सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर लड़कों की टीम ने तेलंगाना से मैच जीतकर क्वाटर फाइनल

  हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर लड़कों की टीम ने तेलंगाना से मैच जीतकर क्वाटर फाइनल हिमाचल बनाम तेलंगाना हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर लड़कों की टीम ने तेलंगाना से मैच जीतकर क्वाटर फाइनल एचपी टीम में भारत के अध्यक्ष डॉ. प्रेम राज फेडरेशन, श्री योगिंदर सिंह दहिया के डिप्टी प्रेसिडेंट एशियन फेडरेशन और श्री टी. हिमाचल एमेच्योर सिपाहीक्रॉ स्पोर्ट्स एसोसिएशन हेम राज संयुक्त सचिव, नरेश कुमार राष्ट्रीय रेफरी, परविंदर चंदेल हिमाचल प्रदेश टीम के कोच श्री रमेश चौधरी हिमाचल प्रदेश राज्य कोषाध्यक्ष।

नवसंवत् में सत्ता परिवर्तन और किसी बड़े नेता का अपदस्थ होना तय *1563 साल बाद बन रहा अति दुर्लभ संयोग: पंडित शशिपाल डोगरा

 नवसंवत् में सत्ता परिवर्तन और किसी बड़े नेता का अपदस्थ होना तय *1563 साल बाद बन रहा अति दुर्लभ संयोग: पंडित शशिपाल डोगरा* *सत्यदेव शर्मा सहोड़* शिमला। प्रख्यात अंक ज्योतिषी एवं वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा 2 अप्रैल से हिंदू पंचांग के नवसंवत् 2079 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका नाम नल है और राजा शनि देव रहेंगे। शनिवार को ही चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे, जो 10 अप्रैल तक रहेंगे। इस संवत का राजा शनि व मंत्री गुरु होने के कारण देश मे महंगाई भ्रष्टाचार व आम जनता को लाभ न मिलने के कारण जनता में असंतोष रहेगा। भारत के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन व किसी बड़े नेता का अपदस्थ होना व मृत्यु योग बनता है। इस बार रेवती नक्षत्र और तीन राजयोगों में नववर्ष की शुरुआत होना शुभ संकेत है। इसके स्वामी बुध हैं। बुध के कारण कारोबार में फायदा होता है, इसलिए इस नक्षत्र में खरीद-बिक्री करना शुभ माना जाता है। व्यापार का कारक बुध भी इस नक्षत्र में रहेगा। इससे बड़े लेन-देन और निवेश के लिए पूरा साल शुभ रहेगा। नव वर्ष साथ ही नवरात्र में तिथि की घट-बढ़ नहीं होने से देवी पर्व

महंगाई के खिलाफ नाचन कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

  महंगाई के खिलाफ नाचन कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ।  सुंदरनगर -  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  नाचन द्वारा शहीद राजेश चौहान धनोटु चौक से पुलिस साहयक कक्ष धनोटू तक महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर नाचन कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ महिला कांग्रेस कांग्रेस सेवा दल और सभी फ्रंटल कांग्रेस संगठनों ने भाग लिया इस मौके पर बोलते हुए ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नीलमणि ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को कम करने में सफल रही है दिन प्रतिदिन तेल की बढ़ती कीमतों गैस की महंगाई और खाद्य पदार्थों की पहुंच आम आदमी तक नहीं हो पा रही है ऐसे में कई परिवार भुखमरी की चपेट में आ गए हैं ठाकुर ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन तब तक चलते रहेंगे जब तक प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार महंगाई को कम करने के लिए उपाय नहीं करेगी और कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाकर आने वाले दिनों में जनता को जागरूक करेगी इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ब्रह्मदास चौहान और शिवानी चौहान और नाचन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा चंदेल ने बताया कि वैसे तो 2014 में भाजपा की

सिंचाई योजनाओं पर करोड़ो फूंके फ़िर भी किसानों के खेत सूखे-भूपेंद्र धर्मपुर में सिंचाई योजनाओं पर 65 करोड़ रूपये खर्च करने के बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा पानी,सरकारी धन व्यर्थ में बहाने के लिए जलशक्ति मंत्री को जिम्मेदार ठहराया

 सिंचाई योजनाओं पर करोड़ो फूंके फ़िर भी किसानों के खेत सूखे-भूपेंद्र धर्मपुर में सिंचाई योजनाओं पर 65 करोड़ रूपये खर्च करने के बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा पानी,सरकारी धन व्यर्थ में बहाने के लिए जलशक्ति मंत्री को जिम्मेदार ठहराया धर्मपुर मंडल के अंतर्गत बनी दो दर्ज़न सिंचाई योजनाएं सफ़ेद हाथी ही साबित हो रही है कियूंकि करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी खेतों में पानी नहीं पहुंचा है।ये बात पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कही और बताया कि इस मण्डल के तहत सिंचाई योजनाओं पर अभी तक 65 करोड़ रुपये ख़र्च किये जा चुके हैं लेकिन किसानों के खेतों में पानी अभी तक कहीं पर भी नहीं पहुंचा है जो सिंचाई योजनाओं में बड़े पैमाने पर हुए सरकारी धन के दुरुपयोग और भरस्टाचार की ओर इशारा करता है।उन्होंने बताया कि 32करोड़ रुपये लागत से बनी उठाऊ सिंचाई योजना मढ़ी-ध्वाली से गांव मढ़ी, ध्वाली, समौड़, तरोहला, सकलाना, तनहेड़ गांवों की 997 हेक्टेयर भूमि के लिए और नौ हज़ार आवादी के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्लान था और ये योजना वर्ष 2009 से निर्माणाधीन है लेकिन अभी तक इससे खेतों को पानी नहीं मिल पाया है और करोड़ो रूपये खर्च कर दिए ग

मंडी में मंत्री स्तर सब-कमेटी के समक्ष उठाया जायेगा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) पुनर्स्थापना तथा पुनर्वास को लागू करने का मुद्दा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच/फोरलेन सयुंकत संघर्ष समिति

मंडी में मंत्री स्तर सब-कमेटी के समक्ष उठाया जायेगा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) पुनर्स्थापना तथा पुनर्वास को लागू करने का मुद्दा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच/फोरलेन सयुंकत संघर्ष समिति कल मंडी में मंत्री स्तर सब-कमेटी के समक्ष उठाया जायेगा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) पुनर्स्थापना तथा पुनर्वास को लागू करने का मुद्दा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच/फोरलेन सयुंकत संघर्ष समिति  मंच के अध्यक्ष श्री बी आर कौंडल ने कहा हे की हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा फोरलेन सड़कें बनाई जा रही हैं जिसमें किसानो की भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है जिसके कारण प्रभावित किसानों, दुकानदारों व अन्य नागरिकों की जिनकी कृषि भूमि अथवा आजीविका, इस भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हो रही है लेकिन हिमाचल सरकार भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून (पुनर्स्थापना, पुनर्वास व चार गुना मुआवजा) मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा, 12% ब्याज, प्रस्तावित सड़क के बाहर हुए नुकसान का मुआवजा, रोड़ प्लान में बदलाव, को हिमाचल सरकार लागू नहीं कर रही है उलटे पिछली सरका

मानव सेवा ट्रस्ट संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में 55 वरिष्ठ नागरिक सदस्य पंजीकृत है ।

 मानव सेवा ट्रस्ट संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में 55 वरिष्ठ नागरिक सदस्य  पंजीकृत है ।  वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल कूद, सहकर्मी बातचीत, भाईचारा, रेस्क्यू , ईसीजी, फिजियोथैरेपी, ब्लड प्रेशर ,टेस्ट शुगर एवं यात्रा संबंधी सुविधाएं की सेवाएं प्रदान की जाती हैं जिसमें आज केंद्र द्वारा बुजुर्गों को यात्रा में ले जाया गया जिसमें इस केंद्र के 25 बुजुर्गों दियोटसिद्ध और शहतलाई की यात्रा में बाबा बालक नाथ जी के दर्शन में निकले सभी बुजुर्ग बहुत ही उत्साहित और खुश थे यात्रा सुबह वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर से निकली सभी बुजुर्ग बाबा जी के भजन गाते हुए यात्रा को रवाना हुए रास्ते में नाचते गाते हुए बुजुर्गों ने बहुत ही मनोरंजन किया सभी बुजुर्गों ने पहले शहतलाई में बाबा जी के दर्शन किए वहां पर मंदिर कमेटी ने सभी बुजुर्गों का स्वागत किया और मंदिर कमेटी की तरफ से सभी वरिष्ठ नागरिकों ने चुन्नी भेंट की और सभी बुजुर्गों को सुविधा पूर्वक दर्शन करवाए जिसमें बहुत बड़ा सहयोग एसएचओ श्री करमचंद पुलिस स्टेशन से शहतलाई बिलासपुर का रहा एसएचओ साहब

लेक व्यू होटल में बुधवार को ब्लाक कांग्रेस सुंदरनगर के कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

लेक व्यू होटल में बुधवार को ब्लाक कांग्रेस सुंदरनगर के कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है। लेक व्यू होटल में बुधवार को ब्लाक कांग्रेस सुंदरनगर के कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें गुर्ज व तलवार भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए अभी से सरगर्मियां तेज करने का आह्वान किया। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में जनता बेहाल हो चुकी है। ऐसे में अब समय है कि कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करना होगा। सोहन लाल

अधूरी सड़क का दो बार मंत्री और एक बार मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन,मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद मंत्री ने किया भूमिपूजन! पूर्व मंत्री नत्था सिंह के गांव गरली-शाहन के लिए अभी तक नहीं बनी सड़क, हिमाचल किसान सभा ने गांव के लिए जल्दी सड़क बनाने की उठायी मांग

 अधूरी सड़क का दो बार मंत्री और एक बार मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन,मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद मंत्री ने किया भूमिपूजन! पूर्व मंत्री नत्था सिंह के गांव गरली-शाहन के लिए अभी तक नहीं बनी सड़क, हिमाचल किसान सभा ने गांव के लिए जल्दी सड़क बनाने की उठायी मांग धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की घरवासड़ा ग्राम पंचायत के गांव गरली से साहन बस्ती के लिए बन रही सड़क के तीन बार उदघाटन होने के बाद भी सड़क अभी तक अधूरी है।दिलचस्प बात तो यह है कि इस सड़क का 29 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री द्धारा शिलान्यास कर दिया गया था और फ़िर उसके बाद 18 मार्च 2022 को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने इसी अधूरी सड़क का भूमि पूजन किया है।हिमाचल किसान सभा पँचायत कमेटी के प्रधान रूपचन्द गुलेरिया,मोहनलाल, सुखराम, भांगू राम, पवन कुमार, विपिन कुमार, सुरेश कुमार, रत्न लाल, जगदीश चंद,राजकुमार, सुनील कुमार, हेम राज कुमार, टोडरमल,रूपलाल बिष्ट,सुरेंद्र पठानिया, हेम राज, ओमप्रकाश, देश राज,टेक सिंह सकलानी, शम्भू राम,मेहर सिंह पठानिया, सूरत सिंह, पृथी सिंह आदि ने बताया कि गरली वार्ड के अंतर्गत आने वाले साहन बस्ती में कुल 15 परिवार रहते थे जिनमें से

मंत्री पुत्र ने सहारा संस्था के नाम पर ठेकेदारों के पैसे से महिला मण्डलों के कार्यक्रमों में खिलाई धामें,बांटे गद्देऔर मांगे वोट

 मंत्री पर धर्मपुर में अपनों को करोड़ों के ठेके देने में हुये भ्र्ष्टाचार की हो सीबीआई जांच-भूपेंद्र मंत्री पुत्र ने सहारा संस्था के नाम पर ठेकेदारों के पैसे से महिला मण्डलों के कार्यक्रमों में खिलाई धामें,बांटे गद्देऔर मांगे वोट! धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच अलग अलग पार्टियों से चुनाव जीतने वाले दलबदलू विधायक अपने आप को देश के सर्वश्रेष्ठ मंत्री बताते हैं जिसके लिए किराये की एजेंसियों से सर्वेक्षण करवाया जाता है।लेक़िन मंत्री की असलियत जनता से छुपी नहीं है।अपने परिवार के लिए अरबों रुपये की संम्पति इकठ्ठा करने और अपने करीबी रिश्तेदारों को ठेके देने के लिए अफसरों पर दबाब डालते हैंऔर राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम करने वाली संस्थाओं के टैंडर कैंसल करवाते हैं। ये आरोप माकपा नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से लगाये हैं।उन्होंने कहा कि मंत्री के कहने पर राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड शिमला द्धारा मंडी की एक नामी गिरामी संस्था को ऑनलाईन पक्रिया के तहत आवंटित टेंडर गत माह रद्द करवाया गया है।धर्मपुर की हालत ऐसी है की यहाँ पर कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर उनके चाटुकारों औ

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2-3 अप्रैल 2022 को जिला मंडी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से युवा इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे ।

 भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2-3 अप्रैल 2022 को जिला मंडी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से युवा इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे ।   भारत की जनवादी नौजवान सभा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2-3 अप्रैल 2022 को जिला मंडी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से युवा इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे । राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भारत की जनवादी नौजवान सभा आगामी रणनीति भी तैयार करेगी हिमाचल प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा मौजूद हैं परंतु प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में 30000 नौकरियां देने का दावा किया गया है परंतु यह नौकरियां किस प्रकार से दी जाएगी यह साफ नहीं किया गया कि वह नौकरियां स्थाई रूप से दी जाएगी और आउटसोर्स पर होगी या ठेके पर दी जाएगी एक और जहां प्रदेश के अंदर लाखों बेरोजगार युवा आज दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अंदर प्रदेश की मौजूदा सरकार युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चिंत

कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी

 कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नही करने का प्रयास कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता से सीधे नही जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं को अपनी समस्याएं नही मानेंगे जनता के दुख दर्द को अपना नही समझोगे जनता क्यों कांग्रेस का साथ देगी कांग्रेस को बीजेपी का सही विकल्प बनने के लिए दोबारा से जमीनी स्तर पर प्रयास करने होंगे जनता तभी कांग्रेस का साथ देगी कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे जुड़ने के लिए उनके घर द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पुराने निष्ठावान सच्चे कार्यकर्ता जो गांव गली मुहल्ले में बैठा है उससे सीधे जोड़ने का प्रयास नही करेगी सिर्फ बंद हाल में बैठके और सम्मेलन उतने कारगर साबित नही होंगे जितने नेता घर द्वार जाकर आमजन से नही मिलेगा रूबरू नही होगा उनकी दुख तकलीफो के हाल का प्रयास नही करेगा जनता कांग्र

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया।

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया। सुंदर नगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी मंडी जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस अभियान का विधिवत रूप से राव जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके आगाज किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े विचारों को मंच से साझा किया। इस अवसर पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एक ही सपना था कि हर व्यक्ति शिक्षित बने। कहा कि अगर समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित बनेगा तो वह देश भी शिक्षित होगा और अन्य देशों के मुकाबले विकसित देश बन कर उठेगा। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर विक्रांत जग्गा भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। बाइट। जतिन लाल एडीसी मंडी ।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर सीटू,इंटक, एचपीएमआरए, विभिन्न कायक्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों व केंद्रीय कर्मचारियों ने मजदूरों के कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण,ओल्ड पेंशन स्कीम

 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर सीटू,इंटक, एचपीएमआरए, विभिन्न कायक्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों व केंद्रीय कर्मचारियों ने मजदूरों के कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण,ओल्ड पेंशन स्कीम केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर सीटू,इंटक, एचपीएमआरए,केंद्रीय कर्मचारियों के संयुक्त समन्वय समिति,बीमा,बैंक,बीएसएनएल,डाक कर्मियों,विभिन्न कायक्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों व केंद्रीय कर्मचारियों ने मजदूरों के कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण,ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली,आउटसोर्स नीति बनाने,स्कीम वर्करज़ को नियमित सरकारी कर्मचारी घोषित करने,करुणामूलक रोज़गार देने,छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने,मजदूरों का न्यूनतम वेतन 21 हज़ार रुपये घोषित करने,पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस व खाद्य वस्तुओं की भारी महंगाई पर रोक लगाने,सरकारी सेवाओं के निजीकरण,मोटर व्हीकल एक्ट में मालिक व मजदूर विरोधी संशोधनों व नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन आदि मुद्दों पर प्रदेशव्यापी हड़ताल की। इस दौरान हज़ारों

1 अप्रैल 2022 को होने वाली मंत्री स्तर की बैठक में फोरलेन प्रभावितों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला तो आने बाले दिनों में बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे: फोरलेन प्रभावित किसान संघ, मंडी-कुल्लू

  1 अप्रैल 2022 को होने वाली मंत्री स्तर की बैठक में फोरलेन प्रभावितों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला तो आने बाले दिनों में बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे: फोरलेन प्रभावित किसान संघ, मंडी-कुल्लू    आज 27 मार्च को फोरलेन प्रभावित किसान संघ ब भूमिअधिग्रहण मंच भूखहड़ताल पर और भुंतर सुधार समिति  के पदाधिकारी सहित अन्य संगठनों व महिला मंडलों ने टकोली टोल प्लाजा के पास सांकेतिक भूख हड़ताल में भाग लिया   फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू व कोषाध्यक्ष वंसी लाल ने कहा फोरलेन परियोजनाओं से प्रभावितों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के समाधान न होने से उपजा रोष अब सिर पर आ चुके विधान सभा चुनावों के लिए बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश के फोरलेन प्रभावित इस मुद्दे पर मुखर हो रहे हैं, आने बाले 2022 के चुनावों में सरकार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा, 2015 से कांग्रेस की सरकार व 2017 से भाजपा की सरकार ने  अब तक प्रभावितों की मांगों को अनसुना ही किया ।  भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि सरकार प्रभावितों को चार गुणा मुआवजा, पुनस्र्थापना

रिजर्व पाइप से ही दे डाला निजी कनेक्शन। जल शक्ति विभाग हमीरपुर का कारनामा आया सामने। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में भी झूठी दे डाली जानकारी

 रिजर्व पाइप से ही दे डाला निजी कनेक्शन। जल शक्ति विभाग हमीरपुर का कारनामा आया सामने। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में भी झूठी दे डाली जानकारी। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मांगी कार्रवाई। ग्रामीणों का विभाग को अल्टीमेटम समस्या का समाधान नहीं हुआ तो खुद ही उखाड़ देंगे पाइपे। बोले ग्रामीणों को सरकारी कनेक्शन लगाने के नाम पर किया गया गुमराह। हमीरपुर। जल शक्ति विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत रोपा के गांव कराडा में अनधिकृत तरीके से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए रिजर्व पाइप से ही पानी के कनेक्शन दे डाला है । इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी शिकायत की है । लेकिन जल शक्ति विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब देकर मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री को गुमराह कर रहे हैं। इस संदर्भ में ग्रामीणों में राकेश कुमार मीना कुमारी जगजीत सिंह बंदना देवी अश्विनी कुमार रेनू देवी मीरा देवी संध्या देवी करण सिंह उषा कुमारी सुलोचना देवी राम रतन राज कुमार संतोष कुमारी कुलदीप कुमार समेत अन्य तमाम ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जो पाइप लाइ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, विभागीय योजनाओं एवं यात्रा सुविधा इत्यादि की सेवाएं प्रदान की जा रही है

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, विभागीय योजनाओं एवं यात्रा सुविधा इत्यादि की सेवाएं प्रदान की जा रही है   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 1 जनवरी 2022 से संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल कूद, सहकर्मी बातचीत, भाईचारा, रेस्क्यू , ईसीजी, फिजियोथैरेपी, विभागीय योजनाओं एवं यात्रा सुविधा इत्यादि की सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसमें आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  में 55 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई यह शिविर डॉक्टर अनिल द्वारा किया गया। प्रबंधक भीमा देवी ने कहा कि हम सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार का बहुत धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें इस सेवा का मौका दिया है तथा इस केंद्र में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए शतरंज, कैरम बोर्ड, बैलून गेम, नाच गाने, अखबार, टेलीविजन बिजली के बिल जमा कराने आदि की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस शिविर में स्टाफ नर्स कमलेश

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए 198 देवी देवताओं को निमंत्रण

 राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए 198 देवी देवताओं को निमंत्रण।  5 दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला इस वर्ष 6 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। सुन्दरनगर प्रशासन ने मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि आज सुन्दरनगर प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए 198 देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजा गए है। 6 अप्रैल को सभी देवी देवताओं का आगमन शुकदेव वाटिका मे 11 बजे होगा जहाँ मेले के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर देवी देवताओं का पूजन कर शोभायात्रा मे शामिल होकर मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। मेला मे इस वर्ष 7 अप्रैल को सुकेत देव नाद, 8 अप्रैल को, बजंतरिय प्रतियोगिता (देव बेल), 9 अप्रैल को बजनतरी प्रतियोगिता (देव नाटी) तथा रात्रि को महामाया मंदिर मे बेल बजाई जाएगी वहीं 10 अप्रैल को सुबह राजे की जातर महामाया मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी तथा शोभायात्रा के साथ मेले का समापन किया जाएगी। वहीं साज सजा प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी जिसमे

ऑउटसोर्स मज़दूरों के लिए बन रही पॉलिसी से बंचित रहेंगे जलशक्ति विभाग के मज़दूर वर्तमान में कार्यरत मज़दूरों को विभाग ने नहीं दिया है पूर्ण मज़दूर का दर्जा

 ऑउटसोर्स मज़दूरों के लिए बन रही पॉलिसी से बंचित रहेंगे जलशक्ति विभाग के मज़दूर वर्तमान में कार्यरत मज़दूरों को विभाग ने नहीं दिया है पूर्ण मज़दूर का दर्जा  धर्मपुर जलशक्ति मण्डल के अंतर्गत प्रदेश में सबसे अधिक 962 मजदूरों की भर्ती पिछले चार वर्षों में हुई है।जिनमे 484 जलरक्षकों 269 पैरा पम्प ऑपरेटर 124 पैरा फिटर और 85 मल्टी पर्पज वर्कर नियुक्त किए गए हैं।जिनमें से 727 मज़दूर ग्राम पंचायतों के माध्यम से और 115 मज़दूर शिमला क्लिंनवेज कम्पनी के माध्य्म से रखे गए हैं।लेक़िन इन सभी मज़दूरों को सरकार व विभाग ने बड़ी चालाकी से आठ घंटे के बजाये छह घण्टे के लिए नियुक्त किया है और उन्हें पारा वर्कर का दर्जा दिया गया है जिन्हें निर्धारित तीन सौ रुपये दिहाड़ी न देकर एक सौ से डेढ़ सौ रुपये दैनिक मज़दूरी दी जाती है।इस प्रकार धर्मपुर में जलशक्ति विभाग में लगाये गए लगभग एक हज़ार मज़दूरों का भविष्य अंधकार में है। कियूंकि इनके लिए सरकार की कोई पाल्सी नहीं  बना रही है और जो पालसी बन भी रही है वो आठ घंटे काम करने वाले ऑउटसोर्सिंग मजदूरों के लिए है।मज़दूर संगठन सीटू के जिला अध्यक्ष व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने ब

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदरनगर के पांचवें दिन नगौण खड्ड मैदान में पशु प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदरनगर के पांचवें दिन नगौण खड्ड मैदान में पशु प्रदर्शनी का किया गया आयोजन सुंदरनगर।  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदरनगर के दौरान नगौण खड्ड के मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर, राजेंद्र जसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में लगभग 400 विभिन्न जानवर जैसे गाय, बैल, भैंस, बकरे, भेड़, घोड़े इत्यादि लाए गए थे जिनकी 22 श्रेणियों में प्रतियोगिता भी करवाई गई| video 22 श्रेणियों में सुंदरनगर के जगदीश चंद, रूपलाल, अजय कुमार, अजय कुमार, विनीत सैनी, सरस्वती, चिंताराम, चेतराम, राकेश कुमार, नागेंद्र गौतम, चमन लाल, बलिराम करतार सिंह, काका राम, प्रकाश चंद, बबलू और बल्ह के प्रेम सिंह, लक्ष्मण और बिलासपुर के असलम शर्मा, रोशन लाल और डैहर के प्रकाश चंद, अंकज शर्मा के पशु विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉ भाग चंद चौहान, डॉ रोहित गुलेरिया तथा डॉ मृदु गुलेरिया ने बहुत बारीकियों के साथ जानवरो

भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य कमेटी *DYFI ने मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल का किया समर्थन

 भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य कमेटी *DYFI ने मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल का किया समर्थन* भारत की जनवादी नौजवान सभा की राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि आने वाली 28 और 29 मार्च को मजदूरों के राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन व रैली की जाएंगे, क्योंकि जिस प्रकार की नीतियों को केंद्र सरकार लागू कर रही है वह आम जनता विरोधी है। देश की सरकार लगातर मजदूर विरोधी कानूनों को बना रही है। मजदूरों के पक्ष में बनाए गए 44 श्रम कानूनों को बदला कर 4  श्रम संहिताओ को लेकर आ रही है। काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किए जा रहे हैं और अन्य प्रकार की सुविधाएं जो मजदूरों को दी जाती थी वह भी सीमित की जा रही हैं। देश की सरकारी संपत्तियों को सरकार कौड़ियों के भाव बेचा रही है। बैंक और बीमा को निजी हाथों में दिया जा रहा है।  देश में करोड़ों युवाओं के सपनों को खत्म किया जा रहा है क्योंकि आज युवा यह सोच कर पढ़ाई कर रहे हैं कि उन्हें स्थाई रोजगार का प्रबंध होगा। मगर सरकार निजीकरण के चलते उन्हें रोजगार देने में असमर्थ है। श्रम कानूनों में बदलाव करके उन पढ़े-लिखे युवाओं के सपनों को भी चकनाचूर कर

धर्मपुर में कर्मचारिओं के छह सौ पद ख़ाली, स्वास्थ्य,कृषि और परिवहन विभाग की हालत सबसे ज्यादा खराब जलशक्ति मंत्री ने जलशक्ति विभाग में पौने तीन सौ रैगुलर कर्मचारियों के पद समाप्त करके औटसोर्स पर कम वेतन पर की भर्ती

 धर्मपुर में कर्मचारिओं के छह सौ पद ख़ाली, स्वास्थ्य,कृषि और परिवहन विभाग की हालत सबसे ज्यादा खराब जलशक्ति मंत्री ने जलशक्ति विभाग में पौने तीन सौ रैगुलर कर्मचारियों के पद समाप्त करके औटसोर्स पर कम वेतन पर की भर्ती धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कहने के लिए तो विकास की गंगा बह रही है लेक़िन कर्मचारियों के ख़ाली पदों की स्थिति देखें तो असलीयत इससे ठीक उल्टा है।कियूंकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में छह सौ सरकारी कर्मचारिओं के पद लंबे समय में ख़ाली पड़े हैं।ये बात माकपा नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कही उन्होंने आर टी आई से हासिल की गई सूचनाओं के आधार पर बताया कि धर्मपुर में वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों के छह सौ पद ख़ाली पड़े हैं जिन्हें भरने के लिए मंत्री ने पिछले चार सालों में कुछ नहीं किया और केवल मात्र जकशक्ति विभाग में सौ,डेढ़ सौ रुपये दिहाड़ी पर मजदूर भर्ती किये हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ही किया है कियूंकि उन्हें रैगुलर करने की अभी तक कोई पालसी नहीं बनाई है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 160 पद ख़ाली पड़े हैं जिसके कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं

मंडी में होने बाली मंत्रिमंडल स्तर की बैठक में भूमिअधिग्रहण कानून,2013, चार गुना मुआबजा, के मुद्दे पर अपने घोषणा (दृष्टी) पत्र को लागु करे सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

 मंडी में होने बाली मंत्रिमंडल स्तर की बैठक में भूमिअधिग्रहण कानून,2013, चार गुना मुआबजा, के मुद्दे पर अपने घोषणा (दृष्टी) पत्र को लागु करे सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच 1 अप्रैल,2022 को मंडी में होने बाली मंत्रिमंडल स्तर की बैठक में  भूमिअधिग्रहण कानून,2013, चार गुना मुआबजा,  के मुद्दे पर अपने घोषणा (दृष्टी) पत्र को लागु करे सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच  आज दिनाक 25,मार्च को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के 30  कमेटी सदस्यों ने  भाग लिया और मंच के अध्यक्ष बी आर कोंडल ने  कहा की सरकार 14 दिसम्बर को धर्मशाला में आयोजित रैली के उपरांत और विधानसभा के अन्दर  राजस्व मंत्री. श्री मोहिंदर ठाकुर  से  अपनी मांगों को लेकर मिला था,जिसमे भूमि अधिग्रहण कानून,2013 को लागु करवाने ब चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना के मुद्दे पर  सरकार ने 30 जनबरी2022,तक जिला सत्रीय बेठके  करने पर हामी भरी गई थी, लेकिन बड़ी हेरानी की बात हे की 2 महीने के उपरांत अब मंडी में मंत

नलवाड़ी मेले में बीबीएमबी की प्रदर्शनी एवं चिकित्सा शिविर रहे लगातार 05वें दिन भी आकर्षण का केन्द्र

नलवाड़ी मेले में बीबीएमबी की प्रदर्शनी एवं चिकित्सा शिविर रहे लगातार 05वें दिन भी आकर्षण का केन्द्र चण्डीगढ़: बीबीएमबी हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में 07 दिवसीय चलने वाले नलवाड़ी मेले में प्रदर्शनी लगाकर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लगातार 05वें दिन भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बीबीएमबी के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर लगाए इस कैंप के बारे में कहा कि मेलों और उत्सवों के माध्यम से अपनी विरासत, परम्परा, सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण होता है। प्रदर्शनी में बीबीएमबी की विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि भाखडा बांध परियोजना के माध्यम से देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान बरकरार है। बीबीएमबी जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव, राहुल कांसल के अनुसार परियोजनाओं के सुन्दरनगर, नंगल तथा तलवाडा के डाक्टर्स व पैरा-मैडिकल स्टाफ द्वारा तहेदिल से मेले में आने वाले पर्यटकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है एवं जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा के साथ मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध

29 मार्च 2022 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा

  29 मार्च 2022 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा BHK NEWS HIMACHAL निहरी : अगर आपने 29 मार्च 2022 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा. यह बात सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सलापड़ ई. जे सी वर्मा ने कही। सहायक अभियंता ई. जे सी वर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत मंडल निहरी के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता जिन्होंने अपना बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है उन्हें दोबारा अनुरोध किया जाता है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान 29 मार्च 2022 से पहले करें. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करेगा उसके खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार उचित कार्यवाही अमल में लाएगा।

28 और 29 मार्च को मजदूरों के राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन व रैली की जाएंगे

  28 और 29 मार्च को मजदूरों के राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन व रैली की जाएंगे भारत की जनवादी नौजवान सभा की राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि आने वाली 28 और 29 मार्च को मजदूरों के राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन व रैली की जाएंगे, क्योंकि जिस प्रकार की नीतियों को केंद्र सरकार लागू कर रही है वह आम जनता विरोधी है। देश की सरकार लगातर मजदूर विरोधी कानूनों को बना रही है। मजदूरों के पक्ष में बनाए गए 44 श्रम कानूनों को बदला कर 4  श्रम संहिताओ को लेकर आ रही है। काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किए जा रहे हैं और अन्य प्रकार की सुविधाएं जो मजदूरों को दी जाती थी वह भी सीमित की जा रही हैं। देश की सरकारी संपत्तियों को सरकार कौड़ियों के भाव बेचा रही है। बैंक और बीमा को निजी हाथों में दिया जा रहा है। देश में करोड़ों युवाओं के सपनों को खत्म किया जा रहा है क्योंकि आज युवा यह सोच कर पढ़ाई कर रहे हैं कि उन्हें स्थाई रोजगार का प्रबंध होगा। मगर सरकार निजीकरण के चलते उन्हें रोजगार देने में असमर्थ है। श्रम कानूनों में बदलाव करके उन पढ़े-लिखे युवाओं के सपनों

बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा

बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा  सुंदरनगर : अगर आपने 31 मार्च 2022 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आप के खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार कार्यवाही करेगा. यह बात सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सलापड़ ई. मनीष ठाकुर ने कही। सहायक अभियंता ई. मनीष ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत मंडल सलापड़ के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता जिन्होंने अपना बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है उन्हें दोबारा अनुरोध किया जाता है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान 31 मार्च 2022 से पहले करें. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करेगा उसके खिलाफ बिजली विभाग नियम अनुसार उचित कार्यवाही अमल में लाएगा।