बीबीएमबी में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों ने मेडिकल कैंप में आकर अपने मेडिकल टेस्ट करवाया
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एवं माननीय अध्यक्ष बीबीएमबी श्री मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत आज दिनांक 26.09.2024 को भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना में इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर उप मुख्य अभियन्ता/मुख्यालय ने आज प्रात: 9 बजे बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए “Safai Mitra Suraksha Shivir” के अन्तर्गत एक हेल्थ चेकअप कैंप का शुभांआरम्भ किया। इस अवसर पर बीबीएमबी में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों ने मेडिकल कैंप में आकर अपने मेडिकल टेस्ट जैसे एक सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, ईसीजी, लिपिड प्रोफाईल, आरबीएस और HbA1C आदि कई मेडिकल टेस्ट करवाए। सभी सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों की मौके पर रक्तचाप और ईसीजी की रिपोर्टस चैक करके डॉक्टरों द्वारा उसी समय रोग की पहचान करके निदान कर दिया गया। इस हेल्थ चेकअप कैंप में श्री वी0के0 मीना, उप मुख्य अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 2, बीबीएमबी सुंदरनगर श्री अजय पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 1, बीबीएमबी सुंदरनगर, डॉक्टर चंद्र पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर हर्ष बाली, चिकित्सा अधिकारी दन्तक, डॉक्टर खीमा राम शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास कोहली, चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।
पिछले साल आपदा में गिरे मकानों डंगो को न लगाने वाली पंचायतो का डेटा मांगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीडीओ धनोटु से मांगी जानकारी
सुंदर नगर
आपदा को एक साल गुजर जाने के बाद सरकार की तरफ से मदद मिलने के बाद भी नाचन की कई पंचायतो में प्रभावितो के घर और डंगे नही लगे। इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी को लेकर वह बीडीओ धनोटु रमेश कुमार से मिले। उन्होंने बीडीओ धनोटु को उनके विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतो से डीटेल मांगी है कि जिन पंचायतो में आपदा की वजह से मकान डंगे गिरे है।वह आज तक क्यों नही लग पाए है।जबकि सरकार की तरफ से इन पंचायतो को पैसा भी जा चुका है।उन्होने कहा कि यह पैसा मिलने के बाबजूद काम क्यो नही हो रहा है। इसमें किसकी लापरवाही है। यही जानने के लिए बीडीओ से विस्तृत जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलले के बाद जब यह पता चलेगा कि किस की वजह से यह काम रुके है । उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा को गुजरे एक साल हो गया है।मगर कुछ पंचायतो के प्रतिनिधि बीडीओ ऑफिस के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारीयो के जानबूझकर इन कामो को लटका रहे है।जबकि पैसे की कोई कमी नही है।उन्होंने कहा कि आपदा के समय माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने 45 सो करोड़ रुपये की व्यवस्था मंत्रिमंडल की बैठक में की जबकि केंद्र सरकार से कोई धन नही मिला । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी निजी सम्पति से 51 लाख रुपये आपदा राहत कोष मे दिए । सरकार के जरिये जल्द जल्द से पैसे का प्रावधान करवाया । मगर पंचायतो के प्रतिनिधियो और कर्मचारीयो की लापरवाही से यह पैसा जरूरतमंदों गरीव परीवारो तक नही पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं पंचायतो मे खुद जाकर गरीव परीवारो व वेशाहरा गरीब परिवारो से जानकारी ली उन्होंने कई पंचायतो में ऐसी स्थिति देखी है । तभी उन्होंने बीडीओ धनोटु से 32 पंचायतो का पूरा डेटा मांगा है।उन्होने कहा कि यह डेटा सरकार को उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि प्रदेश सुखू सरकार व बिभाग के मन्त्री सभी विभागो पर कार्रवाई कर सके। उन्होंने चेताया कि अगर अधिकारियों की लापरवाही से जनता का काम रुक रहे है तो ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सड़को के किनारे बंद पड़ी निकासी नालियों को खोलने और डंगे लगाने को कहा है।उन्होंने कहा कि नाचन में विकास के लिए हो रही कोताही को नही बक्शा जाएगा।
आज दो दिवसीय इंटर यूनिट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष सपोर्ट्स कमेटी बीबीएमबी सुंदरनगर श्री अजय पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 1, बीबीएमबी सुंदरनगर ने किया। इस अवसर पर वहां इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर उप मुख्य अभियन्ता/मुख्यालय श्री वी0के0 मीना, उप मुख्य अभियंता इंजीनियर डीके वर्मा, श्री अजय कुमार वासन, श्री भूपेश वशिष्ठ एवं श्री एस सी कटोच एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। पहला मैच अधीक्षण अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 1, बीबीएमबी सुंदरनगर कार्यालय और उप मुख्य अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 2, बीबीएमबी सुंदरनगर के बीच में हुआ जिसमें अधीक्षण अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 1, बीबीएमबी सुंदरनगर कार्यालय की टीम विजयी रही और दूसरा मैच मुख्य अभियंता बीएसएल परियोजना बीबीएमबी सुंदरनगर कार्यालय और पण्डोह बांध मंडल बीबीएमबी पण्डोह कार्यालय के बीच था जिसमें मुख्य अभियंता बीएसएल परियोजना बीबीएमबी सुंदरनगर कार्यालय की टीम विजयी रही।
राजकीय बी एस एल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
आज दिनांक 26 9 2024 को बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदर नगर के दंत चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर के तहत विधालय के सभी छात्रों के दांतों की जांच की गयी, तथा दांतों को स्वस्थ रखने के विभिन्न तरीके जैसे की सही ढंग से ब्रश कैसे करना, फ्लॉस का इस्तेमाल तथा कक्षा 10 से ऊपर के छात्रों को माउथवाश के प्रयोग के बारे में बताया गया। सभी छात्रों के साथ कई ज्ञानवर्धक खेल भी खेले गए जिसे की उनको मौखिक सेहत के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत मौके पर उपस्थित 450 छात्रों के दांतों की जांच की गई। यह शिविर डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंगला व डॉ. विकास जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा दंत चिकित्सकों में डॉक्टर साहिल नेगी ,डॉक्टर हरकीरत कौर, डॉक्टर ईशिता शर्मा, डॉक्टर पिंकी, डॉक्टर अर्शिया शर्मा , डॉक्टर संज्ञा ,डॉक्टर शिल्पा, डॉक्टर अभिजीत, डॉक्टर रोहित के साथ श्रीमती द्रोपत्ति और श्री सेवक राम जी शामिल रहे। बी.एस.एल. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,बी.बी. एम. बी कालोनी की और से प्रधानचार्य, श्री मनजीत सिंह एवं स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों का अहम् योगदान रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से बीएसएल सर्किल वन अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय पाल सिंह एवं अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर सत्य प्रकाश शर्मा जी ने शिरकत की।
राजकीय महाविद्यालय सैंज, कुल्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. सुजाता जी ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना और इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा एकल गान, समूह गान और नृत्य का आयोजन किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस आयोजन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को उजागर करते हुए सेवा के प्रति विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।
बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े
सुंदर नगर
बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत 24.09.2024 को भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्ता, प्रात: 11 बजे मुख्य अभियन्ता समिति कक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका विषय था “Reduce, Reuse and Recycle” under Swachhata Samwad.
इस सेमिनार में इंजीनियर सत्य प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, एचसी एवं बीजी मंडल बीबीएमबी सुंदरनगर ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से इस विषय पर अपना ज्ञान बांटा। स्वच्छता लक्षित इकाई अभियान (Swachhata Lakshit Ekayi) के अंतर्गत बीबीएमबी कॉलोनी की साफ सफाई की गई। बीबीएमबी कॉलोनी की सज्जा सजावट का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर कम अधीक्षण अभियंता इंजीनियर कश्मीर सिंह ठाकुर ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वहां पर उपस्थित डॉ० चंद्र पांडे, इंजीनियर डीके वर्मा, श्री अजय कुमार वासन, श्री भूपेश वशिष्ठ एवं श्री एस सी कटोच एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी इस समिनार में उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं कराई गई ।जिनमें हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता एवं हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता शामिल है। यह प्रतियोगिता हमारी राष्ट्रीय भाषा को और सुदृढ़ करने के लिए अहम भूमिका निभाती है।
बोलने से पहले अपनी भाषा और शालीनता पर गौर करे मंडी की सांसद: ब्रह्म दास चौहान
प्रदेश सरकार और सोनिया गांधी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर भड़के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष
कहा सोनिया गांधी पर घटिया बयानबाजी करने से पहले उनके संघर्षों के बारे में जान लेती मंडी की सांसद
सुंदर नगर।
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनोत मानसिक रूप से कमजोर हो चुकी है। ये बात काँग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि सांसद होने के बाबजूद अपने शब्दों की मर्यादा नही समझ पा रही है।उन्होंने कहा कि आपदा के समय मे प्रदेश की केंद्र से मदद करने के बजाए उसे कैसे रुकवाया जाए। इसी पर सांसद का फोकस रहा है। वर्ना प्रदेश को हर सम्भव मिलती । उन्होंने कहा कि सुखु सरकार ने अपने वितिय प्रबंधन की कुशलता से आज प्रदेश को अपने स्तर पर आपदा होने के बाबजूद मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना रनोत ने सोनिया गांधी और प्रदेश सरकार को लेकर घटिया बयानबाजी की है। जिसमे सांसद ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार प्रदेश से पैसा इकट्ठा करके सोनिया गांधी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंगना को राजनीति में आए हुए अभी चार दिन हुए । इसलिए आप वही बात करें जिसके लिए लोगों ने आपको चुना है। उन्होंने कहा कि कंगना रनोत को सोनिया गांधी पर घटिया बयान देने से पहले उनके संघर्षों के बारे जानकारी ले लेनी चाहिए थी। उनके पर वह आरोप इसलिए लगा रही है। शायद मंडी की सांसद अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन होने वाली देरी से आहत है । तभी इस तरह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस असंसदीय भाषा पर भाजपा को भी एतराज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक मंदी, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा करती तो शायद आज मंडी की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस नही करती। क्योंकि मंडी ने सांसद चुन कर उन्हें मंडी के मुद्दे संसद में उठाने के लिए भेजा है।न कि विवादस्पद और हास्यप्रद बयान देने के लिए चुना है। बकौल सांसद आपदा में भरपाई करने के लिए अपनी तरफ से कुछ ना देना। उसी तरह केंद्र सरकार का रवैया भी हर बात के लिए सहायता को रोकना ही है। उन्होंने कहा कि आप एक चुनी हुई सांसद है । अपनी भाषा मे सयम और मर्यादा के साथ शालीनता भी रखे।
राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की केन्द्रीय कार्य समिति बैठक एर्नाकुलम केरल में 28-29 सितम्बर को होगी
सुंदर नगर।
राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासघं की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक 28-29 सितम्बर 2024 को ऐर्नाकुलम केरल में महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा की अध्यक्षता में होगी i बैठक में भामंस के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष व प्रभारी जीईएनसी एम पी सिहं , महासंघ प्रभारी उन्नीकृष्णन मुख्य अतिथि के रुप मे भाग लेंगे । अखिल भारतीय महामन्त्री विष्णु वर्मा,सगंठन मन्त्री प्रमोद मिश्रा, व अन्य पदाधिकारी र्काय सामिति सदस्य , विशेष रूप से भाग लेंगे व र्माग दर्शन करेंगे । वैठक.में महासघं से जुड़े सभी राज्यों के अध्यक्ष / महामन्त्री भी भाग लेकर अपने अपने राज्यों की गतिविघियों ,मांगों कार्यक्रमों व राज्य अधिवेशनों,व सगठनांत्मक विषयों की जानकारी / वृत बैठक में रखेगे । वित सचिव अमोद श्रीवास्तव वित विषय व रिपौर्ट रखेंगेi
यह जानकारी हि० प्र० कर्मचारी महासघं के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चमन कलवान,वरिष्ट उपाध्यक्ष गौतम दुल्टा,उप महामन्त्री नरेश शर्मा व संघ के महा मन्त्री उमेश शर्मा ने देते हुए वताया कि वैठक में 22 नवम्बर को जन्तर मन्तर दिल्ली में पुरानी पेन्शन देश के सभी कर्मचारियों को मिले व अन्य मांगों को लेकर जो रैली हुई थी तथा माननीय वितमंत्री निर्मला सितारमण से हुई वार्ता व अश्वासनों के बाद एनपीएस की जगह केन्द्र सरकार ने युनीफाइड पैन्शन स्कीम ( युपीएस) की घोषणा की है जिसमें अंतिम वेतन के 50% पेंशन की गारन्टी है यूपीएस की समिक्षा वैठक में होगी तथा इसमें जो त्रुटियां हैं.उन्हे दूर करवाने के लिए महासंघ चर्चा व कार्यवाही करेगा , इसके अलावा केन्द्र सरकार से 8 वें वेतन आयोग के गठन की मांग, सभी राज्यों में केन्द्र के समान एक समान वेतनमान, सेवानिवृति व अन्य लाभ देने, भते संशोधित करने , अनुबन्ध और आऊट सोर्स प्रथा समाप्त कर सभी राज्यों में नियामित नौकरी देने, अन्धाधुन्ध निजिकरण पर रोक लगाने , आयकर छूट की सीमा बढाने, बोनस में सिलिंग हटा कर सभी तृतीय व चुर्तथ श्रेणी के कर्मचारियों को बोनस सुविधा देने, आऊट सोर्स, पंचायतों के अधीन नियुक्त कर्मचारियों, मल्टी टास्क व मल्टी परपज ,पैरा वर्करज और एमडीएम वकर्ज को न्यूनतम वेतन देने व नियमित करने, करुणामुलक के आधार पर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार देने, कर्मचारी के सेवा काल मे कम से कम 4 पदोन्नतियाँ देने व जिन श्रैणी के कर्मियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिलता है उनके पदों को अपग्रेड करने व वित्तिय लाभ देने के साथ ही बीस वर्ष तक पदोन्नति न होने पर विशेष वेतन वृद्धि , बोर्डों और निगमो, व लोकल कर्मचारियों को भी पेन्शन देने व अन्य कर्मचारियों की तरह सभी लाभ सहित वेतन, पेन्शन, भत्ते समय से अदा करने, केन्द्र के समान व तिथि से राज्यों में भी महंगाई भत्ता अदा करने बारे चर्चा की जाएगी । जो कर्मचारी दैनिक भोगी और अस्थाई कर्मचारी के बाद नियामित हुए हैं उन्हें भी अनुबन्ध कर्मचारियों की तरह नियुक्ति की तिथि से सभी लाभ देने की मांगों पर भी चर्चा होगी व आगामी रणनिति बनेगी ।
बैठक में 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से मिले वेतनमानों का वकाया एरियर अदा न होने व विसगतियो को इतने बर्षो बाद भी दूर न करने पर भी चर्चा होगी i रिटायर कर्मचारियों के मंहगाई भते, एरियर ग्रेजुटी, लिव इन केशमेन्ट व अन्य लाभ अनेक राज्यों में समय से अदा न होने से हो रही आर्थिक कठिनाई पर भी चर्चा होगी,आऊट सोर्स के आधार पर भर्तियाँ रद्ध कर रैगुलर नियुक्तियाँ करने व कार्यरत आऊट सोर्स कर्मियों को नियमित करने की निति बनाने की माँगों पर चर्चा होगी । कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करवाने हेतू संघर्ष की रणनिति बनेगी ।
बारकोड स्कैन करने और पेमेंट हो जाने पर तुरंत मिले पैसा पाने वाले व्यक्ति की बैंक अकाउंट डिटेल।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सेवानिवृत कर्मचारियों जिनमें कैटेन बसंत सिंह, एससी, एसटी, ओबीसी एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा, सरकाघाट के महासचिव रणजीत सिंह तथा हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति के सहयोग से माननीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को उपमंडल अधिकारी, (ना०) के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मांग की है कि जो कोई भी भुगतान बारकोड या किसी भी अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से किए जाते हैं, उनका भुगतान होने के तुरंत बाद, राशि प्राप्त करता की बैंक अकाउंट डिटेल, भुगतान करने वाले व्यक्ति की स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट में बिना देरी कर उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे गलती से हुए भुगतान की रिकवरी भी तुरंत हो सके। उन्होंने मांग की हैं, कि पहले से डिजाइन हुए सभी तरह के बारकोड में तथा सभी तरह के अतिरिक्त बारकोड में, इन बार कोड को बनाने वाली कंपनियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दें, जिससे भ्रटाचार और छल से जनता को बचाया जा सके तथा ऐसे इस तरह के गैर कानूनी काम करने वाले लोगों को आसानी से सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
इस मौके पर पूर्व प्रधान हरी सिंह राणा, सेवानिवृत कैप्टन डीपी राणा, सूबेदार रूपलाल, नायब सूबेदार इंद्र पाल अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीएसएल परियोजना द्वारा जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल
भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत आज दिनांक 21.09.2024 को भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए कालोनी के एस जीरो चौक एवं बीबीएमबी फील्ड रैस्ट हाऊस के साथ लगते पार्क पर सैल्फी प्वाईट लगाए गए। इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियन्ता तथा परियोजना के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय व्यापार मंडल एस-0 चौक और स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी खिंचवाई और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर स्कूल के बच्चों ने बीएसएल पुलिस थाना के सामने वाले पार्क में सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके उपरान्त बीबीएमबी ओपन जीम एरिया में बीबीएमबी के कर्मचारियों ने साफ सफाई की। इस मौके पर विशेष रूप से इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्ता, इंजी हितेंद्र सिंह, उप मंडल अधिकारी, जलापूर्ति एवं सफाई उप-मंडल कार्यालय अभियन्ता, नगर मण्डल तथा परियोजना के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों के साथ सैल्फी खिंचवाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने आस पास साफ सफाई रखने व गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया।
स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की साफ सफाई की गई
यादविंदर कुमार सुन्दर नगर
भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की साफ सफाई की गई । यह कार्यक्रम श्री कश्मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बीएसएल कालोनी को सुन्दर व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पहले से चिन्हित स्थानों पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत मिशन के महत्व पर जोर देना था। इसके अलावा कालोनी क्षेत्र की पुरानी क्षतिग्रस्त दीवारों की पहचान कर उन पर स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार की चित्रकारी कर उनका सौंदर्यीकरण किया गया। इस दौरान परियोजना पर कार्यरत स्टाफ ने प्लास्टिक सामग्री, अवांछित झाडि़यों एव अन्य कूड़ा कर्कट की साफ सफाई की गई । इस लक्ष्य को पूरा करने में इंजी सनी भारती वरिष्ठ कार्यकारी अभियन्ता, नगर मण्डल एवं टीम का विशेष योगदान रहा । इंजी. ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि व न केवल स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि स्वच्छ भारत का जो लक्ष्य तय किया गया है उसे प्राप्त करने में हम सफल हों क्योंकि स्वच्छ बनेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत।
*उप प्रधान और बार्ड पंच के साथ साथ भाटकीधार पंचायत में आए जांचकर्ता अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही करें विभाग - तुलेश कुमार ठाकुर*
जिला मंडी के विकास खंड जंजैहली के अंतर्गत ग्रामपंचायत भाटकीधार के उप प्रधान की लगभग 144दिन जाहली हाजरी का मामला बीडीओ ऑफिस जंजैहली के पास लंबित चल रहा है।बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाजसेवक तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा इस मामले को पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम उठाया जा रहा है।लेकिन विभाग की तरफ से अंतिम जांच 3 सितंबर को की जा चुकी है।जिसके पश्चात आज तक 14 दिन हो गए हैं लेकिन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।बता दें कि इसी मामले में हाजरी लगाने वाली कुलथनी 2 बार्ड की बार्ड पंच भी इस मामले में उप प्रधान के साथ शामिल है।वहीं तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि विभाग के संबंधित जांचकर्ता अधिकारी आपस में मिले हुए है।जो सोशल मीडिया के माध्यम से जांच में साफ साफ देखा जा सकता है।उन्होंने विभाग और पंचायती राज मंत्री से इस मामले में संलिप्त अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई हेतु निवेदन किया है।
पर्यावरण का संरक्षण और सफाई को लेकर महिलाएं कर रही कार्य
नाल महिला मंडल ने सफाई और पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
सुंदरनगर, 15 सितंबर,।
सुंदरनगर की चुरढ ग्राम पंचायत में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नाल महिला मंडल की महिला सदस्यओं ने पंचायत परिसर की सफाई की तथा सफाई को लेकर शपथ ली। महिलाओं ने पोलीथीन के प्रयोग को लेकर चिंता भी जताई है।
नाल महिला मंडल की प्रधान निशा कुमारी ठाकुर ने कहा कि महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा क्षेत्र की सफाई की गई है। कुडा कचरा एकत्र कर जहां निष्पादन किया गया। वंही पालीथीन के इस्तेमाल किए जाने पर गहरी चिंता जताते हुए पोलीथीन से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की है। सलाहकार सदस्य पींकी देवी ने जारी बयान में कहा कि इस अवसर पर महिलाओं ने पंचायत वासियों का अपने क्षेत्र के निकट सफाई रखने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया है।
संजोली व मंडी में पुलिस ज्यादती के विरोध में सुंदरनगर व्यापारियों का बंद
अवैध मस्जिदों,घुसपेठियो व प्रवासी कारोबारियों के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान को व्यापारियों का समर्थन
सुंदरनगर: शिमला के संजोली और मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण के विरुद्ध में प्रदर्शन कर रहे लोगो के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व वाटर केनन इस्तेमाल किया गया। इसी के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए सुंदरनगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने दोपहर तक दुकानें बंद रखी।
वही बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल और सुंदरनगर व्यापार मंडल ,ब्राह्मण सभा,रोटरी क्लब,हिंदू जागरण मंच द्वारा डीजीपी को बीएसएल कॉलोनी थाना के कार्यकारी प्रभारी के माध्यम ज्ञापन प्रेषित कर एक मांग पत्र प्रेषित किया। जिसमे बताया गया कि
प्रदेश भर सहित सुंदरनगर में पिछले कुछ वर्षो से लगातार यूपी और अन्य दूसरे राज्यों से लोग आ रहे है और अवैध तौर पर यहां प्रवास कर रहे है। इनमें नाबालिग और कम उम्र के बच्चो की तादाद चिंताजनक है। इन लोगो को अनेक काम धंधों में धकेला जाता है और इनके दलाल,ठेकेदार इनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रहे है। इनकी गतिविधियां स्देह के घेरे में है सुबह सवेरे यह लोग निजी कारो,दोपहिया वाहनों में सवार हो निकल जाते है और देर रात लोटते है।
अवैध कारोबारियों पर कसे नकेल
व्यापार मंडल कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी का आरोप है कि
दूसरे राज्यों से नाबालिगों व अन्य लोगो को अवैध तौर पर ला कर नजदीकी क्षेत्रो में अवैध तौर किराए के कमरे में ठहराया जाता है और नाबालिग युवकों व अन्य से बंधुआ मजदूरी करवाई जाती है। वही अवैध रेहड़ी फड़ी ,फेरीवालों, जीप व अन्य वाहनों पर माल बेचने वालो की तादाद रोज बढ़ रही है । जो बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस व जीएसटी अदा किए अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है जिससे दूसरे व्यापारियों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिम साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर सुंदर नगर में साहित्यिक आयोजन किया
सुंदर नगर
हिम साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को सुंदर नगर में साहित्यिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा की गई।आयोजन इंटरनैशनल सीनियर सिटीजन होम (वृद्धाश्रम) के सभागार में हुआ। इस आयोजन के पहले सत्र में उपायुक्त द्वारा डॉक्टर विजय विशाल को हिंदी साहित्य सम्मान और पहाड़ी साहित्य सम्मान से कृष्ण चंद्र महादेविया को नवाजा गया। हिंदी भाषा के संरक्षण व संवर्धन से संबंधित विस्तृत पत्र डा पीसी कौंडल द्वारा प्रस्तुती सहित इस मौके पर नवोदित कवयित्री हरपिंदर कौर को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोक गायिका कृष्णा ठाकुर के सुंदर मंच संचालन में बहुभाषी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन को डा. पीसी कौंडल ने आखिर कब तक, नीरज शास्त्री ने विद्यालय के बाल कवि और विनोद वर्मा ने पीताम्बर काव्य संग्रह (तीनों काव्य संग्रह) भेंट किए।
इस मौके पर भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार भी दिए गए। इस बार विभागीय पुरस्कार जिला कोषागार को, अधिकारी का पुरस्कार जिला सहायक लोक संपर्क अधिकारी विनोद वर्मा को, कर्मचारी का पुरस्कार पंचायती राज विभाग की अधिक्षक बवीता गुलेरिया को और शिक्षा विभाग के मनोज शैल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में परिषद अध्यक्ष डॉ पीसी कौंडल ने सभी का स्वागत किया। कवि सम्मेलन के आखिर में परिषद के कोषाध्यक्ष तुमि शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप मंडलाधिकारी ना गिरीश सोमरा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया और सीनियर सिटीजन होम के अध्यक्ष डॉ पदम सिंह गुलेरिया परिषद के सीताराम वर्मा भी उपस्थित रहे।
प्रदेश भर के समस्त धार्मिक स्थलों की वेध्यता की जांच क्यों ना कराई जाए?
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक ने उठाए सवाल
सुंदरनगर, 14 सितंबर।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक सन्नी ईपन ने चिंता जताते हुए कहा कि
हाल ही के हिमाचल प्रदेश मे अल्पस्ख्यक मुस्लिम समुदाय के अवेध मस्जिद के निर्माण को लेकर शिमला और मंडी में , लोगों के द्वारा जो विरोध प्रदर्शन हुवा , उसे लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक सन्नी ईपन ने चिंता जताते हुए कहा कि, अवैध इमारत को जब मुस्लिम समुदाय ने स्वयं गिरा दिया है उसके पश्चात भी कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिऐ, हिमाचल प्रदेश के भोले भाले लोगों को जिस प्रकार से गुमराह कर रही है वह प्रदेश और देश भर के विभिन्न धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारे के लिए घातक सिद्ध हो सकता है । इस देश मे जितने भी धार्मिक स्थल है, कया वे सब वैद्य रूप से बनाए गाए है, इसके लिए प्रदेश सरकार को क्या एक जांच शुरू नहीं करनी चाहिए। यह देश सबका है, और यह भारत के संविधान से ही चलेगा, ना की गुंडा राज से। यदि हम इस प्रकार के असत्य और अधर्म से अपने धर्म का परिचय अपने बच्चों को देते है तब आप स्वयं चिंतन करे की उनके और इस देश का कया भविष्य होगा।
अक्षय मिस्टर फ्रेशर, फराह मिस फ्रेशर, बालमुकुंद को मिस्टर पर्सनेलिटी और रिया को मिस पर्सनेलिटी चुना
सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने मनाया फ्रेशर डे
सुंदर नगर।
सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तरोट में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया जिसमे संस्था के चेयरमैन निका राम चौधरी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा देश व समाज के विकास के लिए अहम है । शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं । उन्होंने कहा कि 2009 से सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तरक्की की राह पर है।आज इंजीनियरिंग से लेकर फार्मेसी के साथ पांच डिप्लोमा कोर्सिस के साथ बी फार्मा का डिग्री करवाई जा रही है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की ।
इस पार्टी में अक्षय मिस्टर फ्रेशर, फराह मिस फ्रेशर, बालमुकुंद को मिस्टर पर्सनेलिटी और रिया को मिस पर्सनेलिटी चुने गए।इस मौके पर डॉ अपूर्वा चौधरी, राजकुमारी चौधरी सहित अजय पाल ने प्रोग्राम के संचालक व सभी विषयों के विभागाध्यक्ष पूजा जामवाल,नितिन चंदेल, ओम प्रकाश, रमन शर्मा, अनु सिंघता, वैशाली वर्मा, इशिका जामवाल उपस्थित रहे ।
आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मण बेहड जिला कुल्लू में पर सामान वितरण समारोह
जिला कुल्लू बजौरा स्थित ब्राह्मण बेहड में राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू टीम द्वारा जिला संयोजक रमा कांडा के प्रयास से कमोड शॉवर सेनेटरी पैड एवं उत्कृष्ट महिला मंडल स्वयं सहायता समूह आंगनबाड़ी वर्कर को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बजौरा के उपप्रधान महेश शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे । साथ ही बेटियां फाउंडेशन प्रदेश महिला विंग कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य , प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज , जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मीरा आचार्य , सुषमा ठाकुर , दीप लाल भारद्वाज , रमा कांडा ने सभी महिलाओं को बेटियां फाउंडेशन के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बताया की बेटियां फाउंडेशन पूरे भारत देश में किस तरह कार्य कर रहा है । साथ ही मुख्यातिथि महेश शर्मा ने भी बेटियां फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और कहा की बेटियां फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम बार बार करती रहे ।आंगनबाड़ी केंद्र को कमोड शॉवर दिया गया साथ ही महिलाओं को सर्टिफिकेट व सेनेटरी पैड बांटे गए । इस कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की टीम से मीरा आचार्य , दीप लाल भारद्वाज , रमा कांडा ,सुषमा ठाकुर , विजय ठाकुर , हेमलता , गीतिका शर्मा , सावित्री , रोजी गुप्ता , अनु शर्मा , उपस्थित रहे ।
सुंदर नगर के विमल शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान पत्र।
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला मान सम्मान।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण मंच ने सम्मान पत्र देखकर किया सम्मानित।
मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदर नगर से संबंध रखने वाले विमल शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण मंच की ओर से सम्मान पत्र देखकर सम्मानित किया गया है। सुंदर नगर में माता कृष्णा देवी और पिता रमेश चंद शर्मा के यहां जन्मे विमल शर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है ।इस बात को मद्देनजर रखते हुए मंच ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र देकर मान सम्मान किया है। विमल शर्मा ने अपने हाल ही के युवा काल के जीवन के कार्यकाल में बहुत से उत्कृष्ट कार्य जनहित में सेवा भाव से किए हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी बेहतरीन कार्य जनमानस के कल्याण के लिए किया है।अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच ने हिमाचल के विभिन क्षेत्रों में कर रहे प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया । यह समान समारोह महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष में किया गया है । यह समान ब्राह्मण समाज के ब्राह्मण व्यक्तियों को दिया जाता जो विभिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे है ।अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने कहा की हमारा मंच हर वर्ष उन ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित करता है। जो देश राष्ट्र एवं विश्व की उन्नति एवं सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे है । अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच ने इस बार यह समान समारोह महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष में किया है । हिमाचल से इस बार पांच ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया है *जिसमें विमल शर्मा को समाजसेवा*, *प्रनीता शर्मा को पत्रकारिता*, गोपाल शर्मा पार्षद ढली को जनसेवा, अधिवक्ता तरुण शर्मा को विधि और हरी दत्त भरद्वाज को संगीतकार के लिए सम्मानित किया गया है ।
यह समान चिकित्सक,सैनिक,पुलिस,पत्रकार,इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया, प्रेस फोटोग्राफर, कवि, लेखक, गायक,साहित्यकार, रंगकर्मी, शिक्षक, खेल, समाजसेवा, जनसेवा,भामाशाह,एडवोकेट आदि प्रतिभाओं को दिया जाता है। जिन्होने ब्राह्मण समाज और देश में अपना योगदान दिया हो ।
सीता राम वर्मा दोबारा बने हिमाचल किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष
सुंदरनगर।
सीता राम वर्मा दोबारा को दोबारा हिमाचल किसान यूनियन ( अराज नैतिक) के प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है।
हिमाचल किसान युनियन के प्रदेश स्तरीय त्रैवार्षिक चुनाव सेवानिवृत उपनिदेशक डा. हेम राजू सकलनी की अध्यक्षता में किसान भवन सुन्दर नगर में आयोजित किए गए। जिसमें सर्व सम्मति से मंडी के सीता राम वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। जबकि रोशन लाल शर्मा हमीरपुर को महासचिव तथा रोशन लाल को कोषाध्यक्ष (बिलासपुर) को निवाचित किया गया। सामान्य सदन में युनियन के मुख्य संरक्षक सुंकाराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर
यूनियन के पदाधिकारियो को कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर के प्रधानाचार्य डा प्राची के निर्देश पर सुंदरनगर एफ टी आई के अप प्रधानाचार्य डा हितेन्द्र ठाकुर ने प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीक और इसके गुण दोष बताते हुए कृषकों को टिप्स दिये और शंकाओं का निराकरण किया। इस अवसर पर प्रदेश भर के आए किसानों ने डा. प्राची का आधार व्यक्त किया।
नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में विजिलेंस की दबिश, टेंडर आवंटन में अनियमितताओं की जांच
✍️बुधवार की दोपहर को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने नगर परिषद नेरचौक के कार्यालय में अचानक छापेमारी की। विजिलेंस की टीम के कार्यालय में पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, टीम को मौके पर कनिष्ठ अभियंता के अलावा कोई बड़ा अधिकारी नहीं मिला।
सूत्रों के अनुसार, किसी ठेकेदार ने नगर परिषद के टेंडर आवंटन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विजिलेंस को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। कार्यालय में पहले से ही ऑडिट चल रहा था तो सभी अधिकारी उसी में व्यस्त थे. विजिलेंस टीम का उद्देश्य टेंडर आवंटन से संबंधित रिकार्ड की जांच करना था। उन्होंने सहायक अभियंता से जुलाई महीने में हुए टेंडर का ब्यौरा मांगा.
कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी की गैर-मौजूदगी के कारण टीम को बिना रिकार्ड की जांच किए वापस लौटना पड़ा। विजिलेंस टीम अब गुरुवार को एक बार फिर से परिषद के कार्यालय में आकर वे रिकार्ड की पूरी जांच करेंगे।
नगर परिषद नेरचौक का अतिरिक्त कार्यभार इस समय नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी के पास है, जो बुधवार को सुंदरनगर में अपने कार्यालय में मौजूद थे। वहीं, सहायक अभियंता किसी अन्य कार्य के चलते कार्यालय से बाहर थे। विजिलेंस टीम ने कनिष्ठ अभियंता से प्रारंभिक जानकारी जुटाई और कार्यकारी अधिकारी व सहायक अभियंता को गुरुवार को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है, और अब सभी की निगाहें गुरुवार को होने वाली जांच पर टिकी हैं।
*हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग होना शर्मनाक: आकाश नेगी*
*रैगिंग करने वाले छात्रों पर करे कड़ी करवाई : अ.भा. वि. प.*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज व छात्र हितों को हमेशा उठाता आया है वह विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी बार समय समय पर रखता है इसी के निमित जब हिमाचल एक बार फिर रैगिंग के नाम पर शर्मसार हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है की
वाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले एक छात्र ने अपनी ही यूनिवर्सिटी के कुछ सीनियर्स पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं।
पीडि़त छात्र ने इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन चिंता का विषय है की इस तरह छात्र को तंग किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि उनकी नाक के नीचे इस तरह की घटना कैसे हो गई की फाइनल ईयर के छात्रों ने अपने कमरे में ले जाकर मारपीट की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है वह इसी प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटनाएं प्रदेश में न हो और इस में शामिल सभी व्यक्तियों पर कड़ी करवाई की जाई जानी चाइए ताकि शिक्षा के मंदिर की गरिमा खराब न हो और महाविद्यालय , विश्वविद्यालय आनंद का केंद्र बने न की छात्रों की परेशानी का |
इससे पहले भी ऐसी घटनाए मेडिकल महाविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों में सामने आई है जिस कारण से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के साथ साथ प्रदेश की गरिमा को चोट पहुंची है प्रदेश सरकार को ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों पर कड़ा संज्ञान लेने की जरूरत है व साथ ही साथ निजी शिक्षा आयोग को भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है
*देवभूमि संघर्ष समिति हिमाचल के बैनर तले एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम वक्फ कानून में संशोधन के लिए ज्ञापन सौंपा*
देवभूमि संघर्ष समिति हिमाचल के बैनर तले आज विभिन्न 22 धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम सुंदर नगर के माध्यम से मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश को हिमाचल में अबैध रुप से बन रही मस्जिदों की जांच करने बाहर से आए एक धर्म विशेष के लोगों का बिना किसी वैध पहचान के रहना व्यवसाय करना तथा वक्फ कानून में संशोधन के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में क्रांति युवक मंडल महावीर युवक मंडल महिला मंडल व्यापार मंडल देव समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों श्री सत बाड़ा देव सुधार समिति नालनी श्री खुड्डी जल देवता कमेटी रांघ श्री राम मंदिर कमेटी सनातन धर्म सभा शिव मंदिर कमेटी श्रीराधाकृष्ण सेवा समिति नामधारी सभा श्री राम मंदिर कमेटी कनैड आश्रय फाऊंडेशन आर्य समाज आर्ट ऑफ लिविंग नगर निगम के पार्षद व समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को आगाह किया कि यदि समय रहते अवैध गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो समाज आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकता तथा इस शांत प्रदेश में बाहरी लोगों की घुसपैठ को ज्यादा देर तक सहन नहीं कर सकता ऐसे में यदि लोगों को कानून भी हाथ में लेना पड़े तो जनमास पिछे नहीं हटेगा।
दामाद के खिलाफ ससुर का झूठा मुकदमा हाईकोर्ट ने किया रद्द।
दो अदालतों के फैसले को हाई कोर्ट में दी थी शमशेर सिंह चंदेल ने चुनौती।
सुंदरनगर के रोपडी में मकान की दीवार तोड़ने का लगाया था आरोप।
निहाल सिंह ने माननीय हाई कोर्ट के फैसले पर जताया आभार।
बोल सत्य की हुई जीत, जल्द करेंगे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने पर मानहानि का मुकदमा।
यादविंदर कुमार मंडी।
ससुर के द्वारा अपने दामाद के ही खिलाफ हाई कोर्ट में दर्ज किया झूठा पारिवारिक मामले को रद्द कर दिया गया है। दामाद निहाल सिंह पुत्र अमी चंद निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने बताया कि शमशेर सिंह चंदेल पुत्र स्वर्गीय प्रभदयाल सिंह चंदेल निवासी रोपडी डाकघर कपाही तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया था कि वह अपनी पत्नी मंजुला देवी और सास कमला देवी के साथ मिलकर रोपडी में उनका रिहायसी मकान की पिछली दीवार को तोड़ दिया है। जहां पर निहाल सिंह की सास कमला देवी पत्नी शमशेर सिंह चंदेल पिछले 45 सालों से अकेली रहती आई है।जिसके चलते निहाल सिंह के ससुर शमशेर सिंह चंदेल निवासी रोपडी डाकघर कपाही तहसील सुंदर नगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने यह झूठा मामला उनको मानसिक तौर पर परेशान करने का पहले सुंदर नगर कोर्ट में लगाया। जहां पर कोर्ट ने यह मामला रद्द कर दिया। शमशेर सिंह चंदेल ने इस मामले को अतिरिक्त कोर्ट सुंदर नगर में पेश किया। वहां से भी इस केस को कोर्ट ने रद्द कर दिया गया। इसके बाद शमशेर सिंह चंदेल ने दोनों कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी। वहां पर निहाल सिंह के वकील तारा सिंह चौहान और सूर्या चौहान ने मजबूती से निहाल सिंह का पक्ष रखते हुए मामले की पैरवी की और निहाल सिंह के ससुर शमशेर सिंह चंदेल की ओर से वकील कोई भी पुख्ता जानकारी इस मामले के संदर्भ में कोर्ट में पेश नहीं कर पाए। जिसके चलते अदालत ने शमशेर सिंह चंदेल का केस रद्द कर दिया और इससे जुड़े तमाम तरह के आवेदन भी रद्द करने का फैसला निहाल सिंह के पक्ष में सुनाया है। निहाल सिंह सेना से ऑनरी नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं और वर्तमान में डिफेंस सिक्योरिटी कोर आर्मी हेडक्वार्टर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। निहाल सिंह का कहना है कि उनकी शादी शमशेर सिंह चंदेल की बेटी मंजुला से हुई थी और उनकी सास कमला देवी रोपडी में अपने पति शमशेर सिंह चंदेल के रिहायसी मकान में रहती है और शमशेर सिंह चंदेल ने चंडीगढ़ में मधु नाम की औरत के साथ 1980 से रह रहे हैं। कमला देवी अपने गांव रोपडी में अकेली रहती है और शमशेर सिंह चंदेल रोपडी में 45 साल के बाद आया और इतने सालों से शमशेर सिंह की पत्नी कमला देवी जमीन की देखभाल कर रही है ।उन्होंने बताया कि उनकी सास कमला देवी को शमशेर सिंह और मधु आकर तंग करते हैं ।जिसके चलते निहाल सिंह और उनकी पत्नी मंजुला देवी के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाए गए थे। निहाल सिंह ने बताया कि हम एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं और उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल की ओर से उन्हें इस तरह के झूठे मामलों में फंसा कर मानसिक तौर पर परेशान किया गया है। जिसके चलते हाई कोर्ट के निर्णय उनके पक्ष में आने की सूरत में उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय का उनके पक्ष में फैसला सुनने पर सत्य की जीत करार दिया है और कहा है कि वह जल्द ही अब इस तरह के झूठे मामलों में उनको फसाने और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किए जाने की सूरत में मानहानि का मुकदमा करेंगे और उन्होंने उच्च न्यायालय से भी आग्रह किया है कि ऐसे झूठे मुकदमों को दायर करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि ना तो सरकारी विभागों का दुरुपयोग हो और ना ही झूठे मुकदमों में समय की बर्बादी हो। उन्होंने बताया कि उनकी सास कमला देवी के साथ उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल की शादी 1970 में हुई थी और वर्तमान में पंचायत रिकॉर्ड में कमला देवी का नाम दर्ज है। जबकि उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल ने गैर कानूनी तरीके से चंडीगढ़ में मधु के साथ रह रहे हैं और इतना ही नहीं बल्कि आर्मी के रिकॉर्ड में भी गलत तरीके से जालसाजी करके और आर्मी को भी झूठे तथ्य पेश करके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके कमला देवी का नाम कटवाकर मधु का नाम लिखवाया गया है ।जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शमशेर सिंह चंदेल की धर्मपत्नी कमला देवी है और पंचायत रिकॉर्ड में कमला देवी और उसकी बेटी मंजुला उर्फ मंजू का नाम दर्ज है।यहां पर कानूनी तौर पर कहीं पर भी शमशेर सिंह चंदेल की अन्य किसी का नाम दर्ज नहीं है ।उन्होंने बताया कि शमशेर सिंह चंदेल आए दिन उसकी पत्नी मंजुला और सास कमला देवी को प्रताड़ित कर रहा है।
विद्युत उपमण्डल कटराई के सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने जानकारी करते हुए कहा की 33/11 केवी सब स्टेशन नग्गर के अन्तर्गत आने वाले 11 के वी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण, रायसन, छाटनसेरी, शिरढ, बैंची, मालीपत्थर, बागा, कराल, हिमरी, जलौरा, नांगाबाग व आसपास के लगते क्षेत्रो में 9 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही 11 के वी रायसन फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के कारण पतलीकूहल, कटराई, वशकोला, बाडी, जौंग, छानी, दवाडा व आसपास के क्षेत्रों मे 10 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा की विपरित मौसम व बारिश होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस दौरान सहयोग करें ।
श्रमिक कल्याण बोर्ड से मजदूरों के लंबित लाभ व नवीनीकरण को जल्द पूरा करें कर्मचारी-भूपेंद्र
मंडी में आयोजित समीक्षा बैठक में बनी योजना
मंडी अजय सूर्या :- मंडी ज़िला में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के फ़ैसलों को लागू करने औऱ हो रहे काम की प्रोग्रेस में सुधार लाने के उद्देश्य से श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने की जिसमें श्रम कल्याण अधिकारी मंडी के अलावा मंडी, सुंदरनगर, जोगिन्दरनगर, सरकाघाट और बालीचौकी उप कार्यालयों में कार्यरत मोटिवेटरों ने भाग लिया।बोर्ड सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दो साल से बोर्ड में मज़दूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण और उन्हें मिलने वाली वित्तिय सहायता में भारी गिरावट आई है। जिसका प्रमुख कारण पूर्व में बोर्ड व सरकार के कुछ ग़लत निर्णय थे। लेक़िन उनमें अब बदलाव कर दिया गया है।अब ग्राम पंचायतों में मनरेगा व अन्य निर्माण कार्य करने वाले मज़दूर बोर्ड के सदस्य पहले ही तरह ही सदस्य बन सकते हैं। निजी भवनों के निर्माण कार्य के बारे में सेस अदायगी का प्रमाण पत्र देने तथा उसे पंचायत सचिव द्धारा सत्यापन की शर्त भी हटा दी गई है।प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के लिए परिवार रजिस्टर की नकल लगाने की शर्त भी हटा दी गई है और मज़दूरों के नवीनीकरण में बोर्ड के पुर्व निर्णयों के कारण हुई देरी में एक साल की छूट दी गयी है।जिसके चलते बोर्ड की 5 अगस्त को हुई 45वीं बैठक में सभी श्रम कल्याण अधिकारियों को हर महीने का टारगेट तय किया गया है और उसके लिए ग्राम पंचायतों में जागरुकता शिविर आयोजित करने के लिए भी कहा गया है जिन्हें सफ़ल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों और मज़दूर यूनियनों के साथ तालमेल बिठाने के निर्देश दिए गए हैं।उसी के मद्देनजर गत दिनों मंडी में सभी ट्रेड यूनियनों की सयुक्त बैठक आयोजित की गई थी और आज बोर्ड कर्मचारियों की समीक्षा बैठक की गई।जिसमें नोट किया गया कि अभी भी निर्धारित टारगेट पूरा नहीं हुए हैं।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी ज़िला में कुल 31897 मज़दूरों की वित्तीय सहायता दो साल से लंबित है।ज़िला कार्यालय से जो क्लेम फ़ार्म शिमला भेजे थे उन्हें वहां से बार बार वापिस भेजा जा रहा है जिससे ये काम समय पर नहीं हो रहा है।हालांकि गत माह 214 नए मज़दूर पंजीकृत हुए हैं लेकिन नवीनीकरण का काम बहुत धीमा है जिसमें सुधार करने की ज़रूरत है।जो हज़ारों की संख्या में वित्तिय सहायता के फ़ार्म दफ़्तरों में पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृति हेतु भेजा जाये।दो साल पहले के पंजीकरण कार्ड और नवीनीकरण कार्ड जो अभी तक भी वितरित नहीं किये गए हैं उन्हें 15 सितंबर तक वितरित किया जाएगा।वर्तमान में मंडी में बोर्ड का एक मुख्य और चार उप कार्यालय खोले हैं और उनमें एक दर्जन कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा इस कार्य को समय पर करने के लिए अलग से श्रम कल्याण अधिकारी लगाया है जिन्हें क्षेत्रीय भृमण के लिए गाड़ी भी दी है। लेकिन बाबजूद उसके कार्य में अपेक्षा के अनुरूप सुधार नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया जब ये स्टाफ़ केवल मात्र पांच था और श्रम अधिकारियों के बजाए लेबर ऑफिसर इस काम को अतिरिक्त रूप में करते थे तो पंजीकरण और नवीनीकरण ज़्यादा होता था लेक़िन अब उसमें गिरावट होना चिंता की बात है।इसलिए आज की बैठक में सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने और प्रोग्रेस में बृद्धि करने के लिए कहा गया।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 15 सितंबर के बाद बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कवंर भी मंडी ज़िला का दौरा करने वाले हैं।समीक्षा बैठक में बोर्ड सदस्य व सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह श्रम कल्याण अधिकारी अनिल ठाकुर मोटिवेटर तमन्ना शर्मा,प्रियंका, दीपक कुमार, पवन कुमार, सुरेश कुमार व डाटा एंट्री ऑपरेटर हेमलता इत्यादि ने भाग लिया।बैठक में ये भी निर्णय किया गया कि भविष्य में हर महीने ऐसी ही समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी ताकि कार्य प्रगति में सुधार हो सके और निचले स्तर की समस्याओं का पता चल सके।
*हिमाचल प्रदेश में दल बदलु वाली राह पर हरियाणा में भी दल बदलू और बगावत जोरों पर- बालक राम शर्मा*
*हिमाचल प्रदेश में सरकारी खजाना किसने खाली किया*
*ये शिलशिला लगातार जारी है सरकारों की बारी बारी में बारी है*
*जनता का टैक्स हि मजे नेताओं को हैं खजाने की चिंता किसी को नहीं*
*बिलासपुर 06 भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दल बदलने की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से शुरू हुई और अब हरियाणा में भी दल बदलने का शिलशिला जोर पकड़ चुका है भाजपा-कांग्रेस दल बदलूओं को तरजीह और ज्यादा महत्व देकर टिकटें बांटती है परन्तु ये पतन की निशानी है क्योंकि कोई भी काम ज्यादा देर नहीं चलता वैसे ही अब इन पुरानी पार्टीयों का पतन होने का कांऊटडाउन शुरु हो चुका है जब पार्टी के अंदर पार्टी के लोग बगावत करने लग जाए तो समझो अब पार्टी पतन की ओर अग्रसर है*।
*भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने आगे बताया कि अब भारतीय जवान किसान पार्टी जो जवानों किसानों,दुकानदार, मजदूर दिहाड़ीदार, ड्राइवर, कुली,मजबूरीवश युवा जो ठेकेदारों के पास नौकरी करने वाले आमजन गरीब लोगों की आवाज बनकर आगे आ चुके हैं इसमें ज्यादातर वैटरन सैनिक हैं जिन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया अपना जवानी वाला भविष्य शरहद पर गुजारा है और अब उसी लग्न से समाज सेवा करने के लिए आगे आए हैं क्योंकि देश प्रदेश में रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड भ्रष्टाचार मंहगाई चरमसीमा पर है शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार मंहगाई पर कोई बात नहीं करते सत्ता हथियाने के लिए अच्छे नेताओं की खरीद फरोख्त कर हाइजैक करते है और दल बदलूओं को ज्यादा तरजीह देते है भ्रष्टाचारियों को टिकट देकर सत्ता में लाते हैं वह भ्रष्टाचारी लोग देश का क्या भला करेंगे सोचो समझो और भारतीय जवान किसान पार्टी को आगे लाओ भ्रष्टाचार मंहगाई शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार पर तबज्व देना हमारी पार्टी की प्राथमिकता होगी। जयहिंद*
अधिवेशन में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से 200 किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
हिमाचल किसान सभा की राज्य कमेटी द्वारा जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से उत्पन्न समस्या तथा भूमि से जुड़े मुद्दों तथा भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आज धर्मशाला के खनियारा में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया। इस अधिवेशन में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से 200 किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप तनवर, राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज, राज्य सचिव होतम सोंखला, कांगड़ा जिला के अध्यक्ष सतपाल, सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, कांगड़ा के सचिव शोकीनी राम, सोलन जिला सचिव प्यारे लाल तथा सीटू नेता रविंदर कुमार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सभी जिलों के कुल 30 सदस्यों ने अपने जिला की तरफ से चर्चा में हिस्सा लिया तथा उपरोक्त समस्याओं बारे अपने अनुभव सांझा किए तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि जंगली जानवरों व आवारा नकारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए।
राज्य अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप सिंह तनवर ने कहा कि जंगली जानवरों व आवारा पशुओं की समस्या प्रदेश भर के किसानों की सबसे बड़ी समस्या बन गई है और कोई भी सरकार इस समय के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। जंगली जानवरों के कारण प्रदेश में हर साल लगभग 2300 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।। प्रदेश के 10 लाख से अधिक किसानों को 400-500 करोड़ रुपए का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि बंदरों के निर्यात पर लगी रोक हटनी चाहिए, बंदरों व दूसरे उत्पाती जंगली जानवरों को वर्मिन घोषित कर उनको मारने के लिए वन विभाग के माध्यम से सिद्धस्त शिकारी हायर किए जाएं। डॉक्टर कुलदीप सिंह तनवर ने कहा कि किसानों के कब्जे वाली जमीन को को नियमित किया जाए तथा किसानों के खिलाफ किसी भी बेदखली अभियान को किसान सभा सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को कम खेती बागवानी के लिए जमीन दी जाए तथा हर भूमिहीन को घर बनाने के लिए जमीन दी जाए।
राज्य सचिव होतम सोंखला ने इस अधिवशन के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा कहा कि आवारा पशुओं की समस्या भी आज प्रमुख समस्या बन चुकी है। उन्होंने मांग की कि पशुपालन किए सबसिडी दी जाए, पशुओं की उन्नत नस्ल के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा इसके लिए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। पंचायत स्तर पर पशु आहार बैंक व डिपु बनाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से चलाया जाए और स्थानीय लोगों को उसमें रोजगार दिया जाए। किसान सभा ने मांग की कि खेतों की रखवाली के लिए मनरेगा के माध्यम से राखे रखे जाएं। उन्होंने कहा कि आज किसानों को एकजुट करने और उन्हें खुद भी एकजुट होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण हो रहा है तथा किसानों व प्रभावितों को उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर के किसानों को तथा प्रभावित जनता को संगठित होने की जरूरत है तथा किसान सभा इस काम के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण को लेकर जो 2013 का कानून बना है उसको भी प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे, टेलीग्राफ सहित भूमि अधिग्रहण को लेकर कई कानून हैं। किसान सभा की मांग है कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही मुआवजा, पुनर्स्थापना व पुनर्वास होना चाहिए। इसलिए जहां भी अधिग्रहण हो रहा है और निर्माण कार्य हो रहे हैं वहां हकों की लड़ाई लड़ने तथा मांगों को हासिल करने के लिए लड़ाई लड़नी होगी। प्रदेश भर में फोरलेन सड़कों, अन्य सड़कों, रेलवे लाइन, टावर लाइन, हाइडल प्रोजेक्टों, हवाई अड्डों, उद्योगों व अन्य निर्माण कार्यों के लिए किसानों की जमीने अधिग्रहित की गई हैं या फिर ज़मीनों के अधिग्रहण की तैयारी हो रही है। लेकिन बड़े खेद की बात है कि कहीं भी भूमि अधिग्रहण कानून को लागू नहीं किया जा रहा। न तो फैक्टर 2 के अनुरूप मुआवजा दिया जा रहा है और न ही अन्य प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार या निर्माण कार्य में लगी कंपनियों द्वारा भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्यों से पुनर्वास, संपर्क सड़कों, सर्विस रोड़, पैदल रास्ते, बावड़ी, कुएं, हैंड पंप, फूट ओवर ब्रिज, अंडर पास, अधिग्रहित भूमि के बाहर की भूमि पर होने वाले नुकसान, पर्यावरण से फसलों को होने वाले नुकसान आदि मुद्दों का समाधान नहीं किया जा रहा है। कल्वर्ट बनने से आस-पास की ज़मीनों में जो नाले तबाही मचा रहे हैं, उसके मुआवजे का भी कोई प्रावधान नहीं किया जा रहा है।
*अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए हर जिला व लोकल स्तर पर अधिवेशन आयोजित किए जाएंगे तथा गांव गांव हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 25 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के किसान जंगली जानवरों के मुद्दे पर संसद घेरने दिल्ली जाएंगे। 30 सितंबर को जिला व उपमंडल पर सरकार को ज्ञापन दिए जायेंगे। एक से दस दिसंबर तक उपमंडल व खंड स्तर पर पर धरने दिए जाएंगे। मांगें न माने जाने पर शीतकालीन सत्र में विधान सभा मार्च किया जाएगा ✊✊*