सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश फवर कोरपोरेशान लिमिटेड के अथिति गृह में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् एम्प्लाईन भूमियन किन्नौर भूमिट के चुनाव

 आज दिनांक 29/04/2022 को हिमाचल प्रदेश फवर कोरपोरेशान लिमिटेड के अथिति गृह में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् एम्प्लाईन भूमियन किन्नौर भूमिट के चुनाव  माननीय प्रदेशा श्री कुलसीय स्खलाडा जी की अध्यक्षता में संपन हुए, जिस में शामली श्री हिरालाल वर्मा जी, उप-प्रधान सुंदर जिस्टू, उप- उध्यान झाला राम सचिव हरीब शर्मा, नदौन भूमिट के प्रधान श्री नितिश भारतज जेओरी भूमिह के साचित श्री संजीव शर्मा व अन्य गणमान्डा जक्तियों जी भाग लिया! भूलियन के चुनाव में किन्नौर भूमित के निम्नलिखित पदाधिकारियों को चुना गया: 16 श्री सीता राम अच्छऋक्ष 2. श्री ईश्वर सिंह 3. फ्री जनविद् सिंह 4. श्री ज्वाला दास वरिष्ठ उपाध्यक्ष ● वरिष्ठ उपाध्यक्ष 15. श्री बबहादूर सैन 16 श्री रामू श्री सुरेन्द्र सिंह 8. श्री दिल्यार ३. श्रीमती रत्न ज्योति 10. श्रीमती नीलम नेगी - उपाययक्ष टापरी उपाध्यक्ष सांगला ->>> उपाध्यक्ष पूर उपाध्यक्ष रिकांग चि महिला अक्ष ->> 11. श्री शुभम मेहता 12 श्री शिव चन्द भरी महिला उ उपाध्यक्ष (चतुर्थ श्रेणी) महा सचिव 13 श्रीमति कविता नेगी संयुक्त सचिव (HPPCL) 14. श्री रविकान्त नेगी संयुक्

कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा मनाया गया एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस l

 कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा मनाया गया एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य  कार्यशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस l कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा सुंदर नगर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस आयोजन की मुख्य अतिथि सुश्री ललिता बंगिया संगीत लेक्चरर महादेव स्कूल थे l कार्यशाला में  हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने झंप ताल के बारे में विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने झप ताल की एक गुण, दुगुन, चौगुन व तीहाइयां सिखाईl इसी कड़ी में मनीष पराशर ने बच्चों को कथक नृत्य का मेकअप कैसे किया जाता है , के बारे में विस्तृत जानकारी दी l मुख्य अतिथि जी ने बच्चों को प्रतिदिन नृत्य करने का आह्वान किया और बताया की नृत्य ना केवल मनोरंजन का साधन है अपितु इससे आप मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हो l

फसल की स्थिति में खराब होने की स्थिति में यह खराब होने की स्थिति में होता है:

फसल की स्थिति में खराब होने की स्थिति में यह खराब होने की स्थिति में होता है:  बल्ह के फेफडे के लिए एअरपोर्ट को रिपोर्ट किया गया है: मंच के क्षेत्र के अध्यक्ष बी.आर.कौण्ड ने जितते हैं कि एक ही क्षेत्रीय दल में तैनात हैं। । श्री जयराम, श्री जगत प्रकाश नड्डा इस्त्री श्री धूमल/श्री अनुराग जी के बीच में हमेशा के लिए। ️️ ️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️ अधिग्रहण️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️ ए। पिछली चार साल पहले जून 2018 में हवाई अड्डे के निर्माण का सपना आया था लेकिन मुख्यमंत्री श्री जयराम जी अपनी सरकार के कार्यकाल में सड़कों के गड्डे तक नही भर सके और अब तक भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 ब फोरलेन के विस्थापितों को आज तक चार गुणा मुआबजा यह गलत है। हे मैं भविष्य में आने वाले भविष्य के लिए आवश्यक होने के कारण भविष्य में परिवर्तन की घोषणा की जाएगी। इस योजना से पहले यह भविष्यवाणी की गई थी, यह भी भविष्य में आने की संभावना है, जब यह योजना 6 गांव में आने की संभावना है या भविष्य में इस तरह की योजना होगी। । अन बेघरों को कोटाना है, यह भ

DYFI ने की JOA IT भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग* *DYFI ने की JOA IT की परीक्षा दोबारा करवाने की मांग*

  *DYFI ने की JOA IT भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग* *DYFI ने की JOA IT की परीक्षा दोबारा करवाने की मांग* भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर JOA IT भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदर्शन किया गया  प्रदर्शन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों युवाओं ने परीक्षा दी थी परंतु परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र को लोगों को भेज दिया गया तथा यह भर्ती में हुई अनियमितताओं को पूरी तरह से दर्शाता है तथा साथ ही साथ प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है । प्रदेश में इससे पूर्व भी भर्ती परीक्षाओं में लगातार धांधलिया सामने आ रही है इससे पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा,  पटवारी परीक्षा में अनियमितताएं सामने आई है । परंतु उन गलतियों से भी ना सीखते हुए भी हर बार परीक्षाओं में अनियमितताएं सामने आ रही हैं ।  भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि परीक्षा में हुई धांधली में संलिप्त चयन बोर्ड की भूमिका पर गहनता से जांच करते हुए संलिप्त लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा

प्रतिभा की अगुवाई में भी कांग्रेस की राह आसान नहीं प्रतिभा को चापलूसों से बचकर रहना होगा, वरना होगा नुकसान: पंडित शशिपाल डोगरा

 प्रतिभा की अगुवाई में भी कांग्रेस की राह आसान नहीं प्रतिभा को चापलूसों से बचकर रहना होगा, वरना होगा नुकसान: पंडित शशिपाल डोगरा *सत्यदेव शर्मा सहोड़* शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी दी है। उनके साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी लगाए गए हैं। जानेमाने अंक गणितज्ञ व वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने प्रतिभा सिंह के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अंक गणित के हिसाब से गणना करके आने वाले समय के लिए घोषणा की है। उनके अनुसार पीसीसी चीफ की यह घोषणा 26, अप्रैल, 2022 को हुई, अंक 1 सूर्य का है और  अंक 4 राहु का है। जो ग्रहण योग बनाता है। कहीं न कहीं विरोध के स्वर आपस में ही उठ सकते हैं। 2 + 6 = 8 अंक जो शनि का अंक है, शनि न्याय का कारक है। शनिदेव झूठ नहीं मानते। वाणी पर संयम व नियंत्रण रखना होगा। शनि जेल का कारक भी है। पंडित डोगरा ने बताया कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष की राह आसान नहीं होगी। प्रतिभा सिंह का जन्म 16 जून, 1956 को हुआ है। 1 + 6 = 7 अंक जो केतु का अंक है। केतु बिना सिर का ग्रह है। जिसकी अपनी कोई दिशा न

कुंजू-चंचलो मर कर अमर हो गए बिरधा की आग में एक हो गए थे

  कुंजू-चंचलो मर कर अमर हो गए बिरधा की आग में एक हो गए थे एक समय में हिमाचल के चंबा मे राजा का एक वीर था- कुंजू। वह एक नृत्यांगना को था, जो थाना-चांचो। च्लोए एक सुंदर यूवती रूप में वे भी प्रभावित थे जैसे वे पहले थे! किंग किंग किंग किंग के मंत्री को इन सभी का ज्ञान था और धन के लालच मे थे ! की कुं जुझू के लिए दावा करने के लिए वह बेहतर हो सकता है आप चंचल हो सकते हैं वजीर ने युद्ध किया था, कुजू को युद्ध में हरा दिया था, कुजू को यह भी अच्छा लगा। और बात करने के लिए। वह नि:संतान था, तो क्वीन के किसी भी व्यक्ति को ऐसा करना होगा। कुंजू के ठीक ठीक, मोबाइल फोनों के लिए। वह प्रेम में कोमल था, पराक्रम में। युद्ध में चला गया,  बिरहा की अग्नि में जलती हुई चंचलो कुंजू को याद करते हूं ख्वाब लेती की वह कुंजू के कपड़े धो रही है और उससे कमीज का बटन टूट जाता है और व उस पर रोती है और कुंजू चंचलो को मनाते हुए कहा है की बटन का ग़म मत करें यह चमत्कारी है (भरीरी हो)। करो चंचला बाहिर भतेरा हो  स्थायी रूप से खराब होने पर भी वह खराब होने की स्थिति में रहता है।   दिल बिरहा में जल रहे थे और अग्नि में जले हुए थे (दूर

धर्मपुर में सिंचाई योजनाओं में सरकारी धन के दुरुपयोग की हो जांच-किसान सभा

 धर्मपुर में सिंचाई योजनाओं में सरकारी धन के दुरुपयोग की हो जांच-किसान सभा अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा पानी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग में  पिछले चार साल में सिंचाई योजनाओं पर 1 अरब से ज़्यादा बजट ख़र्च किया गया है लेकिन इतना अधिक ख़र्च करने के बाद भी किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है।हिमाचल किसान सभा खण्ड कमेटी के अध्यक्ष रन्ताज राणा महासचिव सुरेश शर्मा, बाला राम, रामचन्द ठाकुर, सुरेश वर्मा,भाग सिंह लखरवाल,मेहर सिंह, सुखराम ठाकुर,मिलाप चन्देल, कश्मीर सिंह, प्रताप सिंह, करतार सिंह, प्रकाश सकलानी, रूप लाल विष्ट, रूपचन्द, सूरत सिंह, टेक सिंह,रणबीर शास्त्री, हेमराज, ओमप्रकाश, मोहन लाल, नेक राम,कृष्ण देव, बालम राम इत्यादि के हैरानी जताई है कि सिंचाई के लिए बनी  दो दर्ज़न स्कीमों पर इतना अधिक पैसा खर्च कर दिया गया है लेकिन किसानों को खेती के लिए अभी तक किसी भी स्कीम का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जो खुलेआम सरकारी धन का दुरूपयोग का मामला है।पूर्व ज़िला सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 में उठाऊ सिंचाई योजनाओं पर 17 करोड़ 65 लाख रुपये

मुख्यमंत्री से मिलेगा जलरक्षक संघ सभी जलरक्षको को एकजुट होने का किया आग्रह - ज्वालू राम

मुख्यमंत्री से मिलेगा जलरक्षक संघ सभी जलरक्षको को एकजुट होने का किया आग्रह - ज्वालू राम BHK NEWS HIMACHAL सभी को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी 25 और 26 तारीख को दिल्ली में होंगे और 26 शाम को शिमला पहुंचेंगे इसलिए हम सभी 27 तारीख को सुबह 7:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री माननीय जल शक्ति मंत्री रेजिडेंस शिमला में मिलेंगे तथा सभी से आग्रह किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य शिमला पहुंचने की कृपा करें और अपना जरूरी से जरूरी काम छोड़कर आए और अपने मन में कतई भी ना सोचे हैं यह हम नहीं जाएंगे तब भी हमारा काम हो जाएगा इसी सोच की वजह से है हमारा काम आज तक लटका रहा अब का मिलना हमारा बहुत जरूरी है इस बात का भी सभी को पता होगा कि पहली बार माननीय जल शक्ति मंत्री जी ने मीडिया के सामने स्टेटमेंट दी है कि हम जल रक्षक का मुद्दा कैबिनेट में रखेंगे और जितने भी मंत्री हैं इस समय हमारे पक्ष में है और हमारे मुख्यमंत्री जी ने भी जब हम पिछली बार मिले थे तो हमें स्पष्ट कहा था आपका कार्य करने के लिए माननीय जल शक्ति मंत्री जी को आदेश दे दिए गए हैं इसलिए सभी एकता का परिचय दें और ज्यादा से ज्यादा शिमला प

कपाही में पंचायत के माध्यम से गांव को सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया गया है। लेकिन आगे गांव तक पूरा संपर्क ना होने से लोग सड़क सुविधा से महरूम है

 सुंदर नगर। कपाही में पंचायत के माध्यम से गांव को सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया गया है। लेकिन आगे गांव तक पूरा संपर्क ना होने से लोग सड़क सुविधा से महरूम है सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाही में पंचायत के माध्यम से गांव को सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया गया है। लेकिन आगे गांव तक पूरा संपर्क ना होने से लोग सड़क सुविधा से महरूम है और आजकल गेहूं की कटाई का काम चला हुआ है । तो उसके लिए ट्रैक्टर सहित अन्य मशीनों को गांव तक पहुंचाने के लिए किसानों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस संदर्भ में ग्राम पंचायत कपाही के प्रधान ओमप्रकाश का कहना है कि ग्राम पंचायत के कपाही से रोपड़ी और देराडू सहित अन्य वार्ड में पंचायत के माध्यम से गांव को जोड़ने के लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई थी। लेकिन वार्ड के अंतिम छोर के गांव तक नहीं पहुंची हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के बारे में प्रशासन को भी लिखित रूप से अवगत करवाया गया है ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके और

बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया

 बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया सुंदर नगर। ग्राम पंचायत महादेव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीपीएल चयन को लेकर मचे कोहराम में किसी का भी चयन नहीं किया गया। पंचायत के सभी ग्रामीणों ने और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अब पंचायत में सर्वेक्षण के आधार पर ही नए सिरे से बीपीएल का चयन होगा । जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत महादेव की प्रधान नील कमल। video  

*_बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने किया रक्तदान_

 *_बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने किया रक्तदान_* BHK NEWS HIMACHAL  *_लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)_* -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सक्रिय सदस्य अनमोल सुरेका ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के स्थानीय बेड़िया भवन में उप नेता प्रतिपक्ष व चुरू विधायक राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने अपने जीवन मे प्रथम बार रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा कवि शर्मा को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कवि शर्मा ने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की धर्मपत्नी चांद कंवर, पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी, महेश शर्मा, मयंक शर्मा, सुभाष सुरोलिया, अभियान के सह-संयोजक आकाश झुरिया, सतीश पाटोदा, ईश्वर सिंह राठौड़, मनोज शर्मा सहित अनेकों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत भड़याल मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन व हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बताई सरकार की योजनाएं

 *ग्राम पंचायत भड़याल मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन व हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बताई सरकार की योजनाएं* आज दिनांक 24 april 2022 को  बल्ह खण्ड की ग्राम पंचायत भड़याल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई। 1- गरीबी मुक्त व वर्धित आजीविका गांव। 2- स्वस्थ गांव। 3- बच्चों के अनुकूल गांव। 4- जल पर्याप्त गांव।  5- स्वच्छ व हरा-भरा गांव। 6 गांव में आत्म निर्भर ढांचा।  7-सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव। 8 सु-शासित गांव। 9 गांव में उत्पन्न विकास।  और कामगारों के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से एंपायर एजुकेशन सोसाइटी मंडी द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कामगारों के लिए सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पंजीकरण , नवीनीकरण के बारे में बताया गया । सथानीय पंचायत के प्रधान दीक्षा, हेम राज उपप्रधान, सेवक राम सचिव,  सभी वार्ड मेंबर, जागृति महिला मण्डल भड़याल, महिला मण्डल मलवाना के अधिकारी और एंपायर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री सरवन कुम

महँगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ,मुख्यमंत्री रैलियों में हैं व्यस्त-माकपा

 महँगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ,मुख्यमंत्री रैलियों में हैं व्यस्त-माकपा  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर लोकल कमेटी ने केंद्र व राज्य सरकार को बढ़ती महँगाई को नियंत्रित न करने का जिम्मेवार ठहराया है।खाद्य पदार्थों में देखें तो वर्ष 2020 में सरसों का तेल 145 रु लीटर मिलता था वह आजकल 250 रु लीटर हो गया है।वीपी, सुगर, गैस्टिक व अन्य ज़रूरी दवाएं तीस प्रतिशत महंगी हो गई है वहीं स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, कापी, किताबें भी 30 से 40 प्रतिशत महंगी हो गई है।सरिये के दाम वर्ष 2020 में 4500 रु किविन्टल थे जो आज 9000 रु हो चुके हैं।सीमेंट के रेट 370 से बढ़कर 480 रु पहुंच गए हैं।पार्टी के सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  हिमाचल सरकार  प्रदेश में स्टील और सीमेंट कंपनियों की  लूट पर रोक लगाने पर पूरी तरह विफ़ल हो गई है और मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं और मिशन रिपीट का सपना देख रहे हैं जो महंगाई से त्रस्त जनता पूरा न करके इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी। पाने के लिए कड़े शब्दों में निंदा की है।हिमाचल प्रदेश में लंबे समय

संत निरंकारी सत्संग भवन सुन्दर नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा

 संत निरंकारी सत्संग भवन सुन्दर नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा BHK NEWS HIMACHAL 24 अप्रैल 2022 को संत निरंकारी मंडल के जोन नंबर 6 मंडी जोन की ब्रांच सुन्दर नगर द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन सुन्दर नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तीन जिलों के सेवादार  भाई बहन व संगते भाग लेंगी। संत निरंकारी मण्डल द्वारा हर वर्ष 24 अप्रैल को पूरे विश्व भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

गौ सदन के बनने से भी धर्मपुर में कम नहीं हुई आवारा पशुओं की समश्या! सरकार से मिलते हैं 17रु जबकि खर्चा है 50रु से ज़्यादा--भूपेंद्र

 गौ सदन के बनने से भी धर्मपुर में कम नहीं हुई आवारा पशुओं की समश्या! सरकार से मिलते हैं 17रु जबकि खर्चा है 50रु से ज़्यादा--भूपेंद्र धर्मपुर विकास खण्ड की लौंगनी ग्राम पंचायत के नाल्ड-तरयाबला वार्ड में स्थानीय प्रशासन व पशुपालन विभाग ने एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से गौ सदन का संचालन पिछले छह सात महीने से शुरू किया है।जिसका विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 29 नवंबर को किया है।इस गौ सदन में लगभग एक सौ पशुओं को रखने की क्षमता है।पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह व हिमाचल किसान सभा खण्ड कमेटी ने बताया कि सरकार से वर्तमान में जो मदद राशी मिलती है वह बहुत कम है।पूर्व ज़िला पार्षद ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्धारा पशुपालन विभाग के माध्यम से 500 रु मासिक सहायता राशी एक पशु के लिए दी जाती है तो बहुत ही कम है।वर्तमान में इस गौ सदन में 78 पशु रखे गए हैं जिनके पालन हेतु चार व्यक्ति कार्यरत हैं।पशुओं को घास व भूसा खरीद कर और पंजाब से लाना पड़ रहा है।इसके अलावा वहां पर कई प्रकार की सामग्री जैसे रस्से, तब, गैंती, फावड़े इत्यादि भी क्रय करनी पड़ती है।अगर कोई पशु बीमार हो जाये तो उसका ईलाज भी

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रहे युवा मोर्चा के मंडल प्रशिक्षण

 भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रहे युवा मोर्चा के मंडल प्रशिक्षण  भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रहे युवा मोर्चा के मंडल प्रशिक्षण वर्गों की कड़ी में दिनाँक 22 अप्रेल 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश मे 74 मंडलों में से लगभग 60 मंडलों ने अपने अभ्यास वर्ग पूरे कर लिए हैं। इन अभ्यास वर्ग मे युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य मंडलों के पदाधिकारी तथा मंडलों के सदस्य अपेक्षित की श्रेणी में रहे है। इनमे विशेष रूप से देश के देश के सन्मुख चुनौतियों, हमारा वैचारिक अधिष्ठान, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, देश व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां तथा संगठन की रीति नीति विषयों मे पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने अपना वक्तव्य रखा है।  इसी कड़ी मे शिमला संगठनात्मक जिले के तीनों मंडलों के अभ्यास वर्ग पूरे हो चुके हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो अमित ठाकुर जी, शहरी विकास मंत्री, सुरेश भारद्वाज जी, भाजपा प्रदेश सचिव तिलक जी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प

पिंक पैटल चोक के ऊपर धरना प्रदर्शन किया गया विश्वविद्यालय के अंदर एक उग्र आंदोलन करेगी और जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा

 पिंक पैटल चोक के ऊपर धरना प्रदर्शन किया गया विश्वविद्यालय के अंदर एक उग्र आंदोलन करेगी और जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा BHK NEWS HIMACHAL ji यादविंदर : शिमला आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पैटल चोक के ऊपर धरना प्रदर्शन किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां पर यदि हम गर्ल्स हॉस्टल की बात करें तो वहां पर लड़कियों को 7:30 बजे हॉस्टल के अंदर बंद कर लिया जाता है और यदि हम बॉयज हॉस्टल की बात करें तो वहां पर लड़कों को 10:00 बजे बंद कर दिया जाता है। यदि हम देश के दूसरे विश्वविद्यालयों की बात करें तो वहां पर इस तरह समस्याओं का सामना विद्यार्थियों को नहीं करना पड़ता है। यदि हम बात करें पंजाब यूनिवर्सिटी की तो वहां पर जो भी हॉस्टल हैं उनको 24 घंटे खुला रखा जाता है। हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के बॉयज छात्रावास में 10 बजे ताला लगा कर छात्रों को बंद कर दिया जाता है। अगर गर्ल्स छात्रावास की बात करें तो यहाँ पर 07:30 बजे ही ताला लगाकर अंदर छात्राओं को बंद कर दिया जाता है। बहुत सारे छात्र देर रात तक लाइब्रेरी में स्टडी करते है लेकिन हॉस्टल में ताला लग जाने के

नौकरी पाने का सुनहरा मौका महिला पुरुषों के 471 पदों के लिए online आवेदन भरें

नौकरी पाने का सुनहरा मौका महिला पुरुषों के 471 पदों के लिए online आवेदन भरें BHK NEWS HIMACHAL ललित चौहान : शिमला हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है.   एचपीयूएसएससए  रिक्रूटमेंट एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (471) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 29/04/2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि इसमें सुरक्षा गार्ड के 67 पद, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट के 38 पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के 79 पद,   कॉलिंग एजेंट/ टेलीकॉलर फीमेल  के 35 पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद, हाउसकीपर के 17 पद, टेक्निकल हेल्पर के 20 पद,  आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के 38 पद,  आईटीआई फिटर के 24 पद,  आईटीआई मैकेनिकल के 18 पद,  आईटीआई वेल्डर के 19 पद,  आईटीआई टर्नर के 22 पद,  सीएनसी ऑपरेटर (कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोल) के 20 पद,  मशीनिस्ट के 19 पद,  आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन के 30 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाएंगे. प्रदेश के इच्छुक उम्म

बनेहरडी में यूनिवर्सिटी बनाना और काढापतन से अवाहदेवी पाईपलाइन की जांच करना भूले मंत्री!

 बनेहरडी में यूनिवर्सिटी बनाना और काढापतन से अवाहदेवी पाईपलाइन की जांच करना भूले मंत्री! विपक्ष में रहते हुए करते थे हल्ला लेक़िन सत्तासीन होते ही मुद्दों को गये हैं भूल-भूपेंद्र मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर लोकल कमेटी ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में बरोटी क्षेत्र के बनहरेडी में विश्वविद्यालय खोलने की बात की थी और उसके लिए स्थानीय जनता से ज़मीन दान करने की अपील भी की थी लेकिन अब जब वे वर्तमान सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री बने हुए हैं तब वे उसके बारे में भूल गए हैं और अब उसकी बात भी नहीं करते हैं।माकपा के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री इस कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ा शिक्षण संस्थान खोलने में नाकामयाब रहे हैं।हालांकि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग हैं जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं अगर हमीरपुर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों की संख्या देखी जाए तो अधिकाश धर्मपुर के ही शिक्षा ले रहे हैं।यहां पर धाड़ता क्षेत्र में लंबे समय से कॉलेज खोलने क

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने मांगे पूरी न करने की सूरत में अफसरशाही और प्रदेश सरकार को अपनी आंखें दिखाना शुरू कर दी है

 हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी  कल्याण मंच ने मांगे पूरी न करने की सूरत  में अफसरशाही और प्रदेश सरकार को  अपनी आंखें दिखाना शुरू कर दी है हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी  कल्याण मंच ने मांगे पूरी न करने की सूरत  में अफसरशाही और प्रदेश सरकार को  अपनी आंखें दिखाना शुरू कर दी है। 

* *लीड के पाठ्यक्रम में ‘सयानी नानी’* *(पांचवीं कक्षा में पवन चौहान की कविता शामिल

 * *लीड के पाठ्यक्रम में ‘सयानी नानी’* *(पांचवीं कक्षा में पवन चौहान की कविता शामिल)* सुंदरनगर के युवा साहित्यकार पवन चौहान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पवन की कविता *‘सयानी नानी’* उत्तर भारत के विद्यार्थी पांचवी कक्षा के अंतर्गत अपनी हिन्दी की पाठ्यपुस्तक *‘संपूर्ण हिन्दी समर्थ’* में 2022-23 सत्र से पढ़ने जा रहे हैं। यह कविता हिंदी के ट्रैक-1 के लिए लीड (LEAD) की पाठ्यक्रम समिति ने चयनित की है। यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मानकों के तहत तैयार की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात हुई है। पुस्तक के इस भाग-1 में सुपरिचित साहित्यकारों द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी, भगवती प्रसाद द्विवेदी, भीष्म साहनी, मंजरी शुक्ला जी की रचनाओं के साथ पवन चौहान की कविता को भी स्थान मिला है। इस पुस्तक में कविता, कहानी, लेख, भेंटवार्ता आदि विधाएं बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की गई हैं। कविता ‘सयानी नानी’ पुस्तक की आत्मविश्वास इकाई के अंतर्गत शामिल की गई है। कविता में नानी अपने नाती-नातिन के साथ खूब खेलती है, मस्ती करती है और खेल-खेल में ही उन्हें जीवन जीने की समझ भी देती है। *कविता का व

डरवाड़ में पानी की किल्लत,छठे दिन सप्लाई हो रहा है पानी हिमाचल किसान सभा ने नियमित सप्लाई की उठाई मांग

 डरवाड़ में पानी की किल्लत,छठे दिन सप्लाई हो रहा है पानी हिमाचल किसान सभा ने नियमित सप्लाई की उठाई मांग धर्मपुर जलशक्ति विभाग के भराड़ी मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डरवाड़ की सकलानी बस्ती में पेयजल संकट से गाँववासी दिक्कत का सामना कर रहे हैं।हिमाचल किसान सभा कमेटी के अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया सचिव सूरत सिंह सकलानी, राजू राम सकलानी, बंसराज,भाग सिंह आदि के बताया कि सकलानी बस्ती में पांचवें या छठे दिन पानी सप्लाई हो रहा है और पानी का प्रैशर भी कुछ दिनों से कम है और पानी टँकीओं में दूसरी व तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच रहा है।उन्होंने बताया कि इस बारे विभागीय कर्मचारिओं को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन पानी सप्लाई में कोई सुधार नहीं हो रहा है।उधर पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि डरवाड़ के लिए बने नए भण्डारण टाँक से सप्लाई टाँक के लिए अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है।यही नहीं उनीप्रो कम्पनी द्धारा गांव के लिए बड़े साईज की पाईप लाईन तो डाल दी है लेकिन उससे कहीं भी कनेक्शन नहीं दिए गए हैं और ये लाईन अभी तक भी अधूरी है।उन्होंने बताया कि हिमाचल किसान सभा ने इस बारे अधिशाषी अभियंता भराड़

गर्ल्स सब कमिटी वि.वी इकाई ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसके अंदर मुख्य मांग यह थी कि गर्ल हॉस्टल के अंदर जो कैंटीन है उसे जल्द खोला जाए ग

गर्ल्स सब कमिटी वि.वी इकाई ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं  की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा  जिसके अंदर मुख्य मांग यह थी कि गर्ल हॉस्टल के अंदर जो कैंटीन है उसे जल्द खोला जाए  BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर: आज एसएफआई गर्ल्स सब कमिटी वि.वी इकाई ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं  की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसके अंदर मुख्य मांग यह थी कि गर्ल हॉस्टल के अंदर जो कैंटीन है उसे जल्द खोला जाए गर्ल्स हॉस्टल के अंदर एक सामान्य कैंटीन बनाई गई है लेकिन बड़े लंबे समय से वो बंद है एसएफआई गर्ल्स सब कमिटी ने यह मांग की कि उस कैंटीन को छात्राओं के लिए खोला जाए। इसमें दूसरी मांग यह थी कि गर्ल्स हॉस्टल के अंदर जो इंटर हॉस्टल आउटिंग होती थी उसे खोला जाए। हर हॉस्टल के अंदर 8:00 बजे गेट पर तले लगा दिए जाते है जैसे वो छात्र नहीं कैदी हो जिस तरीके से छात्राए पहले भी एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल अपनी पढ़ाई या किसी और कार्य को लेकर जाती थी अब वो नही जा सकती है इसलिए एसएफआई ने मांग की है कि इंटर हॉस्टल आउटिंग को जल्द खोला जाए। इसके साथ - साथ हर एक हॉस्टल के अंदर MI रूम की सुविधा जिम की सुविधा दी जानी चाहिए । हॉस्टल्स

मंत्री चार साल से नहीं शिफ्ट करवा पाये रिकॉर्ड,जनता को 65 किलोमीटर दूर आकर लेना पड़ रहा है रिकार्ड

 मंत्री के उपमण्डल का राजस्व रिकार्ड सरकाघाट से धर्मपुर नहीं हुआ शिफ्ट-भूपेंद्र 2014 में बने धर्मपुर उपमंडल का रिकॉर्ड अभी भी सरकाघाट में, मंत्री चार साल से नहीं शिफ्ट करवा पाये रिकॉर्ड,जनता को 65 किलोमीटर दूर आकर लेना पड़ रहा है रिकार्ड BHK NEWS HIMACHAL ललित चौहान:धर्मपुर उपमण्डल का राजस्व रिकॉर्ड सात साल से अभी तक सरकाघाट से धर्मपुर उपमण्डल को ट्रांसफर नहीं हो पाया। जिसके कारण जनता को अभी भी मुसाबी, इंतक़ाल व जमाबंदी की नक़ल,राजस्व मामलों के फैसलों व अन्य रिकॉर्ड के लिए अभी भी सरकाघाट जाना पड़ रहा है।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मपुर में एस डी एम कार्यालय वर्ष 2014 में खुला है। लेकिन इस विभाग की कमान यहां के विधायक महेंद्र सिंह के पास होने के बाबजूद भी यहाँ पर रिकॉड शिफ्ट नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि धर्मपुर उपमण्डल में दो तहसीलें, दो उपतहसीलें,57 पटवार वृत और 7 कानूनगो वृत हैं लेकिन इनका सभी प्रकार का रिकॉर्ड धर्मपुर के बजाए सरकाघाट में ही है।लोगों को संधोल से 65 किलोमीटर दूर सरकाघाट से सभी प्रकार के राजस्व रिकॉर्ड की नकलें लेने के लिए भटकना पड़ता है।लेकिन र

महेंद्र सिंह ठाकुर माननीय जल शक्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश से मिला जलरक्षक संघ जल्द ही होंगी जल रक्षकों की मांगे पूरी

श्री महेंद्र सिंह ठाकुर माननीय जल शक्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश से मिला जलरक्षक संघ जल्द ही होंगी जल रक्षकों की मांगे पूरी BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर: (नेरचौक) जल रक्षक संघ के सदस्य पिछले कल अपनी मांगों को लेकर माननीय जल शक्ति मंत्री जी से मिले तथा अपने प्रमुख मांग 8 साल के बाद कांटेक्ट पर लिया जाए उनके समक्ष रखी जल शक्ति मंत्री जी ने उनकी मांगे ध्यान से सुनी तथा कहा आपका मामला विचार अधीन है और कहा कि आपकी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जल रक्षक को ने माननीय जल शक्ति मंत्री जी से  सम्मेलन के लिए समय मांगा जिस पर मंत्री जी ने कहा मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद जल्द ही आपको सम्मेलन का टाइम भी दे दिया जाएगा जल रक्षक लगभग लगभग तीन-चार सालों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख रहे हैं पर अभी तक उनकी जायज मांगों को पूरा किया नहीं गया है जल रक्षक बिना अवकाश के अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं चाहे वह करो ना काल हो बारिश या बर्फबारी चाहे पानी के टैंक की साफ-सफाई हो या पाइप लाइनों की मरम्मत इत्यादि हो यह सारा काम जल रक्षकों को ही करना पड़ता है उसके बावजूद भी अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है परंतु अब

डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कंसा खेल मैदान में किया गया

डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कंसा खेल मैदान में किया गया BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर: (नेरचौक) हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन  कंसा खेल मैदान में किया गया। जिसमें समाजसेवी व हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल संघ के चेयरमैन संजय कुमार  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस  प्रतियोगिता में मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया । सब जूनियर लड़के व लड़कियों में मंडी-ए ने पहला स्थान व मंडी-बी ने दूसरा स्थान व कांगड़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया । जूनियर वर्ग लड़कों  में मंडी ने पहला स्थान व कुल्लू ने दूसरा स्थान हासिल किया, जूनियर लड़कियों में कुल्लू पहले व कांगड़ा  दूसरे स्थान पर रहा, सीनियर वर्ग लड़कों में कांगड़ा ने पहला व मंडी ने दूसरा स्थान हासिल किया।  इस मौके पर, स्याह पंचायत की प्रधान रीता चौधरी, हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल संघ के अध्यक्ष बृज लाल चौहान, महासचिव राम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अमी चंद अटल, आयोजन सचिव नरेंद्र वालिया, प्रेस सचिव मनोज कुमार,संयुक्त सचिव रमन धीमान

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि एचपीएमआरए के प्रतिनिधियो के दवा विक्रेता कंपनियों के राज्य में काम कर रहे हो कामगारों के हितों को उठाने की सराहना की

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीटू  राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि एचपीएमआरए के प्रतिनिधियो के दवा विक्रेता कंपनियों के राज्य में काम कर रहे हो कामगारों के हितों को उठाने की सराहना की BHK NEWS HIMACHAL ललित चौहान: (मंडी) हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन होटल दीप पैलेस रामनगर मंडी में हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीटू  राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि एचपीएमआरए के प्रतिनिधियो के दवा विक्रेता कंपनियों के राज्य में काम कर रहे हो कामगारों के हितों को उठाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में मजदूरों का केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। केंद्र सरकारों ने मजदूरों के हितकारी श्रम कानूनों को खत्म कर 4 नए श्रम कोड में तब्दील कर कम्पनीयो के मालिकों को श्रमिकों के शोषण का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश भर में श्रमिक वर्ग केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध विभिन्न आंदोलनों, हड़तालो और धरना के माध्यम से कर रहे हैं व आने वाले समय में भी जारी रखेंगे, जब तक कि केंद्र सरकार पुराने श्रम कानूनों को बहाल नहीं कर