सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में 2 माह में ही जो काम करके दिखाएं हैं उसे विपक्षी नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेताओं पचा नहीं पा रहे है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं

  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पूर्व सचिव ठाकुर हीरा पाल सिंह का कहना है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में 2 माह में ही जो काम करके दिखाएं हैं उसे विपक्षी नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेताओं पचा नहीं पा रहे है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं  BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार सुन्दर नगर:-  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में 2 माह में ही जो काम करके दिखाएं हैं उसे विपक्षी नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेताओं पचा नहीं पा रहे है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और गत दिनों जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान हिंदुत्व को लेकर आया है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करके भाजपा ओच्छी राजनीति कर रही है । जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। ठाकुर हीरा पाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी जिला में जहां कांग्रेस की वर्तमान में स्थिति पतली बनी हुई है इस को मजबूत करने के लिए जिन लोगों ने पार्टी को खोखला करने का काम किया है उनकी सूची बनाकर प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को प्रेषित कर दी

देश में सहकारिता क्षेत्र में एक समान होंगे मॉडल बाइलॉज। सहकारिता से जुड़े लोगों को किया गया प्रशिक्षित

  देश में सहकारिता क्षेत्र में एक समान होंगे मॉडल बाइलॉज। सहकारिता से जुड़े लोगों को किया गया प्रशिक्षित। BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार सुंदरनगर। मंडी जिला सहकारी विकास संघ के सौजन्य से सुंदर नगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुंदर नगर तहसील सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित सुंदर नगर कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शिवराम शर्मा ने की। जबकि निदेशक बृजलाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर संघ की ओर से निदेशक बसंत सिंह ठाकुर ने सहकारी पंजीकृत सभाएं मंडी की ओर से आए वरिष्ठ निरीक्षक संजय गौड़ को संघ की ओर से सभाओं की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर संजय गौड़ की ओर से विभिन्न सहकारी सभाओं के सदस्य और पदाधिकारियों को वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा सहकारी सभाओं के मॉडल बाइलॉज बनाए जा रहे हैं के ऊपर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी दी और सभी सहकारिता क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार सहकारिता आंदोलन की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और पूरे देश भर में प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को विविधीकर

सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई

 सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार सुंदर नगर। सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चयनित किए गए कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि जो सुकेत देवता मेले में देवी देवता आते थे और उनसे पूर्व में जो ₹100 लिया जाता था। इस बार मेले के दौरान ऐसा नहीं किया जाएगा। किसी भी देवी देवता से पैसे नहीं वसूले जाएंगे। सदस्यता शुल्क के रूप में मात्र ₹5 की राशि अर्जित की जाएगी। इस बार मेले को नया स्वरूप देने के लिए समिति ने यह भी निर्णय लिया कि लोगों की अपने अपने देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है और इस आस्था को कायम रखने के लिए प्रत्येक देवी देवता का मान सम्मान किया जाएगा। कहा कि प्रशासन का काम देवी देवताओं का मान सम्मान करना और चड़त चढ़ाना होता है । ना की उल्टा देवी देवताओं से अर्जित करना होता है। उन्होंने कहा कि इस बार यह भी निर्णय लिया गया कि स्टेज के ऊपर जिस किसी भी देवी देवता क

माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी ने गौहर सहित बाली चौकी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया

 माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी ने गौहर सहित बाली चौकी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया बाली चौकी अजय सूर्या :- उपमंडलाधिकारी गोहर के माध्यम से उपायुक्त मंडी को माकपा सदस्यों पर बनाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने व  माननीय प्रधानमंत्री को मनरेगा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट में वृद्धि करने को लेकर मांग पत्र सौंपा । गौरतलब है कि भारत की जनवादी नौजवान सभा ने सितंबर 2019 में बाली चौकी में बस की मांग को लेकर 25 दिन लंबा आंदोलन किया था। पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज  किए थे।  दिसंबर में नई सरकार बनते ही नहीं कांग्रेस सरकार ने मुकदमों को वापस लेने की बात कही थी। परंतु अभी तक इन कदमों को वापिस नहीं लिया गया। इसलिए माकपा यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र कार्यकर्ताओं पर बनाए गए मुकदमा को वापिस लिया जाए।  इसके साथ साथ माकपा मानती है कि केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से जनता के जीवन यापन पर हमला है क्योंकि इस बजट में मोदी सरकार ने जहां एक ओर मनरेगा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट में भारी कटौती की है। वहीं दूसरी ओर मंहगाई लगातार बढ़ रही है। जि

एसपीयू ने मंडी में मनाया सांइस डे

 एसपीयू ने मंडी में मनाया सांइस डे BHK NEWS HIMACHAL  लोकेशन: मंडी अजय सूर्या भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। नेशनल साइंस डे 2023 की थीम 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' रखी गई है।बता दें नेशनल साइंस डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने 'इफेक्ट' की खोज की थी, जिसे 'रमन इफेक्ट' नाम से भी जाना जाता है।इसी कड़ी में सरदार पटेल युनिवर्सिटी मंडी में भी सांइस डे को मनाया गया जिसमें साथ लगते महाविद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया यूनिवर्सिटी में इस सांइस डे के उपलक्ष्य पर छात्रों से किवज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया वहीं कार्यकम के बारे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो देवदत्त शर्मा ने बताया कि सांइस डे को छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीसर में मनाया जिसमें साइंस संबंधित जानकारियो का आदान प्रदान बच्चों और प्रोफेसर का रहा उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया तथा छात्रो को आनलाइन वैज्ञानिक से भी बातचीत कर

रिवालसर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेस्चू मेले का विधिवत शुभारम्भ

 रिवालसर के  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय  छेस्चू मेले का विधिवत शुभारम्भ BHK NEWS HIMACHAL  रिवालसर अजय सूर्या :- तीन धर्मों की आस्था की स्थली रिवालसर का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का शुभारंभ आज जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रिवालसर में हिंदू सिख व बौद्ध तीनों धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहते हैं, रिवालसर में छेश्चू मेले को बौद्ध अनुयायी अपने गुरू पदम संभव के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मनाते हैं। नगर पंचायत अध्यक्षा सलोचना देवी द्वारा मुख्य अतिथि का मेले के शुभारंभ समारोह में आने पर शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया गया। मेले के दौरान मेला आयोजकों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं छेश्चू मेले में बौद्ध भिक्षुक छम्म नृत्य करते हैं, जिसका बौद्ध अनुयायी देखना शुभ मानते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा  बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मेले का शुभारंभ किया गया।

तीन दिवसीय छेश्चू मेला रिवालसर में आरंभ

 तीन दिवसीय छेश्चू मेला रिवालसर में आरंभ लोकेशन: मंडी अजय सूर्या रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर मनाया जाने वाला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का मंगलवार को आरंभ हो गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिवालसर का यह छेश्चू मेला उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध मेला है। यह मेला धार्मिक सौहार्द का अदभुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिसमे हम सब को अपनी पौराणिक संस्कृति की अलौकिक झलक देखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया  जा रहा है। उन्होंने बताया कि छेश्चू मेले मेें लोगों के मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं व  सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। निगम्पा मोनेस्ट्री रिवाल्वर के प्रधान कैलाश चंद ने इस मेले के आयोजन बारे में बताया कि यह मेला गुरु पद्मसंभव के उपदेशों पर चलने के लिए मनाया जाता है और इस दौरान पहले दिन छम तथा दुसरे दि

छतरी स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आज लोकनिर्माण विभाग छतरी को ज्ञापन दिया

 छतरी स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आज लोकनिर्माण विभाग छतरी को ज्ञापन दिया गया व कार्य जल्द शुरू करने बारे बात की गई। #Government Senior Secondary School Chhatri,,, #chhatri  #himachalpradesh

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया

 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया BHK NEWS HIMACHAL  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया। जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में बेरोजगारी, गरीबी,असमानता व जनता पर रोजी-रोटी पर हमले लगातार हो रहे हैं। देश की अधिकतर जनता गरीबी की मार झेल रही है। देश में महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। इस सरकार ने पहली बार खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर खाद्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिस कारण दो वक्त की रोजी रोटी कमा पाना आम जनता के लिए मुश्किल हो रहा है। मौजूदा सरकार ने 2014 में कहा था कि हम हर वर्ष 2 करोड युवाओं को नौकरी देंगे यह भी जुमला ही साबित हुआ ना ही कोई रोजगार मिला और जो रोजगार के अवसर निकली भी उनकी भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली। आज देश का युवा हताश है क्योंकि उसे पढ़ाई के बाद भी उचित नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। इन सभी के कारण देश में अमीर और गरीब के बीच में खाई बढ़ती जा रही ह

*प्रैस विज्ञप्ति* *युवा सम्मेलन "श्यामला महाकुंभ" की तैयारिया पूर्ण* दिनाक 28/02/2023 __________ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिले के जिला समेलन *श्यामला महाकुंभ* का आयोजन 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होना निश्चित हुआ है। जिला संयोजक समीर जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्यरत हैं | विगत 75वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में एबीवीपी ने देश के युवाओं क़ो संगठित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है | उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है जिस के उपलक्ष्य पर देश भर में परिषद द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है | विद्यार्थी परिषद 1949 से न सिर्फ छात्रहित बल्कि समाज हित में भी काम करती आ रही है। इन सम्मेलनों में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इकाई समेत सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों आईटीआई और आईआईटी के 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्रशिक्षु भाग लेंगे। जिसमे मुख्य अतिथि :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय महा - मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल विशेष उपस्थिति :- प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माननीय संजय जी स्वागत समिति अध्यक्ष- तरसेम भारती स्वागत समिति मंत्री पारुल शर्मा जिला सयोंजक समीर ठाकुर सम्मलेन में जिला के शैक्षणिक मुद्दे, सामाजिक एवं महिला सुरक्षा के ऊपर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे | विद्यार्थी परिषद वर्तमान समय में समाज के बीच रह कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाना , महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना , कोरोना में असहाय परिवारों की सहायता करना , वस्त्र बैंक के माध्यम से गरीब लोगों को वस्त्र मुह्या करवाने आदि जैसे काम निरंतर कर रही है। जिला सम्मेलन "श्यामला महाकुंभ" की पूर्ण रूप से तैयारिया शुरू हो चुकी हैं, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बैठके की गई | जिला सम्मेलन तीन सत्रों में रहेगा जिसमें पहला सत्र प्रदर्शनी एवं उद्घाटन, दूसरा सत्र प्रस्ताव और तीसरा सत्र शोभा यात्रा का रहेगा । शोभा यात्रा निकालकर युवाओं और लोगों को लोकल फॉर वोकल थीम पर देश में निर्मित उत्पादों का अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा | जारीकर्ता: दिशांत जरयाल संपर्क सूत्र: 7807517330

*युवा सम्मेलन "श्यामला महाकुंभ"  की तैयारिया पूर्ण* BHK NEWS HIMACHAL  दिनाक 28/02/2023 __________ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिले के जिला समेलन *श्यामला महाकुंभ* का आयोजन 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होना निश्चित हुआ है। जिला संयोजक समीर जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्यरत हैं | विगत 75वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में एबीवीपी ने देश के युवाओं क़ो संगठित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है | उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है जिस के उपलक्ष्य पर देश भर में परिषद द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है | विद्यार्थी परिषद 1949 से न सिर्फ छात्रहित बल्कि समाज हित में भी काम करती आ रही है। इन सम्मेलनों में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इकाई समेत सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों आईटीआई और आईआईटी के 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्रशिक्षु भाग लेंगे। जिसमे मुख्य अतिथि :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  राष

मनरेगा महदूरों की मांगों के लिए 1 मार्च से चलेगा अभियान,15 को खण्ड स्तर पर होंगे प्रदर्शन

 मनरेगा महदूरों की मांगों के लिए  1 मार्च से चलेगा अभियान,15 को खण्ड स्तर पर होंगे प्रदर्शन BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार सरकाघाट:मनरेगा और निर्माण मज़दूर यूनियन खण्ड कमेटी धर्मपुर और गोपालपुर की सयुंक्त बैठक आज सरकाघाट में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता करतार सिंह चौहान और सत्या देवी ने की और राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए।बैठक में एक मार्च से गांव व पँचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और 15 मार्च को धर्मपुर और 16 मार्च को सरकाघाट में प्रदर्शन किए जायेंगे और मुख्यमंत्री को माँगपत्र भेजे जाएंगे।बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा मज़दूरों को 350 रु दिहाड़ी देने ऑनलाईन हाज़री का नियम और बीस कामों की शर्त को हटाने की मांग की जायेगी और इसके लिए आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है।इसके अलावा राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मनरेगा मज़दूरों को बाहर करने के फ़ैसले को रदद् करने की भी मांग की जायेगी।इसके अलावा बोर्ड में पिछले दो साल से लंबित लाभ जल्दी जारी करने की भी मांग की जायेगी।इसके अलावा यूनियन 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मज़दूर कि

*मंडी : मंडी बस स्टैंड के पीछे नाली में पड़ा मिला बल्ह के 25 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस*

 *मंडी : मंडी बस स्टैंड के पीछे नाली में पड़ा मिला बल्ह के 25 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस* मंडी बस स्टैंड में बल्ह के 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सदर थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सदर थाना की टीम को सूचना मिली की मंडी बस स्टैंड के पीछे नाली के पास में एक युवक बेशुद्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने के उपरांत सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मनाली से घर आ रहा था। हालांकि इस संदर्भ में भी पुलिस की पूछताछ जारी है। वहीं युवक की मौत किन कारणों से हुई अभी यह जांच का विषय है। सहायक एएसपी मंडी मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बा

*मंडी : नेरचौक में ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर, 27 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर मौत*

 *मंडी : नेरचौक में ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर, 27 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर मौत* चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ट्रक व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिला मंडी के सुंदरनगर मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित नगर परिषद नेरचौक कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल एचपी 33डी 4407 बाइक सवार युवक दूसरी तरफ से आ रहे कैंटर नंबर एचपी 66ऐ 3044 में जा घुसा। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी मनु राणा ने बताया कि बाइक व ट्रक (कैंटर) के बीच हुई टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक की शिनाख्त जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के हितेंदर कुमार सपुत्र भिख्म राम गांव पास्ता डाकघर ट्रोह के रूप में हुई है। एलबीएस मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जिला मंडी बसपा ने नई कार्यकारिणी का किया गठन

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या  जिला मंडी बसपा ने नई कार्यकारिणी का किया गठन BHK NEWS HIMACHAL  सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर भवन मंडी में किया गया जिसमें बतौर मुख्यतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव,विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव बसपा हिमाचल प्रदेश ने भाग लिया इस बैठक में जिलास्तरीय संगठन में बदलाब की प्रकिया को शुरू किया गया जिसमे बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशों पर पचास प्रतिशत पदों पर युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई इस बैठक में पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र भारद्वाज को बसपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल दीप कुमार संधू को जिला महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई इस मौके पर बसपा जिला सचिव के तौर पर इंद्रा देवी चमन लाल, नंद लाल ऊर्फ वोहरा ,नारायण सिंह ,रमेश भारद्वाज ,और सरदार तारा सिंह  को जिम्मेवारी सौंपी गई। बसपा प्रदेश प्रभारी प्रेम कुमार हवाल ने बताया कि नवनियुक्त सदस्य पार्टी के लिए कार्य करेंगे तथा पार्टी को मजबूत बनाने मे

करुणामूलक संघ ने लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने का सरकार से किया आग्रह

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या  करुणामूलक संघ ने लंबित पड़ी मांगों  को पूरा करने का सरकार से किया आग्रह  BHK NEWS HIMACHAL  आज करुणामूलक संघ की जिला स्तरीय बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ NGO भवन में की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान बक्शी राज ने की है, वहीं बैठक के बाद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  के जिला अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, इस दौरान महासंघ के जिला अध्यक्ष बक्शी ने कहा कि प्रेस वार्ता के माध्यम से हम अपनी लंबित पड़ी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे है, आज प्रदेश भर के सभी जिलों में इस तरह बैठेके की गई, इसके साथ उन्होंने सरकार से मांग की कि हमारी मांगे पुरी करे, अगर मांगे पुरी नही होती तो आने वाले समय प्रदेश भर के सभी करुणामूलक सघं से जुड़े लोग अपनी मांगों को लेकर ऊँची आवाज उठाएंगे, बाइट: बक्शी राज, जिला प्रधान,  मंडी करुणामूलक संघ

विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया

  आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया BHK NEWS HIMACHAL  एस एफ आई ने  को पीजी प्रथम सत्र परीक्षाओ में आ  रही आ रही दिक्कतों को लेकर और जो पीजी प्रथम सत्र के अंदर  NEP के तहत सीबीसीएस के माध्यम से जो परेशानियां छात्रों को आ रही है उसको जल्द से जल्द सुलझाने के लिए मांग की । इस  पर बात रखते हुए  एसएफआई कैंपस  सचिवालय सदस्य साहिल ने बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस बार पीजी प्रथम सत्र में NEP के तहत  CBCS को लागू कर रहा है जिसके चलते छात्रों को परेशानी देखने को मिल रही है के चलते छात्र परेशान है कि वह इस सिस्टम के अंदर किस तरह अपनी परीक्षाओं की तैयारियां करेगा    एसएफआई मांग कर रही है कि  री वैल्यूएशन का के परिणाम को जल्द घोषित किया जाए  परन्तु अभी तक रिजल्ट  पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है जिसके अंदर अभी भी काफी कमियां देखने को मिल रही है। इसके चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ महाविद्यालय के अंदर मिड टर्म आरंभ हो चुके है पर छात्रो को मालूम नहीं है की वह किस ईयर को वह परीक्षाएं दे।  इस धरने को संबोधित करते हुए  क

सीटू और हिमाचल प्रदेश निर्माण मज़दूर फेडरेशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा माँग पत्र मज़दूर विरोधी फ़ैसले वापिस लेने की उठायी मांग

 सीटू और हिमाचल प्रदेश निर्माण मज़दूर फेडरेशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा माँग पत्र मज़दूर विरोधी फ़ैसले वापिस लेने की उठायी मांग BHK NEWS HIMACHAL  मज़दूर संगठन सीटू और हिमाचल प्रदेश निर्माण मज़दूर फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सचिव श्री दिले राम धीमान से शिमला में मिला और उन्हें माँगपत्र सौंपा। इसमें सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर, राज्य अध्यक्ष विजेन्द्र मैहरा,  उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, महासचिव प्रेम गौतम, मनरेगा और निर्माण फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष जोगिन्दर कुमार व महासचिव भूपेंद्र सिंह शामिल हुए। मज़दूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बोर्ड के सचिव को बताया कि उन्होंने जो पत्र 12 दिसंबर को जारी किया है उसके चलते ज़िला स्तर पर मज़दूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण और सहायता प्राप्त करने के लिए जमा होने वाले प्रपत्रों का काम रुक गया है। इसके अलावा बोर्ड कार्यालय से पिछले छः महीने से मज़दूरों को जारी होने वाली राशी भी स्वीकृत नहीं हो रही है। यूनियन पदाधिकारियों ने बोर्ड के सचिव को इस पत्र को तुरन्त वापिस लेने की मांग की है और लंबित सभी प्रकार के लाभ जारी करने की

धर्मपुर में आउटसोर्स मज़दूरों को हटाने का सीटू ने किया विरोध, पूर्व जलशक्ति मंत्री ने रोज़गार के नाम पर युवाओं के साथ किया था धोखा-भूपेंद्र

 धर्मपुर में आउटसोर्स मज़दूरों को हटाने का सीटू ने किया विरोध, पूर्व जलशक्ति मंत्री ने रोज़गार के नाम पर युवाओं के साथ किया था धोखा-भूपेंद्र BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार मंडी:- धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रोज़गार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा हुआ है जो अब शिमला क्लीनवेज कंपनी का जलशक्ति विभाग के साथ टेंडर ख़त्म होने पर सड़कों पर आ गए हैं। पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के तथाकथित विकास और युवाओं को रोज़गार देने के मॉडल का सच अब जनता के सामने आना शुरू हो गया है।पूर्व जलशक्ति मंत्री ने अपने कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में  सैंकड़ों युवाओं को रोज़गार के नाम पर ठगा था जिसके चर्चे पूरे प्रदेश में होते थे लेकिन उन्होंने रोज़गार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है।जिसके कारण अब लगभग पौने दो सौ के आसपास मज़दूरों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और जिन्हें लंबे अरसे से वेतन भी नहीं मिल रहा था।मज़दूर संगठन सीटू के ज़िला अध्यक्ष व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व जलशक्ति मंत्री जिन्हें आउटसोर्स कर्मचारियों और मज़दूरों के लिए नीति बनाने वाली मंत्रिमण्डलीय उप समिति का मु

विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन में सत्संग का आयोजन किया गया

 विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन में सत्संग का आयोजन किया गया BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल के सौजन्य से बिजली बोर्ड समुदायिक भवन में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के अध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता ने संगीतमय अंदाज में श्री सुधांशु जी महाराज के बताएंगे मार्ग पर चलने का श्रद्धालुओं से आह्वान किया और कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु महिमा का बहुत महत्व है । बिना गुरु के किसी भी मनुष्य की गति नहीं हो सकती है। श्री सुधांशु जी महाराज का मंडी जिला के सुंदर नगर में 1 से 4 जून तक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में एक भव्य सत्संग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने आम जनता से इस महा सत्संग के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है और कहा कि इस आयोजन के बारे में मांडल जिला और राज्य स्तर पर आम जनता से शामिल होने की अपील करें। वाइट प्यारेलाल गुप्ता।

संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई

 संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई BHK NEWS HIMACHAL  सुंदर नगर। संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई। ब्रांच सुंदरनगर के मीडिया प्रभारी बृजलाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  संत निरंकारी सेवादल ब्रांच सुंदर नगर के सभी सेवादार ने प्रेम सिंह प्रेम सिंह दीवान के नेतृत्व में भाग लिया। मिशन को कामयाब बनाने में तकरीबन 100 से अधिक से सेवादारों ने हिस्सा लिया और साफ सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवन पर्यंत अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए। यह दिवस बाबा हरदेव सिंह महाराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर यहां नहीं पूरे देश भर में तकरीबन 1100 से अधिक जगह पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। ऐसे ही जल स्त्रोतों के आसपास फैली कूड़े कचरे गंदगी की साफ-सफाई की गई। वर्तमान सतगुरु सुदीक्षा जी महाराज का भी यही  शिक्षा है कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन का निर

छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने उच्चतर शिक्षा निदेशक से मांग की है की वह प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधनों को अपनी वेबसाइट पर नए सत्र व कक्षा की किताबों की सूची व उसके लेखकों के नाम अंकित करने

  छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने उच्चतर शिक्षा निदेशक से मांग की है की वह प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधनों को अपनी वेबसाइट पर नए सत्र व कक्षा की किताबों की सूची व उसके लेखकों के नाम अंकित करने  BHK NEWS HIMACHAL  छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने उच्चतर शिक्षा निदेशक से मांग की है की वह प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधनों को अपनी वेबसाइट पर नए सत्र व कक्षा की किताबों की सूची व उसके लेखकों के नाम अंकित करने तथा निजी स्कूलों में एनसीईआरटी अथवा एससीईआरटी की सस्ती व गुणवत्तापूर्ण किताबें लगाने के निर्देश जारी करें ताकि अभिभावकों को अपनी मनपसंद दुकान से किताबें खरीदने का मौका मिल सके व निजी स्कूल प्रबंधनों तथा चुनिंदा किताबों के दुकान मालिकों के बीच में चल रही सांठगांठ व कमीशनखोरी पर रोक लग सके।  मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने कहा है कि वर्ष 2014 में माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने का निर्देश दिया था परंतु ज्यादातर निजी स्कूलों ने अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है। जिन निजी स्कूलों ने अपनी वेबसाइट बनाई भी है, उसे खोलने

संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत Development Action Group रिवालसर के सहयोग से रिवालसर झील को संवारा

 संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत Development Action Group रिवालसर के सहयोग से रिवालसर झील को संवारा BHK NEWS HIMACHAL  रिवालसर अजय सूर्या :- संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ बल्ह एसडीएम स्मरिता नेगी ने किया रिवालसर झील में जल स्त्रोतों के आसपास साफ़ सफाई का अभियान चलाया बता दें इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है।यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1000 स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से आयोजित की मिशन के जोन नं 6 के जोनल इंचार्ज आर के अभिलाषी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर

बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर बुशहर में राणा द वाइपर को सम्मानित किया गया नशे मुक्त फिट अभियान पर

 बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर बुशहर में  राणा द वाइपर को सम्मानित किया गया नशे मुक्त फिट अभियान पर BHK NEWS HIMACHAL  बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर पदम बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 से 26 फरवरी तक अभूतपूर्व स्तर की अखिल भारतीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पहले फिटनेस यूट्यूब वह घरेलू जिम संस्थापक कमलकांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से जाना जाता है। राणा ने बताया कि उनका एकमात्र अभियान है कि युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इसके लिए वह अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें यहां पर स्पेशल गेस्ट के रूप में समानित किया गया। जिसके लिए वह बुशहर बॉक्सिंग क्लब का व विनोज नेगी , एसडीएम प्रशासन पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जो की हमेशा ही बुशहर में युवाओं के लिए नशे से दूर रहने के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस प्रयास का मुख्य विषय

मनरेगा व निर्माण मज़दूर फेडरेशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन मज़दूर विरोधी फ़ैसले जल्दी वापिस लेने की उठायी मांग अन्यथा 15 मार्च को होंगे विरोध प्रदर्शन

 मनरेगा व  निर्माण मज़दूर फेडरेशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन मज़दूर विरोधी फ़ैसले जल्दी वापिस लेने की उठायी मांग अन्यथा 15 मार्च को होंगे विरोध प्रदर्शन BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर नेरचौक:- सरकाघाट:मज़दूर संगठन सीटू और हिमाचल प्रदेश निर्माण मज़दूर फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल गत दिवस राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव दिले राम धीमान से शिमला में मिलाऔर उन्हें माँगपत्र सौंपा।जिसका नेतृत्व मनरेगा व निर्माण मज़दूर फेडरेशन के राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने किया और इसमें डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर ने किया और सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेन्द्र मैहरा उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार महासचिव प्रेम गौतम मनरेगा और निर्माण फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष जोगिन्दर कुमार भी शामिल हुए। मज़दूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बोर्ड के सचिव को बताया कि उन्होंने जो पत्र 12 दिसंबर को जारी किया है उसके चलते ज़िला स्तर पर मज़दूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण और सहायता प्राप्त करने के लिए जमा होने वाले प्रपत्रों का काम रुक गया है।इसके अलावा बोर्ड कार्यालय से पिछले छः महीने से मज़दूरों को जारी होने वाली राशी भी स्वीकृत नहीं हो र

टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई

 टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार:- टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ मनाली में यातायात जाम व कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई कि मनाली एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक घुमने आते है। सभी को निर्देश दिए गए कि पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा समस्त टैक्सी व टैम्पो चालकों को सूचित करें कि वह अपनी वर्दी पहने तथा नाम पट्टिका धारण करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त वाहन चालक अपने-अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, जिससे जाम की समस्या प

संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘(Swachh Jal Swachh Mann)’ परियोजना का शुभारम्भ

 संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘(Swachh Jal Swachh Mann)’ परियोजना का शुभारम्भ BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार दिल्ली, 20 फरवरी, 2023:- संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में दिनांक 26 फरवरी, दिन रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया जायेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आ

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सम्मेलन "श्यामला महाकुंभ" की तैयारियां शुरू*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सम्मेलन "श्यामला महाकुंभ"  की तैयारियां शुरू* BHK NEWS HIMACHAL  __________ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिले के जिला समेलन *श्यामला महाकुंभ* का आयोजन 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होना निश्चित हुआ है। जिला संयोजक समीर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्यरत हैं | विगत 75वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में एबीवीपी ने देश के युवाओं क़ो संगठित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है | उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है जिस के उपलक्ष्य पर देश भर में परिषद द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है | विद्यार्थी परिषद 1949 से न सिर्फ छात्रहित बल्कि समाज हित में भी काम करती आ रही है। इन सम्मेलनों में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इकाई समेत सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों आईटीआई और आईआईटी के 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्रशिक्षु भाग लेंगे। सम्मलेन में जिला के शैक्षणिक मुद्दे, सामाज

शिवरात्रि महोत्सव विधिवत रूप से संपन्न

 शिवरात्रि महोत्सव विधिवत रूप से संपन्न  BHK NEWS HIMACHAL  लोकेशन:मंडी अजय सूर्या सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के अंतिम दिन राज देवता माधो राय की जलेब निकली इस मौके पर बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं प्रशासन ने मेले के समापन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध कर रखे। महोत्सव के आखिरी दिन छोटी काशी में काफी जनसैलाब उमड़ा। दिनभर सेरी बाजार व मेला स्थल पड्डल मैदान में भीड़ उमड़ी रही। सुबह नौ से शाम 2 बजे तक हजारों लोगों ने चौहाटा में विराजमान देवी-देवताओं के दर्शन किए। जगत सिंह नेगी ने कहा कि देव समागम में आने का सौभाग्य मिला इस सफल आयोजन को लेकर उन्होंने विधायक चंद्रशेखर सहित पूरे प्रशासन को बधाई दी वहीं उन्होंने कहा कि बागबानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है उनके लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है ताकि उनको कोई समस्या न आए । बाइट-जगत सिंह नेगी, बागबानी राजस्व एवं जनजातीय मंत्री

नहीं रहे जिला मंडी से जल रक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम

 नहीं रहे जिला मंडी से जल रक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम BHK NEWS HIMACHAL  यादविंदर कुमार नेरचौक:- जिला मंडी से संबंध रखने वाले धनोटू के नजदीक गांव से घनश्याम के मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है किस वजह से मृत्यु हुई है इसका भी पूर्ण तरह से पता नहीं चल पाया है घनश्याम जी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जिनका जल रक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे जल रक्षक संघ परिवार कभी नहीं भूल सकता जल रक्षकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए घनश्याम जी ने दिन रात मेहनत की है वह एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते थे अब उनके परिवार में कमाने वाला कोई भी सदस्य नहीं है जिससे कि परिवार का पालन पोषण हो सके जल रक्षक महासंघ के सदस्य jawalu बबलू वर्मा टेकचंद सुनील हरि मीना दीपिका हिमाचली गौरव सेन कमल चुन्नीलाल सनी राजेश रिंकू भाटिया इकबाल बंटी सुमन राजेंद्र सुदर्शन पुष्पराज विदिशा मनोज आदि ने सरकार से मांग की है कि उनके परिवार को उचित मुआवजा देने का प्रावधान किया जाए तथा उनके परिवार से एक सदस्य को उनकी जगह नियुक्ति की जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके किसके

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवताओं को स्थान पर बिठाए जाने पर कारदार खुश

 लोकेशन: मंडी/अजय सूर्या    अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवताओं को स्थान पर बिठाए जाने पर कारदार खुश BHK NEWS HIMACHAL  अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवता पड्डल मैदान में सात दिनों तक विराजमान रहते हैं लेकिन इस बार कुछ देवी देवताओं का बैठने का स्थान प्रशासनिक भवन निर्माण के चलते प्रभावित हो गया था उन देवी देवताओं को इस बार जिला प्रशासन और सर्व देवता समिति द्वारा उन देवी देवताओं को पड्डल मैदान की पौड़ीयों पर बैठाया गया है।वहां पर बैठे हुए समस्त देवताओं के गुर,पुजारी और कारदारों ने नया स्थान देने पर खुशी जाहिर की है और आगामी शिवरात्रि में सर्व देवता समिति ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी देवी देवताओं को नीचे पड्डल मैदान में स्थाई स्थान दे दिया जाए।सर्व देवता समिति के गुर,पुजारी और कारदारों ने कहा कि उनकी इस मांग को अगले वर्ष आयोजित होने वाली शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरा कर दिया जाए। बाइट गुर, पुजारी,कारदार सभी बाइट गुर की है

सीटू और किसान सभा 1 मार्च से छेड़ेगी जनसंपर्क अभियान,15 मार्च को खण्ड स्तर पर और 5 अप्रैल को दिल्ली में होगी रैली

 सीटू और किसान सभा 1 मार्च से छेड़ेगी जनसंपर्क अभियान,15 मार्च को खण्ड स्तर पर और 5 अप्रैल को दिल्ली में होगी रैली BHK NEWS HIMACHAL  मंडी:मज़दूर-किसान सयुंक्त ज़िला स्तरीय सम्मेलन आज कॉमरेड तारा चन्द भवन में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह और किसान सभा के ज़िला उपाध्यक्ष बिहारी लाल ने की और सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने सम्मेलन का उदघाटन किया औऱ हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव होतम सौंखला ने किसानों की स्थिति और मांगों बारे में बात रखी।प्रेम गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान और मज़दूर विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आगामी 5 अप्रैल को संसद भवन दिल्ली पर विरोध रैली निकाली जा रही है जिसमें दस लाख मज़दूर किसान भाग लेंगें।प्रेम गौतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निरन्तर मज़दूरों और किसानों के ख़िलाफ़ नीतियां बना रही है।सरकार बाल विकास, मिड डे मील, स्वास्थ्य, मनरेगा योजना के बजट में निरन्तर कटौती कर रही है और सभी सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को निजी हाथों को बेच रही है।मोदी सरकार ने इस बजट में ही मनरेगा के बजट में 33 प्रतिशत कटौती कर दी है जिसकारण अब मज़दूरों क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को दिया ज्ञापन - इन्द्र सैन नेगी*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को दिया ज्ञापन - इन्द्र सैन नेगी* BHK NEWS HIMACHAL  ------------------------ दिनांक -24/02/2023 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री इंदर सैन नेगी ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को ज्ञापन  दिया गया। इस ज्ञापन  में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगों को उठाया|   विद्यार्थी परिषद ने मांग की है सभी जनजातीय वर्ग के छात्रों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाई जाए। हम देखते हैं कि लंबे समय से अनेक प्रकार के आंदोलनों के माध्यम इस मांग को विद्यार्थी परिषद् उठा रही है परंतु विवि प्रशासन द्वारा इस बिंदु पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे विश्वविद्यालय पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के समक्ष यह समस्या लंबे समय से आ रही है | इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने कहा कि जो व

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई ने विधि विभाग अध्यक्ष को सौम्पा ज्ञापन* *विधि विभाग पुस्तकालय शाम 7 बजे तक खोलने की उठाई मांग* *छात्रों को पुनः मध्यअवधि परीक्षाएं देने का पुनः मौका देने की भी उठाई मांग* *विधि विभाग के छात्रों क़ो उपलब्ध करवाए जाए डिजिटल लाइब्रेरी कार्ड*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई ने विधि विभाग अध्यक्ष को सौम्पा ज्ञापन* *विधि विभाग पुस्तकालय शाम 7 बजे तक खोलने की उठाई मांग* *छात्रों को पुनः मध्यअवधि परीक्षाएं देने का पुनः मौका देने की भी उठाई मांग* *विधि विभाग के छात्रों क़ो उपलब्ध करवाए जाए डिजिटल लाइब्रेरी कार्ड* BHK NEWS HIMACHAL  __________ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा आज विभिन्न छात्र मांगों को लेकर विभाग अध्यक्ष को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि छात्रों क़ो पेश आ रही इन विभिन्न मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए | इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने छात्र मांगो पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम देखते हैं कि आजकल विश्व विद्यालय में परीक्षाओं का दौर चला हुआ है लेकिन अभी तक विधि विभाग के पुस्तकालय की टाइमिंग अभी तक बढ़ाई नहीं गई है | परीक्षाओं क़ो मध्यनज़र रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुस्तकालय में बैठने की टाइमिंग शाम क़ो 7 बजे तक बढ़ाई जाए ताकि सभी विद्यार्थी लाइब्रेरी में पढ़ा