एक एक्सीडेंट के कारण छीन गया माँ बाप का एकलौता बेटा
बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर
डिस्ट्रिक्ट :हमीरपुर
सुजानपुर (खेरी ): कांग्रेस नेता एवम जिला परिषद बगेड़ा बार्ड प्रत्याशी सेवानिवृत इंस्पेक्टर प्यार चंद के पुत्र विकास कुमार उम्र 32 का असमय निधन हो गया है | विकास कुमार जी अपने घर के पास अपनी ख़डी गाडी से अपनी बेटी का बैग लेने गए ते घर बापिस आते समय रास्ते मे उनका पाब मूडा जिसकी बजह से बह साथ लगते नाले मे गिर गए और उनके सर मे चोट लग गई घर बालो न जब उन्हें जख़्मी हालत मे देखा तो तुरंत सुजानपुर हस्पताल मे उन्हें उपचार के लिए लाया गया उपचार करते करते उनका निधन होगया सर मे उन्हें अंदुरनी चोट लग गई थी जिसकी बजह से उनका निधन हो गया | इस ह्रदयबिदारक घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है | ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय मे साहस एबं शक्ति दे |
*प्रदेश स्तरीय आंदोलनों की रूपरेखा तैयार - अ•भा•वि•प•*
*सोलन के नालागढ़ में संपन्न हुई विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी बैठक - नैंसी अटल*
______________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2025 की प्रांत कार्यकारिणी बैठक संगठनात्मक जिला नालागढ़ सोलन में संपन्न हुई प्रांत मंत्री नैंसी अटल जी ने बयान जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक साल में 2 बार होती है ऐसे ही इस बैठक में विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के लगभग 68 छात्र, 21 छात्राएं, 30 प्राध्यापक एवं 2 अन्य कुल 121 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में विद्यार्थि परिषद द्वारा पिछले 1 साल में अभी तक हुए कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की समीक्षा हुई और आने वाले 1 साल तक होने वाले कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की योजना भी की गई।
विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रांत कार्यकारिणी बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिसमें पहले हिमाचल प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए चर्चा की गई है कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण वातावरण के लिए और सदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। लेकिन सरकार की नीतियों से न केवल प्रदेश की सकारात्मक छवि धूमिल हो रही है बल्कि प्रदेश के संसाधनों का भी दुरुपयोग हो रहा है।
वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले जो 10 गारंटीया की गई थी उसमें से एक भी गारंटी सरकार प्रभावी रूप से पूरी नहीं कर पाई है। सरकार द्वारा युवाओं को 5 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत पदों को भी अभी तक नहीं भरा गया है।
प्रदेश में नशा माफिया दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार नशा माफिया में अंकुश लगाने में भी असफल होती नजर आ रही है। अब प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन ऐसी बिगड़ती जा रही है की हर दिन चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों की घटनाओं के बारे में लगभग हर दिन सुनने को मिल रहा है।
पिछले दो वर्षों में प्रदेश के अंदर 458 दुष्कर्म, 138 हत्याएं, 1643 चोरियां ईवा, 51 झगड़े के मामले सामने आए हैं जो कि प्रदेश के अंदर बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की भयानक तस्वीर पेश करती है।
प्रदेश के अस्पतालों के बाहर लगने वाली लंबी कतारे प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे के वास्तविक स्थिति को उजागर करती है। गरीब असहाय और मजबूर लोगों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। यह समस्या न केवल स्वास्थ सेवाओं की कमी को दर्शाती है बल्कि प्रशासनिक उपेक्षा और संसाधनों की अपर्याप्तता का भी प्रतीक है।
ऐसे ही विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए दूसरे प्रस्ताव में हिमाचल प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य रहा। सरकार निरंतर एक के बाद एक छात्र विरोधी फैसले ले रही है। वर्तमान सरकार कई शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रही है। जिस कारण दूरदराज के क्षेत्र में आने वाले छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
फिर बात करें प्रदेश की दूसरे विश्वविद्यालय की जो कि वह सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में है तो वहां भी सरकार द्वारा ₹1000 प्रति लेक्चर काजल निर्णय लिया है इसका भी विद्यार्थी परिषद विरोध करती है युवाओं को स्थाई रोजगार प्रदेश सरकार को देना होगा जिससे प्रदेश सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है। बात करें कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की इस विश्वविद्यालय की जमीन को भी सरकार द्वारा टूरिज्म के लिए देना छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ है जहां 112 हेक्टेयर जमीन सरकार द्वारा छात्रों से छीनी जा रही है।
बात करें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी अभी तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं की गई है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रत्येक कार्य समय से नहीं हो पा रहा है। एवं हर कार्य के लिए लंबा समय लग रहा है। प्रदेश के विश्वविद्यालय के लिए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।
इन सभी समस्याओं एवं मांगो को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने का फैसला लिया है। इस आंदोलन के चलते विद्यार्थी परिषद इकाई स्तर पर प्रत्येक महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपेगी उसके बाद प्रत्येक इकाई स्तर में धरने प्रदर्शन करेगी उसके बाद हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में प्रत्येक इकाई में सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगी। एवं सरकार को जगाने के लिए अगर मुख्य प्रदर्शन करना पड़ा तो वह भी विद्यार्थी परिषद प्रत्येक इकाई स्तर पर करेगी।
इसी आंदोलन के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद जीमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और राज्यपाल महोदय को अपनी मांगों को लेकर एक बड़ी संख्या में मेल करेगी। ऐसे ही प्रत्येक जिला केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन विद्यार्थी परिषद करेगी डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सोपा जाएगा। और इसके अलावा भी इस आंदोलन को जारी रखने के लिए जो भी आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़े वह विद्यार्थी परिषद उठाएगी।
दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया MYK फूड प्वाइंट ने,प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम रहे मुख्यतिथि
नेक पहल के साथ मिलकर मुस्कानें परोसी, खुशियां बांटी
बात हिमाचल की (पी सी शर्मा) कुल्लू।
इस गणतंत्र दिवस पर कुल्लू स्थित MYK फूड प्वाइंट ने अक्षम बच्चों के साथ मुस्कानें बांटी और प्यार फैलाने का नेक कार्य किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नव चेतना स्पेशल बच्चों के स्कूल के विशेष रूप से अक्षम बच्चों (शारीरिक रूप से विकलांग) के लिए LMS स्कूल, ढालपुर, कुल्लू के पास एक विशेष दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने खूब आंनद लिया और गीत गाने के साथ खूब नृत्य किया। उन्होंने कहा कि एमवाईके फ़ूड कार्नर की यह सराहनीय पहल है और इस तरह की समाज सेवा के लिए इनकी सराहना होनी चाहिए।
MYK फूड प्वाइंट पर किए गए हर ऑर्डर का 10% इन बच्चों के लिए विशेष भोजन प्रदान करने में इस्तेमाल किया गया। इस भोजन ने उनके जीवन में खुशी लाई है। एमवाईके की मैनेजर रजनी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनेश गौतम अध्यक्ष प्रेस क्लब कुल्लू ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस गणतंत्र दिवस को ज़रूरतमंदों के लिए सार्थक बनाया गया। इस सहयोग ने इन मासूम बच्चों के जीवन में खुशी और मुस्कान लाने में मदद की। इस अवसर पर एमवाईके व नव चेतना का स्टाफ भी मौजूद रहा।
इंश्योरेंस पॉलिसी की मेच्योरिटी राशि प्राप्त करने के नाम पर 10.76 लाख रुपये की ऑनलाइन हुई हुई ठगी के मामले एक महिला की गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)साइबर ठगी करने के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी की टीम ने दिल्ली से एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान टीना यादव पत्नी दीपक निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी टीना यादव ने सहयोगियों के साथ मिलकर मंडी शहर निवासी शिकायतकर्ता से इंश्योरेंस पॉलिसी की मेच्योरिटी राशि प्राप्त करने के नाम पर 10.76 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। मंडी शहर निवासी ने इसकी शिकायत 23 जनवरी 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी में दर्ज करवाई थी। आरोपियों के पंजाब नेशनल बैंक खाता में कुल राशि 7.40 लाख रुपये 106 ट्रांजेक्शन के माध्यम से मिली है। मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने जून 2024 में शंशाक रस्तोगी निवासी 616 दूसरी मंजिल गली नंबर-6 ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी टीना यादव की तलाश कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने निरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की थी। टीना यादव बार-बार ठिकाना बदल रही थी। बाद में टेक्निकल सर्विलांस और सोर्स रिपोर्ट के आधार पर एक टीम निरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में दिल्ली भेजी गई थी। इस दौरान आरोपी टीना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या कहना है इस मामले को लेकर पुलिस
मामले की पुष्टि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने की है।
सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट मानवता की सेवा के लिए अग्रसर : अभिषेक राणा
बात हिमाचल की (बिंदिया ठाकुर)
अभिषेक राणा ने कहा कि सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट मानवता की सेवा के लिए अग्रसर है लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर से चंडीगढ़ मैं शिष्टाचार भेंट की और उनके क्षेत्र में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप लगाए जाने पर अपने विचार साँझा किया और जिस पर सहमति बनी है कि आने वाली ग्रीष्म ऋतु में यह मेडिकल कैंप लगाया जाएगा
राष्ट्रीय स्तर की सी पी एस यू एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बी एस एल स्कूल की दो एथलीटस महिला खिलाड़ियों ने जीते पदक ।
पावर ग्रिड द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बी एस एल स्कूल सुंदर नगर की दो अध्यापिका एथलीट्स ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर बीबीएमबी प्रबंधन और स्कूल का नाम रोशन किया ।
जिसमें पाठशाला की प्रयोगशाला परिचर श्रीमती रेखा देवी जिन्होंने 200 और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 100 मीटर और 4*100 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। साथ में पाठशाला की अध्यापिका अंजू बाला ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया।
पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री मनजीत सिंह नारंग जी ने दोनों एथलीट्स को उनकी उपलब्धि पर मुबारकबाद एवं बधाई दी और स्कूल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया । अपने संबोधन में प्रधानाचार्य महोदय ने इन खिलाड़ियों के सहयोग और प्रोत्साहन के लिए बीबीएमबी प्रबंधन का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
*हिमाचल की युवती की हत्या: आरोपी पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने किया सरेंडर, पांच दिन के रिमांड पर, किए खुलासे*
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोंगिद्रनगर की 22 वर्षीय निशा तीन साल से मोहाली में रहती थी। वह एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर ही थी। बीते सप्ताह वह अपने घर जोगिद्रनगर आई हुई थी।
पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की युवती निशा (22) की हत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवती की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने की है। आरोपी पंजाब पुलिस का कांस्टेबल युवराज सिंह (33) है। युवती निशा का शव मिलने के बाद आरोपी ने खुद की पुलिस के पास सरेंडर किया है। आरोपी युवराज सिंह मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है
चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई करने करने वाली निशा की मौत के मामले में रोपड़ पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वीरवार को आरोपी को अदालत में किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर निवासी नीशा सोनी 20 जनवरी को मोहाली से लापता हो गई थी। निशा सोनी चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई करती थी और मोहाली में अपनी बहन के साथ पीजी में रहती थी। मृतका निशा सोनी के परिवार ने पुलिस को बयान दिए हैं कि निशा के लापता होने से पहले वह युवराज सिंह के साथ कहीं गई थी। आरोपी युवराज सिंह पंजाब आर्म्ड पुलिस का मुलाजिम है और मोहाली में ही तैनात है।
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी निशा सोनी के साथ दोस्ती थी
*जाहली हाजरी मामले पर एक वर्ष तक कार्यवाही न होने पर निदेशक और जिला पंचायत अधिकारी को भेजी मिठाई*
*उच्च अधिकारियों के कहने पर पंचायत सचिव ने पत्र लेने से किया इंकार*
*जिला मंडी के विकास खंड सराज के अंतर्गत ग्रामपंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान की 144 दिन की जाहली हाजरी का है मामला*
*पूरा वर्ष उप प्रधान को बचाने के प्रयास में विभाग ने निकाला लेकिन अब मिठाई लेने से भी कर रहे हैं इनकार: तुलेश कुमार ठाकुर*
भ्रष्टाचार और जाहली हाजरी लगाने के चलते पिछले वर्ष सराज क्षेत्र की ग्रामपंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान का मामला सामने आया था।जिसकी शिकायत समाज सेवक एवं आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा एसडीएम थुनाग के माध्यम से जनवरी 2024को दी गई थी।जो 20जनवरी 2024 को पंचायती राज विभाग और खंड विकास अधिकारी सराज को प्राप्त हुई।जिसमें बीडीओ कार्यालय के अधीनस्थ जांचकर्ता टीम द्वारा लगभग दिसंबर 2024को जांच पूरी कर जिला पंचायत अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई।अभी शिकायत पर कार्यवाही हेतु मामला जिला पंचायत अधिकारी मंडी के पास लंबित पड़ा है।जांच व कार्यवाही के एक वर्ष बीतने पर भी कुछ कार्यवाही अमल में न लाने के चलते समाज सेवक और आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा पंचायती राज विभाग को मिष्ठान के डब्बे के साथ स्मरण पत्र भेज कर अनूठे ढंग से लज्जित करने का प्रयास किया गया है।यह मिठाई का डब्बा पंचायत सचिव के माध्यम से विभाग को भेजा जाना था।लेकिन पत्र और मिष्ठान के डब्बे को पंचायत सचिव द्वारा उच्च अधिकारियों के कहने पर लेने से इंकार किया गया।
वहीं मामले में तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि पूरे वर्ष विभाग द्वारा उप प्रधान को 144 दिन जाहली हाजरी के चलते निलंबित होने से बचाया गया और अब इसी खुशी पर दिया जाने वाला मिष्ठान का डब्बा और स्मरण पत्र विभाग को स्वीकार्य नहीं।यह पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्ट ढांचे पर एक बहुत बड़ा सवाल है।
सुजानपुर के पूर्व विधायक ये बताए की प्रोग्राम में अम्ब गगरेट कांगड़ा धर्मशाला मंडी से क्यों लाने पड़े लोग,
बात हिमाचल की बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा जी सुजानपुर के पूर्व विधायक ये बताए की प्रोग्राम में अम्ब गगरेट कांगड़ा धर्मशाला मंडी से क्यों लाने पड़े लोग, और लाखो रुपये खर्च करके भी लग भाग एक हज़ार की संख्या ही जुटा पाए उसमे से सुजानपुर के 200 लोग भी नहीं थे
सचिन ठाकुर ने कहा की रजिंदर राणा के इन जूठे चोंचलों में अब सुजानपुर की जानता नहीं आने वाली है सुजानपुर की जानता समझ चुकी है की जो व्यक्ति 6 महीने पहले कभी जयराम ठाकुर जी को गालियाँ देता था कभी अनुराग और धूमल जी को कभी मोदी जी को आज वो उनका उनके गुणगान गा रहा है केवल और केवल अपने स्वार्थ के लिए
ये व्यक्ति कभी सुजानपुर और हमीरपुर का सगा नहीं हो सकता ना इन्हें सुजानपुर के विकास की चिंता है ये राजनीति में केवल अपने फायदे के लिए आए है इनका स्वार्थ ही था की पहले भारतीय जनता पार्टी और धूमल साहब की पीठ में छुरा मार कर कांग्रेस में आए और अपने राजनैतिक फायदे लिए, अब कांग्रेस को धोखा दे के फिर भारतीय जनता पार्टी का इस्तेमाल करने के लिए कुच्च कर चुके है और अब नड्डा और जयराम ठाकुर जी की बारी है, इस प्रकार के महत्वाकांक्षी लोगो से भारतीय जानता पार्टी को भी किनारा करना चाहिए
सुजानपुर का एक एक फौजी कैप्टन साहब के साथ और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, और जैसा हाल राजिंदर राणा का पिछले चुनावो में हुआ इससे भी बत्तर हालत होगी अगले चुनावों में!
ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस मुकेश रेपसवाल
पवन भारद्वाज
चंबा उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 26 जनवरी को ऐतिहासिक चंबा चौगान में आयोजित किया जा रहे समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात उनके संबोधन के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षक पुरुष एवं महिला व एनसीसी सहित स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थल की सजावट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्व को भी गंभीरता से लें।
अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक 18-19 जनवरी 2025 को होगी जोधपुर में आयोजित
भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में होगा मंथन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक 18-19 जनवरी 2025 को राजस्थान के ऐतिहासिक नगर जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठनात्मक, शैक्षणिक, सामाजिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक विषयों पर गहन चर्चा होगी तथा आगामी कार्यक्रमों की दिशा तय की जाएगी। देशभर से आए प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे और विभिन्न अभियानों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी ने जोधपुर में आज मीडिया को संबोधित किया और बैठक से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों एवं संगठन की आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। बैठक में देशभर से आने वाले प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे अभियानों और गतिविधियों की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे, जिससे संगठन के कार्यों में समन्वय स्थापित होगा। इससे सभी इकाइयों को समान दिशा में कार्य करने का मार्गदर्शन मिलेगा।
बैठक में सत्र 2024-25 के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और सत्र 2025-26 के लिए नई योजनाओं पर चर्चा होगी। "परिसर चलो अभियान”, भारतीय संविधान निर्माण के 75 वर्ष, स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती, और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जैसे विशेष उपलक्ष्यों पर योजनाएं बनाई जाएंगी।
साथ ही इस बैठक में आगामी दिनों में द्वारका में आयोजित होने वाली ‘विचार बैठक’ के भी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। इन विषयों में छात्र आंदोलन की दिशा और दशा को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही, अभाविप द्वारा भविष्य में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता को सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार किया जाएगा। यह बैठक युवा शक्ति को संगठित कर राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। इसके अतिरिक्त, कार्यकर्ताओं की क्षमता विकास के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि तकनीकी प्रगति के इस युग में विद्यार्थियों को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।संगठन द्वारा तकनीकी जागरूकता और डिजिटलिकरण से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही, युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश समय की आवश्यकता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए ताकि शिक्षा प्रणाली राष्ट्र की प्रकृति और संस्कृति के अनुरूप विकसित हो सके।
इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय श्री मुकुंद सी. आर. विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने विचारों से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। उनके मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।
अभाविप की यह केंद्रीय कार्यसमिति बैठक शिक्षा, संस्कृति, समाज और संगठन के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व के लिए तैयार करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है, ताकि भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
सैनिक दिवस धूमधाम से मनाया गया सुजानपुर मे सभी महान हस्तिया शामिल थी, अनुराग जी, जयराम जी मुख्यतिथि के रूप मे आय
हमीरपुर बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा है कि सेना दिवस के अवसर पर सुजानपुर क्षेत्र की जनता ने पूर्व विधायक व उनके सुपुत्र को दर्शा दिया है कि लाखों ख़र्च करके ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे उनकी जो मनसा रही है उससे वो भलीभाँति परिचित हैं। क्षेत्र से यहाँ उपस्थित बहुत कम संख्या ने साबित कर दिया है कि भारतीय सेना के नाम पर राजनीतिक चोचले अब चलने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक रिकॉर्ड ज़रूर बना लिया कि जितने लोग इस विधानसभा क्षेत्र से यहाँ आए थे उस से 10 गुणा लोग दूसरे क्षेत्रों से पहुँचे थे। और तो और धर्मशाला भाजपा मंडल का बैनर लगाकर यहाँ आयी बसें व कारें चर्चा का विषय बनी हैं।
भारतीय सेना दिवस सेना की शौर्य गाथाओं और देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है न कि राजनीतिक गाथाएं गाने के लिए। राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय सेना के नाम का इस्तेमाल करना निंदनीय है। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित ज़रूर हुए लेकिन उनका भाषण प्रधानमंत्री मोदी और स्वयं की उपलब्धियों पर ही केंद्रित रहा जो राजनीतिक रूप से उनके कुंठित भाव को दर्शा रहा था। कहा कि जब साहब कांग्रेस में थे तो वे कांग्रेसियों को भी कुंठित करते रहे हैं अब संस्था की हेकड़ी भाजपा पर भी चलाने लगे हैं। भाजपा में लोहड़ी की खिचड़ी भले ही न बनी हो मगर आज के कार्यक्रम से सुजानपुर भाजपा में खिचड़ी ज़रूर पकेगी ।
संस्था का कार्यक्रम बना भाजपा का कार्यक्रम.... उदय कुमार (Ani Rana)
हमीरपुर बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर सर्वकल्याणकारी संस्था के द्वारा सेना दिवस का रखा गया कार्यक्रम पूर्ण रूप से भाजपा का कार्यक्रम बना जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में अनुराग सिंह ठाकुर जी के साथ राजयसभा सांसद, विधायक गण व पूर्व विधायक गण पहुंचे। जिसमे भूतपूर्व सैनिको ने तो हिस्सा जरूर लिया व स्थानीय जनता ने भाग लिया लेकिन पूर्व विधायक सुजानपुर से भीड जुटाने में नाकामयाब रहे। प्रदेश के कोने कोने से लोगो क़ो बस्सो व गाड़ियों में ढोया गया । जहाँ सुजानपुर की जनता ने इस कार्यक्रम से मुँह फेरा। स्थानीय जनता के साथ साथ भूत पूर्व सैनिको क़ो भी बाहर कि विधानसभाओ से लाया गए। कार्यक्रम एक संस्था का था और सुजनापुर के लिए था लेकिन यह कार्यक्रम भाजपा का बना और सुजानपुर छोड़ प्रदेश का कार्यक्रम बन कर रह गए। जो कि बहुत ही शर्मनाक हैं
पूर्व विधायक व उनके पुत्र द्वारा लाखो रूपये का खर्च किए गया घर घर जाकर निमंत्रण दिए गए लेकिन फिर भी भीड़ ओर विधानसभाओ और जिला काँगड़ा से जुटाना पड़ी। जिससे यह प्रमाण मिलता हैं कि सुजानपुर अब पूर्व विधायक और उनके सुपुत्र के झाँसो में नहीं आने बाले। सुजानपुर का फौजी अपने फौजी विधायक कै रणजीत सिंह जी के साथ हैं और हमेशा बेल्ट अपनी बेल्ट के साथ रहती हैं
*ABVP व संघ नगर टोली सुजानपुर द्वारा बाल आश्रम में बच्चों के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व*
बात हिमाचल की हमीरपुर (बिंदिया ठाकुर)
अभाविप सुजानपुर इकाई एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर टोली द्वारा लोहड़ी की पावन वेला पर सुजानपुर स्थित बाल आश्रम में बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया। अभाविप के सुजानपुर इकाई के अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने बताया गया की बाल आश्रम में अनेकों ऐसे बच्चे जो अपने माता पिता घर परिवार से वंचित हैं, उनके साथ आज यह सामाजिक त्यौहार मनाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया। आदित्य ने कहा की लोहड़ी का यह पर्व हम सब अपने घर परिवार में मनाते हैं किंतु मासूम बच्चों के साथ मिलकर उन्हें भी अपनेपन व खुशी का आंनद लेते देखना एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। इस अवसर पर भुवनेश शर्मा, सूरज ठाकुर,अभिषेक शर्मा, लवजीत खरवाल, अनिष धीमान, वंदना चंदेल आदि अभाविप के कार्यकर्ता व संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
गायक प्रेम शर्मा के द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना नीलू प्यारी लगदी रिलीज
पुलिस थाना नूरपुर में तैनात हिमाचल प्रदेश पुलिस के गायक प्रेम शर्मा के द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना नीलू प्यारी लगदी रिलीज हुआ जो आजकल काफी लोकप्रेय हो रहा है। प्रेम शर्मा जिला कांगड़ा तहसील ज्वाली रजोल के स्थाई निवासी हैं। वर्तमान में नूरपुर पुलिस थाना में बतौर अन्वेषणा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेम शर्मा ने इससे पहले, फौजणें, भाभो देरणं तेरा वो खराब मिजों छेड़दा रैहदां, गाने भी यूट्यूब, भासरा एंटरटेनमेंट, चैनल पर यह गाने गाए हैं जिन्हें लोगों ने खूब सराहा है। प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलू प्यारी लगदी गाना उन्होंने स्वयं लिखा तथा खुद गाया है जिसे म्यूजिक सीपी स्टुडियो शाहपुर ने दिया है। और इसकी शुटिंग वोह दरिणी धर्मशाला में की है प्रेम कुमार ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने बताया कि रह गाना पहाड़ी कल्चर को संजोए रखने पर बनाया गया है यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं सिंगर प्रेम कुमार शर्मा यूट्यूब पर लोगों का बहुत प्यार वो स्नेह प्राप्त हो रहा जिसके लिए प्रेम शर्मा ने दर्शकों का आभार जताया है।
भीम आर्म भारत एकता मिशन ने आज डलहौजी विधानसभा में की बैठक
पवन भारद्वाज तेलका चंबा
पिछले कई सालों से जिला चंबा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एक समाजसेवी सगठन चल रहा है ।जो दबे कुचले, असहाय, विधवाओं,व समाज के अन्य जरूरत मंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं ।पिछले कल भीम आर्मी जिला अध्यक्ष श्री जय दयाल ,जिला महासचिव श्री आनंद तिवारी की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष श्री जशवंत,विधानसभा प्रभारीश्री अशोक ,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजू ने एक बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि किस प्रकार अपने समाज को मजबूत व एकजुट किया जाए जिला अध्यक्ष जयदयाल ने मीटिंग में लोगो को शिक्षा के बारे में व कानूनी अधिकार के बारे में चर्चा की ओर लोगों को आश्वासन दिया कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद की हम यथासंभव मदद करेंगे
वहीं भीम आर्मी जिला महासचिव आनंद तिवारी ने लोगों को नशे के बारे में जानकारी दी कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखा जाए व शिक्षा के क्षेत्र में भेजा जाए जिला महासचिव तिवारी ने जिला में हो रहे नशा तस्करी का विरोध किया व लोगों को जागरूक किया की समाज में नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा आपके आसपास भी कोई ऐसा तस्करी करता हुआ मिलता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करे ।जिला महासचिव ने बैठक में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में गरीबों की मदद की जाए व जो सरकारी कर्मचारी गरीबों का काम नहीं करता या काम के बदले में रिश्वत मांगता उसकी सूचना तुरंत सगठन के उच्चाधिकारियों को दी जाए ओर साथ में संविधान के दायरे में रहकर व बाबा भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा पर चलकर समाजसेवा की जाए
बैठक में बहुत से लोगों ने जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव विधान सभा अध्यक्ष का समर्थन करते हुए भविष्य में भीम आर्मी समाजसेवा सगठन के साथ तन मन धन से साथ देने का आश्वासन दिया व भीम आर्मी के इस नेक ओर निस्वार्थ कार्य की प्रशंसा की।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को शिक्षित रहने संगठित रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा दी।
जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के साथ निम्न क्रांतिकारी साथियों ने सगठन को समर्थन किया राजू,विपिन कुमार,सुभाष,देवीराम,लेखराज, पवन कुमार,सोनू,आलोक वरयाल,दिलीप वरयाल,पवन,मुकेश कुमार,देवराज,बलराम,मानसिंह,पंकज कुमार,प्रतापचंद,प्रेमनाथ,देसराज,पृथु, विपीन कुमार,अशोक कुमार,राजू , पान सिंह,बलवंत व कमला ,ये सभी लोग बैठक में शामिल रहे व इनका कहना है कि समाज को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के साथ जुड़कर बहुत खुशी महसूस हो रही है
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरु व उहल में सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने बच्चो क़ो बाँटे पुरुस्कार।
हमीरपुर (बिंदिया ठाकुर)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरु व उहल के वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ने शिरकत की।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ व स्थानीय जनता ने विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वार दीप पर्वजलित कर की गयी और दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा मुख़ातिथि का शॉल टोपी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में खूब रंगारंग कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए गए। जिसका विधायक ने भी खूब लुफ्त उठाया और खूब सराहना भी की।
विधायक ने जंदरु व उहल विद्यालय के बच्चो क़ो संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11-11000 रु की राशी दी और साथ ही साथ में जंदरु विद्यालय के दो बच्चे जो की योगा में प्रदेश सतर पर विजयी रह कर एक बेटा सुजल जो की राष्ट्र सत्र पर योग में हिस्सा लेकर बापिस आ गए हैं तो वही पर बेटी राधिका अभी राष्ट्र सत्र पर योगा में हिस्सा लेने के लिए महारष्ट्र गयी हैं तो साथ ही साथ उहल विद्यालय की दो बेटियां और एक बेटे ने टाइकडो और जुडो में राष्ट्र स्तर पर हिस्सा लिया हैं इन सभी बच्चो क़ो विधायक ने विधानसभा,जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्र में रोशन करने पर इनाम स्वरूप 5000-5000 रु की राशी इनाम स्वरूप दी।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ क़ो सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ पूरे ब्लॉकर से अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी, टोन देवी कांग्रेस जोन अध्यक्ष सुरेश जी लग देवी पंचायत के उप प्रधान व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सचिन ठाकुर इंस्पेक्टर प्यारचंद जी कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार जी व जिनके नाम से यह विद्यालय है शाहिद कश्मीर जी की वीरांगना मैडम समित जी पूर्व बीडीसी सुमन जी पूर्व जिला परिषद विक्की जी व स्थानीय प्रधान उप प्रधान व स्थानीय जनता उपस्थित रही
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के छात्र शिवम शर्मा का 13 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ चयन I
प्रदेश से दो ही बच्चे लेंगे भाग I
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के छात्र शिवम शर्मा का चयन 13 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) 2025 से संबंधित पैनल व विशेषज्ञ चर्चा में भाग लेने के लिए हुआ है I जोकि समूचे जिला व प्रदेश के लिए खुशी व हर्ष का विष्य है I बच्चे के चयन पर शिक्षा जगत व क्षेत्र में खुशी की लहर है I
भोजन, शरीर और सफलता शिर्षक विष्य के आधार पर शिवम् चर्चा में भाग लेगा I
उल्लेखनीय है कि शिवम शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2024 मैरिट लिस्ट की दसवीं कक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । एससीआरटी सोलन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश से मात्र सिर्फ दो ही छात्रों का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है I जिनमें से एक छात्र सरकारी स्कूल बरठीं (बिलासपुर) से और दूसरी छात्रा न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल भावरना (काँगड़ा) से है I इसके साथ ही दोनों पाठशालाओं के प्रधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैँ I राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं से ओम प्रकाश कपिल का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है जोकि पाठशाला व क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है I एस एम सी कमेटी के प्रधान राजेश गौतम के साथ तमाम सदस्यों ने स्कूल प्रधानाचार्य व बच्चों को बधाई प्रेषित की है I
रेन शेल्टर व सामुदायिक भवन का लोकप्रिय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा जी द्वारा लोकर्पण कर स्थानीय जनता क़ो सोम्पा
बिंदिया ठाकुर
रंगड़ पंचायत में बने नये रेन शेल्टर व सामुदायिक भवन का लोकप्रिय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा जी द्वारा लोकर्पण कर स्थानीय जनता क़ो सोम्पा। इसमें माननीय विधायक कै रणजीत सिंह जी के साथ पंचायत प्रधान विजय जी उप प्रधान संजीव जी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर वर्मा जी व स्थानीय जनता उपस्थित रही।
गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल रंगड़ का वार्षिक परितोषीक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन रंजीत सिंह राणा जीने शिरकत की
बिंदिया ठाकुर
गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल रंगड़ का वार्षिक परितोषीक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन रंजीत सिंह राणा जीने शिरकत कीजिए | स्कूल के अध्यापकों द्वारा कैप्टन रंजीत सिंह राणा जी का भव्य ढ़ोल धमाके और फूलों की माला पहन कर स्वागत किया गया | और बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया| जिसमें भांगड़ा,पहाड़ी नाटी, नाटक, और जो बच्चे कक्षा में उत्तीर्ण श्रेणी से अब्बल नंबरों में प्रथम स्थान प्राप्त किए हो उन सब को भी कैप्टन रंजीत सिंह राणा जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | कैप्टन रंजीत सिंह राणा जी ने कहा कि जिस तरह बच्चे पढ़ने में उत्तीर्ण है इस तरह खेलकूद और अन्य कलाकृतियों में भी ऐसे ही भाग ले | और अपनी पाठशालाओं का नाम रोशन करें|
सुनील शर्मा बिट्टू जी के निजी परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया
बिंदिया ठाकुर
मुख्यमंत्री जी के राजनितिक सलाहकार माननीय श्री सुनील शर्मा बिट्टू जी के निजी परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.। और बच्चो क़ो वार्षिक परितोषिक वितरण किए बच्चो द्वारा खूब अच्छे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए विधायक ने बच्चो की प्रस्तुति क़ो देखते हुए 11,000 रु की राशी दी। विधायक के साथ विद्यालय के चेयरमैन व मुख्यमंत्री जी के राजनीतीक सलाहकार सुनील शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही साथ APMC के चेयरमैन अजय शर्मा जी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राजेश ठाकुर जी व नाडसी पंचायत के प्रधान मुकेश जी व विद्यालय के प्रधानचार्य व स्टॉफ उपस्थित रहा
तेलका पी.एच.सी. को किया जाए अपग्रेड पर्याप्त सुविधाएं न मिलने पर जाना पड़ता है। 50 किलोमीटर दूर चम्बा
तेलका, पवन भारद्वाज
तेलका में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही है लेकिन यहां भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में मरीजों को मैडीकल कालेज चम्बा का रुख करना पड़ता है। तेलका से चम्बा की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है जिससे मरीजों को मुश्किलें पेश आती हैं। तेलका 15 पंचायतों का केंद्र है इसको देखते हुए यहां स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की मांग वर्षों से की जा रही है।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए लेकिन उनकी मांग वर्षों से पूरी नहीं हो रही है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आज भी लोग मैडीकल कालेज चम्बा पर आश्रित हैं।
जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण वर्षों से तेलका क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन सका। पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए कागजों के आधार पर आगे प्रेषित किया जा चुका था लेकिन अब तक कुछ हो नहीं दिखा। यूथ कमेटी के प्रधान कृष्ण कुमार, उपप्रधान संजीव
ठाकुर, धर्मेद्र कुमार, मनोज शर्मा, विजय कुमार, तिलक
राज, राजिंद्र कुमार, दरसो, बलवंत सिंह व राकेश कुमार ने मांग की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातवां (तेलका) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाए, ताकि बेहतर उपचार लोगों को मिल सके।
शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका के नाम एक और उपलब्धि पीएम मोदी के सामने अपने विचार रखेंगी चंबा की विभूति
पवन भारद्वाज
तेलका (चंबा)।शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका में पूर्व पहली से आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण कर चुकी विभूति ठाकुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखेंगी। विभूति ठाकुर का चयन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025 के लिए हुआ है।जोकि शिवाजी हिम पुष्प स्कूल मोडा़ तेलका के गर्व की बात है। विभूति चंबा के उपमंडल सलूणी के गांव दिघाई की रहने वाली हैं और वर्तमान में डीएवी पब्लिक स्कूल सुरंगाणी की छात्रा हैं । दिल्ली में 11 से 12 जनवरी को यह स्पर्धा होगी।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभूति का चयन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग स्पर्धा 2025 के लिए हुआ है। जो कि हमारे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है । हमारे इलाके वासी इस बच्ची के और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
शिक्षक कल्याण संघ ने कर्मचारी संगठनों द्वारा अनुबंध सेवाओं विरोधी बिल का समर्थन करना दुर्भाग्य पूर्ण बताया
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में हाल ही में कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा अनुबंध सेवाओं विरोधी बिल का समर्थन करना दुर्भाग्य पूर्ण बताया । यहाँ जारी एक बयान में डॉ नितिन व्यास ने बताया कि यह दुर्भाग्यापूर्ण है कि कुछ कर्मचारी संगठन राजनीतिक स्वार्थ के चलते या सरकारी आकाओं को खुश करने के लिए कर्मचारी विरोधी बयानबाज़ी कर रहे हैं । एक महाविद्यालय का शिक्षक जो कॉलेज में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करता है उसके बाद साक्षात्कार में बैठता है फिर महाविद्यालय में अनुबंध अध्यापक के रूप वर्तमान काल में दो वर्ष सेवाएँ देता है जबकि पहले तो छे से आठ साल का अनुबंध था उसके बाद उसको नियमित किया जाता था यानी नये विधेयक के आने से लगभग दो वर्ष तथा कुछ जगह तो छे से आठ साल की नौकरी का अनुभव समाप्त कर दिया जाएगा जो अनुबंध के रूप में थी यह सरा सर अन्याय है । हपुटवा ने बताया कि यह बिल उन हज़ारों महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापकों का मनोबल गिराएगा जो एक ठीक चयन प्रक्रिया को उत्तीर्ण कर पहले अनुबंध आधार पर नौकरी लगे उसके बाद नियमित हुए । हपुटवा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूसरे शिक्षक संगठन हपुटा की भी निंदा की उन्होंने बताया कि हमारा दुर्भाग्य है कि हपुटा एक ऐसा शिक्षकों का संगठन है जो हमेशा शिक्षक विरोधी नीतियों का समर्थन करता है तथा एक विशेष राजनीतिक विचारधारा को लाभ पहुँचाने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहा है हपुटा के पदाधिकारियों को इस तरह की बचकानी बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए । हपुटवा ने बताया कि यह बिल महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों में असंतोष को बढ़ावा दे रहा है इस विधेयक के विरोध में हपुटवा का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्यपाल जी से भी मिल चुका है । हपुटवा ने सरकार से एक बार फिर इस कर्मचारी विरोधी बिल पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा :- राजीव राणा
कहा प्रदेश सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि
रा वा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दे रही है उच्चतम गुणवता की शिक्षा जहाँ एक तरफ शिक्षा का स्तर बढ़ाया, वहीं इसी कड़ी में भोरंज विधानसभा क्षेत्र को राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल लगभग 150 करोड़ की लागत से मिला है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु जी, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे, बच्चों के प्रति बेहद संबेदनशील हैं, तभी सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना " को चलाया गया, जिसकी सुविधा एकल नारी, विधवा बहनों, के बच्चों, विकलांग बच्चों को प्रति माह 1000 रूपये मिलेंगे, राजीव राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी पंजीकृत लाभार्थियों के बच्चों को कक्षा एक से डिग्री तक छात्रवृति दी जा रही है, साथ ही प्रदेश के ऊर्जावान खिलाड़ियों के लिये भी जो खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर स्वर्ण पदक विजेता को प्रोत्साहन राशि 2करोड़ से बढ़ा कर 5 करोड़, रजत पदक के लिये 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़,और कांशय पदक विजेता को 1करोड़ से बढाकर 2करोड़ कर दी है, ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी किसी भी सुविधा से वंचित न रहे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री का मंच के माध्यम से भोरंज के राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिये राजीव राणा ने आभार जताया, कार्यक्रम में चेयरमैन राजीव राणा के साथ जिला उपाध्यक्ष विनोद रांगड़ा, ब्लॉक सचिव राजेश कतना, अश्वनी गठानिया उपप्रधान समीरपुर पंचायत, संदीप चौहान, प्रधान कंजीयाण पंचायत, उप प्रधान राजेश राणा, बी डी सी प्यार चंद, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जगदेव चंद, एस एम सी प्रधान संतोष कुमारी,मौजूद रहे।
न्यूनतम योग्यताएं और उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के उपाय) विनियम, 2025 के मसौदे को अस्वीकार करें।*
*विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए न्यूनतम योग्यताएं और उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के उपाय) विनियम, 2025 के मसौदे को अस्वीकार करें।*
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सोमवार (6 जनवरी, 2025) को जारी किया गया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए न्यूनतम योग्यताएं और उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के उपाय) विनियम, 2025 का मसौदा हमारे परिसरों को केंद्रीकृत और निगमित करने का एक और प्रयास है।
एस एफ आई का मानना है कि पहले से ही तमिलनाडु, केरल जैसे कई विपक्षी शासित राज्यों की सरकारें कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्यपालों - साथ ही कई राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति - के साथ टकराव में थीं। अब संशोधित नियम राज्य के राज्यपालों को कुलपतियों के चयन में अधिक अधिकार प्रदान करते हैं। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि साक्षात्कार और अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया बहुत अस्पष्ट है: किसे बुलाया जाएगा, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। साथ ही नए मसौदा नियम पहली बार उद्योग विशेषज्ञों और सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गजों को इस भूमिका के लिए विचार करने की अनुमति देते हैं। यह विशेष रूप से शिक्षाविदों की नियुक्ति की लंबे समय से चली आ रही प्रथा से अलग है और शैक्षणिक क्षेत्र में कॉर्पोरेट संस्कृति को पेश करता है। यह एक मुख्य विषय में विशेषज्ञता को खत्म करके संकाय की गुणवत्ता को बहुत कमज़ोर करेगा और भर्ती में चयन समिति को 100% महत्व दिया जाएगा जो प्रकृति में व्यक्तिपरक है और शैक्षणिक योग्यता, शोध प्रकाशनों और शिक्षण अनुभव को कोई श्रेय नहीं देता है। यह अत्याधुनिक शोध से लेकर मौजूदा ज्ञान को दोहराने तक के फोकस में बदलाव को भी दर्शाता है: क्योंकि मुख्य योग्यता को खत्म कर दिया गया है। इस मसौदे में, शिक्षकों के लिए एक सप्ताह में सीधे शिक्षण के लिए लगाए जाने वाले अधिकतम घंटों का कोई उल्लेख नहीं है: कार्यभार बढ़ाने और नौकरियों को कम करने की एक खतरनाक चाल। इससे शिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित होगी।
प्रोन्नति के मामले में, धारा 3.8 में उन गतिविधियों पर बहुत अधिक जोर दिया गया है जिनका शिक्षण और शोध पर कोई सीधा असर नहीं है। सरकार शोध से अपनी जिम्मेदारी वापस ले रही है और एंजल या वेंचर फंड के नाम पर विभिन्न निजी अभिनेताओं के लिए रास्ता बना रही है। यह पूरी शिक्षा प्रणाली को बाजार उन्मुख शोध की ओर ले जाएगा। 'एंजल या वेंचर फंड' के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। यह भगवाकरण की ओर ले जा सकता है। साथ ही विश्वविद्यालय विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर की सीधी भर्ती के लिए प्रकाशनों की आवश्यकता 7 से बढ़ाकर 8 कर दी गई है, जिससे मौजूदा विनियमन में पहले से ही भारी आवश्यकता बढ़ गई है। यह मसौदा शिक्षण पदों के आरक्षण पर भी चुप है।
इस स्थिति में, SFI हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी नए क्रूर मसौदे को अस्वीकार करती है और शैक्षणिक समुदाय से हमारी उच्च शिक्षा को बचाने के लिए आगे आने का आग्रह करती है। हम छात्र समुदाय से मसौदा अधिसूचना को जलाकर इसका विरोध करने का आह्वान करते हैं।
लंबे इंतजार के बाद नगर पंचायत रिवालसर को मिले तीन पार्षद
एपीएमसी अध्यक्ष संजीब गुलेरीया ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक सहित अन्य नेताओं से लगा बधाइयों का तांता
रिवालसर/मंडी अजय सूर्या : दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत रिवालसर के लिये तीन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति कर दी है।शहरी विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में नगर पंचायत रिवालसर के तीन मनोनीत पार्षदों में लक्ष्मी दत्त शर्मा , गोपाल ठाकुर व रोजी सोनी का नाम शामिल है।मनोनीत पार्षदों के चयन में हुई देरी की बजह पार्षदों के नामों पर सहमति न बन पाना रहा। जिसके कारण मनोनीत पार्षदों की फाइल शहरी विभाग के पास दो साल से अटकी हुई थी। तीनों पार्षदों के मनोनयन में जिला एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया की अहम भूमिका रही है ।
नव नियुक्त तीनों पार्षद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कटर समर्थकों में गिने जाते है। नव नियुक्त पार्षद लक्ष्मी दत्त शर्मा इससे पूर्व तीन बार नगर पंचायत रिवालसर में मनोनीत पार्षद रह चुके है तथा उनका क्षेत्र की राजनीति में अच्छा खासा प्रभाव है। वहीं गोपाल ठाकुर इससे पूर्व कर्मचारी संगठन इंटक में अपनी सेवाएं दे चुके है। जबकि रोजी सोनी महिला वर्ग से आती है तथा पूर्व पार्षद रही है ।
*नगर पंचायत रिवालसर के मनोनीत पार्षदों को बधाइयों का तांता
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक, प्रदेश कांग्रेस सचिव शशि शर्मा, रिवालसर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ,उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ,पूर्व अध्यक्ष लाभ सिंह, बल्ह युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत राव, रिवालसर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश शर्मा ,कांग्रेस बल्ह मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ,कांग्रेस नेता अजय ठाकुर, ओम प्रकाश सैनी, राज कुमार चौधरी, पवन ठाकुर, तारा तुंगला , साहिल ठाकुर,गगन शर्मा,लकी ठाकुर,सागर कमल,कूर्म चन्द,पवन गुप्ता ,यादविंदर शर्मा,पवन शर्मा , ईश्वर राव, चमन शर्मा, दिनेश नायक,अनिल गुप्ता,जगत पाल ,जय राम , योग राज शर्मा,ठाकर सिंह, रणजीत सिंह,अमृत पाल सिंह सहित अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। तथा इrew: इस मनोनयन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, एपीएमसी अध्यक्ष संजीब गुलेरीया तथा पूर्ब मंत्री प्रकाश चौधरी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।
*पिछले कई महीनो से जब से कांग्रेस की सरकार बनी है नगरोटा सूरियां लोग दिन प्रतिदिन दुखी होते*
पिछले कई महीनो से जब से कांग्रेस की सरकार बनी है नगरोटा सूरियां लोग दिन प्रतिदिन दुखी होते जा रहे हैं लोगों ने बताया कि जब से कांग्रेस की विधायक बने हैं कृषि एवं पशुपालन मंत्री नगरोटा सूरियां को उजड़ने पर तुले हुए हैं आज ग्राम पंचायत कथोली में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए उनको संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान गुरचरण सिंह बेदी नगरोटा सूरियां के पूर्व प्रधान संजय महाजन ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष धीरज मैं लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो एक साजिश के तहत पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने नगर पंचायत बनाने की नोटिफिकेशन करवाई जिसमें नगरोटा सूरियां ग्राम पंचायत कथोली, ग्राम पंचायत सुखनाडा ग्राम पंचायत बासा को मिलाकर नगर पंचायत बना दी गई जिस की बहुत से गरीब लोग इससे दुखी हो गए हैं परंतु मंत्री इतना सक्त है कि किसी की भी कोई भी बात नहीं सुन रहे लोगों को क्रोध से बात कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही इस नोटिफिकेशन को रेड नहीं किया गया तो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय को जवाली शिफ्ट किया जा रहा है जिसको हम हरगिज नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार नगरोटा सूरियां को खत्म कर देना चाहते हैं परंतु हम ऐसा नहीं होने देंगे इस अवसर पर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद चौधरी चंद्र कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा इस अवसर पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे ! जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !
कैप्टेन रणजीत सिंह ने सम्मानित किया कोट स्कूल के मेधावीयो क़ो
जीवन में लक्ष्य का होना अतिमहत्वपूर्ण कै रणजीत सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ने शिरकत की।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ व स्थानीय जनता ने विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वार दीप पर्वजलित कर की गयी। कार्यक्रम में खूब रंगारंग कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी।उसके बाद विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की बच्चो द्वारा खूब रंगारंग कार्यक्रम किए गए हैं जो कि बहुत ही सराहनीय हैं विधायक ने खास कर पाँचवी कक्षा के बच्चो द्वारा प्रस्तुत नाती व लड़को द्वारा प्रस्तुति *mobile awareness* कार्यकर्म क़ो सराहा।विधायक ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य का होना अति महत्वपूर्ण है। ज़ब आप मंजिल तक पहुंचने का लक्ष्य ठान लेते हैं तब आप निश्चित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। लेकिन मंजिल तक पहुंचने के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है। इसलिए नशा करे लेकिन केमिकल नशा नहीं अपितु स्पोर्ट्स का नशा करे। और स्पोर्ट्स का नशा केमिकल के नशे से और ज्यादा खतरनाक है।इसलिए बच्चे नशे से दूर रहे हैं।और अपना लक्ष्य निश्चित करे।अंत में विधायक ने कहा कि जो जो मांग माननीय प्रधानाचार्य द्वारा रखी गयी हैं वो सब पूरी होंगी।और 11000 रु कि राशी कल्चरल एक्टिविट्स के लिए विधायक द्वारा दी गयी।कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा स्थानीय पंचायत कि महान विभूतिया राष्ट्रपति अवार्डी, रिटायर्ड अफसरान व फौजी भाइयों क़ो टोपी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसके बाद विद्यालय के मेधावीयो क़ो वार्षिक परितोषिक वितरण इनाम दिए ।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर वर्मा जी, जोन प्रभारी सुरेश जी, इंस्पेक्टर प्यार चंद जीडिप्टी डायरेक्टर हायर एजुअकेशन मोहि राम जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह जी व अन्य विद्यालय स्टॉफ, साथ में शुभाष जी. अन्य कांग्रेस नेता गण व स्थानीय जनता उपस्थित रही।