सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्राओं के माध्यम प्रदेश के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।* *अभाविप कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिमाचल के 500 शिक्षण संस्थानों में जाकर भी करेगी विद्यार्थियों को जागरूक*

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*                *हिमाचल प्रदेश *                प्रैस विज्ञप्ति *अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्राओं के माध्यम प्रदेश के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।* *अभाविप कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिमाचल के 500 शिक्षण संस्थानों में जाकर भी करेगी विद्यार्थियों को जागरूक*   BHK NEWS HIMACHAL _____________ 30 अक्टूबर 2022   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्त्ता प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश भर में युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के गांव गांव व घर घर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। यह रथयात्रा शिमला से होते हुए शिमला शहर, शिमला ग्रामीण से होते हुए रामपुर, किन्नौर व पूरे‌ शिमला में अपील के माध्य

शिमला ने यूजीसी रेगुलेशन के खिलाफ यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के बच्चों के पीएचडी में फर्जी दाखिले को एक बार फिर खारिज करने की मांग

 शिमला ने यूजीसी रेगुलेशन के खिलाफ यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के बच्चों के पीएचडी में फर्जी दाखिले को एक बार फिर खारिज करने की मांग  BHK NEWS HIMACHAL स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला ने यूजीसी रेगुलेशन के खिलाफ यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के बच्चों के पीएचडी में फर्जी दाखिले को एक बार फिर खारिज करने की मांग की है। छात्र नेताओं ने कहा कि पूर्व कुलपति (सिकंदर कुमार), डीन प्लानिंग एंड टीचर्स मैटर (अरविंद कुमार भट्ट), निदेशक (पी.एल.शर्मा) ने यूजीसी के नियम को टाल दिया है और कड़ी आलोचना के बाद भी बेशर्मी से अपने बच्चों को पीएचडी में भर्ती कराया है. अब जब नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कमेटी मूल्यांकन के लिए विवि का दौरा कर रही है तो प्राधिकरण कॉस्मैटिक व्यवस्था कर रहा है। हालाँकि, इस विश्वविद्यालय प्राधिकरण के लोग खुद को बड़ी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं जो इस विश्वविद्यालय के शासन में बाधा डाल रहे हैं और शैक्षणिक वातावरण को खराब कर रहे हैं। हाल ही में विश्वविद्यालय में 270 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है, लेकिन उनमें से लगभग 70 प्रति

राजकीय उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर निकाली गई रैली

 राजकीय उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर निकाली गई रैली ।  BHK NEWS HIMACHAL आज राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। एकता दिवस के उपलक्ष्य पर  महाविद्यालय से रैली निकाली गई।  यह रैली महाविद्यालय से लेकर रिज मैदान तक निकाली गई। इसमे लगभग 100  स्वयंसेवियो ने भाग लिया। यह रैली महाविद्यालय से प्रात: 9 बजे निकाली और वापिस महाविद्यालय में 10 बजे पहुंचे। कॉलेज में पहुँचने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ चंद्रभान मेहता ने हमें एकता दिवस की बधाई दी और स्वयंसेवियो को आपस में एकता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार से मिलकर काम करने के लिए कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन और डॉ कामायनी बिष्ट ने कहा कि कालेज की एनएसएस यूनिट भी एकता का अच्छा प्रतीक है । इकाई सचिव मुकेश वर्मा ने रैली का शुभारंभ किया तथा स्वयंसेवियो को एकता दिवस के महत्व के बारे में भी बताया।

प्रियंका गांधी बोली कि 1862 में भी मंडी के लोगों ने तत्कालीन वजीर की तानाशाही से तंग आकर उसका किया था तख्तापलट

 प्रियंका गांधी बोली कि 1862 में भी मंडी के लोगों ने तत्कालीन वजीर की तानाशाही से तंग आकर उसका किया था तख्तापलट   BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से आह्वान किया है कि सरकार बदलने की परंपरा ठीक है। लोग इस परंपरा को जारी रखें। इससे नेता को सीख मिलती है कि अगर उसने काम नहीं किया तो फिर बाहर कर रास्ता दिखा दिया जाएगा। यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कही।            उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो रीति रिवाज हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए। फिर चाहे वो रिवाज सरकार बदलने का ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि 1862 में भी मंडी के लोगों ने तत्कालीन वजीर की तानाशाही से तंग आकर उसका तख्तापलट कर दिया था। प्रियंका गांधी ने इससे पहले मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में जाकर माथा भी टेका। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो दस गारंटियां कांग्रेस की तरफ से दी जा रही हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार ब

मोरबी हादसे पर काग्रेस पार्टी जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जी एल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

 मोरबी हादसे पर काग्रेस पार्टी जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जी एल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-:गुजरात शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं और बच्चों समेत 140 लोगों की मौत हो चुकी है।अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था। जिसकी मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था।अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी,उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। काग्रेस जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने इस हादसे में हुई मौतों पर दुःख तथा अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा कि उन कि आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान, साथ ही कांग्रेस जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने गुजरात सरकार के रेवेये पर भी सवाल उठाए है।अब जब इतना बड़ा हादसा हुआ है इसका जिम्मेदार कौन है और किसी जिम्मेदारी है गुजरात सरकार अब कह रही है कि हमको तो इस पुल के खुलने का कोई पता नहीं है। अगर यहीं हादसा

विदेश महिला से चरस की खेप के साथ किया गिरफ्तार

 विदेश महिला से चरस की खेप के साथ किया गिरफ्तार  BHK NEWS HIMACHAL मण्डी ( प्रकाश चन्द शर्मा)मंडी जिला की औट पुलिस थाना के बाहर विदेश महिला से चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को औट थाना की टीम ने थाने के बाहर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच भुंतर की तरफ मंडी आ रही निजी बस को चैकिंग के लिए रोका गया। बस में सवार रशिया की महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस पाई गई, जिसका वजन 2 किलो 412 ग्राम निकला।  इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रशिया के मास्को की 49 वर्षीय महिला को चरस के साथ पकड़ा गया है। आरोपी महिला बस में सवार होकर मंडी जा रही थी। मंडी के बाद महिला ने दिल्ली जाना था। विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदर नगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सत्संग का रसपान

 विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदर नगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सत्संग का रसपान BHK NEWS HIMACHAL विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदर नगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सत्संग का रसपान करते भक्तजन व प्रधान सुंदर नगर मंडल इकाई प्यारेलाल गुप्ता श्री सुधांशु जी महाराज के प्रवचन के बारे में अमृत वर्षा करते हुए।

सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की

सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की BHK NEWS HIMACHAL  सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है व इसे मानवताविरोधी कदम करार दिया है। पार्टी नेताओं ने ऑलमाइटी संस्था द्वारा रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपाई की प्रतिमा के नीचे किये गए सत्याग्रह में शिरकत की व एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने प्रदेश सरकार व आईजीएमसी प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्होंने लंगर सेवा में राजनीति करने की कोशिश की तो जनता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। पार्टी के शिमला विधानसभा के प्रत्याशी टिकेंद्र सिंह पंवर,पार्टी के शिमला शहर के चुनाव संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक जगत राम ने आईजीएमसी में लंगर सेवा पर आईजीएमसी प्रशासन व भाजपा सरकार की राजनीति व दमन पर कड़ा आक्रोश ज़ाहिर किया है व इसे तानाशाही करार दिया है। पार्टी का मानना है कि उक्त लंगर से आज तक मरीजों के लाखों तीमारदारों को दो वक्त की

आम आदमी पार्टी ने खुला लेदा में कार्यालय

 आम आदमी पार्टी ने खुला लेदा में कार्यालय  BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-: आम आदमी पार्टी ने खुला लेदा अपना कार्यालय जिसका विधिवत उद्घाटन आम आदमी पार्टी के बल्ह उम्मीदवार तारा चन्द भाठिया ने की शुरूआत। इस कार्यालय के खुलने से स्थानीय लोगों से मेलजोल बढ़ाने और वोट मांगने में कार्यकताओं को आसानी होगी। आम आदमी पार्टी  बल्ह के उम्मीदवार तारा चन्द भाठिया ने कहा कि हमेशा से ही से ऊपरी बल्ह के लोगों की शिकायत रहती है कि जो भी पार्टी हिमाचल प्रदेश में आती है वह अपना उम्मीदवार निचले बल्ह से ही खड़ा करती है और वह नीचे के लोगों का विकास करता है लेकिन तारा चन्द भाठिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को खड़ा किया है जो पुरे बल्ह विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करेगा। तारा चन्द भाटिया ने आम जनता, बेरोजगारों, कर्मचारी संघ, से अपील की है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में लोग देकर देखें आम जनता। तारा चन्द भाटिया ने कहा कि आप लोगों ने तो अभी तक बीजेपी, काग्रेस को भी आजमाकर देखा लिया है तो क्यू ना एक मौका आम आदमी पार्टी को दिया जाय।

स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी के बच्चों ने 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल

स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी के बच्चों ने 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल  BHK NEWS HIMACHAL  परमाणु सोलन में चल रहे डीएवी स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी के बच्चों ने 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त करके स्कूल और एकेडमी का नाम रोशन किया। 4 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय के लिए हुआ है जो कि मुंबई में होगी। बच्चों ने अपना सारा श्रेय अपने कोच सूरज ठाकुर ,मीनाक्षी ,गीतानंद, वरुण गौतम और अपने स्कूल स्टाफ को दिया है।

*अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत गांव गांव जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए कर रहे जागरूक*

                *अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत गांव गांव जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए कर रहे जागरूक* BHK NEWS HIMACHAL _____________ 27 अक्टूबर 2022   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्त्ता प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश भर में युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के मंत्र के साथ पूरे प्रदेश भर के गांव गांव व घर घर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।  इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रत्येक पंचायत में एंबेसडर बनाए हैं।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ साथ समाज के प्रति अपने उतरदायित्वों को भी भली भांति समझता है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का संगठन है। हम चुनाव में प्रत्यक्ष नहीं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभा रहे हैं | उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता सार्वजनिक

राजनीति और तंग सोच महादेव में साहित्य और कला संस्कृति संघ द्वारा ' राजनीति और तंग सोच ' विषय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन

 राजनीति और तंग सोच   महादेव में साहित्य और कला संस्कृति संघ द्वारा ' राजनीति और तंग सोच ' विषय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन BHK NEWS HIMACHAL महादेव में साहित्य और कला संस्कृति संघ द्वारा ' राजनीति और तंग सोच ' विषय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। चर्चा का आरंभ करते हुए लेखक कृष्ण चंद्र महादेविया ने कहा कि विशेष कर चुनाव के दिनों में वोट बटोरने वाले कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोग समुदाय या जाति की राजनीति को हवा देकर सामाजिक समरसता को कलुषित करने का प्रयत्न करते हैं जो कि राष्ट्र के लिए शुभ नहीं है ।यदि किसी दल विशेष का टिकट नहीं मिलने पर समुदाय की राजनीति का हौवा खड़ा करने की कोशिश करने लगते हैं।संकीर्णता पर उतरे ऐसे कथित नेता किसी सम्पूर्ण समुदाय के नेता नहीं होते। ककरमुत्ते की तरह उग नेता चार लोगों को लेकर अपना फूटा ढोल बजाते हैं । स्वाभिमान खोए लोग विधान सभा क्षेत्र को कोई दिशा नहीं दे सकते । अतः ऐसे स्वयंभू  नेताओं से दूरी बनाए रखना व्यापक समाज और राष्ट्र हित में है।युवा कवि मनोज चौहान ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए सदा कार्य करना किसी नेता का प्रथम कर्त्तव्य होना चा

भैया दूज पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की

भैया दूज पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की BHK NEWS HIMACHAL  सुंदर नगर। भैया दूज पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की। इसी कड़ी में हरमिता भानवी ठाकुर ने अपने भाई पंशुल ठाकुर के माथे पर तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवा कर भगवान से उसकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर भाई ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। इस दौरान मिष्ठी मिट्ठू सहित बहनें ने भी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता मैं नाचन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कुमार का नोटों का हार डालते किया स्वागत।

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता मैं नाचन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कुमार का नोटों का हार डालते किया स्वागत। BHK NEWS HIMACHAL चौक पंचायत के बूथ प्रधान तिलक राज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता मैं नाचन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कुमार का नोटों का हार डालते किया स्वागत।

मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया

 मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया BHK NEWS HIMACHAL सुंदरनगर। मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है। जिसके लिए संजु डोगरा ने महासचिव के पद पर ताजपोशी करने के लिएकांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में सोनिया गांधी मलिकार्जुन खडग़े अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, राजीव शुक्ला महासचिव, प्रतिभा सिंह अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी, मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष, विक्रमादित्य सिंह विधायक समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है और आशा जाहिर की है कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न के साथ निभाया जाएगा। वहीं संजु डोगरा की महासचिव के पद पर ताजपेशी होने से कांग्रेस पार्टी को नाचन, जिला व प्रदेश में मजबूती मिलेगी। दूसरी ओर संजु डोगरा की महासचिव के पद पर ताजपोशी होने पर नाचन विस क्षेत्र की जनता में उनक

कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने भी बाजार में लगाई हाजरी उम्मीदवारों ने अब किया बाजारों की और रुख

 कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने भी बाजार में लगाई हाजरी उम्मीदवारों ने अब किया बाजारों की और रुख  BHK NEWS HIMACHAL सुंदरनगर। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार  गांव से एक दौर पूरा कर शहर की तरह रुख कर रहे है।हाल ही में आजाद प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर द्वारा बाजार का दौरा किया गया था । बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने बीबीएमबी कालोनी बाजार का दौरा किया और वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ उपप्रधान निकू राम सैनी ,   स्थानीय पार्षद व व्यापारी गोपाल कपूर,अमित सैनी,विशाल गुप्ता, हेम चंद शर्मा,दीप सैनी, दूनी चंद धीमान आदि उपस्थित रहे।

*27 - सुंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न।*

 *27 - सुंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न।* BHK NEWS HIMACHAL *सुंदर नगर, 26 अक्तूबर* - 12 नवंबर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात सभी पुरुष तथा महिलाएं मतदान कर्मियों और सेक्टर ऑफिसरों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न हो गई। इस चुनावी रिहर्सल में सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लगभग 1000 मतदान कर्मियों और सेक्टर ऑफिसरों ने भाग लिया। इस बात की पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदर नगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज बहुतकनीकी संस्थान सुंदर नगर के सभागार में पूरी हुई। इस दौरान सभी उपस्थित मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की जानकारी पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई और साथ ही रिहर्सल के दौरान मतदान कर्मियों को फॉर्म नंबर 12, डाक मतपत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर ईवीएम डेमो काउंटर भी स्थापित किया गया जिसमें मतदान कर्मियों को ईवीएम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

नामांकन के अंतिम दिन 46 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

 नामांकन के अंतिम दिन 46 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश ( प्रकाश चन्द शर्मा)-: विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन मंडी जिला में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। सरकाघाट विधानसभा से पांच, धर्मपुर से पांच, मंडी से तीन, नाचन से पांच, दं्रग चार, सुन्दरनगर से छह, जोगिन्द्रनगर से पांच, थूनाग से सात, बल्ह से चार और करसोग से एक नामांकन दाखिल हुआ है।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के अन्तिम दिन सरकाघाट विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार(48) पुत्र हंस राज गांव मतलाग फलाड़ डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दलीप ठाकुर(57) पुत्र छांगा राम गांव सुखेर डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी, आम पार्टी के उम्मीदवार धमेश्वर राम(47) पुत्र दिले राम गांव धवोइ नरोला डाकघर जैहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद(53)पुत्र ख्याली राम गांव हयोर(सरौण) डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी और राष्ट्रीय देव भ

केंद्रीय विद्यालय संधोल में दिवाली कार्ड- दीया- थाली एवं कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 केंद्रीय विद्यालय संधोल में दिवाली कार्ड- दीया- थाली एवं कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता  तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया BHK NEWS HIMACHAL संधोल।  प्राचार्य श्री  शेरब दोरजे के दिशा निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय संधोल में दिवाली कार्ड- दीया- थाली एवं कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता  तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| दिवाली कार्ड एवं दीया- थाली कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर के 11वीं तक के   विद्यार्थियों ने भाग लिया| रंगोली प्रतियोगिता सदन स्तर पर आयोजित की गई जिसमें शिवाजी सदन,टैगोर सदन,अशोक सदन,एवं रमन सदन के प्रतियोगी विद्यार्थियों ने भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी सदन ने प्राप्त किया तथा द्वितीय सदन टैगोर सदन ने प्राप्त किया|तीसरा स्थान अशोक सदन के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया| दिवाली कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर पर प्रथम स्थान पांचवी कक्षा कि सहज प्रीत एवं द्वितीय स्थान तीसरी कक्षा के आयुष कुमार ने प्राप्त किया|  दिया थाली कैंडल डेकोरेशन में कक्षा छठवीं की जानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा छठवीं के रिजुल ने द्वितीय स

हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद स्वामी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों कहा कि चुनाव आयोग बना बीजेपी के हाथों की कठपुतली

 हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद स्वामी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों कहा कि चुनाव आयोग बना बीजेपी के हाथों की कठपुतली BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश ( प्रकाश चन्द शर्मा)-:हिंदू समाज पार्टी ने हिमाचल प्रदेश चुनावों को ध्यान रखते हुए पुरे हिमाचल प्रदेश में 68विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें 16लोगों को टिकट दे दिए गए है और वह अपनी कागज़ी कार्यवाही में लग चूके है और 25 तारीख को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पूरी तैयारी कर चूके है। जिनमें से हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियों की पहली सूची में नादौन से राकेश कुमार,कोट कहलूर से रामकृष्ण अत्री, शाहपुर से आशीष शर्मा , नूरपुर से विकास सिंह , जवाली से रमेश कुमार , देहरा से कुलदीप सिंह , फतेहपुर से भूपेंद्र मेहरा , इंदौरा से लक्ष्मण दास   चिंतपूर्णी से संजीव , धर्मशाला से अनुज कटोच,  सुलह से  शेर सिंह , मंडी सदर से शुकन टाइम्स अखबार के प्रदेश प्रभारी प्रकाश चंद  , सुंदर नगर से भूरी सिंह  चंबा के भटीयात से बहन अमृता चौधरी,  सरकाघाट से चेतराम शर्मा , जसवां प्रयागपुर से हिंदू स

छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया

  छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता  का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया BHK NEWS HIMACHAL आज छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता  का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया। रीता देवी का जन्म 2 अप्रैल 1980 को हुआ था और लंबी बीमारी के कारण इनकी मृत्यु 22 अगस्त 2021 को हुई ।            आज 22 अक्टूबर को उनकी यादों में यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है जिस में अथितियों के रूप में देवेंद्र जी, मनोज ,मनजीत, पवन व अनिल सहित अनेक क्षेत्र वासियो ने भाग लिया  है।         कल 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट  के समापन पर स्वर्गीय श्री मति रीता देवी के परिवार सहित उनकी बहने भी शामिल होगी।        यह मेमोरियल टूर्नामेंट हर वर्ष स्वर्गीय श्री मति रीता देवी की यादों में करवाया जायेगा।   

*सुंदरनगर के शराब कांड ने सुंदरनगर का नाम पूरे देश में कलंकित किया: अभिषेक ठाकुर।*

 *सुंदरनगर के शराब कांड ने सुंदरनगर का नाम पूरे देश में कलंकित किया: अभिषेक ठाकुर।*   BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। नामांकन पत्र भरने के उपरांत जवाहर पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद उ मीदवार अभिंषेक ठाकुर ने कहा कि जनता उन्हें एक मौका दे इसके बाद हल्के की जनता उनके कार्यों को जांचे। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विस क्षेत्र में उनके पिता एवं भाजपा के पूर्व मंत्री रूपसिंह ठाकुर ने अनेकों विकास कार्य करवाए हैं। परंतु आज ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि सुंदरनगर विकास कार्य महज इन पांच वर्षों में ही हुए है जबकि वास्तविकता कुछ और ही बयान करती है। उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है। कई क्षेत्रों कीे बस सेवाएं लंबे समय से बंद पड़ी है परंतु उन्हें बहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के शराब कांड ने सुंदरनगर का नाम पूरे देश में कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर को पूरी तरह से नशामुक्त बनाने के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से बार बार उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों का

सिराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने ने अपना नामांकन पत्र SDM कार्यालय थुनाग में दाखिल किया।

सिराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने ने अपना नामांकन पत्र SDM कार्यालय थुनाग में दाखिल किया।  BHK NEWS HIMACHAL  आज 21/10/2022 को सिराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने ने अपना नामांकन पत्र SDM कार्यालय थुनाग में दाखिल किया।  अपने समर्थकों के साथ बैठक करके महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि एक तरफ जहाँ पूरे हिमाचल में सिराज के विकास की बात चली है वहीं सिराज की असल सच्चाई इससे अलग है।  सराज में भृष्टाचार और भाई भतीजावाद अपने चरम पर है, कागजों में तो करोडों के काम दर्शाये गए है लेकिन जमीनी स्तर पर वो सिर्फ ठेकेदारों का विकास हुआ है।  आम जनता को आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है।  महेंद्र राणा ने कहा माकपा पिछले पांच सालों से लगातार सराज में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है और लगातार आम जनता के मुद्दों के लिए , ठेकेदारों को लूट और भाई भतीजवाद के खिलाफ संघर्ष कर रही है।  उन्होंने मुख्यमन्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री अपनी विधानसभा में भी सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों की बात करते है जिससे लोगों के बीच खासा रोष है।  राणा ने कहा

कांग्रेस पार्टी का ओवर कॉन्फिडेंट होना हिमाचल और गुजरात के चुनाव जितने के लिए कोई ठोस रणनीति नही

 कांग्रेस पार्टी का ओवर कॉन्फिडेंट होना हिमाचल और गुजरात के चुनाव जितने के लिए कोई ठोस रणनीति नही BHK NEWS HIMACHAL कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व विशेष तौर से हिमाचल और गुजरात के चुनाव जितने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीबाना पाने की मुख्य वजह पार्टी का ओवर कॉन्फिडेंट होना कांग्रेस के आंतरिक संगठनात्मक के चुनावो का झमेला रहा हो या फिर दो माह से टिकट वितरंकी चयन प्रक्रिया में बारबर दिल्ली के चक्कर कटवाने या फिर नेताओ में भिन्न भिन्न राय नेतृत्व की एकजुटता नही होना आया राम गया राम को टिकट देना संगठन के किसी भी मुखिया को टिकट नहीं देना या उनकी अनुशंशा को दरकिनार करना बार बार बैठक टालना टिकट की सूची में देरी करना ही मुख्य कारण रहेंगे उत्तराखंड की पुनावरित का भय या वह दृश्य दोहराया जा सकता है जनता कांग्रेस को आता सौंपना चाहती है बशर्ते कांग्रेस सता ग्रहण के लिए उसका नेतृत्व तयारी तो करे कोशिश तो करे नेतृत्व सही दिशा दशा नीति नियम नही बना पा रहा है कही कांग्रेस की पांच वर्ष बदलाव की अवधारणा पर पानी न फिर जाए कांग्रेस की अति उत्सकता नुकसान न पहुंच पाए क्योंकि कांग्रेस बीजेपी में

हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सुविधा अब सुंदर नगर में भी। कामाख्या मेडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर। डॉक्टर रमनदीप ने शुरू की हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा।

  हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सुविधा अब सुंदर नगर में भी। कामाक्षा मैडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर डॉक्टर रमनदीप ने शुरू की हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा। हेयर ट्रांसप्लांट (केश प्रत्यारोपण ) BHK NEWS HIMACHAL केश प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा की एक ऐसी विधी है जो कि आज के आधुनिक युग में इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। जहां आज के युग में इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है वहीं ऐसी आधुनिक तकनीकों से उनके सपने पूरे हो रहे हैं। केश प्रत्यारोपण या हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी कास्मेटिक प्रक्रिया है, जिसकी मदद से सिर के पिछले हिस्से के बाल एवं साईड वाले हिस्से से दाढ़ी, छाती आदि से बालों को लेकर सिर के गंजे भाग में इंमप्लांट कर दिया जाता है । इसका कारण यह है कि सिर के पिछले हिस्से के बाल आमतौर पर नहीं झड़ते, यह बाल 2 हफते में उगने शुरू हो जाते हैं एवं 7-10 महिने में पूरे उग जाते हैं। यह बाल कुदरती बालों की तरह ही होते हैं जिनको आप कटवा सकते कलर एवं मनचाहा स्टाईल भी कर सकते हैं। आंखों की पलकों एवं भैहें या दाड़ी के बालों की समस्या भी दूर की जा सकती है। क्योंकि आंखों की पलकें एवं भौहों के बाल दोबारा उगन

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का पहला कदम – पुंडीर • सीपीआईएम का दावा - विधानसभा में अकेले नहीं जायेंगे राकेश सिंघा

  • डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का पहला कदम – पुंडीर • सीपीआईएम का दावा - विधानसभा में अकेले नहीं जायेंगे राकेश सिंघा BHK NEWS HIMACHAL डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन दाखिल करने के साथ ही सीपीआई(एम) कसुम्पटी ने जीत का दावा किया है। सीपीआई(एम) लोकल कमेटी के सचिव सत्यवान पुंडीर के प्रैस में जारी बयान में कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र राजधानी के निकट होते हुए भी सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, के हालात बदतर हैं। पुंडीर ने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा की करगुजारियों के आज़िज़ आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार शहरी क्षेत्र से भी सीपीआई(एम) को भारी समर्थन मिलेगा क्योंकि न तो भाजपा शासित नगर निगम ने मर्ज्ड एरिया में कोई विकास किया और न ही कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के विकास पर कोई तवज्जो दी। वहीं कसुम्पटी से सीपीआई(एम) के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उन्हें कसुम्पटी की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता राकेश सिंघा के

परिवारवाद पर भाजपा बेनकाब,धर्मपुर में मंत्री पुत्र को दिया टिकट जबकि प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष करते थे बड़ी बड़ी बातें-माकपा

 परिवारवाद पर भाजपा बेनकाब,धर्मपुर में मंत्री पुत्र को दिया टिकट जबकि प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष करते थे बड़ी बड़ी बातें-माकपा BHK NEWS HIMACHAL धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे को भाजपा ने टिकट दिया है।जबकि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लम्बी चौड़ी बातें करते रहते हैं।इससे पता चल पाया है कि भाजपा की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता और पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मंत्री आठवीं बार चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई दिनों से सक्रिय थे और टिकट आवंटन के दिन तक फील्ड में अपने लिए समर्थन मांग रहे थे लेकिन रातों रात उनका टिकट बदल दिया गया और उनके बेटे को दे दिया गया।पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने घोषणा की थी कि उन्हें हार मंजूर है लेकिन वे  मंत्री व विधायक पुत्रों को टिकट नहीं देंगे।जबकि हक़ीक़त में निर्णय उससे उल्टा लिया गया और जनता को बेबकुफ़ बनाया गया।भूपेंद्र सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वे हर मामले में झूठ बो

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है

 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में  सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है BHK NEWS HIMACHAL राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में दिनांक 15.10.2022 से 21.10.2022 तक सात दिवसीय विशेष शिविर  आयोजित किया गया है। आज शिविर के पांचवें दिन  स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर, गोदिकृत गांव घांघल,महादेव बाजार में 50 किलोग्राम टॉलरेंस प्लास्टिक कचरा  एकत्र कर स्थानीय जनता को स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया। यह सब कार्य परियोजना कार्य के अंतर्गत किए गए जिसमें प्रधानाचार्य  कृष्ण चंद, उप प्रधानाचार्य राजेश सैणी  व कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ललिता बांगिआ ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन व सहयोग किया। यह जानकरी कार्यक्रम अधिकारीग सुश्री ललिता बांगिआ ने प्रदान की।

विद्यालय कैंपस , कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में और जवाहर पार्क मैदान से प्लास्टिक और अन्य व्यर्थ पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इक्कठा करके नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को स्पुर्थ किया।

 विद्यालय कैंपस , कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में और जवाहर पार्क मैदान से प्लास्टिक और अन्य व्यर्थ पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इक्कठा करके नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को स्पुर्थ किया। BHK NEWS HIMACHAL राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुंदरनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरस्वती जी और अश्विनी गुलेरिया जी की देखरेख में विद्यालय कैंपस , कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में  और जवाहर पार्क मैदान से प्लास्टिक और अन्य व्यर्थ पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना  के स्वयंसेवकों ने इक्कठा  करके नगरपालिका के सफाई  कर्मचारियों को स्पुर्थ किया। सफाई अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्रीमती चम्पा ठाकुर जी ने प्लास्टिक न गलता है और न ही सड़ता है जिससे कई बीमारियां पैदा होती है इसलिए इसे इकट्ठा करके किसी एक जगह रखकर हमें किसी एजेंसी को  स्पुर्थ करना चाहिए ताकि हमारा परिवेश हरा भरा रहे। दीवाली आ रही है हम सब को घर के आस पास और मुहल्ले में भी प्लास्टिक इकट्ठा करके  सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इस मौके पर विद्यालय के रसायन प्रवक्ता श्री दिनेश ठाकुर श्री दिने

स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर दिया जागरूकता संदेश.......महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक

 स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर दिया जागरूकता संदेश.......महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक BHK NEWS HIMACHAL  स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर दिया जागरूकता संदेश.......महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के एन एस एस स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता शर्मा के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान -2 के तहत महाविद्यालय परिसर और आस पास के क्षेत्र से कई किलो प्लास्टिक कचरा (ख़ाली बोतलें, रैपरस )आदि एकत्र किया और प्लास्टिक व अन्य कूड़ा कर्कट के उचित निपटान के लिए आस पास के लोगों को जागरूक किया इस अभियान को मिनिस्ट्री ऑफ युथ एंड स्पोर्ट्स के द्वारा चलाया गया है। इस अभियान के माध्यम से स्वयसेवियो को अपने आस पास के कूड़े कचरे को कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया गया।  इस अभियान में यूनिट के सभी स्वयसेवियो ने अपना  सहयोग दिया।

अलोकतांत्रिक असंचिधान निंदनीय असहनीय तुष्टिकरण ध्रुईकरण का परिचायक ठाकुर हीरापाल सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव

 अलोकतांत्रिक असंचिधान  निंदनीय असहनीय तुष्टिकरण ध्रुईकरण का परिचायक ठाकुर हीरापाल सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव BHK NEWS HIMACHAL गुजरात हिमाचल चुनाव के ठीक ऐवज में केंद्र सरकार के इशारे पर गुजरात सरकार की अनुशंसा पर बिल्किश बानो बलात्कार हत्या मामले में सजायाफ्ता कल्प्रिट को क्षमा करना अलोकतांत्रिक असंचिधान  निंदनीय असहनीय तुष्टिकरण ध्रुईकरण का परिचायक ठाकुर हीरापाल सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव

छात्रों को SVEEP के बारे में जागरुक किया तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके महत्व पर भी चर्चा

 छात्रों को SVEEP के बारे में जागरुक किया तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके महत्व पर भी चर्चा  BHK NEWS HIMACHAL राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  मझवाड में नोडल ऑफिसर स्वीप सह खंड विकास अधिकारी कु o प्रियंका जी ने  पाठशाला में उपस्थित   सभी छात्रों को SVEEP के बारे में जागरुक किया तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके महत्व पर भी चर्चा की यदि हम मतदान करते हैं तो अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करते है I  स्थानीय  पाठशाला के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सह नोडल ऑफिसर स्वीप प्रियंका जी का इस ऐक्टिविटी को करवाने का धन्यवाद किया तथा अपनी पाठशाला के   समस्त अध्यापक और विद्यार्थियों को इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया l मौका पर इलेक्शन क्वीज का आयोजन भी करवाया गया l  इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटमोर्स और बड़ोग में भी स्वीप का आयोजन किया गया तथा इलेक्शन क्वीज का अयोजन भी किया l जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया l इस अवसर पर ग्राम पंचायत मझवाड  , भरोंन और धार के पंचायत प्रधान पंचायत सचिव, वार्ड पंच और  समाज शिक्षा एवम खण्ड योजना अधिकारी भी उपस्थि

एस0एफ0आई0 ने चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता को चकमा देने वाले सत प्रकाश बंसल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की

 एस0एफ0आई0 ने चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता को चकमा देने वाले सत प्रकाश बंसल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की BHK NEWS HIMACHAL • एसoएफoआईo ने डा. सत प्रकाश बंसल, अतिरिक्त प्रभारी कुलपति के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत • एस0एफ0आई0 ने चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता को चकमा देने वाले सत प्रकाश बंसल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की • एसoएफoआईo ने शिक्षकों की भर्ती के लिए सभी तरह के साक्षात्कार रद्द करने और आदर्श आचार संहिता का सम्मान करने की मांग की • एसoएफoआईo ने चुनाव आयोग से विश्वविद्यालय के दागी अधिकारियों जैसे अरविंद भट, पी.एल. शर्मा और ज्योति प्रकाश की शक्तियों को निरस्त किया जाए। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एच.पी. विश्वविद्यालय इकाई आपके संज्ञान में लाना चाहती है कि अतिरिक्त प्रभारी कुलपति डॉ. सत प्रकाश बंसल माननीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा लागू की जा रही आदर्श आचार संहिता का जानबूझकर उल्लंघन कर रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों के चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। • एस.पी. बंसल हिमाचल प्रदेश विश्वविद