Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide
फ़ॉलोअर
सोमवार, 31 मार्च 2025
हिमाचल प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपने घर के पास मिलेगा विश्वस्तरीय नर्सिंग प्रशिक्षण - हिमाचल की बेटियों का नर्सिंग करियर अपनाकर देश विदेश में मरीजों की सेवा करने का सपना होगा पूरा - विधायक राकेश जमवाल
शुक्रवार, 28 मार्च 2025
*तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग का हुआ समापन*
*तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग का हुआ समापन*
ज्वाली राजेश कतनौरिया : आज दिनांक 28 मार्च 2025 को तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग ites का हुआ समापन। पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली के 37 छात्र प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा अध्यक्षता में 25 मार्च को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए गवर्मेंट महिला कॉलेज रेहन के लिए रवाना हुआ था जो कि 28 मार्च तक चला जिसमें छात्रों ने साइबर सिक्योरिटी,हार्डवेयर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और आईसीटी,इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में जानकारी ली जो कि भविष्य में छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।ऑन जॉब ट्रेनिंग के समापन पर छात्रों को कंप्यूटर विभाग के प्रमुख कुलवर्धन जी के द्वारा सर्टिफिकेट देकर साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली के प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा जी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आगे भी इस तरह के प्रोग्राम होंगे जिसमें पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली बढ़ चढ़कर भाग लेगा।इस मौके पर वोकेशनल ट्रैनर शालू सैनी और रोहित कुमार मौजूद रहे। ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
रविवार, 23 मार्च 2025
हिमाचली ड्रामा किंग रोहित ढटवालीया: छोटे गांव से राष्ट्रीय पहचान तक का सफर
हिमाचली ड्रामा किंग रोहित ढटवालीया: छोटे गांव से राष्ट्रीय पहचान तक का सफर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर तहसील झंडुता के छोटे से गांव डाहड के स्थाई निवासी रोहित ढटवालीया ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सिर्फ प्रतिभा और समर्पण की जरूरत होती है। हिमाचली ड्रामा किंग के नाम से मशहूर रोहित ने बिना किसी कोचिंग के अपना करियर शुरू किया और आज वह न केवल हिमाचल, बल्कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
रोहित ने अपने करियर में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- MTV Dance National Gold Medal
- Talent Hunt Haryana National Gold Medal
- Himachal Pradesh University Shimla Best Speaker Gold Medal
- Gaiety Theatre Shimla Acting Gold Medal
- Gaiety Theatre Shimla Best Dancer Himachal Award
- Gaiety Theatre Shimla Comedy Himachali Drama King Award
इन पुरस्कारों ने रोहित की प्रतिभा को न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई। उनका डांस और कॉमेडी स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और उनकी वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग में बनी रहती हैं।
रोहित ढटवालीया का यह सफर यह साबित करता है कि यदि किसी व्यक्ति में हुनर हो और उसे सही दिशा मिले, तो वह किसी भी मुश्किल को पार कर सफलता हासिल कर सकता है। उनका यह उदाहरण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है, और वह लगातार हिमाचली ड्रामा किंग के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी बनी रहती है चर्चा
रोहित किसी न किसी वजह से हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी अनोखी शैली, मस्त कॉमेडी और बेहतरीन डांस की वीडियो अब राष्ट्रीय मंचों पर भी छाई हुई हैं।
सोमवार, 17 मार्च 2025
*पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा :–नैंसी अटल* *एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल।* *शिमला पुलिस बिना किसी दबाव के करे जांच, एस.एफ.आई के गुंडों पर भी हो जल्द कार्यवाही : अभाविप।*
*पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा :–नैंसी अटल*
*एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल।*
*शिमला पुलिस बिना किसी दबाव के करे जांच, एस.एफ.आई के गुंडों पर भी हो जल्द कार्यवाही : अभाविप।*
*सोमवार 17 मार्च 2025* बीते कुछ दिनों से एच.पी.यू शिमला में छात्र संगठनों के बीच लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में शिमला पुलिस द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं पर की जा रही एकतरफा कार्यवाही के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर धरने प्रदर्शन किए गए। *आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में VC office के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया ।प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच शिमला पुलिस की एकतरफा कार्यवाही के रुख को लेकर लगातार रोष बना हुआ है।*
नैंसी अटल (प्रदेश मंत्री) ने मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिमला पुलिस केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर ही कार्यवाही कर रही है और एस.एफ.आई के गुंडे विश्वविद्यालय में खुलेआम घूम रहें हैं। नैंसी ने बताया कि पिछले एक माह से एस.एफ.आई के गुंडों द्वारा अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं पर लगातार अभद्र टिप्पणियां की जा रहीं थी। नैंसी अटल ने बताया कि "एस.एफ.आई एक देश विरोधी छात्र संगठन है और एस.एफ.आई के गुंडों के पास शरेआम विश्वविद्यालय में दूसरे छात्र संगठनों की छात्रा कार्यकर्ताओं पर गलत तंज कसने के अलावा और कोई कार्य नहीं बचा है।" उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से छात्र संगठनों के बीच तनाव की स्थित उत्पन्न हुई और एस.एफ.आई के गुंडों ने इसे हिंसक रुख दिया।
एस.एफ.आई के गुंडे द्वारा आज भी खुले मंच से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाती है कहां जाता है कि विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री की टांगे काट देंगे। छात्राओं को मैसेज कर के कॉल करके धमकियां दे रहे है कि तुम बाहर निकले घर से तुम्हे हम बताएंगे ऐसी धमकियां उनके द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। पूरे प्रदेशभर में लॉ एंड ऑडर की स्थिति गिरती जा रही है जिला शिमला इसका आदर्श बना हुआ है।
नैंसी अटल ने बताया कि अगर शिमला पुलिस इसी प्रकार केवल अभाविप के कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्यवाही करती रहेगी तो पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद शिमला पुलिस के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशाशन को बिना किसी सरकारी तंत्र के दबाव में आकर अपनी कार्यवाही करनी चाहिए। नैंसी ने संदेह जताया कि शिमला पुलिस सरकारी तंत्र के दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही कर रही है। नैंसी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का सदैव से ही एस.एफ.आई के लिए नर्म रुख रहा है और अगर पुलिस प्रशाशन इस मामले में दोहरी कार्यवाही नहीं करेगी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में शिमला पुलिस के विरुद्ध बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार व चिट्टे के प्रकोप के खिलाफ़ "नुक्कड़ नाटक" दिखाकर लोगो को जागरूक
एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार व चिट्टे के प्रकोप के खिलाफ़ "नुक्कड़ नाटक" दिखाकर लोगो को जागरूक
आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार व चिट्टे के प्रकोप के खिलाफ़ संजौली चौक पर "नुक्कड़ नाटक" दिखाकर लोगो को जागरूक किया । प्रदेश में नशा लागतार बढ़ते जा रहा और प्रदेश युवा इस दल दल में धंसते जा रहा है
संजौली चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया कि कैसे नशों ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है। नशा करने वाले पहले सस्ते नशे से अपनी शुरुआत करते हैं। उसके बाद वे मंहगे नशे करने लगते हैं। महंगा नशा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो वे चोरी का रास्ता अपना लेते हैं। नशा खुद एक बीमारी है इसे भी दवा की जरूरत है। SFI राज्य कमिटी द्वारा चलाए गए "युवा बचाओ" अभियान के तहत पूरे हिमाचल प्रदेश में गांव ,शहर स्कूल कॉलेजों में नशे के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाएगी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को जागरूक करेगी।
SFI राज्य कमिटी सरकार से मांग करती है कि सबसे पहले तो हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार नशा माफियों पर रोक लगानी होगी । नशा तस्करों को कानून का कोई डर नहीं है । प्रदेश में कुछ नशा तस्कर बैखौफ होकर नशा बेचते हैं। इन लोगों को किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है। जिसके दम पर ये बेधड़क होकर काम करते हैं। पर फिर भी वे इनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।सरकार नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए।
रविवार, 16 मार्च 2025
प्रशासन ने सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के पुलिस चौक्की को सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं
प्रशासन ने सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी
चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के पुलिस चौक्की को सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं
पिछले वर्ष दिनाँक 12 मार्च 2024 को इसकी सूचना महामहिम राज्यपाल जी , जिला चम्बा के उपायुक्त महोदय मुकेश रेप्सवाल सहित नगर परिषद ,SDM एवं पुलिस अधीक्षक जी को दी गई थी लेकिन सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी गई और तस्वीरें देखे जाने पर भी अनदेखी की गई जिस कारण आज दिनाँक 16/03/2025 को चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के प्रमुख श्री प्रशांत महाजन सहित, श्री सुधीर कुमार, श्री हितेश टंडन, श्री तिलकराज ठाकुर, श्री संजीव कुमार,अजीत ठाकुर,फौजी साहब मिनी ट्रक वाले सहित अन्य द्वारा पुलिस चौक्की सुल्तानपुर में सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं होने पर खुद से सुनिश्चित कर कारवाही की गई।रेहड़ी के मालिक के पास लाइसेंस fsaai का नहीं होने, नगर परिषद की परमिशन नहीं होने , व्यापार मण्डल द्वारा किसी भी प्रकार से अनुमति नहीं लेने और pwd की सड़क किनारे नाजायज कब्जा कर पिछले एक साल से लगे रहने पर रेहड़ी सड़क किनारे से हटवाई गई और विभागों को ओर व्यापार मण्डल को दूरभाष के अनुसार सूचना दी गई और जिला प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी गई कि आने वाले समय में यदि सुनवाई शून्य पाई जाएगी तो सख्त कार्यवाही चम्बा फ्रीडम फाइटर्स द्वारा खुद से की जाएगी। जिसका कारण जिला चम्बा में बढ़ते हुए नाजायज प्रवासी, व्यापारी, नशा तस्कर, चोरीयां करते हुए चोर, गुंडागर्दी करते हुए धूर्त बिहार से आए लोग और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले कुछ मुस्लिमों का रहता है जिससे माहौल जिला चम्बा का खराब होता दिखाई दे रहा है।
*एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में ABVP के गुंडों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और ABVP , आरएसएस की बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन किया।*
*एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में ABVP के गुंडों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और ABVP , आरएसएस की बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन किया।*
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते 11 मार्च 2025 को ABVP, भाजपा व आरएसएस के 40 से 50 गुंडों ने SFI के कैंपस अध्यक्ष सहित 5 छात्रो पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में 6 छात्रों को गंभीर चोटे आई है व एक छात्र अभी भी IGMC में उपचाराधीन है।
यह हमला सुनियोजित तरीके से विश्वविद्यालय परिसर के अंदर पुलिस की मौजूदगी में तेजधार हथियारों (दराट, खुखरी) से किया गया।
यह हमला उस समय किया गया है जब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षक,गैर शिक्षक , व छात्र अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शनरत है। वर्तमान समय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति दयनीय है विश्वविद्यालय प्रशासन संसाधन जुटाने की आड़ में विश्वविद्यालय के अंदर छात्रों की बुनियादी ज़रूरत पर भी कटौती कर रहा है विश्वविद्यालय में अस्थाई नियुक्तियां की जा रही है आउटसोर्स भर्तियों के खिलाफ शिक्षक, गैर शिक्षक व छात्र विरोध में है। SFI 2019/20 में हुई अवैध प्रोफ़ेसर भर्तियों पर लगातार जांच करवाने को लेकर आंदोलन में है इन भर्तियों के ज़रिए कैसे भाजपा ,आरएसएस के लोगों को अवैध तरीके से भर्ती किया गया है । कुछ दिनों पहले SFI ने छात्रों को लामबंद करते हुए चक्का जाम किया था जो कि छात्रों को बसों की सुविधा बढ़ाने को लेकर किया गया था। और साथ में छात्रवासों की मरम्मत व छात्रावासों को 24 घंटे खुला रखे जाने की मांग को लेकर SFI द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में छात्रों की भागीदारी बढ़ते जा रही है और ABVP द्वारा किए गए जानलेवा हमले से उनकी बौखलाहट का पता चलता है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब जब छात्र आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाता है,तब तब ABVP द्वारा शिक्षण संस्थानों के अंदर शैक्षणिक माहौल को खराब किया जाता है। एबीवीपी की गुंडागर्दी के ऐसे अनेकों उदाहरण है। हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय व ऐसे अनेको शिक्षण संस्थानो में इनकी गुंडागर्दी सामने आयी है।
SFI का मानना है कि ABVP एक फासीवादी संगठन है जो RSS /BJP की छत्रछाया में खुलेआम लोकतंत्र-विरोधी कार्य करता है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय,शिमला के ABVP के गुंडों को संरक्षण संघ विचारधारा के प्रोफ़ेसर देते है जो कि शिमला शहर में कई हिंसाओं( संजौली मस्जिद विवाद, रामकृष्ण मिशन आश्रम पथराव)में शामिल रहे है। जो शहर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का कार्य करते आए है।ABVP के लोग द्वारा कई बार कैंपस में आकर दिन दिहाड़े छात्रों पर जानलेवा हमले किए गए और इन्हीं प्रोफ़ेसर और प्रशासन की मिलीभगत से हर बार मामले दबा दिए जाते हैं। विश्विद्यालय में प्रोफेसर खुलेआम ABVP की गतिविधियों में भाग लेते है जो कि विश्विद्यालय ऑर्डिनेंस के कंडक्ट रूल 35.20 की शरेआम अहवेलना है परंतु विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही इन पर नहीं की जा रही । इस घटना को अंजाम देने में भी इन्हीं प्रोफ़ेसरों की संलिप्तता है जिन्होंने इस सुनियोजित हमले की योजना बनाई। SFI की मांग है कि इन सभी प्रोफेसरों पर भी ठोस कार्यवाही विश्विद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा की जाए।
SFI राज्य कमेटी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में RSS व उसके संगठनों द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता व शिक्षा के भगवाकरण को रोकने में नाकाम साबित हुई है। देश भर में जहां कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व RSS व उसके फासीवादी विचार से लड़ने की बात करता है वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार इनके सामने घुटने टेकती हुई नजर आती है जो कांग्रेस के दोगले चरित्र को उजागर करता है।
SFI का मानना है कि शैक्षणिक परिसरों को फासीवादी ताकतों के हाथों में नहीं छोड़ सकते SFI मीडिया के माध्यम से आम जनता व सभी प्रगतिशील संगठनों से आहवान करती है कि सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ व फासीवादी विचार के खिलाफ एकजुटता दिखाएं।
SFI सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इस हिंसा में शामिल सभी लोगों पर जिन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (जो कि किसी व्यक्ति को जान से मारने का प्रयास करने के लिए लगाई जाती है )और भी अन्य कई धाराओं में मुकद्दमा बालूगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है सभी को गिरफ़्तार किया जाए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है
SFI का आरोप है कि घटनाक्रम को 5 दिन बीत जानें के बाद भी अभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी तरह की कार्यवाही इन गुंडों के खिलाफ नहीं की है,इसलिए sfi विश्वविद्यालय प्रशासन से भी यह मांग करती है कि इन गुंडों पर कड़ा संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें।
शनिवार, 15 मार्च 2025
जवाली की 60 पंचायतों की करीब 13 हजार महिलाओं ने भरे इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ार्म !
जवाली की 60 पंचायतों की करीब 13 हजार महिलाओं ने भरे इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ार्म !
ज्वाली / राजेश कतनौरिया
तहसील कल्याण बिभाग खंड जवाली से सबंधित 60 पंचायतों की करीब 13 हजार महिलाओं ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ार्म भरे हुए हैं.
इसी बिषय पर आज शनिवार को जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी जवाली बिनोद कुमार ने बताया बिभागीय कार्यलय की तरफ से सभी फ़ार्म पंचायतों को सत्यापित करने के लिए भेज दिए गए हैं.
बताया जिसमे करीब चार पंचायतों ने पात्र आबेदक महिलाओ का सत्यापन कर फ़ार्म बापिस कार्यलय जमा करबा दिए हैं.
उन्होने अन्य पंचायतों के सचिवों से भी अपील की है कि वह भी जल्द से जल्द पात्र महिलाओ का सत्यापन कर फार्म तहसील कल्याण बिभाग के कार्यलय जमा करबाए ताकि आगामी कार्रवाही के लिए फार्म को जिला कार्यलय भेजा जा सके.
ज्ञात रहे उक्त योजना के तहत सरकार द्बारा प्रत्येक पात्र महिला को 1500 रु प्रतिमाह देने का बादा किया हुआ है.
जिसके पूरे होने का इंतजार महिलाएं कर रही है !
*पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध उपआयुक्त कार्यालय के बाहर विद्यार्थी परिषद के खोला मोर्चा :–नैंसी अटल* *एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल।* *शिमला पुलिस बिना किसी दबाव के करे जांच, एस.एफ.आई के गुंडों पर भी हो जल्द कार्यवाही : अभाविप।*
*पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध उपआयुक्त कार्यालय के बाहर विद्यार्थी परिषद के खोला मोर्चा :–नैंसी अटल*
*एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल।*
*शिमला पुलिस बिना किसी दबाव के करे जांच, एस.एफ.आई के गुंडों पर भी हो जल्द कार्यवाही : अभाविप।*
_______________________
*शनिवार, 15 मार्च 2025* बीते कुछ दिनों से एच.पी.यू शिमला में छात्र संगठनों के बीच लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में शिमला पुलिस द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं पर की जा रही एकतरफा कार्यवाही के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर धरने प्रदर्शन किए गए। *आज शिमला उपआयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया ।प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच शिमला पुलिस की एकतरफा कार्यवाही के रुख को लेकर लगातार रोष बना हुआ है।*
नैंसी अटल (प्रदेश मंत्री) ने मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिमला पुलिस केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर ही कार्यवाही कर रही है और एस.एफ.आई के गुंडे विश्वविद्यालय में खुलेआम घूम रहें हैं। नैंसी ने बताया कि पिछले एक माह से एस.एफ.आई के गुंडों द्वारा अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं पर लगातार अभद्र टिप्पणियां की जा रहीं थी। नैंसी अटल ने बताया कहा कि "एस.एफ.आई एक देश विरोधी छात्र संगठन है और एस.एफ.आई के गुंडों के पास शरेआम विश्वविद्यालय में दूसरे छात्र संगठनों की छात्रा कार्यकर्ताओं पर गलत तंज कसने के अलावा और कोई कार्य नहीं बचा है।" उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से छात्र संगठनों के बीच तनाव की स्थित उत्पन्न हुई और एस.एफ.आई के गुंडों ने इसे हिंसक रुख दिया।
एस.एफ.आई के गुंडे द्वारा आज भी खुले मंच से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाती है कहां जाता है कि विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री की टांगे काट देंगे। छात्राओं को मैसेज कर के कॉल करके धमकियां दे रहे है कि तुम बाहर निकले घर से तुम्हे हम बताएंगे ऐसी धमकियां उनके द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। पूरे प्रदेशभर में लॉ एंड ऑडर की स्थिति गिरती जा रही है जिला शिमला इसका आदर्श बना हुआ है।
नैंसी अटल ने बताया कि अगर शिमला पुलिस इसी प्रकार केवल अभाविप के कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्यवाही करती रहेगी तो पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद शिमला पुलिस के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशाशन को बिना किसी सरकारी तंत्र के दबाव में आकर अपनी कार्यवाही करनी चाहिए। नैंसी ने संदेह जताया कि शिमला पुलिस सरकारी तंत्र के दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही कर रही है। नैंसी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का सदैव से ही एस.एफ.आई के लिए नर्म रुख रहा है और अगर पुलिस प्रशाशन इस मामले में दोहरी कार्यवाही नहीं करेगी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में शिमला पुलिस के विरुद्ध बड़े स्तर पर प्रदेश करेगी।
एसएफआई एचपीयू इकाई ने एबीवीपी के गुंडों द्वारा छात्रों पर किए गए बर्बर हमले के खिलाफ उप- कुलपति के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई एचपीयू इकाई ने एबीवीपी के गुंडों द्वारा छात्रों पर किए गए बर्बर हमले के खिलाफ उप- कुलपति के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
आज एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने 11 मार्च को एबीवीपी के गुंडों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों पर किए गए बर्बर हमले के खिलाफ उप कुलपति के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया। 11 मार्च को हुई इस घटना में जब एस एफ आई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग के पीछे बैठ कर नाश्ता कर रहे थे, उस वक्त एबीवीपी के गुंडे बिना किसी वजह के उन पर तेज़-धार हथियारों से हमला कर देते हैं। इस निर्दय हमले के चलते 5 छात्र गंभीर रूप से घायल होते हैं जिनमें से एक अभी भी अस्पताल में दाखिल है।
गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण के दौरान समरहिल पुलिस चौकी के एएसआई भरत भूषण मौका ए वारदात पर ही मौजूद होते हैं लेकिन इसके बावजूद वे इस घटना को होने से रोकने में नाकाम साबित होते हैं। इस बर्बर हमले में सम्मिलित 8 आरोपियों (अंकुश, अक्षय, पीयूष, हर्ष, राहुल, हनी, आशीष और ईश) को कोर्ट ने 6 दिन की हिरासत में रखने का आदेश दे दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है।इन अपराधियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 42/25, दिनांक 11 मार्च 2025 दर्ज की जा चुकी है और पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या के प्रयास) व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गौर करने की बात है कि ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वही गुंडे हैं जो कुछ समय पहले राम कृष्ण मिशन आश्रम में पथराव करते पाए गए थे और संजौली मस्जिद विवाद के दौरान भी इन्हीं लोगों ने शिमला शहर में सांप्रदायिकता की आग भड़कने का काम किया था।
इस निर्दय हमले के तीन दिन गुजरने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन गुंडों पर किसी भी तरीके की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं करी गई है।
एस एफ आई ने विश्वविद्यालय उप कुलपति से ये मांग करी है कि इस वाक़िए की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए इन असामाजिक तत्वों पर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करे ताकि इस घटना में घायल हुए छात्रों को इंसाफ मिल सके और विश्वविद्यालय के अकादमिक और छात्र अनुकूल वातावरण में सुधार लाया जा सके।
एस एफ आई हमारे पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अ भा वि प जैसे संगठनों द्वारा करवाई जा रही हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करती है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटनाक्रम में सम्मिलित सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं करती है तो एस एफ आई विश्वविद्यालय की छात्र समुदाय को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक रवैया के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का निर्माण करेगी जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन खुद होगा।
*मार्क्स और लेनिन के विचारों में ही खूनी हिंसा शामिल तो एस.एफ.आई से क्या उम्मीद करें : नितिन पटियाल।* *एस.एफ.आई जिनको मानती है अपना आदर्श उनके विचारों में खूनी क्रांति शामिल : अभाविप।* एच.पी.यू में एकतरफा कार्यवाही कर रहा पुलिस प्रशासन एस.एफ.आई के गुंडे खुले घूम रहे : नितिनपटियाल
*मार्क्स और लेनिन के विचारों में ही खूनी हिंसा शामिल तो एस.एफ.आई से क्या उम्मीद करें : नितिन पटियाल।*
*एस.एफ.आई जिनको मानती है अपना आदर्श उनके विचारों में खूनी क्रांति शामिल : अभाविप।*
एच.पी.यू में एकतरफा कार्यवाही कर रहा पुलिस प्रशासन एस.एफ.आई के गुंडे खुले घूम रहे : नितिनपटियाल।
पवन भारद्वाज चंबा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन पटियाल का कहना है कि "हैरानी का विषय तो यह है कि हिंसा की शुरुआत करने वाली एस.एफ.आई ने हिंसा करने के तुरंत बाद मीडिया का सहारा लेकर जनता के बीच संवेदनाएं जुटाने का प्रयास किया। इस से यह स्पष्ट होता है कि एस.एफ.आई ने हमले की पूर्व योजना बनाई हुई थी। एस.एफ.आई और अभाविप के आपस में विचारधारा को लेकर सदैव से मतभेद रहे हैं। *एक और अभाविप स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की बात करती है तो दूसरी ओर एस.एफ.आई मार्क्स, लेनिन, स्टालिन और माओवादी विचारकों को अपना आर्दश मानती आई है।* जिस मार्क्स को एस.एफ.आई अपना आदर्श मानती है उसने अपने विचारों में स्पष्ट रूप में लिखा है कि *क्रांति खून के बिना नहीं लाई जा सकती।* ऐसे में हिंसक विचारधारा किस छात्र संगठन की है यह हिमाचल प्रदेश की जनता भलि भांति जानती है। दूसरी और विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद को अपना आर्दश मानते हुए राष्ट्र हित में वर्ष 1949 से ही कार्यरत है। विश्वविद्यालय के अंदर जब भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई है इसका कारण एस.एफ.आई ही रही है। आज जहां एक तरफ कुछ गिने चुने राज्यों को छोड़कर देश ने मार्क्स के विचारों को नकार दिया है वहीं एस.एफ.आई कुछ परिसरों में अपनी अंतिम सांसे गिनते हुए हिंसा का सहारा लेकर जीवंत है। इसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय है जहां एस.एफ.आई अपने हिंसक रुख को बरक़रार रखे हुए है और विद्यार्थी परिषद की छवि को प्रदेश में धूमिल करने का कार्य करती है। एस.एफ.आई जैसे छात्र संगठन का कोई उद्देश्य नहीं है, इनका केवलमात्र उद्देश्य राष्ट्र के पुनः निर्माण में कार्यरत छात्र संगठनों को हिंसा के जरिए परेशान करना है। *हिमाचल प्रदेश में जहां जहां एस.एफ.आई है हिंसा केवल उन्हीं परिसरों में देखी जा सकती है।"
चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग
चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग
तेलका चंबा , 15 मार्च (पवन भारद्वाज ) ; डल्हौजी युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अगुवाई में पी ए आर तेलका में मिला । युवा कांग्रेस डल्हौजी के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चिट्टे जैसा भयानक नशा पंख पसार रहा है जिसको रोकना अति आवश्यक है ।
यदि इसे जड से नष्ट नहीं किया तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी को निगल जाएगा ।
इसको लेकर उन्होने चिट्टे नशा करने वाले और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग पत्र तेलका चौकी के ए एस आई रजनीश कुमार को दिया ।
इसके लिए वो पुलिस के साथ हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं ।
इस मौके पर डल्हौजी के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग
तेलका चंबा, 15 मार्च (पवन भारद्वाज ) ; डल्हौजी युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अगुवाई में पी ए आर तेलका में मिला । युवा कांग्रेस डल्हौजी के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चिट्टे जैसा भयानक नशा पंख पसार रहा है जिसको रोकना अति आवश्यक है ।
यदि इसे जड से नष्ट नहीं किया तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी को निगल जाएगा ।
इसको लेकर उन्होने चिट्टे नशा करने वाले और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग पत्र तेलका चौकी के ए एस आई रजनीश कुमार को दिया ।
इसके लिए वो पुलिस के साथ हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं ।
इस मौके पर डल्हौजी के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
भीम आर्मी की महिला प्रभारी रीना भारद्वाज और निशा ने गरीबों की बस्ती में धूमधाम से मनाई होली
भीम आर्मी की महिला प्रभारी रीना भारद्वाज और निशा ने गरीबों की बस्ती में धूमधाम से मनाई होली
पवन भारद्वाज चंबा
चंबा के शीतला पुल में रह रहे बाहर के यूपी से आए मजदूर के साथ होली मनाकर इंसानियत की मिसाल कायम की है।रीना भारद्वाज का कहना है कि अमीरों के साथ तो हर कोई कार्यक्रम मनाता लेकिन आज की तारीख में गरीब मजदूरों की भावना को कोई नहीं समझता चंद लोग ही होते जो गरीबों को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करते। होली के एक दिन पहले ही समाजसेवी रीना भारद्वाज ने ठान लिया था कि इस बार वो बाहर से आए मजदूरों और उनके बच्चों के साथ होली मनाएंगी और टेंट तिरपाल में जिंदगी रहवसर करने वाले लोगों का एक दिन हर्षौल्लास से बीते तो बहुत अच्छा होगा ।
इसी उद्देश्य से वो सुबह ही बाहरी राज्य से आए,सपरिवार से टेंट में जीवन यापन कर रहे गरीब मजदूरों की बस्ती में गई और वहां जाकर उनके बच्चों के व औरतों के साथ होली खेली रंग भी बांटे व औरतों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपकी सहायता के लिए हम स्थानीय महिला सदैव तत्पर है । रीना जी व निशा जी ने बाहरी राज्य से आए मजदूरों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने कहा कि चाहे रूखी सुखी खा लेना लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर करना व नशे से दूर रहना ।
रीना भारद्वाज जी की बातों से प्रेरित होकर बाहरी राज्य के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा दीदी जब तक आप जैसे अच्छे नेकदिल इंसान इस दुनिया में है इंसानियत जिंदा है । वहीं बस्ती बालों ने आभार व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि आप अमीरों को छोड़कर हम गरीबों की बस्ती में आए और हमारे बच्चों के भविष्य की चिंता की इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे ।
बुधवार, 12 मार्च 2025
तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन के लिए फर्जी पत्र बना कर मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश : ब्रह्मादास चौहान
तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन के लिए फर्जी पत्र बना कर मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश : ब्रह्मादास चौहान
बात हिमाचल की / सुन्दर नगर / यादविन्द कुमार /
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने
तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन में फर्जी पत्र बनाकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम घसीटने की साजिश की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुंदरनगर के धनोटू में प्रेस वार्ता में ब्रह्मदास चौहान ने आरोप लगाया है कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ मुख्यमंत्री का नाम भी इसमें जोड़ कर जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि पत्र में जिसके नाम पर शिकायत की गई है उस नाम का कोई शख्स संबंधित स्कूल में है ही नहीं, जो अपने आप साबित करता है कि यह सरकार को बदनाम करने की मंशा से जारी किया गया फर्जी नाम का पत्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे ईमानदार छवि ने नेता को बदनाम करने की साजिश में विपक्ष का हाथ हो सकता है। जो सरकारी की जनकल्याणकारी नीतियों का जनता से मिल रहे समर्थन से सदमे में है। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अपनी सारी जमापूंजी समर्पित कर दी हो ऐसे नेता को बदनाम करना किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार व पुलिस विभाग से मांग की है कि इस फर्जी पत्र के साथ षड्यंत्र रचने वालों की धरपकड़ के लिए एस.आई.टी. गठित की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर सिधू राम, रोशन लाल, श्रवण कुमार, हरि सिंह, श्याम चंद, वीरेंद्र कुमार, हेतराम, ओम प्रकाश भारद्वाज टेक चन्द नागणु राम केबल कुमार भगत राम, मीरा ठाकुर,क्रिष्ण बर्मा हल्का राम व सुंदर लाल भी मौजूद रहें।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट ने प्रशस्ति पत्र देखकर किया सम्मानित समाज में बेहतरीन कार्य के लिए पहले भी पुलिस जिला प्रशासन ने सराहे प्रयास। आपदा और कोरोना काल जरूरतमंदों के लिए मददगार बने मोक्ष मीडिया सर्विस।
समाज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मोक्ष मीडिया सर्विस को मिला सम्मान।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट ने प्रशस्ति पत्र देखकर किया सम्मानित
समाज में बेहतरीन कार्य के लिए पहले भी पुलिस जिला प्रशासन ने सराहे प्रयास।
आपदा और कोरोना काल जरूरतमंदों के लिए मददगार बने मोक्ष मीडिया सर्विस।
सुंदरनगर।
मोक्ष मीडिया सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट विशाल बंसल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इससे पहले भी मोक्ष मीडिया सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम जनहित के कार्यों में निरंतर जुटी हुई है। आपदा और कोरोना काल में भी मोक्ष मीडिया सर्विस ने जनहित कल्याण के लिए कार्य किए है। जिसके लिए सरकार प्रशासन पुलिस सहित विभिन्न विभागों से समाज में उत्कृष्ट सेवा भाव से काम करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों को मुक्त में राशन मुहैया करवाने में भी मोक्ष मीडिया सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है और लोगों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने और उनका जीवन स्तर सुधारने से लेकर ऊपर उठने के काम में अग्रणीय भूमिका निभाई जा रही है। बीबीएमबी पुलिस विभाग की आलाधिकारी जिला प्रशासन अन्य विभागों के विभाग अध्यक्ष मोक्ष मीडिया सर्विस की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार प्रशस्ति पत्र देकर टीम को सम्मानित कर चुकी है। मोक्ष मीडिया सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल शर्मा का कहना है कि उनके नेतृत्व में टीम समाज में जनकल्याण के कार्यों में निरंतर प्रयासरत है।
मंगलवार, 11 मार्च 2025
मोक्ष मीडिया सर्विस ने लॉन्च किया मैगजीन का 10th एडिशन। बीबीएमबी के अध्यक्ष ने किया संस्करण जारी।
मोक्ष मीडिया सर्विस ने लॉन्च किया मैगजीन का 10th एडिशन।
बीबीएमबी के अध्यक्ष ने किया संस्करण जारी।
सुंदर नगर।
*मोक्ष मीडिया सर्विस ने नव पर्व पर इस बार अपनी मैगजीन का 10th संस्करण जारी कर दिया है।* भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने मैगजीन के 10th संस्करण का लोकार्पण किया। इस दौरान मोक्ष मीडिया सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल शर्मा ने
10th एडिशन की मैगजीन की प्रति भेंट की। गौर रहे कि इससे पहले भी मोक्ष मीडिया सर्विस समाज सेवा के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य कर चुका है और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। कोरोना कल के दौर में मोक्ष मीडिया सर्विस के प्रबंध वर्ग ने लोगों को जागरूक करने से लेकर राहत सामग्री पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। जिसके लिए मोक्ष मीडिया सर्विस के प्रबंधन वर्ग को प्रशासन पुलिस और अन्य अग्रणी संस्थाओं की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है।
चम्पा पर बेतुकी बयानबाजी से बाज आयें आश्रय शर्मा :- एन के पंडित
चम्पा पर बेतुकी बयानबाजी से बाज आयें आश्रय शर्मा :- एन के पंडित
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तरार ब्रांड फायर प्रवक्ता और कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने आश्रय शर्मा को नसीहत दी है की वो मण्डी कांग्रेस की नेत्री चम्पा ठाकुर पर ओछी बयानबाजी ना करके अपने गिरेबान में झांक कर देख ले !
एन के पंडित ने कहा की बीजेपी नेता का इतना बड़ा कोई बीजेपी में कद नहीं है कि वो चम्पा ठाकुर के बारे में कुछ बोल सके चम्पा ठाकुर कांग्रेस पार्टी कि जमीन से जुडी हुई नेत्री है और वो दिन रात सुबह शाम जनता के बीच में रहकर लोगो की समस्यायों को सुनती है !
एन के पंडित ने बीजेपी नेता आश्रय शर्मा पर तीखी और राजनीतिक टिपणी करते हुए कहा की ये तो बिन पेंदे के लोटे है कभी बीजेपी में और कभी कांग्रेस ज्वाइन कर लेते है !
एन के पंडित ने आश्रय शर्मा और अनिल शर्मा पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि ये तो हिमाचल के पलटू राम है उन्होंने कहा कि ये तो चूहे कि तरह उछल कूद करते रहते है कभी बीजेपी और कभी कांग्रेस में चले जाते है !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित ने आश्रय शर्मा और अनिल शर्मा को याद दिलाते हुए कहा कि वो दिन क्या भूल गए जब जय राम सरकार में ना तो इनको मंच मिलता था और ना ही उनको कुर्सी नसीब होती थी और वो हर मंच से रोना रोते थे कि बीजेपी सरकार में हमारी कोई इज्जत नहीं मिल रही है !
एन के पंडित ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह कि बेटी चम्पा ठाकुर हर सुख - दुःख में जनता का साथ देती है !
एन के पंडित ने कहा कि आश्रय शर्मा और विधायक अनिल शर्मा मण्डी कि जनता को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते है !
मण्डी कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता और ब्रांड फायर नेता एन के पंडित ने मण्डी के विधायक अनिल शर्मा पर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा खुद दबी जुबान में ये मान चुके है कि सुखु सरकार ही मण्डी का विकास करवाने में सक्ष्म है जबकि अनिल शर्मा को ये पता था कि पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सदर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है ! एन के पंडित ने कहा कि आने वाले समय में चम्पा ठाकुर ही विधायक होगी और मण्डी कि जनता ये भली भांति जानती है कि चम्पा ठाकुर विधायक ही नहीं पर कैबिनेट मंत्री भी होगी ! एन के पंडित ने बीजेपी नेता आश्रय शर्मा द्वारा जो टिपणी कि थी कि चम्पा ठाकुर सिर्फ ट्रांसफर करवाने के लिए शिमला जाती है उसकी कड़े शब्दों में निंदा कि है और आश्रय शर्मा को नसीहत दी है कि वो अनाप सनाप बयानबाजी से बचने कि सलाह दी है !
पुलिस चौकी कस्बा लक्ष्मणगढ़ इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया ने सोमवार रात्रि को तीन केम्पर की जब्त
पुलिस चौकी कस्बा लक्ष्मणगढ़ इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया ने सोमवार रात्रि को तीन केम्पर की जब्त
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया -: पुलिस चौकी कस्बा लक्ष्मणगढ़ इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया ने सोमवार रात्रि को तीन केम्पर जप्त की, जिसमें दो केम्पर पर काले शीशे व गाटर लगी हुई थी जबकि एक कैंपर चालक और उसके साथी को शराब के नशे में मदहोश होकर चला रहें थे, जिसकों धारा 185 एमवी एक्ट व 170 बीएनएसएस में अरुण कुमार पुत्र महावीर प्रसाद जाती नाई, निवासी वार्ड नंबर 32, पावर हाउस रोड़ लक्ष्मणगढ़, हाल निवासी ढोलास लाला उर्फ वेद प्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद, जाती नाई, निवासी वार्ड नंबर 32 लक्ष्मणगढ़ हाल निवासी ढोलास को गिरफ्तार किया।
एकादशी पर श्याम मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य कीर्तन का आयोजन
एकादशी पर श्याम मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य कीर्तन का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया -: कस्बें में स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में सोमवार रात्रि को एकादशी पर भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी रवि जोशी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा का श्रंगार किया गया। कीर्तन में स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों के माध्यम से बाबा श्री श्याम को रिझाया गया। इस दौरान अनेकों श्यामप्रेमी मौजूद रहें।
बाबा श्याम को सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद लक्खी मेले का हुआ समापन पिछले साल के मुकाबले इस बार भीड़ रही कम, वीआईपी दर्शन और जिला प्रशासन के सख्त रवैये का रहा बड़ा असर
बाबा श्याम को सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद लक्खी मेले का हुआ समापन
पिछले साल के मुकाबले इस बार भीड़ रही कम, वीआईपी दर्शन और जिला प्रशासन के सख्त रवैये का रहा बड़ा असर
खाटूश्यामजी - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/लोकेश सैन -: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन मंगलवार को बाबा खाटूश्याम की भोग आरती व निशान चढ़ाने के बाद हो गया। हर साल की तरह इस बार भी बाबा श्याम के मंदिर पर सूरजगढ़ का प्रसिद्ध निशान चढ़ाया गया।
*निशान चढ़ाने के बाद हुई समापन की औपचारिक घोषणा* -: मंगलवार को द्वादशी होने के कारण बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर चूरमे का भोग लगाया गया और मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। बाबा श्याम की भोग आरती के बाद लक्खी मेले के समापन की औपचारिक घोषणा श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की गई। जिसके बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर वापस अपने घरों को लौटने शुरू हो गए। वहीं हजारों श्याम भक्त बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए श्याम नगरी में रुके हुए हैं और होली के बाद ही खाटू धाम से रवाना होंगे।
*इस बार 10 लाख घटी भक्तों की संख्या* -: आपको बता दें कि खाटू में फाल्गुनी लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस बार देशभर से 22 लाख से ज्यादा भक्तों ने खाटू नरेश के निज मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। हालांकि, पिछले साल 2024 में लक्खी मेले में 35 लाख से ज्यादा भक्त आए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल मेले में भक्तों की संख्या 10 लाख कम रही है।
*इन कारणों से भक्तों की संख्या घटी* -: इस बार खाटू मेले में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद थे। वीआईपी लाइन भी भक्तों के लिए खुली थी। वहीं मेले में जिला प्रशासन के सख्त रवैये के कारण भी भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाटू में मेले के दौरान 2 दिन बाजार बंद रहा। राजस्थान में चल रही बोर्ड की परीक्षा का प्रभाव भी मेले में देखने को मिला। इसके कारण स्टूडेंट्स व परिजन नहीं आए। मेले में भीड़ कम रहने का मुख्य कारण महाकुंभ का मेला भी माना जा रहा। 26 फरवरी को महाकुंभ खत्म हुआ था और 28 फरवरी से लक्खी मेला शुरू हुआ।महाकुंभ से आए भक्तों ने आराम किया और बजट नहीं बना पाए। वहीं महाकुंभ के कारण सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को फिर से छुट्टी नहीं मिलना भी प्रमुख वजह रही।
खाटू मेला शुरू होने से पहले प्रशासन इस बार मेले में 50 लाख भक्तों के आने की संभावना जता रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मेले के शुरुआती दिनों 28 फरवरी से 8 मार्च तक बहुत कम संख्या में भक्त आए। हालांकि, 8 से 10 मार्च को लाखों भक्त खाटू नगरी पहुंचे। वार्षिक मेले के दौरान छोटी-मोटी घटनाओं व परेशानियों को अगर छोड़ दिया जाए तो मेला पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसके चलते जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन की ओर से इस बार श्याम भक्तों के लिए सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक पुलिस जाब्ता मेले में तैनात किया गया था। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भी भक्तों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सहायता के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थी।
बालिका आदर्श विद्या मंदिर में मनाया गया फागोत्सव
बालिका आदर्श विद्या मंदिर में मनाया गया फागोत्सव
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया -: कस्बें के स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर, लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को वंदना सभा के दौरान फागोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार सैन, विश्वनाथ जाड़ीवाल उपस्थित रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्याधर शर्मा द्वारा अतिथि परिचय करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा नाटक, नृत्य, गायन एवं कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। अंत में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी भैया-बहिनों, आचार्य-आचार्याओं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कस्बा चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया को किया सम्मानित
कस्बा चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया को किया सम्मानित
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया -: कस्बा चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया को सोमवार को बागड़ी हाउस में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह सम्मान नगरपालिका चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ व लक्ष्मणगढ़ भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में बीती रात मिड डे मील वाले कमरे से गैस का सिलेंडर चोरी
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में बीती रात मिड डे मील वाले कमरे से गैस का सिलेंडर चोरी
ज्वाली राजेश कतनौरिया
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में बीती रात मिड डे मील वाले कमरे से गैस का सिलेंडर चोरी हो गया है। ज्यों ही सुबह मुख्य शिक्षक शाम कुमार अपने स्टॉफ के साथ स्कूल पहुंचे तो मिड डे मील वाले कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर आकर देखा तो गैस सिलेंडर गायब था। यह देखकर उन्होंने इस बाबत सूचना अपने अधिकारियों, पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर ज़ायज़ा लिया और बयान कलमबद्ध किए। इस घटना से पहले भी इस शिक्षा खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुण्ड में अन्य सामान सहित दो बार गैस सिलेंडर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गारन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पँजाहड़ा में भी गैस सिलेंडर चोरी हो चुके हैं। कुटलाहड़ में उपस्थित लोगों ने सरकार व विभाग से स्कूलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान नीलम देवी, एस एम सी प्रधान मीनू देवी, तरसेम, नरेश आदि उपस्थित थे।
खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रजनी वाला ने पुलिस प्रशासन से आग्रह/अनुरोध किया है कि स्कूलों में हो रही इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं ताकि कार्यरत स्टाफ का मनोबल डिगने न पाए।
*राजकीय महाविद्यालय आनी में करियर गाइडेंस सेल, आईक्यूएसी एवं लाइब्रेरी कमेटी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का किया आयोजन* *महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कुंवर दिनेश सिंह ने पुस्तक प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ*
*राजकीय महाविद्यालय आनी में करियर गाइडेंस सेल, आईक्यूएसी एवं लाइब्रेरी कमेटी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का किया आयोजन*
*महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कुंवर दिनेश सिंह ने पुस्तक प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ*
*विनय गोस्वामी /आनी*
राजकीय महाविद्यालय आनी में मंगलवार को महाविद्यालय करियर गाइडेंस सेल, आईक्यूएसी एवं लाइब्रेरी कमेटी द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने किया। उन्होंने पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारम्भ पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में करियर गाइडेंस सेल द्वारा एक नई लाइब्रेरी स्थापित की गई है जिसमें छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बंधित लगभग 900 पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके साथ महाविद्यालय में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के साथ रोजगार समाचार नियमित रूप से आ रहे हैं जो छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपने भीतर अध्ययन की आदत विकसित करें जो उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को लाइब्रेरी में उपलब्ध समस्त पुस्तकों की जानकारी प्रदान करना है ताकि छात्र इन पुस्तकों का अध्ययन कर सके। महाविद्यालय आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. नरेंद्र पॉल ने कहा कि महाविद्यालय में मुख्य लाइब्रेरी, करियर गाइडेंस सेल,बुक बैंक, एवं रिसर्च सेंटर में लगभग 4000 पुस्तकों का संग्रह है जिन्हें छात्र अध्ययन हेतु अपने कार्ड पर जारी कर सकते हैं। छात्रों ने इस पुस्तक प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लिया और अनेक नई पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर करियर गाइडेंस सेल के सदस्य डॉ. संगीता नेगी, डॉ. रजनीश, प्रो. विनोद प्रो. निर्मल और लाईब्रेरी कमेटी की समन्वयक प्रो.सीमा तथा सदस्य प्रो. विजय कुमार, प्रो. रोहित, प्रो. पम्पी घामटा, प्रो. पुष्पा गुलेरिया के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
*हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में नवाजे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट" के टॉपर*
*हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में नवाजे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट" के टॉपर*
*विनय गोस्वामी /आनी*
हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में मंगलवार को "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट" के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर मशीनरी स्टोर आनी के मालिक अनिल ठाकुर एवं शर्मा भोजनालय आनी के मालिक बालकृष्ण शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।
बताते चलें कि यह टैस्ट 24 फ़रवरी 2025 को हुआ था और यह पुरस्कार वितरण प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान हुआ।
बताते चलें कि हिमालयन मॉडल स्कूल आनी में हर महीने ऐसे टेस्ट का आयोजन करता है जो कि ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से लिया जाता है, जबकि सभी प्रश्न पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं।
*ये रहे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट के टॉपर*
हिमालयन टेलेंट डिसकाॅबरी टेस्ट के टॉपरों में नवमी कक्षा में प्रथम स्थान तन्वी राणा द्वितीय स्थान हर्ष राज , तृतीय स्थान नवसृष्टि ने प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान साशा ठाकुर, वैष्णवी ठाकुर,प्रियल शर्मा, नव्या ठाकुर द्वितीय स्थान अन्वी सूद, और तृतीय स्थान एविश मोदी ने प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान वंशिका , द्वितीय स्थान ईशाना,राजवी,सहर्ष और तृतीय स्थान वंशिका ठाकुर ने प्राप्त किया। कक्षा छठी में प्रथम स्थान पुष्पिता शर्मा द्वितीय स्थान अंशिका तथा तृतीय स्थान मोक्ष ठाकुर ने प्राप्त किया।
कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान प्रणव शर्मा, हिमांशी ठाकुर द्वितीय स्थान युवान शर्मा, तृतीय स्थान सानवी ठाकुर कक्षा चौथी में प्रथम स्थान अथर्व, गगनित द्वितीय स्थान वेदांत धान्वी ,अबराम, तृतीय स्थान कार्तिक ,मनन, आरुषि ,कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान अथर्व , दीपाली द्वितीय स्थान नायरा, तृतीय स्थान युवान ,रुद्रांशी ,राभ्या ,स्वरा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
सोमवार, 10 मार्च 2025
*चंबा:जीप से वन रक्षक को घसीटते ले गए कशमल की जड़ों के तस्कर*
*चंबा:जीप से वन रक्षक को घसीटते ले गए कशमल की जड़ों के तस्कर*
पवन भारद्वाज चंबा
विकास खंड सलूणी में अवैध रूप से कशमल की जड़ों का कारोबार करने वाले बेखौफ हो गए हैं। ये तस्कर रविवार को देर रात करीब 12:30 बजे वन रक्षक को सुनसान सड़क पर गाड़ी के साथ ही घसीटते हुए ले गए। *यह तो वन रक्षक की किस्मत अच्छी थी कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हालांकि, ये तस्कर वन विभाग के चौकीदार को जबरन कशमल की जड़ों से लदी गाड़ी में उठाकर ले गए।* वन रक्षक ने आरोपियों के पहचानने पर जब उन्हें फोन किया तो उन्हें कोई कार्रवाई न करने की शर्त पर चौकीदार को छाेड़ने की बात कही। मौके की निजाकत को समझते हुए वन रक्षक ने उनकी बात मान ली, तब जाकर उन्होंने चौकीदार को छोड़ा। मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
रविवार देर रात जब डियुर वन बीट के वन रक्षक मान सिंह भडेला-हलूरी मार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो उसी दौरान कशमल की जड़ों से लदी हुईं दो जीप वहां पहुंचीं। वन रक्षक पहले एक जीप को सड़क किनारे खड़ा करवाकर दूसरी जीप की तलाशी करने लगा। इतने में चालक ने जीप को भगा दिया। जीप के डाले से वन रक्षक की जैकेट फंस गई और वह जीप के साथ ही घसीटता चला गया। दो किलोमीटर दूर जाकर वन रक्षक बड़ी मुश्किल से जीप के डाले पर चढ़ा और सुरक्षित स्थान देखकर चलती जीप से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसी मार्ग पर एक और जीप कशमल की जड़ों से लदी हुई वहां पहुंची। इस जीप को मैढ़ा में नर्सरी के पास खड़ा किया गया था लेकिन तस्कर नकली चाबी से जब्त जीप को वहां भगा ले गया जिसे वन रक्षक लेखराज ने 13 किमी दूर जाकर पकड़ लिया। विभाग ने तीनों जीपों के चालकों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
*वन कर्मचारी महासंघ वृत्त चंबा के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया* कि कशमल की जड़ों का अवैध कारोबार करने वाले ताहिर निवासी डियुर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत देंगे। ऐसे गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
*वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया* कि जैसे ही उन्हें इस मामले की सूचना मिली तो वह स्वयं पुलिस थाना में इसकी एफआईआर करवाने के लिए पहुंचे। इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
सीकर : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा -: इकाई अध्यक्ष मनिष किलानिया ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के परीक्षा नियंत्रक और सहायक परीक्षा नियंत्रक द्वारा बार-बार गलतियां की जा रही हैं, जिससे शेखावाटी के विद्यार्थियों को मानसिक और आर्थिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इकाई महासचिव दिनेश ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में वार्षिक पद्धति की परीक्षा के आवेदन शुरू है, जिन विद्यार्थियों के पेपर ड्यू नहीं थे उसने भी ड्यू पेपर फीस वसुलने का काम किया जा रहा हैं। आर्ट्स कॉलेज अध्यक्ष राजू बिजारणियां ने बताया कि पुराने जो 2020, 2021, 2022 के विद्यार्थी उनका फॉर्म नहीं भरा जा रहा हैं उसकी समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही यूजी और पीजी के सत्र 2022-23, 2023-24 में कोई विद्यार्थी वंचित रह गया था उसको भी मौका दिया जाए। इन समस्याओ के निराकरण बाबत 6 साथियों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव से वार्ता की जिनसे आगे से गलतियां नहीं होगी उसका आश्वाशन दिया साथ ही जो समस्याएं हैं उनका जल्दी ही समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान विकास जांगिड़, देवराज हुड्डा, अभिषेक महला, राहुल मेघवाल, कमल बिंजासी, अश्विन, रुखसार बनो, बबिता बाजिया, करण सैनी, राहुल, अभिनव बड़ोदिया, इरफान खान, वीरेंद्र, योगेश, राहुल तंवर, इरशाद इत्यादि सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
*ग्राम पंचायत खणी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया धूमधाम से* *महिला ग्राम सभा भी हुई आयोजित
*ग्राम पंचायत खणी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया धूमधाम से*
*महिला ग्राम सभा भी हुई आयोजित*
*विनय गोस्वामी /आनी*
जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत में प्रधान डोलमा सोनी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया साथ ही महिला ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान डोलमा सोनी ने सभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दी और इस दिवस की महत्ता पर अपने सम्बोधन से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि आज पूरे देश-प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व महिला ग्राम सभा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
प्रधान डोलमा सोनी ने कहा कि महिला ग्राम सभा सभी महिलाओं के विकासात्मक कार्यों पर विचार रखने का जमीनी स्तर का एक साझा मंच है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर संगठन में अपना जरूरी कार्य छोड़कर बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में प्रधान, एमएलए या एमपी जैसे पदों पर आसीन हो सके।
इस अवसर पर प्रधान डोलमा सोनी के अलावा उपप्रधान दयाराम ठाकुर,
बार्ड सदस्य इंद्रसिंह, रीलूदेवी, जयबंती, कृष्णादेवी व भागचंद सोनी,किशोरी लाल ठाकुर के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-
*आंसुओं के टपकते पापा पुकारती रही बेटियां*, *पंचतत्व में विलीन हुए रिवाड़ी गाँव के संतोष शर्मा* *दाह संस्कार में बेटी ने दी पिता को मुख़ाग्न...
-
भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदे...
-
ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायक...