स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
आज जिला कुल्लू कांग्रेस सेवा दल ने बंजार विधानसभा के सैंज में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने सभी भारतवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पुरुषोत्तम मर्यादा श्री राम जी के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए और हमारे देश के महान विभूतियां सरदार पटेल और श्रीमती इंदिरा गांधी जी के अपने देश प्रेम की भी शिक्षा लेनी चाहिए इस अवसर पर व्यापारी विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार ब्लॉक कांग्रेस के लोकराज व अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इन महान विभूतियों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया ।
कुल्लू पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती
पतलीकूहल (ओम बौद्ध)
एक ओर जहां कुल्लू पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती, वहीं दूसरी ओर कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे 03 पर मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे एक हुंडई कार नंबर एच पी 52 ए 2115 जो कुल्लू से मनाली की ओर तेज़ गति से जा रही थी। एक राहगीर को दवाडा के पास टक्कर मार कर फरार हो गई। लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पतलीकूहल थाना में कर दी। पतलीकूहल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है। घायल तनुज पुत्र अमर चंद गांव शिम डाकघर डोभी को तुरंत उपचार हेतू पतलीकूहल हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल तनुज के पिता अमर चंद ने बताया कि तनुज को दोनो टांगों व पीठ में चोट लगी है। जिसे वुधवार को एकसरे हेतू कुल्लू हॉस्पिटल ले जाया गया। थाना प्रभारी रजत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस कार की छानवीन कर रही है। हैरानी इस वात की है कि खबर लिखे जाने तक कार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रजत ने बताया कि कार की रजिस्ट्रेशन कॉपी पर मालिक का मोबाईल नंबर अंकित नहीं है। जिस कारण पुलिस को भी कार ढूंढने में दिक्कत आ रही है। लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बहुत सी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है। जो हादसों को न्योता दे रही है। पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार माय भारत के बैनर तले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भदशाली स्तिथ आयी आयी ऐ ही संस्था द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण संस्थान मे दिनाँक 30 अक्टूबर को करवाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार तथा संचालन PNB के संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यकम मे IIAE संस्था के राज्य प्रमुख श्री सुमित पाठक मुख्यातिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे व सेवानिवृत्त प्रबकता श्रीमती श्याम दुलारी, संस्थान के निदेशक तरलोचन सिंह, PNB की प्रशिक्षक कृतिका जी सम्मानित अतिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रष्टाचार संबंधी संकल्प सभा व प्रशिक्षु प्रतिभागियों के लिये रंगोली, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमे 70 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इन स्पर्धाओं मे शिवानी, दिया ओर प्रिया का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। कार्यक्रम मे IIAE केंद्र भदशाली के स्टाफ मोहित राणा, तान्या, गौरव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों द्वारा दीवाली विद माई भारत के अंतर्गत भदशाली बाजार मे एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुख्य सड़क के दोनों तरफ साफ सफाई करके स्वच्छता का सन्देश दिया गया।
खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्यों के लिए चंबा के अजय शर्मा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित।
दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप' की ओर से आयोजित हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कालेज के सरदार सोभा सिंह सभागार में सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों को समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिसमें जिला चंबा के पहले अंतर्राष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल खिलाड़ी अजय कुमार शर्मा को भी खेल के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य वह प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री ने शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। अजय ने बताया कि वो बचपन से ही खेलों के साथ जुड़े हैं। उनका मकसद जिले व प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जोड़ना है। ताकि आज का युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य बना सके। अजय अभी तक एक इंटरनेशनल ओर छह नेशनल पैरा स्पोर्ट्स में खेल चुके है। उसके साथ ही ग्यारह नेशनल डिफरेंटली एबल क्रिकेट में खेल चुके है। इसके साथ साथ जिला व राज्य स्तर पर भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुके हैं। अजय जिला चंबा के यूथ स्पोर्ट्स आइकन अवॉर्ड से भी सम्मानित है। अजय ने इस सम्मान के लिए दिव्य हिमाचल न्यूज़ पेपर (चैनल )के एम डी मान भानू धमीजा का तथा चीफ़ एडिटर अनिल सोनी का स्थानीय संपादक संजय अवस्थी ओर साथ में उनकी स्मस्त टीम का और खासतौर पर जिला चंबा दिव्य हिमाचल न्यूज के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा का तथा प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री नंद कुमार चौधरी, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा चेयरमैन पर्यटन निगम आरएस बाली, अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. विवेक सिंह,और क्यूरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के एम डी
अमित सिंगला का धन्यवाद किया। अजय ने बताया कि उन्हें सर्वश्रेठ हिमाचली खिलाड़ी अवॉर्ड मिलना उनके ओर परिवार सहित जिला चंबा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अजय ने इसका श्रेय अपने माता पिता बड़े भाई नितिन शर्मा पूरे परिवार सहित अपने गुरुजनों अथवा सभी सहयोगी साथियों को दिया है। जिन्होंने हर मुसीबत में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे है।
जवाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड न० 3 मै नानक चंद सपुत्र लूडन राम नै बताया कि मेरे साथ मेरे परिवार के सभी सदस्यों नै 23 अकतूबर को रात लगभग 9:30 बजे के करीब मारपीट की! नानक चंद नै बताया कि मारपीट का मुख्य कारण यह था कि मैंने एक बढि़या किसम की भैंस को पाल रखा था उसने 22 अकतूबर को एक कटटी को जन्म दिया था! 23 अकतूबर को मै किसी कार्य के लिए बाहर गया था जव मै शाम को घर पहुंचा तो मेरे घर के वाहर सड़क पर एक आदमी और मेरे परिवार के सदस्य खड़े थे और भैंस खरीदने और बेचने की वात कर रहे थे ! जव मैंने पूछा तो उनहोंने कुछ भी बताने से मना कर दिया! जिसके चलते मेरे परिवार के सदस्यों उसी दिन रात को मेरा बेटा शिव शक्ति लाल, अजेय अजेयवर लाल, दो बहुंए रीना कुमारी, अंजली कुमारी व पतनी महिनदरों देवी सभी नै मिलकर मेरे साथ लात घूँसों से जमकर मारपीट की! पिटाई इतनी कर दी कि पीड़ित को टट्टी पेशाब से खून बह रहा है! उसी रात लगभग एक बजे के करीब बड़ी मूश्किल से पुलिस थाना जवाली मै पहुँच कर वयान दर्ज करवाये! उसी रात जवाली असपताल मै पुलिस द्वारा मेरा मैडीकल करवाया गया और सुबह नुरपुर असपताल मै सी टी सकैन करवाने के लिए भेज दिया गया! पीड़ित नै बताया मेरी भैंस की कीमत लगभग 80000 के करीब है जिसे परिवार के सदस्यों नै बेच दिया है! नानक चंद नै बताया कि सव कुछ करवाने के वाद भी पुलिस नै मेरे परिवार के सदस्यों के विरुद्ध कोई भी कारवाई नही कि! नानक चंद नै पुलिस प्रशासन से मांग की है मेरे परिवार के सदस्यों के विरुद्ध जल्द से जलद कारवाई की जाये ताकि मुझे नयाय मिल सके नहीं तो मै कोई अन्य कदम उठाने को मजबूर हो जाऊँगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी! जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
*दलाश (कुल्लू )*। यहां के 6/20 क्षेत्र के लंकागही, चपोहल के साथ लगते गाँव बधारी में भागवत कथा बुधवार धनत्रयोदशी के शुभ पर्व से आरम्भ हो चुकी है। भागवत पुराण के कथा वाचक आचार्य डॉक्टर दयानन्द गौत्तम कुल्लू से संबंध रखते हैं। इस कथा पाठ का आयोजन बधारी के शेष पाल शर्मा ने सपरिवार अपने पूज्य पिता के चतुर्वार्षिक श्राद्ध पर किया गया है। वे इस पुनीत कार्य में अपने परिवार की ऒर से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । भागवत के पहले दिन सर्व प्रथम व्यास पीठ की पूजा व स्थापना के वाद जलयात्रा का कार्यक्रम पूरा किया गया जिसमें परिवार, रिश्तेदार व गाँववासी काफ़ी संख्या में शामिल हुए।
आचार्य दयानन्द गौत्तम ने बताया कि यहां पर भागवत का शुभारम्भ बड़े सुन्दर ढंग से हुआ। उन्होंने कहा कि पहले दिन के जलयात्रा कार्यक्रम में महिला पुरुष की लगभग 51 जोड़ियों द्वारा प्राचीन जलस्रोत से जल कलशों को नवकन्या द्वारा भरकर लाया गया ।
इसके पश्चात लोगों ने भागवत की कथा का अमृतपान किया तथा क्षण भर वाद यहां का वातावरण भक्ति में परिणत हो गया।
सात दिन के इस आयोजन में मुख्य आचार्य के साथ पंडित राकेश शर्मा, पंडित रवि शर्मा, अशोक शर्मा, बलदेव शर्मा , प्रदीप शर्मा तथा भूपेंद्र सहित सात लोग शामिल हैं। वे यहां गायत्री पाठ, विष्णु सहस्रनाम पाठ, विष्णु पंचायतन के मंत्र जाप करेंगे।
डहणू में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन ।
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने शिविर में किसानों को बांटे मुफ्त बीज ।
रिवालसर अजय सूर्या
कृषि विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत डहणू में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में पंचायत के किसानों ने भाग लिया ।इस अवसर पर कृषि विभाग नेरचौक के विषय वाद बिशेषज्ञ डॉ चौधरी राम ने किसानों से अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नकदी फसले खेतो में उगाने के आह्वाहन किया ।उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए । खेतों में रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करना चाहिए ।खेतो से फसलो की पैदावार लेने के लिए समय समय पर अपने खेतो की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए ।विभाग द्वारा ऐसे शिविरों के आयजनों के माध्यम से किसानों को विभागीय कार्यकमों की जानकारी मुहैया करवाना व किसानों की समस्या का मौके पर समाधान करना है ।इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंडी प्रकाश चौधरी ने भी कार्य मे शिरकत करते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने किसानों व पशुपालको की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए पशुपालको के पशुओं के दूध के दामो में भारी बढ़ोतरी की है । मक्की के दामो में भारी बढ़ोतरी करके पूरे प्रदेश में जगह जगह खरीद केंद्र स्थापित किये है ।बल्ह क्ष्रेत्र को पूरे हिमाचल में मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है ।बल्ह क्षेत्र में किसान नगदी फसल उगाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है ।उन्होंने कृषि विभाग से किसानों को उन्न्त किस्म के बीज उपलब्ध करवाने का आह्वान किया ।इस मौके पर कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी रिवालसर राजेन्द्र ठाकुर ने भी किसानों को विभागीय जानकारी दी ।स्थानीय पंचायत प्रधान ठाकरी देवी ,उप प्रधान देवेंद्र ठाकुर व वी डी सी सदस्य माया देवी ने भी अपने विचार साझा किए ।कार्यक्रम के मुख्य तिथि प्रकाश चौधरी ने किसानों को मुफ्त में मटर, धनिया ,मूली,व कांगनी के बीज बांटे
आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर शैशर् सिंहन में धन्वंतरि जी का जन्मदिन मनाया गया
आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर शैशर् सिंहन में धन्वंतरि जी का जन्मदिन मनाया गया आज के दिन धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि दिवस मनाया जाता है जब समुद्र मंथन हुआ था तो उसी दिन भगवान धन्वंतरि जी ने जड़ी बूटियां का निर्माण किया था। सभी प्रकार की बीमारियों का निवारन करने वाले धनवंतरी जी ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां का ज्ञान पूरे संसार भर में बांटा और सभी को निरोग मुक्त किया आज देहूरि धार पंचायत के में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में सिंहन स्कूल के बच्चों और गांव वासियों के साथ भगवान धन्वंतरि जी की पूजा की जिसमें स्कूल के बच्चे और पूरा स्टाफ भी शामिल हुआ ।फार्मासिस्ट गोपाल ने जानकारी दी कि हम सब ने मिलकर धन मंत्री दिवस मनाया।
जनपद संभल : डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में दीपोत्सव पर 'ज्योति वंदन' का आयोजन
अजय सुर्या
जनपद संभल के डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में धनतेरस के शुभ अवसर पर दीपोत्सव के उपलक्ष्य में 'ज्योति वंदन' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री एम. एस. प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, तथा अन्य अतिथियों का भी सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ असंख्य दीपों के प्रज्वलन से हुआ, जिसने विद्यालय प्रांगण को दिव्य प्रकाश से आलोकित कर दिया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्री आनंद स्वरूप सारस्वत ने स्वागत उद्बोधन में दीपोत्सव के महत्व पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "हम इस ज्ञान के मंदिर से ज्ञान का दीप जलाकर अज्ञानता का अंधकार दूर करने का प्रयास करते हैं। हम सभी के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं तथा प्रार्थना करते हैं कि धन्वंतरि हमें आरोग्यता प्रदान करें और ईश्वर सभी को सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न करें।"
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा भावपूर्ण गीत "ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हहि से है..." प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। इसके बाद संगीत शिक्षक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नटराज नृत्य था, जिसने दर्शकों को भारतीय कला और संस्कृति के प्रति गौरवान्वित किया और खूब सराहना प्राप्त की।
मुख्य अतिथि श्री एम. एस. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में दीपोत्सव के इस आयोजन को विद्यालय की सांस्कृतिक पहल की सराहना की और दीपावली को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए सभी के सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की इस सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की प्रशंसा की और सभी को धनतेरस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का समापन दीपोत्सव की सकारात्मक ऊर्जा और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसने विद्यालय में उपस्थित सभी के हृदयों में उमंग और एकता का भाव जागृत किया।
*BPL से संबंधित विभाग का निर्णय उचित है लेकिन फिलहाल सराहनीय नहीं : तुलेश कुमार ठाकुर*
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा हाल ही में अपात्र बीपीएल परिवारों को बाहर करने की पहल अगले माह नवंबर में होने वाली विशेष ग्रामसभाओं से की जा रही है।जिसके अंतर्गत पिछले 15-20वर्षो में बीपीएल में बने परिवारों को बाहर किया जाएगा।इसके साथ साथ बीपीएल परिवारों की समीक्षा एवं छंटनी भी की जानी है।वहीं इस संदर्भ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने वाले सराज क्षेत्र के समाज सेवक एवं आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि जब तक यह निर्णय विभाग या व्यवस्था स्वयं पूरी तरह से धरातल पर नहीं लाती तब तक इस फैसले को मात्र उचित माना जा सकता है लेकिन सराहनीय नहीं।
उनका कहना है कि पूरे प्रदेश भर में पंचायत प्रधान खुद बीपीएल मे बने बैठे हैं, इनके साथ साथ प्रदेश की अधिकतर पंचायतों में अमीर व शक्तिशाली तबका बीपीएल में बना बैठा है।उन पर विभाग व प्रशासन अपनी तरफ से कदम उठाकर कार्यवाही नहीं करता।
उनके द्वारा उपायुक्त मंडी व विभाग में इस हेतु लगभग 6 महीने पहले पत्र दिए गए हैं लेकिन अभी तक मात्र जो पंचायत प्रधान और उप प्रधान बीपीएल में बने बैठे है उन पर कार्यवाही नहीं हो पाई है।जो काफी निंदनीय विषय है।
उनका कहना है कि मात्र लोगों या ग्रामसभा के सिर पर इस ठीकरे को रखने से बेहतर है कि सरकार या व्यवस्था स्वयं पहली पंक्ति में आकर अपात्र लोगों को बाहर करें।
इन सबके पश्चात जब गरीब और जरूरतमंद लोगों को जब बीपीएल का फायदा पहुंचेगा तभी ही विभाग और प्रशासन का यह कदम सराहनीय माना जा सकता है।
तेलका में की नायब तहसीलदार के रिक्त पद को लेकर आवाज बुलंद
तेलका पवन भारद्वाज
उप तहसील तेलका में करीब एक महीने से नायब तहसीलदार का पद खाली चल रहा है,
जिस कारण तेलका व इसके आस पास की पंचायत के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
तेलका के समाजसेवी चमारु राम भेडो़ई का कहना है कि यदि दस दिनों के भीतर तेलका में नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ती नहीं हुई तो वो उप तहसील कार्यालय तेलका के बाहर बैठकर अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे ।
बताते चलें कि इससे पहले भी चमारु राम दो बार सार्वजनिक समस्याओं को लेकर अनशन कर चुके हैं । उन्होंने सरकार से गूहार लगाई कि वह उन्हें यह कठोर कदम को उठाने के लिए मजबूर न करें ।
पधर मिनी सचिवालय के सामने 4 पुराने शेड होंगे डिस्मेंटल
पधर 28 अक्तूबर। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि पधर मिनी सचिवालय के सामने 4 पुराने शेड को सार्वजनिक नीलामी के माध्यम डिस्मेंटल किया जाएगा। सार्वजनिक नीलामी 7 नवम्बर को 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता पुरानी इमारत को साइट पर देख सकता है और इसकी सर्वेक्षण रिपोर्ट किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती है। इस बारे नियमों और शर्तों की जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि सभी इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी शुरू होने से पहले समिति के पास सुरक्षा के रूप में 5000/- रुपये (मात्र पांच हजार रुपये) नकद जमा कराना होगा।सफल बोलीदाता को नीलामी की समाप्ति पर नीलामी की सम्पूर्ण राशि समिति के पास जमा करानी होगी।सफल बोलीदाता की प्रतिभूति राशि अंतिम बोली में समायोजित कर दी जाएगी, जबकि अन्य बोलीदाताओं की प्रतिभूति राशि नीलामी के अंत में उन्हें मौके पर ही वापस कर दी जाएगी।सफल बोलीदाता को शेड को उचित सुरक्षा के साथ पर्यावरण अनुकूल तरीके से डिस्मेंटल करना होगा तथा नीलामी की तिथि से 30 दिनों के भीतर सामग्री को हटाना होगा, अन्यथा 30 दिनों की दी गई अवधि के बाद 1000/- रुपये प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क लिया जाएगा। यदि बोलीदाता 30 दिनों के भीतर उक्त भवन को ध्वस्त करने में विफल रहता है, तो उसके द्वारा जमा की गई राशि का 50 प्रतिशत काट लिया जाएगा और एक महीने के बाद भवन की पुनः नीलामी की जाएगी। समिति को बिना कोई कारण बताए उच्चतम बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने या खुली बातचीत के लिए लंबित रखने का अधिकार सुरक्षित होगा।
हिमाचल प्रदेश पी (सी शर्मा) -:मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी व सदर ईकाई के द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली में नशा मुक्ति पर जागरूकता कैंप किया गया ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य ईकाई सहसचिव व जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बच्चों को नशे के कारणों व इससे दूर रहने की अपील की उन्होंने बच्चों को नशे के प्रकारों व इनसे बचने के लिए उपाय व बात चीत की उन्होंने बताया कि आज हमारा युवा नशे के मकड़जाल में फंसता जा रहा है और उसमें सिंथेटिक ड्रग सबसे ज्यादा बच्चों की जिंदगी खराब कर रही है जिसके चलते आज का युवा अपना पथ भटक रहा है और एक जिमेबार नागरिक न बन कर आज नशेड़ी बनता जा रहा हैं और इस नशे को बेचने वाले नशा माफिया हमारे शिक्षण संस्थानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं और हमारे युवा पीढ़ी को खराब कर रहें हैं उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो किसी भी प्रकार के प्रलोभनों , लालच व उत्सुकता के कारण नशे को न अपनाए नशा चाहे किसी भी प्रकार का क्यों न हो ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सहसचिव विनय कुमारी ने बेटी बचाओ अभियान , स्वच्छ भारत अभियान , मंडी विकास अभियान व समिति के इतिहास की बात रखी। इस मौके पर खण्ड कार्यकारिणी सदस्य अनीता कुमारी, राजकुमार सहित स्कूल अध्यापक व स्कूली बच्चों सहित 300 की उपस्थित रही।
युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत कोटली स्कूल में नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन
मंडी अजय सूर्या :- मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी व सदर ईकाई के द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली में नशा मुक्ति पर जागरूकता कैंप किया गया ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य ईकाई सहसचिव व जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बच्चों को नशे के कारणों व इससे दूर रहने की अपील की उन्होंने बच्चों को नशे के प्रकारों व इनसे बचने के लिए उपाय व बात चीत की उन्होंने बताया कि आज हमारा युवा नशे के मकड़जाल में फंसता जा रहा है और उसमें सिंथेटिक ड्रग सबसे ज्यादा बच्चों की जिंदगी खराब कर रही है जिसके चलते आज का युवा अपना पथ भटक रहा है और एक जिमेबार नागरिक न बन कर आज नशेड़ी बनता जा रहा हैं और इस नशे को बेचने वाले नशा माफिया हमारे शिक्षण संस्थानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं और हमारे युवा पीढ़ी को खराब कर रहें हैं उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो किसी भी प्रकार के प्रलोभनों , लालच व उत्सुकता के कारण नशे को न अपनाए नशा चाहे किसी भी प्रकार का क्यों न हो ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सहसचिव विनय कुमारी ने बेटी बचाओ अभियान , स्वच्छ भारत अभियान , मंडी विकास अभियान व समिति के इतिहास की बात रखी। इस मौके पर खण्ड कार्यकारिणी सदस्य अनीता कुमारी, राजकुमार सहित स्कूल अध्यापक व स्कूली बच्चों सहित 300 की उपस्थित रही।
रिवालसर अजय सूर्या :- राजकीय महाविद्यालय रिवालसर की भारत स्काउट एंड गाइड्स के अंतर्गत रोवर रेंजर यूनिट की दो रेंजरस ने रेंजर लीडर प्रो. अंजलि परमार की अगुवाई में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर के पांच दिवसीय निपुण टेस्टिंग कैंप में भाग लिया व सफलता पूर्वक निपुण दक्षता हासिल की I महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. दीपक गौतम ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रन फॉर यूनिटी की दौड़ का आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रन फॉर यूनिटी की दौड़ का आयोजन कर रहा है l यह दौड़ पूरे प्रदेश भर में कल यानी 29 अक्टूबर शाम को 4:30 बजे रहने वाली है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेंगे l इस दोड़ के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश युवाओं को देंगे l उन्होंने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल ‘मन की बात’ में कहा कि इस बार दीपावली के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। पिछले कल मन की बात के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ-साथ फिटनेस के मंत्र को भी हर जगह फैलाने का आग्रह किया। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में कल रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने जा रहा है l
*चेवड़ी (निथर) की यशस्वी शर्मा का राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन*
*उमाशंकर दीक्षित*
*दलाश (कुल्लू )*। बाह्य सिराज के निथर क्षेत्र के चेवड़ी गाँव की यशस्वी शर्मा उत्तरप्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय अंडर 17 वॉलिबॉल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। इस खेलस्पर्धा में प्रदेशभर से 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
यह प्रतियोगिता अगले माह 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। चेवड़ी (निथर ) की यशस्वी शर्मा की स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर निथर से मुक़म्मल हुई है जो कि इन दिनों वह राजकीय कन्या विद्यालय जुब्बल की छात्रा है। वॉलीबॉल की इस विशेष उपलब्धि के लिए माता रचना शर्मा, पिता संजीव शर्मा और कोच जीतेन्द्र धौलटा को बड़ा नाज है। यशस्वी की इस शानदार सफलता को लेकर क्षेत्र के लोगों व संबंधियों में अपार ख़ुशी है। परिवार वालों को जगह जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सफलता की इस मंजिल में यशस्वी शर्मा ने इसका श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन तथा अपने मार्गदर्शक को दिया है।
*भरमौर, लचोड़ी में दो केमिस्ट की दुकान सील, लाइसेंस भी एक हफ्ते के लिए निलंबित*
*चंबा।* जिले के दो केमिस्टों के लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिए हैं। एक हफ्ते के लिए दोनों दवा विक्रेताओं की दुकान सील कर दी गई हैं। *केमिस्टों के पास स्टेरॉयड इंजेक्शन का रिकाॅर्ड नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। इन दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चंबा से विभाग ने रिपोर्ट बनाकर स्टेट ड्रग कंट्रोलर को भेजी थी। उन्होंने दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निलंबित किया है*। साथ ही एक हफ्ते के लिए उनकी दुकानों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। अब इन दुकानों में एक हफ्ते तक कोई भी दवाई नहीं बेची जा सकेगी। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले की सभी दवा दुकानों में नशीली दवाइयों का रिकॉर्ड जांचा था। भरमौर और लचोड़ी में दो केमिस्ट की दुकानों में स्टेरॉयड इंजेक्शन की बिक्री का रिकॉर्ड नहीं मिला था। इनके पास इंजेक्शन खरीदने का रिकॉर्ड था, लेकिन बेचने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। केमिस्टों को साफ हिदायत है कि नशे में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड रखें। किस मरीज को दवाई दी गई और किस डॉक्टर की पर्ची पर दवाई लिखी थी। इसका भी उन्हें रिकॉर्ड रखने को कहा गया है। उधर, इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य केमिस्टों में हड़कंप मच गया है।
*सहायक स्टेट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन ने बताया* कि चंबा के दो केमिस्टों के खिलाफ स्टेरॉयड इंजेक्शन का सही रिकॉर्ड नहीं रखने पर यह कार्रवाई की गई है। नशीली दवाइयों का नशे में बढ़ रहे प्रचलन को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
पीएम केन्द्रीय विद्यालय केलॉंग में गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त वरुण मित्रा का आगमन
केलांग (ओम बौद्ध)
पीएम केन्द्रीय विद्यालय केलॉंग में गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त वरुण मित्रा का आगमन हुआ। विद्यालय के स्काउट्स और गाइड्स ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
मित्रा ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को एक प्रेरणादायक भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ही भविष्य की नींव है, और अभी जो प्रयास किए जाते हैं, वही भविष्य में सफलता दिलाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने छात्रों को चुनौतियों से न घबराने और हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखने पर जोर दिया।
इसके बाद,उपायुक्त महोदय ने विद्यालय के शिक्षकों को भी संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे हमेशा छात्रों को प्राथमिकता दें, चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। उनका मानना था कि एक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व अपने विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करना होता है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे न केवल ज्ञान के क्षेत्र में बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक और नैतिक विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मित्रा ने यह भी कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माण की आधारशिला होते हैं, और उनके समर्पण और मेहनत से ही छात्र उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर श्री वरुण मित्रा को उनके प्रेरणादायक विचारों के लिए धन्यवाद दिया और उनके विचारों को शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह विशेष दौरा विद्यालय के सभी सदस्यों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा, जिससे सभी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
सुक्खू सरकार का रोजगार विरोधी कदम - हजारों खाली पद समाप्त कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ः गोविंद सिंह ठाकुर
मनाली ( ओम बौद्ध)
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े 65000 से अधिक पदों को समाप्त करने की अधिसूचना पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय न केवल युवाओं के साथ अन्याय है, बल्कि प्रदेश के विकास की गति को भी रोकने वाला है। ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का मकसद केवल सत्ता प्राप्त करना था। विधानसभा चुनाव में युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। पहले वर्ष में एक लाख नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन अब, केवल एक साल के भीतर, डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां समाप्त कर दी गई हैं। यह स्थिति स्पष्ट करती है कि सरकार का मकसद केवल सत्ता प्राप्त करना था, न कि युवाओं की भलाई।
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सरकार से सवाल किया कि सरकार को बने हुए लगभग 2 साल हो रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा अब तक दी गई नौकरियों का सही आंकड़ा क्यों नहीं बताया जा रहा है? यह अत्यंत आवश्यक है कि सरकार पारदर्शिता से कार्य करे और युवाओं को स्पष्ट जानकारी प्रदान करे।
वहीं गोविंद सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि 6500 से अधिक नौकरियों को समाप्त करने के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन में जिन नौकरियों को खत्म किया गया है, उन्हें बजट बुक से भी समाप्त कर दिया गया है। यह स्थिति प्रदेश के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है।
ठाकुर ने कहा कि भाजपा युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम कांग्रेस सरकार से मांग करते हैं कि वह अपने इस गलत निर्णय को तत्काल वापस ले और प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए।
वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में मयूर इंग्लिश स्कूल में हुआ कवि संगम की जिला स्तरीय काव्य गोष्ठी का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : आकाश झुरिया -: कस्बें के शीतला माता मंदिर स्थित मयूर इंग्लिश स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मयूर इंग्लिस स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया एवं कार्यक्रम में पधारों कवि महानुभावों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अगले चरण में "अतिथि देवों भवः" की परम्परा को निभाते हुए विद्यालय के अध्यापक संदीप सिंह व छात्र नुकुल पारीक, सूरज बागड़ी, वैभव अग्रवाल द्वारा काव्य गोष्ठी में पधारे कवि महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत, सत्कार किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम, सीकर की और से वाल्मीकि जयंती पर आयोजित ज़िला स्तरीय काव्य गोष्ठी में कवियों ने विभिन्न विषयों पर रचना पढकर खूब रंग जमाया। मयूर इंग्लिश स्कूल की छात्रा कृष्णा कंवर द्वारा भी एक से बढ़कर एक कविताएं पेश की गई। कवियों का स्वागत भैया वैभव ने किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिलाध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने राष्ट्रीय कवि संगम का ध्येय वाक्य "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा" को विस्तार से समझाते हुए देश के प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी पर "मोदी जी महान है" की कृति सुनाई गई। "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष, पत्रकार, कवि हरीश शर्मा" द्वारा "घर से भागने वाली बेटियों व उनके माँ-बाप के दर्द" को कविता के माध्यम से पेश करते हुए शिक्षा व संस्कारों का संदेश दिया गया एवं "माँ की ममता" से ओतप्रोत व "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान" पर ओजस्वी कविताओं का वाचन किया गया एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए शर्मा द्वारा हास्य भी करवाया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कवि प्रमोद कुमार झूरिया ने अपनी हास्य व्यंग्य की कविता को देशी अंदाज में पढ़कर श्रोताओं का मनोरंजन किया एवं कवि शायर सिंह ने कवियों के इस कार्यक्रम पर गरिमामय कविता का वाचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कविताओं, हास्य कविताओं का जमकर लुप्त उठाया। काव्य गोष्ठी के समापन पर संस्था परिवार द्वारा कवि महानुभावों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में सरिता शर्मा, सुनीता शर्मा, अंजली पाराशर, पूनम शर्मा, शशि शर्मा, सीमा शर्मा, संदीप सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर मयूर इंग्लिश स्कूल के संचालक मंगलदीप व विद्यालय परिवार का वक्ताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा कंवर व वैभव अग्रवाल के द्वारा किया गया।
*जे एंड के गुलमर्ग में लगातार जवानों का शहीद होना चिंता का विषय- वैटरन बालक राम शर्मा*
*गुलमर्ग आतंकी हमले में 1 और जवान शहीद*
*धारा 370 तो हटी परन्तु राजनैतिक षडयंत्र नहीं थमा*
*सत्ता के लालच में सैनिकों का खून बहाना वैलफेयर सम्बन्धित विषय अनदेखा करना एक केंद्र सरकार की बिडंबना ही है*
बिलासपुर 26 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष और युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा कि जे एंड के में धारा 370 तो हटाई गई तो बहुत खुशी जाहिर हुई परन्तु केन्द्र सरकार ने सत्ता के मोह में राजनैतिक द्वेष राजनैतिक लड़ाई को नहीं बदला आज हमारी भारतीय सेना के जवान लगातार शहीद हो रहे बलिदान देकर देश की रक्षा सुरक्षा कर रहे हैं अतिदुर्गम इलाक़ों दिन रात पहरा देते हैं केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय सैनिकों के वैलफेयर सम्बन्धित विषय को दरकिनार कर देती आ रही है वन रैंक वन पेंशन का लालच देकर सत्तासींन हो गये परन्तु बाद में सब भूल गये ऐसा प्रतीत हुआ कि मतलब निकल गया अब पहचानते नहीं वाली कहावत स्टीक बैठती है देश के वेटरन्स सैनिकों तकरीबन एक साल पांच महीने धरना-प्रदर्शन किया हर लेवल पर ज्ञापन दिये कोई तबज्व नहीं कोई जुबाब नहीं यहाँ तक बातचीत भी मुनासिब नहीं समझी यह एक बिडंबना की बात है की मतलब तक दोस्ती थी।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर बारामूला के गुलमर्ग इलाके में वीरवार को 2 जवानों के साथ 2 पोर्टर हुए की गई थी जान ■ आतंकियों ने आर्मी वैन पर की थी फायरिंग वीरवार रात को हुए आतंकी हमले से एक और जवान शहीद हो गया है आतंकियों ने नागिन इलाके में एलओसी के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था इसमें वीरवार को ही 2 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत हुई थी एक घायल हुए जवान को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल थे ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी इलाके में सैनिक वाहन पर हमला किया गया हमारी सेना के जवान शहीद हो गए साथ में दो पोर्टर की भी जान चली गई धारा 370 और अधिनियम 35ए हटने पर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई न कोई सख्त एक्शन प्लान बनाया गया जिससे हमारे जवानों की शहादत में कमीं आए यह एक राजनैतिक द्वेष से सत्ता के लोभी सेना को हथियार बनाकर सत्तासींन हो जाते हैं परन्तु धरातल पर सारे वादे खोखले साबित हुए- धरातल पर हकीकत अलग ही नज़र आती है केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय से बिनम्र अपील करते हैं कि सैन्य को राजनैतिक लड़ाई में ढाल न बनायें अगर ढाल बनाकर काम कर रहे हैंं वैलफेयर सम्बन्धित विषय पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय सेना का मनोबल कमज़ोर न हो मनोबल हमेशा ऊंचा बना रहे।जयहिंद
दलाश पंचायत को तम्बाकू से मुक्त करने का किया आवाहन
उमाशंकर दीक्षित
दलाश (कुल्लू )। ग्राम पंचायत दलाश में शुक्रवार के दिन पंचायत को तम्बाकू से मुक्त किये जाने पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मोके पर जानकारी देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश से स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इससे गंभीर रोग बढ़ने की पूरी संभावना बन सकती है। धूम्रपान से कैंसर जैसे असाध्य रोग बढ़ सकते हैं। जिसका इलाज असम्भव है तथा मनुष्य को अपनी जान गवानी पड़ सकती है। उन्होंने पंचायत में उपस्थित सभी पदाधिकारी व संस्था के प्रमुख सदस्यों से आवाहन किया है इस पंचायत में तम्बाकू मुक्ति अभियान को पुरजोर चलाया जाये और क्षेत्र के सभी युवकों, व्यस्कों को तम्बाकू के नुकसान से आगाह किया जाये।
उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी तम्बाकू जैसे घातक नशे से रोका जा सके।
इस कार्यक्रम में राजकीय दीन दयाल उपाध्याय तकनीकि शिक्षा संस्थान मंडी से प्रभारी अंजली भी जानकारी प्रदान करने हेतू मौजूद थी। उन्होंने संस्थान की मूलभूत सुबिधा से अवगत करवाते हुए कहा कि उक्त संस्थान ग़रीबी रेखा से नीचे सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त रहन सहन की सुबिधा दी जाएगी।
इस मोके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, आशा वर्कर लक्ष्मी, देवकुमारी तथा पंचायत के सभी सदस्य मौजूद थे।