सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला प्रवक्ता सुंदरनगर पूजा वालिया ने एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के किराए में 50% छूट करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है

जिला प्रवक्ता सुंदरनगर पूजा वालिया ने एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के किराए में 50% छूट करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है BHK NEWS HIMACHAL  सुंदर नगर। महिला मोर्चा सोशल मीडिया  कार्यकारणी सदस्य हिमाचल प्रदेश और जिला प्रवक्ता सुंदरनगर पूजा वालिया ने एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के किराए में 50% छूट करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है । वालिया ने कहा जब से देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है । हर दिशा में और हर वर्ग का चौमुखी विकास हो रहा है और महिला सशक्तिकरण को लेकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कई नई योजना शुरू करके नए नए आयाम समाज में स्थापित की है । जिससे जहां एक ओर महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है । वहीं दूसरी ओर महिला आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ सशक्त भी हुई हैं और समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सहभागिता दर्ज करवा रही हैं और यह इसी का ही परिणाम है कि आज महिलाएं भाजपा की सरकार के कार्यकाल में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

बढ़ते हुए नशों को रोकने के लिए हर नागरिक को पुलिस प्रशासन का साथ देना पड़ेगा - राणा द वाइपर

 बढ़ते हुए नशों को रोकने के लिए हर नागरिक को पुलिस प्रशासन का साथ देना पड़ेगा - राणा द वाइपर BHK NEWS HIMACHAL ललित चौहान मंडी : वर्तमान समय में बढ़ते हुए नशा जैसे चिट्टा, भांग, अफीम को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक, युवा मोटिवेटर, फिटनेस युट्यूबर  राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने नशे पर अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है कि यदि समाज में नशा खत्म करना है तो समाज के हर एक नागरिक को इस में अपना योगदान देना पड़ेगा  चाहे एक ऑफिसर हो या एक नेता , युवा, महिला कोई भी हो सभी को अपनी अपनी भूमिका अपने स्तर पर निभानी पड़ेगी तभी हम इस नशे को बिल्कुल जड़ से मिटा सकते हैं। और एक नशा मुक्त समाज बना सकते हैं। इसके साथ साथ सभी लोगों से निवेदन किया कि यदि कहीं से भी किसी को भी या चिट्ठे के कारोबारियों या नशा से संबंधित कुछ भी जानकारी मिलती है तो इस जानकारी को पुलिस प्रशासन के साथ व उनके माता-पिता के साथ जरूर साझा करें। इसके साथ साथ हर एक बच्चों के अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा अपने बच्चों के प्रति।  और साथ ही साथ अध्यापकों ,ऑफिसर,  सभी को अपना अपना योगदान देना पड़ेगा लोगों क

सरस्वती विद्या मंदिर ततापानी की छात्रा प्रियंका ने किया 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप

 सरस्वती विद्या मंदिर ततापानी की छात्रा प्रियंका ने किया 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप। प्रिंसिपल चंद्र प्रभा शर्मा ने उपलब्धि पर दी बधाई। हिमाचल की टॉपर प्रियंका डॉक्टर बनकर करना चाहती लोगों की सेवा। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी की छात्रा प्रियंका ने 700 में से 693 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है । स्कूल प्रिंसिपल चंद्रप्रभा शर्मा ने प्रियंका को इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है। प्रियंका के पिता डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर सालों से तैनात हैं और उनकी माता नीलम कुमारी गृहणी है। प्रियंका ने मात्र तीन चार घंटे रोजाना पढ़ाई करके समूचे हिमाचल प्रदेश में टॉप करके स्थान प्राप्त किया है। प्रियंका का सपना डॉक्टर बनना है और लोगों की सेवा करना है। प्रियंका ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग की प्राप्त किया है और इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के समस्त शिक्षकों और प्रबंधन वर्ग को दिया है । वर्तमान में प्रियंका राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनी में प्लस वन में

आर ० के ० एम ० कपाही का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत*

 *आर ० के ० एम ० कपाही का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत* आर ० के ० एम० कपाही का  दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | स्कूल प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर ने इसके लिए बच्चों , अभिभावकों तथा बच्चों के अध्यापकों को शुभकामनाये दी हैं |   💐*पूर्णिमा* सुपुत्री श्री खेमराज ने 655/700 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान  प्राप्त किया है |  💐*नेहा ठाकुर* सुपुत्री श्री कुंदन लाल ने 631/700 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 💐 *संजना* सुपुत्री श्री हुकम चंन्द ने 628/700 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने 80 फीसदी तथा इससे ऊपर अंक प्राप्त किए | बच्चों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता, सकूल प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर तथा स्कूल के मेहनती स्टाफ को दिया| स्कूल की प्रिसिपल ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को फोन पर बधाई दी | बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर ने कहा कि आप आगे भी इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करते रहे और जीवन मे खूब तरक्की करे| आप पर सदा प्रभु कृपा बनी रहे|

जीप ने मारी टक्कर उपचार के दौरान हुई मौत

 जीप ने मारी टक्कर उपचार के दौरान हुई मौत  BHK NEWS HIMACHAL मंडी(प्रकाश चन्द शर्मा)-: : मंडी जिला के धनोटू पुलिस थाना के तहत बुधवार सुबह सड़क पर जा रहे राहगीर की जीप की टक्कर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नेकराम (27) पुत्र घनश्याम निवासी दूसरा खाबू तहसील बल्ह जब सुबह के समय सड़क के माध्यम से जा रहा था तो भौर के निकट एक जीप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद नेकराम को उपचार के लिए नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां दोपहर बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चुराही नाटी पर खूब नाचे लोग लोगों को मिला मडोलू माता का आशीर्वाद

 चुराही नाटी  पर खूब नाचे लोग  लोगों को मिला मडोलू  माता का आशीर्वाद BHK NEWS HIMACHAL आज के दिन तेलका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थान मडोलू माता दी  मे जातर आयोजन किया गया  कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्थानों से आने वाली जातरो से हुआ  तथा सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में एक अच्छा हो हवन पूजा पाठ किया तथा उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत कार्यक्रम विशेष चुराही नाटी व  स्थानीय प्रस्तुतियां थी लोगों ने माता का आशीर्वाद लिया तथा इस जातर का भरपूर आनंद उठाया  इस मौके पर कई पंचायतों के लोग माता के दर्शन करने के लिए आए

श्रीमती प्रतिभा सिंह की टिप्पणी ने किया हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश भर में खराब: अभाविप

      श्रीमती प्रतिभा सिंह की टिप्पणी ने किया हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश भर में खराब: अभाविप BHK NEWS HIMACHAL _________________________        कुछ वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई में गुड़िया कांड हुआ था।  एक स्कूली छात्रा का बलात्कार कर के उसकी हत्या कर दी गई थी ऐसे में जब उसके परिवार का साथ देना चाहिए, न्याय की लड़ाई लड़नी चाहिए,तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा, हिमाचल की सांसद इस बात को एक छोटी सी बात कह कर रही हैं।  बलात्कार जैसे अपराध को छोटी सी चीज़ बता रही हैं।        प्रदेश सह मंत्री शिल्पा कुमारी ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी के कारण हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश भर में खराब हुआ है।       विद्यार्थी परिषद उनके इस बयान की कड़ी निन्दा करती है।    एक महिला होने के साथ साथ इतने बड़े पद पर बैठ कर इस तरह की टिप्पणी करना एक शर्मनाक विषय है।   यह अपराध हिमाचल प्रदेश की छवि को खराब करते हैं। हिमाचल प्रदेश देव नगरी हैं यहां ऐसा होना हमारा दुर्भाग्य है।     वर्तमान सरकार से भी विद्यार्थी परिषद की मांग है कि इतने समय से चल रही सीबीआई जांच को जल्द स

भारत की जनवादी नौजवान सभा छतरी कमेटी ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100% इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ,

भारत की जनवादी नौजवान सभा छतरी कमेटी ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100% इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ, BHK NEWS HIMACHAL  भारत की जनवादी नौजवान सभा   छतरी  कमेटी  ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100%  इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधलियों के खिलाफ, JOA IT के लंबित पड़े रिजल्ट के खिलाफ  उप तसिलदार छतरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गया।           नौजवान सभा के अध्यक्ष वीरेंदर ठाकुर व सचिव सन्नी आदियता ने कहा की देश तथा प्रदेश के अंदर बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और ऐसे समय के अंदर भी केंद्र की सरकार के द्वारा अग्निपथ जैसी योजना लाना नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । जिन युवाओं ने अपना आर्मी का फिजिकल टेस्ट पूरा कर लिया था मेडिकल पूरा कर लिया था उनको भी बाहर का रास्ता दिखा कर सरकार ने ये साफ कर दिया की उसको नौजवानों के भविष्य से कोई लेना देना नही है, स्थाई रोजगार के अवसर लगातार लोगों से छीने जा रहे है और उन्हे

Hrtc परिचालक वर्ग नया वेतन मान मिलने पर नाखुश है जहां नया वेतन वृद्धि होकर मिलना चाहिए था वहां नया वेतनमान कम करके दिया जा रहा है ।

 Hrtc  परिचालक  वर्ग  नया  वेतन मान  मिलने पर  नाखुश है   जहां  नया  वेतन  वृद्धि होकर मिलना चाहिए था वहां नया वेतनमान कम करके दिया जा रहा है । BHK NEWS HIMACHAL परिचालक वर्ग प्रबंधन के इस फैसले से नाखुश  है  जहां परिचालक वर्ग का कहना है की पहले हमे 2400 ग्रेड पे दिया जाता था अब नया वेतन  मान में इसको बढ़ाये जाने की उम्मीद थी  पर इसको बढ़ाने के बजाय कम कर के  1900 ग्रेड  पे कर   कर दिया गया है परिचालकों का कहना  है  की वह 3rd क्लास में आते है तो हमे 4th क्लास का वेतन क्यों दिया जा रहा है और ये कैसा नया 6th  पे स्केल है  जिसको बढ़ाने के बजाए  कम  कर  के दिया जा रहा है।  इससे पहले परिचालक वर्ग और लिपिक वर्ग का वेतन सम्मान था अभी हमारी सरकार व मुख्य प्रबंधक से हमारी मांगे हैं पहले की तर्ज पर परिचालक वर्ग को पहले की भांति लिपिक  वर्ग  के समान वेतन दिया जाए जो कि पहले भी दिया जाता   परिचालक  वर्ग एक  दो  दिनों में इस गलती को ठीक  करने की  माँग करता है   अगर  इस गलती को ठीक नहीं किया  गया  तो परिचालक  वर्ग  को  आंदोलन  का रास्ता अपना  पड़ सकता  है जिसका  जिम्मेदार  स्वयं सरकार और निगम प्रबंधन

जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही

 जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही। दूसरे दिन प्रधान उपप्रधान महासंघ और पंचायत समिति सुंदरनगर ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया और इस अवसर पर महासंघ इकाई सुंदरनगर के प्रधान रोशन लाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का प्रधान उप प्रधान महासंघ सुंदर नगर इकाई समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि इन कर्मचारियों की विभाग में मर्ज करने की मांग जायज है और इस मांग को पूरा करने के लिए वह भी अपने महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंचायती राज मंत्री से उक्त कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने की मांग करते हैं । तो वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सुंदर नगर के समस्त पंचायत समिति के सदस्यों चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने भी उक्त कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों का पुरजोर से अपना समर्थन दिया है और स्पष्ट किया है कि वह इस मसले को लेकर सरकार से बात करेंगे ताकि कर्मचारियों को विभाग में

एन एस यू आई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया

 एन एस यू आई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया BHK NEWS HIMACHAL  एन एस यू आई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया |साथ ही राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा की रिहाई की भी माँग की गई | धरना प्रदर्शन प्रदेश महासचिव शुभम वर्मा की अध्यक्षता में हुआ | साथ मे पुर्व प्रदेश महासचिव प्रतीक शर्मा भी इसमे उपस्थित रहे | शुभम ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओ के विरुद्ध है इसे वापिस लिया जाए | और एन एस यू आई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यो को जल्द से जल्द रिहा किया जाए | एन एस यू आई के राष्ट्रीय महासचिव व अन्य कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष जे पी नडा के आवास के बाहर आर एस एस के निक्कर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते है जिसके लिए उन पर धारा 307 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाता है | एन एस यू आई इसकी निन्दा करती है और उनकी रिहाई की मांग करती है अन्यथा एन एस यू आई उग्र प्रदर्शन करेगी |इस धरना प्रदर्शन मे प्रदेश संयोजक रमेश,

जलशक्ति विभाग में पैरा व्रकर्ज की नॉकरी युवाओं के साथ धोखा-भूपेंद्र जलशक्ति विभाग ने पाइपों में चूड़ियां डालने तो लोकनिर्माण विभाग ने सीमेंट की बोरी उठाने की रखी है शर्त

 जलशक्ति विभाग में पैरा व्रकर्ज की नॉकरी युवाओं के साथ धोखा-भूपेंद्र जलशक्ति विभाग ने पाइपों में चूड़ियां डालने तो लोकनिर्माण विभाग ने सीमेंट की बोरी उठाने की रखी है शर्त। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के उस ब्यान व शर्त की निंदा की है जिसके तहत उन्होंने जलशक्ति विभाग में भर्ती होने वाले पार्ट टाइम पैरा वर्करों को पाइपों में चुड़िया डालने का अनुभव होना चाहिए।दूसरी तरफ लोकनिर्माण विभाग ने पहले ही मल्टी टास्क व्रकर्ज भर्ती करने के लिए सीमेंट की बोरी उठाने की क्षमता बालों को प्राथमिकता दी जाएगी।पार्टी के सचिव व पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इसे शिक्षित युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया है।उन्होंने मंत्री से सवाल पूछा है कि कौन से स्कूल में पाईपों में चूड़ियां डालने का प्रशिक्षण दिया जाता है?जिसके आधार पर दसवीं व दस जमा दो पढ़े युवक और युवतियां इस शर्त को पूरा कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने रैगुलर रोज़गार ख़त्म करके कम वेतन पर भर्तियां करने की नीति बनाई है।जिसके चलते अब जलशक्ति विभाग में 3970 पैरा वर्कर भर्ती किये जायेंगे।पैरा वर्करों को

तारा चंद भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक हुई

  तारा चंद भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक हुई BHK NEWS HIMACHAL आज दिनांक 27 जून 2022 को तारा चंद भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक हुई । इस बैठक में राज्य सम्मेलन को लेकर स्वागत समिति का गठन किया गया। यह सम्मेलन ताराचंद भवन में 2-3 जुलाई,2022 को होगा।                                           यह सम्मेलन ऐसे दौर मे  हो रहा है, जब महँगाई अपनी चरम सीमा पर है।पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ रहे हैं। गैस सिलेंडर के दाम 1100 रूपये के पार हो गया है। सब्जी व दालें सभी आमजन के पहुँच से परे होती जा रही है। देश के पढे लिखे नौजवान बेरोजगार हैं । अगर कभी किसी विभाग मे कुछ पदों के लिए नियुक्ति होनी भी होती है तो उनके लिए होने वाले टैस्ट के प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं या पेपर रद्द हो जाते हैं।पुलिस पेपर लीक मामला ताजा उदाहरण है। देश-प्रदेश मे युवा नशे की गिरफ्त मे फँसता जा रहा है।प्रशासन नशे का व्यापार करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। हाल ही मे सरकार ने सैनिक बनने की चाहत रखने वालों पर भी अग्निपथ योजना चला कर कुठाराघात किया है।केंद्र व प्रदेश सरकारों की  इन तमाम

ह *प्रदेश विश्व विद्यालय मे NSUI ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरु किया हस्ताक्षर अभियांन* *अग्निपथ योजना के खिलाफ NSUI ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, योजना वापिस नही ली तो पूरे प्रदेश मे करेंगे प्रदर्शन*

*प्रदेश विश्व विद्यालय मे NSUI ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरु किया हस्ताक्षर अभियांन* *अग्निपथ योजना के खिलाफ NSUI ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, योजना वापिस नही ली तो पूरे प्रदेश मे करेंगे प्रदर्शन* BHK NEWS HIMACHAL भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को प्रदेश वि वि. मे अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राष्ट्रीय स्तर से लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की यह योजना प्रदेश व देश के युवाओं के साथ धोखा है, ना चार साल बाद के लिए युवाओं के लिए कोई रोडमैप बनाया गया, ना कोई रैंक निर्धारित किया गया है ना मेडिकल व कैंटीन की सुविधा दी गई, मात्र पेंशन पर सुरक्षा के बजट का अधिक प्रतिशत खर्च होने का हवाला देकर इस प्रकार की योजना का लाना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश के भी हजारों युवाओं को  स्थाई रोजगार  आर्मी मे  मिलता था लेकिन अब यह रास्ता भी स्थाई रोजगार का केंद्र सरकार ने प्रदेश, देश के युवाओं के लिए बंद कर दिया केंद्र सरकार का बिना किसी रोड मैप के इस प्रकार की योजना  का लाना देश की सुरक्षा के

बागवानी मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट शिवा अधर में!चार साल में नहीं हुई मार्केटिंग की सुविधा! साढ़े तीन करोड़ रुपये ख़र्च करने के बाद दो क्लस्टरों में ही तैयार हुआ अमरूद

 बागवानी मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट शिवा अधर में!चार साल में नहीं हुई मार्केटिंग की सुविधा! साढ़े तीन करोड़ रुपये ख़र्च करने के बाद दो क्लस्टरों में ही तैयार हुआ अमरूद! BHK NEWS HIMACHAL बागवानी विभाग व मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट शिवा अधर में ही अटकता नज़र आ रहा है कियूंकि इस परियोजना के अंतर्गत तैयार हो रहे अमरूद की बिक्री का कोई प्रबंध अभी तक नहीं हो पाया है।शिवा प्रोजेक्ट के अंर्तगत धर्मपुर खण्ड में पिछले चार साल में 55 बागवानी क्लस्टर निर्मित करने का काम किया गया है और उनमें से गत वर्ष एक क्लस्टर में फ़ल तैयार हो गए थे और इस वर्ष दो अन्य क्लस्टरों में फ़ल आने वाले हैं। कुछ और पंचायतों के किसानों ने  बगीचे लगाने के लिए आवेदन किये हैं लेक़िन पिछले कुछ महीनों से क्लस्टर स्थापित करने के काम में सुस्ती नोट की गई है।डरवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड नंम्बर एक में भी क्लस्टर स्थापित करने के लिए किसानों ने विभाग को गत वर्ष आवेदन किया है लेकिन पिछले आठ दस माह में उस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है।हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया सचिव रणवीर शास्त्री,बालकृष्ण रागड़ा,सुरेंद्र पाल, अशोक कुमार, सागर च

कुल्लू जिला में बसपा की दो दिवसीय भाईचारा बनाओ यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न

 कुल्लू जिला में बसपा की दो दिवसीय भाईचारा बनाओ यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न  BHK NEWS HIMACHAL मंडी (प्रकाश चन्द शर्मा)-: बहुजन समाज पार्टी मंडी लोकसभा क्षेत्र की भाईचारा बनाओ यात्रा के 15वे दिन प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोक सभा क्षेत्र के नेतृत्व में कुल्लू जिले की मनाली विधानसभा, कुल्लू विधानसभा, बंजार विधानसभा और आनी विधानसभा में यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर सेस राम प्रदेश सचिव ने बताया कि जिला कुल्लू के इतिहास में बसपा की पहली यात्रा बनी जो ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से होकर दुर्गम इलाकों में पहुंची प्रो प्रेम कुमार हवाल का गांव गांव में बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता ने जोरदार स्वागत किया। प्रो प्रेम कुमार हवाल ने कहा की कुल्लू जिला को पर्यटन, कृषि, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में उभारने के लिए सर्वे, फीडबैक, आम जनता से जुड़ाव इत्यादि को ध्यान में रखकर बसपा के विधानसभा टिकट दिए जाएंगे  सर्व समाज के साथ साथ अल्प संख्यक समाज के प्रतिनिधित्व को भी ध्यान में रखा जाएगा आजादी के 75 वर्षो बाद भी राजनीतिक सता से दूर सामाजिक वर्गो, क्षेत्रो, युवाओं, महिलाओं और दुर

केलिफोर्निया में चमकाया नाम

 केलिफोर्निया में चमकाया नाम BHK NEWS HIMACHAL मंडी (prakash chand)-:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के तहत आती सरकाघाट नगर परिषद की रोपा कालोनी से संबंध रखने वाली चिराग ठाकुर ने कैलिफोर्निया में नाम कमाया है। चिराग ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा सरकाघाट के निजी स्कूल में हुई, जहां वह अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रही। जमा-2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और उसके बाद वह एमबीए करने के लिए कैलिफोर्निया गईं और वहां के विश्वविद्यालय से यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान लेकर स्वर्ण पदक जीता है

ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर उमडा जन सैलाब

 ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर उमडा जन सैलाब BHK NEWS HIMACHAL हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा) -:हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा मसला इस समय ओल्ड पेंशन की बहाली का है। इसके लिए हजारों कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में रविवार को एनपीएस कर्मियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। धर्मशाला में एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के एनपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि बिना ओपीएस बहाली के सरकार मिशन रिपीट का सपना भूल जाए, क्योंकि जो ओपीएस बहाल करेगा, वही प्रदेश की सत्ता पर राज करेगा। गौरतलब है कि एनपीएस के तहत प्रदेश में एक लाख बीस हजार के करीब कर्मचारी हैं, जो लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग बुलंद कर रहे हैं। इस दौरान पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने महिला कर्मचारी भी रैली में पहुंची थी। जिनके बच्चे छोटे थे, ऐसी महिला कर्मचारी अपने बच्चों संग रैली में पहुंची थी। बहरहाल ओपीएस का मामला तेजी से गरमा गया है। लेकिन हिमाचल सरकार इस मसले को ल

सिविल अस्पताल सुन्दरनगर मे सभी मरीजों को दूध अल्पाहार की सेवा।

 Moksh Media Service's के सीईओ श्री विमल शर्मा जी द्वारा संचालित। सिविल अस्पताल सुन्दरनगर मे सभी मरीजों को दूध अल्पाहार की सेवा। सुंदर नगर। सुंदर नगर , (जिला मंडी) के 'सरकारी सिविल सरकारी अस्पताल में' _Moksh Media Services  & "आश्रय फॉउंडेशन सुंदरनगर"_  द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है!🌹🌹 सिविल अस्पताल सुन्दरनगर मे सभी मरीजों को दूध अल्पाहार की सेवा। कैंप @Moksh Media Service's के सीईओ श्री विमल शर्मा जी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है!🌹🌹  विमल शर्मा जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है! व्यवसाई होने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं। फाउंडेशन दिल की गहराइयों से इनका अभिनंदन करता है।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जय दियाल की अध्यक्षता में भीम आर्मी ने डांड पंचायत में मीटिंग का आयोजन किया

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जय दियाल की अध्यक्षता में भीम आर्मी ने  डांड  पंचायत में    मीटिंग का आयोजन किया BHK NEWS HIMACHAL  रविवार को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जय दियाल की अध्यक्षता में भीम आर्मी ने  डांड  पंचायत में    मीटिंग का आयोजन किया और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने लोगों को    बाबा भीम राव अंबेडकर की विचारधाराओं से अवगत करवाया वी लोगों को कहा कि संविधान ही सर्वोपरि है संविधान के नियमो का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। जयदियाल ने लोगो को शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया कि भारतीय संविधान में बहुत  से ऐसे आर्टिकल जो हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए है । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने लोगों को ये भी बताया की बच्चे देश का भविष्य है अगर भविष्य को मजबूत करना हे तो शिक्षा को प्रथम स्थान देना होगा कियूंकि शिक्षा ही एकमात्र समाज को मजबूत करने का साधन है  भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने नशे के बारे में भी घोर निन्दा की उन्होंने कहा की  आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना है तो अपने बच्चों को नशे से दूर रखना होगा इसलिए सभी  शिक्षित बनो सगठित रहो और संघर्ष करो।     खबर की पृष्टि चुराह विधानसभा महासचिव कमल देव जरयाल

संजौली महाविद्यालय के हर्ष ठाकुर का हुआ ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद-2022 वाद-विवाद प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चयन

  संजौली महाविद्यालय के हर्ष ठाकुर का हुआ ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद-2022 वाद-विवाद प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चयन ।  BHK NEWS HIMACHAL  14 जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद 2022 के सेमीफाइनल के लिए एनएसएस स्वयंसेवक हर्ष ठाकुर का चयन किया गया है। अंतिम वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता को भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी सुश्री किरण बेदी द्वारा नकद पुरस्कार (₹31000) से सम्मानित किया जाएगा।  हर्ष ठाकुर ने इस से पहले भी इसी साल मार्च माह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संसद भवन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सवमहोत्सव-2022 भाषण प्रतियोगिता में हिमाचल के 6000 प्रतिभागियों में से चयनित होकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था । हर्ष ठाकुर समाज के हित के लिए भी सदैव कार्य करते रहते हैं । उन्होंने मिशन ज्ञानोदय की शुरुआत की जिसके द्वारा वे जरूरत मंद लोगों तक पुस्तकें पहुंचाते हैं और गरीब  बच्चों को पुस्तकें वितरण करते हैं । मिशन ज्ञानोदय के द्वारा उन्होंने अभी तक लगभग 3000 पुस्तकें एकत्रित कर  दी हैं । संजौली महाविद्यालय

सोनिका बनी गोपालपुर आंगनवाड़ी यूनियन की प्रधान! 9 जुलाई को मांग दिवस और ज़िला सम्म्मेलन होगा आयोजित

 सोनिका बनी गोपालपुर आंगनवाड़ी यूनियन की प्रधान! 9 जुलाई को मांग दिवस और ज़िला सम्म्मेलन होगा आयोजित BHK NEWS HIMACHAL सीटू से सबंधित आंगनवाडी वर्करज एण्ड हैल्पर यूनियन गोपालपुर प्रोजेक्ट का सम्मेलन आज बलद्वाड़ा में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता यूनियन की ज़िला अध्यक्ष हमिन्द्री शर्मा ने की और सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह और सरकाघाट क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष दिनेश काकू भी इसमें शामिल हुए।ज़िला प्रधान हमिन्द्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्रेच्यूटी देने का निर्णय किया है जिसे हिमाचल सरकार अभी लागू नहीं कर रही है।उन्होंने बताया कि सीटू से जुड़ी यूनियन आंगनवाड़ी केंद्रों को ही नर्सरी स्कूल का दर्जा देने की भी मांग कर रही है और सभी आंगनवाड़ी वर्करों को नर्सरी टीचर लगाने की मांग कर रही है।लेकिन सरकार इन मांगों को अनदेखा कर रही है।सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजना देश के स्तर 2 अक्टूबर 1975 में शुरू की गई थी लेकिन सैंतालीस साल गुज़र जाने बाद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मज़दूर का दर्जा नहीं दिया गया है और इन्हें अभी स्वयंसेवी ही कहा जाता है जब

*एस एफ आई व डी वाई एफ आई ने रोजगार व भर्ती प्रक्रिया मामले को लेकर किया राज्य स्तरीय अधिवेशन*

  *एस एफ आई व डी वाई एफ आई ने रोजगार व भर्ती प्रक्रिया मामले को लेकर किया राज्य स्तरीय अधिवेशन* BHK NEWS HIMACHAL आज दिनांक 25/6/2021 को एसएफआई  व DYFI  द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया इस राज्य स्तरीय अधिवेशन में रोजगार व भर्ती प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई।  इस अधिवेशन में शिमला शहर पूर्व  उप महापौर टिकेंद्र सिंह पवर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने देशभर में युवाओं पर हो रहे हमलों व रोजगार की दयनीय स्थिति पर विस्तार से बात रखी । अधिवेशन में प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, पेपर लीक, भर्ती प्रक्रिया में हो रही धांधली, वह अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आगामी समय में प्रदेश में युवाओं के विभिन्न मसलों को लेकर आंदोलन को तेज करने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई । अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में युवाओं के विभिन्न मसलो को लेकर नौजवान सभा व SFI मिलकर प्रदेश भर में अपने आंदोलन को तेज करेगी साथ ही साथ आगामी 29 जून को राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में सेना भर्ती मामले को लेकर प्रदर्शन कि

2 दिनों के भीतर भीतर इस मार्ग की सुध नहीं ली गई तो उस के बाद जनता के साथ मिलकर धनोटु चौक पर चक्का जाम किया जाएगा

 2 दिनों के भीतर भीतर इस मार्ग की सुध नहीं ली गई तो उस के बाद जनता के साथ मिलकर धनोटु चौक पर चक्का जाम किया जाएगा BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के साथ सटे धनोटू बग्गी मार्ग की हालत खस्ता होने के चलते स्थानीय जनता उग्र हो गई है ।इस संदर्भ में नाचन से कांग्रेस के पूर्व में प्रत्याशी रहे एवं जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मंडी लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर को मिला और ज्ञापन सौंपकर बीबीएमबी प्रबंधन से इस मार्ग की जल्द से जल्द सुध लेने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर 2 दिनों के भीतर भीतर इस मार्ग की सुध नहीं ली गई तो  उस के बाद जनता के साथ मिलकर धनोटु चौक पर चक्का जाम किया जाएगा और बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा। इस दौरान अगर कोई भी अनहोनी घटना घटित होती है। तो उसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

*यूजी एवं पीजी के परीक्षा परिणाम जल्द हों घोषित : कमलेश ठाकुर* *परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर भड़की एबीवीपी, कुलपति कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन*

               *यूजी एवं पीजी के परीक्षा परिणाम जल्द हों घोषित : कमलेश ठाकुर* *परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर भड़की एबीवीपी, कुलपति कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन* _ 24 जून 2022   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शुक्रवार दोपहर को कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया | विद्यार्थी परिषद ने इस धरने के माध्यम से विश्वविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को उठाया | इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को हुए लगभग तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है | लेकिन अभी तक विवि प्रशासन इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित नहीं कर पाया है | उन्होंने कहा कि एक तरफ विवि प्रशासन ने पीजी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवा कर उनका परिणाम घोषित भी घोषित करना शुरू कर दिया है| प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करवाकर विवि प्रशासन अखबारों में खबरें लगवाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है लेकिन विवि की जमीनी हक़ीक़त कुछ और ब्यान कर रही है | यूजी के परीक्षा परिणाम अभी तक विवि प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं | बिना

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि

  *ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि* BHK NEWS HIMACHAL ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि ब्रह्माकुमारीज संस्थान चौगान सुंदर नगर में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्यों की उपस्थिति में ध्यान साधना, प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई! संस्थान इस पुण्य स्मृति दिवस को 'आध्यात्मिक ज्ञान दिवस'के रूप में पुरे विश्व में मना रहा है! चौगान स्थित शाखा में विशेष मेडिटेशन, प्रवचन तथा ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था की गई! अपने संबोधन में शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिखा वहन ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि जैसे मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती (मम्मा) ने हर घड़ी अंतिम घड़ी समझने का पाठ पढ़ाया तथा हुक्मी हुक्म चलाये रहा है की शिक्षा दी है ईस पाठ एवम् शिक्षा को जीवन में प्रैक्टिकल उतारने का आहवान किया और जीवन में मम्मा की तरह सरलता, सादगी, सच्चाई, सफाई धारण करने की प्रेरणा दी!

सयुंक्त किसान मोर्चा के रास्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकेत से टकोली टोल प्लाजा में मिला

सयुंक्त किसान मोर्चा के रास्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकेत से  टकोली  टोल प्लाजा में मिला BHK NEWS HIMACHAL भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून कों लागु करवाने हेतु फोर लेन प्रभावित किसान संघ  के पदाधिकारी युवा विंग के अध्यक्ष प्रेमचंद की अध्यक्षता में एक प्रातिनिधिमंडल सयुंक्त किसान मोर्चा के रास्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकेत से  टकोली  टोल प्लाजा में मिला और जोर देकर  कहा कि सरकार द्वारा जो भूमि अधिग्रहण की गई है उसमे  भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून (पुनर्स्थापना, पुनर्वास व चार गुना मुआवजा) को हिमाचल सरकार पूर्णतः लागू  नहीं कर रही है। हालाँकि 2018 में  मंत्री स्तर पर  एक सब-कमेटी गठित  कि गई थी जिसमें पुनर्स्थापना, पुनर्वास तथा भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) को लागू करने की बात तय हुई थी लेकिन  4.5 वर्ष बीत जाने के बाबजूद  भी हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है और हाल ही में मंत्री स्तर पर कमेटी गठित कि गई हे जिसकी अभी तक कोई फैसला  नहीं ले  पाई हे !  मीडिया प्रभारी बंसीलाल ठाकुर ने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार से आग्रह किया जाता हे कि हिम

नाचन में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती को विकास दिवस के रुप में मनाया

नाचन में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती को विकास दिवस के रुप में मनाया। नाचन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में धनोटू पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित। गरीब दीन दुखी और असहाय परिवारों को राशन बांट कर दी श्रद्धांजलि। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बताए गए मार्ग पर चलने का लिया कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संकल्प। BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती को विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर धनोटू प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं युवा शक्ति और मातृ शक्ति ने एकत्रित होकर जहां एक ओर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा प्रदेश के विकास में किए गए कार्यों को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी

राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर निहरी कांग्रेस विक्की ठाकुर सचिव यूथ कांग्रेस ज़िला मंडी के नेतृत्व में श्रदांजलि दी

 राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर निहरी कांग्रेस विक्की ठाकुर सचिव यूथ कांग्रेस ज़िला मंडी के नेतृत्व में श्रदांजलि दी BHK NEWS HIMACHAL युग पुरुष स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर निहरी कांग्रेस विक्की ठाकुर सचिव यूथ कांग्रेस ज़िला मंडी के नेतृत्व में श्रदांजलि दी । इस उपलक्ष पर निहरी पंचायत के उप प्रधान गोपाल पराशर , बलग पंचायत से उप प्रधान दय राम , प्रवीण चौहान , करम सिंह , आत्मा राम , प्यारेलाल , भाग सिंह , सोनू , परमानंद , सिंह , चमन लाल , नंत राम , उत्तम चंद , दलीप कुमार , हुस्न चौहान । इत्यादि कार्यकर्ता उप स्थित रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में मरीजों ,ओर मॉडल पब्लिक स्कूल निहरी में बचों को फल , ब्रेड , जूस बाटें ।  वीरभद्र सिंह जी को कोटि कोटि नमन।