शन.एपीके" जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें क्योंकि यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है।


श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। उनका संपर्क नंबर 8219192122 है, जिस पर लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।



तेलका में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की मांग

 तेलका में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की मांग 




तेलका पवन भारद्वाज


भारत में केन्द्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान‎ को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के निर्देशन में देशभर में आवासीय स्कूल खोलने का प्रावधान किया है। इस योजना का शुभारम्भ 2006-07 में किया गया। इन विद्यालयों में कम से कम 75% सीटें अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्गों की बालिकाओं के लिए आरक्षित है बाकि 25% गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अब 12वीं तक की पढ़ाई होती है।


गौरतलब है कि उपतहसील मुख्यालय तेलका में भी क्षेत्र के लोगों ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की शासन प्रशासन मांग उठाई है । लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र 8 से 10 पंचायतों का केंद्र स्थल है व यहां पर हर वर्ग के लोग रहते हैं किंतु हम बात करे अनुसूचित जाति एवं जनजाति,पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्गों आदि की संख्या अधिक आंकी गई है व उक्त क्षेत्र में महिलाओं की साक्षरता दर भी बिलकुल 20 प्रतिशत से अधिक नहीं है। बता दे कि क्षेत्र में ऐसे भी गांव हैं जो कि कठिन परिस्थितियों और दुर्गम स्थानों में रहते हैं व कई मां बाप पढ़ाई करवाने में भी असमर्थ रहते हैं

ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि अगर तेलका में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय  विद्यालय खुलता है तो लगभग 10 पंचायतों की बालिकाएं 12वीं तक मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं।

लोगों में पवन कुमार,रमेश कुमार,धर्म सिंह, हनीफ मुहम्मद, फारुख मुहम्मद,सलीम खान, चमारू राम, राकेश कुमार,अनिल कुमार आदि ने तेलका में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय  विद्यालय खोलने की मांग उठाई है



**अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।* *स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की भारत को अच्छी दिशा देने में रहा बड़ा योगदान - आशीष शर्मा।*




 **अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा  डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।* 


 *स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की भारत को अच्छी दिशा देने में रहा बड़ा योगदान - आशीष शर्मा।* 





______________________

*तिथि : 28/12/2024*



  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वर्ष 2004 से 2014 तक रहे प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य पुस्तकालय के बाहर उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके शांत और प्रखर व्यक्तित्व का परिचय  रखा गया। इकाई सचिव आशीष शर्मा जी ने बताया कि 1991 के आर्थिक संकट के समय जब पूरे देश के समक्ष चुनौती आन पड़ी थी उस समय डॉ मनमोहन सिंह जी ने कुशल अर्थशास्त्री के रूप में भागीदारी अर्पित करते हुए देश को उस संकट से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। देश ने मनमोहन सिंह जी के रूप में एक अनमोल रत्न खोया है। उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह जी एक कुशल राजनेता होने के साथ साथ शांत स्वभाव के व्यक्ति थे जो कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई उनके परिवार और करीबी लोगों को इस दुख की घड़ी में उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है  और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है।



महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

 महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश 






सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।


उन्होंने लोगों को सावधान किया है कि टेंट/होटल/कॉटेज बुकिंग से संबंधित कई साइबर घोटाले चल रहे हैं और लोगों को इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।



श्री सुरेंद्र कुमार जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इन बुकिंग को करवाने के लिए हमेशा सत्यापित स्रोतों पर ही भरोसा करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने लोगों को साइबर दोस्त का अनुसरण करने की भी सलाह दी है ताकि वे अधिक सुझावों के बारे में जान सकें।


उनका संपर्क नंबर 8219192122 है, जिस पर लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।



आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण संदेश

 आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण संदेश



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि गाड़ी चलाते समय अपने फोन को ध्यान भटकाने न दें। उन्होंने कहा है कि ध्यान केंद्रित रखें और सुरक्षित रहें ¹। यह संदेश सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है और लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित करता है।



हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दरंग ने एक मेगा FLC कैम्प का आयोजन

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दरंग ने एक मेगा FLC कैम्प का आयोजन







कनैड ललित चौहान 

 आज हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दरंग ने एक मेगा FLC कैम्प का आयोजन ग्राम पंचायत पाली में   किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर ग्राम प्रधान श्रीमती जया शर्मा जी रही। इस कैम्प के माध्यम शाखा प्रबंधक श्री गौरव शर्मा जी ने  स्वम् सहायता समूह के सदस्यों को ग्रुप ऋण, कृषि ऋण,बैंक की मियादी जमा योजना RD, FD योजनाओं से अवगत कराया साथ ही बैंक के सहायक प्रबंधक श्री सुनील जायसवाल जी ने भी गृह ऋण, कार लोन, टैक्सी लोन, शिक्षा ऋण ,बिजनेस लोन व सामाजिक सुरक्षा स्किम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, PNB मेट लाइफ, केअर हेल्थ, बजाज इन्सुरेंस, केनरा HSBC इत्यादि स्किमो के बारे में लोगो को बताया और इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में 15 ग्रुप की 80 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। SHG कोऑर्डिनेटर गीता देवी, व पधर से रीता गुलेरिया, उपस्थित रही।



*मंडी 4 मील में चलती कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, महिला की मौत, दो अन्य घायल*

 *मंडी 4 मील में चलती कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, महिला की मौत, दो अन्य घायल*




जिला मंडी के 4 मील में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां आज रविवार को एक चलती कार पर अचानक ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। पत्थर गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया ।  पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

*शहीद राकेश कुमार को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*

 *शहीद राकेश कुमार को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*




बिलासपुर 26 ,हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा  पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला बिलासपुर सैनिक लीग सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने शहीद नायक राकेश कुमार को रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रध्दांजलि अर्पित की और देश प्रदेश के शहीदों को दो लाईन गा कर शोक श्रद्धांजली दी। 



*1- शहीदों की चिताआओँ में लगेंगे हर वर्ष मेले*

*वतन पर मिटने वालों का आखिर यही निशां होगा*

*2- जो टकराये पहाड़ों से उसे तुफान कहते है* 

*जो लड़े शरहदों पर* 

*खड़े शरहदो पर* 

*शहादत दे शरहदों पर* 

*तिरंगा ओढ़े शरहदों पर* 

*उसे भारतीय सेना का जवान कहते है* 

*3-कदम ऐसा चलो कि निशान खास बन जाए*

*काम ऐसा करो की पहचान खास बन जाए* 

*दुश्मन पर वार करना है तो ऐसा करो कि दुश्मन का नमोनिशां मिट जाए* 

*4- युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन जगदीश वर्मा व हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा शहीद राकेश कुमार को पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए*

5- *मुख्य अतिथि जीतराम कटवाल ने शहीद सटैचु के रखरखाव के लिए-1 लाख रुपए देने की घोषणा की और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व जिला बिलासपुर लीग के सदस्यों ने शहीद राकेश कुमार की माता रतनी देवी को 5100/ सहयोग राशि दी तिरंगा वैज से सम्मानित किया और स्थानीय डाक्टर ने 5100/ की सहयोग राशि दी गई*



  बिलासपुर  26 दिसंबर 2024 को आज विधानसभा झंडुता के ग्राम बहरन जंगला नायक राकेश का शहीदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल जी ने शिरकत किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नायक राकेश कुमार जी का जन्म 8 अप्रैल 1982 को पिता स्वर्गीय  श्री नाथूराम जी और माता श्रीमती रतनी देवी के घर में हुआ था राकेश कुमार जी की प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडुता में हुआ था नायक राकेश कुमार जी भारतीय सेवा की 21 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और एक होनहार सैनिक थे कुछ समय बाद इनको 37 राष्ट्रीय राइफल में सेवा देने का मौका मिला इसी सेवा के दौरान लाइन ऑफ़ कंट्रोल जम्मू एंड कश्मीर के बीच में  26 दिसंबर 2012 दुश्मन की गोलाबारी से नायक राकेश कुमार जी शहीद हो गए थे नायक राकेश कुमार जी एक होनहार सैनिक होने के नाते भारत सरकार द्वारा इनको काफी मेडल से नवाजा गया था और अपनी वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए  नायक राकेश कुमार  जी ने अपने जीवन को देश के लिए अर्पित कर दिया इस मौके पर बच्चों द्वारा बहुत रंगारंग कार्य कारण किए गए और बहुत सारे सैनिकों ने एक साथ उनका पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा (भूतपूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष बिलासपुर) युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन जगदीश वर्मा,शहीद मेजर अरुण शर्मा के माता पिता कैप्टन आर एन शर्मा व उनकी धर्म पत्नी गायत्री शर्मा शहीद अंकेश भारद्वाज के माता व पिति वैटरन बांचा राम व माता साथ थी,सूबेदार सागर सिंह चंदेल ,सूबेदार नानक चंद ,सूबेदार कुलवंत सिंह पटियाल (हमीरपुर लोकसभा अध्यक्ष) नायव सुबेदार राजकुमार पटियाल (सचिव बिलासपुर भूतपूर्व सैनिक लीग )सूबेदार रणजीत सिंह चंदेल, झंडुता इकाई अध्यक्ष सुबेदार मेजर विपन चंद शर्मा, हवलदार प्रकाश चंद चौहान वीर नारी मीरा देवी शहीद नरेश कुमार की बेटी काजल ठाकुर सूबेदार सुभाष  सिंह चंदेल ,कैप्टन धनीराम, सूबेदार मेजर सरबजीत सिंह, (अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति) सूबेदार जगजीत सिंह खारियल, कैप्टन योगेंद्र पाल (सेना मेडल) सूबेदार शिवकुमार भगोरिया, सूबेदार कुलवंत सिंह ढटवालिया, नायव सूबेदार वासुदेव वर्मा ,सूबेदार  रामलाल वर्मा, सहित सैकड़ो सैनिक कौन है शाहिद नायक राकेश कुमार जी को भावपूर्ण पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया और नायक राकेश कुमार अमर रहे के नारे के साथ पूरा झंडा विधानसभा का इलाका गूंज उठा धन्यवाद।जयहिंद






महाकुंभ2025 में कॉटेज बुकिंग के नाम पर नकली घोटाले चल

 महाकुंभ2025 में कॉटेज बुकिंग के नाम पर नकली घोटाले चल रहे



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है कि #महाकुंभ2025 में कॉटेज बुकिंग के नाम पर नकली घोटाले चल रहे हैं। उन्होंने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि फर्जी ऑपरेटरों द्वारा दिए गए नकली पत्रों पर भरोसा न करें।



श्री सुरेंद्र कुमार जी ने सलाह दी है कि सही जानकारी और बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक पोर्टल्स और सत्यापित माध्यमों का ही उपयोग करें। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है। श्री सुरेंद्र कुमार जी का संपर्क नंबर 8219192122 है।



भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने प्रदेश सरकार पर बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का आरोप

 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने प्रदेश सरकार पर बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का आरोप



विनोद चड्ढा घुमारवीं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने प्रदेश सरकार पर बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है । धर्माणी  ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि खुद सरकार के ही विभाग के द्वारा किए गए ताजा सर्वे में यह बात सामने आई है कि जब से प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद किए हैं तब से बंद किए शिक्षण संस्थानों के करीब 67 बच्चे ऐसे भी है जो दोबारा किसी स्कूल में गए ही नहीं।। उन्होंने कहा कि यह बेहद  हैरान कर देने वाला विषय  है।लेकिन सरकार इस बात से अनजान है।




उन्होंने कहा कि  सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में 1000 से अधिक शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं और इन शिक्षण संस्थानों को बंद करने के बाद बहुत से बच्चे ऐसे है जो शिक्षा जैसे  मूलभूत अधिकार से वंचित हो गए हैं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मैं बेशक राजनीतिक मनसा के तहत भाजपा सरकार द्वारा खोले गए शिक्षा संस्थानों को बंद किया हो। लेकिन यह फैसला आज प्रदेश के बच्चों पर भारी पड़ गया है ।



धर्मानी ने कहा एक तरफ तो कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह कहते थे कि प्रदेश में एक भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा और अगर उन्हें एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलना पड़े तो वैसा करेंगे। लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इसके विपरीत केवल राजनीतिक द्वेष के तहत काम कर रहे हैं । देशभर की रैंकिंग व्यवस्था में हमेशा शीर्ष पर रहने वाला राज्य आज 21 स्थान पर पहुंच चुका है। लेकिन सरकार अभी भी करीब 300 और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला ले चुकी है ।


धर्मानी ने प्रदेश में शिक्षा के लगातार गिरते स्तर के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है तथा कहा कि  सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये व फैसलों के कारण प्रदेश के बच्चे शिक्षा वंचित हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज सरकार शिक्षा के गिरते स्तर को शिक्षा विभाग व अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहरने में लगी है। जबकि यह सारी जिम्मेदारी सरकार की है।

 उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ शिक्षण संस्थानों को बंद करने के अलावा और कोई काम नहीं किया है यही कारण है कि शिक्षा के गुणवत्ता के मामले में प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है।


कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

 कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।





कृषि मंत्री ने आज ज्वाली रेस्ट हाउस में उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान स्वच्छ राजनीति और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) जैसे महत्वपूर्ण कानून लागू किए। उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह के राष्ट्र के लिए दिए योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।  कृषि मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। 



 इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,पूर्व कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शिंदा ,पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह,मनमोहन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 


गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सुरेंद्र कुमार जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त

 सुरेंद्र कुमार जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। डॉ. सिंह की दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया। उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। श्री सुरेंद्र कुमार जी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।



27-30 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में होने वाले 18वें अखिल भारतीय जन विज्ञान महा-सम्मेलन

27-30 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में होने वाले 18वें अखिल भारतीय जन विज्ञान महा-सम्मेलन



27-30 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में होने वाले 18वें अखिल भारतीय जन विज्ञान महा-सम्मेलन (AIPSC) में हिमाचल प्रदेश से जन विज्ञान आन्दोलन से जुडी संस्थाओ से प्रतिनिधि भाग लेंगे। 


प्रदेश से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (HGVS) तथा तकनीकी एवं विकास समिति (STD)संस्थाओं से 18 प्रतिनिधि हिस्सा भाग ले रहे है, जिसमे कुल्लू से डा आर के शर्मा, धनी राम, मंडी से जोगिंदर वालिया, ललित शर्मा,रजनीश, ऋत्विक, सुनीता विष्ट, विनय ठाकुर,सरोज, व चंपा, शिमला से सुमित्रा चंदेल, सत्यावान,सोलन से सीता राम,डीसी रावत, चंबा से विपिन राठौर, उना से  राकेश अरोड़ा, विक्रम सैनी आदि भाग ले रहे है, जन-विज्ञान आन्दोलन से जुड़े देशभर से करीब 38 संगठनों के लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

इसका उद्घाटन प्रमुख वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सत्यजीत रथ करेंगे। इस महासम्मेलन में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में चुनोतियाँ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति, जन स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जलवायु संकट, जेंडर, सामाजिक न्याय एवं युवा, मिडिया एवं जन संचार, सांस्कृतिक विविधता एवं भेदभाव, कृषि, खाद्य सुरक्षा एवं विकास आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार, संवाद, कार्यशालाएं आदि आयोजित की जाएंगी।

इस महासम्मेलन में कई प्रकार के इनोवेटिव विचारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साँझा किया जाएगा।




*शहीद नायक राकेश कुमार को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*

 *शहीद नायक राकेश कुमार को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*









बिलासपुर 26 ,हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा  पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला बिलासपुर सैनिक लीग सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने शहीद नायक राकेश कुमार को रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रध्दांजलि अर्पित की और देश प्रदेश के शहीदों को दो लाईन गा कर शोक श्रद्धांजली दी। 



1- शहीदों की चिताआओँ में लगेंगे हर वर्ष मेले !

वतन पर मिटने वालों का आखिर यही निशां होगा !

2- जो टकराये पहाड़ों से उसे तुफान कहते है 

जो लड़े शरहदों पर 

खड़े शरहदो पर 

शहादत दे शरहदों पर 

तिरंगा ओढ़े शरहदों पर 

उसे भारतीय सेना का जवान कहते है 


कदम ऐसा चलो कि निशान खास बन जाए 

काम ऐसा करो की पहचान खास बन जाए 

दुश्मन पर वार करना है तो ऐसा करो कि दुश्मन का नमोनिशां मिट जाए 

  बिलासपुर  26 दिसंबर 2024 को आज विधानसभा झंडुता के ग्राम बहरन जंगला नायक राकेश का शहीदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल जी ने शिरकत किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नायक राकेश कुमार जी का जन्म 8 अप्रैल 1982 को पिता स्वर्गीय  श्री नाथूराम जी और माता श्रीमती रतनी देवी के घर में हुआ था राकेश कुमार जी की प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडुता में हुआ था नायक राकेश कुमार जी भारतीय सेवा की 21 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और एक होनहार सैनिक थे कुछ समय बाद इनको 37 राष्ट्रीय राइफल में सेवा देने का मौका मिला इसी सेवा के दौरान लाइन ऑफ़ कंट्रोल जम्मू एंड कश्मीर के बीच में  26 दिसंबर 2012 दुश्मन की गोलाबारी से नायक राकेश कुमार जी शहीद हो गए थे नायक राकेश कुमार जी एक होनहार सैनिक होने के नाते भारत सरकार द्वारा इनको काफी मेडल से नवाजा गया था और अपनी वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए  नायक राकेश कुमार  जी ने अपने जीवन को देश के लिए अर्पित कर दिया इस मौके पर बच्चों द्वारा बहुत रंगारंग कार्य कारण किए गए और बहुत सारे सैनिकों ने एक साथ उनका पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा (भूतपूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष बिलासपुर) सूबेदार सागर सिंह चंदेल ,सूबेदार नानक चंद ,सूबेदार कुलवंत सिंह पटियाल (हमीरपुर लोकसभा अध्यक्ष) नायव सुबेदार राजकुमार पटियाल (सचिव बिलासपुर भूतपूर्व सैनिक लीग )सूबेदार रणजीत सिंह चंदेल, सूबेदार सुभाष  सिंह चंदेल ,कैप्टन धनीराम,    सूबेदार मेजर सरबजीत सिंह, (अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति) सूबेदार जगजीत सिंह खारियल, कैप्टन योगेंद्र पाल (सेना मेडल) सूबेदार शिवकुमार भगोरिया, सूबेदार कुलवंत सिंह ढटवालिया, नायव सूबेदार वासुदेव वर्मा ,सूबेदार  रामलाल वर्मा, सहित सैकड़ो सैनिक कौन है शाहिद नायक राकेश कुमार जी को भावपूर्ण पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया और नायक राकेश कुमार अमर रहे के नारे के साथ पूरा झंडा विधानसभा गूंज उठा इस मौके पर पत्रकार बंधु की तरफ से समृद्ध हिमाचल की तरफ से जीवन सिंह द्वारा देशवासियों को इस दिवस पर अपडेट किया गया धन्यवाद



तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को झेलनी पड़ती भारी परेशानी

 तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को झेलनी पड़ती भारी परेशानी




पवन भारद्वाज तेलका 


तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को उक्त बैंक सम्बंधी लेन - देन हेतु पचास किलोमीटर दूर सलूणी या तीस किलोमीटर लचोडी़ जाना पड़ता है ! तेलका में एकमात्र ​ग्रामीण बैंक है जोकि न होने के बराबर है,उनका काम शुन्य है ।



गौरबतल है कि वर्तमान में चल रही कैशलैस अर्थव्यवस्था के अंतर्गत लेन देन हेत लोगों के पास राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता व ए टी एम कार्ड़ होना जरूरी है ! ऐसे में लोगों को उक्त व्यवस्था से लेन देन हेतू दूर के बैंको का सहारा लेना पड़ रहा है ! इसके अलावा जिन व्यक्तियों के उक्त बैंकों में खाते हैं



उन्हे अपने  रूपये उक्त बैंक में जमा करवाने व निकलवाने हेतु दूर जाना पड़ता है !

जिसमें लोगों का पूरा दिन लग जाता है !

यही नही स्कूली छात्रों व नौकरी आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट इत्यादि लेने हेतू लचोड़ी या सलूणी जाना पड़ता है ! 

जिससे उन्हे मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है !

ऐसे में यदि तेलका में राष्ट्रीयकृत बैंक ( पी एन बी , एस बी आई ) की शाखा खोली जाती है तो इससे  मौड़ा , सेरी , सालवां , बाड़का , भजोत्रा , द्रेकड़ी , सियुला, करवाल व ग्वालु  आदि पंचायतों की लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी को सुविधा मिलेगी !

लोगों में अशोक कुमार  ,आमिर खान ,राजेश कुमार, पंकज कुमार, विक्रम शर्मा, चमन सिंह , फारोक खान , यासीन एहमद , नवीन कुमार , कृष्ण कुमार, संजीव कुमार  ,  चिमनू राम , राकेश कुमार , नीलक कुमार , तिलक राज , विंदरो राम , जग्गू राम व नकेश  आदि ने विभाग व सरकार से  मांग की है कि तेलका में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोली जाए !



सुरेंद्र कुमार जी ने वीर बाल दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन किया

सुरेंद्र कुमार जी ने वीर बाल दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन किया



 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने वीर बाल दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन किया है। उन्होंने कहा है कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का बलिदान हमें सत्य, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। उनकी शौर्य और बलिदान की गाथा युगों-युगों तक हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।