सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल बबराला के छात्रों ने राज्य स्तरीय खेलों में दिखाया दमखम

 डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल बबराला के छात्रों ने राज्य स्तरीय खेलों में दिखाया दमखम जनपद संभल के डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला के छात्रों ने सरला चोपड़ा डीएवी, नोएडा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन करते हुए खेल जगत में अपनी धाक जमाई है। विभिन्न खेलों में छात्रों ने कुल 37 स्वर्ण, 19 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस शानदार प्रदर्शन से पूरे विद्यालय और क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है। अंडर-14 श्रेणी में छात्रों ने बास्केटबॉल और फुटबॉल में स्वर्ण पदक तथा बैडमिंटन में रजत पदक जीता। वहीं, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में फुटबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और 4x100 मीटर रिले) में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए। मुक्केबाजी में भी छात्रों ने अंडर-17 और अंडर-14 श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही 60 छात्र अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं, जो कि विद्यालय और जिले के लिए एक और बड़ी उपलब्धि

*वैटरन सैनिक सन्देश कुमार अकास्मिक निधन पर रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति द्वारा दी गई श्रद्धांजली- वैटरन राज कुमार*

 *वैटरन सैनिक सन्देश कुमार अकास्मिक निधन पर रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर  हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति द्वारा दी गई श्रद्धांजली- वैटरन राज कुमार*      *बिलासपुर 21  हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि हमारे वैटरन सैनिक की मुहिम जो चलाई गई थी उस पर वैटरन अपना इम्मान व दायित्व बखुबी नभा रहे हैं ये वैटरन सैनिकों के सम्मान को बढ़ाने और उनकी देश के लिए दी गई कुर्बानियों का समाज को पता चल सके कि भारतीय सेना अपने देश व मातृभूमि और तिरंगे की आन-बान-शान के लिए हर समय समर्पित रहता है जरुरत पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान भी देता है*      *बिलासपुर के झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बड़गांव से सम्बन्ध रखने वाले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त  हवलदार संदेश कुमार चंदेल का निधन होने से समस्त गांव शोकाकुल में डूब गया है गौरतलब है कि स्व: हवालदार सन्देश कुमार चंदेल का जन्म वर्ष  1964 में  बड़गांव में स्व: केहर सिंह चन्देल के घर में हुआ था उन्होंने अपनी  परमभिक पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक

राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाटशाला नग्गर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

 राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाटशाला नग्गर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कुल्लू ( ओम बौद्ध) राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाटशाला नग्गर में एनएसएस का  सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ एसएमसी प्रधान रूम सिंह ठाकुर द्वारा  किया गया। इस विशेष शिविर में 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। जिसमें 15 छात्राऐं व 10 छात्र हैं। जो सात दिनों तक दिन रात विद्यालय  परिसर में ही ठहरेंगे। एस एम सी प्रधान  रूम सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे शिवीरों से विद्यार्थियों  में जीवन की वास्तविकताओं  को सीखने में सहायता मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राधनाचार्य  मनोज कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी  मेहर सिंह, महिला कार्यक्रम अधिकारी  जयोति किरण  शामिल हुए। कार्यक्रम अधिकारी  मेहर सिंह ने कहा कि इस शिविर के दौरान स्वयंसेवी एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गांव नग्गर में परियोजना कार्य करेंगे और लोगों को स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, नशा निषेध व बेटी पढ़ओ , बेटी बचाओ के वारे में रैली व जन संपर्क अभियान के माध्यम से जागरूक किया।

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा लाल चंद्र प्रार्थी कला केंद्र में सोमवार को 201 इनाम निकालें गए हैं।

 अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा लाल चंद्र प्रार्थी कला केंद्र में सोमवार को 201 इनाम निकालें गए हैं। कुल्लू  ( ओम बौद्ध) अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव  में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा लाल चंद्र प्रार्थी कला केंद्र में सोमवार को 201 इनाम निकालें गए हैं। जिला रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश की मौजूदगी में ये सभी इनाम के ड्रा निकाले गए। उपायुक्त ने जानकारी दी कि रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इनाम के ड्रॉ निकाले गए हैं । इस ड्रा में पहला परायिज  टिकट नंबर 009216 को लॉटरी में कार, इस ड्रा में दूसरा  परायिज नंबर टिकट 012652  को रॉयल इनफिल्ड,  इस ड्रा में तीसरा  परायिज टिकट नंबर  035705   को स्कूटी मिली है। इसके इलावा 2 टिकट पर लैपटॉप और 2 टिकट पर वाशिंग मशीन, 4  टिकट पर मोबाइल फ़ोन,  5 ब्लुटूथ स्पीकर, 10   टिकट पर बाइसाइकिल  20   टिकट पर  माइक्रोवेव  30  टिकट पर बजाज मिक्सर  और 125 लोगों को 2-2 हजार के इनाम निकले हैं। इस प्रकार इस लॉटरी ड्रॉ में कुल 201 ईनाम निकाले  उपायुक्त ने बताया कि

*अवैध मस्जिद तोड़ने का कार्य शुरू होना स्थानीय लोगों व सनातन समाज की बड़ी जीतः देवभूमि संघर्ष समिति* *आंदोलन लड़ने वालों के खिलाफ दर्ज केस प्रशासन वापस ले*

 *अवैध मस्जिद तोड़ने का कार्य शुरू होना स्थानीय लोगों व सनातन समाज की बड़ी जीतः देवभूमि संघर्ष समिति* *आंदोलन लड़ने वालों के खिलाफ दर्ज केस  प्रशासन वापस ले* *शिमला* हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली की अवैध मस्जिद के तोड़ने का कार्य शुरू करने का स्वागत किया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने इसको सनातन समाज की बड़ी जीत बताया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि वह भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण और गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए रखेगी और  अवैध कब्जों को हटाने की लड़ाई लड़ती रहेगी।   देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा है कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले के बाद मस्जिद कमेटी ने अवैध मस्जिद की मंजिलें तोड़ने का कार्य शुरू किया है, जो कि स्वागत योग्य है। भारत भूषण ने कहा है कि अवैध निर्माण को उजागर करने में स्थानीय लोगों की बड़ी भूमिका रही है। स्थानीय लोगों और सनातन समाज ने इसको लेकर लड़ाई लडी है, इसी संघर्ष का नतीजा है कि आज अवैध मस्जिद को तोड़ने का कार्य शुरू हो पाया है। स्थानीय लोगों की पहल के बाद ही देवभूमि हिमाचल में अवैध मस्जिदों और अवैध गतिविधियों को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन ह

*भगवान शिव जी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर शिमला पुलिस में शिकायत* *भगवान का अपमान करने वाले हिंदू धर्म विरोधी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस करे कड़ी कार्रवाईः देवभूमि संघर्ष समिति*

 *भगवान शिव जी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर शिमला पुलिस में शिकायत* *भगवान का अपमान करने वाले हिंदू धर्म विरोधी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस करे कड़ी कार्रवाईः देवभूमि संघर्ष समिति* *शिमला* सोशल मीडिया पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हिंदू धर्म विरोधी सामग्री डालने का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें भगवान शिव जी को अपमानित करने का कृत्य किया जा रहा है। भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाई जा रही है, जिनको फेसबुक पर “सत्य की खोज ”  नामक पेज पर लगातार अपलोड जा रहा है। हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने इसको लेकर एक शिकायत पुलिस थाना बालूगंज में दी है। मदन ठाकुर ने कहा कि भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाकर इनको सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर इनको वायरल किया जा रहा है। मदन ठाकुर ने  कहा है कि उनको फेसबुक पर “सत्य की खोज” नामक पेज मिला है। इसमें भगवान शिव जी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही उनकी अश्लील फोटो बनाकर डाली जा रही है। यही नहीं इस पेज में भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे हिंदू धर्म के लोगों

छात्र मांगो को लेकर प्रतिकुलपति से मिली विद्यार्थी परिषद - अभाविप* *हॉस्टल में दी जाए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी - आशीष शर्मा* *PG कोर्से के परिणाम जल्द घोषित किए जाए: अभाविप*

छात्र मांगो को लेकर प्रतिकुलपति से मिली विद्यार्थी परिषद - अभाविप*   *हॉस्टल में दी जाए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी - आशीष शर्मा* *PG कोर्से के परिणाम जल्द घोषित किए जाए: अभाविप*  *21/10/2024* ____________________________ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला भारत ही नहीं अपितु विश्व का सबसें बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद निरंतर ही छात्रो की माँगो को प्रशासन के सामने मनवाने का कार्य करता है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कि आज विश्वविद्यालय इकाई द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में प्रमुखता से    PG कॉर्सों के परिणामों को तुरंत घोषित करने की माँग विद्यार्थी परिषद कर रही है प्रदेश भर से छात्र परिणाम न आने की वजह से चिंतित  होकर विद्यार्थी परिषद परिणाम की जानकारी लेने के लिए बार बार अनेकों फ़ोन कर रहे जिस कारण विद्यार्थी परिषद यह माँग उठा रही है कि जल्द से जल्द सभी PG कॉर्सो का परिणाम घोषित किया जाए ।  विश्वविद्यालय पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण सर्दियों के म

कुल्लू दशहरा उत्सव युवाथोन फेस्टिवल में हिमाचल के टॉप फिटनेस इनफ्लुएंसर का श्रेय मिला राणा द वाइपर को।

 कुल्लू दशहरा उत्सव युवाथोन फेस्टिवल में हिमाचल के टॉप फिटनेस इनफ्लुएंसर का श्रेय मिला राणा द वाइपर को। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2024 पर ग्रामीण खेल उत्सव के समापन पर हिमाचल के टॉप इनफ्लुएंसर को युवाथोन द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला। जिसमें की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमंड खंड के छोटे से गांव चकलोट से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा उर्फ़ राणा द वाइपर को यहां पर टॉप फिटनेस इनफ्लुएंसर के तौर पर मौका दिया गया। राणा ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार जी इस युवाथोन के संस्थापक है जो की युवाओं की प्रतिभाओं के लिए काफी अच्छा मौका दे रहे हैं। राणा ने बताया कि पंकज परमार जी का यह मिशन व उनकी और सोच न सिर्फ युवाओं के लिए है बल्कि यह हर उस व्यक्ति के लिए है जो कि हमारे हिमाचल एक अलग सोच लेकर कुछ कर रहे हैं। और हर उस व्यक्ति को एक मंच प्रदान करना है जिसके अंदर अपना हुनर है।उसको आगे लाना भी इस संगठन का उद्देश्य है। इस युवाथोन के म्यूजिक प्रोग्राम में 7 साल से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल थे जिसमें की अलग-अलग प्रतिभाओं से संबंध

कुल्लू दशहरा में मिशन "निर्भय" के शुभारंभ पर निरमंड की कमान सौंपी राणा द वाइपर को।

 कुल्लू दशहरा में मिशन "निर्भय" के शुभारंभ पर निरमंड की कमान सौंपी राणा द वाइपर को।  अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आज मिशन "निर्भया" का जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिसमें कि हिमाचल प्रदेश के निरमंड खंड से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा उर्फ़ राणा द वाइपर को निरमंड से निर्भय कुल्लू का जिम्मा सौंपा गया। राणा ने अपनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर बुशहर से की है। और एक समाज के लिए हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। राणा ने बताया की इसमें ज़मीन स्तर पर कार्य किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि मिशन "निर्भया" को सफल बनाने के लिए जिला परिषद, जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग,आईसीडीएस,एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस और युवाथौन के सभी सदस्य मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर ध्यान केंद्रित करते थे लेकिन अब हमें बेटी बचाओ, बेटी सिखाओ का नारा देना होगा जिससे किसी भी विकट परिस्थितियों में लड़कियाँ व महिलाएं अपना बचाव कर सके।  इस कार्यक्रम में फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर व सेंसई ह

दिव्यांग आदर्श शर्मा का कला क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत किया

 दिव्यांग आदर्श शर्मा का कला क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत किया बड़सर उपमंडल के दिव्यांग आदर्श शर्मा का कला क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत किया गया । बड़सर उपमंडल के ग्राम पंचायत वल्याह के गांव वढनी में दुर्गा मां जी की चौकी का आयोजन किया गया। जिस में बढ़नी के आदर्श शर्मा को पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वाल पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर गुरु जी व सुनवी गांव के प्रधान प्रवेश जी और मैहरे से रवींद्र पठानिया जी व कुलदीप शर्मा जी और गांव बासियों ने आदर्श शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।अब आदर्श शर्मा आगे होने वाले कला ऐगजिवीशन में भाग लेंगे। आदर्श शर्मा इस मान सम्मान के लिए गुरु जी व सभी गांव बासियों का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं । दुर्गा मां जी हमेशा कृपा बनाए रखे।

मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष

 मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर नगर। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास  चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु से मुलाकात की ।इस मौके पर उन्होंने मुख्य मंत्री को पुष्प गुच्छ देते हुए अपनी बेटी की शादी का न्यौता दिया। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकारते हुए शादी में आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्रह्म दास चौहान ने नाचन विधान सभा मे चल रहे विकास कार्यो ,पंचायती राज की योजनाओं के बारे में फीड बैक दिया । इसके अलावा ब्रह्म दास चौहान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और सीपीएस तथा कई गणमान्य व्यक्तियों को अपनी बेटी के विवाह का न्यौता दिया।

*प्रधानाचार्य की सेवा को जल्द से जल्द नियमित करे सरकार नरेश महाजन*

 *प्रधानाचार्य की सेवा को जल्द से जल्द नियमित करे सरकार   नरेश महाजन* हिमाचल प्रदेश हेडमास्टर ऑफिसर काडर संवर्ग जिला मंडी की एक बैठक का आयोजन होटल आशियाना रेजेंसी सुंदर नगर में ज़िला प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें  महासचिव ममता चौधरी,वित सचिव योगेश कुमार, मुख्य संरक्षक भाग सिंह, प्रधान महिला विंग मंडी पूनम कोहली, कार्यकारी प्रधान लालमन यादव,वरिष्ठ उप प्रधान शैलिंदर् पटियाल,संयुक्त वित सचिव नानक चंद व मुख्य आयोजन सचिव राकेश कुमार ने शिरकित की सब ने संयुक्त ब्यान में कहा कि हिमाचल प्रदेश  में 2017 से आज तक कार्य कर रहे प्रधानाचार्य प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे हैं इसलिए 2017 से मई 2023 तक कार्य कर रहे  प्रधानाचार्य को सरकार जल्द से जल्द नियमित करे। ज़िला प्रधान ने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश में प्रधानाचार्य के लगभग 500 पद खाली चल रहे हैं इसलिए सरकार मुख्याध्यापकों से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति 50:50 कोटे से ही हो इस कोटे से सरकार कोई छेड़ छाड़ न करे और पदोन्नति सूची जल्द से जल्द जारी करे। संवर्ग के प्रधान ने बताया कि मुख्याध्यापक से  प्रधानाचार्य बनने के ल

हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन

  हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एवं माननीय अध्यक्ष बीबीएमबी श्री मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 10 अक्‍तूबर 2024 को भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना, बीबीएमबी, सुन्‍दरनगर में इंजी. कश्‍मीर सिंह ठाकुर उप मुख्य अभियन्‍ता/मुख्‍यालय की अध्‍यक्षता में आज प्रात: 10.30 बजे से परियोजना के उप मण्डल अधिकारियों के लिए एक हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । दो सत्रों में विभाजित इस कार्यशाला के पहले सत्र  में भारत सरकार की राजभाषा नीति के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई और दूसरा सत्र राजभाषा तिमाही रिपोर्ट सही तरीके से भरने, समस्या निवारण और अभ्यास का रहा । बीबीएमबी को पहले भी हिन्‍दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्‍क़ृत किया गया है और इसे जारी रखने के लिए ऐसे आयोजन निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होते हैं । प्रतिभागी उप मण्डल अधिकारियों में सर्वजीत वर्मा, प्रशांत ठाकुर, चन्‍दन सिंह, राजेश सेवड़ा, प्रवीन कुमार, संजीव देसवाल, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, पदम ठाकुर, अजय कुमार, संदीप कुमार, मनीष यादव  आदि ने भाग लिया।

पवन मिश्रा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना शिक्षक महासंघ के लिए गौरव की बात राष्ट्रीय कार्यकारिणी का जताया आभार

 पवन मिश्रा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना शिक्षक महासंघ के लिए गौरव की बात राष्ट्रीय कार्यकारिणी का जताया आभार   यह बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के वरिष्ठ प्रांत उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने धनोटू में सम्पन हुई महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में कही। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल में गत दिवस संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल प्रदेश से पवन मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहा कि उनकी अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ प्रदेश के शिक्षक समाज के लिए एक नई प्रेरणा बनेगी। उनकी नियुक्ति के साथ प्रदेश से बलवीर नेगी को हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाने और पवन कुमार को उत्तर क्षेत्र प्रमुख बनाने के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रकाश कौशल, महामंत्री वीरेंद्र चंदेल, कोषाध्यक्ष जयसिंह, व जिला कार्यकारिणी में विशाल आजाद, सुरेंद्र कुमार, गोपाल चंद, नरेश ठाकुर, बृजलाल, नरेश कुमार ,दिनेश कुमार मुरारी लाल समेत सभी पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष श्री त्रिलोक ठाकुर ने सुंदरनगर में विभिन्न विभागीय संगठनों की बैठक के बाद आयोजित

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष श्री त्रिलोक ठाकुर ने सुंदरनगर में विभिन्न विभागीय संगठनों की बैठक के बाद आयोजित हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष श्री त्रिलोक ठाकुर ने सुंदरनगर में विभिन्न विभागीय संगठनों की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में उठाए गए सकारात्मक कदमों से कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। उन्होंने सरकार की योजनाओं और निर्णयों की सराहना करते हुए उन्हें कर्मचारियों के लिए लाभकारी बताया। श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की, विशेष रूप से कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों के लिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, और ग्रामीण विकास में प्रमोशन और नियुक्तियों से सरकारी तंत्र में कुशलता आई है। इन प्रयासों से कर्मचारियों को उनके अधिकार मिले हैं और इससे सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके प्रशासन को इन सुधारात्मक कदमों के लिए धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त, श्री

जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने “प्री-प्लेसमेंट तैयारी” पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन

  जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने “प्री-प्लेसमेंट तैयारी” पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन सुंदरनगर यादविंदर कुमार  जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग) विभाग ने “प्री-प्लेसमेंट तैयारी” पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के विशेषज्ञ गौरव सिंह अतिथि व्याख्यान के लिए संसाधन व्यक्ति थे। विशेषज्ञ ने चर्चा की कि अच्छी परियोजनाओं, डेटा संरचनाओं, एल्गोरिदम और प्रोग्रामिंग भाषाओं में मजबूत कौशल विकसित करने से न केवल प्लेसमेंट सुरक्षित करना आसान हो जाता है, बल्कि एक अच्छे करियर के लिए भी यह महत्वपूर्ण है।  कार्यवाहक निदेशक/ प्रिंसिपल प्रोफेसर राजीव खंडूजा ने बताया कि संस्थान छात्रों को पर्याप्त अनुभव प्रदान करने के लिए उद्योग पेशेवरों से अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित करके छात्रों के कौशल को मजबूत करने पर काम कर रहा है। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉ. मीनाक्षी श्रुति पाल ने बताया कि

परिक्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षुओं के आठवें बैच को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान किया

  परिक्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षुओं के आठवें बैच को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान किया   सुंदर नगर यादविंदर कुमार  हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुंदर नगर में वन परिक्षेत्र  अधिकारी प्रशिक्षुओं के आठवें बैच को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण को देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मण्डी की तरफ से श्री अमरजीत सिंह जी, समन्वयक ,को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भेजा गया था ।उन्होंने आपदा के विभिन्न कारणों व उनसे निपटने के विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया।इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल भी करवाया गया।प्रशिक्षुओं ने इस प्रशिक्षण में भरपूर जोश के साथ अपनी रुचि दिखाई।इस मौके पर संस्थान के उपनिदेशक श्री पीयूष शर्मा,  उपनिदेशक संदीप कुमार, उपनिदेशक देवेंद्र सिंह डोगरा व  बेसरी शर्मा, प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

14 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर 2024 तक हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया

 14 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर 2024 तक हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया हिन्‍दी पुरस्‍कार वितरण समारोह  यादविंदर कुमार सुन्दर नगर  भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्‍वयन हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसएल परियोजना, बीबीएमबी, सुन्‍दरनगर पर दिनांक 14 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर 2024 तक हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया गया । अधिकारियों कर्मचारियों में स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा की भावना को प्रोत्‍साहित करने के उददेश्‍य से पखवाड़े के दौरान कई हिन्‍दी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें हिन्‍दी श्रुत लेख प्रतियोगिता, हिन्‍दी प्रश्‍नोतरी (क़्विज) प्रतियोगिता, हिन्‍दी टिप्‍पण आलेखन प्रतियोगिता, हिन्‍दी टंकण प्रतियोगिता, हिन्‍दी शब्‍द ज्ञान प्रतियोगिता शामिल हैं । इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को आज ऑफिसर्ज क्‍लब, बीबीएमबी, सुन्‍दरनगर में आयोजित हिन्‍दी पुरस्‍कार वितरण समारोह में उप मुख्‍य अभियन्‍ता इंजी. के.एस ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र और नकद राशि प्रदान कर पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि हिन्‍दी हमारी अपनी भाषा है और इसका सम्‍मान करना भी हम

स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के विभिन्न इकाइयों द्वारा परीक्षा का आयोजन

  स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के विभिन्न इकाइयों द्वारा परीक्षा का आयोजन  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संगठनात्मक  जिला सुंदरनगर के विभिन्न इकाइयों द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित की जाती है, इस वर्ष भी इसे आयोजित किया गया। इसमें 900 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय पुरस्कार भी दिए जायेंगे प्रदेश स्तर पर प्रथम आने वाले को 31000 द्वितीय  21000 और तृतीय 15000  और 5 अन्य को सांत्वना 11000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम आने वाले को 10000 द्वितीय 7000 तृतीय 5000 और सांत्वना का पुरस्कार है। आने वाले समय में इस प्रतियोगिता का रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

आउटसोर्स कर्मचारियो ने की सेम पे और सेम वर्क की मांग सुंदरनगर में आयोजित बैठक में बुलंद की आवाज

 आउटसोर्स कर्मचारियो ने की सेम पे और सेम वर्क की मांग सुंदरनगर में आयोजित बैठक में बुलंद की आवाज सुंदरनगर।6 अक्टूबर।   सुंदरनगर में रविवार को विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी इकाई ने बी एस एल कालोनी स्थित बहुउद्देशीय हॉल में अहम बैठक का आयोजन किया। जिसमें शोषण के खिलाफ मांगों को लेकर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। जबकि इस अवसर पर इकाई के उप प्रधान अजय ठाकुर, सचिव राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने और संगठन को मजबूत तथा आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग को प्रदेश के हर जिले में संगठित करने को लेकर कार्य योजना बनाई गई।   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियो का विभाग में विभिन्न रूप से शोषण किया जा रहा है। उन्होंने सेम पे और सेम वर्क की मांग करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग के लिए जल्द से जल्द स्थाई नीति बना कर इस वर्ग को सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांगी है। ताकि इस वर्ग के कर्मचारियो को सर्विस प्रदाताओ

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदर नगर में केंद्रीय छात्र परिषद का गठन

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदर नगर में केंद्रीय छात्र परिषद का गठन   सुंदर नगर। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदर नगर में केंद्रीय छात्र परिषद का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर खुशवंत जी ने की केंद्रीय छात्र परिषद के प्रधान पद के लिए नम्रता उप्पल उप प्रधान के लिए प्रीति सचिव के लिए परीक्षित सह सचिव के लिए नेहा चयनित किए गए। केंद्रीय छात्र परिषद के गठन के अंतर्गत कक्षा प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया जिसमें प्राकशास्त्री प्रथम वर्ष से स्नेहा प्राक् शास्त्री द्वितीय वर्ष से चंपा शास्त्री प्रथम वर्ष कक्षा से ईशिमा शास्त्री द्वितीय वर्ष से नेहा व शास्त्री अंतिम वर्ष कक्षा से पल्लवी को चयनित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर खुशवंत जी ने चुने हुए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई व उनके कर्तव्य के लिए प्रेरित किया।

महादेव में श्री राम लीला में उमड़े राम भक्त

 महादेव में श्री राम लीला में उमड़े राम भक्त सुंदरनगर।  सुंदरनगर के महादेव में शिव आर्ट राम लीला कमेटी के नाटक मंचन सीता स्वयंवर का आयोजन किया है। वर्तमान आधुनिक दौर में भी महादेव में कई दशकों से आयोजित की जा रही श्री राम लीला में युवा कलाकारों और स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह है, आस्था और समर्पण के साथ बहुत शानदार तरीके से नाटक मंचन किया जा रहा है। स्वयंवर में शिव का धनुष तोड़ने के लिए देश-विदेश से बड़े-बड़े राजकुमार योद्धा वीर पुरुष आए हुए थे। परंतु किसी से भी शिव का धनुष उठाया तक नहीं जा सका। श्री राम ने शिव का धनुष उठाया और तोड़ा। राम सीता का विवाह हुआ और सीता की विदाई का भव्य नाटक मंचन किया गया। मौजूद कलाकारों ने अति सुंदर तरीके से नाटक का मंचन किया।  शिव आर्ट राम लीला कमेटी के तकरीबन एक सौ कलाकार विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। श्री राम लीला नाटक मंचन में रावण का किरदार दलीप सिंह, लक्ष्मण बने रजत राणा, श्री राम बने हितेश ठाकुर और सीता का किरदार वैभव, हनुमान बने हिमांशु। वहीं निखिल, पंकज, राज कुमार, वैभव, दीपू, अनूप, कश्मीर सिंह, शेर सिंह ने विभिन्न किरदार निभाए, मेकअप सोहन लाल ठाक

पिता की याद में सैंज अस्पताल में दान किया बैंच

 पिता की याद में सैंज अस्पताल में दान किया बैंच दिव्या ठाकुर -सैंज जिला कुल्लू के सैंज में पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा  प्रयासरत रहने वाले स्वर्गीय कुंज लाल धामी की यादगार में उनके बेटे किशोरी धामी ने सैंज अस्पताल में  बेंच दान किया है इससे अब अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को आराम से बैठने की सुविधा मिल सकेगी. इससे पूर्व बेंचों की कमी के चलते परिजनों व मरीजों को खड़े रहकर या जमीन पर बैठकर इलाज कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.आपको बताते चले कि स्वर्गीय कुंज लाल धामी ने अपने जीबन काल में  समय-समय पर क्षेत्र के  विभिन्न सार्वजनिक कार्यों में सहयोग किया हक़ी . इसी सहयोग के तहत आज भी घाटी के लोग उनको याद करते है पिता के सामाजिक कार्यो में सहयोग को  देखते हुए बेटे ने भी उनकी राह पर कार्य करना शुरू कर दिया है । किशोरी धामी ने बताया है कि अस्पतालों में अक्सर देखा जाता है कि बैठने की सुविधा नहीं रहती है और खासकर परिजनों को अक्सर अपने मरीज की बारी का इंतजार करते घंटों खड़ा रहना पड़ता है। सैंज अस्पताल की डॉक्टर इंदु ने  इस सराहनीय कार्य करने के लिए किशोरी धामी

पलाहोटा स्कूल में उम्दा प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

 पलाहोटा स्कूल में उम्दा प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत  प्रदेश में हाल ही संपन्न हुई अंडर 14 वर्ग की  खेलकूद  प्रतियोगिताओं में राज्य व जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके लौटे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलाहोटा के  खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य कर्म सिंह, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देश राज सहित समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी गई । जिसमें लड़कों में दिव्यांस का खो खो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने,निशांत का कब्बडी में जिला स्तर की  प्रतियोगिता में भाग लेने, मनीष  कुमार द्वारा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के साथ लड़कियों में अंशिका चौहान का कब्बडी में जिला स्तर की प्रतियोगिता में खेलने और कृतिका का जिला स्तर की योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भव्य स्वागत किया गया ।उन्होंने कहा कि पाठशाला के पांच बच्चों द्वारा जिला व राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन  करके पाठशाला व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्ह