सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सुन्दर नगर 2 के वरिष्ठ अधीक्षक श्री रोशन लाल जी के सेवानिवृति समारोह

 गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सुन्दर नगर 2 के वरिष्ठ अधीक्षक श्री रोशन लाल जी के सेवानिवृति समारोह गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सुन्दर नगर 2 के वरिष्ठ अधीक्षक श्री रोशन लाल जी के सेवानिवृति समारोह में आज गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला मंडी के अध्यक्ष श्री सतीश ठाकुर जी, सुंदरनगर 1 के प्रधान श्री देवेंदर कुमार धीमान, उपप्रधान श्री चमन सिंह, अधीक्षक श्री कुशाल वर्मा जी, अधीक्षक श्री चमन ठाकुर जी, सुन्दर नगर 2 के प्रधान राजेश जी, अधीक्षक श्री मति प्रतिमा अंसारी जी और सुंदरनगर 1 ओर सुन्दर नगर 2 के सभी गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे

रामेश्वर नाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड पटडीघाट से हुए सेवानिवृत्त। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर थे सेवारत। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जिला मंडी के मुख्य सलाहकार भुट्टो राम को मलाल। 60 की बजाय 58 साल में ही कर दिया रिटायर। कार के दोहरे मापदंड से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ आहट। बोले पद वेतन एक समान तो सेवानिवृत्त में विसंगति क्यों।

 रामेश्वर नाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड पटडीघाट से हुए सेवानिवृत्त। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर थे सेवारत। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जिला मंडी के मुख्य सलाहकार भुट्टो राम को मलाल। 60 की बजाय 58 साल में ही कर दिया रिटायर। कार के दोहरे मापदंड से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ आहट। बोले पद वेतन एक समान तो सेवानिवृत्त में विसंगति क्यों। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति को लेकर हिमाचल सरकार के दोहरे मापदंड से कर्मचारी काफी आहत हैं।सरकार की ओर से कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त किया जा रहा है।तो कुछ को 58 की आयु में सेवानिवृत्त किया जा रहा है। इस तरह से एक ही कैडर के कर्मचारियों के साथ इस तरह के दोहरी मापदंड से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काफी आहत है। यह शब्द चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जिला मंडी के मुख्य सलाहकार एवं जलवाहक एवं सेवादार संघ के पूर्व में प्रदेशाध्यक्ष रहे भूटू राम ने कहे। उन्होंने कहा कि जो 2001 के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सेवारत हुए हैं। उनको सरकार 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त कर

सिरडा कॉलेज में शुरू होंगे वी फार्मा ,डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कॉलेज प्रबंधन ने शुरू की तैयारियां

 सिरडा कॉलेज में शुरू होंगे वी फार्मा ,डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कॉलेज प्रबंधन ने शुरू की तैयारियां BHK NEWS HIMACHAL  सुंदर नगर। पिछले 12 सालों से तकनीकी शिक्षा से लेकर कई व्यवसायिक कोर्स चलाने के बाद अब इस कॉलेज में इस साल से चार वर्षीय वी फार्मेसी कोर्स , तीन वर्षीय एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स व डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू होने जा रहे है। सिरडा कॉलेज के चैयरमेन निका राम चौधरी ने बताया कि वर्तमान में सिरडा पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग ,कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब डिप्लोमा इन फार्मेसी निरन्तर 12 वर्षो से चल रहे । उन्होंने कहा कि अब तक 4 हज़ार से ज्यादा युवा विभिन्न क्षेत्रों डिप्लोमा व डिग्री कफके आपने जीवन का निर्वहन कर रहे है। जबकि नए कोर्स शुरू होने से संस्थान में खुशी की लहर है । ल्योकि अब तकनीक शिक्षा के साथ पशु पालन व कृधि में भी बेरोजगार युवा पढ़ाई करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही होगी। क्योंकि प्रदेश में पहली बार सुंदर नगर के सिरडा कॉ

सी आर सी सुंदर नगर में अपना 21वा स्थापना दिवस मनाया गया।

 सी आर सी सुंदर नगर में अपना 21वा स्थापना दिवस मनाया गया। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के आधीन सुंदर नगर में संचालित समेकित क्षेत्रीय कौशल  विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र का 21वॉ स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान के मुख्यालय राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के  निदेशक डॉक्टर हिमाँग्शू दास मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । उन्होंने बताया संस्थान ने अपने २१  वर्षों के कार्यकाल में सफलता के कई आयाम हासिल किए तथा इसमें सभी स्टाफ़ के योगदान की सराहना की । संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन सिंह ने २१ वर्षों की यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव पर प्रकाश डाला और यह बताया  कि सी आर सी सुंदरनगर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के बीच एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए है जिससे  दोनो  संस्थानो के हितधारकों की इनकी विशेषज्ञ सेवायों का लाभ मिलेगा । इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प

राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया

 राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य जांच के साथ मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस                  राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों, अध्यापकों, एमडीएम वर्कर सहित नामधारी बीएड कालेज के प्रशिक्षु छात्रों के ब्लड ग्रुप व एचवी की जाँच की गई। जाँच में विद्यालय के 2 छात्रों का ब्लड आठ ग्राम, दो का 9 ग्राम, 5 का 10 ग्राम और 10 छात्रों का ब्लड 11 ग्राम से ऊपर जांचा गया। शिविर के आयोजक रोशन लाल शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ बच्चों में खून की कमी प्रतीत हो रही थी जिसके लिए खून की जांच का आयोजन किया। खून की जाँच करने के लिए शास्त्री अध्यापक ने विद्यालय प्रभारी शबनम सैनी से चर्चा कर सीएचसी धनोटु के सहयोग से जाँच शिविर का आयोजन किया। इस उपलक्ष पर छात्रों ने विश्व तम्बाकू निषेध पर पोस्टर बनाकर जागरूक किया। नामधारी बीएड प्रशिक्षु छ

मनरेगा मजदूरों को 350 रु दिहाड़ी देने की मुख्यमंत्री से गुहार सभी तहसीलों से माँगपत्र के बाद मानसून सत्र के दौरान खण्ड स्तर पर होगा प्रदर्शन

 मनरेगा मजदूरों को 350 रु दिहाड़ी देने की मुख्यमंत्री से गुहार सभी तहसीलों से माँगपत्र के बाद मानसून सत्र के दौरान खण्ड स्तर पर होगा प्रदर्शन BHK NEWS HIMACHAL ललित चौहान: ( नेरचौक ) मनरेगा मज़दूर यूनियन टिहरा तहसील कमेटी ने मजदूरों को 350 रु नियुन्तम मजदूरी देने के लिए आज नायब तहसीलदार टिहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को  माँगपत्र भेजा।यूनियन के राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह खण्ड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान, रामचन्द ठाकुर, राकेश शर्मा, सुमन कुमारी, कंचनलता, इंदुवाला,दिप्पा देवी,रीना, बन्दना, विना, मीना, रंजना, रीता, भामा और आशा आदि के नेतृत्व में आज नायब तहसीलदार टिहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को माँगपत्र भेजा।जिसमें मांग की गई है कि मनरेगा मजदूरों को भी अन्य दिहड़ीदारो के बराबर 350 रु दिहाड़ी दी जाये।यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार दो तरह के मज़दूरी के नियम लागू कर रही है जिसके चलते एक तरफ़ दिहड़ीदारों को 350 रु दिए जाते हैं तो वहीं प्रदेश के 27 लाख मनरेगा मज़दूरों को 212 रु मज़दूरी दी जा रही है।इस प्रकार सरकार भेदभावपूर्ण नीति लागू कर रही है जो पूरी त

हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है

 हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। यादविंदर : (सुन्दरनगर) हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है । वह इस महंगाई के दौर में बहुत राहत की बात है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता प्यार सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरगामी सोच का परिणाम है। जिसका फल वर्तमान में हिमाचल के 6000 के तकरीबन होमगार्ड को मिला है। उन्होंने आशा जाहिर की है कि जल्दी मुख्यमंत्री उनकी चिर लंबित मांग स्थाई नीति के ऊपर भी जल्दी ही गौर करेंगे और होमगार्ड को एक और नया तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो होमगार्ड के वेतनमान में वृद्धि की है। वह एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो यह ऐलान किया है यह हिमाचल होमगार्ड के लिए इस महंगाई के दौर में रामबाण औषधि की तरह काम करेगा। कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐलान से हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड गदगद हैं और हिमाचल सरकार के साथ कंध

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई

 प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न  श्रेणियों  के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश की भर्ती/एजेंसी /संघ हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने (697) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 05/06/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन   आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित , आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड,रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुभव, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति  साधारण/ पीडीएफ (PDF) बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (89881-1400

पुलिस अधीक्षक मंडी के भाजपा महिला मोर्चा शिविर में भाग लेने पर उठाये सवाल! पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया नियमों के विरुद्ध

 पुलिस अधीक्षक मंडी के भाजपा महिला मोर्चा शिविर में भाग लेने पर उठाये सवाल! पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया नियमों के विरुद्ध BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर: (मंडी) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने पिछले कल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ध्वाली विश्राम गृह में भाजपा महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधीक्षक मंडी शालनी अग्निहोत्री के भाग लेने की आलोचना की है।उन्होंने कहा कि किसी पार्टी विशेष के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भाग नहीं ले सकती है।कियूंकि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने की अनुमति नहीं है।लेकिन धर्मपुर में ये बात आम है कि यहां सरकारी कर्मचारिओं से पार्टी के झंडे लगवाए जाते हैं और अब तो सभी सीमाएं पार करते हुए जलशक्ति मंत्री के दबाब में पुलिस अधीक्षक को ही पार्टी प्रोग्राम में भाग लेना पड़ा और वहां पर सम्बोधन भी करना पड़ा।ग़ौरतलब है कि ध्वाली विश्राम गृह में भाजपा महिला मोर्चा द्धारा 29 मई रविवार के दिन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सरकारी नियमों की उलंघन्ना करते हुए पुलिस

अभाविप व विकासार्थ विद्यार्थी करेंगे १ करोड़ पौधारोपण। स्वतंत्रता दिवस को 2 लाख गाँवों में तिरंगा फहराएगी अभाविप

अभाविप व विकासार्थ विद्यार्थी करेंगे १ करोड़ पौधारोपण। स्वतंत्रता दिवस को 2 लाख गाँवों में तिरंगा फहराएगी अभाविप। BHK NEWS HIMACHAL अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक 29 मई को शिमला में पूर्ण हुई। देश के विभिन्न भागों से बैठक में पहुँचे प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी वर्ष की योजना बनाई। बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों ने एक सार्थक चर्चा के उपरांत, अगले वर्ष की हेतु नवीन कार्ययोजनाएं एवं लक्ष्य तय किए हैं। तीन दिनों तक चले इस मंथन में समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संगठन के कार्यदिशा एवं कार्यविस्तार के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए गए।  विदित हो कि अभाविप अगले वर्ष अपने 75वें वर्ष में प्रवेश करेगी, इसी को ध्यान में रखकर, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर ज़ोर देते हुए, योजनाएं बनाई गईं हैं। इस बैठक में चार प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिनमें पहले प्रस्ताव में , राज्य सरकारों के राज्य विश्वविद्यालयों में बढ़ते हस्तक्षेप के कारण, शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता कम करने के प्रयासों को लेकर विरोध जताया ग

रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन ज़िला कमेटी मंडी द्वारा आज एडीएम मंडी व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा

 रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन ज़िला कमेटी मंडी द्वारा आज एडीएम मंडी  व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर : ( मंडी )रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन ज़िला कमेटी मंडी द्वारा आज एडीएम मंडी  व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई थी जिला भर में रेहड़ी फड़ी धारकों को कोरोना के समय और उसके बाद अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन व सरकार रेहड़ी फड़ी धारकों के पक्ष में कोई भी फैसले नहीं ले रही है। रेहड़ी फड़ी यूनियन मांग करती है कि कोरोनाकाल की तहबाजारी रेहड़ी फड़ी का मासिक किराया माफ किया जाए। नगर निगम मंडी द्वारा आजीविका मिशन के तहत सभी रेहड़ी फड़ी वालों को ऋण लेने के लिए वाध्य कर रही है। जिस कारण जो व्यक्ति ऋण नहीं लेना चाहते हैं उनके प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। अतः सभी रेहड़ी फड़ी धारकों को प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाएं व ऋण की शर्त को खत्म किया जाए। मंडी शहर की इंदिरा मार्केट की छत पर पूर्व की भांति संडे बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। यदि प्रशासन इन मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में रेहड़ी फड़ी यूनियन उग्

विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन सुंदरनगर में सत्संग का आयोजन किया गया।

विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन सुंदरनगर में सत्संग का आयोजन किया गया।  सुंदर नगर। विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन सुंदरनगर में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मिशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिशन के प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने अपने संगीतमय  अंदाज में सुधांशु जी महाराज के बताए गए मार्ग पर चलने का सब ने संकल्प लिया। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य है कि इस तरह के धार्मिक और सत्संग के आयोजनों में आने का अवसर मिलता है। जहां पर हर धर्म जाति ऊंच-नीच अमीरी गरीबी से ऊपर उठकर समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में श्री सुधांशु जी महाराज जी का जब भी सुंदर नगर में कार्यक्रम होगा। इसमें प्रशासन हर संभव सहयोग मिशन का करने के लिए तत्पर रहेगा और यह प्रशासन का भी सौभाग्य होगा कि गुरु के कार्यक्रम में अपने सेवा के आहुति डालने का अवसर प्राप्त होगा। इससे बड़ी और क्या सेवा इस मानव र

महादेव के वार्ड नंबर चार में पहुंचने पर मातृ और युवा शक्ति ने किया गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत।

नाचन विधानसभा क्षेत्र से ब्रह्म दास चौहान कांग्रेस के प्रबल दावेदार। महादेव के वार्ड नंबर चार में पहुंचने पर मातृ और युवा शक्ति ने किया गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत। जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का स्नेह पाकर ब्रह्म दास चौहान हुए गदगद। ब्रह्मदास चौहान बोले सेवा करने का मौका मिला तो कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे निर्वाहन। महादेव। नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव पंचायत के वार्ड नंबर चार में पहुंचने पर स्थानीय जनता ने हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। ब्रह्म दास चौहान जी आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर यहां पर मौजूद महिला मंडल और युवा शक्ति ने तथा नाचन से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ब्रह्म दास चौहान का यहां पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ नारेबाजी करते हुए जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और ब्रह्म दास चौहान की नाचन विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशी के रूप में सशक्त और मजबूत प्रत्याशी की जोरदार पैरवी करते हुए नारेबाज

*नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के 'सर्वांगीण विकास' के प्रयासों को दिशा देगी: प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे

*अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक हुई सम्पन्न।* *नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के 'सर्वांगीण विकास' के प्रयासों को दिशा देगी: प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे।* *अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में चार विषयों पर प्रस्ताव पारित।* शिमला में चल रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक का समापन आज हो गया। रविवार बैठक के अंतिम दिन देश भर से आए प्रतिनिधियों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे ने संबोधित किया।  राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में चार प्रस्ताव जिनके शीर्षक क्रमश: ‘शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकारों का अनैतिक हस्तक्षेप हो बंद’, ‘वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य’, ‘छात्र केन्द्रित एवं भविष्योन्मुखी राष्ट्रीय शिक्षा नीति’, ‘स्वावलंबी भारत बनाने की ओर अग्रसर हो युवा’ ,को पारित किया गया। इन प्रस्तावों को पारित करने से पूर्व प्रतिनिधियों इस पर विस्तृत चर्चा की। अंतर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन (सील) प्रकल्प को कोरोनाकाल के अंतराल उपरांत पुनः शुरू करने पर चर्चा हुई। ध्यातव्य हो कि इस प्रकल्प के माध्यम से पूर्व

नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेव के वार्ड नंबर 4 में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर सिलेंडर रखे प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

 नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेव के वार्ड नंबर 4 में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर सिलेंडर रखे प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। यादविंदर: नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेव के वार्ड नंबर 4 में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर सिलेंडर रखे प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यहां पर इस धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी मंडी के जिला प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हो हल्ला बोला। इस अवसर पर यहां पर मौजूद युवा और मातृशक्ति ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार को चेताया कि जब से भाजपा सरकार देश और प्रदेश में सत्तासीन हुई है। महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर करके दिया जाएगा। यहां वार्ड नंबर 4 ग्राम पंचायत महादेव में पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्

रेहड़ी वालों की कोरोनकाल की तहबाजारी मुआफ़ करने के लिए 7 जून को होगा प्रदर्शन रेहड़ी फड़ी यूनियन के मंडी ज़िला सम्मेलन में बनी योजना

 रेहड़ी वालों की कोरोनकाल की तहबाजारी मुआफ़ करने के लिए 7 जून को होगा प्रदर्शन रेहड़ी फड़ी यूनियन के मंडी ज़िला सम्मेलन में बनी योजना BHK NEWS HIMACHAL   यादविंदर: मंडी में  रेहड़ी फड़ी मज़दूर यूनियन का ज़िला सम्मेलन आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में किया गया जिसकी अध्यक्षता ज़िला प्रधान सुरेंद्र शीलू ने की।सम्मेलन का उदघाटन सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह किया और महासचिव राजेश शर्मा ने भी विचार रखे।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंडी शहर में वर्ष 2012 में शहर से सभी रेहड़ियां हटाने का फ़रमान जारी किया गया था जिसके ख़िलाफ़ यूनियन ने लंबा आंदोलन करके शहर में रेहड़ियां लगाने का हक हासिल किया था और उसके बाद वर्ष 2014 में संसद में स्ट्रीट बैंडरज क़ानून बना जिसके चलते देश में छह करोड़ रेहड़ी पटरी पर खाद्य व अन्य सामान बेचने के माध्यम से आजीविका कमाने के काम को क़ानूनी तौर पर मान्यता दी है। वाइट जिसके चलते यूनियन ने मंडी, रिवालसर, नेरचौक, सुंदरनगर, पधर,जोगिन्दरनगर और सरकाघाट नगर निगम क्षेत्र में रेहड़ियां लगाने के लिए प्रशासन से स्थान हासिल किए हैं।रेहड़ी फहड़ी वालों के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी नगर निकायों में स्ट्

महँगाई और बेरोजगारी का ड्रोन कब उड़ाओगे मोदी जी :- एन. के. पंडित

  महँगाई और बेरोजगारी का ड्रोन कब उड़ाओगे मोदी जी :- एन. के. पंडित  BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर: (नेरचौक) आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस के तेज तर्रार नेता एन. के. पंडित ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के मुखिया श्री जय राम ठाकुर पर जोरदार राजनीतिक हमला बोला है !  श्री पंडित ने देश के प्रधानमन्त्री से पूछा है कि महंगाई और बेरोजगारी का ड्रोन कब उड़ाओगे उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमन्त्री को ड्रोन उड़ाने का इतना ही शौक है तो वह सबसे पहले महंगाई और बेरोजगारी का ड्रोन उड़ायें क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी ही भाजपा सरकार की हार का मुख्य कारण होंगे !  वाइट एन. के. पंडित एन. के. पंडित ने जय राम सरकार पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा की बार बार जय राम सरकार एक तरफ 1000 करोड़ का कर्जा ले रही है और दूसरी तरफ प्रधानमन्त्री मोदी की शिमला रैली पर फिजूलखर्ची करके पैसा पानी की तरह बहा रही है तथा उन्होंने प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी से माँग की है की वो हिमाचल प्रदेश को वित्तीय पैकेज देने की घोषणा भी प्रदेश की राजधानी

वामपंथी इतिहासकार भारतीय दर्शन को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का प्रयास करते आ रहे हैं -अभिलाष

  वामपंथी इतिहासकार भारतीय दर्शन को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का प्रयास करते आ रहे हैं -अभिलाष BHK NEWS HIMACHAL  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के  राजनीतिक शास्त्र विभाग के विद्यार्थी अभिलाष शर्मा का कहना है कि भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन संस्कृति है तथा भारत का दर्शन विश्व का सबसे प्राचीन दर्शन है यदि हम भारत के दार्शनिक विचार की बात करें तो भारत वसुधैव कुटुम्बकम् की बात करता है जिसमें व पूरे विश्व को एक परिवार मानता है तथा समस्त जगत के कल्याण की कामना करता है यदि हम वैदिक काल में जाएं तो भारतीय दर्शन विश्व का सर्वोच्च दर्शन रहा है लेकिन भारतीय दर्शन को वामपंथी इतिहासकारों ने तोड़ मरोड़ कर दिखाने का प्रयास किया है यदि हम भारत के प्राचीन भारत निर्माता मनु जी महाराज की बात करें तो उन्होंने समस्त समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है जिसमें उन्होंने लोगों को वर्ण के आधार पर विभाजित कर  शासन व्यवस्था को कुशलतम तरीके से चलाने की विधि के बारे में बताया है मनु जी ने समाज को चार भागों में बांटा जिसमें  पहला वर्ण ब्राह्मण था जिसका काम समूचे समाज को शिक्षा देना था  दूसरा व

पुलिस भर्ती पेपर लीक, UG परीक्षा पेपर लीक, JOA IT भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र करने, कॉलेज केडर में 100 % इंटरव्यू करवाने व बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध जताया

पुलिस भर्ती पेपर लीक, UG परीक्षा पेपर लीक, JOA IT भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र करने, कॉलेज केडर में 100 % इंटरव्यू करवाने व बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध जताया भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा राज्य कमेटी के आवाहन पर ADM प्रोटोकॉल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा पुलिस भर्ती पेपर लीक, UG परीक्षा पेपर लीक, JOA IT भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र करने, कॉलेज केडर में 100 % इंटरव्यू करवाने व बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध जताया । प्रदेश में लगातार युवाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार चिंतित नजर नहीं आ रही है एक और जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं के साथ प्रदेश की सरकार लगातार धोखा करती आ रही है प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं का भविष्य आज अधर में लटका हुआ है पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है परंतु मौजूदा भाजपा सरकार बेरोजगारी की समस्या को कम करने को लेकर किसी भी प्रकार की रणनीति व कार्य आज तक नहीं कर पाई है

आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री नर्सरी स्कूल बनाने की सीटू ने उठायी मांग मनरेगा मजदूरों को 350 रु मज़दूरी देने की भी उठायी मांग

आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री नर्सरी स्कूल बनाने की सीटू ने उठायी मांग मनरेगा मजदूरों को 350 रु मज़दूरी देने की भी उठायी मांग BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर: मंडी मज़दूर संगठन सीटू की ज़िला कमेटी की बैठक मंडी में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने की और राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर और राज्य महासचिव प्रेम गौतम बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए।बैठक में डॉक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठनों को निजी क्षेत्र को कौड़ियों के भाव बेच रही है।इसके अलावा सरकार मज़दूरों के हक के लिए बने श्रम कानूनों को बदल रही है।देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और मजदूरों की छंटनी हो रही है।सरकार ने स्थायी रोज़गार की नीति को बदल कर ठेका प्रथा लागू कर दी है और आउटसोर्सिंग आधार पर भर्ती की जा रही है।यही नहीं अब सरकार ने अब फिक्स्ड टर्म का रोज़गार देने का नियम बनाया है।मज़दूरों और आम जनता की एकता को तोड़ने के लिए देश में मन्दिर मस्जिद के झगड़े खड़े किए जा रहे हैं ताकि जनता अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग न करके धार्मिक स्थलों के झगड़ों मे

धर्मपुर में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन और धीरज हत्याकांड पर मंत्री और भाजपा ख़ामोश कियूं? मंत्री और ज़िला पार्षद का मृतक धीरज के घर न जाना और भाजपा के मौन धारण पर माकपा ने उठाये सवाल

 धर्मपुर में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन और धीरज हत्याकांड पर मंत्री और भाजपा ख़ामोश कियूं? मंत्री और ज़िला पार्षद का मृतक धीरज के घर न जाना और भाजपा के मौन धारण पर माकपा ने उठाये सवाल BHK NEWS HIMACHAL धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरौन के गांव थड्डू के युवक धीरज की लाश घर से लापता होने के अठारह दिन बाद बक्कर खड्ड में क्षत विक्षत हालात में दबा हुई मिली मिली थी।मीडिया में छप रही खबरों और तीन आरोपियों ने पुलिस को धीरज की मौत का कारण नशे की ओवरडोज़ बताया है हालांकि फॉरेन्सिक लैब की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है जिससे मौत के असली कारणों का पता चलेगा की ये मौत नशे से हुई है या हत्या की गई है।लेक़िन मृत धीरज के शव मिलने के 15 दिनों बाद भी यहां के विधायक व मंत्री का इस घटना पर कोई ब्यान न आना और न ही युवक के घर में उसके माता पिता से सान्त्वना स्वरूप मिलना कई सवाल खड़े करता है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि धर्मपुर के विभिन्न हिस्सों में चिट्टे का सेवन लगातार बढ़ रहा है जिससे यहाँ जनता में अपने बच्चों की जिंदगी की चिंता हर समय डराती र

भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) की मंडी ज़िला ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा

 भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) की मंडी ज़िला ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा BHK NEWS HIMACHAL भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) की मंडी ज़िला ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक व यूजी प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षा पेपर लीक मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। नौजवान सभा का मानना है कि प्रदेश में जितने भी परीक्षाएं हो रही हैं उन में अनियमितताएं पाई जा रही हैं जिस कारण प्रदेश के लाखों युवाओं में असंतोष बढ़ रहा है और जिस तरह से पुलिस भर्ती पेपर लीक से प्रदेश सरकार व पुलिस महकमे की फजीहत हुई है, नौजवान सभा मानती है कि यह पेपर लीक प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की शाह में हुआ है। जिस तरह से अभी तक इसकी जांच हुई है इससे भी यही साबित होता है कि इसमें लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है और अपने चहेतों को नौकरियां देने की कोशिश की गई है। आम घरों से तालुकात रखने वाले छात्रों को

*अभाविप की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक शिमला में हुई प्रारम्भ।* *देश भर से आये अभाविप कार्यकर्ता अभाविप के 75वे वर्ष की शिमला में करेंगे तैयारी।*

  *अभाविप की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक शिमला में हुई प्रारम्भ।* *देश भर से आये अभाविप कार्यकर्ता अभाविप के 75वे वर्ष की शिमला में करेंगे तैयारी।* BHK NEWS HIMACHAL पुजा कौशल: (शिमला) अभविप की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक शिमला में 27 मई को सरस्वती विद्या मदिर, हिमरशमि परिसर, विकास नगर में प्रारम्भ हुआ। देश के सभी हिस्सों से कुल 469 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा ले रहे है। बैठक का शुभारम्भ अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो छग्गन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अभाविप के 75 वर्ष, स्वावलंबी भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, राज्य सरकारों का विश्वविद्यालयों में बढ़ता हस्तक्षेप, एवं पेपर लीक जैसे मामलों पर कार्यकारी परिषद् विस्तृत चर्चा करेगी। देश भर के शैक्षिक परिसरों में आ रही समस्याओं पर भी बैठक में चर्चा होगी जिनके निवारण हेतु योजना भी बनाई जाएगी। कार्यकारी परिषद् में 4 प्रस्ताव भी प्रतिनिधियों के समक्ष चर्चा के लिए रखा जायेगा जिनमें सुझावों को शामिल

पुलिस भर्ती पेपर लीक जांच की आड़ में जेओए पेपर लीक को भूली गई सरकार

 पुलिस भर्ती पेपर लीक जांच की आड़ में जेओए पेपर लीक को भूली गई सरकार BHK NEWS HIMACHAL मण्डी(पी सी शर्मा)-:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच की आड़ में प्रदेश सरकार जेओए पेपर लीक मामले को भूल गई है। क्योंकि पेपर लीक मामला प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा पेपर लीक हुआ है जहां करोड़ों रुपए का लेनदेन बड़े नेताओं तक हुआ है। पेपर लीक मामले में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं लेकिन इस मामले का असली मास्टरमाइंड पुलिस की चंगुल से बाहर है।कांग्रेस जन संवाद के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है जहां उन्होंने पुलिस पेपर लीक जांच मामले से जेओए पेपर लीक मामले को दबाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस जन संवाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने कहा कि 25 अप्रैल  को मंडी के सुंदरनगर कॉलेज से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र के मोबाइल से फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए गए थे। लेकिन सरकार ने

मज़दूरों को मिलने वाला सामान पुनः बहाल करने की यूनियन ने उठायी माँग भाजपा सरकार ने बन्द किया मज़दूरों का सामान और पुराने सामान वितरण में कर रहे हैं राजनीति

 मज़दूरों को मिलने वाला सामान पुनः बहाल करने की यूनियन ने उठायी माँग भाजपा सरकार ने बन्द किया मज़दूरों का सामान और पुराने सामान वितरण में कर रहे हैं राजनीति ललित चौहान: (नेरचौक) मनरेगा व निर्माण यूनियन खण्ड कमेटी धर्मपुर ने राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सामग्री को वर्तमान सरकार द्धारा बन्द करने की कड़ी निंदा की और  पहले की भांति सामग्री देने की मांग की है।यूनियन के खंड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान महासचिव प्रकाश वर्मा कीर्णवाला शर्मा, निर्मला देवी, अंजू देवी, पूजा देवी, शांता देवी, विना विष्ट, निलमा, कृष्णि, सीमा, कुंता, शारदा, सिमरो, चंपा, अनिता, सोमा, शीला, अन्नु, सरोजनी, आशा, रीनू, बबली, मीना, सरोजा, रीतू, उर्मिला, शारदा देवी इत्यादि ने सरकार से मांग की है कि महिला मज़दूरों को पूर्व की भांति वाशिंग मशीन और सोलर लैम्प, इंडक्शन हीटर, साइकलें, कंबल, टिफ़िन सैट, वाटर फिल्टर, डिन्नर सैट इत्यादि जल्दी जारी किए जाएं।यूनियन के राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से मज़दूरों को मिलने वाला सामान बन्द कर दिया गया है और जो सामान

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने कॉलेज कैडर में हो रही भर्तियों को लेकर पिंक पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने कॉलेज कैडर में हो रही भर्तियों को लेकर पिंक पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया BHK NEWS HIMACHAL पुजा कौशल: (शिमला) एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने कॉलेज कैडर में हो रही भर्तियों को लेकर पिंक पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया। हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 548 असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों के लिए विज्ञापन निकला हैl इन भर्तियों का उद्देश्य राज्य भर के विभिन्न सरकारी कलेजों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में इस समय हज़ारों पद खाली चल रहें हैl 2017 से लेकर अभी इस नोटिफिकेशन तक सरकार ने सरकारी कॉलेजों में एक भी पद नहीं भरा पाई है l हालांकि इस विज्ञापन का एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई  एक ओर इसका स्वागत भी करती है, लेकिन दूसरी ओर इस भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग जो चयन प्रक्रिया अपनाने जा रही है वह गैर-पारदर्शी है, जिसका इकाई खुले मंच से विरोध करती है, इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि सरकार और पब्लिक सर्विस कमीशन सरासर पढ़े- लिखे बेरोजगार युवाओं से धोखा करना चाहते है। जिसे किसी भी हालात में स्वीकार नहीं किया जाएग