बल्ह के कुछ सरकारी कार्यालयों में भी गड़बड़ घोटालों के आरोप । यह भी है बिजिलेंस के रडार पर....
शनिवार को जल शक्ति विभाग मंडल कार्यलय बग्गी में उस समय हड़कंप मच गया जब डीएसपी विजिलेंस मंडी प्रियंक गुप्ता की अगुवाई में कुल सात सदस्यीय शिमला व मंडी की संयुक्त टीम ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में दबिश दी। प्रातः करीब11:00 बजे विजिलेंस की टीम कार्यालय में आई और सायं छह बजे तक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही। विजिलेंस की टीम ने जल शक्ति विभाग कार्यालय बग्गी में दबिश देकर टेंडर संबंधित रिकॉर्ड खंगाले तथा अपने कब्जे में लिए हैं। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यालय स्टाफ से भी जरूरी पूछताछ की गई। बता दें कि विजिलेंस को पिछले महीने सुंदर नगर के ठेकेदार के माध्यम से जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय बग्गी में टेंडर प्रक्रिया, कलपुर्जों तथा अन्य मशीनरी खरीद फरोख्त में भारी गड़बड़ घोटाले की शिकायत मिली थी। इसके बाद बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी कई आरोप जड़े थे।जिसकी शिकायत सरकार के पास भी गई थी। मीडिया में मामला उछला
इसकी जांच करने के लिए विजिलेंस ने यह कार्रवाई शुरू की है।
*दूरदराज क्षेत्र पौडा़कोठी के लोगों के लिए शुन्य लागत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित*
सुंदरनगर, 31 अगस्त 2024।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा जिला मंडी विकास खंड सुंदरनगर द्वारा ग्राम पंचायत पौडा़कोठी के मनानू गांव में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती व प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले सभी घटकों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
सुंदरनगर कृषि विकासखंड के खंड तकनीकी प्रबंधक लेखराज और सहायक तकनीकी प्रबंधक योगराज ने किसानों को प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले घटकों को प्रयोगात्मक रूप से बताया गया जिसमें बीजामृत, घनजीवामृत, जीवामृत,द्रेकस्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्निअस्त्र तथा सप्तधान्य अंकुर अर्क आदि थे। किसानों को अपनी प्राकृतिक खेती से लगाई हुई फसलों को बीमारी से बचने के लिए खट्टी लस्सी का उपयोग करना भी सिखाया।
कृषि विकास खण्ड सुंदरनगर के खण्ड तकनीकी प्रबंधक लेखराज ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी के लगभग 35 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य है कि संपूर्ण किसान वर्ग प्राकृतिक खेती के बारे में जाने और लाभ उठाएं।
*कम लागत में अच्छी पैदावार तथा मुनाफा ज्यादा।*
लेखराज ने बताया कि शून्य लागत प्राकृतिक खेती तकनीक के अतंर्गत किसान को किसी भी प्रकार के रासायनिक और कीटनाशकों तत्वों को खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है और इस तकनीक में किसान केवल अपने द्वारा बनाई गई खाद का इस्तेमाल करता है, जिसके चलते किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार का लाभ मिलता है।
*पैदावार की गुणवत्ता बढ़ती है।*
उन्होंने बताया कि शून्य लागत प्राकृतिक खेती से पैदावार की गुणवत्ता बढ़ती है, क्योंकि इस तकनीक में किसी भी रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशकों का प्रयोग वर्जित है। इस तकनीक में सभी प्राकृतिक चीजो का ही प्रयोग किया जाता है जिससे फसल जहर मुक्त होती है और इसका सेवन करने से किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा नहीं होता है।
गणेश महोत्सव 2024 : तीसरे दिन मोतियों व आभूषणों की झांकी से सजा भगवान गणपति का दरबार
गणेश मंदिर जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूणेवाला ने दी जानकारी
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : हिमाचल अब तक : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया : स्थानीय सर्व सिद्धि विनायक गणेश जी के मंदिर में शुक्रवार को भगवान गणपति का दरबार मोतियों व आभूषणों की झांकी से सजाया गया। तत्पश्चात् भगवान गणपति की महाआरती की गई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए गणेश मंदिर जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूणेवाला ने बताया कि ग्यारह दिवसीय गणेश जन्मोत्सव में 30 व 31 अगस्त को मोतियों व आभूषणों की झांकी सजाई गई। इसी तरह 1 व 2 सितम्बर को मेवों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 3 व 4 सितंबर फूलों की झांकी सजेगी तथा 5 सितंबर फलों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 6 सितंबर को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।
मंगलूणेवाला ने बताया कि 6 सितंबर की रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा 7 सितंबर को प्रातः भगवान गणेश जी महाराज का दुग्धाभिषेक, दूर्वा, पंचामृत व 1008 लड्डुओं से अभिषेक किया जाएगा तथा दोपहर में गणपति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दिन शाम 4.30 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महिला कलशयात्रा, भजन मंडली, अंग्रेजी धुन का बैंड, सजे हुए ऊंट घोड़े, विभिन्न संस्थाओं की झांकियां व भव्य रथ में विराजमान गणेश जी महाराज आकर्षण का केंद्र होंगे।
शैंशर कोठी के ग्राम पंचायत देहुरीधार प्राइमरी स्कूल सिंहण में लगभग 100 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते
शैंशर कोठी के ग्राम पंचायत देहुरीधार प्राइमरी स्कूल सिंहण में लगभग 100 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं । इस स्कूल में तीसरे JBT अध्यापक ने जोइनिंग दे दी है। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश , शिक्षा मंत्री, CPS सुंदर सिंह ठाकुर, कुल्लू व लाहौर स्पीति चैयरमेन राम सिंह मिंआ व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर का धन्यवाद किया है। शिकायत निवारण समिति सदस्य महेंद्र सिंह पालसरा ने जानकारी दी।
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की टीम ने ओल्ड मनाली में सामान वितरण समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की टीम ने जिला अध्यक्ष सुषमा ठाकुर के प्रयासों से मिडिल स्कूल ओल्ड मनाली में सामान वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रीतम सिंह पूर्व बी डी सी मुख्यातिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मिडल स्कूल को दो कमोड शॉवर व प्राइमरी स्कूल को तीन कमोड शॉवर बांटे गए । साथ ही सभी महिला अध्यापिका व बेटियां को सेनेटरी पैड बांटे गए । साथ ही जो बच्चे पहले दूसरे बी तीसरे स्थान पर रहे है उन सब को मेडल सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुषमा ठाकुर , राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर संदीप चौधरी , प्रदेश कोर्डिनेटर मीरा आचार्य ने अपने विचार रखे । साथ ही मुख्यातिथि ने भी अपने विचार रखे साथ ही बेटियां फाउंडेशन के किए जा रहे कार्यक्रम की खूब सराहना की । इस कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन से राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर संदीप चौधरी, प्रदेश कॉर्डिनेटर महिला विंग मीरा आचार्य, प्रदेश कार्यक्रम आयोजित प्रमुख दीप लाल भारद्वाज , जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, जिला कुल्लू महा सचिव सुमन कारपा सूद, जिला कुल्लू सचिव गीतिका शर्मा, जिला कुल्लू सह सचिव हेमलता , कार्यकारणी सदस्य अनु शर्मा , घमिर सिंह , रोहित उपस्थित रहे ।
अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए सुंदरनगर में जगह फाइनल करने के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के रोपड़ी बलग में 129 बीघे जमीन पर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के लिए एफसीए प्रक्रिया शुरू होने से इलाके में खुशी की लहर है । इस सौगात के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया ।
एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया तथा पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी सुंदरनगर विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के जरिए नए रिसर्च किए जायेंगे। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए यह प्रदेश सरकार का सराहनीय क़दम है ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,*
*प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*वादिनी मुकदमा की पुत्री को आरोपी द्वारा अपहरण/ दुष्कर्म करने के अभियोग में 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*बाघराय पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के भिटारा तिराहे के पास से किया गया 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*मुखबिर की सूचना पर बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराही धारा 137(2), 64, 87 बीएनएस व 5जे(2)/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित दीपू सरोज विक्रमपुर नयी बस्ती कोर्रही बाघराय की हुई गिरफ्तारी*
सरी में संपन्न हुई अंडर 14 (बाल) खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
सरकाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में अंडर 14 (बाल) खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया इसमें बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी धर्मपुर डॉ विवेक गुलेरिया ने शिरकत की इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 26 टीमों के 242 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया डॉक्टर विवेक गुलेरिया ने अपने संबोधन ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल से फिटनेस को बढ़ावा देता है बल्कि यह टीमवर्क है अनुशासन और नेतृत्व के गुन को भी विकसित करता है उन्होंने आगे कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करता है इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
परिणाम इस प्रकार से रहे
मार्च पास्ट
प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी
द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय बनेरडी
वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल प्रथम पर रही
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर द्वितीय स्थान पर रही कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडप प्रथम पर रही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मढ़ी दूसरे स्थान पर रही खो खो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हीयून पेहड़ प्रथम स्थान पर रही
राजकीय उच्च विद्यालय बनेरडी दूसरे स्थान पर रही
बैडमिंटन में डीपीएस धरमपुर प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर दूसरे स्थान पर रही शतरंज में राजकीय उच्च विद्यालय बनेरड़ी प्रथम स्थान पर रही
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल दूसरे स्थान पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार से रहा
भाषण प्रतियोगिता में राजकिय उच्च विद्यालय बनेरडी प्रथम स्थान पर रही ज्ञान धारा पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रही
योग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय बनेरडी
तथा दूसरे स्थान पर राजकिय6 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी रही अनुशासन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी प्रथम स्थान पर रही
राजकीय पृष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमला फोर्ट दूसरे स्थान पर रहा इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य आनंद पठानिया ग्राम पंचायत प्रधान कश्मीर सिंह जी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गुलेरीया कैंप कमांडर शेर सिंह स्टेट ऑब्जर्वर चंचल सिंह ठाकुर , धर्म सिंह, संजय कुमार, विक्रांत कुमार इत्यादि उपस्थित रहे
7.73 ग्राम चिट्टे के साथ धर्मपुर के तीन युवक गिरफ्तार। मामला दर्ज।
सरकाघाट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को आज एक बार फिर भारी सफलता हाथ लगी है पुलिस द्वारा फतेहपुर पंचायत मुख्यालय पर घुमारवीं सरकाघाट सड़क पर नाका लगाकर धर्मपुर उपमंडल के तीन युवकों से चिट्ठा बरामद कर उन्हे हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने फतेहपुर में एक गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। और थोड़ी देर बाद उन्हें घुमारवीं की ओर से एक काले रंग की ऑल्टो कार दिखाई दी।पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक भागने लगा लेकिन थोड़ी सी दूर पर पुलिस ने कार को रोक दिया और देखा कि कार में तीन युवक बैठे थे।पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाला और कार की तलाशी ली।पुलिस को कार के डैश बोर्ड में से सिल्वरफाइल में लिपटा हुआ सफेद रंग का चूर्ण पाया जिसे सूंघने पर वह चिट्ठा निकला,जिसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर 7.73 पाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों की पहचान राहुल उर्फ़ सब्बू,पुत्र पवन कुमार,गांव छ्पानू,डाकघर एवम तहसील धर्मपुर,आयु 31 वर्ष,शशिपाल पुत्र प्रकाश चंद,गांव जंगेल आयु 30 वर्ष,डाकघर धर्मपुर, अमित शर्मा पुत्र विनोद कुमार आयु 24 वर्ष, गांव भरौरी, डाकघर एवम तहसील धर्मपर हुई है। डीएसपी संजीव गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सरकाघाट पुलिस द्वारा डीसीपी संजीव गौतम और एसएचओ रजनीश ठाकुरकी अगुवाई में नशे को मिटाने को लेकर शुरू किये अभियान के दौरान इस महीने में यह चौथा मामला है जिसमें चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई नशे के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सुरेका परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
लड्डू गोपाल व भगवान भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : हिन्द घोष : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया : कस्बें में सुरेका परिवार के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मंत्रोच्चारण के साथ पंडित सुधीर जोशी द्वारा लड्डू गोपाल व भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करवाया गया। रुद्राभिषेक के ततपश्चात भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए फूलों से दरबार को सजाया गया, जैसे ही रात को बारह बजे नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के नारों से पूरा घर गूंज उठा। इसके बाद भगवान की आरती की गई और माखन मिश्री का भोग लगाया गया। सभी एकत्र लोगों को पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुभाष सुरेका, अनिता सुरेका, पिंटू सुरेका, भूमिका सुरेका, पायल सुरेका, उपासना सुरेका, अनमोल सुरेका, जानवी सुरेका, तनीष सुरेका सहित सुरेका परिवार के सदस्य व अन्य भक्तगण उपस्थित रहें।
गणेश महोत्सव 2024 : दूसरे दिन आर्टिफिशियल की झांकी से सजा भगवान गणपति का दरबार
गणेश मंदिर जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूणेवाला ने दी जानकारी
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : BHK News: हरीश शर्मा/आकाश झुरिया : स्थानीय सर्व सिद्धि विनायक गणेश जी के मंदिर में गुरुवार को भगवान गणपति का दरबार आर्टिफिशियल फूलों की झांकी से सजाया गया। तत्पश्चात् भगवान गणपति की महाआरती की गई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए गणेश मंदिर जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूणेवाला ने बताया कि ग्यारह दिवसीय गणेश जन्मोत्सव में 30 व 31 अगस्त को मोतियों व आभूषणों की झांकी सजाई जाएगी। इसी तरह 1 व 2 सितम्बर मेवों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 3 व 4 सितंबर फूलों की झांकी सजेगी तथा 5 सितंबर फलों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 6 सितंबर को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।
मंगलूणेवाला ने बताया कि 6 सितंबर की रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा 7 सितंबर को प्रातः भगवान गणेश जी महाराज का दुग्धाभिषेक, दूर्वा, पंचामृत व 1008 लड्डुओं से अभिषेक किया जाएगा तथा दोपहर में गणपति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दिन शाम 4.30 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महिला कलशयात्रा, भजन मंडली, अंग्रेजी धुन का बैंड, सजे हुए ऊंट घोड़े, विभिन्न संस्थाओं की झांकियां व भव्य रथ में विराजमान गणेश जी महाराज आकर्षण का केंद्र होंगे।
हिन्दू जागरण मंच की स्थानीय इकाई की बैठक [ संघ कार्यलाय] में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के कार्यों को और अधिक गतिशील बनाने तथा हिन्दू समाज को जागरूक करने हेतु एक नव् कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर मंच के अनेक सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
बैठक मे उतर क्षेत्रीय संगठक मुरली मनोहर जी, प्रान्त संयोजक भरत भूषण जी, प्रान्त सह संयोजक नरेन्द्र गुलेरिया जी, प्रान्त निधि प्रमुख कृष्ण जी उपस्थित रहे। जिन्होंने संगठन की आवश्यकताओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण का मुख्य उद्देश्य हिन्दू संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को सुरक्षित रखना तथा समाज में जागरूकता फैलाना है।
बैठक मैं उतर क्षेत्रीय संगठक माननीय मुरली मनोहर जी उपस्थित रहे उन्होंने हमारा मार्गदर्शन कुछ इस प्रकार किया उन्होंने कहा हिंदू जागरण की साथपना 1992 मे होई है उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण का मुख्य उद्देश्य हिन्दू संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को सुरक्षित रखना तथा समाज में जागरूकता फैलाना है। हिंदू जागरण के 5 कार्य है जिनमे से पहला कार्य महिला सुरक्षा एवं समान दूसरा अवैध गतिविधि और तीसरा भूमि अंतिकरण और चौथा संवेद्वजशील क्षेत्र है तथा स्वावलम्बन है
प्रान्त संयोजक माननीय भरत भूषण जी ने तीन आयामों पर प्रकाश डाला जिसमें युवा आयाम, महिला आयाम और विधि आयाम हैं और इसके अंतर्गत हिंदू जागरण नव कार्यकारिणी 2024–25 का गठन किया।
इस नई कार्यकारिणी का गठन हिन्दू जागरण के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संगठन अपने विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से हिन्दू समाज के उत्थान और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को संगठित कर उन्हें हिन्दू संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने का वचन दिया।
**कार्यक्रम समापन:**
बैठक के अंत में प्रान्त संयोजक जी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और हिंदू जागरण की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर हिन्दू समाज की प्रगति के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
छात्र मुद्दों को लेकर संजौली महाविद्यालय मे धरना प्रदर्शन किया गया ।
आज दिनांक 30-08-2024 को एसएफआई संजौली इकाई द्वारा विभिन्न छात्र मुद्दों को लेकर संजौली महाविद्यालय मे धरना प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कैंपस सचिव अंशुल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में 2013 में जब इआरपी प्रणाली को लागू किया। जिसके पीछे प्रशासन और सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसके द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम शीघ्र अति शीघ्र घोषित किए जाएंगे और परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता लाई जाएंगी। लेकिन इआरपी सिस्टम के कारण परिणाम इसके विपरीत हुआ। आज छात्र मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहा है क्योंकि उसके परीक्षा परिणाम लगभग 6 महीने बाद घोषित किए जा रहे हैं । उसमें भी किसी भी प्रकार की पारदर्शिता नहीं पाई जाती है। re-evaluation ओर रिचेकिंग के नाम पर छात्रों से बार-बार फीस वसूल की जा रही है। बहुत से छात्रों का वार्षिक परिणाम इआरपी सिस्टम के कारण घोषित नहीं किया जाता परिणाम स्वरुप उसे विश्वविद्यालय में दर-बदर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर किया जाता है। जिसके कारण छात्रों को एक उपभोक्ता की तरह इस्तेमाल में लाया जा रहा है और शिक्षा का लगातार बाजारीकरण किया जा रहा है
जिसकी एस एफ आई कडे़ शब्दों में निंदा करती है। इसीलिए एस एफ आई प्रदेश सरकार व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से यह आग्रह करती है की इआरपी सिस्टम को जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाए या इसे रद्द किया जाए ताकि किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो ।
धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए कैंपस सह - सचिव कॉमरेड रितिक ने महाविद्यालय मे छात्र मुद्दों की बात रखी । रितिक ने कहा की एसएफआई पिछले लंबे समय से छात्राओं के छात्रावास की मांग कर रही है और, पिछली सरकार मे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा महाविद्यालय मे छात्रावास का शिलान्यास किया जाता है परंतु फिर भी तीन वर्ष के अंतराल पश्चात भी छात्रावास का काम शुरू नही हो पाया है, जो खुदमे निंदनीय है । इसके अलावा SFI महाविद्यालय मे खुले non - subsidised कैंपस कैफे का शुरू से ही विरोध कर रही है , क्योंकि किसी शिक्षण संस्थान मे इस तरीके के कैफे का होना जो कि छात्रों के हितैषी न होकर मुनाफा कमाने के लिए खोला गया हो , इस तरीके का कैफे जो छात्रों के बीच अमीर गरीब की भावना को जन्म देता हो , SFI इसकी कड़ी निन्दा करती है। और मांग करती है की इस कैफे की रेट लिस्ट को सरकारी आधार पर रखा जाए । और प्रशासन द्वारा जो कॉलेज मे बॉयज हॉस्टल की फीस बढ़ाई गई है उससे जल्द से जल्द कम किया जाए।
एसएफआई मांग करती है कि इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा SFI आने वाले समय मे पूरे हिमाचल के छात्रों को लामबध करते हुए एक उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन होगा ।
*धामी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी हुई गठित*
*गीतिका बनी इकाई अध्यक्ष और अस्मिता को इकाई मंत्री की जिम्मेदारी*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही विद्यार्थी व सामाजिक में अपना कार्य करता आ रहा है और स्कूल ,महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय के साथ स्थान हर एक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी परिषद सक्रिय रूप से कार्य करती है इसी के निमित्त आज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धामी इकाई की नव कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमे विशेष रूप से विधार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी जी उपस्थित रहे एक चेतन जी चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे
नव कार्यकारिणी में :
इकाई अध्यक्ष के रूप में गीतिका को व इकाई मंत्री का अस्मिता को
दायित्व दिया गया
इकाई उपाध्यक्ष के रूप में पूजा,अभिषेक सपना,प्रियंका और साथ ही
सह सचिव का दायित्व भूमिका , भर्वी,ललित ,प्रीति को दायित्व दिया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिल्पा , ज्योति, दिव्य , मानसी ,दीक्षा , विमल, दिनेश, शुभम, कार्तिक आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य बने |
सुंदर नगर के बलध रोपड़ी में मिलेगा अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को अपना कैम्पस:सोहन लाल ठाकुर
पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक सुंदर नगर ने यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सुंदर नगर बलध -रोपड़ी में जमीन को मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए बोले
कहा अब इंजीनियरिंग के बाद मेडिकल की रिसर्च के लिए जाना जाएगा सुंदर नगर
सुंदर नगर।
सुंदर नगर के बलध-रोपड़ी में 129 बीघे जमीन पर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की एफसीए की मंजूरी लिए प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सीपीएस व सुंदर नगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने खुशी जताई है। उन्होंने इस भूमि के चयन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु का आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी से सुंदर नगर में एक और मील का पथर लगने वाला है । क्योंकि इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के जरिये कई नए अनुसंधान होने जा रहे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए सुंदर नगर के बलग में 129 बीघे जमीन को चिन्हित करने के बाद इसकी एफसीए के फ़ाइल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हुए। उन्होंने कहा कि एफसीए की मंजूरी मिलते ही इस यूनिवर्सिटी का विशाल कैम्पस बनना शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के आने से मेडिकल क्षेत्र में सुंदर नगर की पहचान पूरे देश मे होने वाली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सुंदर नगर को देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज जेएनजीईसी की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि नेरचौक स्थित यह मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए नेरचौक के ढांगू और मंडी में दो तीन साइट देखी गई थी । मगर इन जगहों पर तकनीक टीम ने यूनिवर्सिटी को बनने की मनाही की थी । उन्होंने कहा कि उसके बाद उन्होंने सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की दो तीन जगहों के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उसके बाद बलग के पास की जमीन पर तकनीकी टीम और रेवन्यू विभाग ने जॉइंट निरीक्षण किया । इसी के बाद यह जमीन इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए तय हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को इस जमीन को जल्द से जल्द एफसीए क्लियर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मेडिकल यूनिवर्सिटी को जल्द ही अपना कैंपस और पहचान मिलने वाली है।
उसी तरह इस मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी से सुंदर नगर को एक नया मुकाम मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु सरकार के प्रयास से इस यूनिवर्सिटी को अपना कैम्पस मिलनेब जा रहा है।
*राजनैतिक दल सत्तासींन होने के लिए धर्म जातिवाद से कमज़ोर वर्ग पर डालते हैं डोरे व करते हैं खरीद फरोख्त- बालक राम शर्मा*
*बिलासपुर 30 भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एक नई पार्टी जन्म हो चुका है जिसका नाम भारतीय जवान किसान पार्टी है और ये पार्टी जवान, किसान मजदूर, ड्राइवर,आम गरीब समाज रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले जो सामान्य लोंगों की पार्टी है और ये अपना रंग रूप महाराष्ट्र,हरियाणा,दिल्ली,झारखंड इन राज्यों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे और एक नया विकल्प निकलेगा ये आने वाले समय में एक सर्जिकल स्ट्राइक करके नया इतिहास देश प्रदेश में बनाने वाले हैं ये पार्टी अपनी तैयारी करने लगातार संघर्षरत काम कर रही है*
*भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी बालक राम शर्मा ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश प्रदेश में जितने भी राजनैतिक दल सत्तासींन होने के लिए खरीद फरोख्त दल बदलु तरह तरह के हथकंडे अपनाकर बोट प्रसटेंज बनाते हैं और मीडिय को प्रलोभन से अपने पक्ष में प्रभावित ब्यान दिलवाने की होड़ में लगे हुए हैं परन्तु धरातल पर मीडिय भी सच्चाई को सही नहीं दिखाती जिसके कारण आज देश में हर व्यवस्था लच्चर हो चुकी है मीडिय समाज का चौथा स्तम्भ माना जाने वाला अगर सही दायित्व निभा दे तो देश की दशा व दिशा बदल सकती है परन्तु ऐसे होने मुमकिन सा लगता है कुछ लालची लोग सच्चाई को बदल कर घुमा फिरा कर समाज में गुमराह करती है और जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली वीण बजाते हैं आम समाज के लोग गुमराह हो जाते है ये हमारे कुछ लालची लोग ऐसे करते हैं समाज में हलचल को बदल देते हैं परन्तु आने वाले समय में पार्टी अपना मीडिय दल तैयार करेगी सच झुठ को सामने परोसेगी क्योंकि देश का सैनिक देश के लिए सर्वोच्च बलिदान सर्वोच्च ढाल बनकर दीवार बनकर अपना फ़र्ज निभाता है यही देश को नई दशा व दिशा देगी देश प्रदेश में हो रहे रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर रोक लगेगी कानून सही न्याय देगा अगर कहीं कोई सुनवाई नहीं होती तो फैसला एट दा स्पोट पर होगा तारिख पर तारिख वाला सिस्टम में सुधार होगा। जयहिंद*
*गायों के कृत्रिम गर्भाधान और नस्ल सुधार से लाभान्वित हो रहे पशु पालक।*
*सरकाघाट 29 अगस्त-* पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे एकसलेरिटेड ब्रीड इम्परूवमेंट प्रोग्राम- सेक्स सार्टेड तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं ।हमारा प्रदेश कृषि प्रधान है। किसानों की आय तभी दोगुनी हो सकती है जब गाय प्रजाति मे बछिया पैदा हों और उनके दूध से किसानों को आय हो सके।इसके लिए सेक्स सार्टेड सीमेन टेक्नोलोजी से बछड़ों के जन्म दर को कम करके बछिया के जन्म दर को बढाने के लिए हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग प्रयत्नशील है।आज देश- प्रदेश में बछडों - बैलों की बढती जनसंख्या तथा दूसरी ओर खेतों में इनके न्यूनतम इस्तेमाल से बछड़े अनुपयोगी बन कर सड़कों में आवारा पशुओं के रूप में घूम कर चिंता का सबब बन कर रह गए हैं । उपरोक्त वर्णित तकनीक के उपयोग से मादा वर्ग के पशुओं की संख्या बढेगी तो निराश्रित गायों को भी आश्रय मिलेगा
*नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन को मिलेगी नई दिशा*
मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत पशु चिकित्सालय बल्दबाड़ा के प्रभारी चिकित्सक डाॅ आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस तकनीक में सीमेन से वाय क्रोमोसोम को अलग कर दिया जाता है जिससे 90 से 95 प्रतिशत तक बछिया पैदा होने की संभावना होती है। बताया कि इस तकनीक के विस्तारित होने से नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन को नई दिशा मिल सकती है। उन्नत नस्ल की बछिया होने पर पशुपालक दुग्ध उत्पादन में रुचि लेंगे। पशुपालक गाय को घर मे बांधकर रखेंगे जिससे सड़क में आवारा घूमने वाले पशुओँ की संख्या भी रूक पाएगी । उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालकों के हितार्थ अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें त्वरित नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भाधान विधि द्वारा गायों से मादा बछिया पैदा की जाती है जिसके विभाग 250 रूपये दो टीकों के लेता है और गाय को हीट आने पर टीका लगाया जा सकता है।अगर गाय टीके लगाने पर भी गर्भ धारण नहीं करती तो दूसरा टीका लगाने का अतिरिक्त धन नहीं लिया जाता है। अगर पहले टीके से गाय के बछिया पैदा नहीं होती तो दूसरा टीका निःशुल्क लगाया जाएगा ।अगर दूसरे टीके के बाद भी बछिया पैदा न हो तो 250 रूपये रिफंड कर दिए जाएंगे ।डाक्टर ने बताया कि टीके से 90 प्रतिशत बछिया पैदा होने की संभावना होती है लेकिन 10 प्रतिशत संभावना है कि बछड़ा भी पैदा हो सकता है ।अगर बछड़ा पैदा होता है तो पहले टीके से यदि बछड़ा हो जाए तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा लेकिन यदि दूसरे टीके से बछड़ा पैदा हो तो 125 रूपये यानि 50 % राशि बापिस कर दी जाएंगी ।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।डा आशीष ने बताया कि पशु चिकित्सालय बल्दबाड़ा में इस तरह की नस्ल सुधारने के टीके उपलब्ध है- दोनों जर्सी और होसटन गायों के ।उन्होंने बताया कि चिकित्सालय मे अब तक 64 गायों को यह टीका लगाया गया है इसमे 12 पशु गर्भावस्था में है और 03 की बछड़ी पैदा हो चुकी है ।
रविपाल ठाकुर पशुपालन सहायक जोकि पशु चिकित्सालय बल्दबाड़ा में कार्यरत हैं ने बताया कि विभाग ने सैक्स सार्टेड सीमन कृत्रिम गर्भाधान करने का कार्यक्रम चला रखा है जिससे पशुपालकों को सामाजिक,आर्थिक लाभ पहुंचा है वहीं नर बछड़ों से निजात मिलेगी जो बेसहारा बन सड़कों पर घूम रहे हैं और दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं ।
*मुख्य मंत्री, विभाग तथा सरकार का जताया आभार*
सरकाघाट उपमंडल के बल्दबाड़ा क्षेत्र के गांव नगरोटा के स्थाई निवासी यशोदा देवी पत्नी कुलदीप चंद ने बताया कि उन्होंने पशुपालन अस्पताल बल्दबाड़ा से गाय को बछड़ी होने का टीका लगाया था तथा उनकी गाय को बछिया पैदा हुई है जोकि लगभग तीन सप्ताह की हो गई है।इसी गांव के सौरभ शर्मा , जीवन लाल तथा राज कुमार गुप्ता ने भी इस योजना के माध्यम से गायों से बछियों की प्राप्ति की। इन सभी पशुपालकों ने इस तकनीक से बछिया प्राप्ति को एक बहुत अच्छी योजना बताया तथा कहाकि आजकल बैलों का काम रहा नहीं है खेती बाड़ी में ट्रैक्टर सहित आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा रहा है । बछड़ों को लोग दर दर भटकने के लिए सडकों पर छोड़ देते हैं । यह टीका अच्छी सुविधा है पशु पालकों के लिए जहाँ उनका दुग्ध उत्पादन बढेगा तो आय भी बढेगी वहीं बैलों- बछड़ों को लेकर भी कोई चिंता नहीं रहेगी।उन्होंने सभी गाय पालकों से गायों के लिए इस टीके को लगाने तथा टीके को आम पशुपालक को उपलब्ध करवाने हेतु प्रदेश सरकार, पशुपालन विभाग एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखु का धन्यवाद किया ।
पधर,29अगस्त। एसडीएम पधर हिमानी शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 7वां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बाल विकास परियोजना द्रंग के सभी आगनवाड़ी केंद्रों में किया जाएगा। पोषण माह के दौरान लोगों को जीवन में पोषण के महत्व व सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु खंड वृत्त तथा आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न विभागों की सहभागिता से भिन्न-भिन्न गतिविधियां भी इसी के साथ आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकर्ता हर घर जाकर एनीमिया पर जागरूकता, शारीरिक विकास मापन, सही पूरक आहार, प्रारंभिक बाल विकास के बारे जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शत प्रतिशत विकास निगरानी की जायेगी और पारंपरिक व्यंजनों में ( विशेष मोटा अनाज) के फायदे और एनीमिया का शिविर लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों के माध्यम से परियोजना द्रंग की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले पोषण माह की तैयारी विभाग द्वारा जारी दिनवार गतिविधियों की सूची के अनुसार सुनिश्चित करना आज से ही शुरू कर दे।
करूणामूलक आधार पर रोजगार के लंबित मामलों के समयबद्ध निपटारे की घोषणा स्वागत योग्य कदम - संजीव गुलेरिया
मंडी, 29 अगस्त अजय सूर्या । एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा करूणामूलक आधार पर रोजगार के लंबित मामलों के समयबद्ध निपटारे की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हजारों पात्र लोगों को लाभ मिलेगा।
यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने करूणामूलक आधार पर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत अब चतुर्थ श्रेणी के साथ-साथ तृतीय श्रेणी के पद भरने की भी पहल की है। इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित करने तथा विपक्षी सदस्यों के सुझावों को शामिल करने के मुख्यमंत्री के निर्णय से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। साथ ही करूणामूलक वर्ग के हितों की सुरक्षा के लिए भी संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवा रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के 886 पद भरे गए हैं। इसके अतिरिक्त जेबीटी के 1122 पद भरने के लिए परिणाम जारी कर दिए गए हैं और शीघ्र ही इन युवाओं को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। मंडी जिला में भी इससे 243 पद जेबीटी के भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 11 विभिन्न विभागों में इसी वर्ष 885 पद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के भरे जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी है। यह भर्तियां हिमाचल पथ परिवहन निगम, पशुपालन विभाग, आयुष, बिजली बोर्ड, हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, राज्य लेखा विभाग सहित अन्य विभागों में भरे जा रहे हैं। लोक सेवा आयोग के माध्यम से डॉक्टरों के 200 पद भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
संजीव गुलेरिया ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण जेओए (आईटी) का मामला न्यायिक प्रक्रिया में फंस गया था। वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह मामला अब सुलझ गया है और जेओए (आईटी) की विभिन्न पोस्ट कोड का परिणाम घोषित कर उन्हें नियुक्तियां प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 28 हजार पेंशनरों को एरियर के भुगतान पर 500 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह के निर्णयों से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों के हितैषी रहे हैं और उन्हें समय-समय पर वित्तीय व अन्य लाभ प्रदान करने के लिए भी सरकार पूरी तरह से गंभीर है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टार्ट अप स्कीम के माध्यम से ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इन ई-टैक्सियों को सरकारी विभागों से अटैच करने की भी व्यवस्था की गई है जिससे युवाओं को सुनिश्चित आय उपलब्ध हो सकेगी।
अप्रवासी मजदूर जल्द से जल्द करवा ले पंजीकरण - राकेश ठाकुर उर्फ टुरी राजपूत
रिवालसर अजय सूर्या :- देव भूमि स्वर्ण संगठन बल्ह मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ़ टुरी राजपूत ने अपने प्रेस में जारी एक ब्यान में कहा कि रिवालसर क्षेत्र मे बाहर से आए हुए अप्रवासी मजदूर रहते हैं जिन में से कई मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं करवा रखा है।
टुरी राजपूत ने इस बारे में नगर पंचायत रिवालसर, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर, पुलिस प्रशासन, रिवालसर क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों से आग्रह किया है कि जल्द ही इन मजदूरों का पंजीकरण किया जाए। ये लोग रात को शराब पी कर आधी रात तक हुड़दंग करते रहते हैं जिससे वहां रहने बाले अन्य लोग परेशान होते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की दुकान में टेलरिंग का काम करता है। जो अप्रवासी होते हुए भी ग्राम पंचायत की दुकान में कैसे आया। यह एक चिंता का विषय है। इस मे बहुत से अप्रबासी मजदूर फेरी का काम करते हैं और गांव गांव घूमते हैं फिर चोरियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अप्रवासी अपना नाम बदल कर रहते हैं हमने खुद देखा है कि आधार कार्ड पर नाम कुछ और होता है और लोगों को अपना कुछ और ही नाम बताते हैं। बल्ह मंडलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ़ टुरी राजपूत ने सभी पंचायतों से आग्रह किया है कि जल्द ही इनके पंजीकरण करबाए जाएं।
मंडी अजय सूर्या :- हिमाचल प्रदेश स्टेट सी आई डी के साईबर काईम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी में दिनांक 25.08.2023 को रूपये 17 लाख की आनलाईन धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया था । मुकदमा के अन्वेषण में पाया गया कि शिकायतकर्ता की फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लडकी के साथ दोस्ती होती है तथा वह विदेशी लडकी शिकायतकर्ता से मिलने के लिए विदेश से भारत आना बताती है तथा अपने आप को दिल्ली में कस्टम आफिसर के द्वारा पकडे जाना बताती है। विदेशी लडकी ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है जिस कारण उसे कस्टम आफिसर ने पकड लिया है तथा उसे कस्टम चार्जिज अदा करने होंगे। जिस पर शिकायतकर्ता से कस्टम चार्जिज तथा अलग अलग विभिन्न प्रकार के चार्जिज के नाम पर 17 लाख रूपये की ठगी की गई। जिसमें मुकदमा उपरोक्त का अन्वेषण किया गया जिसमें पाया गया कि ठगी करने वाली कोई महिला नहीं बल्की एक नाईजिरीयन मुल का व्यक्ति है जिसने फेसबुक पर लडकी के नाम से जाली फेसबुक आई डी बनाई हुई थी तथा लोंगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था । साईबर काईम पुलिस थाना मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें, मु० आ० विकेश शामा, आ० हरीश नायक, आ० आशिष पठानिया व आ० चालक पुष्प राज को दिल्ली रवाना किया गया । साईबर काईम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी की टीम द्वारा दिनांक 28.08.2024 को दिल्ली में दबीश दी गई व एक नाईजिरीयन मुल के व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया तथा 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। गिरफतार आरोपी से पुछताछ अमल में लाकर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
*आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया।*
एसएफआई पिछले लंबे समय से यह मांग कर रही है कि विश्वविद्यालय में नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी है परंतु एक महीना बीत जाने के बात भी विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को हॉस्टल देने में पूरी तरह से असफल है।
इस मुद्दे को लेकर जब एस एफ आई लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने का काम करती है उसके बाद हॉस्टल आवंटन की लिस्टो को लगाया जाता है। जिसमें इन लिस्टो में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ियां देखने को मिलती है एसएफआई पिछले काफी लंबे समय से यह मांग कर रही है कि विश्वविद्यालय में नए छात्रावासों का निर्माण किया जाए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिसके चलते जंहा पर अनुसूचित जाति के छात्रों और जिन छात्रो ने विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है उन छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल देने से वंचित रख रहा है।
इस धरना प्रदर्शन में बात रखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर इआरपी सिस्टम के चलते पहले भी बड़े स्तर पर परीक्षाओं के अंदर किसी भी तरह की पारदर्शिता न होते हिमाचल प्रदेश के पूरे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब विश्वविद्यालय के अंदर इस इआरपी सिस्टम के माध्यम से छात्रों पर निगरानी रखने के लिए सभी हॉस्टलो की पूरी व्यवस्था इस इआरपी सिस्टम को सौंप दी है।
इस धरना प्रदर्शन में आगे बात रखें उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी है परंतु अभी छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है
विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल एलॉटमेंट में आज देरी का सबसे बड़ा कारण इआरपी सिस्टम है।
आज छात्र हॉस्टल ना मिलने के कारण अपनी कक्षाएं नहीं लगा पा रहे है विश्वविद्यालय के अंदर हर जिला से छात्र प्रवेश लेता है और समय से उसे हॉस्टल ना मिलने पर उसे महंगे कमरो को लेकर रहना पड़ रहा है। इसमें भी अधिकतर छात्र ऐसा है जिसको हॉस्टल मिलना है और वह अभी तक विश्वविद्यालय में नहीं पहुंचा है वह इस बात का इंतजार कर रहा है कि हॉस्टल लिस्ट लगने के बाद ही विश्वविद्यालय जायेगा ।
एसएफआई का मानना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यह सभी दिक्कतें विश्वविद्यालय में स्थाई वीसी के ना हो पाने से है प्रदेश सरकार वह सत्ता में आए हुए 2 साल का समय हो गया है लेकिन अभी भी प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय के अंदर वीसी को नियुक्त करने में नाकामयाब है एसएफआई ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द स्थाई वीसी की नियुक्ति नहीं की गई तथा विश्वविद्यालय में छात्रों को उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रदान नही की गई तो एसएफआई सभी छात्रों को लामबंद करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार होगी।
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने चेतावनी देते हुए कहां है कि जो विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल एलॉटमेंट की लिस्टो को जारी किया है उसके अंदर काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ीया है। उन गड़बड़ीयों को जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए और फिर से बिना किसी देरी के योग्य उमीदवार छात्रों को हॉस्टल दिए जाए।
अगर आने वाले समय के अंदर छात्रों को हॉस्टल नहीं मिलते है तो एसएफआई सभी छात्रों को लामबंध करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तैयार करेगी इसका जिम्मेदार खुद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
अध्यापक जिसकी सरकारी स्कूल के लिए नियुक्त होने पर फूट-फूट कर रोए पब्लिक स्कूल के बाकी अध्यापक और बच्चे
तेलका पवन भारद्वाज
शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका में कार्यरत अध्यापक अमित उत्तम का जे बी टी के पद पर चयन हुआ जिससे फलस्वरूप पूरे स्कूल व इलाके में खुशी का माहौल छा गया । परंतु जब बच्चों को पता चला की अब उनके सबसे प्रिय अध्यापक आज आखिरी बार स्कूल आएं हैं तो बच्चों के साथ - साथ स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर भी रोने लगे । सभी की आँखों में खुशी के आँसू आना लाज़मी था क्योंकि जिस लग्न और मेहनत के साथ उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और सभी के साथ जिस तरह का उनका व्यवहार था उसे देख कर सभी को उनके साथ लगाव हो गया था । शायद ही उनके जैसा अध्यापक हुआ हो । इनके परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा । आज उनके द्वारा विद्यालय में मिठाई बांटी गयी । और सहयोगी अध्यापकों ने उन्हें सम्मानित भी किया । उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सबसे विदाई ली । विद्यालय की ओर से उनको ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। भगवान उनको हमेशा खुश और स्वस्थ रखें । वे भविष्य में भी इसी लगन से काम करेंगे । इसी के साथ उन्हें एक बार फिर दिल की गहराइयों से बधाई एवं शुभकामनाएं ।
उपमंडल सरकाघाट के अंर्तगत आने वाले जाहु ढलवान कलखर सड़क पर देर शाम सात बजे बस बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत होने का समाचार है जानकारी के अनुसार सरकाघाट डिपो HP 28 B 8542 बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी और HP 28 4771 बाइक चालक जाहू से कलखर की ओर जा रहा था कि तमलेड गांव के पास एक मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पवन कुमार 38 वर्षीय पुत्र नंद लाल की मौके पर मौत हो गई है ।
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय*
*हॉस्टल आवंटन में हुई धांधली- अभाविप*
*एंट्रेंस एग्जाम में अबल आए छात्र हॉस्टल से वंचित आखिर क्यों:अविनाश शर्मा*
*दिनांक* 28/08/2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के चीफ ऑर्डर मुख्य छात्रपाल
का पिछले कल घेराव किया गया जिसमें ABVP hpu इकाई द्वारा हॉस्टल आवंटन लिस्ट में हुई गड़बड़ी को उजागर किया गया, इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने बताया की हॉस्टल आवंटन सूची मे कई गलतियाँ थी और गड़बड़िया थी, जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उन मुद्दे को लेकर मुख्य छात्रपाल का घेराव कर रहे थे, तो पहले मुख्य छात्रपाल का कहना था की लिस्ट मे किसी भी प्रकार की गड़बड़िया नही है, मगर जब विद्यार्थी परिषद ने उन गलतियों को उनके समक्ष रखा तब उन्हे भी उनगलतियों को मानना पड़ा।हॉस्टल आवंटन सूची में कुछ छात्र ऐसे थे जो पढ़ रहे थे थर्ड सेमेस्टर में मगर उन्हें फर्स्ट सेमेस्टर के अनुसार हॉस्टल मिल रहा था एक और गलती उसके अंदर सामने आती है जिसमें किसी छात्र ने पहले किसी और विषय में अप्लाई किया था फिर बाद में उसने अपना विषय चेंज किया, परंतु हॉस्टल के अंदर वही पुराने विषय के अंतर्गत उस विद्यार्थी को हॉस्टल में सीट मिलती है। जब इन गलतियों के बारे में मुख्य छात्रपाल जी से जानकारी मांगी गयी तो वह कहते हैं कि यह टाइपिंग एरर(error) है।
इकाई सचिव अविनाश ने बताया इस बार की हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में ऐसे हमारे टॉपर्स जिसका ओपन जनरल कैटेगरी के अंदर एडमिशन हुई थी उन बच्चों को इस हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया से वंचित रखा गया विद्यार्थी परिषद का यह मानना है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एंट्रेंस में टॉप किया था वह ओपन जनरल कैटेगरी के अंदर उनकी एडमिशन हुई थी। परंतु क्योंकि उनकी सब कैटेगरी या सब ST थी उस वजह से उन्हें हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया गया,
मुख्य छत्रपाल का कहना था की हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में जब किसी पार्टिकुलर डिपार्टमेंट से किन्हीं छात्रों को हॉस्टल दिया जाता है तो उसे हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में SC 15% रिजर्वेशन व ST 7.5% रिजर्वेशन रहती है जिस हिसाब से अगर डिपार्टमेंट में से केवल दो ही लोगो को हॉस्टल मिल रहा है तो उसके अंदर यह दो कैटेगरी के छात्र हॉस्टल नहीं ले पा रहे हैं,
वही इस पूरी प्रक्रिया के अंदर विद्यार्थी परिषद का कहना है की जो विद्यार्थी अपने-अपने विषय के एंट्रेंस में टॉप कर रहे हैं उन विद्यार्थियों की कैटेगरी ना देखते हुए ओपन कैटेगरी में उन्हे रखते हुए हॉस्टल मिलने चाहिए, कभी यह दौर था की छात्र एंट्रेंस मे टॉप करते थे ताकि उन्हे जल्द से जल्द मिले मगर अब टॉप करके भी हॉस्टल नही मिल रहे है
विद्यार्थी परिषद का कहना है की इन सभी समस्याओं की जड़ यह है की विश्वविद्यालय के पास अभी तक हॉस्टल की सुविधा सभी विद्यार्थियों के लिए नहीं है, 55 साल पुरानी विश्वविद्यालय मगर अभी तक नए छात्र वास नए छात्रावासों का निर्माण नहीं हुआ है वही अखबारों में तो विश्वविद्यालय प्रशासन या छाप देता है कि उसके पास चार हॉस्टल है मगर देखा जाए तो एक ट्राईबल रिजर्व हॉस्टल है वही एक स्कॉलर्स के लिए हॉस्टल है उसके अलावा विश्वविद्यालय के पास कि छात्रों के लिए केवल मात्र दो हॉस्टल बचते हैं जिस में से एक हॉस्टल को अभी सुरक्षा के नजरिए से खाली कर दिया गया है
इस हालत में भी विश्वविद्यालय प्रशासन नए हॉस्टलों का निर्माण नहीं करवा रही है मगर मगर विश्वविद्यालय के पास पीवीसी ऑफिस को नवीकरण कराने मे लगा हुआ है,
वहीं विद्यार्थी परिषद की एक और मांग काफी लम्बे समय से रही है जो की EWS आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हॉस्टल के अंदर कुछ रिजर्व सीट रखने की है, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द कुछ प्रावधान करें।
55 साल पुराना विश्वविद्यालय है मगर छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं है,
ऐसी कार्यप्रणाली की वजह से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं। छात्रों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ।
वही शोधार्थियों को हॉस्टल आवंटन वरिष्ठता के आधार पर होता था परंतु इस बार जिस शीधार्थी की एंट्रोलमेंट इस वर्ष हुई उन्हे भी छात्रावास में अंक के आधार पर प्रवेश मिला परंतु जो शोधार्थी पहले से एनरोल हैं उन्हें अभी तक हॉस्टल नही दिए गए यह परशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।
विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि आने वाले समय में प्रशासन द्वारा छात्रावास आवंटन में की गई धांधलियों को जल्द सुधारा नही किया गया तो परिषद् प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करने से गुरहेज नहीं करेगी।
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को महा विद्यालय, शिक्षा प्रणाली व अन्य गतिविधियों से परिचित करवाने के लिए तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम 28.8.24से 30.8.24 तक आयोजित करवाया जा रहा है, इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य व कला स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा, महाविद्यालय की कार्यप्रणाली के अलावा विविध संदर्भ व विषयों की जानकारी से अवगत करवाया
जाएगा, कार्यक्रम के प्रथम दिन को दो सत्रों में बांटा गया और विज्ञान स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया, दूसरे दिन वाणिज्य और कला और अंतिम दिन कला संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया जाएगा,कार्यक्रम के पहले दिन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने की, जबकि प्रो रेनू कालिया विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहीं,कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ कामेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर महाविद्यालय का परिचय,कार्यप्रणाली,नियम की जानकारी दी और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपना सर्वागीण विकास कर अपने जीवन को सफल बना सकें, डॉ विनोद शर्मा ने वर्ष भर होने वाली विभिन्न प्रकार की महाविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, डॉ सुधीर शर्मा ने सभी उपस्थितविद्यार्थिओं को सी एस सी ए, पी टी ए की जानकारी दी, प्रो लोकेश शर्मा ने खेल, खेल प्रतियोगिताओं और खेल के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों के बारे में बताया, डॉ धर्मेंद्र राणा ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के कोर्सेज की जानकारी के साथ साथ इन कोर्सेज की उनके आगामी जीवन में होने वाले महत्व से परिचित करवाया, कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सहगामी पाठयेत्तर कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ कविता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व महत्व के बारे में समझाया, लेफ्टिनेंट कमलेश सेन ने विधार्थियों को राष्ट्रीय केडेट कोर के संदर्भ, महत्व को समझाया और एन सी सी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, डॉ नरेश वर्मा ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों, इनसे मिलने वाले लाभ उठाने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन किया।