सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुंदर नगर कार्यालय में अब ऑफलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं हो

सुंदर नगर कार्यालय में अब ऑफलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं हो   सर्ब साधारण जनता को सूचित जाता है कि  विद्युत सब स्टेशन सब डिवीज़न सुंदर नगर कार्यालय में अब ऑफलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं हो रहे हैं। इस संदर्भ में इस कार्यलय ने पहले से ही सूचित किया हुआ है।इसके बाबजूद कुछ सरकारी विभाग, संस्थान और आम उपभोक्ता कार्यालय के खाते में ऑफ़लाइन आरटीजीएस से भुगतान कर रहे हैं। बिद्युत सब स्टेशन सब डिवीज़न सुंदर नगर के अंतर्गत आने बाले उपभोक्ता जो अपने बिल का भुगतान ऑफ़लाइन आरटीजीएस और एनईएफटी से करवाते थे। कृपया अब बिजली बिलों का भुगतान ऑफलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी से न करवाएं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी ,  कैश काउंटर पर व www.hpsebl.in के माध्यम से बिल जमा करवा सकते है।  अगर जिन उपभोक्ताओं  ने पूर्ब में ऑफलाइन आरटीजीएस/ एनईएफटी से बिल अदायगी की है और उसकी सूचना इस कार्यालय को नहीं दी है कृपया तीन दिन के अंदर दे दें। इसके बाबजूद भी अगर कोई उपभोक्ता उमण्डल कार्यालय के खाते में ऑफ़लाइन आरटीजीएस से  बिल जमा करवाता

शनि व सूर्य का समसप्तक योग कराएगा राजनीकि उथल-पुथल गुरू चंडाल योग बिगाड़ेगा किसी बड़े नेता की तबीयत: पंडित डोगरा

 शनि व सूर्य का समसप्तक योग कराएगा राजनीकि उथल-पुथल गुरू चंडाल योग बिगाड़ेगा किसी बड़े नेता की तबीयत: पंडित डोगरा BHK NEWS HIMACHAL  शिमला। जानेमाने अंक ज्योतिष एवं वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा शुरू हो रहे अगस्त माह में ग्रहों के मुताबिक होने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा अगस्त का महीना आम सबके लिए। पंडित शशिपाल डोगरा के अनुसार 2023 का अगस्त महीने का 8 अंक बनता है। 8 अंक न्याय के देवता शनि का है। शनि कर्मों के हिसाब से फल देता है। ऊपर से अधिकमास/ मलमास चल रहा है जो 16 अगस्त तक है। सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में 17 अगस्त को प्रवेश करेगा। 1 + 7 = 8 अंक जो शनि का ही है। यह प्राकृतिक प्रकोपों से जन, धन एवं संपदा की हानि होगी। कुछ देशों का भूगौलिक परिवर्तन होगा व राजनीतिक अस्थिरता पैदा करेगा। पंडित डोगरा ने बताया कि इस दौरान कुछ प्रदेशों में उपद्रव, आतंकी विस्फोट व हिंसक घटनाएं घटित हो सकती हैं। सूर्य का सिंह राशि अपनी राशि में बैठना व शनि का कुंभ राशि में आज कल वक्री अवस्था में रहना शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने बताया कि शनि व सू

रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से ऑनलाईन होगा पंजीकरण

 रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से ऑनलाईन होगा पंजीकरण मण्डी , हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-:. हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाईन हो जाएगी। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त से रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाईन करने जा रहा है। जिला मण्डी के सभी रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकरण की यह प्रक्रिया ऑनलाईन होगी और नवीनीकरण भी ऑनलाईन माध्यम से होगा। जो आवेदक अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना चाहते हैं, वे पहली अगस्त से ऑनलाईन माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा इम्पलाॅइमैंट कार्ड का नवीनीकरण भी ऑनलाईन ही होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व नवीनीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा

*क्रयाश N.G.O और एचएसजे डेंटल कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने "राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश*

 *क्रयाश N.G.O और एचएसजे डेंटल कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने "राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश* यादविंद्र कुमार: क्रयाश N.G.O और एचएसजे डेंटल कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने "राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश" के तहत 100 से अधिक राशन किट, सेनेटरी, टूथपेस्ट टूथब्रश, साबुन सहित मेडिकल किट और तिरपाल की चादरें का हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से सैंज घाटी, जिला कुल्लू मे प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए वितरण  किया !  हमारे संगठन मे विशेष रूप से डॉ. धर्मेश, डॉ साक्षी, श्री आशीष, श्री मनीष, श्री अजय, डॉ लिजा सचदेव और डॉ. विवेक कपूर, राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी, और श्री सुरेश कुमार, व्यापार समिति सैंज, कुल्लू  के समर्पित प्रयासों और अटूट प्रतिबद्धताओं के साथ ये पूरा हुआ l

*भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन (अर्जेटीना) रवाना*

 *भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन (अर्जेटीना) रवाना* यादविंद्र कुमार शिमला। भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन (अर्जेटीना) रवाना हो गई है। फेडरेशन इंटरनेशनल दि वॉलीबॉल द्वारा यह विश्व चैंपियनशिप करवाई जा रही है। भारतीय वॉलीबॉल टीम अर्जेटीना के शहर सनजॉन में 2 से 11 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप भाग लेगी। इससे पहले भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 15 से 30 जुलाई तक सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात भावनगर में हुआ। टीम के मुख्य कोच सतीश शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम विश्व चैंपियनशिप में पदक लेकर लौटेगी। उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतर सुविधाओं के बीच जमकर अभ्यास किया है। युवाओं में जीत को लेकर काफी उत्साह है। सतीश शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम गुजरात में कड़ी मेहनत कर रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि लडक़ों की युवा और प्रतिभवान टीम पदक लेकर ही भारत लौटेगी। अंडर-19 भारतीय वॉलीबॉल टीम में सतीश शर्मा मुख्य कोच, सहायक कोच प्रमोद सिंह व पीसी पांड्या शामिल हैं। मुख्य कोच सतीश शर्मा की अगुवाई में विदेशी धरती प

रेयांश फाउंडेशन संस्था का वार्षिक आम सभा की बैठक*

 *रेयांश फाउंडेशन संस्था का वार्षिक आम सभा की बैठक* यादविंद्र कुमार नेरचौक। रेयांश फाउंडेशन संस्था का वार्षिक आम सभा की बैठक हिमगिरि होटल नेरचौक में चेयरमैन राजेश गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला मंडी के कार्यकारिणी का नव गठन किया गया। लोकेश कपूर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और अन्य कार्यकारिणी गठन के लिए लोकेश कपूर  को जिम्मेवारी सौंपी गई ।संस्था के चेयरमैन राजेश गुलेरिया ने बताया संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। जिसमें की फ्री मेडिकल कैंप रक्तदान शिविर खेलों से संबंधित कार्य तंबाकू मुक्त संस्थान और कोरोना केस में भी प्रशंसनीय  कार्य किया गया। जिसके लिए संस्था को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। भविष्य में भी संस्था द्वारा समाज सेवा के कार्य करने के लिए चर्चा की गई। शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा।

*1 अगस्त से 10 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में नए सदस्य बनाएगी एवीबीपी - आकाश नेगी

*1 अगस्त से 10 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में नए सदस्य बनाएगी एवीबीपी - आकाश नेगी* ------------------------------------ दिनांक - 30/07/2023 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में 01 अगस्त, 2023 से 10 अगस्त, 2023 तक सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि 45 लाख से अधिक  सदस्यता के साथ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। क्योंकि हर साल लाखों विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करते हैं। हिमाचल प्रदेश के अंदर भी सर्वाधिक 106859 सदस्यता करने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही है। उन्होंने कहा कि 75 वर्षों के गौरव शाली यात्रा में विद्यार्थी परिषद ने प्रत्येक आयाम को छुआ है। 09 जुलाई, 1949 को एक छोटा सा लगाया हुआ पौधा, आज वटवृक्ष बनकर समाज को नई दिशा देने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय कला मंच क

कुल्लू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 5 अगस्त रहंगे बन्द

 कुल्लू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 5 अगस्त रहंगे बन्द हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-:उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले के सभी सरकारी ,निजी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी 5 अगस्त तक बंद रहेंगे ।यह निर्णय जिले  में लगातार मौसम के खराब रहने व बारिश से हो रहे नुक़सान के दृष्टिगत लिया गया।उन्होंने कहा कि  जिले में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ के कारण सड़कों व पुलों के अबरुद्ध होने के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है तथा कई नालो व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गये है । जिनकी मरम्त व बदलने कार्य चल रहा है।उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे।

जनवादी महिला समिति ,मँडी का एक प्रतिनिधि मँडल जोनल अस्पताल, मँडी मे आपातकालीन वार्ड मे दाखिल सुकेडी पुल पर रेहडी लगाने वाली महिला नगीना से मिला

 जनवादी महिला समिति ,मँडी का एक प्रतिनिधि मँडल जोनल अस्पताल, मँडी मे आपातकालीन वार्ड मे दाखिल सुकेडी पुल पर रेहडी लगाने वाली महिला नगीना से मिला BHK NEWS HIMACHAL  जनवादी महिला समिति ,मँडी का एक प्रतिनिधि मँडल जोनल अस्पताल, मँडी मे आपातकालीन वार्ड मे दाखिल सुकेडी पुल पर रेहडी लगाने वाली महिला नगीना से मिला जिसकी दिनांक 27 जुलाई ,वीरवार को रात के लगभग 10 बजे नगरनिगम के एस.डी.ओ ने बेरहमी से पिटाई की जबकि वह कूडे  को लेकर उसके मानसिक रूप से बीमार बेटे से हुए झगड़े का बीच बचाव करने पहुंची थी।जनवादी महिला समिति इस की कडी निन्दा करती है। समिति का मानना है कि किसी को भी किसी पर हाथ उठाने का अधिकार हमारा सँविधान नहीं देता।पर यहां तो एक पुरुष द्वारा महिला की रात के दस बजे पिटाई का मामला है ,वह भी एक कर्मचारी अधिकारी है। यह पूरी तरह से महिला हिँसा का आपराधिक मामला  है। हमें ज्ञात हुआ है कि पिछले कल नगीना की तबियत खराब हुई तो वह सिटी चौकी गई थी तो पुलिस वालों ने कहा कि आप खुद अस्पताल जा कर जाँच कराओ जबकि पुलिस विभाग को जानकारी थी कि इसकी मेडिकल रिपोर्ट ठीक नहीं है। अतः महिला समिति मांग करती है कि

निगम के एसडीओ द्धारा पीटी महिला की स्थिति गंभीर एमरजेंसी वार्ड में पिछली रात से है भर्ती, पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद नदारद

निगम के एसडीओ द्धारा पीटी महिला की स्थिति गंभीर एमरजेंसी वार्ड में पिछली रात से है भर्ती, पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद नदारद मंडी:नगर निगम मंडी के सहायक अभियंता (एसडीओ) द्धारा सकोढी पुल के पास रेहड़ी लगाने वाली मज़दूर नगीना देवी और उसके मानसिक रूप में दिव्यांग बेटे के साथ मारपीट करने की घटना तीन दिन पहले हुई थी जिसमें नगीना देवी को गम्भीर चोटें आई हैं।लेक़िन पुलिस, नगर निगम के अधिकारी व एक पार्षद इसे दबाने में लगे हुए हैं।जबकि घायल महिला को गंभीर हालत में पिछली शाम यूनियन व परिवार के सदस्यों ने मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया है।लेक़िन न तो नगर निगम मंडी और न ही स्थानीय पुलिस इस पर तीन दिन से कार्यवाई नहीं कर रही है।यही नहीं पुलिस चौकी इंचार्ज को पिछली शाम को ये बताया कि नगीना देवी की हालत खराब हो गई है तो पुलिस ने उसका ईलाज कराने के लिए भी मना कर दिया और परिवार के सदस्यों ने यूनियन की मदद से उनका सिटी स्कैन करवाया और अस्पताल में भर्ती कराया है।उनकी बहू सुंदरी देवी ने बताया की 27 जुलाई को देर शाम साढ़े 9 बजे मंडी नगर निगम के एसडीओ ने पहले नगीना के बेटे के साथ मारपीट की जो अपनी रेहड़ी के पास क

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने 29-07-2023 को शनिवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यकरम आयोजित

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने शनिवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यकरम आयोजित  BHK NEWS HIMACHAL चुनी लाल ठाकुर  प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने 29-07-2023 को शनिवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यकरम आयोजित किया जिसमे प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी ने मिलकर मेहला के समीप गोहन्ना में वृक्षारोपण किया |  इस वृक्षारोपण अभियान में दाङू , रीठा , बान और मोरस के प्रजाति के पौधे रोपित किए गए| हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्ष लगाना नहीं बल्कि वृक्षों को बचाना व् संरक्षण देना भी है  संस्था को लगता है  जिस प्रकार से  दुनिया में भौगोलिक परिवर्तन हो रहे हैं यह समस्त दुनिया के लिए चिंता का विषय है इसलिए आज के समय में पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है इसलिए हमारी संस्था का प्रयास ही नहीं पूरी कोशिश रहती है कि हम ऐसे कार्यक्रम करके पर्यावरण को बचाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं लोगों को जागरूक करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके समय-समय पर वर्षा हो पानी की किल्लत ना हो इसलिए जरूरी है हम वृक्ष लगाएं और वृक्षों को बचाए | इस मौके पर वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी जगजीत चावला , बीट प्रभारी

कौशल विकास भत्ता योजना के विभिन्न कोर्सों के लिए 25 अगस्त करें आवेदन। अधिकतर जानकारी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में करें संपर्क।

  कौशल विकास भत्ता योजना के विभिन्न कोर्सों के लिए 25 अगस्त करें आवेदन। अधिकतर जानकारी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में करें संपर्क। सुंदर नगर। एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में एडमिशन शुरू हो गई है। जिसमें ए लेवल ओ लेवल फाइनेंसियल एकाउंटिंग यूजिंग टैली विद जीएसटी पीजीडीसीए डीसीए डाटा एंट्री स्टैंनो ओर सीसीसी की एडमिशन शुरू कर दी गई हैं। इस बारे में संचालक गीता नंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना दाखिला 30 अगस्त तक कम्प्यूटर सेंटर में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी जमा दो कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या फिर पीजी कर चुके हैं। वह सभी विद्यार्थी उक्त कोर्स करने के लिए पात्र हैं।कम्प्यूटर सेंटर के संचालक गीता नंद ठाकुर ने कहा कि ओ लेवल ए लेवल पीजीडीसीए और डीसीए कोर्सों को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत भी कर सकते हैं। कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत जो भी विद्यार्थी अपना दाखिला करवाना चाहते हैं। वह आगामी प्रक्रिया 25 अगस्त तक अवश्य पूरी करें ताकि विभिन्न सरकारी रोजगार प्राप्त करने के लिए वह इन कोर्सों में

*एपीएमसी मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर खर्चेगी 6.50 करोड़ - संजीव गुलेरिया

 *एपीएमसी मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर खर्चेगी 6.50 करोड़  - संजीव गुलेरिया* मंडी, हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-: एपीएमसी मंडी इस साल जिले में मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा जिले में किसान विश्राम गृह बनाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जाएगा। एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने यह बात शुक्रवार को एपीएमसी कार्यालय में आयोजित नव गठित समिति की प्रथम बैठक के बाद कही। संजीव गुलेरिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री सुखविदंर सिंह सुक्खू की आशाओं के अनुरूप किसानों के लिए दिन रात काम करने प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे किसानों-बागवानों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी जी जान लगाएंगे। किसानों के लाभ के लिए कार्य करते हुए उन्हें अधिक सुविधाएं प्रदान करने का काम किया जाएगा। *बल्ह में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी* एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि बल्ह में एक आधुनिक सब्जी का निर्माण उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त करसोग के चारकुफरी में सब्जी मंडी बनाने के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान

*उपायुक्त मंडी ने वर्षा प्रभावित खरौण गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले* *कहा....... प्रभावित परिवारों की करेंगे हर संभव मदद,भूस्खलन रोकने को उठाएंगे उचित कदम

 *उपायुक्त मंडी ने वर्षा प्रभावित खरौण गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले*   *कहा....... प्रभावित परिवारों की करेंगे हर संभव मदद,भूस्खलन रोकने को उठाएंगे उचित कदम*   *जोगिन्दर नगर मंडी अजय सूर्या :* उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने आज जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कस के वर्षा प्रभावित खरौण गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात व भूस्खलन के चलते प्रभावित हुए परिवारों के लोगों से मुलाकात की तथा सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भारी बरसात व भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा राहत मैन्युअल के तहत उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को भूस्खलन से बचाने के लिए तकनीकी तौर पर हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में यहां रह रहे ग्रामीण सुरक्षित हो सकें। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को एक सप्ताह के भीतर तकनीकी तौर पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि जल्द आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इस मौके पर एसडीएम जो

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण 31 जुलाई तक बढ़ाया गया* *किसान फसल का बीमा करवाकर योजना का उठाएं लाभ-कृषि उप निदेशक*

 *प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण 31 जुलाई तक बढ़ाया गया* *किसान फसल का बीमा करवाकर योजना का उठाएं लाभ-कृषि उप निदेशक* BHK NEWS HIMACHAL मंडी ।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की  व धान  की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कृषि उप निदेशक राजेश डोगरा ने बताया की किसानों की वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई हो सके, इसलिए फसल का बीमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। पहले अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई थी।  उन्होंने यह बताया कि मक्का व धान फसल की कुल बीमित राशि 60000 रुपये प्रति हैक्टेयर है तथा मक्का का प्रीमियम 9 प्रतिशत कुल राशि 5400 रुपये प्रति हैक्टेयर व धान का प्रीमियम 20 प्रतिशत कुल राशि 12000 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित किया गया है। जिसमें किसान द्वारा केवल 2 प्रतिशत 1200 रुपये प्रति हेक्टेयर या 98 रुपये प्रति बीघा वहन की जाएगी तथा शेष राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन की जाएगी।  योजना के अंतर्गत जिला से दी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत की गयी है।  उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी व शंका

ग्राम पंचायत महादेव से हरवानी का मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। इस मार्ग पर पानी के लिए निकास नाली ना होने की सूरत में यह मार्ग तलाब नुमा बन गया है।

ग्राम पंचायत महादेव से हरवानी का मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। इस मार्ग पर पानी के लिए निकास नाली ना होने की सूरत में यह मार्ग तलाब नुमा बन गया है।  BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर ग्राम पंचायत महादेव से हरवानी का मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। इस मार्ग पर पानी के लिए निकास नाली ना होने की सूरत में यह मार्ग तलाब नुमा बन गया है। जिससे बरसात के मौसम में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और विभाग इस मार्ग की सुध लेने को दिलचस्पी लेता नजर नहीं आया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों में परसराम बुद्धि सिंह हेत राम नीम चंद फूला देवी विमला देवी व्यास चंद हरनाम दास प्रताप चंद हरपाल विजय आदि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग के सुध लेने के साथ साथ ही विभाग निकास नाली की व्यवस्था जल्द से जल्द करें ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। कहा कि यह मार्ग पानी से लबालब होने की सूरत में और निकास नाली ना होने से लोगों के लिए सफर करना जोखिम भरा हो गया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना इनिट तथा रोवर्स और रेंजर्स ने Campus beautification के तहत कॉलेज के परिसर को साफ किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इनिट तथा रोवर्स और रेंजर्स ने Campus beautification के तहत कॉलेज के परिसर को साफ किया। एन. एस. एस. यूनिट के लगभग १० स्वयंसेवियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तथा साथ ही रोवर्स और रेंजर्स के लगभग 30 बच्चों ने इसमें भाग लिया। दोनों ही इनिट के बच्चों ने महाविद्यालय के बगीचे में उगी घास को काय तथा साथ ही साथ फूलों की क्यारियों को मी संवारा इस कार्य को एन.एस.एस तथा शेर्वस और रेंजर्स यूनिट की प्रबंधक प्रो० उज्जवल राठौर तथा मु प्रो० सुचित्रा शर्मा की देखरेख में किया गया। प्रो० अनिन, प्रो० प्रवीण शर्मा, प्रो० मोनिका ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया। एन. एस.एस प्रबंधक तथा रोवर्स और रेंजर्स प्रबंधक ने बच्चों को अपने कर्तव्यों का अहसास दिला कर बच्चों को हर परिस्थिति में कार्य करने की प्रेरणादी कार्य के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दीपक शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

एसएफआई जिला कमेटी शिमला ने जिला अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें बीते दिनो में शिमला के अंदर चौड़ा मैदान पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमला

 एसएफआई जिला कमेटी शिमला ने जिला अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें बीते दिनो में शिमला के अंदर चौड़ा मैदान पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमला आज दिनाक 27/07/2023 को एसएफआई जिला कमेटी शिमला ने  जिला अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें बीते दिनो  में शिमला के  अंदर चौड़ा मैदान पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमला किया गया था जिसमें  एसएफआई जिला अध्यक्ष  कमल शर्मा व कोटशेरा सचिव जनेश और अन्य 4 कार्यकर्ताओं पर आरएसएस और एबीवीपी के गुंडों द्वारा तेजधार हथियारों से जानलेवा  हमला किया गया यह हमला 25/07/2023 की सुबह जब एसएफआई  शिमला जिला अध्यक्ष कमल व अन्य कार्यकर्त्ता विश्वविद्यालय  की ओर विधानसभा  के रास्ते से जा  रहे थे  तब होटल  सीसेल होटल के बाहर  पहुंचते ही  वहां अचानक ही 30/40 लोग लोहे के रॉड व तेज़ हथियार का इस्तेमाल करते हुए एसएफआई के 6 कार्यकर्ताओं को हमले में ज़ख्मी किया जाता है और हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था कुछ  लोग मास्क पहनकर भी हमला करते है एक दिन पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया में भी खुली धमकियां दी जा रही थी और सुबह जो एसएफआई कार्यकर्ता महावि

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अमृत महोत्सव समारोह*

  *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अमृत महोत्सव समारोह* ----------------------------------- *दिनांक - 27/07/2023* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का 75 वर्ष पूर्ण होने पर गेयटी सभागार शिमला में   बहुत ही धूमधाम से किया गया।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजशरण शाही जी* मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि के रूप में *अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान श्रीमती बबिता फोगाट जी* उपस्थित रही। अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान ने संबोधन करते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद को ऐसे ओर कार्यक्रम छात्राओं के लिए करवाने चाहिए व यहां मेरे सहयोग व सहायता की जरूरत होगी वह मैं करूंगी। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम अमृत महोत्सव समारोह की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आकाश नेगी ने बताया कि इस *अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम में देश व‌ प्रदेश का‌ नाम ऊंचा

काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस :- राजीव राणा जिला काँगड़ा के कामगार, मज़दूरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाएंगे

 काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस :- राजीव राणा जिला काँगड़ा के कामगार, मज़दूरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाएंगे > असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) जिला नगरोटा बागवाँ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नितेश सूद की अध्यक्षता में सम्पन हुई , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश चेयरमैन श्री राजीव राणा ने शिरकत की बैठक में राजीव राणा ने कहा कि काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस जिससे काँगड़ा जिला के मज़दूरों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाया जायेगा। राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा मनरेगा कांग्रेस की देन है, और केंद्र की अंधी बहरी मोदी सरकार द्वारा मनरेगा बजट में कटौती करना, यह साबित करता है कि ये सरकार आम जनता की विरोधी है, राणा ने समस्त पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शीघ्र ही असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी ) को शोशल मिडिया के माध्यम से घर घर तक पहुँचाया जायेगा, साथ ही ऑनलाइन सदस्यता

*बिजली विभाग में रखे गए वर्कआर्डर कर्मचारियों का दुख छलका

 *बिजली विभाग में रखे गए वर्कआर्डर  कर्मचारियों का दुख छलका* BHK NEWS HIMACHAL  जिला मंडी में 𝕀ℕ𝕋𝕌ℂकी बैठक की गई उसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों से बिजली विभाग में वर्क आर्डर पर बिलिंग के लिए रखे गए कर्मचारी शामिल हुए, वे सभी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर परेशान है उनका कहना है कि सरकार के जहन में आउट सोर्स कर्मचारी तो है पर जो वर्क आर्डर पर रखे गए कर्मचारी हैं उनका कोई आधार ही नहीं है, उनका कहना है कि विभाग और सरकार उनका शोषण कर रही है वे गर्मी हो या बरसात हो या फिर बर्फबारी हो उनको घर घर जाकर  बिलिंग करनी पड़ती है ना तो उनको टाइम से वेतन मिलता है ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधा नहीं मिलती, बहुत से कर्मचारियों का कहना है कि उनको चार पांच पांच महीनों से वेतन नहीं मिला परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग सभी विभागों में सबसे ज्यादा कमाने वाला विभाग है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की हालत बहुत दयनीय है सभी कर्मचारियों की सरकार से विनती है उनके लिए भी एक पॉलिसी तैयार करके उन्हें डेली वेज पर रखा जाए जिस से हिमाचल में जितने भी बिजली विभाग

प्रधानमन्त्री जी मणिपुर मुद्दे पर एक्शन लो या अपना इस्तीफा दो केवल विपक्ष की निंदा करना मोदी का काम नहीं :- एन के पन्डित

प्रधानमन्त्री जी मणिपुर मुद्दे पर एक्शन लो या अपना इस्तीफा दो केवल विपक्ष की निंदा करना मोदी का काम नहीं :- एन  के  पन्डित  BHK NEWS HIMACHAL  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पन्डित ने मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए मीडिया को जारी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री का काम विपक्ष कि निंदा करना नहीं है पन्डित ने केन्द्र की मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी मणिपुर मुद्दे पर या एक्शन लो या अपना तुरंत  इस्तीफा देश की राष्ट्रपति को सौंप दे ! उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमन्त्री व राज्यपाल को तुरंत हटाया जाये तथा मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाये !  एन  के  पन्डित ने देश कि राष्ट्रिय मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हुए केवल इतना कहा कि देश कि राष्ट्रिय मीडिया पूरी तरह से गोदी मीडिया बन चुकी है क्योंकि देश कि राष्ट्रिय मीडिया को सरकार से सवाल पूछने चाहिए पर गोदी मीडिया सवाल विपक्ष से पूछता है और प्रधानमन्त्री मोदी की आरती उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ता एन के पन्डित ने सोशल मीडिया की तारीफ करते हु

26 जुलाई 2023 कारगिल सेना विजय दिवस पर शहीद अश्वनी कुमार की प्रतिमा का अनावरण- जोगिन्द्र सिंह

 26 जुलाई 2023 कारगिल सेना विजय दिवस पर शहीद अश्वनी कुमार की प्रतिमा का अनावरण- जोगिन्द्र सिंह  BHK NEWS HIMACHAL बिलासपुर- बालक राम शर्मा बिलासपुर 26  झंडूता शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया  इस अवसर पर  शहीद अश्वनी कुमार जी के सहपाठियों द्वारा  स्थापित की गई प्रितमा का अनावरण समारोह के  मुख्यातिथि कैप्टेन अनंत राम (ओलोम्पियर्ड जेमनास्ट) जी के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शहीद अश्वनी कुमार के पिता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक  जोगिंदर सिंह  भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल  प्रधानचार्य  पवन कुमार संख्यान  द्वारा की गई  शहीद अश्विनी कुमार जी का जन्म 8 अप्रैल 1974 को झंडुत्ता मंडल के जेठवीं गांव में हुआ उनकी माता श्रीमती गीता देवी गृहिणी और पिता जोगिंदर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक है  शहीद अश्विनी कुमार ने दसवीं की परीक्षा राजकीय उच्च विद्यालय झंडुत्ता से वर्ष 1991 में उत्तीर्ण की सन 1993 में हुए डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुए और चतुर्थ बटालियन में तैनात हुए 1 स

एनटीपीसी कोलडैम और एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से आत्म-निर्भर बनती महिलाएं ।

 एनटीपीसी कोलडैम और एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से आत्म-निर्भर बनती महिलाएं । BHK NEWS HIMACHAL मंडी। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतरग्रत ग्राम पंचायत हरनोड़ा में एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से चल रहे 6 माह के ड्रेस मकिंग कोर्स का समापन बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे हुआ। इस कोर्स में 25 महिलाओं को बच्चों के कपड़े बनाने से लेकर कुशन बनाने का नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया गया था। कोर्स के सफल समापन के लिए सब ही प्रतिभागियों को श्रीमती उषा अहिरवार, अध्यक्षा संगिनी संघ ने प्रमाण पत्र, सिलाई मशीनें और टेलरिंग किटें बाँटी ताकि महिलाएं स्वरोजगार अपना के स्वलम्बी बनें।  महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौराण बनाए उत्पादों को देख एनटीपीसी कोलडैम के अधिकारी व संगिनी संघ के सदस्यों ने सरहना करी। समापन समारोह में महिलाओं द्वारा हिमाचली लोक-गीत पर कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षु रेखा ने बताया कि वह सह-प्रशिक्षु महिलाओं के साथ मिल कर अपना बुटिक शुरू करना चाहती हैं।

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजशरण शाही जी पहुंचे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय - आकाश नेगी* *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का किया भव्य स्वागत* -------------------------------- दिनांक - 26/07/2023 यादविंद्र कुमार शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजशरण शाही जी का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह पहला प्रवास शिमला हिमाचल प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण करने पर कल 27 जुलाई 2023 को हिमाचल प्रदेश *अमृत महोत्सव समारोह* गेयटी सभागार शिमला में कर रही है।इस अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए आए । आज शाम को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने उनका शिमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। आकाश नेगी जी ने इस अमृत महोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए आम जनमानस से आग्रह भी किया है।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी, प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री , प्रदेश शोध संयोजक नवनीत कौशल, शिमला विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर, इकाई अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय करण भटनागर व इकाई मंत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इन्द्र नेगी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजशरण शाही जी पहुंचे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय - आकाश नेगी* *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का किया भव्य स्वागत* -------------------------------- दिनांक - 26/07/2023 यादविंद्र कुमार शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजशरण शाही जी का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह पहला प्रवास शिमला हिमाचल प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण करने पर कल 27 जुलाई 2023 को हिमाचल प्रदेश *अमृत महोत्सव समारोह* गेयटी सभागार शिमला में कर रही है।इस अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए आए । आज शाम को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने उनका शिमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। आकाश नेगी जी ने इस

*एस० एफ० आई० कोटशेरा इकाई द्वारा कैंपस के में ABVP के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।* यादविंद्र कुमार शिमला: आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को एस० एफ० आई० कोटशेरा इकाई द्वारा कैंपस के में ABVP के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कि एस०एफ०आई० कोटशेरा इकाई सह सचिव कामरेड पवन ने बात रखते हुए कहा कि जब पिछले कल मैं ओर SFI के बाकी कार्यकर्ता कैंपस आ रहे थे तो ABVP के 30 से 40 लोगों द्वारा सिसेल होटल के सामने हम लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें SFI के जिला अध्यक्ष , कैंपस सचिव समेत 4 अन्य कार्यकर्ता गहरे रूप से घायल हुए है। एस एफ आई पिछले लंबे समय से देश और प्रदेश भर में अलग-अलग कैंपस, विश्वविद्यालय के अंदर जो जोधपुर और मणिपुर में जो हिंसा व बलात्कार कि घटनाएं घटित हो रही है जिसमें की आर एस एस और ABVP के कार्यकर्ता संलिप्त थे। उसके विरोध में SFI पूरे देश व प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। ओर उन महिलाओं के लिए भी, SFI न्याय की मांग को लेकर लगातार पूरे देश भर के अंदर लड़ रही है। ओर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग SFI माननीय सर्वोच्च न्यायालय से करती है। लेकिन जब पिछले कल जब हमारे कार्यकर्ता कैंपस आ रहे थे तो ABVP के लोगों द्वारा sfi के लोगों पर कायरता पूर्ण हमला किया गया। लेकिन उससे भी शर्मनाक बात यह है कि अभी तक उन लोगों के ऊपर बालूगंज पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। न ही उन हमलावरों पर पुलिस प्रशासन द्वारा FIR दर्ज की जाती है। जो कि पुलिस की भी इस घटना में मिलीभगत को भी दर्शाता है। अंत में इकाई सचिव कामरेड जनेश जस्टा ने बात रखते हुए कहा कि जो इस घटना में दोषी पाए गए हैं। उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उन लोगों पर एफ आई आर दर्ज हो। वरना आने वाले समय में एसएफआई इस कैंपस के अंदर व पूरे देश प्रदेश में एक उग्र आंदोलन करेंगी। जिसका कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

 *एस० एफ० आई० कोटशेरा इकाई द्वारा कैंपस के में ABVP के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।* BHK NEWS HIMACHAL  यादविंद्र कुमार शिमला: आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को एस० एफ० आई० कोटशेरा इकाई द्वारा कैंपस के में ABVP के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कि एस०एफ०आई० कोटशेरा इकाई सह सचिव कामरेड पवन ने बात रखते हुए कहा कि जब पिछले कल मैं ओर SFI के बाकी कार्यकर्ता कैंपस आ रहे थे तो ABVP  के 30 से 40 लोगों द्वारा सिसेल होटल के सामने हम लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें SFI के जिला अध्यक्ष , कैंपस सचिव समेत 4 अन्य कार्यकर्ता गहरे रूप से घायल  हुए है।  एस एफ आई पिछले लंबे समय से देश और प्रदेश भर में अलग-अलग कैंपस, विश्वविद्यालय के अंदर जो जोधपुर और मणिपुर में जो हिंसा व बलात्कार कि घटनाएं घटित हो रही है जिसमें की आर एस एस और ABVP के कार्यकर्ता संलिप्त थे। उसके विरोध में SFI पूरे देश व प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। ओर उन महिलाओं के लिए भी, SFI न्याय की मांग को लेकर लगातार पूरे देश भर के अंदर लड़ रही है। ओर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग SFI माननीय सर्वोच्च न्यायालय से करती

*मणिपुर की हिंसा केंद्र कि भाजपा सरकार की बड़ी विफलता का सबूत: एनएसयूआई* *इस विषय पर प्रधानमंत्री का मौन रहना उनकी कायरता को दर्शाता है : छत्तर ठाकुर*

 *मणिपुर की हिंसा केंद्र कि भाजपा सरकार की बड़ी विफलता का सबूत: एनएसयूआई* *इस विषय पर प्रधानमंत्री का मौन रहना उनकी कायरता को दर्शाता है : छत्तर ठाकुर* BHK NEWS HIMACHAL  यादविंद्र कुमार शिमला: आज एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विश्वविद्यालय के पिंक पेटल चौक पर  धरना प्रदर्शन किया गया। हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि मणिपुर राज्य में पिछले ढाई महीने से काफी भयंकर हिंसा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर राज्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रही है। मणिपुर राज्य में पिछले ढाई महीने से काफी भयंकर हिंसा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर राज्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ 2 महिलाओं को नंगा करके घुमा रही है । लेकिन केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार इस निदनीय कृत्य पर आज तक कार्यवाही करने में असमर्थ है। जहां एक और केंद्र भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी बेटीपढ़ाओ का नारा देती है मणिपुर में बेटियों पर अत

कारगिल शहीद दिवस पर शहीद शरवण कुमार की प्रतिमा पर फूल मलाएं अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 कारगिल शहीद दिवस पर शहीद शरवण कुमार की प्रतिमा पर फूल मलाएं अर्पित कर दी श्रद्धांजलि BHK NEWS HIMACHAL  रिवालसर अजय सूर्या :- कारगील शहीद दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के प्रांगण में कारगील शहीद शरवण कुमार की प्रतिमा पर भूतपूर्व सेनिकों,राजश्व विभाग व पुलिस और आम नागरिकों ने वीर सपूत की पुण्य स्मृति को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सलामी दी। इस मौके पर शहीद शरावण कुमार की पत्नी वीरांगना कांता देवी को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा रिवालसर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, मोहन लाल, चेत राम शर्मा, पदमनाभ शर्मा, कर्म सिंह, उतम चंद, सुख राम, मुरारी लाल, लाल सिंह, टेक चंद राजस्व विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी व रिवालसर स्कूल के अध्यापक उपस्थित रहे।

एपीएमसी मंडी ने आपदा राहत कोष में दिया 5.75 लाख का अंशदान एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने मुख्यमंत्री को भेंट किया चेक

 एपीएमसी मंडी ने आपदा राहत कोष में दिया 5.75 लाख का अंशदान एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने मुख्यमंत्री को भेंट किया चेक BHK NEWS HIMACHAL  मंडी अजय सूर्या :-  एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए 5.75 लाख रुपये का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में एपीएमसी मंडी प्रदेश सरकार के साथ पूरी दृढ़ता से सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष के लिए एपीएमसी मंडी से संबद्ध विभिन्न आढ़ती एसोसिएशन ने खुले मन से अंशदान दिया है। संजीव गुलेरिया ने कहा कि इस संकटकाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एक सच्चे जन नायक की तरह मैदान में डटे रहे जिससे जनता में भरोसा, सुरक्षा भाव और आत्मबल बढ़ा। इससे राहत बचाव कार्यों को भी दिशा और गति मिली तथा शीघ्रता से जन जीवन सामान्य बनाने के प्रयास सफल रहे। उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित हुई। श्री गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए राहत मैनुअल में बदलाव और राह

*अमर बलिदानियों को मंडी जिला वासियों का भावपूर्ण नमन* *शहीद स्मारक मंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, अमर वीर सपूतों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*

 *कारगिल विजय दिवस* *अमर बलिदानियों को मंडी जिला वासियों का भावपूर्ण नमन* *शहीद स्मारक मंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, अमर वीर सपूतों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि* BHK NEWS HIMACHAL  मंडी अजय सूर्या । कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर मंडी जिला वासियों ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों और अमर बलिदानियों को भावपूर्ण नमन किया। मंडी के शहीद स्मारक में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस और आम नागरिकों ने वीर सपूतों की पुण्य स्मृति को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल (सेवानिवृत)  केके मल्होत्रा, एडीएम मंडी अश्विनी कुमार, एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह के अलावा वीर नारियों और पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके जिला प्रशासन ने कारगिल युद्ध की वीर नारियों, गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता जताई। *कारगिल युद्ध जैसी वीरता की मिसाल दुनिया में

ABVP के गुंडों द्वारा की गई आम छात्रों के साथ मारपीट*

ABVP के गुंडों द्वारा की गई आम छात्रों के साथ मारपीट* आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को शिमला जिला कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए  बताया कि  आज सुबह जब कुछ छात्र कोटशेरा कॉलेज की ओर जा रहे थे तो चौड़ा मैदान के समीप एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई।   इस मारपीट का मुख्य कारण यह था कि जो पिछले काफी लंबे समय से देश में घटनाएं घट रही है जैसे मणिपुर का कांड और जोधपुर में दलित लड़की का बलात्कार किया गया। जिसमें आर एस एस,बी जे पी व एबीवीपी की विचारधारा के लोग शामिल हैं जोधपुर में हुई घटना में यही एबीवीपी के लोग थे जिन्होंने चाकू की धार पर लड़की का एक साल तक यौन शोषण किया व बलात्कार किया जिसका SFI विरोध कर रही थी और एक बड़ा आंदोलन तैयार कर रही थी। जिसके कारण आम छात्र एसएफआई के साथ जुड़ रहे थे और एक बड़ा  आंदोलन तैयार हो रहा था।  इसके साथ साथ एसएफआई प्रदेश में लगातार भर्तियों में हो रही धांधलियों तथा इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ भी लगातार आंदोलन तैयार कर रही थी।  *एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई

*SFI ने कोटशेरा और संजौली महाविद्यालय में किया एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला* *SFI ने शिमला में फिर दोहराया अपना रक्तरंजित इतिहास- अभाविप

*SFI ने कोटशेरा और संजौली महाविद्यालय में किया एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला* *SFI ने शिमला में फिर दोहराया अपना रक्तरंजित इतिहास- अभाविप* --------------------------------------- *दिनांक - 25/07/2023* अपने रक्तरंजित इतिहास को दोहराते हुए एक बार फिर SFI के कार्यकर्ताओं ने कोटशेरा व संजौली में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला किया है जिसमें विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं | पहली घटना सुबह कोटशेरा कॉलेज की है जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह करीब 9 बजे होटल सीसील से नीचे कॉलेज की तरफ जा रहे थे इतने में SFI के कुछ कार्यकर्ताओं  ने उनका रास्ता रोका और गाली गलौज करना शुरू कर दी और तेजधार हथियारों से ABVP के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं |   कोटशेरा इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया के 24 जुलाई को परिसर खुले हैं और इसके चलते महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह जल्दी कैंपस में आए थे और इतने मैं एसएफआई के कुछ बाहरी गुंडे जो कि कैंपस के भी नहीं